Jharkhand bhumi

Jharkhand bhumi न्यूज, खबरें जो आप जान सके खबरें जो आप जान सके

14/10/2023
12/09/2023

माॅ प्रभावती सेवा आश्रम सिजुआ धाम में कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में मटकी फोड कार्यक्रम।

संघर्षशील परिवर्तन समिति अपने स्थापना दिवस पर कराया जरूरतमंदों को भोजन : केयर एंड सर्व फाउंडेशनबोकारो/धनबाद - समाज सेवी ...
27/02/2023

संघर्षशील परिवर्तन समिति अपने स्थापना दिवस पर कराया जरूरतमंदों को भोजन : केयर एंड सर्व फाउंडेशन

बोकारो/धनबाद - समाज सेवी संस्था केयर एंड सर्व फाउंडेशन शाहिद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल (पीएमसीएच हॉस्पिटल परिसर) में प्रतिदिन की तरह गरीब असहाय और जरूरतमंदों को भोजन कराया आज का भोजन कुछ और महत्व था क्योंकि आज एक सामाजिक संस्था संघर्षशील परिवर्तन समिति, बरमसिया,धनबाद के द्वारा अपने 13 वां स्थापना दिवस पर भोजन का राशि दान दिया गया था जो आज समाज सेवी संस्था केयर एंड सर्व फाउंडेशन द्वारा जरूरतमंदों को बीच भोजन परोसा गया, आज का भोजन में पूरी,आलू फूलगोभी का सब्जी और हलवा परोसा गया,आज 340 जरूरतमंद के बीच भोजन बांटा गया। कार्यक्रम में कार्यक्रम में केयर एंड सर्व फाउंडेशन सामाजिक संस्था के प्रभाष चंद्र,अध्यक्ष,राजेश सिंह,सचिव,दीपंकर बैनर्जी,नीलकमल खवास,अभय कुमार, समीर सरकार, संजय सजावट जबकि संघर्षशील परिवर्तन समिति के अध्यक्ष कल्याण घोसाल, सचिव जयदीप बनर्जी,भारत,समीर गोस्वामी,आशीष,राणा,गणेश, गब्बू,गौरकनाथ और दीपनारायण भट्टचार्जी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिये।

21/02/2023

मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी 21ता॰बोकारो – समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने जिले में बर्ड फ्लू स....

19/02/2023

बोकारो जिले के चास रामनगर हनुमान मंदिर में अखण्ड हरिकीर्तन और विशाल भंडारा का आयोजन किया गया। ............देखे लाईव

14/02/2023

धनबाद सांसद ने सेल प्रबंधन की नीतियों और मजदूरो का मामला सदन में उठाया

बोकारो - सांसद धनबाद पशुपति नाथ सिंह ने लोकसभा के बजट सत्र में सेल प्रबंधन के द्वारा वेतन समझौते होने के कई माह बाद भी अभी तक सेल के मेहनतकश मजदूरों के 39 माह के बकाया एरियर का भुगतान नहीं किए जाने का मामला सदन में उठाया,सांसद ने कहा की जिन मजदूरों के बल पर सेल प्रबंधन विगत वर्ष लगभग 12000 करोड़ का शुद्ध लाभ अर्जित किया और इस वित्तीय वर्ष के तीन तिमाहियों में औसतन अभी तक 900 करोड़ का शुद्ध लाभ अर्जित किया है,इसके बाद भी एरियर का भुगतान नहीं किया गया है ,जिसे जल्द भुगतान करने की सांसद ने मांग की ,इसके पहले स्टील स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में भी सांसद ने इस मामले को पुरजोर तरीके से रखा है। सांसद ने करोना काल में सेल के विभिन्न इकाइयों में करोना महामारी के कारण इस दौरान सेल में लगभग 258 कर्मचारी और अधिकारी असामयिक मृत्यु को प्राप्त हुए ,अन्य विभागों में जिस प्रकार से नियम में बदलाव कर करोना काल में मारे गए कर्मचारियों के आश्रितों को नियोजन दिया गया,उसी प्रकार इस्पात मंत्रालय में भी नियम में परिवर्तन कर मृत कर्मचारियों के आश्रितों को नियोजन देने की सांसद ने मांग की। इस आशय की जानकारी सांसद प्रतिनिधि सह मीडिया प्रभारी विद्या सागर सिंह ने दी।

