Main Hoon bermo

Main Hoon bermo news

फुसरो मे शांति व्यवस्था को ले थाना पर प्रभारी के नेतृत्व में निकला फ्लैग मार्च।बेरमो-फुसरो में शांति व्यवस्था कायम करने ...
20/06/2022

फुसरो मे शांति व्यवस्था को ले थाना पर प्रभारी के नेतृत्व में निकला फ्लैग मार्च।
बेरमो-फुसरो में शांति व्यवस्था कायम करने को लेकर बेरमो थाना इंचार्ज शैलेश कुमार चौहान द्वारा फुसरो बाजार मे फ्लैग मार्च निकाला गया। शांति व्यवस्था कायम रहे और कानून को कोई अपने हाथों में ना लें फ्लैग मार्च के माध्यम से सख्त चेतावनी दी गई है। पिछले दस दिनो से प्रशासन काफी मुस्तैद रह रही है। सभी संदिग्ध स्थानों पर पुलिस जवानों के साथ शहर में दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई थी। फ्लैग मार्च पुराना बीडीओ ऑफिस से फुसरो बाजार के मुख्य मार्ग सहित शहर के विभिन्न चौक चौराहे पर लोगों को शांति व्यवस्था कायम करने के लिए संदेश दिया गया। मार्च में थाना प्रभारी शैलेश कुमार चौहान सहित काफी संख्या में पुलिस बल के जवान भी शामिल थे ।

हिंसा के बाद राजधानी रांची का क्या है महौल ? चप्पे चप्पे पर तैनात है पुलिस, IPS अधिकारी खुद कर रहे कैंपरांची के मेन रोड ...
11/06/2022

हिंसा के बाद राजधानी रांची का क्या है महौल ? चप्पे चप्पे पर तैनात है पुलिस, IPS अधिकारी खुद कर रहे कैंप
रांची के मेन रोड में हिंसा होने के बाद पुलिस हर जगह पर मौजूद है, जिला पुलिस बल के साथ साथ आइआरबी और एटीएस की के जवानों की भी तैनाती कर दी गयी है| घटना वाले इलाके में तो सीनियर आइपीएस अधिकारी खुद कैंप कर रहे हैं| महौल फिर से न बिगड़े इसके लिए एक हजार अतिरिक्त बलों की तैनाती कर दी गयी है|

कैंप करनेवाले अधिकारियों में आइजी मानवाधिकार अखिलेश झा, रांची रेंज के डीआइजी अनीश गुप्ता, एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा, सीआइडी के एसपी कार्तिक एस, पुलिस मुख्यालय में पदस्थापित एसपी धनंजय कुमार सिंह, ग्रामीण एसपी नौशाद आलम, सिटी एसपी अंशुमान कुमार, एटीएस एसपी प्रशांत आनंद के अलावा वायरलेस एसपी विनीत कुमार मोर्चा संभाले हुए थे|
यहां से अधिकारी पूरे इलाके में सुरक्षा की मॉनीटरिंग कर रहे हैं| वहीं एटीएस और आइटीएस के डीएसपी समेत अन्य स्थानों पर पदस्थापित डीएसपी को भी इलाके की सुरक्षा में लगाया गया है| घटना के बाद सुरक्षा की दृष्टिकोण से मेन रोड में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया है| पुलिस आमलोगों से अपील कर रही थी कि पुलिस उनकी सुरक्षा में तैनात है| किसी को विधि-व्यवस्था अपने हाथ में लेने की आवश्यकता नहीं है|

एकरा मस्जिद से सर्जन चौक तक हर गली सील - घटना के बाद बड़ी संख्या में उपद्रवी एकरा मस्जिद से सर्जना चौक तक विभिन्न गलियों से निकल मेन रोड पर निकल रहे थे और रुक-रुक कर पत्थरबाजी कर रहे थे| तैनात पुलिसकर्मियों के अनुसर कुछ लोग छत से भी पत्थर चला रहे थे| इस कारण कई पुलिसकर्मियों को चोट आयी है| बाद में पुलिस ने उपद्रवियों को खदेड़ने के बाद सभी गली को सील कर दिया गया है| वहीं इन गलियों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है|

दुकानें बंद रखने की हुई थी अपील - मेन रोड में दुकानदारों से दुकानें बंद रखने की अपील की गयी थी| इसके लिए पंफलेट बांटे गये थे| सोशल साइट्स पर भी पंफलेट डाले गये थे| इसमें लिखा था एक दिवसीय भारत बंद का मैं समर्थन करता हूं| मेन रोड में एक जगह भारी संख्या में लोग जुटे और जुलूस की शक्ल में आगे बढ़े| शुरुआत में उपद्रवी पुलिस पर भारी पड़े|

*13 जून तक बेरमो अनुमंडल क्षेत्र में धारा 144 लागू* - *अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो श्री अनंत कुमार ने जारी की निषेधाज्ञा संब...
11/06/2022

*13 जून तक बेरमो अनुमंडल क्षेत्र में धारा 144 लागू*

- *अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो श्री अनंत कुमार ने जारी की निषेधाज्ञा संबंधित पत्र*

*अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो श्री अनंत कुमार* ने शनिवार को बताया कि रांची जिला अन्तर्गत *रांची शहर में घटित सम्प्रदायिक घटना एवं वर्तमान में सम्प्रदायिक स्थिति को देखते हुए बेरमो अनुमण्डल क्षेत्रान्तर्गत द०प्र०सं० की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू* करना आवश्यक प्रतीत होता है,ताकि विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न न हो। इसलिए उन्होंने अपनी प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए *बेरमो अनुमण्डल क्षेत्रान्तर्गत दं०प्र०सं० की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा* लागू कर दिया है।

