PADMA NEWS7

PADMA NEWS7 padmanews7

छात्रावास अधीक्षक ने वेलफेयर हॉस्टल का किया निरीक्षणजयंत शर्मा की रिपोर्ट भागलपुर,पद्मा न्यूज7:विश्वविद्यालय स्थित बिहार...
24/03/2024

छात्रावास अधीक्षक ने वेलफेयर हॉस्टल का किया निरीक्षण

जयंत शर्मा की रिपोर्ट

भागलपुर,पद्मा न्यूज7:
विश्वविद्यालय स्थित बिहार सरकार के कल्याण विभाग द्वारा संचालित वेलफेयर हॉस्टल संख्या-तीन के अधीक्षक डॉ दीपक कुमार दिनकर ने शनिवार को छात्रावास का औचक निरीक्षण किया।
हॉस्टल सुप्रिटेंडेंट डा दिनकर ने छात्रावास में डिजिटल क्लास रूम के लिए लगाए गए टीवी स्क्रीन, प्रोजेक्टर, कंप्यूटर, साउंड सिस्टम सहित सभी उपकरणों का जायजा लिया। उन्होंने बताया की कल्याण विभाग के द्वारा डिजिटल क्लास रूम के लिए उपलब्ध कराए गए इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का लाभ अधिवासी छात्रों को मिलेगा। वेलफेयर एसटी हॉस्टल के छात्र अब तकनीकी रूप से भी सशक्त बनेंगे। बिहार सरकार के कल्याण विभाग की ओर से छात्रावास के अधिवासी छात्रों के लिए कई योजनाएं संचालित की जा रही है। इन योजनाओं का सीधा लाभ छात्रावास के अधिवासी छात्रों को मिल रहा है। अधीक्षक डॉ दीपक कुमार दिनकर ने बताया की हॉस्टल में छात्रों के लिए विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के लिए उपयोगी पुस्तकें भी उपलब्ध हैं।
निरीक्षण के क्रम में अधीक्षक ने हॉस्टल की सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया। उन्होंने बताया की होली की छुट्टी में विश्वविद्यालय और कॉलेज बंद रहने के कारण छात्रावास में छात्रों की संख्या कम रह जाती है। अधिकांश छात्र अपने घर चले जाते हैं। ऐसे में छात्रावास की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधीक्षक ने शिफ्ट में कार्यरत तीनों सुरक्षा गार्डों को मुस्तैदी के साथ ड्यूटी करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा की ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले गार्ड पर कार्रवाई की जाएगी। अधीक्षक डा दिनकर ने कहा की सीसीटीवी कैमरे से भी हॉस्टल की सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी की जाएगी। हॉस्टल का औचक निरीक्षण लगातार जारी रहेगा। उन्होंने छात्रावास की सफाई व्यवस्था का भी जायजा लिया। मौके पर अधीक्षक डॉ दिनकर ने छात्रों और कर्मियों की दैनिक उपस्थिति पंजी की भी जांच की।

सुप्रभात।
19/03/2024

सुप्रभात।

लाइसेंस सत्यापन नहीं होने पर निलंबित किया जायेगा आर्म्स लाइसेंसजयंत शर्मा की रिपोर्ट भागलपुर,पद्मा न्यूज7: लोकसभा आम निर...
18/03/2024

लाइसेंस सत्यापन नहीं होने पर निलंबित किया जायेगा आर्म्स लाइसेंस

जयंत शर्मा की रिपोर्ट

भागलपुर,पद्मा न्यूज7:
लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह - जिला पदाधिकारी डॉ० नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता एवं वरिय पुलिस अधीक्षक भागलपुर श्री आनंद कुमार की उपस्थिति में समीक्षा भवन में आयोजित विधि व्यवस्था की बैठक में सभी थाना प्रभारी को निर्देशित किया कि जिन लोगों ने अपने-अपने आर्म्स लाइसेंस का सत्यापन नहीं कराया है, उनके आर्म्स लाइसेंस को निलंबित किया जाएगा। आर्म्स लाइसेंस के निलंबित किया जायेगा। अनुज्ञप्ति निलंबित हो जाने के पश्चात आर्म्स रखना अवैध माना जाएगा और अवैध हथियार रखने के जुर्म में प्राथमिकी दर्ज कराई जायेगी तथा हथियार को जब्त किया जाएगा और तब तक जब्त रहेगा जब तक लाइसेंस पुन बहाल नहीं हो जाता।

चौकीदार को प्रमाण पत्र देना जरूरी कि सभी संबंधित उपद्रवियों की सूची दे दी गईजयंत शर्मा की रिपोर्ट भागलपुर,पद्मा न्यूज7:ल...
18/03/2024

चौकीदार को प्रमाण पत्र देना जरूरी कि सभी संबंधित उपद्रवियों की सूची दे दी गई

जयंत शर्मा की रिपोर्ट

भागलपुर,पद्मा न्यूज7:
लोकसभा आम निर्वाचन को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह - जिला पदाधिकारी डॉ० नवल किशोर चौधरी ने समीक्षा भवन में आयोजित विधि व्यवस्था की बैठक में सभी थाना प्रभारी को अपने चौकीदार से संदिग्ध एवं पेशेवर अपराधियों की सूची प्राप्त करने के निर्देश दिए ।उन्होंने कहा कि सभी चौकीदार से इस आशय का प्रमाण पत्र लिया जाए कि उनके क्षेत्र के किसी उपद्रवी या पेशेवर अपराधी का नाम नहीं छूटा है । जिलाधिकारी ने कहा कि दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 107 के तहत कार्रवाई में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए ।यदि कोई उपद्रवी या पेशेवर अपराधी बॉन्ड डाउन में छूट जाता है तो संबंधित चौकीदार को चुनाव में व्यवधान उत्पन्न करने में सहयोगी की भूमिका निभाने के आरोप में बर्खास्त किया जाएगा ।

