26/04/2024
यूजीसी नेट परीक्षा जून 2024 सेशन की आवेदन प्रक्रिया शुरू
आवेदन तिथि :- 20 अप्रैल से 10 मई 2024
आवेदन में संशोधन:- 13 मई से 15 मई 2024
परीक्षा तिथि:- 16 जून 2024
*विशेष*
👉इस बार सभी विषयों की परीक्षा एक ही दिन आयोजित होगी।
👉इस बार परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) की बजाय ऑफलाइन ओएमआर (pen and paper) प्रणाली से आयोजित होगी।
👉सेमेस्टर सिस्टम आधारित 4 वर्षीय ग्रेजुएशन प्रोग्राम वाले विद्यार्थियों को भी इस बार परीक्षा में शामिल किया गया है।
👉पूर्व में यूजीसी द्वारा जारी स्पष्टीकरण के अनुसार ही परिणाम की 3 कैटेगरी होगी:-
1. JRF (इसमें Admission to PhD और असिस्टेंट प्रोफेसर पात्रता स्वतः ही शामिल है)
2. Eligiable for Asst Professor and Admission to PhD
3. Admission to PhD