*इसके तहत निम्नांकित आदेश जारी रहेगा :-*


1. निषेधाज्ञा क्षेत्रान्तर्गत पाँच या पाँच से अधिक व्यक्तियों के एक साथ एकत्रित होने पर प्रतिबंध रहेगा।

2. किसी भी प्रकार का घातक हथियार आग्नेयास्त्र, लाठी इत्यादि को लेकर चलने पर प्रतिबंध लागू रहेगा।

3. किसी भी प्रकार के सभा / जुलूस / प्रदर्शन / रैली पर प्रतिबंध रहेगा।

4. रांची शहर में घटित घटना के आलोक में Social networking जैसे Whatsapp,Twitter Facebook and any other social Media / Platform पर भडकाउ सम्प्रादायिक मैसेज / ऑडियो / विडीयो के प्रेषण पर प्रतिबंध रहेगा। उक्त आदेश का उल्लंघन करने के आलोक में संबंधित व्यक्ति / एडमिन पर सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कार्रवाई की जाएगी।

5. The Jharkhand control of the use and Play of Loudspeakders Act 1955 के अन्तर्गत ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग रात्रि 10:00 बजे से प्रातः 6:00 बजे तक वर्जित रहेगा।

6. यह निषेधाज्ञा आदेश सरकारी कार्य हेतु प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों / पुलिस बल / सरकारी कर्मचारियों पर लागू नहीं होगा।

7. यह निषेधाज्ञा आदेश शव यात्रा एवं शादी विवाह में लागू नहीं होगा।

8. यह निषेधाज्ञा आदेश दिनांक 11.06.2022 से 13.06.2022 तक लागू रहेगा।

*उक्त आदेश को सुनिश्चित करने के लिए सभी संबंधित अधिकारियों/ थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।*

========================
* # # टीम पीआरडी, बोकारो # #*

हत्या के प्रयास में दोषी को उम्रकैद की सजा गोली मारकर हत्या के प्रयास में दोषी तुपकाडीह निवासी अब्दुल रहीम उर्फ अयान को ...
07/06/2022

हत्या के प्रयास में दोषी को उम्रकैद की सजा
गोली मारकर हत्या के प्रयास में दोषी तुपकाडीह निवासी अब्दुल रहीम उर्फ अयान को अपर सत्र न्यायाधीश चतुर्थ योगेश कुमार सिंह की अदालत ने मंगलवार को उम्रकैद की सजा सुनाई। साथ ही 55 हजार रुपए का जुर्माना लगाया। घटना हरला थाना क्षेत्र के बसंती मोड़ में 30 अक्तूबर-2016 में घटी थी। सेक्टर-तीन निवासी मुजरिम अब्दुल रहीम उर्फ अयान ने बीएसएल में नौकरी के नाम पर ठगी के रुपए को हजम करने की नीयत से अब्दुल हदीश को गोली मार दी थी, जो उसकी जांघ के आर-पार हो गई थी। बीजीएच में कई दिनों के इलाज के बाद उनकी जान बची थी। सरकार की ओर से अभियोजन का पक्ष रखनेवाले अपर लोक अभियोजक आरके राय ने यह जानकारी दी।

हनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव एवम् कलश यात्रा, जय श्री राम 🚩🚩 रामगढ़ रोड जैनामोड़
07/06/2022

हनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव एवम् कलश यात्रा,
जय श्री राम 🚩🚩 रामगढ़ रोड जैनामोड़

07/06/2022
07/06/2022
06/06/2022

फुसरो बाजार के व्यवसायियो का गुस्सा फूटा, किया सड़क जाम

=========≠===
लगातार 25 घंटे से फुसरो क्षेत्र में बिजली बाधित रहने पर सोमवार शाम को फुसरो बाजार के व्यवसायियो का गुस्सा फूटा, किया फुसरो ओभरब्रिज के समीप मेन रोड जाम। यहां लोगो ने बीच सड़क पर बैठकर डीवीसी व विधुत विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। स्थानीय सांसद व विधायक के खिलाफ मुर्दाबाद का नारा लगाया। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मुर्दाबाद बिजली विभाग की मनमानी नही चलेगी की नारे लगाए गए।

मौके पर नप अध्यक्ष राकेश सिंह, पार्षद भरत वर्मा, संतोष महतो, महेश देशमुख, सुशांत राईका, रमेश स्वर्णकार, जितेंद्र सिंह, मोहम्मद कलाम, शशि सिंह, आदि मौजूद थे।

06/06/2022
फुसरो व पिछरी फीडर क्षेत्र में पिछले 23 घण्टे से बिजली गुल, लोग परेशानविधुत उपकेंद्र बेरमो के फुसरो व पिछरी फीडर क्षेत्र...
06/06/2022

