Bokaro headlines

Bokaro headlines ALL BOKARO COVERAGES

Bokaro : चोरी के साढ़े 27 लाख रुपए के वायर आयरन केबुल लदे दो ट्रक ओडिसा से बरामद किया गया है. बता दें कि 11 दिसंबर की रा...
14/12/2022

Bokaro : चोरी के साढ़े 27 लाख रुपए के वायर आयरन केबुल लदे दो ट्रक ओडिसा से बरामद किया गया है. बता दें कि 11 दिसंबर की रात सियालजोरी स्थित वेदांता इलेक्ट्रोस्टील से 27 लाख 36 हजार 184 रुपये का राउंडेड वायर आयरन केबल लेकर दो ट्रक फरार हो गए थे. ट्रक चालकों को ओडिसा पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर मंगलवार को सियालजोरी पुलिस थाने लाई है.

Bokaro : बोकारो के उप नगर चास नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 14 और 15 भोलूर बांध तालाब पर अमृत योजना अंतर्गत अमृत पार्क फेज 4...
14/12/2022

Bokaro : बोकारो के उप नगर चास नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 14 और 15 भोलूर बांध तालाब पर अमृत योजना अंतर्गत अमृत पार्क फेज 4 के तहत बना हाइटेक पार्क अधिकारियों की उपेक्षा की भेंट चढ़ गया. पार्क के कई कीमती उपकरण टूट गए. देखरेख के अभाव में चारो तरफ झाड़ियां उग आई है. मॉर्निंग वॉक, कसरत और बच्चों के खेलने कूदने के मकसद से 1.25 करोड़ खर्च कर बनाया गया पार्क सिर्फ कहने के लिए पार्क रह गया है.

21/10/2022

Bokaro News: बोकारो के सेक्टर 05 स्थित श्री अय्यप्पा पब्लिक स्कूल में डॉ० राधाकृष्णन सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स के तत्वावधान में अंतर विद्यालयी स्तर पर इन-हाउस ऑफलाइन प्रशिक्षण का आयोजन हुआ. बोकारो जिले के सीबीएसई से संबद्ध लगभग सभी विद्यालयों के दो-दो शिक्षकों ने इस प्रशिक्षण सत्र में प्रशिक्षण प्राप्त किया.अतिथियों का स्वागत पौधा व पुष्प देकर किया गया. अतिथि प्राचार्य के तौर पर जीजीपीएस बोकारो के प्राचार्य सोमेन चक्रवर्ती, एमजीएम स्कूल के प्राचार्य फादर रेजी सी. वर्गिस, हॉलीक्रॉस बालीडीह की प्राचार्या सिस्टर कमला पॉल उपस्थित थे

21/10/2022

जीजीपीएस बोकारो में छात्र परिषद का गठन मंगलवार को भाई नंद लाल जी के सभागार में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिटी डीएसपी कुलदीप कुमार ने छात्रों की इस उपलब्धियों पर उन्हें बधाई देते हुए कहा छात्र परिषद का गठन विद्यालय के महत्वपूर्ण क्रियाकलापों में से एक है। छात्रों को इस जिम्मेदारियों के प्रति सजग रहना चाहिए। जीजीईएस अध्यक्ष तरसेम सिंह ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा पढ़ाई के साथ विद्यालय के लिए अपना योगदान देना एक महत्वपूर्ण कार्य है। जीजीईएस के सचिव एसपी सिंह ने प्रत्येक को बधाई देते हुए कहा विद्यालय के सभी छोटे- बड़े कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालित करने व अनुशासन में रहने की शिक्षा प्रदान करता है। प्राचार्य सौमेन चक्रवर्ती ने छात्र परिषद के सभी सदस्यों को बधाई देते हुए कहा अलंकरण समारोह केवल पद प्रदान करने के बारे में नहीं है बल्कि छात्रों को स्कूल की जिम्मेदारी संभालने के लिए है। वर्तमान सत्र के लिए हेड ब्वाय आयुष राज व हेड गर्ल स्नेहा लाहिडी़ को विद्यालय कप्तान बनाया गया। विद्यालय खेलकूद कप्तान, मीडिया कप्तान व विभिन्न सदनों से 30 छात्रों को चुना गया। सभी पदाधिकारियों को बैज पहनाकर सम्मानित किया गया।