14/02/2023

रामगढ़ चुनाव में महागठबंधन प्रत्याशी को जन अधिकार पार्टी ने अपना समर्थन देने की घोषणा

बोकारो - झारखंड के रामगढ़ विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में कुल 7 प्रत्याशी मैदान में है जिसमे NDA की उम्मीदवार श्रीमती सुनीता चौधरी और महागठबंधन के उम्मीदवार बजरंग महतो के बीच मुकाबला है ऐसा पार्टी मानती है...इस चुनाव में हमारी जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) ने कोई उम्मीदवार नहीं दिया है । मगर राजनीतिक दल होने के कारण हमारी पार्टी ने न्यूट्रल नहीं रहने का फैसला किया है । मौजूदा समीकरण की जानकारी हम लोगों ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष को दी थी और उनका निर्देश प्राप्त हो गया है । झारखंड में मौजूदा हेमंत सोरेन सरकार को झारखंड की जनता का जनादेश प्राप्त है और इसी जनादेश का सम्मान करते हुए हमारी पार्टी महागठबंधन के साझा उम्मीदवार बजरंग महतो को अपना समर्थन देती है साथ ही रामगढ़ की प्रबुद्ध मतदाताओं से यह अपील करती है कि आप बजरंग महतो के पक्ष में अपना मतदान करें और उन्हें भारी मतों से विजयी बनाएं । साथ ही हेमंत सोरेन सरकार से पार्टी अपील करती है कि युवाओं के रोजगार को लेकर सरकार कोई ठोस निर्णय ले ताकि झारखंड राज्य तरक्की के रास्ते पर अग्रसर हो ।

जनहित मुद्दों को लेकर धनबाद सांसद ने इस्पात संयंत्र के निदेशक अमरेंदु प्रकाश से की मुलाकात बोकारो - सांसद धनबाद पशुपति न...
18/01/2023

जनहित मुद्दों को लेकर धनबाद सांसद ने इस्पात संयंत्र के
निदेशक अमरेंदु प्रकाश से की मुलाकात

बोकारो - सांसद धनबाद पशुपति नाथ सिंह बोकारो इस्पात संयंत्र के प्रभारी निदेशक अमरेंदु प्रकाश से जनहित के मुद्दों को लेकर मिले। सांसद ने लोकहित के कई मामलों को बारी बारी से रखा विगत दिनों कोक ओवन में ड्यूटी के दरम्यान मरे ठेका कर्मी आनंद कुमार के आश्रितों को नियोजन देने के मामलों को उठाया,जिस पर इस मामले को निदेशक ने अपने स्तर से देखने की बात कहीं ,बोकारो इस्पात के अधीन बंद पड़े कम्युनिटी हॉल को पुनः चालू करने की जरूरत पर सांसद ने बात रखी ,जिस पर निदेशक प्रभारी सहमत हुए ।बोकारो के ऑपरेटिस विस्थापित संघ का प्रतिनिधिमंडल ने सांसद एवम् प्रभारी निदेशक के समक्ष अपनी बात रखी ,सांसद ने राउलकेला इस्पात संयंत्र की तरह नियोजन में जिस प्रकार उड़िया भाषी के लिए प्राथमिकता तय की गई है ,उसी प्रकार से यहां भी बोकारो के विस्थापितों के नियोजन में स्थानीय भाषा को प्राथमिकता के रूप में जोड़ा जाए , करोना काल में अन्य विभागों के सभी प्रकार के बहालियों में उम्र सीमा को ,जिस प्रकार से बढ़ाया गया है ,उसी प्रकार से सेल के बहालियों में भी उम्र सीमा को ३५ से ४० वर्ष करने की जरूरत सांसद ने बताई । आउट सोर्स के आधार पर रखे गए श्रमिकों में स्थानीय युवाओं का ज्यादा से ज्यादा भर्तियां सुनिश्चित करने हेतु निविदा में प्रवधान करने की बात सांसद ने कहीं ,जिस पर न्यूनतम २०% स्थानीय श्रमिकों को रखने की प्रवधान किए जाने की बात प्रभारी निदेशक ने की। बोकारो हवाई अड्डे की अध्यत्त्न जानकारी देते हुए प्रभारी निदेशक ने कहा की बोकारो इस्पात प्रबंधन अपने हिस्से की सारी जिम्मेदारियां का गंभीरता पूर्वक निर्वाहन कर रहा है,अब एयर पोर्ट ऑथोरिटी अपने पक्ष का काम पूरा करना है ।सांसद ने सेवानिवृत कर्मचारियों से लाइसेंस पर लिए गए आवास का एक बार में 11 माह का ही किराया लेने की बात कही ,जिससे बोझ कम पड सके ।इसके साथ सांसद ने सेक्टर 01 स्थित डॉक्टर भीम राव अंबेडकर पुस्तकालय के भवन का जीर्णोधार,ठेका मजदूरों का अपने स्तर से साल में दो बार कम से कम जांच ,AWA की राशि में बढ़ोतरी ,व्यवसायिक प्लॉट के शुल्क को व्यवहारिक बनाने ,सड़कों का जीर्णोधार सहित स्ट्रीट लाइट की उतम व्यवस्था जैसे मामलों को भी सांसद महोदय ने उठाया । इस अवसर पर मुख्य रूप से कीम्स, एमएमएस के महामंत्री राजेंद्र सिंह,भईया आर एन ओझा,कमलेश राय, ए के वर्मा ,विद्या सागर सिंह,अनिल सिंह ,प्रकाश सिंह मोंटी, बी बी एल श्रीवास्तव, ए के सिन्हा ,सुनील कुमार,विदेशी महतो ,फूलचंद महतो ,गोल्डी सिंह ,गुड्डू सिंह,आर के सिंह , विरु खान ,सहित दर्जनों उपस्थित थे।
इस आशय की जानकारी सांसद प्रतिनिधि सह मीडिया प्रभारी विद्या सागर सिंह ने दी।

सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन,पदाधिकारियों ने दी कई अहम जानकारीप्रतिवर्ष लगभग 1.5 लाख लोगों की होती है सड़क दुर्घटना में ...
18/01/2023

सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन,पदाधिकारियों ने दी कई अहम जानकारी

प्रतिवर्ष लगभग 1.5 लाख लोगों की होती है सड़क दुर्घटना में मौत

बोकारो - कैंप टू स्थित जायका हैपनिंगस सभागार में बुधवार को सड़क सुरक्षा को लेकर सेमिनार का आयोजन किया गया। मौके पर अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार, अपर समाहर्ता सादात अनवर, अनुमंडल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो अनंत कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी संजीव कुमार समेत जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारी, विभिन्न विद्यालयों के प्रतिनिधि, पेंट्रोल पंप संचालकों के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे। मौके पर अपने संबोधन में अपर नगर आयुक्त चास अनिल कुमार ने कहा कि सड़क दुर्घटना काफी गंभीर विषय है। इस पर हम सभी को मिलकर सोचना होगा। केवल सतर्कता व सावधानी से ही सड़क दुर्घटना पर अंकुश लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में होने वाले सड़क दुर्घटनाओं में 14 फीसद सड़क दुर्घटनाएं अपने देश भारत में होती है। प्रतिवर्ष लगभग 1.5 लाख लोगों की मौत सड़क दुर्घटना में होती है। इससे अर्थिक क्षति भी होती है,जो जीडीपी का तीन प्रतिशत है। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों को सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक करने की बात कहीं। अपने संबोधन में अपर समाहर्ता सादात अनवर ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि हुई है। इसका मुख्य कारण लापरवाही है। सरकार ने समय – समय पर नियमों के अनुपालन को लेकर कानून भी बनाया है,लेकिन कानून बनाने से ही समस्या का निदान नहीं है। सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सड़क सुरक्षा की जानकारी/अनुपालन भी जरूरी है। उन्होंने सेमिनार में उपस्थित सभी को अपने परिवार/आस – पास/मित्रों/आमजनों आदि को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने का संकल्प लेने की बात कहीं।अपने संबोधन में अनुमंडल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए अपने रोल्स एवं रिस्पांसब्लिटी को समझना जरूरी है। वाहन चलाने/पैदल चलने के दौरान एक छोटी सी गलती सड़क दुर्घटना का कारण बनती है और इससे प्रभावित पूरे परिवार को पीड़ा भुगतनी पड़ती है। हमें वाहन चलाने/पैदल चलने के दौरान अपनी मोरल रिस्पांसब्लिटी को समझना होगा। साथ ही, अपने परिवार/ आस – पास के लोगों/मित्रों आदि के बीच सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता बढ़ाना होगा। अनुमंडल पदाधिकारी ने परिवहन विभाग की पूरी टीम को सड़क सुरक्षा सप्ताह के सफल आयोजन को लेकर बधाई दी।
