Top Bikaner News

Top Bikaner News दैनिक खबरां डिजिटल अखबार (ई-पेपर)✅
दैनिक खबरां न्यूज़ पोर्टल✅
(पक्ष ना विपक्ष खबरां निष्पक्ष)©️
(1)

दिनाँक:- 17/04/2024, बुधवारनवमी, शुक्ल पक्ष,चैत्र दैनिक राशिफल 🐏मेषपुराना रोग उभर सकता है। अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे।...
17/04/2024

दिनाँक:- 17/04/2024, बुधवारनवमी, शुक्ल पक्ष,चैत्र दैनिक राशिफल 🐏मेषपुराना रोग उभर सकता है। अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे। कर्ज लेना पड़ सकता है। किसी व्यक्ति से कहासुनी हो सकती है। स्वाभिमान को ठेस लग सकती है। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय सोच-समझकर करें। व्यवसाय ठीक चलेगा। आय बनी रहेगी। 🐂वृषकीमती वस्तुएं संभालकर रखें। शारीरिक कष्ट संभव है। बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। व्यावसायिक यात्रा लाभदायक रहेगी। भाग्य का साथ मिलेगा। नौकरी में चैन रहेगा। निवेश शुभ रहेगा। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। पार्टनरों का सहयोग मिलेगा। प्रमाद न करें।...

दिनाँक:- 17/04/2024, बुधवारनवमी, शुक्ल पक्ष,चैत्र

चहेते ठेकेदारों से संचालन मंडल की अनुमति के बगैर ही करवा दी मूंग और मूंगफली की खरीद
17/04/2024

चहेते ठेकेदारों से संचालन मंडल की अनुमति के बगैर ही करवा दी मूंग और मूंगफली की खरीद

बीकानेर क्रय विक्रय सहकारी समिति लिमिटेडमुख्य व्यवस्थापक के मनमाने रवैये का खमियाजा भुगत रही समिति और किसानचहे.....

ब्रेकिंग : डीएसटी का हवाला पर तगड़ा वार, One डे में दूसरी बड़ी कार्रवाई,8 के बाद 15 लाख की जब्ती बीकानेर, दैनिक खबरां। जिल...
15/04/2024

ब्रेकिंग : डीएसटी का हवाला पर तगड़ा वार, One डे में दूसरी बड़ी कार्रवाई,8 के बाद 15 लाख की जब्ती बीकानेर, दैनिक खबरां। जिला पुलिस की स्पेशल सेल आज फूल फॉर्म में नजर आ रही है। जंहा एक ही दिन में हवाला पर वार पे वार किया जा रहा है। एसपी के डायरेक्ट अंडर में रहने वाली डीएसटी टीम ने दोपहर में हुई आठ लाख की नकदी जब्ती की कार्रवाई के बाद अभी शाम को एक और हवाला पर कार्रवाई की है, जिसमें करीब 15 लाख की नकदी जब्त की है। इस कार्रवाई में भी डीएसटी के कांस्टेबल लखविंद्र सिंह का विशेष सहयोग रहा। एसपी के निर्देशन में बीछवाल पुलिस और डीएसटी ने मिलकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने इस कार्रवाई में प्रकाश पुत्र ओमप्रकाश निवासी अमर सिंह पुरा हाल सर्वोदय बस्ती बीकानेर से करीब पंद्रह लाख की नकदी जब्त की है। आरोपी से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उससे पूछताछ की जा रही है। वंही आयकर विभाग के अधिकारियो को सूचित किया जा रहा है। खबर लिखें जाने तक कार्रवाई जारी थी।

ब्रेकिंग : डीएसटी का हवाला पर तगड़ा वार, One डे में दूसरी बड़ी कार्रवाई,8 के बाद 15 लाख की जब्ती

बीकानेर बना हवाला का हब: डीएसटी और बीछवाल पुलिस ने आठ लाख की नकदी के साथ युवक को दबोचा बीकानेर, दैनिक खबरां। डीएसटी और ब...
15/04/2024

बीकानेर बना हवाला का हब: डीएसटी और बीछवाल पुलिस ने आठ लाख की नकदी के साथ युवक को दबोचा बीकानेर, दैनिक खबरां। डीएसटी और बीछवाल थाना पुलिस ने सोमवार को संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक युवक से लगभग आठ लाख की नकदी जब्त की है। जब्त की गई राशि के हवाला से जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है। जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर जिले भर में संदिग्ध गतिविधियों को लेकर जिला पुलिस द्वारा विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत डीएसटी और बीछवाल थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने चौपनिया बास देशनोक निवासी 20 वर्षीय धीरज उपाध्याय पुत्र ज्वालाप्रसाद उपाध्याय को आठ लाख की नकदी के साथ धरदबोचा है। पकड़ी गई राशि के संबंध में धीरज कोई संतोष जनक जवाब नहीं दे पाया। जिस पर पुलिस टीम ने आरोपी को डिटेन कर लिया है। एसपी ने बताया इस कार्रवाई में डीएसटी के कांस्टेबल लखविंद्र सिंह का विशेष सहयोग रहा। पुलिस ने इस कार्रवाई के बारे में आईटी के अधिकारीयों को सुचना दी है। वंही पुलिस के अनुसार पकड़े गए युवक के पास हवाला का हिसाब भी मिला है। गौरतलब है,बीकानेर इन दिनों हवाला का बड़ा ठिकाना बना हुआ है। जिसका अंदाजा बीते दिनों में हवाला कारोबार पर हुई पुलिस कार्रवाई से पता चलता है।

