Apna Lunkaransar

Apna Lunkaransar Lunkaransar news , Lunkaransar update , Lunkarnsar dally news , लूणकरणसर न्य?

17/09/2023

Lunkaransar light proglam

17/09/2023

कल बिजली बोर्ड के घेराव को लेकर आज रविवार को एक बजे हनुमान मंदिर में आमजन की मीटिंग।।
ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधारे

सभी को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं मैं कर रहा हूं पूरे राजस्थान की यात्राhttp://youtube.com/ #दिवाली
24/10/2022

सभी को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं
मैं कर रहा हूं पूरे राजस्थान की यात्रा
http://youtube.com/

#दिवाली


लूनकरणसर 11-07-2022*बन्द रेलवे फाटक के नीचे से गुजर रही भेड़ बकरियां रेलगाड़ी की चपैट में आ गई और नो भेड़ एक बकरी की मौत हो...
11/07/2022

लूनकरणसर 11-07-2022

*बन्द रेलवे फाटक के नीचे से गुजर रही भेड़ बकरियां रेलगाड़ी की चपैट में आ गई और नो भेड़ एक बकरी की मौत हो गई।*

महिपाल सिंह लाखाऊ ने बताया कालू थानाक्षेत्र के नाथूसर से दो गड़रिए भेड़ बकरियां लेकर महाजन की तरफ जा रहे थे।

देर रात 11:50 बजे कालू रोड़ पर स्थित रेलवे फाटक बंद था और भेड़ बकरियां बन्द फाटक के नीचे से पटरियां पार कर रही थी। उसी दौरान मालगाड़ी आई और भेड़ बकरियां मालगाड़ी की चपैट में आ गई, हादसे में नो भेड़ ओर एक बकरी की मौत हो गई।

अचानक हुए हादसे से गड़रिये घबरा गए और बाकी बची भेड़ बकरियां इधर-उधर भाग गई। मौके पर मौजूद टाइगर फ़ोर्स टीम ओर राहगीरों ने गड़रियों को संभाला और मवेशियों को इकठ्ठा कर महाजन की तरफ रवाना किया।

08/07/2022

*मर्डर:शव सड़क पर फैंका*
बीकानेर। जिले के लूणकरणसर थाना क्षेत्र में रेवड़ चराने वाले एक युवक की हत्या करने का मामला सामने आ रहा है। सुबह तक जिस युवक के रास्ते में बेहोश मिलने और बाद में मौत की खबर आ रही थी।उसी मामले में अब हत्या का मामला दर्ज हो गया है। आरोप है कि रेवड़ चराने के लिए एक युवक डूंगरराम को ले गए थे, रास्ते में सात जनों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी।लूणकरनसर सीओ नारायण कुमार बाजिया ने बताया कि इस आशय की एफआईआर दर्ज करवाई गई है। मूण्डसर निवासी पूनमचंद नायक ने आरोप लगाया गया है कि उसके भाई डूंगरराम नायक की हत्या कर दी गई है। उसका भाई महज 32 साल का था। एफआईआर में मूण्डसर निवासी दानाराम मेघवाल, उतमाराम जाट, मुखराम जाट,लालचंद, सुन्दरलाल, गिरधारी व देवाराम के खिलाफ हत्या का आरोप लगाया है। रिपोर्ट में आरोप है कि मेरे भाई डूंगरराम (32) को दानाराम व उतमाराम एरिया में रेवड़ चराने का कहकर साथ ले गए। इसके बाद 6 जुलाई को शाम 7 बजे सूचना दी गई। बताया गया कि वो रास्ते में बेहोश मिला था। संदेह जताते हुए सातों आरोपियों पर हत्या का आरोप लगाया है। उधर, मामले को लेकर पुलिस मेहराणा प्याऊ के आसपास रोही में घटनास्थल का मुआयना किया है। फिलहाल पूरे मामले की छानबीन खुद सीओ लूणकरनसर कर रहे हैं।

