K24 khabar 24

K24 khabar 24 K24 KHABAR 24 is Jharkhand's new hindi news digital platform

15/12/2023

डोली उठने से पहले हुई मौत।
#बिहार

15/12/2023
15/12/2023

बोकारो का जैविक उद्यान बदहाली का जीवन जी रहा है
#बिहार

15/11/2023

K 24 की तरफ से भगवान बिरसा जयंती सह झारखंड राज्य के 23वे स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर झारखंड वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।
#बिहार

*धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की पावन भूमि झारखंड आगमन पर माननीय प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी का बिरसा मुंडा हवाई अड्डा, रां...
14/11/2023

*धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की पावन भूमि झारखंड आगमन पर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिरसा मुंडा हवाई अड्डा, रांची में अभिवादन, अभिनंदन और स्वागत करते हुए माननीय राज्यपाल सी०पी० राधाकृष्णन एवं माननीय मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन।*

14/11/2023

बोकारो जिला क्रिकेट संघ ने लगाया जेएससीए के संयुक्त सचिव पर खिलाड़ियों के साथ शोषण करने का गंभीर आरोप
#बिहार #क्रिकेट

14/11/2023

बोकारो: हरला थाना क्षेत्र के क्रिकेटर 22 वर्षीय अभय कुमार ने अपने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।
#क्रिकेट #बिहार

13/11/2023

दिवाली के दिन दुकानों में आग लगने से लाखों रुपए की हुई छाती ।
Plz लाइक और सब्क्रिब शेयर जरूर कीजिए गा।
#बिहार #बोकारो

12/11/2023

शहर आज दिवाली और काली पूजा का दोहरा जश्न मनाने के लिए तैयार है।
#बिहार #बोकारो

11/11/2023

को ऑपरेटिव कॉलोनी त्रिवेणी कालीबड़ी पूजा समिति की ओर से धुनुची नाच काआयोजन किया गया।
#बिहार #बोकारो

11/11/2023

विधानसभा में उठाएं गए जिले से संबंधित कुल 30 मामलों में कृत कार्रवाई/अद्यतन स्थिति की ली जानकारी,कई मामलों को ड्राप करने पर बनी सहमति
#बोकारो #बिहार

*एफएसओ ने विभिन्न मिठाई दुकानों का किया निरीक्षण* - *मिठाई के 13 नमूने किए संग्रह,साफ – सफाई का दिया निर्देश*शनिवार को *...
11/11/2023

*एफएसओ ने विभिन्न मिठाई दुकानों का किया निरीक्षण*

- *मिठाई के 13 नमूने किए संग्रह,साफ – सफाई का दिया निर्देश*

शनिवार को *खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी (एफएसओ) डा. श्वेता लकड़ा* ने दीपावली पर्व को देखते हुए *जैनामोड़, सोनाटाँड, तेलीडीह मोड़, सेक्टर-4 एवं चास के विभिन्न मिठाई दुकानों* का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान *टीम द्वारा विभिन्न मिठाई दुकानों के खोवा पेड़ा, मिल्क केक, कालाकंद, बुंदी लड्डु एवं पनीर आदि का 13 नमूना संग्रह* किया। जिसे जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा।
एफएसओ ने निरीक्षण क्रम में *विक्रेताओं को अपने प्रतिष्ठान में साफ - सफाई रखने तथा मिठाई में मिलावट नहीं करने की हिदायत* दी। साथ ही खाद्य कारोबारियों को चेतावनी देते हुए कहा गया कि खाद्य सामग्रियों पर मिलावट पाये जाने पर संबंधित दुकानदारों के *विरूद्ध FSSAI Act 2006 के सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई* की जायेगी।
#बोकारो #बिहार

11/11/2023

बोकारो के सेक्टर 9 मे सुबह सुबह गोली चलने से एक व्यक्ति हुआ घायल।
#बिहार #बोकारो

दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) बोकारो में शुक्रवार को गीत-संगीत व नृत्य प्रस्तुतियों की सतरंगी छटा उतरी रही। अवसर था विद्य...
10/11/2023

दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) बोकारो में शुक्रवार को गीत-संगीत व नृत्य प्रस्तुतियों की सतरंगी छटा उतरी रही।

अवसर था विद्यालय के वार्षिकोत्सव एवं मेधावी विद्यार्थियों के सम्मान समारोह ‘नक्षत्र’ का, जिसमें प्रतिभावान सितारे खूब चमके।

