News Apni Aawaz

News Apni Aawaz News and Media

एसडीएम झंडुता श्रीयोगराज जी ने श्री सत्य साईबाबा जी के 98 जन्म दिवस के उपलक्ष्य पर आयोजित शोभायात्रा के समापन पर उतारी आ...
20/11/2023

एसडीएम झंडुता श्रीयोगराज जी ने श्री सत्य साईबाबा जी के 98 जन्म दिवस के उपलक्ष्य पर आयोजित शोभायात्रा के समापन पर उतारी आरती।

20/11/2023

हिमाचल प्रदेश University में भिड़े SFI और NSUI कार्यकर्ता

20/11/2023

शिमला के पुनीत थापर का भजन हुआ रिलीस

HRTC परवाणू डिपो के चालक श्री ध्यान सिंह और परिचालक  भाई विकी की ईमानदारी को दिल से सलाम है जिन्होंने एक लैपटॉप का बैग उ...
20/11/2023

HRTC परवाणू डिपो के चालक श्री ध्यान सिंह और परिचालक भाई विकी की ईमानदारी को दिल से सलाम है जिन्होंने एक लैपटॉप का बैग उनके मालिक को वापिस किया दोनो भाइयों को दिल से सलाम..👉🫡🫡

ग्राम पंचायत  बैहना  ब्राह्माणा के ग्राम  टिककरी में किसानों व स्वंम सहायता समूहों के लिए  वित्तिय साक्षरता शिविर का आयो...
20/11/2023

ग्राम पंचायत बैहना ब्राह्माणा के ग्राम टिककरी में किसानों व स्वंम सहायता समूहों के लिए वित्तिय साक्षरता शिविर का आयोजन।

तहसील झंडुता के ग्राम पंचायत बैहना ब्राह्मणा के तहत ‌गांव टिकरी में नाबार्ड की सहायता से हि० प्रदेश राज्य सहकारी बैंक शाखा झंडुता के द्वारा वित्तिय प्रबंधन की जानकारी देने हेतू वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर को संबोधित करते हुए वरिष्ठ प्रबंधक सुनील चंदेल ने उपस्थित जन समूह को बैंक व सरकार द्वारा चलाई जा रही भिन्न-भिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी तथा बचत के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने मातृ शक्ति से अनुरोध किया कि स्वयं सहायता समूह बनाऐं व छोटी छोटी बचत करके अपना बैंक खुद चलाऐं । बैंक से आवश्यकता अनुसार ऋण लेकर स्वरोजगार शुरू करने का आग्रह किया । बचत के महत्व तथा बैंक में बचत खाता खोलने के बारे में विस्तृत जानकारी दी । उपस्थित लोगों से अपने सभी बैंक खातों में नामांकन करवाने का आग्रह किया, ताकि भविष्य में होने वाली परेशानियों से बचा जा सके । ‌उन्होंने उपस्थित जनसमूह को एटीएम, गूगल पे, भीम ऐप, फोन पे, हिम पैसा सहित डिजिटल माध्यमों से लेन देन करने के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
‌डिजिटल माध्यम से लेन देन करते समय सावधानी बरतें ,अपना ए टी एम का नंबर, पिन नंबर, आधार कार्ड नंबर, ओटीपी ,सि वि वि नंबर किसी अनजान व्यक्ति से साझा न करें। उपस्थित जनसमूह से प्रधान मंत्री जीवन ज्योति, प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा योजना, अटल पैंशन योजना का लाभ उठाने का आग्रह किया ।
‌उपस्थित जन समूह से बच्चों पर कड़ी नजर रखने व मोबाइल फोन पर अनाधिकृत ऐप्स जिनमें बिना ब्याज के ऋण देने का प्रलोभन दिया जाता है से बचने की जानकारी भी दी। शाखा प्रबंधक सुनील चंदेल ने सशक्त महिला ऋण योजना, सपनों का संचय, शिक्षा ऋण, मुख्यमंत्री संवलमबन योजना, राजीव गांधी स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना , किसान क्रेडिट कार्ड , पशु पालन क्रेडिट कार्ड व बैंक द्वारा भिन्न-भिन्न ऋण योजनाओं का लाभ अपनी आवश्यकता अनुसार लेकर स्वरोजगार शुरू करने का आह्वान किया। सेलरी खाता धारकों के लिए Rs. 284/- के वार्षिक प्रीमियम पर 30 लाख का accidental बीमा कवर स्कीम की विस्तृत जानकारी दी।
शिविर में CRP इंदिरा, महिला मण्डल बैहरन जंगल की प्रधान सरिता, ऊषा, ग्राम संगठन बैहना ब्राह्माणा की प्रधान किरन बाला, सचिव सुमन कुमारी, कमला देवी, स्वंम सहायता समूह के सदस्यों सहित लगभग 60 गणमान्य लोगों ने भाग लिया ।