लूणकरणसर 01.07.2022 *( 4.30 AM )**दो ट्रकों की भिड़त से एक घायल*लूणकरणसर के हरियासर टोल के पास दो ट्रकों की हुई टक्कर जिस...
02/07/2022

लूणकरणसर 01.07.2022 *( 4.30 AM )*

*दो ट्रकों की भिड़त से एक घायल*

लूणकरणसर के हरियासर टोल के पास दो ट्रकों की हुई टक्कर जिसमे एक व्यक्ति गभीर रूप से घायल हो गया जिसकी सूचना ग्रामीणों ने टाईगर फ़ोर्स को दी, सूचना मिलते ही टोल एंबुलेंस के नीरज व रामलाल से सम्पर्क कर घायल व्यक्ति को टोल एंबुलेंस से लूणकरणसर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर पीबीएम रेफर कर दिया गया

भाइयों हम सब मिलकर एक किसान के बेटे सिंगर सिद्धू मुसेवाला के लिए लूणकरणसर में कल केंडल मार्च निकाले तो आप सभी की राय दीज...
02/06/2022

भाइयों हम सब मिलकर एक किसान के बेटे सिंगर सिद्धू मुसेवाला के लिए लूणकरणसर में कल केंडल मार्च निकाले तो आप सभी की राय दीजिए ।
अगर आपकी यस है तो सभी इस ग्रुफ में जो शामिल होना चहाते है उनको ऎड कीजिये ।
नोट:ये ग्रुफ केवल केंडल मार्च तक सीमित रहेगा

27.03.2022  #लूणकरणसरलूणकरणसर के वार्ड नंबर 3 में एक प्लॉट में रखी लकड़ियों में लगी आगआग की सूचना मिलते ही टाइगर फ़ोर्स व ...
28/03/2022

27.03.2022 #लूणकरणसर
लूणकरणसर के वार्ड नंबर 3 में एक प्लॉट में रखी लकड़ियों में लगी आग
आग की सूचना मिलते ही टाइगर फ़ोर्स व पुलिस मोके पर पहुँचकर ग्रमीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया

कल सुबह 11:15 बजे हनुमान मंदिर पहुंच कर इस मुहिम में मदद करे।।
13/03/2022

कल सुबह 11:15 बजे हनुमान मंदिर पहुंच कर इस मुहिम में मदद करे।।

14.02.2022  #लूणकरणसर T.F  *स्टेशन परिसर में वाहनों की अवैध पार्किंग चालान काटे*लूणकरणसर के रेलवे स्टेशन परिसर में वाहनो...
15/02/2022

14.02.2022 #लूणकरणसर T.F

*स्टेशन परिसर में वाहनों की अवैध पार्किंग चालान काटे*

लूणकरणसर के रेलवे स्टेशन परिसर में वाहनों की अवैध पार्किंग को लेकर लालगढ़ के आरपीएफ ए एस आई सुनील कुमार ने सख्ताई दिखाते हुए अवैध पार्किंग में खड़े वाहनों की चालानी कार्रवाई की गई

12/02/2022

11-02-2022 लूणकरणसर
रोझा गाव में भगवानाराम बेनीवाल के घर मे लगी आग घर में रखा सामान जल के हुआ राख आग पर काबू 1.30 घटे की बड़ी मकसद के बाद काबू पाया। सूचना मिलते ही टाईगर फोर्स टीम ओर पुलिस मौके पर पहुँची ओर ग्रामीणों की सहायता से आग पर काबू पाया तब तक घर मे रखा सामान जल के नष्ट हो गया।

"माँ भारती के वीर सपूतों को कोटि कोटि वन्दन"अरुणाचल प्रदेश में मातृभूमि की रक्षा करते हुए बर्फीले तूफान की चपेट में आने ...
11/02/2022

"माँ भारती के वीर सपूतों को कोटि कोटि वन्दन"
अरुणाचल प्रदेश में मातृभूमि की रक्षा करते हुए बर्फीले तूफान की चपेट में आने से 7 जवानों के शहादत की ख़बर अत्यंत पीड़ादायक है।
वीर सपूतों को कोटि-कोटि नमन l
ईश्वर शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें ।
जय हिंद!!