फुसरो व पिछरी फीडर क्षेत्र में पिछले 23 घण्टे से बिजली गुल, लोग परेशान

विधुत उपकेंद्र बेरमो के फुसरो व पिछरी फीडर क्षेत्र में पिछले 23 घण्टे से लगातार बिजली गुल रहने से उपभोक्ता काफी परेशान है। रविवार शाम लगभग 5 बजे बिजली गयी जो सोमवार 5 बजे तक नही आयी। विधुत विभाग की ओर से जैनामोड़ और डीवीसी के बीच में लाइन में फॉल्ट बता रहा है। जिस पर कार्य किया जा रहा है। उसके बावजूद 23 घण्टे बीत गए लेकिन बिजली नही आयी।
क्षेत्र के पिछरी, अंगवाली, भंडारीदह, तुरियो, अलारगो, लुपसाडीह, सिमरा कुल्ही सहित फुसरो बाजार में लगातार बिजली गुल रहने से सभी के मोबाइल, इनभाईटर, फ्रिज आदि जबाब देने लगा है जिसे लोगो मे आक्रोश व्याप्त हो गया है। भीषण गर्मी में घर मे रहना दुबर हो रहा है। रात को छत पर या घर के बाहर वही दिन में पेड़ के निचे बैठकर दिन काट रहा है। वही फुसरो बाजार के व्यवसायियो के व्यवसाय पर इसका खासे असर पड़ रहा है। वही बिजली नही रहने से फुसरो बाजार एटीएम बन्द हो गया। लोगो को पैसे निकासी नही कर पा रहे है। बिजली नही रहने से घरों के मोटर पम्प बन्द है पानी टँकी के स्टोर में पानी खत्म होने से पीने की पानी की किल्लत हो गया है।

दामोदर नदी की गंदगी पर बोले सरयू राय- अब जो स्थिति है, वह सरकार और फुसरो नगर परिषद की वजह से है...देवनद दामोदर नदी प्रदू...
06/06/2022

दामोदर नदी की गंदगी पर बोले सरयू राय- अब जो स्थिति है, वह सरकार और फुसरो नगर परिषद की वजह से है...

देवनद दामोदर नदी प्रदूषण समीक्षा यात्रा के तहत फुसरो खास-ढोरी और हिन्दुस्तान पुल के समीप दामोदर नदी निरीक्षण करने पूर्वी जमशेदपुर के विधायक सरयू राय फुसरो पहुंचे

टीम धनबाद के पंचेत से लोहरदगा के चुल्‍लापानी तक दामोदर नदी में प्रदूषण के स्‍तर की समीक्षा करेगी

देवनद दामोदर नदी प्रदूषण समीक्षा यात्रा के तहत सोमवार को फुसरोखास ढोरी और हिंदुस्तान पुल फुसरो के समीप दामोदर नदी का निरीक्षण करने पूर्वी जमशेदपुर के विधायक सरयू राय फुसरो पहुंचे। उनके साथ आधुनिक चलंत प्रयोगशाला के विज्ञानियों की टोली भी थी, जिन्‍होंने फुसरो शहर में बहने वाली दामोदर नदी का मुआयना किया। विधायक ने अतिक्रमण व नालियों से जल-मल नदी में गिरने के कारण पानी के प्रदूषित होने पर चिंता जताई। इस दौरान विज्ञानियों की टीम ने नदी के पानी का सैंपल दो बोतलों में लिया। टीम धनबाद के पंचेत से लोहरदगा के चुल्‍लापानी तक दामोदर नदी में प्रदूषण के स्‍तर की समीक्षा करेगी।
करगली रेस्ट हाउस में पत्रकारों को झारखंड रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय के पूर्व कुलसचिव डाॅ. एमके जमुआर ने बताया कि लिये गए सैंपल से इस जल में प्रदूषण के स्‍तर की जांच की जाएगी। उन्‍होंने कहा कि बीओडी एवं कॉलीफॉर्म जांच से पता चलेगा कि यह पानी कितना नुकसानदेह है। उन्‍होंने कहा कि प्रदूषित जल की वजह से कई तरह की बीमारियां फैलती हैं। कहा कि 10 दिन में रिपोर्ट आने की संभावना है।
निरीक्षण के बाद विधायक ने पत्रकारों से बात करते करगली रेस्ट हाउस में हुए कहा कि दामोदर नदी अब औद्योगिक प्रदूषण से काफी हद तक मुक्त हो चुका है। लेकिन नगरीय प्रदूषण यानी शहर का जल मल दामोदर में तेजी से बढ़ा है। इसकी स्थिति जानने के लिए यात्रा निकाली गई है, ताकि यह स्पष्ट हो जाए कि किन-किन सहायक नदियों के कारण यह समस्या उत्पन्न हो रही है। सरयू राय ने बताया कि नदी के पानी में मौजूद फिकल कॉलीफॉर्म जैसी बैक्‍टीरिया फिटकरी से भी साफ नहीं होती है और यह पेट संबंधी रोगों के लिए काफी घातक है। उन्‍होंने कहा कि नदियों में अब जो गंदगी है, उसके लिए व्‍यवस्‍था और नगर परिषद पूरी तरह से जिम्मेवार है। शहर के गंदे जल-मल की निकासी को लेकर नगर परिषद को सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाना चाहिए।

तेनुघाट ओपी प्रभारी प्रशांत कुमार सिंह के द्वारा दो अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को पकड़ा गया=============बोकारो एसपी एवं बेरम...
06/06/2022

तेनुघाट ओपी प्रभारी प्रशांत कुमार सिंह के द्वारा दो अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को पकड़ा गया

=============
बोकारो एसपी एवं बेरमो अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के निर्देशानुसार तेनुघाट ओपी प्रभारी प्रशांत कुमार सिंह के द्वारा दो अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को पकड़ा गया। इस बारे में ओपी प्रभारी प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें रविवार की सुबह जानकारी मिली की नैनाटांड़ बस्ती के पास चंदूबोर बस्ती के सामने ओएनजीसी स्टॉलमेंट के नजदीक अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जा रहा है। जानकारी मिलते ही तुरंत सशस्त्र पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे और दो अवैध बालू लदा ट्रैक्टर पकड़ा। जिसमें एक ट्रैक्टर जिसका नंबर JH 0 8T 6407 एवं एक ट्रैक्टर का नंबर अंकित नहीं था। दोनों पकड़ाई ट्रैक्टर के ड्राइवर पुलिस को देखते ही गाड़ी छोड़कर भाग गए। पकड़ाई ट्रैक्टर के ड्राइवर एवं मालिक के विरुद्ध गोमिया थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार भी किया जाएगा।