बीकानेर बना हवाला का हब: डीएसटी और बीछवाल पुलिस ने आठ लाख की नकदी के साथ युवक को दबोचा

जूनागढ़ की खाई में सोने का खजाना! खाई की मरम्मत में मिले सोने के बिस्कुट, ट्रस्ट पहुंचा थाने बीकानेर, दैनिक खबरां । जूनाग...
15/04/2024

जूनागढ़ की खाई में सोने का खजाना! खाई की मरम्मत में मिले सोने के बिस्कुट, ट्रस्ट पहुंचा थाने बीकानेर, दैनिक खबरां । जूनागढ़ की खाई में मरम्मत के दौरान सोने के बिस्कुट मिलने का मामला सामने आया है। इसका खुलासा तब हुआ ज़ब खुदाई में मिले सोने के बिस्कुट जूनागढ़ ट्रस्ट को सौंपे नहीं गए। ट्रस्ट इस मामले को लेकर कोटगेट थाने पहुंच गया। मामला बीते माह 24 मार्च का बताया जा रहा है। जंहा जूनागढ़ की खाई के अंदरूनी हिस्सों की मरम्मत के लिये खुदाई कर रहे मजदूरों को सोने के बिस्कुट मिल गये। इन बिस्कुटों पर आरबीपीएल की मोहर लगी हुई थी,जो रियासत की मोहर मानी जाती है। ज़ब इस पुरे मामले की जानकारी महाराजा राजसिंह जी ट्रस्ट को मिली तो उन्होंने मजदूरों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि सोने के बिस्कुट सुपरवाईजर प्रहलाद सिंह को सुपुर्द कर दिए। लेकिन प्रहलाद सिंह ने उन बिस्कुटों को आज तक न तो सरकार में जमा करवाए है और न ही इसकी सूचना दी है। अंदेशा है की सोने की बिस्कुट्स को हड़पने की नियत से खुर्दबुर्द कर दिए गए है। इस संबंध में महाराजा राजसिंह जी ट्रस्ट के मुंशी संजय शर्मा ने कोटगेट थाने में मामला दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि जूनागढ़ की खाई में 24 मार्च को मरम्मत के दौरान मजदूरों को सोने के बिस्कुट फ़ोर्ट के सुपरवाईजर प्रहलाद सिंह ने मजदूरों से लेकर अपने पास रख लिए जो आज तक ट्रस्ट को नहीं सौंपे है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वंही जूनागढ़ ट्रस्ट ने खाई की निगरानी बढ़ा दी है। फ़ोर्ट में सोने के बिस्कुट मिलने की सुचना पर शहर भर में कोतुहल का विषय बना हुआ है।

जूनागढ़ की खाई में सोने का खजाना! खाई की मरम्मत में मिले सोने के बिस्कुट, ट्रस्ट पहुंचा थाने

14/04/2024

भाजपा कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खूब चले लात घूँसे

राम मंदिर ट्रस्ट ने 15 से 18 अप्रैल तक के सभी वीआईपी पास किये निरस्त, बदला दर्शन का समय दैनिक खबरां नेटवर्क। रामलला के द...
14/04/2024

राम मंदिर ट्रस्ट ने 15 से 18 अप्रैल तक के सभी वीआईपी पास किये निरस्त, बदला दर्शन का समय दैनिक खबरां नेटवर्क। रामलला के दरबार में 15 से 18 अप्रैल तक वीआईपी दर्शन पर रोक रहेगी। ट्रस्ट ने गाइडलाइन जारी करते हुए बताया है कि सोमवार से चार दिनों तक वीआईपी दर्शन की कोई व्यवस्था नहीं रहेगी। जिन लोगों ने 15 से 18 अप्रैल के बीच के वीआईपी पास बनवाए हैं, उनके पास भी निरस्त माने जाएंगे।चैत्र शुक्ल सप्तमी यानी सोमवार से अयोध्या में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने की संभावना है। इसी देखते हुए राममंदिर ट्रस्ट ने वीआईपी दर्शन पर रोक लगा दी है। ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने अपील की है कि इन तिथियों पर वीआईपी प्रोटोकाल धारक अयोध्या न आएं। भीड़ में वीआईपी दर्शन कराना संभव नहीं होगा। पहले से बने विशिष्ट व सुगम पास 18 अप्रैल तक मान्य नहीं होंगे। ऐसे में पास धारकों को भी वीआईपी सुविधा नहीं दी जाएगी।...

दैनिक खबरां नेटवर्क। रामलला के दरबार में 15 से 18 अप्रैल तक वीआईपी दर्शन पर रोक रहेगी। ट्रस्ट ने गाइडलाइन जारी करते ह....