मौके पर उपस्थित जिला परिवहन पदाधिकारी संजीव कुमार ने पिछले 11 से 17 जनवरी तक आयोजित सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत किए गए कार्यों/कार्यक्रमों की जानकारी विस्तार से दी। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने को लेकर प्रतिमाह आयोजित होने वाले सड़क सुरक्षा सप्ताह की बैठक,उसके प्रतिवेदन को नियमित सुप्रीम कोर्ट भेजने, जिले से होकर गुजरने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 32 एवं 23 में होने वाली दुर्घटनाओं, दुर्घटनाओं को लेकर थानों में एफआइआर दर्ज करने,आनलाइन पोर्टल पर इंट्री करने एवं पीड़ित परिवार को मुआवजा राशि भुगतान तक की कार्रवाई के संबंध में बताया। कहा कि मासांत तक नवबंर 2022 तक की सड़क दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को हिट एंड रन एवं आपदा प्रबंधन द्वारा मुआवजा राशि का भुगतान सुनिश्चित कर दिया जाएगा। जिला परिवहन पदाधिकारी ने विभाग द्वारा पूरे वर्ष सड़क सुरक्षा को लेकर विभिन्न विद्यालयों/सड़कों पर/पेट्रोल पंपों पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।
अपने संबोधन में अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो अनंत कुमार ने कहा कि सावधानी हटी – दुर्घटना घटी इस बात को हमेशा याद रखना है। उन्होंने वाहन चलाते समय ध्यान भटकाने वाली वस्तुओं से दूर रहने, जिम्मेवारी नागरिक बनकर सड़कों पर वाहन चलाने/पैदल चलने आदि का अपील किया। मौके पर सड़क निर्माण विभाग (आरसीडी) के कार्यपालक अभियंता प्रेम प्रकाश सिंह ने परिवहन विभाग के संयुक्त पहल पर सड़क सुरक्षा को लेकर किए गए उपायों के संबंध में बताया। कहा कि 16 स्थानों को ब्लैक स्पाट चिन्हित कर कार्रवाई की गई है। सड़कों पर रबर स्ट्रीप/सोलर ट्राफिक ब्लिंकिंग लाइट आदि का अधिष्ठापन किया गया है। सेमिनार में धन्यवाद ज्ञापन जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार ने दिया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका श्रीमती निरूपमा कुमारी ने किया। मौके पर जिला भूमि उप समाहर्ता जेम्स सुरीन, विशेष कार्य पदाधिकारी विवेक सुमन, सीटी डीएसपी कुलदीप कुमार, ट्राफिक डीएसपी पुनम मिंज, कार्यपालक पदाधिकारी फुसरो नगर परिषद मनोज कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, जिला स्तरीय पदाधिकारी, विभिन्न प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।

नई शिक्षा नीति के उद्देश्यों को प्रभावी तरीके से उतारेंगे बोकारो के निजी स्कूलडीपीएस बोकारो में 'सहोदया' की आमसभा आयोजित...
18/01/2023

नई शिक्षा नीति के उद्देश्यों को प्रभावी तरीके से उतारेंगे बोकारो के निजी स्कूल

डीपीएस बोकारो में 'सहोदया' की आमसभा आयोजित, स्कूली गतिविधियां बढ़ाने का लिया गया निर्णय