इस अवसर पर शैक्षणिक सत्र 2022-23 में असाधारण प्रदर्शन के लिए कक्षा 6 से 11वीं के कुल 316 मेधावी विद्यार्थी सम्मानित किए गए।

पढ़ाई में उत्कृष्ट अंक लाने के साथ-साथ सह-शैक्षणिक गतिविधियों में भी उम्दा प्रदर्शन के लिए विद्यार्थियों को ग्रीन बैज, ब्लू बैज और ब्लू ब्लेजर से नवाजा गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोयला प्रक्षेत्र, बोकारो के पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) पटेल मयूर कन्हैया लाल ने बारी-बारी से सभी बच्चों को सम्मानित किया।

इसके अलावा, विद्यालय द्वारा अभिवंचित वर्ग के बच्चों के शिक्षार्थ संचालित दीपांश शिक्षा केंद्र के नन्हे विद्यार्थियों के बीच स्वेटर का वितरण भी किया गया।

इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्य अतिथि डीआईजी श्री पटेल ने स्कूली दिनों को जीवन का सबसे बेहतरीन पल बताया। उन्होंने कहा कि डीपीएस बोकारो की शैक्षणिक ख्याति पूरे देश में प्रसिद्ध है।

यहां के शिक्षकों की मेहनत और बच्चों को समग्र विकास का हर अवसर प्रदान किया जाना अपने-आप में सराहनीय व प्रेरणाप्रद है।

उन्होंने विद्यार्थियों को जीवन में सफल होने के लिए अर्जुन की भांति अपने लक्ष्य पर पूरी तरह केंद्रित होने तथा कई चीजों का त्याग करने की प्रेरणा दी। कहा कि आज के इंटरनेट युग में पहले की अपेक्षा सूचना व जानकारी के साधन काफी उन्नत व सुविधाजनक हैं।

इसका सकारात्मक लाभ लेकर बच्चे अपना भविष्य संवारें। विद्यालय के प्राचार्य डॉ. ए. एस. गंगवार ने कहा कि होनहार बच्चों को सम्मानित करने का उद्देश्य उनकी प्रतिभा को प्रोत्साहित करना है।

इससे प्रतिभा निखरती है। इसके पूर्व, बच्चों ने मुख्य अतिथि को पौधा भेंटकर उनका हरित स्वागत किया और पटेल ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया।

#बोकारो #झारखंड #न्यूज़ #बिहार

ऑपरेशन 'अमानत' के तहत ट्रेन एस्कॉर्टिंग के दौरान दिनांक 10.11.2023 को आरपीएफ पोस्ट बीकेएससी द्वारा किया गया अच्छा कार्य*...
10/11/2023

ऑपरेशन 'अमानत' के तहत ट्रेन एस्कॉर्टिंग के दौरान दिनांक 10.11.2023 को आरपीएफ पोस्ट बीकेएससी द्वारा किया गया अच्छा कार्य*...………...............
10.11.2023 को एचसी सुबोध कुमार आरपीएफ/पोस्ट/बीकेएससी के 03 कर्मचारियों के साथ रांची के लिए टी.नं.-12019 शताब्दी एक्सप्रेस एक्स-बीकेएससी की टी/ई ड्यूटी कर रहे थे। एस्कॉर्टिंग ड्यूटी के दौरान जब ट्रेन आरएनसी स्टेशन पहुंची तो उक्त ट्रेन के टीटीई ने बताया कि कोच नंबर सी-4 की सीट नंबर 60 पर एक पॉकेट पर्स पड़ा हुआ है। ट्रेन एस्कॉर्ट पार्टी ने उनकी निगरानी की और उक्त पर्स बरामद किया। पूछताछ में पता चल सका कि पर्स कहां मिला। इसे एचडब्ल्यूएच से बीकेएससी के लिए पीएनआर नंबर 6526838620 के जरिए बुक किया गया था। बी भट्टाचार्जी और जे भट्टाचार्जी के नाम पर। ड्यूटी पर मौजूद आरपीएफ आरएनसी भी आरएनसी में ट्रेन में शामिल हुए। उन्होंने बताया कि, इस संबंध में पर्स के मालिक द्वारा एक रेल मदद शिकायत की गई थी। आगे यात्री से संपर्क करने पर उसने बताया कि गलती से वह अपना पर्स अपनी सीट पर ही छोड़ गया था और बोकारो में उतर गया। इससे उन्हें बोकारो में अपना पर्स प्राप्त करने में आसानी होगी। इसमें क्रेडिट कार्ड एल, डेबिट कार्ड और रु- 3500/- शामिल हैं।SCNL/RNC Ref.No-2023111004296 के माध्यम से एक सूचना प्राप्त हुई है कि यात्री का नाम बप्पादित्य भट्टाचार्जी, पुत्र-साधन कुमार भट्टाचार्जी, निवासी-दुर्गा मंदिर के पास आईजी कॉलोनी, कुल्टी, बर्धवान पश्चिम बंगाल है। ट्रेन एस्कॉर्ट पार्टी ने उसका पर्स सुरक्षित रख लिया और टी.नं.-12020 द्वारा बीकेएससी लौटने पर उचित सत्यापन और पहचान के बाद उसे उसके मालिक को सौंप दिया, जो बीकेएससी स्टेशन पर मौजूद था। वस्तुओं का कुल मूल्य रु 3500/-
उन्होंने इस अच्छे कार्य के लिए आरपीएफ एस्कॉर्ट पार्टी टीम को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया।
#झारखंड #न्यूज़ #बोकारो #बिहार

