Bharatpur News

Bharatpur News भरतपुर की ताजा खबर के साथ अपडेट रहने क? भरतपुर की ताजा खबर के साथ अपडेट रहने के लिए हमारे पेज को लाइक करें |
(1)

आज दिनांक 17/09/2023 को युवा सेवा समिति की सभी सदस्यो के द्वारा वृंदा रेस्टोरेंट में मीटिंग आयोजित की गई एवं समिति के द्...
18/09/2023

आज दिनांक 17/09/2023 को युवा सेवा समिति की सभी सदस्यो के द्वारा वृंदा रेस्टोरेंट में मीटिंग आयोजित की गई एवं समिति के द्वारा किए गए कार्य एवं किए जाने वाले कार्यों के बारे में विस्तारित जानकारी दी गई ।
समिति की ओर से सपेरा बस्ती में गरीब बच्चो के लिए पाठशाला का निर्माण करवाया जा रहा है । जिसको बनवाए जाने की पूर्ण कार्य योजना का विवरण बताया गया और गरीब बच्चो को पढ़ने की सामग्री जैसे किताब, पेन,पेंसिल, बैग आदि शिक्षा संबंधित अध्ययन सामग्री को वितरण के बारे में विचार विमर्श किया गया ।
जिसके बारे में संपूर्ण जानकारी समिति के सदस्यो को युवा सेवा समिति के अध्यक्ष रोहित मित्तल एवं समिति की अतिथि कलपेश शर्मा ने विस्तृत जानकारी दी गई ।
जिसमे समिति के अंकुर अग्रवाल,विनोद,आदित्य शुक्ला,हर्षुल,अंजू,नीतू,स्वाति अग्रवाल,सौरभ,राहुल गर्ग आदि सदस्य मौजूद रहे ।

पौधारोपण कर प्लास्टिक मुक्त भरतपुर का संकल्प लियाभरतपुर- मिशन ग्रीन भरतपुर के तहत बुधवार को शहर के प्रतिष्ठित सामाजिक सं...
26/07/2023

पौधारोपण कर प्लास्टिक मुक्त भरतपुर का संकल्प लिया

भरतपुर- मिशन ग्रीन भरतपुर के तहत बुधवार को शहर के प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था भरतपुर टॉक्स व पर्यावरण विद बच्चू सिंह वर्मा द्वारा पौधारोपण किया है। पर्यावरण विद वर्मा ने बताया कि पॉलीथीन हटाओ, पर्यावरण बचाओ के अंतर्गत कुम्हेर गेट से अखड्ढ चौराहे के बीच डिवाइडर पर पर्यावरण विद बच्चू सिंह वर्मा द्वारा 151 व भरतपुर टॉक्स द्वारा 50 छायादार पौधे लगा कर प्लास्टिक मुक्त पर्यावरण का संदेश दिया। प्लॉस्टिक प्रदूषण ने बीते कुछ सालों में पर्यावरण के साथ-साथ मानव स्वास्थ्य को काफी हानि पहुंचाई है। सभी को मिलकर प्लास्टिक को हराना होगा। शहर को प्लास्टिक मुक्त करने के लिए सभी को सहयोग करना होगा। सभी को प्लास्टिक बैग की जगह पेपर बैग या घर का बना हुआ थैले का उपयोग करना चाहिए। पर्यावरण प्रेमी राहुल मदेरणा ने बताया कि वर्मा द्वारा अब तक 85 हजार से अधिक वृक्षारोपण कर उनका संरक्षण स्वयं के निजी खर्च पर किया जा रहा है। वही भरतपुर टॉक्स संस्था द्वारा अभी तक शहर के विभिन्न स्थानो पर 200 पौधे लगाकर उनका संरक्षण किया जा रहा है। इस मौके पर मोहित सिनसिनवार, आकाश लोहागढ़, अजय चतुर्वेदी, धीरज मीणा, राहुल मदेरणा, हरिओम फौजदार, मयूर चौधरी आदि लोग मौजूद रहे।

02/06/2023

Our Rising Stars
Congratulations

02/06/2023

1st Rank
Subhi - 97.83%
This School gives 100% Result

02/06/2023

2nd Rank
Prashant - 96.33%
This School gives 100% Result

02/06/2023

3rd Rank
Yashvardhan - 95.83%
This School gives 100% Result

02/06/2023

4th Rank
Bharti - 92.67%
This School gives 100% Result

02/06/2023

5th Rank
Anjali - 90.50%
This School gives 100% Result

23/05/2023
युवा सेवा समिति भरतपुर का एक ही उद्देश है हर घर शिक्षा ।हर घर शिक्षा का उजियारा फ़ैलाने के लिए युवा सेवा समिति भरतपुर ने ...
23/05/2023

युवा सेवा समिति भरतपुर का एक ही उद्देश है हर घर शिक्षा ।
हर घर शिक्षा का उजियारा फ़ैलाने के लिए युवा सेवा समिति भरतपुर ने बीड़ा उठाया है | युवा सेवा समिति के पदाधिकारी अब भरतपुर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर पहुंचकर जरूरतमंद परिवारों के बच्चो को शिक्षित करने का काम कर रहे है ,जिससे वह समाज की मुख्यधारा से जुड़ सके |
युवा सेवा समिति की ओर से सपेरा बस्ती,बड़ा मोहल्ला एवं सिरोही जिले में बच्चो को शिक्षा देने की व्यवस्था की गई है | युवा सेवा समिति से जुड़े युवा प्रतिदिन बच्चो को पढ़ाने के लिए यहाँ पहुच रहे है | युवा सेवा समिति के अध्यक्ष रोहित मित्तल का कहना है कि बहुत बच्चे अपने घर की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण अपनी शिक्षा पूर्ण नहीं कर पा रहे है ।
आज युवा सेवा समिति भरतपुर द्वारा बड़ा मोहल्ला भरतपुर में चल रही निशुल्क क्लासेज में बच्चो का इंग्लिश का टेस्ट लिया गया ।
जिसमे बच्चो ने बढ़ चढ़कर भाग लिया । वर्तमान समय में इंग्लिश का क्षेत्र में बहुत नाम है । बिना इंग्लिश के बच्चे को अनपढ़ समझा जाता है । इंग्लिश की फ्री क्लासेज परिणाम क्लासेज के टीचर रूपेंद्र जी के द्वारा युवा सेवा समिति के बच्चो को निशुल्क दी जा रही है ।
ऐसे में कई बच्चे शिक्षा से वंचित रह रहे है | ऐसे में आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चो को युवा सेवा समिति शिक्षा से सम्बंधित अध्ययन सामग्री भी दे रहा है जिससे वह नियमित रूप से पढाई कर सके |
युवा सेवा समिति का लक्ष्य है हिंदुस्तान के प्रत्येक बच्चो जो शिक्षा से वंचित है उसको शिक्षा देना |
जिसमे रूपेंद्र सर,देविका,रविन्द्र,,विक्रम, सुनील सैनी,अंजू,अंकुर अग्रवाल,विनोद,नवीन सैनी,आदित्य शुक्ला,सुनील,दुर्गेश आदि सदस्य सहयोग दे रहे है | #

Address

New Adarsh Colony Near Of Chand Pol Gate
Bharatpur
321001

Telephone

+919001661313

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bharatpur News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Bharatpur News:

Videos

Share

Nearby media companies


Other News & Media Websites in Bharatpur

Show All