गैंगस्टर रोहित गोदारा ने बीकानेर के इस व्यापारी से मांगी पांच करोड़ की फिरौती,नही देने पर परिवार का मर्डर करने की मिली धम...
14/04/2024

गैंगस्टर रोहित गोदारा ने बीकानेर के इस व्यापारी से मांगी पांच करोड़ की फिरौती,नही देने पर परिवार का मर्डर करने की मिली धमकी बीकानेर । गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से बीकानेर के एक व्यापारी परिवार से पांच करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई है। रुपए नहीं देने पर व्यापारी, उसके बेटे और भाई को जान से मारने की धमकी दी गई है। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।...

गैंगस्टर रोहित गोदारा ने बीकानेर के इस व्यापारी से मांगी पांच करोड़ की फिरौती,नही देने पर परिवार का मर्डर करने की म.....

भीषण हादसा: आगे चल रहे ट्रक से कार की भीषण भिडंत,जिंदा जले 7 लोग फतेहपुर। सीकर जिले के फतेहपुर से रविवार को दुःखद घटना स...
14/04/2024

भीषण हादसा: आगे चल रहे ट्रक से कार की भीषण भिडंत,जिंदा जले 7 लोग फतेहपुर। सीकर जिले के फतेहपुर से रविवार को दुःखद घटना सामने आई है जंहा एक भीषण सड़क हादसे में सात जने कार में जिंदा जल गये । हादसा फतेहपुर शेखावाटी में आशीर्वाद चौराहे के पास स्थित पुल पर रविवार दोपहर हुआ । जंहा कार और ट्रक की टक्कर में कार सवार सात लोग जिंदा जल गए। कार में दो बच्चों और तीन महिलाओं सहित सात लोग सवार थे। जानकारी के अनुसार पुल पर कार अपने आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। हादसे के बाद कार में आग लग गई आग इतनी तेज थी कि कुछ ही देर में आग ने कार को अपनी चपेट में ले लिया और कार में सवार लोगों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला। पुलिस उपाधीक्षक (फतेहपुर सर्कल) रामप्रताप बिश्नोई ने बताया कि कार सवार सभी लोग उत्तर प्रदेश के मेरठ के रहने वाले थे। सालासर बालाजी मंदिर से हिसार जा रहे थे। इसी दौरान हादसे का शिकार हो गए। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। कार सवार मृतकों की अभी पहचान नहीं हो सकी है। फतेहपुर शेखावाटी पुलिस मृतकों की शिनाख्त करने में जुटी है।

भीषण हादसा: आगे चल रहे ट्रक से कार की भीषण भिडंत,जिंदा जले 7 लोग

भाजपा ने जारी किया घोषणापत्र:मोदी की 24 गारंटियों में बड़े-बड़े ऐलान,एक क्लिक में जाने घोषणा पत्र की बड़ी बाते दैनिक खबरां ...
14/04/2024

भाजपा ने जारी किया घोषणापत्र:मोदी की 24 गारंटियों में बड़े-बड़े ऐलान,एक क्लिक में जाने घोषणा पत्र की बड़ी बाते दैनिक खबरां नेटवर्क। भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। भाजपा के घोषणापत्र में कई बड़े-बड़े एलान किए गए हैं। भाजपा के घोषणापत्र में 24 गारंटियां दी गई है। जिनमें गरीब परिवारों की सेवा की गारंटी, मध्यम वर्ग को गारंटी, नारी शक्ति के सशक्तिकरण की गारंटी, युवाओं को अवसर की गारंटी, वरिष्ठ नागरिकों को वरीयता की गारंटी, किसानों को सम्मान की गारंटी, मतस्य पालकों को गारंटी, श्रमिकों को सम्मान की गारंटी, एमएसएमई, छोटे व्यपारियों के सशक्तिकरण की गारंटी, सबका साथ-सबका विकास की गारंटी, विश्वबंधु भारत की गारंटी, सुरक्षित भारत की गारंटी, समृद्ध भारत की गारंटी, देश को ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग का हब बनाने की गारंटी, विश्वस्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर, ईज ऑफ लिविंग की गारंटी, विरासत भी विकास की भी गारंटी, सुशासन की गारंटी, स्वस्थ भारत की गारंटी, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की गारंटी, खेल के विकास की गारंटी, तकनीक और नवाचार की गारंटी, पर्यावरण अनुकूल भारत की गारंटी दी गई है। ...

भाजपा ने जारी किया घोषणापत्र:मोदी की 24 गारंटियों में बड़े-बड़े ऐलान,एक क्लिक में जाने घोषणा पत्र की बड़ी बाते

बड़ी खबर : अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग,पुलिस और सुरक्षा एजेंसिया मौके पर दैनिक खबरां नेटवर्क। आज सुबह बॉलीवुड...
14/04/2024

बड़ी खबर : अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग,पुलिस और सुरक्षा एजेंसिया मौके पर दैनिक खबरां नेटवर्क। आज सुबह बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के मुंबई स्थित आवास के बाहर गोलियों की आवाज सुनी गई। मिडिया रिपोर्टस के मुताबिक आज सुबह 5 बजे, मोटरसाइकिल पर एक अज्ञात व्यक्ति ने बांद्रा में सलमान खान के घर के बाहर हवा में कई राउंड फायरिंग की और घटनास्थल से भाग गया। मुंबई पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और गोली चलाने वाले व्यक्ति का पता लगाने की कोशिश कर रही है।...