 #बोकारो_की_बिटिया_कीमदद_करें बीते दिनों सेक्टर 9 B रोड के समीप एक पिता अपनी बेटी को ट्यूशन छोड़ने जा रहे थे तभी नशे में...
06/06/2022

#बोकारो_की_बिटिया_कीमदद_करें

बीते दिनों सेक्टर 9 B रोड के समीप एक पिता अपनी बेटी को ट्यूशन छोड़ने जा रहे थे तभी नशे में धुत एक युवक ने टक्कर मारी, टक्कर इतनी भीषण थी पिता की मौके पर ही मौत हो गई, और बेटी काजल कुमारी को भीषण चोट लगी।
मौके पर लोगो की भारी भीड़ जुटी परंतु किसी ने भी काजल बेटी को अस्पताल नही पहुंचाया लोग खड़े होकर तमाशा देखते रहे।
इसी बीच परिजन मौके पर पहुंचे और तुरंत बीजीएच ले गए, पांच दिनों तक जब इलाज होने के बाद भी कोई सुधार नहीं हुआ तो काजल बेटी को रांची के एक प्राइवेट अस्पताल में दाखिल कराया गया।
अस्पताल का खर्च 10 से 15 लाख रुपए बताई गई है जो की परिवार वालो के लिए इतनी रकम जुटाना असंभव है।
कृपया बोकारो वासी बेटी की मदद हेतु सामने आए और पुण्य का भागीदार बनें 🙏
मदद करने के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करे
𝗖𝗼𝗻𝘁𝗮𝗰𝘁 𝗡𝘂𝗺𝗯𝗲𝗿 : 𝟴𝟱𝟮𝟭𝟭𝟯𝟵𝟯𝟳𝟯
𝗔𝗰𝗰𝗼𝘂𝗻𝘁 𝗻𝘂𝗺𝗯𝗲𝗿 : 𝟰𝟳𝟵𝟰𝟭𝟬𝟭𝟭𝟬𝟬𝟬𝟵𝟵𝟮𝟴
𝗜𝗙𝗦𝗖 𝗖𝗢𝗗𝗘 : 𝗕𝗞𝗜𝗗𝟬𝟬𝟬𝟰𝟳𝟵𝟰
𝗚𝗣𝗮𝘆 , 𝗣𝗵𝗼𝗻𝗲𝗽𝗮𝘆, 𝗣𝗮𝘆𝘁𝗺 - 𝟳𝟬𝟬𝟰𝟯𝟲𝟭𝟯𝟲𝟮

■ तीसरे एवं चौथे चरण में हुए मतदान की मतगणना ससमय शुरू■ तीसरे चरण (चन्द्रपुरा - नावाडीह) का वज्रगृह/मतगणना केंद्र बोकारो...
31/05/2022

■ तीसरे एवं चौथे चरण में हुए मतदान की मतगणना ससमय शुरू
■ तीसरे चरण (चन्द्रपुरा - नावाडीह) का वज्रगृह/मतगणना केंद्र बोकारो इस्पात सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-11/D एवं चौथे चरण (चास - चंदनकियारी) का वज्रगृह/मतगणना केंद्र बोकारो इस्पात सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-8/B को बनाया गया है
■ जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी, उप विकास आयुक्त श्रीमती कीर्तीश्री जी., सामान्य प्रेक्षक चास अनुमंडल क्षेत्र श्री दीपक कुमार, सामान्य प्रेक्षक बेरमो अनुमंडल क्षेत्र श्री प्रदीप कुमार की देखरेख में मतगणना किया जा रहा है।
■ चन्द्रपुरा प्रखंड की मतगणना हेतु 18 टेबल एवं नावाडीह प्रखंड के लिए 16 टेबल लगाया गया है तथा चास प्रखंड के लिए 44 एवं चंदनकियारी प्रखंड के लिए 36 टेबल लगाया गया है।
■ पर्याप्त संख्या में मतगणना कर्मियों को किया गया है प्रतिनियुक्त

त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव के तहत 24 मई को तीसरे चरण चन्द्रपुरा व नावाडीह प्रखंड एवं 27 मई को चौथे व अंतिम चरण में हुए मतदान की मतगणना आज दिनांक 31 मई, 2022 को जिले के बोकारो इस्पात सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-11/D एवं बोकारो इस्पात सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-8/B में ससमय शुरू कर दिया गया है। मतगणना बेरमो अनुमंडल क्षेत्र के चन्द्रपुरा व नावाडीह प्रखंड तथा चास अनुमंडल क्षेत्र के चास एवं चंदनकियारी प्रखंडों का किया जा रहा है, जहाँ तीसरे एवं चौथे चरण का मतदान हुआ था। मतगणना को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह चौकस है। गेट के भीतर बिना पास के अंदर घुसने नही घुसने दिया जा रहा है। गेट पर पुलिस बल तैनात किया गया है। साथ ही अग्निशमन वाहन और मेडिकल टीम के साथ एम्बुलेंस भी मौजूद है। मतगणना स्थल पर प्रत्याशियों एवं उनके अभिकर्ताओं के प्रवेश के लिए अलग–अलग प्रवेश व निकासी द्वार बनाया गया है।

■ चन्द्रपुरा प्रखंड की मतगणना हेतु 18 टेबल एवं नावाडीह प्रखंड के लिए 16 टेबल लगाया गया है तथा चास प्रखंड के लिए 44 एवं चंदनकियारी प्रखंड के लिए 36 टेबल लगाया गया है।-

जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी घूम घूम कर प्रति टेबल मतगणना के कार्यों को देख रहे हैं तथा संबंधित मतगणना कर्मी को आवश्यक दिशा निर्देश भी दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि चन्द्रपुरा प्रखंड की मतगणना हेतु 18 टेबल एवं नावाडीह प्रखंड के लिए 16 टेबल लगाया गया है तथा चास प्रखंड के लिए 44 एवं चंदनकियारी प्रखंड के लिए 36 टेबल लगाया गया है अर्थात दोनो मतगणना केंद्रों में कुल 114 टेबल लगाया गया है। साथ ही इसके लिए पयाप्त संख्या में मतगणना कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है। मतगणना सुचारू रूप से चल रही है। मतगणना हेतु चारो प्रखंडों की शुरुआत बूथ नंबर 1 से शुरू की गई है, जिसमें प्रथम राउंड की मतगणना पूर्ण हो चुकी है। दूसरे राउंड की मतगणना चल रही है।

उप विकास आयुक्त श्रीमती कीर्तीश्री जी., सामान्य प्रेक्षक बेरमो अनुमंडल क्षेत्र श्री प्रदीप कुमार, सामान्य प्रेक्षक चास अनुमंडल क्षेत्र श्री दीपक कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी चास श्री दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो श्री अनंत कुमार सहित चारो प्रखंडों के सभी चारों पदों के निर्वाची पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित है।

दोपहर के बाद बारिश से मौसम में घुली ठंडक, मिली राहत शनिवार को दोपहर करीब 2 बजे मौसम ने एक बार फिर करवट ली। अचानक आसमान म...
22/05/2022

दोपहर के बाद बारिश से मौसम में घुली ठंडक, मिली राहत
शनिवार को दोपहर करीब 2 बजे मौसम ने एक बार फिर करवट ली। अचानक आसमान में बादल छा गए। इस दौरान तेज हवाएं चलने लगी। धूल उड़ने के कारण सड़क पर गुजरने वाले वाहनों को परेशानी उठानी पड़ी। दोपहर को ही शाम सा माहौल हो गया। करीब आधे घंटे हवा चलने के बाद हल्की बारिश हुई। जिससे मौसम सुहाना हो गया। इससे पहले सुबह से तेज धूप व गर्मी से परेशान लोगो को राहत मिली। रविवार को जिले का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को भी जिले के विभिन्न हिस्सो में गर्जन के साथ बारिश होगी। वहीं अगले दो से तीन दिनों तक तापमान में भी धीरे-धीरे गिरवाट आएगी।

गिरेन्द्र मिश्रा तांतरी उतरी पंचायत से मुखिया निर्वाचित, समर्थकों में खुशी की लहर=============जरीडीह प्रखंड के तांतरी उत...
22/05/2022

गिरेन्द्र मिश्रा तांतरी उतरी पंचायत से मुखिया निर्वाचित, समर्थकों में खुशी की लहर

=============
जरीडीह प्रखंड के तांतरी उत्तरी पंचायत से मुखिया पद के प्रत्याशी गिरेन्द्र मिश्रा उर्फ गिरू अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी निवर्तमान मुखिया निरंजन मिश्रा को लगभग साढे 350 मतों से हराकर जीत दर्ज की। गिरेन्द्र मिश्रा के विजयी होने पर तांतरी निवासी ओमप्रकाश मिश्रा, वेदप्रकाश मिश्रा पिछरी निवासी शक्ति मिश्रा, सूरज मिश्रा आदि ने बधाई दी।जीत पर समर्थकों में खुशी की लहर है। तांतरी में पटाखे फोड़ व मिठाई बांट कर एक दूसरे को बधाई देने का सिलसिला जारी।

प्रथम चरण के मतदान गोमिया पेटरवार क्षेत्रों की मतगणना हुई शुरू मतगणना स्थल का निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी बोकारो कुलदीप च...
17/05/2022

प्रथम चरण के मतदान गोमिया पेटरवार क्षेत्रों की मतगणना हुई शुरू मतगणना स्थल का निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी बोकारो कुलदीप चौधरी डीडीसी कृति श्री एसडीओ बेरमो अनंत कुमार एसडीओ चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत कर रहे हैं निरीक्षण एवं मॉनिटरिंग।

बोकारो पेटरवार जिला परिषद क्षेत्र संख्या 14 के लोकप्रिय प्रत्याशी रतन लाल मांझी का जनसंपर्क अभियान के दौरान मायापुर पंचा...
07/05/2022

बोकारो पेटरवार जिला परिषद क्षेत्र संख्या 14 के लोकप्रिय प्रत्याशी रतन लाल मांझी का जनसंपर्क अभियान के दौरान मायापुर पंचायत के बूटगोड़वा ग्राम पहुंचकर वहां के आम लोगों के साथ एक बैठक कर चर्चा की उन समस्या का समाधान का आश्वासन देते हुए जिला परिषद सदस्य के लिए अपने वोट को एकजुट होकर बैटरी टोर्च छाप पर मोहर लगाकर उन्हें भारी मतों से विजय बनाने का निवेदन किया ।
# रतन लाल मांझी
# बैटरी टॉर्च छाप 🔦
# क्रम संख्या 4
VOTE 4 RATAN

अफवाह नही विकाश होगाजो वर्षो से नही हुआ,वो अबकी बार होगाआपके क्षेत्र में विकाश के लिए एक बार इन्हे मौका जरूर दे ना किसी ...
06/05/2022