वोट करें देश गढ़ें' मतदाता जागरूकता रैली निकाली गईजयंत शर्मा की रिपोर्ट भागलपुर,पद्मा न्यूज7:रविवार को प्रभात खबर द्वारा...
17/03/2024

वोट करें देश गढ़ें' मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई

जयंत शर्मा की रिपोर्ट

भागलपुर,पद्मा न्यूज7:
रविवार को प्रभात खबर द्वारा आयोजित 'वोट करें देश गढ़े' रैली में मारवाड़ी महाविद्यालय,भागलपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. विजय कुमार और डॉ. बासुकी कुमार की अगुवाई में स्वयंसेवक/स्वयंसेविका ने हिस्सा लिया। रैली सी. एम. एस. हाई स्कूल, भागलपुर से आदमपुर होते हुए घंटा घर और फिर घंटा घर से माणिक सरकार चौक होते हुए सी. एम. एस. हाई स्कूल, भागलपुर पहुंची। उसके बाद इकाई 1 के स्वयंसेवक/स्वयंसेविका एमबीए विभाग के चहारदीवारी के बगल में अतिक्रमण हटाए गए स्थल पर कार्यक्रम पदाधिकारी डा० विजय कुमार के साथ मिलकर वृक्षारोपण किया। इस मौके पर विश्वविद्यालय कार्यक्रम समन्वयक डॉ राहुल कुमार भी मौजूद रहे। वृक्षारोपण कार्यक्रम में हरिओम, अक्षय, दुर्गेश, आशिष, रुपेश, दीपशिखा खुशी, निशा, निक्की आनंद, रंजना आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

27वें छात्र दरबार में 174 छात्रों को कुलपति ने दी डिग्रीजयंत शर्मा की रिपोर्ट भागलपुर,पद्मा न्यूज7: तिलकामांझी भागलपुर व...
02/03/2024

27वें छात्र दरबार में 174 छात्रों को कुलपति ने दी डिग्री

जयंत शर्मा की रिपोर्ट

भागलपुर,पद्मा न्यूज7: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) के सीनेट हॉल में शनिवार को 27वें छात्र दरबार का आयोजन कुलपति प्रो. जवाहर लाल की अध्यक्षता में किया गया।
मौके पर परीक्षा विभाग से जुड़े कुल 192 मामलों का निष्पादन किया गया।
छात्र दरबार को संबोधित करते हुए तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने कहा कि छात्र दरबार का निरंतर आयोजन एक ऐतिहासिक पहल है। छात्रों की समस्याओं के समाधान के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन कटिबद्ध और जवाबदेय है।
कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने कहा की छात्र दरबार का फीडबैक काफी अच्छा आ रहा है। छात्रों की समस्याओं का निराकरण एक निश्चित टाइम फ्रेम में किया जा रहा है। विश्वविद्यालय में छात्र दरबार का आयोजन आगे निरंतर रूप से जारी रहेगा। छात्र दरबार के आयोजन से छात्रों की समस्याओं का समाधान त्वरित गति से हो रहा है।
पीआरओ डा दीपक कुमार दिनकर ने बताया की 27वें छात्र दरबार में डिग्री सर्टिफिकेट के 174, पीजी रिजल्ट के 04, यूजी पेंडिंग के 08, अंक पत्र के 02 और एडमिट कार्ड के 02 मामले आए। जबकि बीएड के पेंडिंग रिजल्ट और माइग्रेशन से संबंधित 01- 01 मामलों का भी निष्पादन किया गया।
मौके पर प्रॉक्टर डा अर्चना कुमारी साह सहित कई अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

निर्वाचन को लेकर व्यय निगरानी एवं अनुश्रवण कोषांग की हुई बैठक/38 एसएसटी और 23 एफएसटी का हुआ गठनजयंत शर्मा की रिपोर्ट भाग...
02/03/2024

निर्वाचन को लेकर व्यय निगरानी एवं अनुश्रवण कोषांग की हुई बैठक/
38 एसएसटी और 23 एफएसटी का हुआ गठन

जयंत शर्मा की रिपोर्ट

भागलपुर,पद्मा न्यूज7:
लोक सभा आम निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, शांति पूर्ण और निष्पक्ष
कराने हेतु समीक्षा भवन, भागलपुर में राज्यकर संयुक्त आयुक्त- सह- नोडल पदाधिकारी व्यय निगरानी एवं अनुश्रवण कोषांग, भागलपुर संजीत कुमार की अध्यक्षता में फ्लाईंग स्क्वाड टीम, स्टैटिक्स सर्विलांस टीम एवं ए.एई.ओ. के साथ बैठक की गई। बैठक में चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों के व्यय पर निगरानी रखने एवं उनका अनुसरण करने हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मार्ग निर्देशन हेतु उपलब्ध कराए गए कम कम्पैडियम को पावर प्वाईंट प्रजेन्टेशन के माध्यम से दिखाया गया, जिसमें सर्च के दौरान किन-किन चीजों को जब्त किया जाना है। फ्लाईंग स्क्वाड एवं एस.एस.टी की कौन-कौन सी जिम्मेदारियां दी गई है, इससे अवगत कराया गया। साथ ही निर्धारित समय में विहित प्रपत्र में रिपोर्टिंग
करने से संबंधित जानकारी दी गई।
बैठक में जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि ई-एस.एम.एस. पोर्टल और सी विजिल एप एस में एस.एफ.टी. और एस.एस.टी. के लोग भी शामिल रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि भागलपुर जिले के सातों विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 05-05 की दर से 35 तथा भागलपुर रेलवे स्टेशन, रेल थाना बिहपुर एवं रेल थाना नवगछिया के लिए एक-एक एस.एस.टी. बनया गया है। इस प्रकार कुल 38 एस.एस.टी. बनाया गया है। इसके साथ ही 23 उड़नदस्ता दल(फ्लाइंग स्क्वाड टीम) का गठन किया गया है।
गौरतलब है कि लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के लिए प्रेस नोट जारी होते ही आदर्श आचार संहिता लग यू हो जाएगा और तदोपरांत निर्वाचन संपन्न होने तक 50 हजार से उपर की रकम लेकर चलने पर रकम का साक्ष्य साथ लेकर चलना होगा। साथ ही 10 लाख से उपर की रकम की जब्त होने पर इसकी सूचना आयकर विभाग को भी दी जायेगी
बैठक में राज्यकर उपायुक्त आनन्द कुमार और अजय कुमार पंडित, सहायक कर आयुक्त आशीष सौरभ आशुतोष एवं संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे।