बड़ी खबर : अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग,पुलिस और सुरक्षा एजेंसिया मौके पर

बीकानेर में अमित शाह का दौरा दूसरी बार स्थगित,जल्द बन सकता है नया दौरा.. बीकानेर,दैनिक खबरां | बीकानेर लोकसभा क्षेत्र से...
12/04/2024

बीकानेर में अमित शाह का दौरा दूसरी बार स्थगित,जल्द बन सकता है नया दौरा.. बीकानेर,दैनिक खबरां | बीकानेर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम पर एक बार फिर स्थगित हो गया है। पहले नौ अप्रैल को आने का कार्यक्रम बना, जो स्थगित होकर 14 अप्रैल किया गया। जो एक बार फिर स्थगित हो गया है। लोकसभा क्षेत्र के मीडिया समन्वयक मनीष सोनी ने बताया कि पहले कहा कि उनके पास कार्यक्रम स्थगित होने की कोई सूचना नहीं है। अमित शाह का दौरा अब तक 14 अप्रैल ही तय है। इसके बाद सोनी ने ही सूचना दी कि कार्यक्रम स्थगित हो गया।...

बीकानेर में अमित शाह का दौरा दूसरी बार स्थगित,जल्द बन सकता है नया दौरा..

राजस्थान में  पेंशन नियमों को बदलने की तैयारी, रिटायरमेंट के बाद यह होने जा रहा बदलाव दैनिक खबरां नेटवर्क । राजस्थान की ...
12/04/2024

राजस्थान में पेंशन नियमों को बदलने की तैयारी, रिटायरमेंट के बाद यह होने जा रहा बदलाव दैनिक खबरां नेटवर्क । राजस्थान की पिछली गहलोत सरकार में वित्त विभाग के जिन अफसरों ने पेंशन के नए नियम बनाए थे, अब वे ही अफसर उनमें बदलाव करने जा रहे हैं। भजनलाल सरकार इन नियमों में संशोधन की तैयारी कर चुकी है। गहलोत सरकार में बनाए गए नए पेंशन नियमों में कर्मचारी के सेवानिवृत्त होने के दिन ही उसके खाते में पेंशन बेनिफिट्स डाले जाने के प्रावधान किए थे। इसमें देरी होने पर प्रतिदिन ग्रेचुटी और पेंशन पर 9.50 प्रतिशत ब्याज दिए जाने प्रावधान भी जोड़े गए थे। लेकिन अब प्रदेश की नई भजनलाल सरकार इन नियमों में संशोधन की तैयारी कर चुकी है।बता दें कि इन नियमों को केंद्र सरकार के मौजूदा नियमों के अनुसार ही बनाया जाएगा। इसमें पेंशन बेनिफिट रिटायरमेंट की तिथि से तीन महीने तक की अवधि में दिए जाते हैं तो उस पर सरकार को कोई ब्याज नहीं देना पड़ेगा। वहीं, इससे अधिक अवधि होती है तो जीपीएफ की मौजूदा ब्याज दर के हिसाब से प्रतिदिन ब्याज देय होगा। जीपीएफ की ब्याज दर लगभग आठ प्रतिशत के आसपास ही रहती है। इससे यदि सरकार को ब्याज देना भी पड़ेगा तो उसमें भी एक से डेढ़ प्रतिशत की बचत होगी।...

दैनिक खबरां नेटवर्क । राजस्थान की पिछली गहलोत सरकार में वित्त विभाग के जिन अफसरों ने पेंशन के नए नियम बनाए थे, अब वे...

बीकानेर : लोरेंस  विश्नोई के नाम से पत्रकारो को जान से मारने की धमकी देने वाला जालौर से गिरफ्तार बीकानेर | लोरेंस  विश्न...
12/04/2024

बीकानेर : लोरेंस विश्नोई के नाम से पत्रकारो को जान से मारने की धमकी देने वाला जालौर से गिरफ्तार बीकानेर | लोरेंस विश्नोई के नाम से पत्रकारो को जान से मारने की धमकी देने वाले युवक को पुलिस ने 24 घँटे में किया गिरफ्तार। कल गुरुवार को बीकानेर के दो पत्रकारो के फ़ोन पर एक धमकी भरा मैसेज आया था जिसमे लिखा था की में लॉरेंस विश्नोई का गैंगस्टर हु और मुझे भारतीय क्रिकेट टीम में खेलना है इसके लिए आप रोहित शर्मा से और जय शाह से बात करो अन्यथा में उनको और आप दोनों को गोलियों से भून दूँगा। पत्रकारो ने इसकी लिखित शिकायत नयाशहर थानाधिकारी विक्रम तिवाड़ी को दी जिस पर संज्ञान लेते हुवे तिवाड़ी ने बीकानेर एसपी तेजस्वनी गौतम को अवगत करवाया और साइबर टीम की मदद से जिस नंबर से मैसेज आया उनको ट्रेस करवाया और लोकेशन पता की । उक्त नंबर राजस्थान जालौर के निकले ।...