अफवाह नही विकाश होगा
जो वर्षो से नही हुआ,वो अबकी बार होगा
आपके क्षेत्र में विकाश के लिए एक बार इन्हे मौका जरूर दे
ना किसी पे तानाशाही,ना किसी पे दबाव होगा
जात पात से ऊपर उठकर आपके क्षेत्र का विकाश होगा
अंगवाली ऊ. से वार्ड संख्या 09 के प्रत्याशी के उम्मीदवार लतिका मिश्राजी को इस बार विजय बनाए

क्षेत्र में विकाश लाना है तो लतिका मिश्रा जी को ही जितना है।

VOTE 4 Latika Mishra

अंगवाली ऊ. से वार्ड संख्या 09 के कर्मठ ऐवम  योगय्  प्रत्याशी लतिका मिश्रा को 1 नंबर कोलम  मे गैस चुल्हा  छाप पर मोहर  लग...
06/05/2022

अंगवाली ऊ. से वार्ड संख्या 09 के कर्मठ ऐवम योगय् प्रत्याशी लतिका मिश्रा को 1 नंबर कोलम मे गैस चुल्हा छाप पर मोहर लगाकर भारी से विजय बनावे

जन जन की यही पुकार लतिका मिश्रा अबकी बार ✌️✌️
06/05/2022

जन जन की यही पुकार
लतिका मिश्रा अबकी बार ✌️✌️

बाँधडीह उतरी पंचायत समीति पद हेतु सुयोग्य, कर्मठ, शिक्षित, ईमानदार, संघर्षशील  युवा उम्मीदवार सुमित जायसवाल को क्रम संख्...
06/05/2022

बाँधडीह उतरी पंचायत समीति पद हेतु सुयोग्य, कर्मठ, शिक्षित, ईमानदार, संघर्षशील युवा उम्मीदवार सुमित जायसवाल को क्रम संख्या 5 पर चुनाव चिन्ह साइकिल पम्प छाप पर मुहर लगाकर भारी से भारी मतों से विजयी बनावें।

डॉ नीतीश कुमार और भाजपा नेत्री अर्चना सिंह ने गरीब लड़की की शादी में किया आर्थिक सहयोग बेरमोफुसरो नप क्षेत्र के बाटा गली...
05/05/2022

डॉ नीतीश कुमार और भाजपा नेत्री अर्चना सिंह ने गरीब लड़की की शादी में किया आर्थिक सहयोग

बेरमो
फुसरो नप क्षेत्र के बाटा गली निवासी राजू रजक व बसंती देवी की सुपुत्री प्रियंका कुमारी और करगली बाजार निवासी सतीश शर्मा व मूर्ति देवी की सुपुत्री आरती कुमारी को शादी के लिए सीसीएल ढोरी क्षेत्र के डॉ० नीतीश कुमार एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष अर्चना सिंह के द्वारा आर्थिक सहयोग किया गया। उन्होने बताया कि प्रियंका की शादी धनबाद के भागा गाडिवान पट्टी निवासी स्वं० रामा रजक के पुत्र राहुल रजक के साथ 10 मई को बारात आगमन होगी। वही सतीश शर्मा की पुत्री का विवाह दिल्ली के युवक से 9 मई को दिल्ली में ही होगी।

बोकारो जिला तैलिक कल्याण समिति के सदस्य सह बेरमो हाईवा एसोसिएशन के अध्यक्ष मंटू नायक के शादी की सालगिरह के अवसर पर बेरमो...
05/05/2022

बोकारो जिला तैलिक कल्याण समिति के सदस्य सह बेरमो हाईवा एसोसिएशन के अध्यक्ष मंटू नायक के शादी की सालगिरह के अवसर पर बेरमो आवाज की ओर से ढेरो शुभकामनाएं एवं हार्दिक बधाई।

पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने भाजपा बोकारो जिला अध्यक्ष भरत यादव के पुत्र के रिसेप्शन में पहुंचकर वर वधु को दिया आ...
05/05/2022

पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने भाजपा बोकारो जिला अध्यक्ष भरत यादव के पुत्र के रिसेप्शन में पहुंचकर वर वधु को दिया आशीर्वाद.
=============
भाजपा बोकारो जिला के जिलाध्यक्ष भरत यादव के पुत्र के विवाह उपरांत आयोजित *प्रीति भोज* कार्यक्रम में भाजपा विधायक दल के नेता सह पुर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने शामिल होकर वर वधू को आशीर्वाद दिया । बोकारो जिला मंत्री विक्रम पांडे, किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता राजेश सिंह ,भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष गिरजा देवी, जिला उपाध्यक्ष अर्चना सिंह, मंडल अध्यक्ष भाई प्रमोद सिंह ,स्वच्छता प्रभारी दिनेश सिंह, टुनटुन तिवारी ,सुरेश दुबे ,रामकिंकर पांडेय,शंकर सिन्हा पत्रकार नंदलाल सिंह सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए।

बाबूलाल मरांडी का गर्मजोशी के साथ  फुसरो में किया गया स्वागत।राज्य सरकार खनिज संपदा को लूटने में लगी है-- बाबूलाल मरांडी...
05/05/2022