21/10/2022

जागरण संवाददाता, बोकारो: घर की मरम्मत कराने के लिए बैंक से रुपये निकालकर जा रहे एक दंपती से बाइक सवार झपटमारों ने डेढ़ लाख रुपये से भरा बैग झपट लिया। वारदात के बाद बाइक सवार झपटमार धनबाद की ओर भाग निकले। घटना चास थाना इलाके में सोलागीडीह तालाब के पास मंगलवार को शाम करीब चार बजे हुई।

21/10/2022

धनतेरस पर इस बार बोकारो का बाजार गुलजार रहेगा। बोकारो इस्पात संयत्र के कर्मियो के खाते में इस बार करीब 50 करोड़ की राशि आएगी। वहीं अन्य पीएसयू सहित निजी कंपनियों में भी बंपर बोनस का भुगतान किया गया है। जिस कारण धनतेरस का बाजार इस बार करीब 150 करोड़ से अधिक होने का अनुमान है। बाजार में अभी से ही चहल पहल शुरू हो गई है। चार पहिया व दोपहिया वाहनों के साथ साथ ज्वैलरी दुकानों में अग्रिम बुकिंग के कारण लोगों की भारी भीड़ अभी से ही उमड़ने लगी है। कई वाहन शोरूम में अब धनतेरस तक के लिए ऑर्डर लेना बंद भी कर दिया है। दुकानदार मनिष ने कहा कि धन की देवी लक्ष्मीजी के स्वागत के लिए सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान युद्धस्तर पर तैयारी कर रहे हैं। ग्राहको को राहत पहुंचाने के लिए दुकानों के आगे बरामदे में टेंट लगाकर सजाया गया है। वहीं कई दुकानो में अभी से ही दिवाली की लाईिटंग लगा दी गई है। ताकि ग्राहको को आकर्षित किया जा सके।

04/09/2022

शनिवार को सेक्टर 2 स्थित गुरुद्वारा में श्रीगुरु नानक देव जी महाराज व माता सुलखनी जी का आनंद कारज मनाया गया। इस अवसर पर गुरुद्वारा परिसर में विशेष लंगर का आयोजन किया गया। जिसमें चास व बोकारो के विभिन्न क्षेत्रो से संगत जुटे। इसे लेकर गुरुद्वारा में खास तैयारी की गई थी। दीवान साहेब को फुलों से सजाया गया था। करीब शाम 6.30 बजे शुरु हुए शब्द कीर्तन सुनने के लिए काफी देर तक संगत उपस्थित रहे। इस अवसर पर ज्ञानी धर्म सिंह, हर्षप्रीत कौर, एस रविदीप सिंह, एस सुरेंद्रपाल सिंह, भाई सतनाम सिंह जी करनाल वाले ने शब्द कीर्तन से उपस्थित संगतो को निहाल किया। 1 सितंबर से शुरु हुआ श्री अखंड पाठ तीन सितंबर को सुबह करीब 10 बजे समापन हुआ। इसके बाद स्थानीय संगतों ने भी कीर्तन किया।

04/09/2022

Bokaro: डीसी कुलदीप चौधरी ने शनिवार को जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की. डीसी ने सभी अंचलाधिकारियों, जिला शिक्षा पदाधिकारी/अधीक्षक और जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी समेत अन्य के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में विभिन्न सरकारी विद्यालयों में कक्षा एक से 12 तक अध्ययनरत छात्रों के जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने को लेकर चल रहे अभियान की प्रगति की समीक्षा की.

डीसी ने प्रखंडवार अब तक प्राप्त आवेदन और निर्गत जाति प्रमाण पत्र की जानकारी जिला शिक्षा अधीक्षक से ली. समीक्षा क्रम में कुछ अंचलों का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं पाया गया. इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए डीसी ने संबंधित अंचलधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये. उन्हें अविलंब प्रदर्शन में सुधार लाने को कहा. साथ ही अंचल स्तर पर लंबित आवेदनों की जांच कर त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया.