बीकानेर : लोरेंस विश्नोई के नाम से पत्रकारो को जान से मारने की धमकी देने वाला जालौर से गिरफ्तार

बीकानेर : आँखों में मिर्ची डाल लाठी व सरियों से की पिटाई का आरोप,पुलिस जुटी जांच में बीकानेर | पड़ोसी पर घर में घुसकर मार...
12/04/2024

बीकानेर : आँखों में मिर्ची डाल लाठी व सरियों से की पिटाई का आरोप,पुलिस जुटी जांच में बीकानेर | पड़ोसी पर घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाया गया है। पीड़ित का कहना है कि आंखों में मिर्ची डाली और बाद में लाठी व सरियों से पिटाई की। परिवार के दो सदस्यों को हॉस्पिटल ले जाना पड़ा। उदासर में अंबेडकर भवन के पीछे रहने वाले हसन अली ने व्यास कॉलोनी पुलिस को दी रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि उसके पूरे परिवार पर हमला किया गया है। पड़ोस में रहने वाले प्रभुराम, हड़मानाराम, सम्पता देवी, देवकी, सीमा व खुशबू सहित कई लोगों ने मिलकर मारपीट की। इस दौरान हसन अली के परिवार के सदस्यों की आंखों में मिर्च डाली गई। इसके बाद उन पर लाठियों व सरियों से हमला किया गया।...

बीकानेर : आँखों में मिर्ची डाल लाठी व सरियों से की पिटाई का आरोप,पुलिस जुटी जांच में

दैनिक खबरां नेटवर्क | एक निजी स्कूल में रेप पीड़ित छात्रा को संरक्षण देने के बजाय उसकी टीसी काट देने के मामले में माध्यमि...
12/04/2024

दैनिक खबरां नेटवर्क | एक निजी स्कूल में रेप पीड़ित छात्रा को संरक्षण देने के बजाय उसकी टीसी काट देने के मामले में माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने सख्त कार्रवाई की है। अजमेर के इस निजी स्कूल की सीनियर सेकेंडरी तक की मान्यता वापस ले ली गई है। छात्रा को ओपन स्कूल में एग्जाम दिलाकर उसका सत्र बचाने का प्रयास किया जा रहा है।...

दैनिक खबरां नेटवर्क | एक निजी स्कूल में रेप पीड़ित छात्रा को संरक्षण देने के बजाय उसकी टीसी काट देने के मामले में माध...

बीकानेर : दो किसानो के साथ करोड़ो की हेराफेरी,कम ब्याज में लोन दिलाने को कह लिया झांसे में,बैंक गये तो उड़ गये होश... बीका...
12/04/2024

बीकानेर : दो किसानो के साथ करोड़ो की हेराफेरी,कम ब्याज में लोन दिलाने को कह लिया झांसे में,बैंक गये तो उड़ गये होश... बीकानेर,दैनिक खबरां । शहर की जयनारायण व्यास कॉलोनी थाने में करोड़ो रुपए की धोखाधड़ी के दो अलग-अलग मामले दर्ज हुए है | जंहा दो किसानों को लोन दिलाने का झांसा देकर युवक ने फर्जी अकाउंट खुलवाया। उनके खातों से करीब 35 करोड़ रुपए का लेन-देन किया। इस सम्बन्ध में पेमासर गांव में रहने वाले देबूराम जाट और बजरंगलाल जाट ने नागौर के श्रीबालाजी निवासी अरुण शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।...

बीकानेर : दो किसानो के साथ करोड़ो की हेराफेरी,कम ब्याज में लोन दिलाने को कह लिया झांसे में,बैंक गये तो उड़ गये होश...

बीकानेर से खबर     गृह मंत्री भारत सरकार अमित शाह 14 अप्रैल को बीकानेर लोकसभा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल के समर्थन में क...
09/04/2024

बीकानेर से खबर


गृह मंत्री भारत सरकार अमित शाह 14 अप्रैल को बीकानेर लोकसभा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल के समर्थन में करेंगे जनसभा
भाजपा नेता अमित शाह की जनसभा को लेकर जुटे है तैयारियों में
लोकसभा मिडिया संयोजक मनीष सोनी ने दी जानकारी

दैनिक खबरां डिजिटल अखबार (ई-न्यूज़ पेपर)दिनांक 9 अप्रेल 2024 मंगलवार (प्रातः कालीन डिजिटल अखबार)साफ प्रिंट (PDF) कॉपी अपन...
09/04/2024

दैनिक खबरां डिजिटल अखबार (ई-न्यूज़ पेपर)
दिनांक 9 अप्रेल 2024 मंगलवार (प्रातः कालीन डिजिटल अखबार)
साफ प्रिंट (PDF) कॉपी अपने मोबाइल में प्राप्त करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें https://chat.whatsapp.com/C6ZdNEpYUyKJtz1NXZCeXI



    ACB के पूर्व DG बीएल सोनी हुए भाजपा में शामिल।भाजपा कार्यालय में हो रहा सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम, बीजेपी चुनाव प्रबंध...
09/04/2024



ACB के पूर्व DG बीएल सोनी हुए भाजपा में शामिल।
भाजपा कार्यालय में हो रहा सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम, बीजेपी चुनाव प्रबंधन समिति के नारायण पंचारिया, जॉइनिंग कमेटी के अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी करा रहे सदस्यता ग्रहण।

डोटासरा ने दी बीकानेर के नेताओं को खास तवज्जो, बिशनाराम सियाग सहित इन नेताओं को सोंपी ये जिम्मेदारी बीकानेर,दैनिक खबरां।...
08/04/2024