10/11/2023

अंतर्राष्ट्रीय सरना धर्म महासम्मेलन 2023 की तैयारियों को लेकर डीसी - एसपी ने की बैठक
K 24 (खबर 24) पेज को लाइक और सब्सक्राइब करें।
#झारखंड #न्यूज़ #बोकारो #बिहार

08/11/2023

।दीपों के बाजार से कुम्हारों की बढ़ी उम्मीदें, इस दिवाली उनके घर भी होंगे रोशन।
#बोकारो #न्यूज़ #बिहार #झारखंड

सहायक आयुक्त उत्पाद के निर्देशानुशार दीपावली पर्व के मद्देनज़र गुप्त सूचना के आधार पर निरीक्षक उत्पाद सदर के पर्यवेक्षण ...
08/11/2023

सहायक आयुक्त उत्पाद के निर्देशानुशार दीपावली पर्व के मद्देनज़र गुप्त सूचना के आधार पर निरीक्षक उत्पाद सदर के पर्यवेक्षण में यादव मार्केट चास थाना -चास स्थित एक दुकान से नाईट गर्ल व्हिस्की एवम् ब्लैक हॉर्स व्हिस्की फॉर सेल इन अरुणाचल प्रदेश का 29 बोतल(21.75 लिटर) एवम् जल मिश्रित अवैध सुषव 3 प्लास्टिक जार में 60 लीटर बरामद हुआ । घटनास्थल से अभियुक्त अमित सिंह वल्द श्याम सुंदर सिंह को गिरफ्तार किया एवम् नयायिक हिरासत के लिए अग्रशारित किया। अन्य अभियुक्तों गोपाल सिंह एवम् चंदन सिंह के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया।
#झारखंड #न्यूज़ #बोकारो #बिहार

08/11/2023

दिवाली । त्योहार को लेकर बाजारों में अब रौनक दिखने लगी है। मिट्टी से बने समान से पूरा बाजार सज धज के तैयार है
#झारखंड #न्यूज़ #न्यूज़

08/11/2023

चाइनीस के लाइट छोड़ें ।
मिट्टी के दीए जलाए। ताकी कुम्हार के घरों में भी दिवाली बन सके।
धन्यवाद।
आप मिट्टी के दिए जलाएंगे ना।
#बोकारो #झारखंड #बिहार
K 24 (खबर 24) पेज को लाइक और सब्सक्राइब करें।

आज दिनांक 07 नवंबर, 2023 को रेलवे साइट से आने वाले वाहनों पर सघन जांच अभियान जिला परिवहन पदाधिकारी श्रीमती वंदना शेजवलकर...
07/11/2023

आज दिनांक 07 नवंबर, 2023 को रेलवे साइट से आने वाले वाहनों पर सघन जांच अभियान जिला परिवहन पदाधिकारी श्रीमती वंदना शेजवलकर के द्वारा चलाया गया*
#बिहार #बोकारो #झारखंड

*आपदा प्रबंधन के जारी निर्देशों का करें अनुपालन : उपायुक्त* *- पटाखा विक्रेता बरतें विशेष सावधानी,सुरक्षित एवं सुखद दीपा...
07/11/2023

*आपदा प्रबंधन के जारी निर्देशों का करें अनुपालन : उपायुक्त*
*- पटाखा विक्रेता बरतें विशेष सावधानी,सुरक्षित एवं सुखद दीपावली मनाएं*