04/09/2022

बोकारो जिला जुडो एसोसिएशन की ओर से चौथा बोकारो जिला जुडो चैम्पियनशिप का आयोजन 2 सितंबर से एमजीएम हायर सेकेण्ड्री स्कूल के हॉल में किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए बोकारो जिला जुडो एसोसिएशन के सचिव राजीव सिंह ने बताया कि दोदिवसीय जुडो चैम्पियनशिप में जिले के विभिन्न स्कूलों के जुडो खिलाडी हिस्सा लेंगे। प्रतियोगिता के उदघाटन समारोह के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक बोकारो चंदन कुमार झा होंगे। गेस्ट आफ ऑनर बीएसएल के सीजीएम मनोज कुमार व एमजीएम स्कूल के प्राचार्य फादर रेजी वर्गिस होंगे। जबकि 3 सितंबर को प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि बीएसएल के ईडी वर्क्स बीके तिवारी व गेस्ट आफ ऑनर बीएसएल के सीजीएम अरूण कुमार व एमजीएम स्कूल के प्राचार्य होंगे

04/09/2022

Bokaro News : भारतीय नौसेना में पहला स्वदेशी विमान वाहक पोत आईएनएस विक्रांत शुक्रवार को शामिल हुआ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे देश को समर्पित किया. आईएनएस विक्रांत के लिए बोकारो स्टील प्लांट ने 7000 टन डीएमआर ग्रेड स्पेशियलिटी स्टील की आपूर्ति की है. वर्ष 2002 में सबसे पहले यहाँ हॉट स्ट्रिप मिल में इसकी रोलिंग की गई थी. राउरकेला और भिलाई में भी लगभग इसी समय इसका उत्पादन शुरू हुआ था. जहाज के पतवार में बीएसएल का स्टील लगा हुआ है. सेल-बोकारो स्टील प्लांट को गर्व है कि इसने न केवल आईएनएस विक्रांत के महत्वपूर्ण भागों के लिए डीएमआर युद्धपोत ग्रेड स्टील की आपूर्ति की है, बल्कि पिछले 20 वर्षों के दौरान देश में ही युद्धपोत ग्रेड स्टील के उत्पादन से जुड़ी प्रक्रिया में भारतीय नौसेना के साथ अग्रणी भागीदार है. भारत में डिफेंस ग्रेड स्टील के अरम्भिक परीक्षणों में से एक बीएसएल में 2002 की शुरुआत में किया गया था.

20/08/2022

Bokaro News: सेक्टर पांच स्थित चिन्मय विद्यालय 29 अगस्त तक अतिक्रमित जमीन को खाली कर दे. स्कूल प्रबंधन ने जमीन खाली नहीं किया, तो बीएसएल की ओर से डिमोलीसन ड्राइव चलाया जायेगा. साथ ही जमीन खाली कराने के एवज में प्रबंधन एक लाख रूपये भी वसूल करेगा. बीएसएल प्रबंधन की ओर से इससे संबंधित नोटिस शुक्रवार को चिन्मय विद्यालय के मुख्य द्वार व बाउंड्रावाल पर जगह-जगह चिपकाया गया है. यहां उल्लेखनीय है कि चिन्मय विद्यालय ने खेल मैदान की ओर से पांच हजार वर्ग मीटर जमीन पर लंबे अर्से से कब्जा जमा रखा है. इसको लेकर बीएसएल प्रबंधन रेस हो गया है.