बाबूलाल मरांडी का गर्मजोशी के साथ फुसरो में किया गया स्वागत।

राज्य सरकार खनिज संपदा को लूटने में लगी है-- बाबूलाल मरांडी।

संतरी से मंत्री तक सभी उगाही में व्यस्त --बाबूलाल।

=============
16वीं लोकसभा सांसद सदस्य रविंद्र कुमार पांडेय के आवासीय कार्यालय फुसरो के समीप भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा विधायक दल नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर करारा प्रहार किए। उन्होंने कहा कि झारखंड में कानून व्यवस्था पूरी तरह लचर हो गई है , विकास कार्य ठप ठप है , भ्रष्टाचार का बढ़ावा हुआ है। कहा कि हेमंत सरकार के पास कोई उपलब्धि नहीं है। प्रदेश में कानून व्यवस्था रसातल में है और आपराधिक घटनाओं का ग्राफ प्रतिदिन बढ़ रहा है। प्रतिदिन चोरी, लूटपाट, डकैती और छिनतई की घटनाओं से जनता भयाक्रांत है। उन्होंने कहा की हेमंत है तो अपराधियों की हिम्मत भी बढ़ी हुई है..संतरी से मंत्री तक, और चौकीदार से अधिकारी तक सभी उगाही में व्यस्त हैं। उन्हें राज्य के कानून व्यवस्था एवं आम जनता की सुरक्षा से कोई सरोकार नहीं है। प्रदेश में सिर्फ़ गुंडों,अपराधियों, दलालों, एवं बिचौलियों की सरकार है. पूरे राज्य में लूट मची है. इस सरकार को उखाड़ कर फेंकना होगा, तभी राज्य वापस से ट्रैक पर लौट पायेगा. पूर्व सीएम ने यह भी कहा की राज्य और जनता की हिफाज़त करना भाजपा का धर्म व नैतिक जिम्मेदारी है।
कहा कि पूर्ववर्ती रघुवर दास सरकार में जहां उग्रवादियों और अपराधियों पर अंकुश लगा था। वहीं अब हेमंत सरकार में ये फिर से सक्रिय हो गए हैं।उन्होंने हेमंत सरकार पर वादाखिलाफी का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सत्ता में आने के बाद हेमंत सरकार ने युवा, महिला,किसान, मजदूर सभी को निराश किया है। उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर भी वसूली का आरोप लगाया।उन्होंने कहा कि वसूली की हद तो तब हो गई जब राज्य के मुख्यमंत्री भी इसमें पीछे नहीं रहे। सीएम ने अपने नाम से खनन पट्टा ले लिया। स्वागत करने वाले में भाजपा नगर अध्यक्ष भाई प्रमोद सिंह, भाजपा बोकारो जिला उपाध्यक्ष अर्चना सिह ,जिला कार्यसमिति सदस्य सुरेश दुबे व रामकिंकर पांडे, जिला मंत्री विक्रम पांडे, वरीय नेता संत सिंह ,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य वैभव चौरसिया, नगर स्वच्छता प्रभारी दिनेश कुमार सिंह, सोशल मीडिया प्रभारी शंकर सिन्हा, वरीय नेता टुनटुन तिवारी,रामू ताती, रोहित मित्तल, कृष्णा कुमार रजवार, बीणा देवी, मनोज कुमार, अरुण कुमार स्वर्णकार, मृत्युंजय पांडे ,रवि शंकर सिंह, वार्ड पार्षद भरत वर्मा आदि शामिल थे ।

नेतृत्व करना सबके बस की बात नहींजो व्यक्तित्व   ाल  जी का हैकिसी और के व्यक्तित्व में वो बात नहीं    #टॉर्च__पर_मोहर_लगा...
05/05/2022

नेतृत्व करना सबके बस की बात नहीं
जो व्यक्तित्व ाल जी का है
किसी और के व्यक्तित्व में वो बात नहीं



#टॉर्च__पर_मोहर_लगाके_विजय_बनावे✌️✌️
🔦🔦🔦🔦🔦🔦🔦🔦

जन जन की यही पुकार ाल अबकी बार ✌️✌️
05/05/2022

जन जन की यही पुकार
ाल अबकी बार ✌️✌️

जन जन की यही पुकार ाल अबकी बार ✌️✌️
05/05/2022

जन जन की यही पुकार
ाल अबकी बार ✌️✌️

भ्रष्टाचार को अगर जड़ से मिटाना हैं,तो अबकी बार सही उम्मीदवार को जिताना हैं.
05/05/2022

भ्रष्टाचार को अगर जड़ से मिटाना हैं,
तो अबकी बार सही उम्मीदवार को जिताना हैं.

अंगवाली भगवत कथा के कलश यात्रा में   #टॉर्च__पर_मोहर_लगाके_विजय_बनावे  ✌️✌️✌️✌️🔦🔦🔦🔦🔦🔦
05/05/2022

अंगवाली भगवत कथा के कलश यात्रा में


#टॉर्च__पर_मोहर_लगाके_विजय_बनावे ✌️✌️✌️✌️
🔦🔦🔦🔦🔦🔦

रात का अंधेरा है मगर  ाल लोगों को उजाले की ओर ले कर जाएंगे   #टॉर्च__पर_मोहर_लगाके_विजय_बनावे  ✌️✌️✌️✌️🔦🔦🔦🔦🔦🔦
05/05/2022

रात का अंधेरा है मगर ाल लोगों को उजाले की ओर ले कर जाएंगे


#टॉर्च__पर_मोहर_लगाके_विजय_बनावे ✌️✌️✌️✌️
🔦🔦🔦🔦🔦🔦

हिन्दू नव वर्ष पर भारत माता की भव्य झांकी के साथ सरस्वती शिशु विद्या मंदिर अंगवाली  के द्वारा  हुआ पथ संचलन।====
02/04/2022

हिन्दू नव वर्ष पर भारत माता की भव्य झांकी के साथ
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर अंगवाली के द्वारा हुआ पथ संचलन।

====

1932 के आधार पर स्थानीय नीति व नियोजन नीति लागू करो मांग को लेकर करगली फुटबॉल मैदान में आयोजित जन आक्रोश महा रैली में उप...
13/03/2022