बोकारो - बोकारो जिले के निजी विद्यालय भारत सरकार की नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के निर्देशों एवं उद्देश्यों को प्रभावी तरीके से धरातल पर उतारेंगे। विद्यार्थियों की क्षमता बढ़ाने, बैगलेस डे, स्किल डेवलपमेंट, वोकेशनल ट्रेनिंग, मातृभाषा में शिक्षा सहित सभी निर्देशों का विद्यालय गंभीरता के साथ अनुपालन करेंगे। इसके तहत तीसरी, पांचवीं एवं आठवीं कक्षा में आकलन को लेकर सभी विद्यालय अपने स्तर से विशेष तैयारी करेंगे। बुधवार को डीपीएस बोकारो में निजी विद्यालयों के संगठन डॉ. राधाकृष्णन सहोदय स्कूल कांप्लेक्स, बोकारो की आमसभा के दौरान इस आशय का निर्णय लिया गया। सहोदया के अध्यक्ष एवं डीपीएस बोकारो के प्राचार्य डॉ. ए. एस. गंगवार की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में स्कूल की गतिविधियां बढ़ाने के साथ-साथ जिले के शैक्षणिक विकास में बढ़-चढ़कर सहभागिता पर विचार-विमर्श किया गया। विगत दो महीने के कार्यक्रमों के सफल आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त की गई तथा आगामी आयोजनों पर मंथन किया गया।
आमसभा में स्कूलों में शैक्षणिक, साहित्यिक एवं क्रीड़ा संबंधी गतिविधियों को बढ़ावा दिए जाने के लिए विशेष रूप से बजट बढ़ाने का निर्णय लिया गया। कोषाध्यक्ष एवं एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य फादर रेजी सी. वर्गीस ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए बजट प्रस्तुत किया, जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। सहोदया के महासचिव एवं एआरएस पब्लिक स्कूल के प्राचार्य बिश्वजीत पात्रा ने बताया कि संगठन द्वारा हर वर्ष आयोजित किए जाने वाले मेधावी छात्रों के सम्मान समारोह 'माइलस्टोन', शिक्षक सम्मान समारोह 'गुरु वशिष्ठ सम्मान' के साथ-साथ विविध कार्यक्रमों को और भव्य एवं व्यापक बनाने के निमित्त उनके मद में खर्च बढ़ोतरी का फैसला लिया गया। इसके अलावा सीबीएसएई एवं सहोदया के इन-हाउस कार्यक्रमों में भी तेजी लाई जाएगी। आगामी अप्रैल महीने में एक्टिविटी कैलेंडर प्रस्तुत किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि परिवहन मंत्रालय, भारत सरकार से स्कूल बसों की परमिट 15 साल से बढ़ाकर 20 साल करने का आग्रह भी किया जाएगा, ताकि दुरुस्त स्थिति वाली बसों का परिचालन सुचारू रूप से चलता रहे।
सहोदया के अध्यक्ष एवं डीपीएस बोकारो के प्राचार्य डॉ. गंगवार ने कहा कि जिले में शिक्षा के स्तर को और उत्कृष्ट बनाने तथा झारखंड के साथ-साथ राष्ट्रीय पटल पर राज्य की इस शैक्षणिक राजधानी का गौरव बढ़ाने की दिशा में सहोदया सतत प्रयत्नशील है। आमसभा में इसी कटिबद्धता के तहत विभिन्न शैक्षणिक एवं सह-पाठ्यक्रम संबंधी गतिविधियों को बढ़ावा दिए जाने का निर्णय लिया गया है। बैठक में डॉ. गंगवार को डॉक्टरेट की मानद उपाधि मिलने, चिन्मय विद्यालय के प्राचार्य सूरज शर्मा को सीबीएसई का सिटी कोऑर्डिनेटर तथा श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल की प्राचार्या पी. शैलजा जयकुमार को डिप्टी सिटी कोआर्डिनेटर बनाए जाने पर बधाई दी गई।
आमसभा में सहोदया के उपाध्यक्ष सह जीजीपीएस सेक्टर-5 के प्राचार्य सौमेन चक्रवर्ती, संयुक्त सचिव सह जीजीपीएस चास के प्राचार्य उमाशंकर सिंह, पेंटीकॉस्टल एसेंबली स्कूल के निदेशक डीएन प्रसाद, चिन्मय विद्यालय के प्राचार्य सूरज शर्मा, डीएवी सेक्टर-4 के प्राचार्य एके झा, श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल की प्राचार्या पी. शैलजा जयकुमार, होली क्रॉस स्कूल, चंदनकियारी की प्राचार्या सिस्टर मिनी अब्राहम, सरदार पटेल पब्लिक स्कूल के प्राचार्य मोहन के. पी., रेनबो पब्लिक स्कूल के प्राचार्य विपुल कुमार सिंह सहित दो दर्जन से अधिक विद्यालयों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