20/11/2023
20/11/2023

राज्य चयन आयोग पर बड़ा बयान
भर्तियों को लेकर भी बोले CM
स्टोन क्रशर पर दो टूक बोले
CM सुक्खू

झंडूता के विधायक जीत राम कटवाल ने अपनी फेसबुक पोस्ट मैं कहा है कि  :  मेरा एक ही प्रयास रहेगा, सर्वोपरि क्षेत्र का विकास...
19/11/2023

झंडूता के विधायक जीत राम कटवाल ने अपनी फेसबुक पोस्ट मैं कहा है कि : मेरा एक ही प्रयास रहेगा, सर्वोपरि क्षेत्र का विकास रहेगा। वर्तमान साक्षी है और इतिहास भी गवाही देगा ।
क्षेत्र में वो विकास हो रहा है जो दिखाई दे रहा है ।
आपका विश्वास मेरा प्रयास
लिखेगा क्षेत्र के विकास का इतिहास।
झंडूता क्षेत्र के विकास का एक ओर एतिहासिक नंद नागराओं पुल का दूसरा स्तंभ जुड़ गया है । बहुत जल्द यह पुल झंडूता की देवतुल्य जनता को समर्पित कर दिया जायेगा....
सभी इलाका वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं....

एनएसएस कार्यक्रम में बोले सुमन प्रजापति,    देश का भविष्य आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस    रविवार को जिला बिलासपुर की  राजकीय व...
19/11/2023

एनएसएस कार्यक्रम में बोले सुमन प्रजापति, देश का भविष्य आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस

रविवार को जिला बिलासपुर की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कलोल में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के सात दिवसीय आवासीय शिविर के आयोजन पर वैलूयर कंपनी के परियोजना अधिकारी सुमन प्रजापति ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।

स्वंयसेवियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की वैश्विक टेक्नोलॉजी प्रतिस्पर्धा को देखते हुए देश के युवाओं का भविष्य आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस में है। एक नए तकनीकी युग के उदय से हमारा जीवन चारों तरफ से आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से घिरता जा रहा है। जिससे जीवन और भी आसान हो जायेगा। वहीं युवाओं को बड़ी तादात में रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।

सुमन प्रजापति ने बताया की बदलती तकनीक का उपयोग कैसे किया जाए, जिसके लिए बदलाव जारी है। काम-काज और बिजनेस के पुराने तौर-तरीकों को हटाने के लिए एआई का रुख हो रहा है। जिससे कार्यप्रणाली में दक्षता बढ़ रही है। जिस तरह से उद्यमों में मानव श्रम का इस्तेमाल किया जाता है, उसमें बदलाव की उम्मीद है, क्योंकि एआई हर क्षेत्र में प्रवेश कर रहा है और उत्पादकता को बढ़ा रहा है। जो की वर्तमान समय की मांग है। युवा आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और मशीन लर्निंग की दुनिया में रोजगार के अवसर तलाशें।

इस अवसर पर एनएसएस इंचार्ज करतार सिंह ने बताया की सेशन स्वंयसेवियों के लिए ज्ञानवर्धक रहा। इस दौरान विद्यार्थियों में काफी उत्साह देखा गया। इस मौके पर मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया ।

19/11/2023

चलती कार में भड़की आग। जिला बिलासपुर के अंतर्गत झंडूता की ग्राम पंचायत बड़गांव गलू के गांव डोहक अमलिया की घटना। कार मालिक को लाखों का नुकसान। देखिए कैसे धू धू कर रोड पर जली वर्ना कार।

18/11/2023

लड़कों की मस्ती, म्यूजिक और कमाल का डांस
आप भी देखकर नाचना चाहोगे.....

