Chhattisgarh World Vision

Chhattisgarh World Vision Chhattisgarh World Vision
(13)

07/04/2023
03/11/2022
03/11/2022

🔸थाना सरकण्डा एवं टीम बिलासपुर द्वारा चोर गिरोह का किया गया पर्दाफाश।
🔸 चोरी किए गये नगदी रकम, सोने चांदी के जेवर जप्त।
🔸चोरी के जेवरों को बिक्री करने के फिराक में थे आरोपीगण।
🔸03 आरोपीगणो के कब्जे से करीबन 10 लाख किमती समाग्री की गई जप्त।

20/10/2022

तोरवा क्षेत्र में मारपीट बलवा करने वाले सभी आरोपी को धारा 294,323,147,148, 327 IPC, 25 Arms Act. में मुख्य आरोपी योगेश उर्फ गोलू तिवारी सहित 01 अपचारी बालक सहित सभी 05 अन्य आरोपी गिरफतार साथ ही घटना में प्रयुक्त बोलेरो वाहन भी जप्त की गई।
01 तिजाऊ राम कश्यप पिता चंद्रिका कश्यप 28 वर्ष
02बलराम धुरी पिता धनीराम धुरी उम्र 25 वर्ष
03 अरुण धुरी पिता जगदीश धुरी 20 वर्ष
04 योगेश तिवारी पिता बेदी तिवारी 33 वर्ष
05 रामनरेश कश्यप पिता दुर्गेश कश्यप उम्र 22 वर्ष
06 एक अपचारी बालक
सभी निवासी दर्रीघाट थाना मस्तूरी बिलासपुर।
Ratan Lal Dangi ,IPS CMO Chhattisgarh Bhupesh Baghel

13/10/2022
10/10/2022

*👉धोखाधड़ी के दो आरोपी बैंक कर्मचारी और कियोस्क संचालक आया गोम पुलिस की गिरफ्त में*

*👉चेक से निकाला 640000 रुपये*

*👉दूसरे मामले में लिंक फेल की जानकारी देकर निकाल लेता था रकम*

*👉प्रार्थियो को जानकारी होने पर दर्ज कराया गौरेला थाने में एफआईआर*

👉थाना गौरेला
1. अपराध क्रमांक 337/22
धारा 420, 467, 468, 120बी
2.अपराध क्रमांक 400/22
धारा 420

👉गिरफ्तार आरोपी

1 अखिलेश बसंत पिता लखन बसंत उम्र 39 साल साकिन सेमरा थाना गौरेला, जिला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, छ०ग०
2 जलेश बसंत पिता लखन बसंत उम्र 35 साल साकिन सेमरा थाना गौरेला, जिला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, छ०ग०

थाना गौरेला में ग्राम पड़खुरी निवासी शिव महेश प्रजापति थाना गौरेला में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उसका बैंक अकाउंट गौरेला स्टेट बैंक पेंड्रारोड में है वह हमेशा की तरह स्टेट बैंक गौरेला पैसा निकालने जाता था और हमेशा की तरह स्टेट बैंक में सहायक के रूप में काम करने वाले अखिलेश बसंत के पास अपना चेक बुक छोड़ देता था दिनांक 8 अगस्त 2022 को पुनः जब पैसा निकालने गया तब भी चेक बुक को अखिलेश बसंत के पास छोड़ा था पुनः एक महीने बाद पैसा निकालने स्टेट बैंक गौरेला गया तो उसे पता चला कि उसके खाते से ₹640000 आहरित कर लिया गया है । तब प्रार्थी को शक हुआ कि चेक बुक केवल अखिलेश बसंत के पास छोड़ा था और किसी के पास नहीं रखा था जिसके बाद प्रार्थी अखिलेश से संपर्क किया तो अखिलेश साफ इनकार कर दिया प्रार्थी के पास कोई विकल्प नहीं बचने से थाना गौरेला में रिपोर्ट दर्ज कराया था। जिसपर थाना गौरेला में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।