11.02.2022  #लूणकरणसर दो ट्रकों की आमने सामने भिङत  मे दोनो ट्रकों में लगी आगदोनो ट्रकों के चालक जींदा जले,एक व्यक्ति की...
11/02/2022

11.02.2022 #लूणकरणसर
दो ट्रकों की आमने सामने भिङत मे दोनो ट्रकों में लगी आग
दोनो ट्रकों के चालक जींदा जले,एक व्यक्ति की बचाया
पुलिस,हाइवे पुलिस व आसपास के ट्रक चालकों के प्रयास से एक व्यक्ति को बचाया
बीकानेर से आई दो दमकलों से आग पर पाया काबू
मध्य रात्रि बामनवाली के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ हादसा

पिकअप ने कार को मारी टक्कर यातायात में हुई परेशानीआपणों लूनकरणसर Aapno Lunkaransar bkn Lunkaransar Naresh Bishnoi Lunkar...
10/02/2022

पिकअप ने कार को मारी टक्कर यातायात में हुई परेशानी
आपणों लूनकरणसर Aapno Lunkaransar bkn
Lunkaransar
Naresh Bishnoi Lunkaransar

 #लूणकरणसर  07-02-2021ACB बीकानेर की कार्रवाईरिश्वत में घी भी लेता था घूसखोर ! मुबारक अली Commercial Assitant 1stट्रैपपर...
07/02/2022

#लूणकरणसर 07-02-2021
ACB बीकानेर की कार्रवाई
रिश्वत में घी भी लेता था घूसखोर !
मुबारक अली Commercial Assitant 1st
ट्रैप
परिवादी के खेत मे कृषि कनेक्शन में ट्रांसफार्मर
डी ओ इशू करवाने की एवज में ले रहा था रिश्वत
पहले 10 हज़ार व 5kg घी ले चुका,
अब पुनः 1000 रुपये रिश्वत की मांग की
आज 1000 रुपये रिश्वत लेते ट्रैप
Adsp रजनीश पूनिया के निर्देशन में कार्रवाई

03-02-2022 *लूणकरणसर* प्रधान श्री कानाराम गोदारा की अध्यक्षता में लूणकरणसर पंचायत समिति की साधारण सभा गुरुवार को आयोजित ...
06/02/2022

03-02-2022 *लूणकरणसर*

प्रधान श्री कानाराम गोदारा की अध्यक्षता में लूणकरणसर पंचायत समिति की साधारण सभा गुरुवार को आयोजित की गई जिसमें महिपाल सिंह लाखाऊ ने भाग लेकर लूणकरणसर क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं को प्रशासनिक अधिकारीयो के समक्ष रखा।
लूणकरणसर कस्बे के अनेक विकास कार्य हेतु पंचायत समिति की साधारण सभा मे अनुमोदन किया गया।
साधारण सभा मे विधायक श्री सुमित गोदारा, उपखंड अधिकारी श्री अशोक कुमार जी, विकास अधिकारी शीला जी सहित पंचायत समिति सदस्यगण,सरपंचगण व अनेक विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

06/02/2022

*राजस्थान में नई आबकारी नीति जारी, शराब की दुकानों की संख्या पहले की तरह रहेगी..!!*

जयपुर: वित्त विभाग ने शनिवार को नई आबकारी नीति जारी की है. मदिरा की खुदरा दुकानों की संख्या यथावत रहेगी. मदिरा की खुदरा दुकानों की संख्या 7665 रखी गई है. आपको बता दें कि वित्त वर्ष 2022-23 और 2023-24 के लिए आबकारी नीति जारी की गई है. आबकारी एवं मद्य संयम नीति जारी की गई. अगले 2 साल के लिए आबकारी बंदोबस्त की अवधि होगी. 1 अप्रैल 2022 से 31 मार्च 2024 तक के लिए मान्य होगी.