18/11/2023

मेरे बाबू ने खाना खाया ,बाबू ने दूध पिया बस ये ही....
यह वीडियो लवी मेले का है जो फेसबुक पर खूब हो रहा वायरल
Sdm, ADM, और DC महोदय को बधाई ऐसे कलाकारों को मौका और सुरों वाले गायकों को मंच नहीं । ये क्या हो रहा है हिमाचल में......

18/11/2023

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झंडुता में तीन दिवसीय सर्जिकल कैंप का सफल आयोजन हुआ जिसमें 19 मरीज के सफल ऑपरेशन किए गए: डॉ दिलीप धीमान

नेपाल और इंडिया का खूबसूरत दृश्य
18/11/2023

नेपाल और इंडिया का खूबसूरत दृश्य

शीर्षक: किशोरों के इम्यून सिस्टम को कमजोर करती है ‘पैसिव स्मोकिंग‘ स्वास्थ्य खंड झंडूता  के अंतर्गत पडने वाले वरिष्ठ माध...
18/11/2023

शीर्षक: किशोरों के इम्यून सिस्टम को कमजोर करती है ‘पैसिव स्मोकिंग‘
स्वास्थ्य खंड झंडूता के अंतर्गत पडने वाले वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नखलेहडा में कार्यकारी प्रधानाचार्य रविकांत शर्मा तथा खंड स्वास्थ्य शिक्षा रमेश चंदेल की संयुक्त अध्यक्षता में किशोरों हेतु एक बहुद्देशीय स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया l
झंडूता खण्ड के स्वास्थ्य शिक्षक रमेश चंदेल ने लगभग 255 किशोर–
किशोरियों
तथा स्टाफ को संबोधित करते हुए कहा कि घर में जिस कक्ष में कोई धूम्रपान कर रहा हो उस कक्ष में किशोर, बच्चे तथा महिलाऐं ना बैठें क्योंकि
पैसिव स्मोकिंग और भी ज्यादा खतरनाक है l क्योंकि सेकंड हैंड स्मोक के विषैले तत्त्व सीधे सिगरेट या बीड़ी से लिए जाने वाले धुएं की तरह छनते नहीं है l पैसिव स्मोकिंग करने वाले की सेहत को भी कई तरह की बीमारियों का रिस्क बढ़ जाता है l सांस के जरिए जब बीड़ी, सिगरेट व तंबाकू का धुआं आपके शरीर में जाता है तो सबसे पहले आपके लंग्स के लिए समस्या खड़ी करता है l इसके कारण अस्थमा, टीबी, निमोनिया, सीओपीडी जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है l बच्चों तथा किशोरों के इम्यून सिस्टम को कमजोर करके उनमें निमोनिया, ब्रोंकाइटिस, अस्थमा, खांसी व सांस फूलने जाती समस्याओं का रिस्क बढ़ जाता है l वहीं यह न सिर्फ महिलाओं बल्कि पुरुषों में भी इनफर्टिलिटी का खतरा बढ़ाता है l पुरुषों में स्पर्म का नुकसान होता है वहीं महिलाओं में ओवरीज और एंडोमेट्रियल लाइनिंग को नुकसान पहुंचता है l हार्ट स्ट्रोक तथा ब्रेन स्ट्रोक के खतरे को बढ़ाने के साथ-साथ पैसिव स्मोकिंग खून को अधिक चिप चिपा बनता है और थक्का बनने की आशंका को बढ़ा देता है l
स्वास्थ्य शिक्षक रमेश चंदेल ने एनीमिया, संतुलित आहार, कचरा–भोजन (जंक फूड) नशों के दुष्प्रभाव तथा किशोरावस्था में मानसिक विकारों पर भी विस्तृत जानकारी दी l
इस अवसर पर स्वास्थ्य संबंधी विषयों पर एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसमें यश चंदेल प्रथम, आदित्य वर्मा व चमन द्वितीय तथा प्रियांश ठाकुर तृतीय स्थान पर रहे l
स्वास्थ्य और जागरूकता शिविर में प्रधानाचार्य पवन चंदेल के अलावा रसायन विज्ञान प्रवक्ता रविकांत शर्मा, वाणिज्य प्रवक्ता अशोक चड्ढा, अंग्रेजी प्रवक्ता पूनम, गणित प्रवक्ता ललित, हिंदी प्रवक्ता उपासना, इतिहास प्रवक्ता राजेंद्र, भौतिक विज्ञान प्रवक्ता कमल देव, अर्थशास्त्र प्रवक्ता महेंद्र सिंह, तकनीकी शिक्षा प्रवक्ता अश्विनी कुमार, राजनीति शास्त्र प्रवक्ता श्याम सिंह, पंकज शर्मा, संजीव चंदेल, हेल्थ केयर शिक्षिका रेनू शर्मा तथा आशा कार्यकर्ता किरण, बीना भी उपस्थित रहे l