अग्नि सुरक्षा को लेकर चलाया गया जन-जागरूकता अभियानजयंत शर्मा की रिपोर्ट भागलपुर,पद्मा न्यूज7:जिला अग्निशमन कार्यालय भागल...
02/03/2024

अग्नि सुरक्षा को लेकर चलाया गया जन-जागरूकता अभियान

जयंत शर्मा की रिपोर्ट

भागलपुर,पद्मा न्यूज7:
जिला अग्निशमन कार्यालय भागलपुर के द्वारा विशेष अग्नि सुरक्षा जन-जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। कार्यक्रम के तहत आज 02 मार्च को भागलपुर जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के अलावा विभिन्न प्रतिष्ठान एवं संस्थान ग्राम- गोपालपुर, रौनक इलेक्ट्रिक स्टोर-2, दिगम्बर जैन मंदिर चम्पापुर, सन्हौली हॉट, बड़ी धनकर, ग्राम पंचायत मोहनपुर गौराडीह, द बिग डैडी रेस्टोरेन्ट, ग्राम शैदपुरा कुलकुलिया, राजकीय मध्य वि० शहजादपुर, म० वि० माणिकपुर शाहकुण्ड, ग्राम घोरी, बिगशॉप कपड़ा दूकान, श्री जैन श्वेताम्बर सोसायटी नाथनगर, आर.एस. इन्टरप्राईजेज टी.वी.एस. शोरूम, म० वि० रामपुर सुलतानगंज, शिवम पेट्रोलियम सुलतानगंज, सुपर साईन्स कोचिंग सेन्टर कहलगाँव, पकड़तल्ला इण्डियन ऑयल लि०, अम्बापुर, मखरी सनोखर, ग्राम हीरानन्द, पीरपैंती में आम जनता के समक्ष अग्नि सुरक्षा से संबधित बैठक /मॉकड्रिल कराया गया तथा पम्पलेट, लिफलेट बाँटकर लोगों को आग से बचाव के प्रति जागरूक किया गया।
गर्मी के मौसम आने के पूर्व जिला अग्निशमन कार्यालय नवगछिया के द्वारा विशेष जन-जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। कार्यक्रम के तहत आज 02.03.2024 को ग्राम पंचायत-गोपालपुर, वार्ड नं0-11 गोपालपुर, ग्रामः- गोपालपुर डिमहा, वार्ड नं0-10, गोपालपुर, ढोलबज्जा बस स्टैंड नवगछिया, ग्रामः गरिया पंचायत ढोलबज्जा, वार्ड नं0-08, नारायणपुर बस स्टैन्ड नवगछिया, आस्था पैथोलैब, नारायणपुर मधुरापुर बाजार, बालाजी फर्नीचर, तेतरी दुर्गा मंदिर बाजार, नवगछिया जीरो माईल में उपस्थित दुकानदारों एवं यात्रियों के बीच, तथा नारायणपुर सिंहपुर पूरब के दुकानदारों, यात्रियों एवं ग्रामीणों के बीच, विश्वकर्मा हेल्थकेयर क्लिनिक खरीक बाजार, नवगछिया में आम जनता के समझ अग्नि सुरक्षा से संबंधित मॉक ड्रिल कराया गया और पम्पलेट-लिफलेट बॉटकर लोगों को आग के प्रति जागरूक किया गया।

01/03/2024

अब डिक्सन रोड से नहीं खुलेगी बसें/ डीएम ने फीता काटकर रिक्शाडीह बस स्टैंड का किया उद्घाटन

जयंत शर्मा की रिपोर्ट

भागलपुर,पद्मा न्यूज7:
भागलपुर जिले के बाईपास टीओपी जगदीशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रिक्शाडीह में अस्थाई नया बस स्टैंड बनाया गया है। 29 फरवरी को जिलाधिकारी के कर कमलों द्वारा फीता काट कर उद्घाटन किया गया। रिक्शा दी बस स्टैंड से डिक्सन मोड़ बस स्टैंड से खुलने वाली सभी बस अब रिक्शाडीह बस स्टैंड से ही खुलेगी।
इस अवसर पर संवाददाताओं को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि शहर के चार लाख लोग यातायात व्यवस्था से परेशान रहते थे, इसलिए अस्थाई तौर पर इसे बनवा कर बिजली, पानी की व्यवस्था के साथ शौचालय का निर्माण कराया जायेगा। इसके ग्राउंड को और दुरुस्त कराया जायेगा ताकि किसी को भी परेशानी का सामना न करना पड़े।
उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी बात यह है कि शहर के लाखों लोग जो हर दिन जाम की समस्या से जूझते थे वह परेशानी अब समाप्त हो जायेगी, क्योंकि बसें अब शहर नहीं जायेंगी और यहीं से शहर से कनेक्ट करने के लिए टोटो या ऑटो की भी व्यवस्था की जायेगी। इससे शहर के लाखों लोगों को काफी लाभ मिलेगा।
इस अवसर पर नगर आयुक्त सहित संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