राष्ट्र की आत्मा को बचाना है तो स्वदेशी को अपनाना नितांत आवश्यक : विरंची नारायण बोकारो - स्वदेशी जागरण मंच द्वारा आयोजित...
18/01/2023

राष्ट्र की आत्मा को बचाना है तो स्वदेशी को अपनाना नितांत आवश्यक : विरंची नारायण

बोकारो - स्वदेशी जागरण मंच द्वारा आयोजित होने वाली सात दिवसीय 19 वां इस्पातांचल स्वदेशी स्वावलम्बन मेला का विधिवत उद्घाटन संपन्न हुआ, सर्वप्रथम भारत माता की प्रतिमा पर आगत अतिथियों द्वारा पुष्पार्जन व सभागार में भारत माता, दत्तोपंत ठेंगड़ी व महात्मा गांधी के तस्वीर के निकट दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ, कार्यक्रम का संचालन मंच के प्रांत संपर्क प्रमुख अजय चौधरी दीपक ने किया , मुख्य अभ्यागत अमिताभ श्रीवास्तव (ईडी.पीएण्ड ए) ने कहा कि अतिथि बोलकर हमें गैर ना करें हम भी स्वदेशी से ही हैं स्वदेशी के बिना कोई कैसे हो सकता, वही विधायक बिरंचि नारायण ने कहा कि राष्ट्र की आत्मा को बचाना है तो स्वदेशी को अपनाना नितांत आवश्यक है उन्होंने कहा कि हम स्वदेशी की एक वस्तु लेते हैं परंतु इस एक वस्तु के पीछे कितनों का परिवार का भरण पोषण होता है इस भाव का भी जागरण बेहद जरूरी है, जबकि विशिष्ट अभ्यागत हर्ष नाथ मिश्रा निदेशक (सेंट्रल कोलफील्ड) ने कहा कि वी स्वदेशी जागरण मंच के स्थापना काल से ही इससे जुड़े हैं क्योंकि स्वदेशी स्व से जुड़ने का सबसे सशक्त माध्यम है और खुद पर गर्व करने के साथ-साथ राष्ट्रीयता की भावना का जागरण होता है, मंच के क्षेत्रीय संयोजक कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सचेंद्र कुमार बरियार ने कहा कि भारतवर्ष में कभी भी बेरोजगारी नाम की कोई वस्तु नहीं हुआ करती थी उन्होंने कहा कि मंच का संकल्प है कि 2030 तक भारत से बेरोजगारी को समाप्त कर देना है इसके लिए देश के युवाओं को स्वावलंबन की ओर अग्रसर होना होगा उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष एक करोड़ से ज्यादा लोग बेरोजगार जन्म ले रहे हैं उन्होंने कहा कि स्वावलंबन की दिशा में मंच की ओर से गांव-गांव ,शहर- शहर रोजगार सृजन केंद्र शुरू किया जा रहा है इसके माध्यम से युवाओं के स्वावलंबन की दिशा में बेहतर कार्य किया जा रहा है, इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (न्यासी) जगन्नाथ शाही ने कहा कि हमारा भारतवर्ष का अपना इतिहास है जिसकी मिसाल संपूर्ण विश्व में दी जाती है उन्होंने कहा कि भारतीय सभ्यता और संस्कृति का प्रभाव पूरे विश्व में है, कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती विद्या मंदिर की छात्राओं द्वारा स्वागत गान से किया गया इसके उपरांत आगत अतिथियों को मंच के कार्यकर्ताओं द्वारा अंग वस्त्र वाह श्रीफल देकर सम्मानित किया गया, इस मौके पर मेला संयोजक संजय वैद्य विवेकानंद झा हर्षवर्धन मिश्रा अवधेश कुमार सिंह मनीष श्रीवास्तव प्रवीण कुमार चौधरी अरविंद सिंह अजय सिंह रंजना श्रीवास्तव अनिता सिंह मंजू सिन्हा सहित अन्य कार्यकर्ताओं का सराहनीय योगदान रहा।