20/08/2022

बोकारो। शुक्रवार को जिले भर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार धूम-धाम से मनाया गया। मंदिर परिसर में आयोजित होने वाले जन्मोत्सव के दौरान श्रद्धालुओं ने भगवान श्रीकृष्ण की पूजा भक्तिभाव से की। मंदिरों में आधी रात व उसके बाद भी पूजा-अर्चना का दौर जारी रहा। जैसे-जैसे शाम होती गई, मंदिर में पूजा करने वाले लोगों की संख्या में बढ़ोतरी होती गई। श्रद्धालु पूरे दिन फलाहार व उपवास पर रहे। जन्माष्टमी को लेकर कई मंदिरों में आकर्षक सजावट की गई थी। इस अवसर पर लोगों ने भजन-कीर्तन किया। चास के लक्ष्मी नारायण मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी पर दर्शन करने के लिए काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। वहीं चास के यदुवंश नगर में भी देर रात्रि तक पूजन समारोह का आयोजन किया गया।

14/08/2022

बोकारो: इस वर्ष का स्‍वतंत्रता द‍िवस कई मायनों में खास है। एक तरफ जहां हर घर त‍िरंगा को लेकर पूरे देश में जोश द‍ेखने को म‍िल रहा है। वहीं स्‍वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ पर सभी आजादी के अमृत महोत्‍सव के रंग रंगे नजर आ रहे है। हरेक दल के लोग कोई गौरव यात्रा न‍िकाल रहा है। कोई आजादी का गौरव मना रहा है। स्‍वतंत्रता द‍िवस का उमंग अभी से ही लोगों के स‍िर चढ़ कर बोल रहा है। पूरे देश में त‍िरंगा यात्रा न‍िकाल कर मां भारती को नमन क‍िया जा रहा है। भला बोकारो इससे कैसे पीछे रह सकता है। एक दावे के अनुसार व‍िश्‍व का सबसे बड़ा त‍िरंगा यहां न‍िकाला गया है। ज‍िसे 'गिनीज़ बुक ऑफ रिकॉर्ड्स' में दर्ज कराने को लेकर पहल कर दी गई है। अगर यह दर्ज हो जाता है तो बोकारो के ल‍िए गौरव का क्षण होगा।

11/08/2022

नावाडीह (बेरमो): नावाडीह पुराना डाकबंगला स्थित पुलिया के पास स्पीड ब्रेकर पर एक तेज रफ्तार बाइक सवार हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया। रफ्तार का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि ठोकर लगते ही बाइक सवार हवा में करीब दस फीट हवा में उछल गया। इसके बाद करीब 30 फीट गहरी खाईं में पुलिया के नीचे जा गिरा। इस दौरान देवघर से जलार्पण कर रजरप्पा पूजा अर्चना को जा रहे बिहार सोनपुर के शिवभक्तों ने ग्रामीणों की मदद से घायल बाइक सवार को सीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सक डाॅ. कामेश्वर महतो ने प्राथमिक उपचार के बाद बोकारो रेफर कर दिया।

11/08/2022

Bokaro: स्वतंत्रता दिवस परेड का पूर्वाभ्यास बुधवार को सेक्टर 12 स्थित पुलिस लाइन मैदान में शुरू हो गया. परेड कमांडर के नेतृत्व में 9 टोलियां बनाई गई हैं. संबंधित टोलियों में जैप 04 का प्लाटून, जिला सशस्त्र बल, सीआरपीएफ, सीआइएसएफ, गृह रक्षा वाहिनी, एनसीसी का प्लाटून और विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के तीन प्लाटून शामिल हैं.

11/08/2022

बेरमो : जरीडीह बाजार स्थित भामाशाह धर्मशाला में बुधवार को जिला तैलिक कल्याण समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों ने बैठक कर सामाजिक एकजुटता व शिक्षा को बढ़ावा देने पर बल दिया। वक्ताओं ने कहा कि तैलिक समाज के लोग अपने बेटे के साथ बेटी को भी उच्च शिक्षा दिलाएं। शिक्षा के बल पर ही समाज का उत्थान किया जा सकता है। जिलाध्यक्ष सहदेव साव ने कहा कि लोग जमीन-जायदाद, भाई-भाई, पति-पत्नी आदि के झगड़े को समाज के लोगों साथ बैठक कर निपटारा करें। इससे आपसी भाईचारा बढ़ता है। साथ ही आर्थिक दोहन से भी बचा जा सकता है।