कुलपति की अध्यक्षता में हुई वित्त कमिटी की बैठकजयंत शर्मा की रिपोर्ट भागलपुर,पद्मा न्यूज7:तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्या...
28/02/2024

कुलपति की अध्यक्षता में हुई वित्त कमिटी की बैठक

जयंत शर्मा की रिपोर्ट

भागलपुर,पद्मा न्यूज7:
तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) के कुलपति प्रो. जवाहर लाल की अध्यक्षता में बुधवार को वित्त कमिटी की बैठक आयोजित हुई। फाइनेंस कमिटी की बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-2025 के संशोधित बजट प्राक्कलन पर विचार किया गया। बजट अधिकारी ने बैठक में बजट में उल्लेखित स्रोतों और मदों की जानकारी सदस्यों को दिया।
वहीं अन्यान्य मद में कमिटी के सदस्य मो. मुजफ्फर अहमद ने कहा की आयोग से विभिन्न विषयों के नवनियुक्त शिक्षकों और अतिथि शिक्षकों को छः माह से वेतन नहीं मिला है। जो दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कुलपति से इन शिक्षकों को विश्वविद्यालय के आंतरिक स्त्रोत से तत्काल भुगतान करने का आग्रह किया। कमिटी के सदस्य आशीष कुमार सिंह ने भी गेस्ट टीचर का मामला रखा।
बैठक में वित्त कमिटी के सदस्य मो. मुजफ्फर अहमद, डा अवधेश रजक, आशीष कुमार सिंह, एफओ डा सुरेंद्र सिंह, बजट ऑफिसर अनिल कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।

किलकारी के बच्चों को डीएम ने किया प्रोत्साहितजयंत शर्मा की रिपोर्टभागलपुर,पद्मा न्यूज7: किलकारी बिहार बाल भवन भागलपुर मे...
28/02/2024

किलकारी के बच्चों को डीएम ने किया प्रोत्साहित

जयंत शर्मा की रिपोर्ट

भागलपुर,पद्मा न्यूज7:
किलकारी बिहार बाल भवन भागलपुर में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर आयोजित दो दिवसीय प्रतियोगिता के अंतिम दिन में 28 फरवरी को मॉडल प्रदर्शनी सह विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता में शहर के 35 सरकारी विद्यालयों के लगभग 971 बच्चों ने मॉडल प्रदर्शनी और विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी महोदय ने शिरकत की ।कार्यक्रम के शुभारंभ में सर्वप्रथम जिलाधिकारी भागलपुर,प्रमंडल कार्यक्रम समन्वय रूपा रानी,सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी साहिल राज,सहायक लेखा पदाधिकारी सौरभ शिशिर ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर के कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की।
आगे कार्यक्रम में नृत्य विधा के बच्चों ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया। वहीं बरारी किलकारी के बच्चों ने बम बम बोले मस्ती में डोले गीत पर खूबसूरत नृत्य की प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि बच्चों ने बहुत सुंदर और संदेश देने वाले मॉडलो का निर्माण किया है। किलकारी बच्चों के सृजनात्मक विकास के लिए बेहतर कार्य कर रही है,किलकारी को इंटर स्तरीय अम्बेडकर अनुसूचित जाति आवासीय विद्यालय व कस्तूरबा गांधी बालिका उच्च विद्यालय जैसे विशेष विद्यालयों में अपने गतिविधि संचालन का विस्तार करना चाहिए।
मौके पर जानकारी देते हुए सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी साहिल राज ने कहा इसी वर्ष से कस्तूरबा गांधी बालिका उच्च विद्यालय में किलकारी द्वारा गतिविधि संचालन का कार्य शुरू हो गया है।उसके बाद दो चरणों में विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई,जिसमें ग्रुप ए में कक्षा 5 से 6 और ग्रुप बी में कक्षा 7 से 8 के बच्चों ने हिस्सा लिया।जिसमें डिजिटल माध्यम से बच्चों से प्रश्नों किया गया तथा जिसका उत्तर बच्चों ने ओ. एम.आर पर दिया।
उसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें सितार विधा व संगीत विधा के बच्चों ने जुगलबंदी प्रस्तुत की,नृत्य विधा के बच्चों ने राजस्थानी लोकनृत्य कालबेलिया की बेहतरीन प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के अंतिम चरण में मॉडल प्रदर्शनी व विज्ञान प्रश्नोत्तरी में चयनित बच्चों को मोमेंटो व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।तथा सभी प्रतिभागी विद्यालयों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
मॉडल प्रदर्शनी में एम. टी.एन घोष मध्य विद्यालय चंपानगर के बच्चों ने प्रथम स्थान,जगन्नाथ मध्य विद्यालय नया बाजार के बच्चों ने दूसरा स्थान ,मध्य विद्यालय अनुसूचित जाति चंपानगर के बच्चों ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।वहीं विज्ञान प्रश्नोत्तरी ग्रुप ए में मध्य विद्यालय मसकन बरारीपुर चंपानगर के बच्चों ने प्रथम स्थान, मध्य विद्यालय अनुसूचित जाति चंपानगर बच्चों ने दूसरा स्थान, मध्य विद्यालय साहेबगंज के बच्चों ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।वहीं ग्रुप बी में उर्दू मध्य विद्यालय मोहद्दीनपुर के बच्चों ने प्रथम स्थान, राजकीय मदनलाल कन्या मध्य विद्यालय नया बाजार के बच्चों ने दूसरा स्थान, राजकीय सारो साहून कन्या मध्य विद्यालय के बच्चों ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
मंच संचालन साहिल राज ने किया। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन प्रमंडल कार्यक्रम समन्वय रुपा रानी ने किया।