डोटासरा ने दी बीकानेर के नेताओं को खास तवज्जो, बिशनाराम सियाग सहित इन नेताओं को सोंपी ये जिम्मेदारी बीकानेर,दैनिक खबरां। आगामी 11 अप्रेल को श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ में प्रस्तावित राहुल गाँधी की जनसभा को लेकर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने एक समिति का गठन किया है। इस समिति में बीकानेर को खास त्वज्जो दी गई है। इस समिति में बीकानेर देहात कांग्रेस जिलाध्यक्ष बिशनाराम सियाग सहित 6 कांग्रेसी नेताओं को राहुल गाँधी की जनसभा की तैयारी की जिम्मेदारी सोंपी गई है। प्रदेशाध्यक्ष गोविंद डोटासरा द्वारा जारी आदेश में सियाग सहित बीकानेर के तीन कांग्रेसी नेताओं को इस समिति में जगह दी गई है। इस समिति में सियाग के अलावा जिया उर रहमान आरिफ,विधायक शिमला नायक,विधायक डूंगरराम गेंदर,अंकुर मुगलानी जिलाध्यक्ष श्रीगंगानगर, कांग्रेस प्रत्याशी लुकरणसर वि.स राजेंद्र मुंड को राहुल गाँधी की आगामी 11 अप्रेल को अनूपगढ़ में होने वाली जनसभा की जिम्मेदारी सोंपी गई है।

डोटासरा ने दी बीकानेर के नेताओं को खास तवज्जो, बिशनाराम सियाग सहित इन नेताओं को सोंपी ये जिम्मेदारी

दैनिक खबरां डिजिटल अखबार (ई-न्यूज़ पेपर)दिनांक 7 अप्रेल 2024 रविवार (प्रातः कालीन डिजिटल अखबार)साफ प्रिंट (PDF) कॉपी अपने...
07/04/2024

दैनिक खबरां डिजिटल अखबार (ई-न्यूज़ पेपर)
दिनांक 7 अप्रेल 2024 रविवार (प्रातः कालीन डिजिटल अखबार)
साफ प्रिंट (PDF) कॉपी अपने मोबाइल में प्राप्त करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें https://chat.whatsapp.com/C6ZdNEpYUyKJtz1NXZCeXI



बीकानेर: धीरेरा स्टेशन पर ट्रेन ठहराव को लेकर ग्रामीणों में रोष,चुनाव बहिष्कार की कर दी घोषणा.. बीकानेर@दैनिक खबरां। बीक...
05/04/2024

बीकानेर: धीरेरा स्टेशन पर ट्रेन ठहराव को लेकर ग्रामीणों में रोष,चुनाव बहिष्कार की कर दी घोषणा.. बीकानेर@दैनिक खबरां। बीकानेर के गांव धीरेरा स्टेशन के ग्रामीणो ने अपनी काफी लंबे समय से मांग को लेकर चुनाव बहिष्कार करने की घोषणा की है दैनिक खबरां से बातचीत में ग्रामीणों ने बताया कि गांव धीरेरा स्टेशन पर गाडी संख्या 14887/14888 ऋषिकेश से बाडमेर व बाडमेर से ऋषिकेश और रेल गाडी संख्या 14721/14722 जोधपुर से भटिण्डा व भटिण्डा से जोधपुर का ठहराव कोरोना काल के बाद हटा दिया गया है जिसको पुनः ठहराव के लिए ग्रामीणों की मांग है।...

बीकानेर: धीरेरा स्टेशन पर ट्रेन ठहराव को लेकर ग्रामीणों में रोष,चुनाव बहिष्कार की कर दी घोषणा..

बाहेती निवास पर गवर बनौला कार्यक्रम में मोदी मोदी की गूंज, "फेर आसी मोदी" महिलाओं ने गाया गीत बीकानेर, दैनिक खबरां । बीक...
03/04/2024

बाहेती निवास पर गवर बनौला कार्यक्रम में मोदी मोदी की गूंज, "फेर आसी मोदी" महिलाओं ने गाया गीत बीकानेर, दैनिक खबरां । बीकानेर में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर आमजन में खासा उत्साह देखा जा रहा है। जंहा मतदाताओं द्वारा अपनी-अपनी पार्टी और पसंदीदा नेता के पक्ष में प्रचार प्रसार किया जा रहा है। जिसमें कंही संगीत की धुन तो कंही अलग- अलग तरीकों से अपने नेता को भारी मतों से जिताने की अपील हो रही है। बुधवार को गंगाशहर में यही नजारा बाबूलाल बाहेती के निवास पर देखने को मिला। जंहा गवर बनौला कार्यक्रम में मोदी मोदी की गूंज सुनाई दी। दरअसल, बाहती के निवास पर बुधवार को गवर बनौला कार्यक्रम रखा गया। जिसमें महिलाओं व युवतियों ने "फेर आसी मोदी" जैसे गीत एक स्वर में गाकर बीजेपी के पक्ष वोट करने की अपील की। इस दौरान महिलाओं ने हाथों में मोदी के बैनर लेकर खूब हुटिंग की।

बाहेती निवास पर गवर बनौला कार्यक्रम में मोदी मोदी की गूंज, "फेर आसी मोदी" महिलाओं ने गाया गीत