राजस्थान में मदिरा की खुदरा दुकानों की संख्या 7665 रहेगी. सभी दुकानें कंपोजिट श्रेणी की होंगी. देशी मदिरा, राजस्थान निर्मित मदिरा और भारत निर्मित, विदेशी मदिरा, बियर एवं वाइन की आपूर्ति एवं विक्रय हो सकेगा.पिछले वर्ष के अनुज्ञाधारियों के लाइसेंस रिन्यू होंगे. वर्ष 2021-22 के ऐसे अनुज्ञा धारी जिन्होंने फरवरी तक निर्धारित गारंटी आपूर्ति पूरी कर ली हो, कंपोजिट फीस की पूरी राशि जमा करा दी हो, वर्ष 2021-22 की प्रतिभूति धनराशि जमा एवं सुरक्षित हो. उनका वर्ष 2022-23 के लिए अनुज्ञा पत्र नवीनीकरण किया जा सकेगा.

प्रयागराज में बसंत पंचमी पर 4.5 लाख लोगों ने गंगा में स्नान किया
अनुज्ञाधारियों को सभी तरह की बकाया गारंटी की पूर्ति, कंपोजिट फीस जमा कराने के लिए 28 फरवरी तक का समय मिलेगा. पिछले वर्ष की निर्धारित वार्षिक गारंटी राशि या मदिरा के वास्तविक उठाव की राशि में, जो भी होगा ज्यादा, उसके मुताबिक नए वर्ष की गारंटी राशि का निर्धारण होगा. 1 करोड़ से 2 करोड़ राशि के लिए नवीनीकरण 12 प्रतिशत की दर से होगा. 1 से 2 करोड़ की दुकान का नवीनीकरण 11 प्रतिशत की दर से होगा. इसी तरह प्रति करोड़ पर एक प्रतिशत दर कम होगी. अधिकतम 5 करोड़ से ज्यादा मंहगी दुकान की नवीनीकरण दर 7 प्रतिशत होगी.

02.02.2022  #लूणकरणसर बीतीरात गीदड़ों के आने के बाद उड़ रही कुरजां की कतार में एक कुरजां के मांझे से पंख कट गया, ओर वह 32 ...
02/02/2022

02.02.2022 #लूणकरणसर
बीतीरात गीदड़ों के आने के बाद उड़ रही कुरजां की कतार में एक कुरजां के मांझे से पंख कट गया, ओर वह 32 नम्बर वार्ड स्थित एक घर में आकर गिर गई। सूचना के बाद कुरजां का इलाज करवाया और वन विभाग को सुपुर्द कर दिया।।।
Lunkaransar vikash manch
आपणों लूनकरणसर Aapno Lunkaransar bkn
Naresh Bishnoi Lunkaransar

31.01.2022 लूनकरणसर T.F*मल्कीसर के पास बाइक व पिकअप की टक्कर होने से पिता व पुत्र हुए घायल*जिसकी सूचना टाईगर फ़ोर्स की टी...
31/01/2022

31.01.2022 लूनकरणसर T.F
*मल्कीसर के पास बाइक व पिकअप की टक्कर होने से पिता व पुत्र हुए घायल*

जिसकी सूचना टाईगर फ़ोर्स की टीम को मिलते ही हरियासर टोल एबुलेंस के रामलाल व जय प्रकाश को दी सूचना मिलते ही मौके पर पहुँचकर घायल व्यक्तियों को लूनकरणसर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया ।।।।

29/01/2022
28/01/2022

#गंभीर_लापरवाई_के_कारण_जान_से_हाथ_धोना_पड़ा

महिपाल सिंह राठौड़ ने बताया की बाइक सवार ने हेलमेट को लगाने के बजाय बाइक के हैंडल पर टंगा रखा था अगर हेलमेट का यूज किया होता तो जान बच सकती थी।
कार व बाइक की भिड़ंत, बाइक सवार की मौत। लूणकरनसर में नहर की 264 वाली पुलिया के पास हुआ हादसा। हादसे की सूचना पर टाइगर फ़ोर्स मौके पर पहुंची। घायल बाइक सवार को टाइगर फोर्स एंबुलेंस लूणकरनसर सीएचसी लाए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को सीएचसी के मुर्दाघर में रखवाया गया है।