सेक्टर एवं पुलिस पदाधिकारी कि की गई ब्रीफिंग/डीएम और एसएसपी ने की ब्रीफिंगजयंत शर्मा की रिपोर्ट भागलपुर,पद्मा न्यूज7:टाउ...
28/02/2024

सेक्टर एवं पुलिस पदाधिकारी कि की गई ब्रीफिंग/डीएम और एसएसपी ने की ब्रीफिंग

जयंत शर्मा की रिपोर्ट

भागलपुर,पद्मा न्यूज7:
टाउन हॉल भागलपुर में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार के द्वारा भागलपुर जिले के सभी सेक्टर पदाधिकारी को लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं सब की भागीदारी के साथ संपन्न करने को लेकर ब्रीफिंग की गई।
डीएम ने ब्रिफिंग के दौरान सेक्टर पदाधिकारी से उनके दायित्वों की जानकारी मांगी, तीन सेक्टर पदाधिकारी क्रमशः निरंजन कुमार, अजय कुमार ओझा एवं दीपक शर्मा से सेक्टर पदाधिकारी को सौंप गए दायित्व के संबंध में जानकारी दी ।
डीएम ने ब्रीफिंग करते हुए कहा कि सेक्टर पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति संभावित चुनाव के चार महीने पहले की जाती है। उन्होंने सेक्टर पदाधिकारी के कार्यों को तीन चरणों में बताकर बताया कि प्रेस नोट जारी होने के पहले उन्हें अपने सभी मतदान केंद्रो का लगातार भ्रमण कर याह सुनिश्चित करना है कि उनके सभी मतदान केंद्रो पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं के लिए मतदान तिथि को प्रदत्त सुनिश्चित न्यूनतम बुनियादी सुविधायें उपलब्ध हो जिनमें पानी, प्रकाश (बिजली) पुरुष एवं महिला के लिए अलग-अलग शौचालय, रैंप, छाया, सुगम पहुंच पथ शामिल है।
इसके अतिरिक्त मतदान केंद्र चहारदीवारी से घिरा है या नहीं, मतदान केंद्र के किस कमरे में वोटिंग कंपार्टमेंट बनाया जाएगा, उस कमरे में प्रवेश एवं निकास द्वार अलग-अलग रहना आवश्यक है। ईवीएम रखने के लिए टेबल एवं मतदान कर्मियों को बैठने के लिए फर्नीचर, उनके रहने के लिए अलग कमरा की व्यवस्था है या नहीं।
वीवीपैट ऐसे स्थान पर रखा जाएगा जहां धूप या रोशनी ना पड़े इसके साथ मतदान केंद्र से संबंधित मतदाताओं के टोला का भ्रमण कर बलनरेबीलीटी की मैपिंग करनी है। वैसे दबंग व्यक्ति जो मतदाताओं को मतदान करने से रोक सकता है या जिनका पूर्व के चुनाव में अपराधिक इतिहास रहा हो, उन्हें गुप्त रूप से चिह्नित करते हुए निरोधात्मक कार्रवाई करने के लिए अपने सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी को उपलब्ध करा देना है। उन सबों के विरुद्ध निरोधात्मक करवाई सुनिश्चित कराई जाएगी।
मतदान तिथि के एक दिन पूर्व यह सुनिश्चित कर लेना है कि सभी मतदान केंद्रो पर पोलिंग पार्टी पहुंच चुके हैं।
मतदान तिथि के दिन पूर्वाहन 6:00 बजे से मॉक पोल करवाने हेतु सभी मतदान केंद्र को तैयार कर देना है। सभी मतदान केंद्रो पर सुबह 7:00 बजे से मतदान शुरू करवा कर प्रत्येक 2 घंटे पर मतदान प्रतिशत की जानकारी देना है।
मॉक पोल या मतदान के दौरान तकनीकी खराबी वाले ईवीएम की तकनीकी खराबी को ठीक करवाना या रिजर्व ईवीएम से बदलना।
मतदान के दौरान मतदाताओं के टोलो में भ्रमण कर उन्हें मतदान के लिए प्रेरित करना एवं मतदान हो जाने के उपरांत पॉल्ड ईवीएम को सुरक्षित बज्रगृह तक पहुंचवाना तथा अनपोल्ड ईवीएम को वेयर हाउस में पहुंचाना सेक्टर पदाधिकारी की जिम्मेदारी है।
उन्होंने कहा कि पीठासीन पदाधिकारी पी वन के साथ ईवीएम प्राप्त करने से लेकर बज्रगृह में ईवीएम जमा करने तक साथ रहेंगे।
मतदान तिथि को सभी मतदान केंद्रो के सेंटर में एक खास लोकेशन पर रहना जहां से अपने नियंत्रण वाले किसी भी मतदान केंद्रो पर 5 से 7 मिनट में पहुंचा जा सके। जरूरत पड़ने पर पहले सेक्टर पदाधिकारी ही पहुंचेंगे। साथ ही मतदान तिथि को मतदान केंद्र के 100 मीटर की परिधि में मतदान की पवित्रता और शांति बनाए रखना है।
उन्होंने कहा कि जिन मतदान केंद्रो पर मतदान का प्रतिशत काम रहा है वहां के मतदाताओं के छोटे-छोटे समूहों में जाकर बात करना और मतदान न करने का करण की जानकारी प्राप्त कर उन्हें मतदान हेतु जागरूक करना। उन्होंने बताया जाए कि चुनाव एक महापर्व है और इसकी पवित्रता बनाए रखनी है। यह एक ऐसा पर्व है जिसमें अमीर हो या गरीब सभी के मत का मूल्य बराबर है, सभी धर्म, सभी जाति, सभी वर्ग के मतदाता के साथ एक समान व्यवहार किया जाता है। जो पंक्ति में पहले खड़ा है वह पहले मतदान करेगा चाहे वह कोई भी हो। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि भी उसी क्षेत्र को ज्यादा महत्व देते हैं जहां से अधिक से अधिक मतदाता मतदान करते हैं। उन्होंने कहा कि मतदान करने वाले वोटर आईडी कार्ड के अलावा 14 फोटो युक्त वैकल्पिक दस्तावेज मान्य हैं, जिनमें आधार कार्ड, बैंक पासबुक, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड भी शामिल है, यह भी जानकारी मतदाताओं को देनी है। उन्होंने कहा कि दिव्यांग एवं 80 वर्ष से ऊपर एवं असहाय बीमार मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलट की सुविधा उपलब्ध है इसके लिए क्या करना है, इसकी भी जानकारी उन्हें दें।
उन्होंने कहा कि ईवीएम प्राप्त करने के बाद कहीं भी किसी भी ढाबे पर या अपने किसी भी रिश्तेदार के यहां नहीं रुकना है। नाश्ता,खाना, चाय की उत्तम व्यवस्था मतदान केंद्र पर ही निर्धारित दर उपलब्ध कराई जायेगी। इसके लिए आंगनबाड़ी केंद्रो एवं एमडीएम को टैग किया जाएगा। उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी मतदान तिथि के चार दिन पहले विद्यालयों को साफ सफाई करवाने का निर्देश दिया।
वरिय पुलिस अधीक्षक ने ब्रीफिंग करते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन हेतु प्रयुक्त चार शब्द स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं सब की भागीदारी में हमारा दायित्व निहित है। सेक्टर पदाधिकारी के दायित्व में भेद्य (वलनरेबल) टोला की मैपिंग महत्वपूर्ण है। इसमें हारने वाले एवं जीतने वाले सभी जनप्रतिनिधि से मिलें, टोला सेवक, विकास मित्र से मिलें।
महिला पदाधिकारी महिलाओं से मिले तथा भेद्यता की मैपिंग करें साथ ही मतदान के लिए भी उन्हें जागरूक करें। मतदाताओं को रोकने वाले दबंग व्यक्तियों की सूची उपलब्ध करवाते रहें ताकि निरोधात्मक कार्रवाई चलती रहे।
उन्होंने कहा की चुनाव के पहले किए गए कार्य चुनाव को आसान बनाएगा। उन्होंने सभी सेक्टर पदाधिकारी को कम्युनिकेशन प्लान बना लेने का निर्देश दिया, ताकि जरूरत पड़ने पर उन्हें जल्दी सूचित किया जा सके।
ब्रीफिंग में सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