11/08/2022

बोकारो। होंडा बाइक एजेंसी कर्मी से दिनदहाड़े बाइक लूटने वाले तीन लुटेरों को बालीडीह पुलिस ने गिरफ्तार किया। पीछा कर रही पुलिस से बचने के लिए लुटेरे बाइक छोड़कर भाग रहे थे, जिसे एक खटाल से बरामद कर ली गई। चास स्थित होंडा एजेंसी प्रेमसंस से कर्मी दस नई बाइक लेकर गोमिया स्वांग स्थित शोरूम जा रहे थे। इस क्रम में बालीडीह ओपी क्षेत्र में लूट की घटना घटी।

01/08/2022

बोकारो. देवघर के बाद बोकारो एयरपोर्ट हवाई सेवा के लिए तैयार हो गया है. कोलकाता से आई एयरपोर्ट ऑथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) की दो-सदस्यीय मेकनिकल टीम ने फ्रिक्शन टेस्ट करने के बाद रनवे को उड़ान भरने के लिए फिट घोषित कर दिया है. टेस्टिंग करने के लिए स्वीडिश कंपनी की फ्रिक्शन टेस्ट कार को उस स्पीड से रनवे पर दौड़ाया गया, जिस स्पीड से विमान उतारते या उड़ान भरते हैं. एएआई की टीम ने विशेष फ्रिक्शन टेस्टिंग कार को 95 किलोमीटर प्रति घंटा और अलग-अलग स्पीड में चलाकर टेस्टिंग की और सब कुछ सही पाया.

31/07/2022

जागरण संवाददाता, आसनसोल : बोकारो के पेंकनारायण का लड़का व लड़की। दोनों एक दूसरे को द‍िल दे देते है। प्‍यार परवान चढ़ता है। लड़का, लड़की को भगाकर बोकारो से आसनसाेल ले जाता है। यह सोच कर क‍ि यहां तक समजा का सांया नहीं पहुंचेगा। इसी बीच आसनसोल के आरपीएफ को शक हो जाता है। पूछताछ के दौरान उसका शक यकीन में बदल जाता है। बचीखुची जानकारी दोनों के आधार कार्ड से साफ हो जाती है। आधार कार्ड सच्‍चाई उगल देता है। असल में लड़के ने प्‍यार क‍िया नहीं था। प्‍यार के जाल में लड़की को फांसा था। मामला लव ज‍िहाद से जुड़ा है। दूसरी लड़की नाबाल‍िग थी। आपीएफ दोनों को पकड़ लेती है। लड़की के घर वालों को इसकी जानकारी दी जाती है। स्‍वजन अपनी लाडली को घर ले आते हैलड़के को जेल की हवा ख‍िलाने के ल‍िए पेंक नारायण पुल‍िस हवालात में डाल देती है। इस तरफ से फरेबी के फरेब का अंत हो जाता है। लव स्‍टोरी खत्‍म।

Bokaro: सेंट्रल पोपुलेशन रिसर्च सेंटर (CPRC) की दो सदस्यीय टीम ने बोकारो सदर अस्पताल का दौरा किया. टीम में क्षेत्रीय अन्...
31/07/2022

Bokaro: सेंट्रल पोपुलेशन रिसर्च सेंटर (CPRC) की दो सदस्यीय टीम ने बोकारो सदर अस्पताल का दौरा किया. टीम में क्षेत्रीय अन्वेषक अखिल कुमार सिंह और डॉ विजय यादव शामिल थे. यह कार्यक्रम पीआईपी वर्ष 2022-23 के लिए अनुश्रवण के साथ-साथ जिला स्तरीय चिकित्सकों का डीएच रैंकिंग के लिए HMIS आंकड़ों का भौतिक सत्यापन के लिए किया गया. टीम ने बोकारो सदर अस्पताल का निरीक्षण किया.