26.01.2022 लूनकरणसरलूनकरणसर के भादवा फांटे के पास पिकप का टायर फटने से पिकप पलट गई जिसमे एक व्यक्ति चोटिल हो गया।।।
26/01/2022

26.01.2022 लूनकरणसर
लूनकरणसर के भादवा फांटे के पास पिकप का टायर फटने से पिकप पलट गई जिसमे एक व्यक्ति चोटिल हो गया।।।

लूणकरणसर 23-01-2022कोरोना पॉजिटिव रिपोर्टरोझा 5फुलदेसर 1लूणकरणसर क्षेत्र में कुल 28 कोरोना पॉजिटिव।....
23/01/2022

लूणकरणसर 23-01-2022

कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट
रोझा 5
फुलदेसर 1

लूणकरणसर क्षेत्र में कुल 28 कोरोना पॉजिटिव।....

गुवाहाटी जा रही बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतरी, 15 से ज्‍यादा घायल #कोलकाताबीकानेर गुवाहाटी एक्सप्रेस बंगाल के उत्...
13/01/2022

गुवाहाटी जा रही बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतरी, 15 से ज्‍यादा घायल

#कोलकाता
बीकानेर गुवाहाटी एक्सप्रेस बंगाल के उत्तरी भाग में मैनागुरी के पास डोमोहानी के पास पटरी से उतर गई है। ट्रेन पटना से गुवाहाटी जा रही थी। हादसे में कई लोगों के घायल होने की आशंका है। बचाव और राहत कार्य जारी है। हादसा मेनागुड़ी के पास शाम पांच बजे के आसपास हुआ। हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।
खबरों की मानें तो इस हादसे में 15 से ज्‍यादा लोग घायल हुए हैं।

12/01/2022

12 जनवरी 2022
महाजन
सुई के पूर्व सरपंच की करंट लगने से मौत।
मोहनराम नाई की हुई मौत।
अपने खेत में कृषि कुएं पर काम करते लगा करंट।
गम्भीर हालत में परिजन लेकर आये महाजन अस्पताल।
अस्पताल में चिकित्सकों ने किया मृत घोषित।
गांव में छाई शोक की लहर।

12/01/2022

*🔴आयकर विभाग का ऐलान, अब 15 मार्च तक ऐसे लोग बिना जुर्माने के भर पाएंगे ITR*

Income Tax Department ने कुछ टैक्सपेयर्स के लिए फाइनेंशियल ईयर 2020-21 (असेसमेंट ईयर 2021-22) का इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने की समयसीमा को बढ़ा दिया है.

*नई दिल्ली.*
*कुछ टैक्सपेयर्स के लिए ITR फाइल करने की डेडलाइन बढ़ी*

*आयकर विभाग ने मंगलवार को किया सर्कुलर जारी*
Income Tax Department ने फाइनेंशियल ईयर 2020-21 (असेसमेंट ईयर 2021-22) का इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने की समयसीमा को 15 मार्च तक के लिए बढ़ा दिया है. हालांकि, डेडलाइन में यह बदलाव कुछ टैक्सपेयर्स के लिए ही किया गया है. इनकम टैक्स विभाग ने ट्वीट कर कहा है कि कोविड-19 और ऑडिट रिपोर्ट की ई-फाइलिंग में टैक्सपेयर्स को हुई दिक्कतों को दखते हुए CBDT ने असेसमेंट ईयर 2021-22 की ऑडिट रिपोर्ट और आईटीआर फाइल करने की समयसीमा को बढ़ा दिया है. इसको लेकर मंगलवार को एक सर्कुलर जारी किया गया.

*सभी को नहीं मिलेगी राहत*
टैक्स एंड इंवेस्टमेंट एक्सपर्ट बलवंत जैन के मुताबिक यह राहत सभी टैक्सपेयर्स के लिए नहीं है. उन्होंने कहा बताया कि यह डेडलाइन ऐसे टैक्सपेयर्स के लिए बढ़ाई गई है जिनके बुक ऑफ अकाउंट्स की ऑडिटिंग कंपनीज एक्ट, सोसायटीज एक्ट, एलएलपी एक्ट या इनकम टैक्स एक्ट के तहत जरूरी होती है.