बड़े हवाई अड्डा के लिए जमीन की कवायद शुरू/राजस्व अधिकारियों के साथ पहुंचे डीएमजयंत शर्मा की रिपोर्ट भागलपुर,पद्मा न्यूज7...
28/02/2024

बड़े हवाई अड्डा के लिए जमीन की कवायद शुरू/
राजस्व अधिकारियों के साथ पहुंचे डीएम

जयंत शर्मा की रिपोर्ट

भागलपुर,पद्मा न्यूज7:
भागलपुर को जल्द ही एक बड़ा हवाई अड्डा मिलने की उम्मीद बढ़ गई है। आज जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी अपर समाहर्त्ता अजय कुमार सिंह एवं अन्य राजस्व अधिकारियों के साथ गोराडीह में चिन्हित 475 एकड़ जमीन का अवलोकन किया, साथ ही जमीन की स्थिति की समीक्षा की।
उन्होंने चिह्नित जमीन की पैमाइश करवाने तथा जमीन को अतिक्रमण मुक्त करवाने हेतु कार्रवाई करने के निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिए।

28/02/2024

सीएसईआर ने दिया 2023 के साइंटिस्ट अवार्ड दुमका के डॉ रबीउल इस्लाम को

दुमका से जयंत शर्मा की रिपोर्ट

दुमका,पद्मा न्यूज7:
ए एन कालेज के जंतु विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ रबीउल इस्लाम को शोध के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सीएसईर की ओर से सीनियर साइंटिस्ट अवार्ड-2023 से सम्मानित किया गया। के ओ कालेज, गुमला में आयोजित इंटरनेशनल कांफ्रेंस में उन्हें पुरस्कृत किया गया, जहां उन्होंने 'मार्फो मीट्रिक एसेसमेंट आफ द ब्रैंकियोस्टेगल मेंब्रेन एन एक्सेसरी रेस्पिरेटर आर्गन आफ द फ्रेश वाटर क्रैब पी- स्पिनिग्रा' विषय पर शोध पत्र प्रस्तुत किया। बता दें कि लाइफ साइंस रिसर्च वर्क के लिए सीएसआर की तरफ से यह सम्मान दिया जाता है।
डॉ रबीउल ने जापानी वैज्ञानिक के साथ 'एडेप्टिबिलिटी एंड कंजर्वेशन आफ फ्रेश वाटर इलस्मोब्रांच' पर शोध कार्य किया है। इसके अलावा इन्हें 'इकोलॉजी फीडिंग रिप्रोडक्टशन बायोलॉजी एंड कल्चर आफ फ्रेश वाटर क्रैब पी- स्पिनिगरा' विषय पर शोध कार्य के लिए आईसीएआर की ओर से सीनियर रिसर्च फेलोशिप भी मिला है।
डॉ रबीउल की उपलब्धि की खुशी में जंतु विज्ञान विभाग के छात्र-छात्राओं ने मंगलवार को कालेज में एक कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें सम्मानित किया। डॉ रबीउल को उनकी उपलब्धि के लिए कालेज के शिक्षकों ने बधाई दी है।