गृह मंत्री अमित शाह ने बोकारो उपायुक्त कुलदीप चौधरी को एक्सीलेंस इन गवर्नेंस अवार्ड से किया सम्मानितबोकारो - बोकारो जिला...
18/01/2023

गृह मंत्री अमित शाह ने बोकारो उपायुक्त कुलदीप चौधरी को एक्सीलेंस इन गवर्नेंस अवार्ड से किया सम्मानित

बोकारो - बोकारो जिला उपायुक्त कुलदीप चौधरी को दिल्ली में मंत्री अमित शाह के हाथों मिला एक्सीलेंस इन गवर्नेंस अवार्ड। बोकारो उपायुक्त ने रचा नया इतिहास तथा झारखंड और बोकारो जिले का बोकारो उपायुक्त ने बढ़ाया मान सम्मान। उपायुक्त को मिले इस आवार्ड से देशवासी कर रहे है अपने आप को गौरवान्वित महसूस। बतातें चलें की बोकारो उपायुक्त का कार्यकाल बेहद सराहनीय रहा है। और अपने कार्यकाल में उन्होंने ऐसी कई योजनाओं को धरातल पर उतारा है सरल स्वभाव के धनी और गरीबों के दुख: दर्द को समझने वाले उपायुक्त सबके चहेते भी है। बताते चलें की बोकारो उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने सौर उर्जा से आधारित कृषि को बढ़ावा देने को लेकर अमित शाह ने बोकारो उपायुक्त को अवार्ड दिया है। जो सौर ऊर्जा से जिले के 800 किसान लाभान्वित होकर खेती कर रहे है।

चास खेदाडीह फोरलेन के पास जमीन पर कब्जा किए जाने को लेकर अपर समाहर्ता को भूमिहार समाज ने सौंपा ज्ञापन।बोकारो - चास चंदनक...
17/01/2023

चास खेदाडीह फोरलेन के पास जमीन पर कब्जा किए जाने को लेकर अपर समाहर्ता को भूमिहार समाज ने सौंपा ज्ञापन।

बोकारो - चास चंदनकियारी भूमिहार समाज ने उमेश चंद्र शर्मा की अध्यक्षता में उपायुक्त कार्यालय पहुंचकर के खेदाडीह के पास फोरलेन जमीन पर असामाजिक तत्वों द्वारा कब्जा किए जाने को लेकर विरोध जताया। इसके बाद मृत्युंजय शर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने अपर समाहर्ता सदात अनवर से मिलकर उपायुक्त के नाम ज्ञापन सौंपा। मृत्युंजय शर्मा ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों के भूमाफिया चास खेदाडीह फोरलेन के पास फर्जी दस्तावेज के आधार पर जमीन पर कब्जा जमाना चाहते हैं। जिसे किसी भी हाल में साकार नहीं होने दिया जाएगा। स्थानीय रैयतों द्वारा विरोध करने पर फर्जी मुकदमा कराकर डराया धमकाया जा रहा है। फर्जी कागजात का उच्च स्तरीय जांच कराई जाए। साथ ही दोषी व्यक्ति पर कार्रवाई किया जाए। पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष मिहिर कुमार सिंह ने कहा कि भू माफियाओं के मंसूबे को साकार नहीं होने दिया जाएगा। एक षड्यंत्र के तहत जमीन को हड़पने का साजिश किया जा रहा है। हर्ष लाल माहथा ने कहा कि रोशन जमील अंसारी भूमाफिया एवं असामाजिक तत्वों के साथ मिलकर जाली दस्तावेज तैयार कर कृषि योग्य भूमि को हड़पने के लिए धमकाया जा रहा है। पंजी दो में फर्जी दस्तावेज के आधार पर दस खाता को ऑनलाइन कर दिया गया। इसका विरोध करने पर तुरंत हटा भी दिया गया। अपर समाहर्ता ने समाज की समस्याओं को सुनकर संबंधित राजस्व कर्मचारी पर कार्रवाई करने का भरोसा दिया। साथ ही एसडीओ को जमीन से 144 हटाने को कहा। इस मौके पर राजदेव माहथा, भूतनाथ माहथा, संतोष कुमार सिंह, डीएस राय,गयाराम सिंह चौधरी आदि उपस्थित थे।