*यह डेडलाइन भी बढ़ी*
वित्त मंत्रालय ने टैक्स ऑडिट रिपोर्ट जमा करने की तारीख भी 15 जनवरी 2022 से बढ़ाकर 15 फरवरी 2022 कर दी है. जैन ने बताया कि अब ऑडिट रिपोर्ट अपलोड करने की समयसीमा 15 फरवरी, 2022 तक के लिए बढ़ा दी गई है और ऐसे टैक्सपेयर्स के लिए आईटीआर फाइल करने की डेडलाइन 15 मार्च, 2022 तक के लिए बढ़ाई गई है.

*सामान्य टैक्सपेयर्स के लिए यह थी लास्ट डेट*
सामान्य टैक्सपेयर्स के लिए Income Tax Return दाखिल करने की डेडलाइन 31 दिसंबर, 2021 को समाप्त हो गई. इस साल कोविड-19 संकट और इनकम टैक्स विभाग (Income Tax Department) द्वारा नया पोर्टल लॉन्च किए जाने की वजह से टैक्सपेयर्स को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था.

07.01.2022 लूणकरणसरधीरेरा के पास दो ट्रक भिड़े 1 की मौत, दो घायल
08/01/2022

07.01.2022 लूणकरणसर
धीरेरा के पास दो ट्रक भिड़े 1 की मौत, दो घायल

08/01/2022

पत्रिका ब्रेकिंग
बीकानेर। नहर में गिरी बोलेरो। बोलेरो में पति-पत्नी थे सावर। पूगल ब्रांच की 17 आरडी पर हुआ हादसा। हादसे की सूचना पर छतरगढ़ एसएचओ जय कुमार भादू मय स्टाफ पहुंचे मौके पर। ग्रामीणों की मदद से दोनों को निकाला बाहर। स्थानीय अस्पताल पहुंचाया, जहां पत्नी की हालत चिंताजनक बनी हुई है।

07.01.2022  #लूनकरनसरबामनवाली के पास NH-62 पर शाम 5 बजे दो बोलेरो की आपने सामने भिड़त हो गई जिसमे 4 जने घायल हो गए घायलो...
07/01/2022

07.01.2022 #लूनकरनसर
बामनवाली के पास NH-62 पर शाम 5 बजे दो बोलेरो की आपने सामने भिड़त हो गई जिसमे 4 जने घायल हो गए घायलों को मौके से पुलिस व ग्रामीणों की मदद से घायलों को टोल एंबुलेंस से बीकानेर ट्रॉमा सेंटर भेज दिया।
पूर्णा राम जी Asi , चालक हजारी सिंह बामनवाली सरपंच भरत जी, दुलमेरा से कालु सिंह बीका , रामनिवास सारस्वत ने घटना स्थल पर पहुंच कर मदद की।

*मोटर साइकिल अनियंत्रित होकर गिरने से एक घायल*  टाइगर फोर्स प्रदेश अध्यक्ष महिपाल सिंह राठौड़ ने बताया आज शाम 6:15 बजे न...
26/12/2021

*मोटर साइकिल अनियंत्रित होकर गिरने से एक घायल*

टाइगर फोर्स प्रदेश अध्यक्ष महिपाल सिंह राठौड़ ने बताया आज शाम 6:15 बजे नेशनल हाईवे 62 मलकीसर गांव में मेहला होटल के पास अनियंत्रित होकर मोटरसाइकिल गिरने से मोटरसाइकिल चालक रणजीत पुत्र रामस्वरूप उम्र 24 वर्ष जाति नायक घायल हो गया।

जिसे मौके से टोल की एंबुलेंस से लुणकनसर अस्पताल भर्ती करवाया गया।
प्राथमिक उपचार के बाद घायल को बीकानेर ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया टाइगर फोर्स के राकेश मुंड ने अस्पताल पहुंचकर घायल की मदद की।