दूसरे मामले में प्रार्थी कंवल सिंह पिता भगवत सिंह उईके ग्राम धनगंवा थाना गौरेला जिला-जीपीएम के द्वारा एक लिखित आवेदन पत्र पेश किया था जिसमें ग्राम सेमरा के रहने वाले जलेश बसंत जो एसबीआई का कियोस्क संचालक हैं के द्वारा पैसा निकालने के नाम से अंगूठा निशान लगाकर सर्वर डाउन बोल दिया साथ ही इस प्रकार से कई बार अंगूठा लगाकर पैसा निकाल लेता था और हमेशा सर्वर डाउन हैं करके बहाना बना देता था फिर प्रार्थी बैंक में जाकर अपने बचत खाता का स्टेटमेंट निकाला जिसमें विभिन्न प्रकार के अलग-अलग अवधि में कुल राशि 14702/- रूपये एंव जमा करने हेतु दिये 5000/- रूपये की राशि को धोखा देकर निकाल लिया जिसपर थाना गौरेला में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।

थाना प्रभारी गौरेला के द्वारा घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई, *पुलिस अधीक्षक जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही श्री यू. उदय किरण* के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती अर्चना झा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री अशोक वाडेगावकर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गौरेला को प्रकरण में आरोपियों की पतासाजी कर गिरफ्तारी के निर्देश दिए।

थाना गौरेला के टीम के द्वारा जांच तफ्तीश की गई और शक के आधार पर शिवकुमार निवासी गोरखपुर से पूछताछ किए जिसमें शिव कुमार द्वारा बताया गया कि अखिलेश बसंत के कहने पर तथा उसी के द्वारा चेक बुक देने पर मेरे द्वारा चेक में ₹640000 की रकम लिखकर अखिलेश को दिया जिसे अखिलेश बसंत के द्वारा विड्रॉल किया गया और उसमें से ₹20000 शिव को प्राप्त हुआ और बाकी ₹620000 अखिलेश अपने पास रख लिया जिस पर शिवकुमार को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। मुख्य आरोपी अखिलेश बसंत निवासी सेमरा फरार था जिसे तकनीकी आधार पर साइबर सेल एवं गौरेला पुलिस की टीम के द्वारा पकड़ा गया पूछताछ करने पर अखिलेश द्वारा जुर्म स्वीकार किया और उधारी पटाने के लिए इस प्रकार का धोखाधड़ी करना बताया। आरोपी अखिलेश बसंत को गिरफ्तार कर लिया गया है।

इसी प्रकार दूसरे मामले में
आरोपी जलेश बसंत पिता लखन बसंत उम्र 35 साल साकिन सेमरा थाना गौरेला, जिला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, छ०ग० से घटना में धोखाधड़ी की राशि 500/- रूपये एंव प्रयुक्त 01 नग लैपटॉप,बायोमैट्रीक एंव रजिस्टर एवं 500 रुपये को जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया हैं और आरोपी को दिनांक 09.010.2022 के 20.30 बजे गिरफतार किया गया

दोनों प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक प्रवीण द्विवेदी साइबर सेल प्रभारी, , निरीक्षक युवराज तिवारी थाना प्रभारी गौरेला, उप निरीक्षक योगेश अग्रवाल, सहायक उप निरीक्षक राम निवास राठौर, आरक्षक सन्नी कोशले, आरक्षक कौशलेंद्र बघेल एवं साइबर सेल से आरक्षक राजेश शर्मा, रामलाल खुराना, रवि त्रिपाठी, चौपाल की भूमिका रही।

07/10/2022
01/10/2022
01/10/2022
30/09/2022

*👉 थाना गौरेला के नंदू काशीपूरी निवासी गिरवर की हत्या का हुआ पर्दाफाश*

👉 *बोलेरो चालक नंदू काशीपुरी का किया गया था अपहरण*

*👉थाना गौरेला में दर्ज किया गया था गुम इंसान*

👉 *थाना बिजुरी जिला अनूपपुर ( मध्य प्रदेश) के क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर मिला था गुम इंसान का शव*

*👉गुम इंसान जांच के दौरान अज्ञात शव की की गई पहचान*

👉 *बोलोरो गाड़ी लूट कर बेचने की नीयत से की गई थी हत्या*

*👉गला दबाकर की हत्या एवं साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से रेलवे ट्रैक में फेंक दिया शव*