31/07/2022

बोकारो से भारी संख्या में झारखंड आंदोलनकारी रांची में आयोजित विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। शुक्रवार को झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा के बोकारो जिलाध्यक्ष विदेश महाते व राजदेव माहथा के नेतृत्व में आंदोलनकारी रांची में मोर्चा की आयोजित प्रदर्शन में शामिल होने को लेकर रवाना हुए। इस दौरान आंदोलनकारियों ने कहा अधिकार,मान-सम्मान,पहचान व सम्मानजनक पेंशन सहित अन्य मांग को लेकर आंदोलन जारी रहेगा। मौके पर जिला महासचिव राजदेव माहथा, हाबुलाल गोराईं, संतोष कुमार सिंह,ज्योति लाल महतो,खिरोधर महतो, खगेन्द्र नाथ वर्मा, अन्य शामिल थे।

31/07/2022

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत बोकारो इस्पात नगर और आसपास का इलाका 13 से 15 अगस्त हर घर में तिरंगा फहराया जाएगा। इसके लिए बोकारो इस्पात प्रबंधन ने इस दिन को विशेष बनाने के लिए तमाम तैयारी पूरी कर ली है। स्वतंत्रता दिवस को लेकर बीएसएल प्रबंधन न सिर्फ अपने कामगार व अधिकारियों के बीच झंडा बांटेगी बल्कि आसपास के ग्रामीण इलाकों में भी झंडा का वितरण किया जाएगा। ताकि हर घर तिरंग के रूप में इस बार देश के आजादी का जश्न मनाया जा सके। प्रबंधन ने इसके लिए पूरे शहर में 30 हजार से अधिक झंडे बांटेगी। ताकि कामगार और अधिकारियों के साथ साथ शहर के तमाम समाजसेवी व आम नागरिक अपने अपने घरों में तिरंगा लहरा सके।

बोकारो। बोकारो स्टील प्लांट के जूनियर ऑफिसर 2008_10 बैच के अधिकारियों की लंबित वेतनमान को लेकर बोकारो स्टील ऑफिसर एसोसिए...
28/07/2022

बोकारो। बोकारो स्टील प्लांट के जूनियर ऑफिसर 2008_10 बैच के अधिकारियों की लंबित वेतनमान को लेकर बोकारो स्टील ऑफिसर एसोसिएशन की ओर से रविवार को सत्याग्रह आंदोलन की शुरुआत की ।इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष सहित सदस्यों ने सेक्टर चार स्थित गांधी चौक के समीप धरना दिया। मौके पर मौजूद एसोसिएशन के अध्यक्ष एके सिंह ने कहा सेल प्रबंधन लगातार अधिकारियों की मांगों पर विचार नहीं कर रही है। जिस कारण जूनियर अधिकारियों को घाटा हो रहा है। अधिकारियों की मांगों को लेकर कई बार सेल प्रबंधन से लेकर इस्पात मंत्रालय तक न्याय की गुहार लगाई गई। लेकिन किसी ने भी ध्यान नहीं दिया। जिस कारण अब अधिकारी आंदोलन करने को विवश हो गए हैं। यदि जल्द ही मामले पर विचार नहीं किया गया तो सेल प्रबंधन के खिलाफ अधिकारी उग्र आंदोलन को बाध्य हो जाएंगे

बोकारो स्टील के स्लैग से बनी एनएच 32 का पीएम करेंगे लोकार्पणजागरण संवाददाता, बोकारो: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 जुलाई...
15/07/2022