दिल्ली: माचिस की कीमत आज से एक रुपए से बढ़कर दो रुपए होगी14 साल बाद माचिस की कीमत में हो रही वृद्धिमाचिस की डिब्बी में त...
01/12/2021

दिल्ली: माचिस की कीमत आज से एक रुपए से बढ़कर दो रुपए होगी
14 साल बाद माचिस की कीमत में हो रही वृद्धि
माचिस की डिब्बी में तिलियों की संख्या पहले से ज्यादा मिलेंगी।
माचिस की डिब्बी में अब 36 की जगह 50 तीलियां मिलेंगी।
इससे पहले 2007 में इसकी कीमत 50 पैसे से बढ़कर एक रुपए हुई थी।

28-11-2021बीकानेर खारा टोल के पास ट्रेलर गाड़ी में लगी आग फिर खली दमकल की कमी
29/11/2021

28-11-2021
बीकानेर खारा टोल के पास ट्रेलर गाड़ी में लगी आग फिर खली दमकल की कमी

29/11/2021

28-11-2021
बीकानेर खारा टोल के पास ट्रेलर गाड़ी में लगी आग

सभी देशवासियों को CRAZY KID यूट्यूब चैनल की तरफ से दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएंhttps://youtube.com/c/crazykid1
05/11/2021

सभी देशवासियों को CRAZY KID यूट्यूब चैनल की तरफ से दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं
https://youtube.com/c/crazykid1

31/10/2021

30.10.2021लूणकरणसर
आज सुबह 9 बजे कालू रोड भगत सिंह स्टेडियम के पास ऑवर टेक करते समय 2 बाइक टकराई आमने सामने जिसे आशिफ पुत्र रुस्तम खा 35 वर्ष कर्ण नाथ पुत्र सोहन नाथ 40 वर्ष घायल हो गये घायलो को टाइगर फोर्स एबुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुचाया उपचार के बाद आसिफ को किया बिकानेर रेफर

29.10.2021लूणकरणसरNh 62 लक्ष्मी पैट्रोल पंप के पास गाड़ी से टकराने पर हिरण की हुई मौत
29/10/2021

29.10.2021लूणकरणसर
Nh 62 लक्ष्मी पैट्रोल पंप के पास गाड़ी से टकराने पर हिरण की हुई मौत

25.10.2021लूणकरणसरलूणकरणसर कालू रोड़ पे बने डिवाडर पे दूग्ध से भरी पिकप चढ़ी हर रोज होती है यहाँ घटनाएं डिवाडर पे नही लगा ...
26/10/2021

25.10.2021लूणकरणसर
लूणकरणसर कालू रोड़ पे बने डिवाडर पे दूग्ध से भरी पिकप चढ़ी हर रोज होती है यहाँ घटनाएं डिवाडर पे नही लगा है कोई भी नाइट सिग्नल सूचना टाइगर फोर्स टीम राकेश मूँड़ को मिलने पे मोके पे जाकर पिकप को ग्रमीणों की मदद से डिवाडर से हटवाया

23/10/2021

23.10.2021
आज साम 3 बजे हँसेरा पुली के पास बाईक फिसलने से 30 वर्ष मोहित शर्मा पुत्र सुरेंद्र जी शर्मा घायल हो गया जिश की सूचना tigar forsh के अध्यक्ष महिपाल सिंह को मिली टीम के राकेश मूँड़ हॉस्पिटल पहुँच कर मदद की प्रथमिक उपचार कराया

22/10/2021

धीरेरां गांव में सरपंच प्रतिनिधि पर जानलेवा हमला करने के मामले का मुख्य आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा। लूणकरनसर एसएचओ सुमन परिहार व उनकी टीम ने आरोपी को जयपुर से दबोचा। इस मामले में अब तक तीन आरोपी हो चुके हैं गिरफ्तार।

Address

Bikaner
334603

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Apna Lunkaransar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Apna Lunkaransar:

Videos

Share


Other Media/News Companies in Bikaner

Show All