सिजुआ में मटकी फोड कार्यक्रम
माॅ प्रभावती सेवा आश्रम सिजुआ धाम में कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में मटकी फोड कार्यक्रम।
बोकारो जिले के चास रामनगर हनुमान मंदिर में अखण्ड हरिकीर्तन और विशाल भंडारा का आयोजन किया गया। ............देखे लाईव
धनबाद सांसद ने सेल प्रबंधन की नीतियों और मजदूरो का मामला सदन में उठाया
बोकारो - सांसद धनबाद पशुपति नाथ सिंह ने लोकसभा के बजट सत्र में सेल प्रबंधन के द्वारा वेतन समझौते होने के कई माह बाद भी अभी तक सेल के मेहनतकश मजदूरों के 39 माह के बकाया एरियर का भुगतान नहीं किए जाने का मामला सदन में उठाया,सांसद ने कहा की जिन मजदूरों के बल पर सेल प्रबंधन विगत वर्ष लगभग 12000 करोड़ का शुद्ध लाभ अर्जित किया और इस वित्तीय वर्ष के तीन तिमाहियों में औसतन अभी तक 900 करोड़ का शुद्ध लाभ अर्जित किया है,इसके बाद भी एरियर का भुगतान नहीं किया गया है ,जिसे जल्द भुगतान करने की सांसद ने मांग की ,इसके पहले स्टील स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में भी सांसद ने इस मामले को पुरजोर तरीके से रखा है। सांसद ने करोना काल में सेल के विभिन्न इकाइयों में करोना महामारी के कारण इस दौरान सेल में लगभग 258 कर्मचारी और अधिकारी अस
रामगढ़ चुनाव में महागठबंधन प्रत्याशी को जन अधिकार पार्टी ने अपना समर्थन देने की घोषणा
बोकारो - झारखंड के रामगढ़ विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में कुल 7 प्रत्याशी मैदान में है जिसमे NDA की उम्मीदवार श्रीमती सुनीता चौधरी और महागठबंधन के उम्मीदवार बजरंग महतो के बीच मुकाबला है ऐसा पार्टी मानती है...इस चुनाव में हमारी जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) ने कोई उम्मीदवार नहीं दिया है । मगर राजनीतिक दल होने के कारण हमारी पार्टी ने न्यूट्रल नहीं रहने का फैसला किया है । मौजूदा समीकरण की जानकारी हम लोगों ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष को दी थी और उनका निर्देश प्राप्त हो गया है । झारखंड में मौजूदा हेमंत सोरेन सरकार को झारखंड की जनता का जनादेश प्राप्त है और इसी जनादेश का सम्मान करते हुए हमारी पार्टी महागठबंधन के साझा उम्मीदवार बजरंग महतो को अपना समर्थन देती है साथ ही रामगढ़ की प
सोनाटांड के रिया ज्वेलर्स पर लगा ठगी करने का आरोप,दर्जनों महिलाओं ने कराया मामला दर्ज ।
बोकारो - बोकारो जिले के सोनाटांड में रिया ज्वेलर्स दुकानदार द्वारा लोगों से लाखो रुपए के गहने और कैश लाखों रुपए की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। बताते चलें सोमवार की अहले सुबह सोनाटांड रिया ज्वेलर्स दुकान के पास दर्जनों की संख्या में महिलाएं पुरुष जमा हुए। उन्होंने बताया कि रिया ज्वेलर्स दुकान 10 से 12 साल पुराना है जिसके कारण दुकानदार टुनटुन वर्मा जो चास के छपरा खटाल भुंजा गली का रहने वाला है।पुराना दुकान होने के कारण लोगों का भरोसा और विश्वास उसने जमा रखा था किसी की बेटी के शादी के गहने बनाने के नाम पर पैसा लिया तो किसी को गहने चेंज कर दुसरा गहने देने का ,गहने गुथने साफ करने के नाम पर इस तरह किसी ना किसी से गहने अपने पास जामा कर लिया गया है मांगे जाने पर आज ले लीजिएगा क
चंगाई सभा के नाम पर चलता रहा धर्मांतरण का खेल, स्थिती बनी तनावपूर्ण
बोकारो जिले के गोमिया थानाक्षेत्र अंतर्गत देवीपुर खेलाचंडी मैदान पर रविवार को चंगाई सभा के नाम पर धर्मांतरण का मामला सामने आने के बाद सैकड़ो की संख्या में महिलाएं धर्मांतरण कराने वाले आरोपी के घर जमा होकर विरोध करना शुरू किया दिया। दोनों ओर से जुटी महिलाओं के जमा होने से तनाव की स्तिथी बन गई। तो ग्रामीणों ने जय श्री राम का नारा लगाते हुए विरोध करना शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही गोमिया थाना प्रभारी राजेश रंजन दल बल के साथ पहुंचकर मामले को शांत कराया। इस संबंध में ग्रामीणों ने गोमिया थाना में आवेदन देते हुए कहा है कि गांव के एक व्यक्ति के यहां पिछले कई माह से चंगाई सभा के माध्यम से धर्मांतरण की गतिविधियां चलाई जा रही है,और इस गतिविधि में विष्णुगढ़,हजारीबाग, तुलबुल,होसिर,साड़म, गोमिया, कथारा,बांध
बोकारो जिले के सेक्टर 1 स्थित अग्रसेन भवन में काव्य स्पंदन कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।