Made in Bokaro

Made in Bokaro जोहार बोकारो
Bokaro steel city Jharkhand

जय झारखण्ड
15/02/2024

जय झारखण्ड

  : विजया बनी बोकारो DCझारखंड सरकार ने 12 फरवरी की देर शाम एक आदेश के तहत योजना और विकास विभाग,झारखंड सरकार के अपर सचिव ...
13/02/2024

: विजया बनी बोकारो DC
झारखंड सरकार ने 12 फरवरी की देर शाम एक आदेश के तहत योजना और विकास विभाग,झारखंड सरकार के अपर सचिव जाधव विजया नारायण राव को बोकारो का उपायुक्त अर्थात DC नियुक्त किया है। वही बोकारो के निवर्तमान डीसी को चाईबासा का उपायुक्त बनाया है।
13.02.2024
बोकारो और आसपास की खबरों के लिए Like करें Made in Bokaro पेज
Bokaro Today

13/02/2024
Bokaro
13/08/2023

Bokaro

 #चुआड़_विद्रोह_के_महानायक_क्रांतिवीर_शहीद_रघुनाथ_महतो_अमर_रहे!जिन लोगों ने देश की गुलामी की जंजीर को तोड़ने के लिए, अंग...
21/03/2021

#चुआड़_विद्रोह_के_महानायक_क्रांतिवीर_शहीद_रघुनाथ_महतो_अमर_रहे!
जिन लोगों ने देश की गुलामी की जंजीर को तोड़ने के लिए, अंग्रेजों के अत्याचार, शोषण तथा जुल्म के खिलाफ हंसते-हंसते अपने प्राणों की आहूति दी, उनमें अमर शहीद रघुनाथ महतो का नाम प्रमुखता से लिया जाता है l झारखंड के आदिवासियों ने रघुनाथ महतो के नेतृत्व में ईस्ट इंडिया कंपनी के खिलाफ जंगल, जमीन के बचाव तथा नाना प्रकार के शोषण से मुक्ति के लिए 1769 में जो आन्दोलन आरम्भ किया उसे चुआड़ आंदोलन कहते हैं। चुआड़ आंदोलन देश में अंग्रेजों के खिलाफ पहला संगठित विद्रोह था यह जो विभिन्न आदिवासी नेताओं के नेतृत्व में 1805 तक चला।
क्रांतिवीर रघुनाथ महतो का जन्म तत्कालीन जंगल महल वर्तमान सरायकेला-खरसावां जिला के नीमडीह प्रखंड के घुटियाडीह में 21 मार्च 1738 को एक किसान परिवार में हुआ था l उसकी माता करमी देवी तथा पिता काशीनाथ महतो थे l रघुनाथ महतो बचपन से ही देशभक्त व क्रांतिकारी स्वभाव के थे। बड़े बुजुर्ग उनके विद्रोही स्वाभाव का उदहारण देते हुए बताते हैं कि एक बार एक तहसीलदार रघुनाथ महतो के पिता से किसी बात को लेकर उलझ गया l रघुनाथ महतो को यह सहन नहीं हुआ l उन्होंने तहसीलदार को मारते-पीटते गांव के बाहर खदेड़ दिया l
1764 में बक्सर युद्ध की जीत के बाद अंगरेजों का मनोबल बढ़ गया। 1765 में शाह आलम द्वितीय से अंगरेजों को बंगाल, बिहार, ओड़िशा व छोटानागपुर की दीवानी मिल गयी। उसके बाद अंगरेजों ने किसानों से लगान वसूलना शुरू कर दिया। अंगरेजों ने चुआड़ की जमीन छीन कर जमींदारों के हाथों बेचना शुरू कर दिया। इन्हें शारीरिक यातना दी जाने लगी। अंग्रेजों का जल, जंगल एवं जमीन हड़पने के साथ-साथ अन्याय, अत्याचार एवं शोषण चरम पर पहुंच रहा था l अंग्रेजों की दमनकारी गतिविधियों से तंग आकर कुडमी व आदिवासियों ने रघुनाथ महतो के नेतृत्व में आंदोलन शुरू कर दिया। जब अंग्रेजों ने पूछा, ये लोग कौन हैं, तो उनके पिट्ठू जमींदारों ने घृणा और अवमानना की दृष्टि से उन्हें ‘चुआड़’ (बंगाली में एक गाली) कहकर संबोधित किया, तत्पश्चात उस विद्रोह का नाम ‘चुआड़ विद्रोह’ पड़ा।
रघुनाथ महतो ने 1769 में फाल्गुन पूर्णिमा के दिन नीमडीह के मैदान में अंग्रेजों के दमन नीति के खिलाफ जनसभा बुलायी l यही स्थान रघुनाथपुर के नाम से जाना गया। अंग्रेजों को ललकारते हुए नारा दिया “अपना गांव

जय जवान - जय किसान का नारा देने वाले भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न माननीय श्री  #लाल_बहादुर_शास्त्री जी की पुण्यत...
11/01/2021

जय जवान - जय किसान का नारा देने वाले भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न माननीय श्री #लाल_बहादुर_शास्त्री जी की पुण्यतिथि पर उन्हें सादर नमन सह श्रद्धांजलि अर्पित 🙏

 ा_नाम_किसी_झारखंडी__के_नाम_हो_ िनोद_बिहारी_महतो_नाम_सबसे_अच्छा_रहेगा_ #बिनोद_बिहारी_महतो_अमर_रहे_/
14/12/2020

ा_नाम_किसी_झारखंडी__के_नाम_हो_
िनोद_बिहारी_महतो_नाम_सबसे_अच्छा_रहेगा_
#बिनोद_बिहारी_महतो_अमर_रहे_/