👉 *आरोपियों ने मध्यप्रदेश के जिला उमरिया में ले जाकर किया था बोलोरो गाड़ी का विक्रय*

👉 *आरोपियों द्वारा एक होकर योजना बना कर दिया गया था हत्या को अंजाम*

👉 *नाम आरोपीगण*
1- रामाशंकर सोनी पिता स्वर्गीय दयाशंकर सोनी उम्र 50 वर्ष साकिन महाराजपुर डिसटीब्यूशन ऑफिस के सामने चौकी नागपुर थाना पोड़ी जिला अनूपपुर (मध्य प्रदेश ) *मास्टरमाइंड*
2- रोहित यादव पिता जग्गू यादव उम्र 27 वर्ष साकिन बस स्टैंड मनेंद्रगढ़ के सामने वार्ड नंबर 9 थाना मनेंद्रगढ़ जिला मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर (छत्तीसगढ़ )
2- श्रीमती सावित्री देवी पति
रोहित यादव उम्र 26 वर्षसाकिन बस स्टैंड मनेंद्रगढ़ के सामने वार्ड नंबर 9 थाना मनेंद्रगढ़ जिला मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर (छत्तीसगढ़ )
4- लालू चौधरी पिता दुरई चौधरी उम्र 32 वर्ष साकिन सुरकुटी बजरंगबली मंदिर के नीचे थाना हनुमान ताल जिला जबलपुर( मध्य प्रदेश )
हाल निवास उर्जा नगर वार्ड नंबर 6 थाना बिजुरी जिला अनूपपुर (मध्य प्रदेश )
5- उमाकांत उपाध्याय पिता स्वर्गीय मनहरण उपाध्याय उम्र 52 वर्ष साकिन साकिन करकेली थाना नौरोजाबाद जिला उमरिया (मध्य प्रदेश )
6- अन्य फरार
*मामले का संक्षिप्त विवरण* इस प्रकार है कि दिनांक 06/09/ 2022 को नंदू काशीपुरी पिता प्रेमलाल काशीपुरी उम्र 40 वर्ष साकिन गिरिवर पनिकान टोला थाना गौरेला बोलेरो ड्राइवरी करने रोज की भांति अपने मालिक अशफाक खान निवासी गौरेला के यहां गया। जहां से गाड़ी लेकर रेलवे स्टेशन के टैक्सी स्टैंड में लगाया था जो रहस्यमय तरीके से गुम हो गया , जिसक़ी गुम इंसान कायमी थाना गौरेला में की गई थी। *पुलिस अधीक्षक जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही श्री आई.कल्याण एलिसेला* के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती अर्चना झा , SDOP गौरेला श्री अशोक वाडेगांवकार के मार्गदर्शन में थाना गौरेला प्रभारी युवराज सिंह एवं क्राइम ब्रांच प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी द्वारा लगातार गुम इंसान की जांच की जा रही थी ।
इसी दरमियान बिजुरी रेलवे स्टेशन में अज्ञात शव मिलने से थाना बिजुरी में अज्ञात मर्ग क्रमांक 34 /22 धारा 174 जा. फौ. कायम कर जांच की जा रही थी 09/09/2022 शव की पहचान गुम इंसान नंदू काशीपुरी के रूप में उसके परिजनों द्वारा की गई, तत्पश्चात लगातार जीपीएम आरोपियों की पतासाजी कर रही थी।
मुखबिर सूचना एवम् साइबर तकनीकी सहयोग के आधार पर कुछ संदिग्धों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा अपराध करना स्वीकार किया गया।

आरोपियों द्वारा मृतक को फोन कर बुकिंग हेतु ग्राम कुदरी थाना पेंड्रा बुलाया गया, संदेह ना हो इस उद्देश्य से एक आरोपी की पत्नी को भी साथ में रखा गया, तत्पश्चात बोलेरो को चिरमिरी के रास्ते में ले जाकर बीच में ही मृतक के हत्या कर दी गई एवं साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से शव को थाना बिजुरी क्षेत्र अंतर्गत रेलवे ट्रैक ने फेंक दिया , तथा गाड़ी का नंबर प्लेट बदलकर उसे बेच दिया था।

