02/12/2024
नीमराना के श्री कृष्णा टावर में प्रथम बिल्डिंग पर स्थित एसके कंप्यूटर रिपेयरिंग सेंटर पर सोमवार करीब 11 बजे अज्ञात कारणों के चलते भीषण आग लग गई।आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया।आग की चपेट में आने से दुकान पूरी जल गई। फौलादपुर निवासी कंप्यूटर रिपेयरिंग दुकान मालिक अश्वनी स्वामी ने बताया कि आग लगने की सूचना मार्केट के लोगों के द्वारा दी गई। मैं शाहजहांपुर में कंप्यूटर रिपेयरिंग का काम करने गया हुआ था वहां से नीमराना पहुंचा हूं।मौके पर पहुंचा तो बाजार के लोगों और दमकलकर्मीयो के द्वारा आग पर काबू करने का प्रयास किया जा रहा था।आग लगने का कारण कहीं शोर सर्किट का हो सकता है।आग लगने के कारण कंप्यूटर का सामान ,कंप्यूटर सहित अन्य उपकरण करीब 12 लाख रुपये का समान जल गया। जिससे काफी बड़ा नुकसान हो गया।आग लगने की सूचना पर नीमराना औद्योगिक क्षेत्र की दमकल मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया गया हालांकि दुकान पूर्णतया जलकर नष्ट हो गई। मौके पर उपस्थित दुकानदारों ने आग बुझाने में काफी सहयोग किया लेकिन दुकान को नहीं बचाया जा सका।