05/05/2022
बाबूलाल मरांडी का गर्मजोशी के साथ फुसरो में किया गया स्वागत।
राज्य सरकार खनिज संपदा को लूटने में लगी है-- बाबूलाल मरांडी।
संतरी से मंत्री तक सभी उगाही में व्यस्त --बाबूलाल।
=============
16वीं लोकसभा सांसद सदस्य रविंद्र कुमार पांडेय के आवासीय कार्यालय फुसरो के समीप भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा विधायक दल नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर करारा प्रहार किए। उन्होंने कहा कि झारखंड में कानून व्यवस्था पूरी तरह लचर हो गई है , विकास कार्य ठप ठप है , भ्रष्टाचार का बढ़ावा हुआ है। कहा कि हेमंत सरकार के पास कोई उपलब्धि नहीं है। प्रदेश में कानून व्यवस्था रसातल में है और आपराधिक घटनाओं का ग्राफ प्रतिदिन बढ़ रहा है। प्रतिदिन चोरी, लूटपाट, डकैती और छिनतई की घटनाओं से जनता भयाक्रांत है। उन्होंने कहा की हेमंत है तो अपराधियों की हिम्मत भी बढ़ी हुई है..संतरी से मंत्री तक, और चौकीदार से अधिकारी तक सभी उगाही में व्यस्त हैं। उन्हें राज्य के कानून व्यवस्था एवं आम जनता की सुरक्षा से कोई सरोकार नहीं है। प्रदेश में सिर्फ़ गुंडों,अपराधियों, दलालों, एवं बिचौलियों की सरकार है. पूरे राज्य में लूट मची है. इस सरकार को उखाड़ कर फेंकना होगा, तभी राज्य वापस से ट्रैक पर लौट पायेगा. पूर्व सीएम ने यह भी कहा की राज्य और जनता की हिफाज़त करना भाजपा का धर्म व नैतिक जिम्मेदारी है।
कहा कि पूर्ववर्ती रघुवर दास सरकार में जहां उग्रवादियों और अपराधियों पर अंकुश लगा था। वहीं अब हेमंत सरकार में ये फिर से सक्रिय हो गए हैं।उन्होंने हेमंत सरकार पर वादाखिलाफी का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सत्ता में आने के बाद हेमंत सरकार ने युवा, महिला,किसान, मजदूर सभी को निराश किया है। उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर भी वसूली का आरोप लगाया।उन्होंने कहा कि वसूली की हद तो तब हो गई जब राज्य के मुख्यमंत्री भी इसमें पीछे नहीं रहे। सीएम ने अपने नाम से खनन पट्टा ले लिया। स्वागत करने वाले में भाजपा नगर अध्यक्ष भाई प्रमोद सिंह, भाजपा बोकारो जिला उपाध्यक्ष अर्चना सिह ,जिला कार्यसमिति सदस्य सुरेश दुबे व रामकिंकर पांडे, जिला मंत्री विक्रम पांडे, वरीय नेता संत सिंह ,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य वैभव चौरसिया, नगर स्वच्छता प्रभारी दिनेश कुमार सिंह, सोशल मीडिया प्रभारी शंकर सिन्हा, वरीय नेता टुनटुन तिवारी,रामू ताती, रोहित मित्तल, कृष्णा कुमार रजवार, बीणा देवी, मनोज कुमार, अरुण कुमार स्वर्णकार, मृत्युंजय पांडे ,रवि शंकर सिंह, वार्ड पार्षद भरत वर्मा आदि शामिल थे ।