बोकारो स्टील के स्लैग से बनी एनएच 32 का पीएम करेंगे लोकार्पण

जागरण संवाददाता, बोकारो: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 जुलाई को देवघर से बोकारो के तीन परियोजनाओं का उद‌्घाटन करने वाले हैं। उनमें से एक पश्चिम बंगाल सीमा से राजगंज तक की सड़क है। लगभग 1100 करोड़ की लागत से बनी इस सड़क की खास बात यह है कि इसके निर्माण में बोकारो स्टील का स्लैग व फ्लाई ऐश का उपयोग भारी मात्रा में हुआ है। यह पहला प्रयोग है जब किसी सड़क के निर्माण में फ्लाई ऐश व स्लैग का उपयोग हुआ है। इससे सेल को आमदनी तो हुई ही पर्यावरण को काफी फायदा हुआ। यह सड़क झारखंड में राजगंज से चास होते हुए पश्चिम बंगाल की सीमा तक 56 किमी लंबी है। यह सड़क राजगंज से महुदा और तेलमच्चो वाया चास पुरूलिया जिले के सीमा तक जाती है। वर्ष 2016 में केंद्र सरकार ने सड़क निर्माण में फ्लाई ऐश व एलडी स्लैग के इस्तेमाल को मंजूरी दी थी। निर्माण में ब्लास्ट फर्नेस स्लैग 25,000 टन से अधिक का उपयोग किया गया है। वहीं बोकारो स्टील के 1,80,000 टन फ्लाई ऐश का उपयोग किया गया है।

PM Modi Deoghar Visit: पीएम मोदी ने मंगलवार को 401.03 करोड़ रुपये की लागत से बनी देवघर एयरपोर्ट जनता को समर्पित किया. इस...
13/07/2022

PM Modi Deoghar Visit: पीएम मोदी ने मंगलवार को 401.03 करोड़ रुपये की लागत से बनी देवघर एयरपोर्ट जनता को समर्पित किया. इसके साथ ही झारखंड में एयरपोर्ट की संख्या दो हो गयी है. देवघर के अलावा रांची का भगवान बिरसा मुंडा एयरपोर्ट है. अब बोकारो, दुमका और जमशेदपुर से भी जल्द हवाई सेवा उपलब्ध होगी. इस संबंध में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज देवघर में इसके संकेत भी दिए हैं.बोकारो, दुमका और जमशेदपुर से भी जल्द भरेगी उड़ान

समारोह में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंंत्री श्री सिंधिया ने कहा कि देवघर के लोगों ने जो सपना देखा था, आज वह सपना एयरपोर्ट और 16000 करोड़ की योजना के रूप में साकार हो रहा है. जल्द ही देवघर से रांची, देवघर से पटना और देवघर से दिल्ली को जोड़ा जायेगा. इससे देवघर आने वाले भक्तों को सुविधा मिलेगी. उन्होंने कहा कि आज के दिन संकल्प लेते हैं कि अभी झारखंड में दो एयरपोर्ट है एक रांची और अब देवघर. जल्द ही बोकारो, दुमका और जमशेदपुर में एयरपोर्ट बनायेंगे.

Bokaro :  दो दिनों से ठप  पड़े जलापूर्ति सोमवार सुबह को शुरू तो जरूर हुआ लेकिन आधे घंटे के भीतर ही दूसरे जगह पाइप लाइन फ...
13/07/2022

Bokaro : दो दिनों से ठप पड़े जलापूर्ति सोमवार सुबह को शुरू तो जरूर हुआ लेकिन आधे घंटे के भीतर ही दूसरे जगह पाइप लाइन फटने से जलसंकट की समस्या फिर से शुरु हो गयी. आपको बता दें कि बोकारो स्टील सिटी के शहरी इलाके सेक्टर-2 और सेक्टर-1 में पेयजल आपूर्ति शनिवार की रात से ही पूरी तरह से ठप हो गयी थी. पानी नहीं मिलने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सेक्टर 12 मोड़ मुख्य सड़क के पास पानी सप्लाई का मेन पाइप के क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण पानी सप्लाई पूरी तरह से बंद हो जाने की बात विभाग के अधिकारियों ने कही. इसके बाद पूरी रात कड़ी मेहनत से पाइप लाइन की मरम्मत की गई. जब जलापूर्ति शुरू किया गया तो दूसरे जगह पाइप लाइन फट गया. इसके बाद स्थिति यथावत बन गई.