1932 के आधार पर स्थानीय नीति व नियोजन नीति लागू करो मांग को लेकर करगली फुटबॉल मैदान में आयोजित जन आक्रोश महा रैली में उपस्थित गोमिया विधायक लंबोदर महतो, बेरमो के पूर्व विधायक योगेश्वर महतो बाटुल व अन्य।

1932 का खतियान लागू करने की मांग को लेकर करगली फुटबॉल मैदान मे विशाल जनआक्रोश रैली । काफी मान मनोबल के बाद मंच साझा किया...
13/03/2022

1932 का खतियान लागू करने की मांग को लेकर करगली फुटबॉल मैदान मे विशाल जनआक्रोश रैली ।

काफी मान मनोबल के बाद मंच साझा किया जयराम महतो ने।
झारखण्ड की जनता अपने अधिकार के लिए जाग चुकी है
--------------------------------------------------------------------
=============
बेरमो : झारखंडी खतियान संघर्ष समिति के बैनर तले रविवार को बेरमो में झारखंड जन आक्रोश रैली का आयोजन किया गया। पदयात्रा रैली की शुरुआत हिंदुस्तान पुल फुसरो से हुई। फुसरो बाजार होते हुए करगली फुटबॉल मैदान पहुंचकर जनसभा में तब्दील हो गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता बेनीलाल महतो ने किया।संचालन विनोद महतो ने किया ।रैली के माध्यम से सरकार से 1932 का खतियान लागू करने, भोजपुरी, मगही व अंगिका भाषा के स्थान पर झारखंड में खोरठा भाषा को दर्जा देने की मांग की। जनाक्रोश रैली में बेरमो अनुमंडल के विभिन्न गांवों से हजारों लोग शामिल हुए। झारखंड में बाहरी भाषा नहीं चलेगी,1932 का खतियान, हमारी पहचान,इसे लागू करना होगा जैसे नारे लगा रहे थे। वहीं मुख्य अतिथि टाइगर जयराम महतो ने कहा कि अगर सरकार 1932 के खतियान लागू करने में असफल होती है तो उन्हें सरकार चलाने की कोई आवश्यकता नहीं है। नैतिकता के आधार पर उन्हें त्यागपत्र दे देना चाहिए. विधानसभा के चुनाव में उन्होंने घोषणा की थी कि अगर मेरी सरकार बनी तो मैं मुख्यमंत्री बनते ही 1932 का स्थानीय नीति लागू करूंगा. लोगों ने उनकी बातों पर विश्वास करके उन्हें मुख्यमंत्री बनाया।
निश्चित तौर पर उन्होंने अपने वादा को भूलने का काम किया है जिसे झारखंड की जनता कभी नहीं भूला पाएगी. इसलिए हम सभी झारखंड वासियों को एक होना होगा, एक बैनर के तले आकर विद्रोह करना होगा तभी हमारा यह जन आंदोलन सफल होगा। कहा कि कोयला खदाने और डीवीसी का पावर प्लांट झारखंड में है और मुख्यालय कोलकाता में है। कहा कि भगत सिंह ने कहा था कि अंग्रेज से आजादी तो ले लेंगे लेकिन सत्ता चंद लोगो के हाथों में है। दो महीना से हम लगातर सभा कर रहे है। हम मौत से नहीं डरते हैं। सरकार के नीति क्षुब्ध होकर यहां के नौजवान नक्सली बन रहे हैं। झारखंड में अबतक सभी सरकारे झारखंड व झारखंडियों की पहचान मिटाने की साजिश में शामिल रही । जिससे यहां के लोग आज भी पिछले पायदान में खड़े हैं। लेकिन अब झारखंड 21 साल हो गया है और अपने हक --हूकूक व अधिकार के लिए लड़ाई लड़ने को तैयार है। गोमिया विधायक लंबोदर महतो ने कहा कि,झारखंड की अस्मिता के लिए झारखंडी भाषा को लागू करने की जरूरत है। सभी राज्यों में अपनी भाषा है। लेकिन यहां की भाषा को उचित तरजीह न देकर दूसरे राज्यों की भाषा को सरकार थोप रही है। 1932 का खतियान लागू होने पर ही मूल निवासियों को उनका वाजिब हक मिल पायेगा।बेरमो के पूर्व विधायक योगेश्वर महतो बाटुल ने कहा कि नेताओं को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर राज्य हित के बारे में सोचने की जरूरत है। जो झारखंड की बात करेगा, वही झारखंड पर राज करेगा। बेनीलाल महतो, इंद्रदेव महतो, गौरी शंकर महतो, बिनोद महतो ने कहा कि यदि सरकार 1932 का खतियान को लागू नहीं करती है तो यह आंदोलन सड़क से सदन तक करेंगे।कहा कि दूसरे राज्य के भाषा को किसी भी स्थिति में मानने को तैयार नहीं हैं। झारखंडी भाषा को राजभाषा की दर्जा देने की मांग किया। मौके पर दिगंबर महतो ,अनंत लाल महतो ,नरेश महतो, धनेश्वर महतो रतन महतो दीपक कुमार, महेंद्र चौधरी ,कमलेश महतो,संतोष महतो ,रंजीत महतो, बैजनाथ महतो, शंभू प्रसाद महतो, गौतम महतो, सूरज केवट, सुरेश महतो, शंभू प्रसाद महतो ,महेश देशमुख,वीरू गिरी ,तुलसी महतो, वीरेंद्र महतो, सहित हजारों लोग शामिल हुए।

Address

Bokaro
825144

Telephone

+919304723440

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Main Hoon bermo posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Main Hoon bermo:

Videos

Share