10/08/2024
भरतपुर
पूर्व विदेश मंत्री कुंवर नटवर सिंह (96) का हुआ निधन
दिल्ली के मेदांता अस्पताल में इलाज के दौरान हुआ है देहांत
पिछले कई दिनों से अस्पताल में भर्ती थे पूर्व विदेश मंत्री
भरतपुर लोकसभा सीट से दो बार कांग्रेस के टिकट पर रहे थे सांसद
दोनों ही बार केंद्र सरकार में विदेश मंत्री का संभाला था जिम्मा
विश्व के चुनिंदा कूटनीतिज्ञों में गिनती होती थी कुंवर नटवर सिंह की
भरतपुर के जघीना गांव के निवासी थे कुंवर नटवर सिंह
कुंवर नटवर सिंह के पुत्र कुंवर जगत सिंह वर्तमान में नदबई से हैं भाजपा के विधायक