13/07/2022

पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता में बोकारो के खिलाड़ियों का दबदबा

जागरण संवाददाता, बोकारो: बोकारो इस्पात नगर के सेक्टर 12 स्थित पुलिस लाइन के मैदान में तीन दिवसीय कोयला क्षेत्रीय पुलिस खेलकूद का आयोजन किया गया है। शुक्रवार को दूसरे दिन प्रतियोगिता में बोकारो के खिलाड़ियों ने श्रेष्ठता सिद्ध की। फुटबाल प्रतियोगिता में बोकारो पुलिस की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए धनबाद पुलिस की टीम को तीन-एक गोल से पराजित कर दिया। बास्केटबाल प्रतियोगिता में भी बोकारो पुलिस की टीम ने धनबाद पुलिस की टीम को एकतरफा मुकाबले में 40-03 अंक से हराया।

रोटरी क्लब बोकारो का सामुदायिक विकास कार्य में सराहनीय योगदानजागरण संवाददाता, बोकारो: रोटरी क्लब बोकारो ने रोटरी प्ले ग्...
13/07/2022

रोटरी क्लब बोकारो का सामुदायिक विकास कार्य में सराहनीय योगदान

जागरण संवाददाता, बोकारो: रोटरी क्लब बोकारो ने रोटरी प्ले ग्रुप सेक्टर चार के सभागार में रविवार को इंस्टालेशन कार्यक्रम किया। बोकारो इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी अमरेंदु प्रकाश ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि बोकारो स्टील प्लांट प्रबंधन ने सामाजिक जिम्मेवारी का बखूबी निर्वहन किया। देश के विभिन्न राज्यों को समय पर आक्सीजन उपलब्ध करा कर लोगों के जीवन की रक्षा की गई। रोटरी क्लब बोकारो का भी सामुदायिक विकास कार्य में सराहनीय योगदान है।

बोकारो. सेल के बोकारो स्टील प्लांट में एक बार फिर से बड़ा हादसा टला है. बोकारो स्टील के कोल्ड रोलिंग मिल, सीआरएम के एक औ...
13/07/2022

बोकारो. सेल के बोकारो स्टील प्लांट में एक बार फिर से बड़ा हादसा टला है. बोकारो स्टील के कोल्ड रोलिंग मिल, सीआरएम के एक और दो पिकलिंक लाइन एक का स्ट्रक्चर अचानक से गिर पड़ा. इस हादसे में हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ है लेकिन अगर दिन के 10 से 11 बजे यह स्ट्रक्चर गिरता तो कई लोग हताहत हो सकते थे. इस घटना के बाद बोकारो स्टील प्लांट में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया.

13/07/2022

बोकारो थर्मल/गोमिया। धनबाद सीआईसी अंतर्गत बोकारो थर्मल-गोमिया रेलखंड के ट्विन सिंगल (बीजी) विद्युतीकृत लाइन का मंगलवार को परीक्षण किया गया। रेलवे संरक्षा आयुक्त पूर्व सर्कल कोलकाता सुभोमोय मित्रा ने नवनिर्मित बोकारो थर्मल-गोमिया रेलखंड का निरीक्षण किया। इस क्रम में उत्तर एवं दक्षिण लाइन का गोमिया से बोकारो थर्मल तक एवं वापसी में गति सीमा का निरीक्षण किया गया। इस नई रेल पटरी पर 110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन का सफलतापूर्वक परिचालन किया गया। इसके साथ ही गोमिया स्टेशन का भी निरीक्षण किया गया। इस रेलखंड की लम्बाई 5.6 किमी है। निरीक्षण के दौरान मुख्य प्रशासनिक अधिकारी निर्माण दक्षिण दिनेश कुमार, अपर मंडल रेल प्रबंधक ओपी धनबाद आशीष कुमार, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर समन्वय अमित कुमार सहित बड़ी संख्या में अधिकारी उपस्थित थे। एडीआरएम आशीष कुमार ने बताया कि सीआरएस के नेतृत्व में गोमिया रेलवे स्टेशन व बोकारो थर्मल रेलवे स्टेशन के बीच 5 किमी दोहरी रेलवे लाइन का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के पश्चात टेक्निकल रिपोर्ट आने के बाद इस लाइन को चालू कर दिया जाएगा

Address

Sector Area And Over All Bokaro Coverage
Bokaro
827004

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bokaro headlines posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Bokaro headlines:

Share