16 फरवरी को होगा दुकानदार संघ का सम्मेलन बोकारो - बोकारो जिला दुकानदार संघ की एक पूर्व प्रायोजित आवश्यक बैठक सीटी पार्क ...
17/01/2023

16 फरवरी को होगा दुकानदार संघ का सम्मेलन

बोकारो - बोकारो जिला दुकानदार संघ की एक पूर्व प्रायोजित आवश्यक बैठक सीटी पार्क वनभोज स्थल पर आयोजित की गयी। इस बैठक में सभी पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से अपने विचार व्यक्त करते हुए यह निर्णय लिया कि इस वर्ष फरवरी में बोकारो जिला दुकानदार संघ का वार्षिक महासम्मेलन का आयोजन किया जायेगा। कोविड-19 के चलते तीन वर्षो तक संघ का सम्मेलन नहीं किया जा सका था। बैठक में मुख्य रूप से वार्षिक सम्मेलन की तिथि वं रूपरेखा पर विचार किया गया। उपस्थित पदाधिकारी/कार्यकर्ता के आपसी विचार विमर्श के बाद यह सहमति के साथ निर्णय हुआ कि दिनांक 16 फरवरी को बोकारो जिला दुकानदार संघ का महावार्षिक सम्मेलन सेक्टर 4 मजदूर मैदान में किया जायेगा। उक्त कार्यक्रम में चास- बोकारो के सभी साथी अपनी दुकानें बन्द करके उपस्थित रहेगें तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करेगें तथा इस कार्यक्रम में नेशनल हाॅकर फेडरेशन के महासचिव शक्तिमान घोष वं सभी राज्यों के पदाधिकारियों को आमंत्रित किया जायेगा तथा बोकारो शहर से जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन तथा बोकारो जनप्रतिनिधि के लोग शामिल होगें।

16/01/2023

सोनाटांड के रिया ज्वेलर्स पर लगा ठगी करने का आरोप,दर्जनों महिलाओं ने कराया मामला दर्ज ।

बोकारो - बोकारो जिले के सोनाटांड में रिया ज्वेलर्स दुकानदार द्वारा लोगों से लाखो रुपए के गहने और कैश लाखों रुपए की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। बताते चलें सोमवार की अहले सुबह सोनाटांड रिया ज्वेलर्स दुकान के पास दर्जनों की संख्या में महिलाएं पुरुष जमा हुए। उन्होंने बताया कि रिया ज्वेलर्स दुकान 10 से 12 साल पुराना है जिसके कारण दुकानदार टुनटुन वर्मा जो चास के छपरा खटाल भुंजा गली का रहने वाला है।पुराना दुकान होने के कारण लोगों का भरोसा और विश्वास उसने जमा रखा था किसी की बेटी के शादी के गहने बनाने के नाम पर पैसा लिया तो किसी को गहने चेंज कर दुसरा गहने देने का ,गहने गुथने साफ करने के नाम पर इस तरह किसी ना किसी से गहने अपने पास जामा कर लिया गया है मांगे जाने पर आज ले लीजिएगा कल ले लीजिएगा इस तरह करके बहाना बाजी करता रहा और शनिवार 8 जनवरी से उसका दुकान बंद हो गया तथा उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ आ रहा है इस तरह करके यहां आस-पास के रहने वाले लोगों से लगभग 35 से 40 लाख रुपए के गहने और लाखों रुपए कैश लेकर फरार है। रितुडीह पंचायत के मुखिया रेनू देवी ने बताया कि लोगो द्वारा जानकारी मिली की हमारे पंचायत के लोगो से एक ज्वेलर्स दुकान द्वारा ठगी की जानकारी मिली है। जिसको लेकर सभी महिलाएं सिटी थाना में आवेदन देने आई है लोगों का भरोसा बना कर और योजना तरीके से दुकानदार द्वारा गहने और कैश लेकर वह फरार है।

•सिटी थाना प्रभारी महेश प्रसाद ने कहा कि रिया ज्वेलर्स दुकानदार द्वारा लोगों से किसी न किसी प्रकार के गहने और कैश ठगी करने का आवेदन लोगो ने दिया है जांच के बाद दोषी होने पर उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Address

Bokaro Steel City
827001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jharkhand bhumi posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Jharkhand bhumi:

Videos

Share