अर्जेंटीना के दिग्गज फ़ुटबॉलर और वर्ल्ड कप विजेता लियोनेल मेसी को फीफा का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया है। इस अवॉर्ड के लिए फ्रांस के एम्बाप्पे को भी नामांकित किया गया था, लेकिन मेसी को सर्वश्रेष्ठ प्लेयर के लिए सबसे ज़्यादा वोट मिले। NCR Times की तरफ से मेसी को हार्दिक बधाई।
Cowen rubber polymer Bhiwadi में लगी भीषण आग। रीको दमकल केंद्र के दमकलकर्मी कर रहे हैं आग बुझाने का प्रयास।
भिवाड़ी नगर परिषद के पूर्व सभापति ने कांग्रेस बोर्ड पर लगाया भ्र्ष्टाचार का आरोप। नगर परिषद के प्रत्येक वार्ड में जाएंगे भाजपाई और ढोल नगाड़े बजाकर खोलेंगे पोल।
भिवाड़ी से चौपानकी औद्योगिक क्षेत्र जाने वाले मार्ग पर गाड़पुर मोड़ पर काफी समय से सड़क क्षतिग्रस्त है, जिससे एक तरफ से आवागमन बंद कर दिया गया है। भिवाड़ी में हो रही बारिश से सड़क पर पानी भरा होने से आवागमन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। शनिवार की शाम को यहां पर तकरीबन एक किलोमीटर लंबा जाम लग गया है, जिससे फैक्ट्रियों में काम करके जाने वाले कर्मचारी व उद्यमी एवं राहगीर जाम में फंसे हुए हैं। कहने को भिवाड़ी में उद्योगों की रक्षा करने वाले कई औद्योगिक संगठन हैं औऱ उनके संगठन से जुड़े उद्यमी भी इसी रास्ते से आवागमन करते हैं, लेकिन अभी तक उन्हें इस समस्या का समाधान करवाने के लिए शायद वक़्त नहीं मिला है। गाड़पुर निवासी अधिवक्ता राहुल धुलावटिया ने बताया कि रीको अधिकारियों को कई बार समस्या से अवगत करवाकर सड़क की मरम्मत की मांग की गई है लेकिन अभी तक सड़क बदहाल स्थिति में है। शनिवार की
बाबा मोहनराम कालेज छात्रसंघ अध्यक्ष देवेंद्र भिदुड़ी से खास बातचीत।
नीमराना में हैवल्स कंपनी में लगी भीषण। दमकलकर्मी कर रहे हैं आग बुझाने का प्रयास।
#NCR Times
#महिला_आत्मरक्षा_प्रशिक्षण
#वूमेन_सेफ्टी
• भिवाड़ी पुलिस की कम्युनिटी पुलिसिंग यूनिट (CPU) व मानव तस्करी विरोधी यूनिट (AHTU) द्वारा राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय तिजारा में महिला आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
• भिवाड़ी पुलिस की महिला प्रशिक्षक मोनू 811 व पुष्पा 852 ने विद्यालय में अध्यनरत बालिकाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाएं।
• महिला एवं बाल अधिकारों की जानकारी दी गई,CPU स्टॉफ, AHTU स्टॉफ, थानाधिकारी तिजारा व विद्यालय स्टॉफ उपस्थित रहा।