वेदांता प्लांट का विस्तार कर क्षेत्र के युवाओं को रोजगार दें : उमाकान्त रजक इस्पात उत्पादन का बेहतर क्षेत्र चन्दनकियारी ...
01/12/2020

वेदांता प्लांट का विस्तार कर क्षेत्र के युवाओं को रोजगार दें : उमाकान्त रजक

इस्पात उत्पादन का बेहतर क्षेत्र चन्दनकियारी है। वेदांता इलेक्ट्रोस्टील लिमिटेड उत्पादन क्षमता बढा कर चन्दनकियारी के युवाओ को रोजगार दें । उक्त बातें पूर्व मंत्री श्री उमाकांत रजक ने आवासीय कार्यालय में प्रेस वार्ता आयोजित कर कही ।

उन्होंने कहा कि चंदनकियारी में वृहत इस्पात उद्योग के लिए जरुरी बिजली, पानी, खनिज पदार्थ एवं कुशल युवा उपलब्ध हैं। इसके बावजूद वेदान्ता ने स्थापना से अभी तक प्लांट का विस्तार नही किया। प्लांट क्षेत्र के लोगों को रोजगार देने में विफल रही है। इसलिए कम्पनी और क्षेत्र के युवाओं के लिए प्लांट का विस्तार जरूरी है।

उन्होंने कहा कि प्रबंधन को प्लांट के समृद्ध के साथ-साथ जमींनदाता, कर्मचारी एवं क्षेत्र की समृद्धि के लिए एक ठोस रणनीति निर्धारित करे। ऐसा होने पर कम्पनी, मजदूर, जमीनदाता एवं क्षेत्र का विकास होगा ।

उमाकांत रजक ने कहा कि वेदान्ता के प्लांट विस्तार में झारखंड सरकार को भी रुचि लेने की जरूरत है । स्थानीय आदिवासी-मूलवासी का सपना भी आत्मनिर्भर झारखंड बनाने का है । लेकिन जब तक राज्य के मूलवासियों को राज्य में रोजगार नहीं मिल जाता, सब बेईमानी है। इसलिए झारखंड सरकार से मांग है कि वेदान्ता इलेक्ट्रोस्टील लिमिटेड को प्लांट विस्तार का निर्देश दे एवं वेदान्ता के उत्पादित इस्पात का खपत राज्य में करने की योजना बनाये।

मौके पर जिलाध्यक्ष दुर्गा चरण महतो,बधन शर्मा,भोला नाथ गोप,प्रकाश शर्मा,नरेश महतो,परशुराम महतो उपस्थित थे।
Copy_Jharkhand Live

   #झारखण्ड
01/12/2020



#झारखण्ड

 's_Photography
03/11/2020

's_Photography

24/09/2020

#विस्थापित_संघर्ष_मोर्चा_जिंदाबाद
#हमारी_जमीनें_वापस_करो

08/08/2020

जिला प्रशासन बोकारो आप सभी जिला वासियों से अपील करता है कि "अम्फान" चक्रवात से बचें। अपने घरों पर ही रहें।जोहार
19/05/2020

जिला प्रशासन बोकारो आप सभी जिला वासियों से अपील करता है कि "अम्फान" चक्रवात से बचें। अपने घरों पर ही रहें।
जोहार

दुखद घटना :-   बोकारो जिला के चंदनक्यारी प्रखंड के अंतर्गत नयावन कुलटांड़ पंचायत में दामोदर नदी में डूबने से सुनिल महतो ...
17/05/2020

दुखद घटना :- बोकारो जिला के चंदनक्यारी प्रखंड के अंतर्गत नयावन कुलटांड़ पंचायत में दामोदर नदी में डूबने से सुनिल महतो के सुपुत्र अभिषेक कुमार महतो उम्र -10 वर्ष दिनांक 17 मई 2020, लगभग समय-10 बजे नहाने के दौरान पानी में डूब गया काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणो को बच्चे का मृत शरीर प्राप्त हुआ। इसका जिम्मेदार कौन? लंबे समय से ग्रामीण पानी की दिक्कत से जूझ रहा है इस पर ना प्रखंड स्तरीय अधिकारी ,जिला परिषद और ना ही विधायक का ध्यान है इनका ध्यान सिर्फ वोट के समय ग्रामीण पर होता है यदि ग्राम में पानी की समस्या ना होती तो इस तरह की दुर्घटना शायद ना ही होता। जबकि दामोदर नदी से करीब 2 किलोमीटर की दूरी पर लगभग 20 गांव है जहां पानी की सप्लाई आसानी से किया जा सकता है लेकिन आज तक इस पर कोई विचार नहीं किया गया है ।

नहर में मिली नवविवाहित का शव की हुई शिनाख्त... #बोकारो पेटरवार थाना क्षेत्र अंतर्गत तेनु बोकारो नहर के अंगवाली के समीप न...
17/05/2020

नहर में मिली नवविवाहित का शव की हुई शिनाख्त...

#बोकारो पेटरवार थाना क्षेत्र अंतर्गत तेनु बोकारो नहर के अंगवाली के समीप नहर में बहता हुआ एक नवविवाहिता का शव बरामद किया। घटनास्थल पर पेटरवार पुलिस पहुंची। नहर में मिली विवाहिता का पहचान 22 वर्षीय प्रिया देवी के रूप में किया गया। तेनु छप्परगढ़ा स्थित घरवाटाड़ के देवनारायण यादव की पुत्री बताया जा रहा है। उक्त महिला की शादी चंद्रपुरा निवासी जितेंद्र यादव के साथ हुआ । विवाहिता एक बच्चे की माँ है।

Address

Bokaro
827010

Telephone

+918825293942

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Made in Bokaro posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share