झंडूता उपमंडल के गेहडवीं में एक अकेला व्यक्ति माता का रथ लेकर घूम रहा है। जब व्यक्ति से पूछताछ कि गई तो उन्होंने बताया क...
18/11/2023

झंडूता उपमंडल के गेहडवीं में एक अकेला व्यक्ति माता का रथ लेकर घूम रहा है। जब व्यक्ति से पूछताछ कि गई तो उन्होंने बताया कि यह मारकन्ड से नैना देवी माता को लेकर चला है और बड़ोल देवी माता से मिलने आयी हैं। व्यक्ति की पहचान शंभू कुमार सुपुत्र ज्ञान चंद ग्राम पंचायत भड़ोलीकला तहसील झंडूता बिलासपुर के रूप में की गई है। उनके द्वारा न ग्राम पंचायत या पुलिस थाने द्वारा घूमने की अनुमति ली गई है । स्थानीय ग्राम पंचायत गेहडवीं के उप प्रधान सुनील नडडा ने उक्त व्यक्ति को तुरंत पंचायत से जाने के दिशा निर्देश दिए । उन्होंने लोगों को सतर्क रहने की अपील भी की जहाँ माता जी के रथ के साथ लगभग 7 या 8 गुर या पुजारी व कहारत , देवलू साथ में चलते हैं लेकिन अब तो अकेला व्यक्ति ही माता का रथ ले के चल दिया है l

18/11/2023

गरामौडा टोल प्लाजा पर कम्पनी बदलने के साथ ही एक बार फिर संचालकों की मनमानी शुरू

17/11/2023

कपाहड़ा पंचायत का यह वीडियो फेसबुक पर खूब हो रहा वायरल आपकी क्या राय है ? क्या पंचायत में इस लिए चुने जाते हैं प्रतिनिधि ?

राजकीय प्राथमिक केंद्र पाठशाला नखलेहड़ा शिक्षा खंड झंडूता जिला बिलासपुर में  सामुदायिक परिचालन में पाठशाला के सभी नर्सरी...
17/11/2023

राजकीय प्राथमिक केंद्र पाठशाला नखलेहड़ा शिक्षा खंड झंडूता जिला बिलासपुर में सामुदायिक परिचालन में पाठशाला के सभी नर्सरी से पांचवीं कक्षा तक के बच्चों के लिए स्थानीय गांव पसोल से श्रीमती मनसो देवी जी द्वारा अपने सुपुत्र श्री देवी राम जी के माध्यम से सर्दियों के शुरू होने पर स्वेटर वितरित किए गए। पाठशाला प्रबंधन एवं SMC तथा बच्चे इनका इस पुण्य कार्य के लिए हार्दिक धन्यवाद करते है ।

17/11/2023

हमारे हिमाचल के बेस्ट कॉमेडियन आप इनकी कॉमेडी सुनकर लोटापोट हो जाओगे कॉमेंट्स मैं जरूर बताएं इनका नाम

16/11/2023

Live Prince MusicL Group Jhanduta Live

16/11/2023

Live Jagran

16/11/2023

Live jagran

मातला में लगाया स्वास्थ्य जागरूकता शिविरस्वास्थ्य प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में सुनैनाप्रथम, ट्विंकल  द्वितीय तथा मोहित व...
16/11/2023

मातला में लगाया स्वास्थ्य जागरूकता शिविर

स्वास्थ्य प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में सुनैना
प्रथम, ट्विंकल
द्वितीय तथा मोहित व आदित्य रहे तृतीय