थाना बिजुरी से मर्ग डायरी प्राप्त होने पर थाना गौरेला में नंबरी अपराध, क्रमांक-384/2022 धारा 302, 201, 364, भारतीय दंड विधान कायम कर आरोपियों आरोपियों की गिरफ्तारी की जा रही है। एवं प्रकरण संबंधी अन्य साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे हैं।
प्रकरण के संपूर्ण कार्यवाही में साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी, आरक्षक राजेश शर्मा, रवि त्रिपाठी, राम लाल खुराना, चौपाल कश्यप एवं थाना गौरेला के उपनिरीक्षक कमलेश शेंडे की विशेष भूमिका रही । जिला अनूपपुर पुलिस ने भी प्रकरण में पूरा सहयोग किया।

*👉जीपीएम पुलिस की अपील*

*जिले में बोलेरो वाहन को बुकिंग में लेकर ड्राइवर की हत्या करके बोलेरो लूटने की दो घटनाएं विगत 15 दिन में सामने आ चुकी है।*
*जीपीएम पुलिस की सभी वाहन मालिकों से अपील है कि बुकिंग में गाड़ी देने से पूर्व ग्राहकों की पर्याप्त पहचान कर लें उनका आधार कार्ड एवं अन्य पहचान पत्र फोटो इत्यादि खींच ले तथा प्रॉपर रजिस्टर मेंटेन करें जहां इनकी जानकारी अंकित रहे जिससे अपराधी भी भयभीत रहेंगे तथा इस प्रकार की घटनाएं नहीं होंगी, तथा अपराध निराकरण में भी सहयोग मिलेगा।*

28/09/2022
26/09/2022
26/09/2022

शहर के आऊटर क्षेत्र में संचालित ढाबो में अवैध रूप से शराब बिक्री के सूचना मिलते ही एसीसीयू टीम द्वारा बाबा का ढाबा, अपना पंजाबी ढाबा, भवानी ढाबा में रेड कार्यवाही की गई।
आरोपी
1. राजेन्द्र ग्वालानी पिता करम चंद ग्वालानी 49 साल सृष्टी समृद्धि कालोनी सकरी
2. विजय पिता बूटी लाल घृतलहरे 38 साल बिल्हा
3. श्रीकांत वर्मा पिता कृष्ण कुमार वर्मा 40 साल जूनी लाईन बिलासपुर के कब्जे से कुल 27.230 लीटर देशी विदेशी शराब,
बीयर कीमती 20,000 रुपये को जप्त कर अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना हिर्री के सुपुर्द किया किया गया।

Ratan Lal Dangi ,IPS
CMO Chhattisgarh

26/09/2022

लगातार दो सालो से हो रही इको कार के सायलेंसर चोरी का हुआ पर्दाफाश * ईको कार से सायलेंसर चोरी करने वाले आरोपी चढ़े सरकण्डा पुलिस के हत्थे।
आरोपी ;-
01. शेख राहेल पिता शेख इमरान उम्र 23 साल निवासी विवेकानंद नगर मोपका
02. शेख रूस्तम पिता शेख इमरान उम्र 20 साल निवासी विवेकानंद नगर मोपका
03. राशिद पिता मुबारक अली उम्र 30 साल साकिन असौई थाना हसैन जिला हाथरस
04. जुबेर खान पिता पप्पू खान उम्र 25 साल साकिन चहला थाना अहमदगढ जिला बुलंदशहर उ. प्र. हा.मु तैयबा चौक ।
Ratan Lal Dangi ,IPS CMO Chhattisgarh

Address

Yadunadan Nagar Bazar Chowk
Bilaspur
495223

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Chhattisgarh World Vision posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Chhattisgarh World Vision:

Share

Chhattisgarh World Vision

WellCome to you all FB dosto

Nearby media companies


Other Media/News Companies in Bilaspur

Show All

You may also like