- *जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार ने दीपावली को लेकर क्या करें,क्या नहीं करें को जारी किया सुरक्षा निर्देश*
सुख एवं समृद्धि का प्रतीक *"दीपावली‘‘ पर्व* इस बार 12 नवंबर 2023 को है। इस बाबत *उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी* ने मंगलवार को *जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार द्वारा जारी सुरक्षा- निर्देशों* का शत प्रतिशत अनुपालन करने का अपील किया है।
कहा कि *आम तौर पर दीपावली में अतिशबाजी करके हर्षोल्लास व्यक्त किये जाने की परंपरा है। कई बार ऐसा देखा गया हैै कि हमारी छोटी सी असावधानी अथवा अति उत्साह में की गई अतिशबाजी जानलेवा साबित* हुई है।

स्मरण रहें कि ‘‘असावधानी ही हादसे को जन्म देती है‘‘। अतः *"सुरक्षित एवं सुखद दीपावली-2023"* हेतु जारी सुरक्षा-निर्देश का शत प्रतिशत सभी अनुपालन करें। *आमजनों के साथ पटाखा विक्रेता भी विशेष सावधानी बरतें।*

*पटाखा विक्रेताओं के लिये जारी दिशा-निर्देश :-
- प्रशासन द्वारा पूर्व निर्धारित स्थल पर ही पटाखे की बिक्री करें

- पटाखा बिक्री से पूर्व प्रशासन एवं अग्नि शामन विभाग से अनुमति वा अनापति प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप से लें।
- बाजार,सड़क के किनारे पेट्रोल पम्प, गैर गोदाम, भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर पटाखें की बिक्री ना करें।
- उन्हीं पटाखों की बिक्री करें जो स्वास्थ्य तथा वातावरण को प्रभावित न करें।

- ऐसे पटाखों की बिक्री न करें जिनकी ध्वनि स्तर की सीमा 125 डेसीबल से अधिक हो।
- विक्रय कार्य में नाबालिग/छोटे बच्चों को न लगायें

- पटाखों के पण्डाल में बिजली की वायरिंग किसी योग्य एवं प्रशिक्षित इलेक्ट्रीशियन से कराये एवं हमेशा आई0एस0आई मार्क के काॅपर के तार का ही प्रयोग करें,नंगे तारों पर अच्छी प्रकार से टेप लगा कर रखें।

- पटाखों के पण्डाल में ज्वलनशील पदार्थ जैसे डीजल,केरोसीन,पेट्रोल इत्यादि को एकत्र करके न रखें और न ही इनका प्रयोग करें।
- पटाखों के पण्डाल के आसपास पर्याप्त मात्रा में पानी,बालू एवं अग्निशमण यंत्र अनिवार्य रूप से रखें एवं इनका प्रयोग किस प्रकार करना है इसकी जानकारी आवश्य रखें।

- पटाखों के पण्डाल में प्रशिक्षित स्टाफ की देखरेख में प्राथमिक चिकित्सा किट अनिवार्य रूप से रखें।

*नोटः- जो भी पटाखा विक्रेता उपर्युक्त निर्देशों का पालन नहीं करेगा उन पर जिला प्रशासन द्वारा उचित एवं विधि सम्मत कारवाई की जायेगी।

*आमजनों के लिये जारी सुरक्षा -निर्देश,क्या करें और क्या न करें*

- आजकल मार्केट में कम कीमत और नकली पटाखों की कोई कमी नहीं है, इसलिए हमेशा अच्छे ब्रांड वाले पटाखे ही खरीदे साथ ही साथ किसी अनुज्ञप्तिधारी विश्वासनीय पटाखा विक्रेता से ही पटाखें खरीदें।

किसी भी स्थिति में अधजले पटाखें को दोबारा जलाने की कोशिश न करें। 10 -15 मिनट तक इंतजार करें तत्पश्चात उसे पानी की बाल्टी में डुबो दें।
पटाखों के पैकेट पर उचित सुरक्षा उपयों का सख्ती से पालन करें। बच्चों को कभी भी अकेले पटाखे न जलाने दें।
- पटाखों को जलाने के लिये मोमबत्ती अथवा फुलझड़ी,लम्बी लकड़ी आदि का ही प्रयोग करें।

- घनी आबादी अथवा भीड़-भाड़ वाले जगह, सकरी गलिया अथवा घर के अंदर कभी भी पटाखें न जलाएँ।

- पटाखों को एक-दो हाथ की दूरी पर रख कर ही जलायें। एकदम समीप से पटाखें को कदापि न जलाने का प्रयास करें।

- अधजले पटाखें को कभी भी नजदीक से देखने का भूल न करें।आतिशबाजी हमेशा खाली स्थान पर ही करें।