एसडीएम राजकीय जिला चिकित्सालय, जस्सूसर गेट में सफलतापूर्वक हुआ बच्चेदानी का जटिल ऑपरेशन बीकानेर,दैनिक खबरां । एसडीएम राज...
03/04/2024

एसडीएम राजकीय जिला चिकित्सालय, जस्सूसर गेट में सफलतापूर्वक हुआ बच्चेदानी का जटिल ऑपरेशन बीकानेर,दैनिक खबरां । एसडीएम राजकीय जिला चिकित्सालय, जस्सूसर गेट में व्यवस्थाओं में लगातार सुधार किया जा रहा है जिससे मरीजों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएं मिल रही है।अस्पताल अध्यक्ष डॉ सुनील हर्ष ने बताया कि अस्पताल में एक मरीज की बच्चेदानी का जटिल ऑपरेशन अस्पताल में स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग मे कार्यरत डॉ मोनिका रंगा एवं टीम द्वारा सफलतापूर्वक किया गया।...

एसडीएम राजकीय जिला चिकित्सालय, जस्सूसर गेट में सफलतापूर्वक हुआ बच्चेदानी का जटिल ऑपरेशन

बीकानेर,दैनिक खबरां। जिला कलक्टर एवं नगर विकास न्यास अध्यक्ष श्रीमती नम्रता वृष्णि ने बुधवार को नगर विकास न्यास परिसर का...
03/04/2024

बीकानेर,दैनिक खबरां। जिला कलक्टर एवं नगर विकास न्यास अध्यक्ष श्रीमती नम्रता वृष्णि ने बुधवार को नगर विकास न्यास परिसर का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने न्यास की विभिन्न शाखाओं को देखा और सफाई की प्रभावी व्यवस्था नहीं होने को गंभीरता से लिया। जिला कलक्टर ने कहा कि पूरा परिसर साफ-सुथरा रहे, यह सुनिश्चित किया जाए। इसकी माॅनिटरिंग के लिए कार्मिकों की जिम्मेदारी तय की जाए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कक्ष में फाइलें तरतीब तरीके से रखी जाएं। कक्षों के आगे शाखाओं के नाम एवं किए जाने वाले कार्य की जानकारी अंकित की जाए। उन्होंने कार्मिकों की उपस्थिति जानी और अनुपस्थिति कार्मिकों के रजिस्टर मंगवाए। जिला कलक्टर ने विभिन्न कक्षों में पड़े रिकाॅर्ड का अवलोकन किया और कहा कि अनुपयोगी चीजों का नियमानुसार निस्तारण किया जाए। उन्होंने विभिन्न शाखाओं के कार्मिकों द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में जाना। कार्मिकों को समय पर आने और सभी फाइलों का निस्तारण समयबद्ध तरीके से करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने कहा कि कार्यालय परिसर में डस्ट बीन हों तथा इनका उपयोग किया जाए। कार्यालय परिसर की दीवारें भी साफ-सुथरी रहें। इस दौरान न्यास सचिव मुकेश बारहठ सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे।

बीकानेर,दैनिक खबरां। जिला कलक्टर एवं नगर विकास न्यास अध्यक्ष श्रीमती नम्रता वृष्णि ने बुधवार को नगर विकास न्यास .....

डीएसटी एंव सदर थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 18.50 लाख की नकदी के साथ एक युवक चढ़ा हत्थे,मौके पर पहुंचे आईटी के अधिकारी बीक...
02/04/2024

डीएसटी एंव सदर थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 18.50 लाख की नकदी के साथ एक युवक चढ़ा हत्थे,मौके पर पहुंचे आईटी के अधिकारी बीकानेर, दैनिक खबरां। बीकानेर पुलिस की इन दिनों हवाला से जुड़े गिरोह पर धमाकेदार कार्रवाई की जा रही है। जंहा आज फिर डीएसटी और सदर थाना पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में एक व्यक्ति से लगभग 18,50,000 रुपए नगदी जप्त की गई है। जब्त की गई राशि के हवाला की होने की आशंका जताई जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक यह कार्रवाई सदर थाना इलाके में भुट्टा चौराहें के आसपास की गई है। जंहा पुलिस ने बज्जू निवासी मनोहरलाल से करीब 18,50,000 रुपए नगदी जप्त की है। पुलिस टीम ने मनोहरलाल से इस राशि के संबंध में पूछताछ की तो वो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। पुलिस ने आरोपी को डिटेन कर लिया है। वंही कार्रवाई के संबंध में पुलिस ने आयकर विभाग को सूचित किया है, सुचना मिलने पर आयकर विभाग के अधिकारी सदर थाने में पहुंच गए है । इस कार्रवाई में डीएसटी के छापेमार कांस्टेबल लखविंद्र सिंह की विशेष भूमिका रही। फिलहाल खबर लिखें जाने तक सदर थाना में कार्रवाई चल रही थी।

डीएसटी एंव सदर थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 18.50 लाख की नकदी के साथ एक युवक चढ़ा हत्थे,मौके पर पहुंचे आईटी के अधिकारी