लोक सभा आम निर्वाचन को लेकर राजनैतिक दलों के साथ हुई बैठकछूटे हुए मतदाताओं के नाम जुड़वाने की की गई अपील/मतदाता सूची की ...
27/02/2024

लोक सभा आम निर्वाचन को लेकर राजनैतिक दलों के साथ हुई बैठक

छूटे हुए मतदाताओं के नाम जुड़वाने की की गई अपील/
मतदाता सूची की जांच कर लेने का किया गया अनुरोध

जयंत शर्मा की रिपोर्ट

भागलपुर,पद्मा न्यूज7:
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकरी डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में समीक्षा भवन में राजनैतिक दलों के साथ लोक सभा आम निर्वाचन 2024 को लेकर बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में राजनीतिक दलों के जिला प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के लिए मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशित की जा चुकी है, इसके साथ ही सतत अद्यतिकरण का कार्य अभी भी जारी है, सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा अपने स्तर से मतदाता सूची का अवलोकन कर लिया जाए। यदि किन्हीं का नाम छूट गया हो तो उनके नाम जुड़वा दिया जाए या किसी के नाम को विलोपित करने की आवश्यकता हो या कोई संशोधन की आवश्यकता हो तो वह भी करवा दिया जाए।
उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर सुनिश्चित न्यूनतम सुविधा उपलब्ध रहे इसकी व्यवस्था की जा रही है। राजनीतिक दल के प्रतिनिधि भी उसे देखें और यदि कहीं कोई कमी हो तो सूचित करें, ताकि उसे पूरा कराया जा सके।
उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक दलों के द्वारा भागलपुर जिला के सभी मतदान केंद्रों के लिए बी.एल.ए. (बूथ लेवल एजेंट) की नियुक्ति कर ली जाए तथा उनकी सूची उपलब्ध कराई जाए।
उन्होंने कहा कि विगत लोकसभा एवं विधानसभा आम निर्वाचन में भागलपुर जिले का मतदान प्रतिशत काफी कम रहा है, जिसे बढ़ाने की जरूरत है। इसके लिए सभी राजनीतिक दलों द्वारा भी मतदाताओं को जागरूक करने की जरूरत है।
बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी श्वेता कुमारी एवं भागलपुर जिला के विभिन्न राजनीतिक दलों के जिला प्रतिनिधि गण उपस्थित थे।

27/02/2024

जन विश्वास यात्रा में उमड़ी जन शैलाब/वीर तेजस्वी तुम वीर हो का गूंजा नारा

जयंत शर्मा की रिपोर्ट

भागलपुर:पद्मा न्यूज7:ए
महागठबंधन के आह्वान पर भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान के अंतर्गत सी"जन विश्वास यात्रा"के क्रम में आए नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव का भागलपुर जिला में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह पर स्वागत किया।पार्टी नेता व कार्यकर्ताओं ने अपने हाथ में पार्टी का झंडा लिए भाजपा हटा-देश बचाओ का नारा लगा रहे थे।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ,बिहार राज्य कार्यकारिणी के सदस्य डॉक्टर सुधीर शर्मा ने कहा कि "जन विश्वास यात्रा में आए पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव का भागलपुर जिला में हुए रोड शो में अपार जानता समर्थन में आई। जनता के अपार समर्थन से यह साबित हो गया है कि बिहार की जनता भाजपा की तानाशाही शासन को समाप्त कर महागठबंधन के जनपक्षी नीतियों वाली सरकार बनाने का मन बना चुकी है।"
रोड शो के दरम्यान पार्टी का नेतृत्व राज्य कार्यकारी सदस्य डॉक्टर सुधीर शर्मा एवं जिला सचिव बालेसर गुप्ता ने किया। इस अवसर पर , जूली शर्मा, राजकिशोर, मंडल, अभिमन्यु मंडल, मनोहर मिस्त्री ,सचिन कुमार, संतोष कुमार गोपाल राय, नरेश मंडल ,राजेश समाजवादी मोहम्मद मुस्ताक ,देवचंद झा मुख्य रूप से मौजूद थे और शहर के विभिन्न चौक चौराहे पर अपने-अपने सैकड़ो साथियों के साथ जत्था का नेतृत्व कर रहे थे।साथ ही हुसैनाबाद के पास चांद भाई के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ वीर तेजस्वी यादव को फूल मालाओं के साथ स्वागत किए और नारा लगाते हुए दिखे।चांद भाई से बात करते हुए उन्होंने कहा की 2019में जो हुआ वो पूरी दुनिया ने देखी इस बार 2025 में ऐसा नहीं होने दिया जाएगा।

यातायात व्यवस्था को लेकर डीएम ने की बैठक/पंजीकृत ऑटो और टोटो ही दौड़ेंगे  सड़क परजयंत शर्मा की रिपोर्ट भागलपुर,पद्मा न्य...
27/02/2024