- बहुत अधिक आवाज करनेवाले पटाखें का उपयोग नहीं करें।

- सम्भावित आग से बचने के लिए पानी से भरी बाल्टियों एवं कंबल तैयार रखें।

- सड़क पर कभी भी पटाखें न जलाएँ क्योंकि इससे कोई बड़ी सड़क दुर्घटना हो सकती है।

- पटाखें को किसी भी ज्वलनशील पदार्थ जैसे पेट्रोल,डीजल,केरोसिन या गैस सिलेन्डर आदि एवं बच्चों की पहुँच से दूर रखें।

- रात के 10ः00 बजे से लेकर सुबह 06ः00 बजे के बीच तेज आवाज वाले पटाखें न जलाये।

- कम उम्र के बच्चों को पटाखें जलाते समय उनके साथ रहें और उन्हें पटाखें जलाने का सुरक्षित तरीका बताएँ।
किसी भी तरह के पटाखें को हाथ से पकड़कर जलाने का प्रयास न करें।

- तेज आवाज करने वाले पटाखों से बच्चों को दूर रखें। अवैध तौर पर निर्मित पटाखें न जलायें।

- आग से अधिकतम सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु सूती के कपड़े का प्रयोग करें।

- पटाखों के साथ कोई छेड़ छाड़ अथवा खुद से पटाखा बनाने की कोशिश न करें।

- पटाखें जलाते वक्त जुता या चप्पल जरूर पहनें। पटाखें जलाते समय अपने चेहरे को उसके सामने न ले जाये।
- हवाई पटाखों मेें आग लगाने से पहले यह सुनिश्चित हो जाय कि उसकी दिशा सही है। दिशा सही नहीं रहने के कारण कई बार वह आग लगने का कारण बनता है।
- पटाखें जलाते वक्त सिंथेटिक कपड़े अथवा ढीले-ढाले या ज्यादा खुले कपड़े न पहने क्योंकि उससे शीघ्रता से आग लगने की संभावना रहती है।
- अगर कोई व्यक्ति जल जाता है तो उसके शरीर के जले हुए हिस्से को तुरंत पानी में डुबोएँ उसके बाद उस स्थान पर कोई मलहम जैसे- एलोविरा या बरनौल,नारियल तेल आदि लगाएँ। अगर जलन ज्यादा गंभीर है तो पीड़ित को तुरन्त अस्पताल ले जाएँं
- राॅकेट जैसे पटाखों को जलाते समय यह ध्यान रखें कि उपर या आस पास कोई पेड़,घर,विशेषकर झोपड़ियो, दीवार, बिजली तार आदि न हो।
- दीपावली के दौरान धुएँ से प्रदूषण बढ़ जाने की स्थिति में श्वास रोगियों को विशेष सावधानी रखने की जरूरत है।
किसी भी प्रकार के दुर्घटना की स्थिति में अफरातफरी एवं भगदड़ न मचाएँ। ऐसी स्थिति में शांति एवं संयम से काम लें।
नोटः- किसी भी आपात स्थिति में सहायता के लियेे 100, अग्नि शमन सहायता के लिये 8709299809, 7909021844, 9708601484 एम्बुलेंस की सहायता के लिए 108 एवं कंपोजिट कन्ट्रोल रूम के लिये 06542-247891,06542-223475 एवं 06542-242402 नम्बर पर संपर्क करें।*
#बोकारो #झारखंड #बिहार

05/11/2023

जदयू सांसद सह प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो का हुआ जोरदार स्वागत.

*_मुख्यमंत्री के हाथों टीम इंडिया को मिला विनिंग ट्रॉफी और खिलाड़ियों को गोल्ड मेडल,  मुख्यमंत्री ने  खिलाड़ियों को दी बध...
05/11/2023

*_मुख्यमंत्री के हाथों टीम इंडिया को मिला विनिंग ट्रॉफी और खिलाड़ियों को गोल्ड मेडल, मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों को दी बधाई
#झारखंड #न्यूज़ #बिहार #बोकारो

05/11/2023

बेरमो अनुमंडल में एक बार फिर असमाजिक तत्वों ने सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की साज़िश की है.बेरमो अनुमंडल अंतर्गत ललपनिया थाना क्षेत्र के छरछरिया झरना स्थित एक समुदाय के पूजा स्थल की तीन मूर्तियों को क्षतिग्रस्त किया गया.।
#बोकारो #बिहार

Address

Bokaro Steel City
827013

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when K24 khabar 24 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to K24 khabar 24:

Share


Other Media/News Companies in Bokaro Steel City

Show All