16 नवम्बर 2023

राजकीय उच्च विद्यालय मातला में विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर एनीमिया के किशोरावस्था पर दुष्प्रभाव तथा इम्यूनिटी पर स्वास्थ्य दिवस का आयोजन किया गया l
बीएमओ झंडूता डॉक्टर परविंदर सिंह की ओर से मुख्य वक्ता के रूप में लगभग 80 विद्यार्थियों तथा विद्यालय स्टाफ को संबोधित करते हुए खंड स्वास्थ्य शिक्षक श्री रमेश चंदेल ने कहा कि
भारत में लगभग 10 करोड़ मधुमेह के रोगी हैं तथा लगभग 14 करोड़ मधुमेह होने की कगार पर हैं l उन्होंने कहा कि मधुमेह टाइप–2 एक जन स्वास्थ्य समस्या है l अस्वस्थकारी भोजन, निष्क्रिय जीवन शैली, तनाव व मादक पदार्थों का सेवन मधुमेह के रोग के लिए जोखिम के कारक हैं l जबकि इन जोखिमो कारकों को कम कर के लंबे समय तक मधुमेह से बचा जा सकता है l उन्होंने आगे जानकारी दी कि मोटे अनाज, फल सब्जियों की अधिकता, सलाद व नट्स को दैनिक भोजन में शामिल करके तथा दिनभर में लगभग आधा घंटा शारीरिक श्रम करके मधुमेह टाइप–2 से बचा जा सकता है l
‘सीजनल इनफ्लुएंजा’ (H–1 N–1) से बचने के लिए अपने रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करें l तथा अपने भोजन में ताजे फल, पर्याप्त तरल पदार्थ, सब्जियां, विटामिन डी, विटामिन सी युक्त पदार्थों का ज्यादा सेवन करें l किशोर–किशोरियां गले में खराश, खांसी, 100 डिग्री फारेनहाइट से ज्यादा बुखार रहने, सांस में तकलीफ होने पर तुरंत चिकित्सक को दिखाएं l
एनीमिया पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि जिनका हीमोग्लोबिन स्तर 12 ग्राम प्रतिशत से कम होता है उन युवक युवतियों में थकान, कमजोरी, सांस फूलना, चक्कर आना, छाती और जोड़ो में दर्द, हाथों और पैरों का ठंडा होना, सिर दर्द, त्वचा का पीला पड़ना, अनियमित दिल की धड़कन, सांस फूलना जैसी शिकायतें देखी जाती है l
आगे बताया कि जंक फूड छोड़ने तथा गृह निर्मित सादा भोजन करने से जीवन में कभी खून की कमी नहीं होगी अर्थात् हीमोग्लोबिन का स्तर 12 ग्राम प्रतिशत से नीचे नहीं आएगा।
नशों के बारे में बोलते हुए श्री चंदेल ने कहा कि किसी भी प्रकार का नशा जहां हमारे एक और जहां हमारे हमारे पारिवारिक व्यवस्था को ध्वस्त कर देता है वहीं दूसरी ओर नशा करने वाला बार-बार कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का शिकार होता है l उसका व्यवहार चिड़चिड़ा, अस्थिर, गैर जिम्मेदाराना, आत्महीन, अनिर्णय, लाचार, निराश, अवसाद ग्रस्त, अरुचिकर तथा सामाजिक तौर पर अलग-अलग हो जाता है l परिणाम स्वरूप लगभग हर घंटे में एक युवा आत्महत्या कर लेता है l
इस अवसर पर एक स्वास्थ्य संबंधी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसमें सुनैना
प्रथम, ट्विंकल
द्वितीय तथा मोहित व आदित्य तृतीय स्थान पर रहे l विजेताओं को प्रधानाचार्य ने पुरस्कार भी प्रदान किये l
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य में
प्रवक्ता सोहनलाल, सुनील, संजीव, मनमोहन, मनजीत
तथा आशा कार्यकर्ता सोमा, रानी तथा रेखा उपस्थित रहे l

भगवती जागरण
16/11/2023

भगवती जागरण

ठेकेदारा, नी पीनी ठेकेआली जैसे अनगिनत पहाड़ी सॉन्ग देने वाले प्रिंस कपिल का एक और पहाड़ी नाटी सॉन्ग की सूटिंग कंप्लीट हु...
16/11/2023

