05/07/2022
*रेल संकट बनी लाखो यात्रियों के लिए मुसीबत, अजीत जोगी युवा मोर्चा ने किया सांसद सुनील सोनी निवास के बाहर विरोध प्रदर्शन।*
*सांसद निवास के बाहर नगाड़ा एवं भोपू बजाकर सांसद सोनी को कुम्भकर्णीय नींद से जगाया।*
*सांसद सुनील सोनी के निज सचिव को परेशान यात्रियों ने किया रायपुर से दिल्ली का टिकट भेंट।*
*प्रतीकात्मक रेल्वे टीटी और परेशान यात्रीगण के साथ अनोखा प्रदर्शन।*
*आम नागरिकों के लिए रेल, यात्रा का सबसे बड़ा साधन, रेल संकट से आम नागरिक का दैनिक जीवन प्रभावित - प्रदीप साहू*
रायपुर, 5 जुलाई 2022: । छत्तीसगढ़ में रेल समस्या को लेकर आज अजीत जोगी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू के नेतृत्व में रायपुर लोकसभा सांसद सुनील सोनी के निवास के बाहर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान पदाधिकारियों ने सांसद निवास के बाहर नगाड़ा एवं भोपू बजाकर तथा प्रतीकात्मक रूप से रेलवे टीटी और परेशान यात्रीगण के द्वारा रेल समस्या से निजात दिलाने के लिए सांसद सोनी निवास का घेराव किया गया। इस दौरान परेशान यात्रीगण सांसद सुनील सोनी के निज सचिव को रायपुर से दिल्ली का टिकट भेंट किया और रेल समस्या को समाप्त करने की मांग की गई।
अजीत जोगी युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप साहू ने छत्तीसगढ़ में भीषण रेल संकट के लिए केंद्र और राज्य में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों रूलिंग पार्टियों को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा राज्य सरकार की नाकामी और केंद्र सरकार के सौतेला व्यवहार का नतीजा छत्तीसगढ़ के लाखों लोगों को भुगतना पड़ रहा है। जिसके विरोध में आज सांसद निवास के बाहर प्रदर्शन किया गया। प्रदीप साहू ने कहा कोयला परिवहन के नाम पर पिछले लगभग चार महीनों से रेल मंत्रालय छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली लगभग सभी प्रमुख ट्रेनों को निरंतर रद्द कर रहा है, जिससे प्रदेश के 15 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं।शादी-ब्याह, खेती-किसानी के सीजन में ट्रेनों के आये दिन रद्द होने से आम जनता में खासा आक्रोश है।रोजी-रोटी कमाने ग्रामीण क्षेत्र के मजदूरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
प्रदीप साहू ने कहा छत्तीसगढ़ देश का सबसे बड़ा कोयला उत्पादक राज्य है और बदले में रेल मंत्रालय ही छत्तीसगढ़ के लोगों के साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है। वहीँ छत्तीसगढ़ के सांसद इस मामले में चुप्पी साधे बैठे हुए हैं जो छत्तीसगढ़ की जनता के साथ धोखा है। विशेषकर रायपुर लोकसभा के सांसद सुनील सोनी की जिम्मेदारी बनती है कि वह छत्तीसगढ़ की इस बड़ी समस्या को लेकर राजधानी से गुजरने वाली ट्रेनी जो लगातार रद्द हो रही है उस पर अपनी आवाज उठाएं और इस समस्या से निजात दिलाएं।
प्रदीप साहू ने कहा आखिर सांसद सुनील सोनी को राजधानी की जनता ने दिल्ली में पुतला बनकर बैठने नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ के हित और अधिकारों के लिए आवाज़ उठाने चुना है। केंद्र सरकार की असंवेदनशीलता और राज्य सरकार की निष्क्रियता का खामियाजा छत्तीसगढ़ की आम जनता को भुगतना पड़ रहा है।रेल संकट का मुद्दा किसी दल का नहीं बल्कि यह छत्तीसगढ़वासियों के रोजमर्रा के जीवन से जुड़ा मुद्दा है।यदि एक सप्ताह के अंदर रेल समस्या का हल नहीं किया जाता है तो आगे अजीत जोगी युवा मोर्चा बड़ा आंदोलन करेगी।
आज के प्रदर्शन में प्रमुख रूप से अजीत जोगी युवा मोर्चा के पार्षद वेद राम साहू , भगत हरबंस ,ओमप्रकाश साहू,हरीश कोठारी,रिंकू वर्मा,नरेश जोशी,चेतन आडील,हरीश वर्मा,अनिल बांधे,दिन दयाल कुर्रे,प्रेम साहू,संदीप ठाकुर,रोहित साहू,रजत साहू ,प्रवीण बंजारे ,संजय सोनवानी ,जीवन साहू ,शेरु साहू ,राजकुमार अश्वनी ,जांघेल लोकनाथ ,नारायण निषाद ,भागवत साहू, वासु मानिकपुरी, नजीब अशरफ , अफसार कुरैशी,राजा ,नावेद कुरैशी,अनिल भारती,हरीश ,अजय, विक्रम नेताम ,मनीष धीवर, सन्नी तिवारी सनी सिंग होरा,तरुण सोनी ,अविनाश साहू,राज नायक , अंतू इंदुलकर,विवेक बंजारे,संजय नारंग आदि उपस्थित थे।
बॉबी राज
जिला अध्यक्ष
अजीत जोगी युवा मोर्चा
जनता काँग्रेस छत्तीसगढ़ (जे)