नशे के भंवरजाल में फंसे दो युवा चढ़े डीएसटी के हत्थे, 25 लाख की नशीली एमडी सहित बोलेरो जब्त,DST के लखविंद्र का रहा विशेष ...
02/04/2024

नशे के भंवरजाल में फंसे दो युवा चढ़े डीएसटी के हत्थे, 25 लाख की नशीली एमडी सहित बोलेरो जब्त,DST के लखविंद्र का रहा विशेष सहयोग बीकानेर, दैनिक खबरां। जिला पुलिस की विशेष सेल (डीएसटी) ने नशे की दुनियां में एंट्री कर चुके दो नौजवानो को दबोचकर 56 ग्राम एमडी सहित एक बोलेरो गाड़ी को जब्त किया है। यह कार्रवाई डीएसटी ने नोखा पुलिस के साथ संयुक्त ऑपरेशन में की है। पकड़ी गई एमडी की मार्केट क़ीमत करीब 25 लाख रुपए आंकी गई है। इस कार्रवाई में डीएसटी के कांस्टेबल लखविंद्र की विशेष भूमिका रही। नोखा पुलिस के अनुसार सोमवार को डीएसटी के कांस्टेबल लखविंद्र को अपने खुफ़िया तंत्र से आसुचना मिली, जिस पर उच्चाधिकारीयों के निर्देशन में डीएसटी और नोखा पुलिस ने क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान एक संदिग्ध बोलेरो गाड़ी को रुकवाकर चैक किया गया। जिसमें पुलिस ने दो युवकों से करीब 56 ग्राम एमडी जब्त हुई। पुलिस ने बोलेरो गाड़ी सहित दोनों युवकों को दबोच लिया। जब्त की गई एमडी की क़ीमत करीब 25 लाख रुपए बताई जा रही है। पकड़े गए दोनों युवकों की पहचान 25 वर्षीय रोहित जाट पुत्र हरिराम जाट गाँव जोधीयासी नागौर एंव 23 वर्षीय प्रकाश जाट पुत्र गोपालराम जाट गाँव खेतास नागौर के रूप में हुई है। खबर लिखें जाने तक पुलिस की कार्रवाई जारी थी। गौरतलब है, आईजी ओमप्रकाश एंव एसपी तेजस्विनी गौतम ने लोकसभा चुनाव आदर्श आचार संहिता को लेकर जिले भर में मादक पदार्थो एंव अवैध हथियारों की धरपकड़ हेतु विशेष निर्देश दे रखें है। इसी क्रम में डीएसटी की लगातार कार्रवाइयां हो रही है। जिसमें डीएसटी के कांस्टेबल विशेष भूमिका में नजर आ रहें है, इसी बदौलत बीते सप्ताह से बीकानेर में हवाला की काफी बड़ी रकम अलग अलग कार्रवाई में जब्त हुई।

नशे के भंवरजाल में फंसे दो युवा चढ़े डीएसटी के हत्थे, 25 लाख की नशीली एमडी सहित बोलेरो जब्त,DST के लखविंद्र का रहा विशेष .....

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का कोलायत दौरा 7 अप्रैल को,अर्जुनराम मेघवाल के पक्ष में करेंगे सभा बीकानेर, दैनिक खबरा...
02/04/2024

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का कोलायत दौरा 7 अप्रैल को,अर्जुनराम मेघवाल के पक्ष में करेंगे सभा बीकानेर, दैनिक खबरां। केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह का 7 अप्रैल को कोलायत विधानसभा में बीकानेर लोकसभा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे।राजनाथ सिंह 7 अप्रैल को विशेष विमान से सुबह 11 बजे नाल हवाई अड्डे पहुंचेंगे 11:05 पर नाल हवाई अड्डे से हेलीकॉप्टर द्वारा 11:20 पर कोलायत पहुंचेंगे। कोलायत में जनसभा को संबोधित कर 12:45 पर हेलीकॉप्टर द्वारा पिलानी के लिए प्रस्थान करेंगे। भाजपा लोकसभा मिडिया संयोजक मनीष सोनी ने दी जानकारी।

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का कोलायत दौरा 7 अप्रैल को,अर्जुनराम मेघवाल के पक्ष में करेंगे सभा

बीकानेर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आया युवक, हुई दर्दनाक मौत, मौत बनी रहस्य, सीसीटीवी से खुलेगा राज.! बीकानेर, दै...
01/04/2024

बीकानेर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आया युवक, हुई दर्दनाक मौत, मौत बनी रहस्य, सीसीटीवी से खुलेगा राज.! बीकानेर, दैनिक खबरां। बीकानेर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत होने की घटना सामने आई है। घटना के बाद रेलवे स्टेशन में हड़कंप मच गया। मिली जानकारी के मुताबिल घटना बीकानेर रेलवे स्टेशन के 5 न....

बीकानेर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आया युवक, हुई दर्दनाक मौत, मौत बनी रहस्य, सीसीटीवी से खुलेगा राज.!

Address

Bikaner
334004

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Top Bikaner News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Top Bikaner News:

Videos

Share

News Portal

अब बीकानेर रहेगा अपडेट । हर ख़बर आप तक सबसे पहले .......

ताजा ओर नई खबरों के लिए आप टॉप बीकानेर न्यूज़ पोर्टल को फॉलो करना ना भूले ।


Other News & Media Websites in Bikaner

Show All