ठेकेदारा, नी पीनी ठेकेआली जैसे अनगिनत पहाड़ी सॉन्ग देने वाले प्रिंस कपिल का एक और पहाड़ी नाटी सॉन्ग की सूटिंग कंप्लीट हुई जिसे जल्द उनके ही यूट्यूब चैनल कपिल म्यूजिक स्टूडियो पर लॉन्च किया जाएगा।

जम्मू संभाग के जिला डोडा में बड़ा सड़क हादसा हो गया है। जिले के अस्सर में एक बस अनियंत्रित होकर करीब 300 फीट गहरी खाई मे...
15/11/2023

जम्मू संभाग के जिला डोडा में बड़ा सड़क हादसा हो गया है। जिले के अस्सर में एक बस अनियंत्रित होकर करीब 300 फीट गहरी खाई में जा गिरी। हादसा इतना जोरदार हुआ है कि इसमें 33 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है और कुछ घायल हो गए

राजकीय केंद्र पाठशाला बलघाड़, शिक्षा खंड झंडूता, जिला बिलासपुर  हिमाचल प्रदेश आज बुधवार को  जिला बिलासपुर के झंडूता शिक्ष...
15/11/2023

राजकीय केंद्र पाठशाला बलघाड़, शिक्षा खंड झंडूता, जिला बिलासपुर हिमाचल प्रदेश

आज बुधवार को जिला बिलासपुर के झंडूता शिक्षा खंड की राजकीय केंद्र प्राथमिक पाठशाला बलघाड़ में पांचवी क्लास में पढ़ने वाली छात्रा अपर्णिता के जन्मदिवस पर स्कूल में पौधारोपण कर शिक्षा जगत में इस अनूठी पहल से बच्चों का हौंसला बढ़ाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

वहीं केंद्र मुख्य शिक्षक चंद्रशेखर ने बताया कि ऐसे कार्यक्रमों का उद्देश्य पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों में सामाजिक कर्तव्यों के प्रति कुशल नेतृत्व की भावना को प्रेरित करना है।

उन्होंने बताया कि अपर्णिता ने जन्मदिवस पर सभी बच्चों को पौधारोपण करने के संकल्प की प्रेरणा दी । स्कूल में जन्मदिवस मनाने से बच्चों में एक-दूसरे के प्रति स्नेह संबंधों को प्रगढ़ करना है। मिलजुल कर कार्य करने और पर्व मनाने से बचपन से ही सहयोग की भावना का विकास होता है। जिससे समाज में पर्यावरण संरक्षण और मैत्री एवं सद्भाव की प्रेरणा मिलती है।
इस कार्यक्रम के दौरान सभी बच्चों में उत्साह और नई ऊर्जा का संचार देखा गया। ये कार्यक्रम बच्चों में मनोबल बढ़ाने वाला रहा।

वहीं अपर्णिता ने विद्यार्थी जीवन में जन्मदिवस को यादगार बनाने के लिए सभी शिक्षकों और सहपाठियों आभार जताया है।

शिव शक्ति युवा क्लब धराड़ द्वारा गांव धराड़ में हुआ ओपन कब्बड़ी प्रतियोगिता का आयोजन
14/11/2023

शिव शक्ति युवा क्लब धराड़ द्वारा गांव धराड़ में हुआ ओपन कब्बड़ी प्रतियोगिता का आयोजन

13/11/2023

भराड़ी के पास कार और बाइक में जोरदार टक्कर हुआ बड़ा हादसा । काट का निशान न होने के कारण हो रहे रोज यहां हादसे।

12/11/2023

हमीरपुर बस स्टैंड पर एक निजी बस में लगी आग

12/11/2023

झंडूता के विधायक जीतराम कटवाल ने अपने कार्यकर्ताओं सहित हर दुकान में जाकर दुकानदारों को तथा क्षेत्र वासियों को दी शुभकामनाएं

12/11/2023

झंडूता बाजार में दिवाली की रौनक। लगा जाम

Address

Bilaspur
174031

Telephone

+919418072750

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News Apni Aawaz posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share


Other Media/News Companies in Bilaspur

Show All