यातायात व्यवस्था को लेकर डीएम ने की बैठक/पंजीकृत ऑटो और टोटो ही दौड़ेंगे सड़क पर

जयंत शर्मा की रिपोर्ट

भागलपुर,पद्मा न्यूज7:
जिलाधिकारी डॉ0 नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में भागलपुर शहरी क्षेत्र की यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने को लेकर बैठक की।
बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी को उन्होंने निर्देशित किया कि शहर के मुख्य चौक तिलकामांझी चौक, वीर कुंवर सिंह चौक, जीरो माइल के समीप चौक के चारों ओर के रास्ते पर चौक से 70 मीटर की दूरी तक ऑटो रिक्शा एवं टोटो की पार्किंग नहीं होगी। चौक चौराहों से 70 मीटर की दूरी पर ही टोटो या ऑटो रुकेंगे। आदेश नहीं मानने वाले के विरुद्ध कार्रवाई की जाए।
उन्होंने कहा कि भागलपुर में पंजीकृत ऑटो एवं टोटो ही चलेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि शहर के सभी प्रमुख 14 रूट पर चलने वाले टोटो और ऑटो के आगे और पीछे अलग-अलग रंग से मार्किंग की जाए। जैसे एक रूट के लिए हरा,दूसरे रूट के लिए पीला, तीसरे रूट के लिए नीला इस प्रकार प्रमुख रंगों का प्रयोग किया जाए ताकि यात्रियों को रंग देखकर पता चल जाए या किस रूट की ओर जाने वाली ऑटो/ टोटो है। उन्हें किसी से पूछना ना पड़े साथ ही इस संबंध में सूचना भी प्रसारित की जाए।
उन्होंने नगर आयुक्त को कहा की भागलपुर शहर को खूबसूरत और आकर्षक बनाने के लिए जरूरी है कि यहां के चौक चौराहा के समीप के घर और सरकारी भवन भी पेंटेड और आकर्षक हो। इसके लिए उन्होंने
नगर आयुक्त को प्रमुख चौक चौराहों के आसपास के घर मालिकों के साथ बैठक कर लेने के निर्देश दिए। ताकि वे भी अपने घरों के बाहर की दीवार का रंग रोगन करवा लें।
डीएम ने कहा की भागलपुर रेशमी शहर होने के साथ-साथ ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व का जिला है। यहां का जर्दालू आम का स्वाद और कतरनी चावल की खुशबू भी पर्यटकों को आकर्षित करती है। भागलपुर को एक महत्वपूर्ण पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जाए। इसके लिए पर्यटकों की सुविधा हेतु एक कंपोजिट प्लान बनाया जाए जिसमें शिपिंग को सड़क सुविधा, रेल सुविधा एवं सोलर रिक्शा सुविधा को टाइम मैचिंग सुविधा से जोड़ा जाए।
उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी को कहा की शहर के प्रमुख चौक चौराहा के पास फेरीवाला ना बैठे इस पर भी ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि तिलकामांझी चौक के पास के तथा अन्य चौक चौराहा तथा मुख्य मार्ग के समीप के धार्मिक स्थलों का भी रंग रोगन अच्छी तरह होनी चाहिए। इसके लिए संबंधित धार्मिक स्थल के समितियां के साथ बैठक करने हेतु नगर आयुक्त को कहा गया।
उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र के मेडिकल कॉलेज, सदर अस्पताल एवं मायागंज अवस्थित अस्पताल के साथ-साथ सभी सरकारी भवनों का रंग रोगन संबंधित विभाग के कार्यालय प्रधान द्वारा करवा जाए। इससे एक ओर शहर की खूबसूरती बढ़ेगी तथा दूसरी ओर पर्यटक आकर्षित होंगे। प्रमुख चौक के सरकारी दीवारों पर आकर्षक पेंटिंग कराई जाए।
नगर प्रबंध भागलपुर को धूल वाले स्थल एवं सड़कों पर पानी का छिड़काव करवाने का निर्देश दिया गया। नगर प्रबंधक ने बताया कि वाटर स्प्रिंकलिंग मशीन का क्रय निविदा की प्रक्रिया में है जल्द ही मशीन उपलब्ध हो जाएगा।
बिजली विभाग के अभियंता ने बताया कि प्रतिमा विसर्जन वाले 9 किलोमीटर मार्ग में लगा बिजली तार में से 3 किलोमीटर में केवल से बदल दिया गया है तथा 6 किलोमीटर में भी कार्य तेजी से चल रहा है।
जिलाधिकारी ने कहा शहरी क्षेत्र के घनी आबादी वाले बस्ती, मार्केट एवं ततारपुर के बिजली तारों को भी प्राथमिकता सूची में रखा जाए।
उन्होंने बिजली के पल पर झूलते केबल के संबंध में बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता को सभी केबल ऑपरेटरो के साथ बैठक कर उन्हें यत्र तत्र झूलते हुए केबलों को ठीक करवाने को कहा। शहर में कोई भी ऑपरेटर बिजली विभाग की अनुमति के बिना केबल नहीं लगाएगा।
बैठक में नगर आयुक्त, नगर निगम भागलपुर, अपर समाहर्ता भागलपुर, जिला परिवहन पदाधिकारी, संयुक्त निदेशक जन सम्पर्क, पुलिस उपाधीक्षक यातायात, जिला परियोजना प्रबंधक जीविका, राष्ट्रीय उच्च पथ के अभियंता, बिजली विभाग के अभियंता एवं संबंधित विभाग के पदाधिकारी गण उपस्थित थे।

26वें छात्र दरबार में 538 छात्रों को कुलपति ने दी डिग्रीजयंत शर्मा की रिपोर्ट भागलपुर,पद्मा न्यूज7:तिलकामांझी भागलपुर वि...
24/02/2024

26वें छात्र दरबार में 538 छात्रों को कुलपति ने दी डिग्री

जयंत शर्मा की रिपोर्ट

भागलपुर,पद्मा न्यूज7:
तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) के बहुद्देशीय प्रशाल में शुक्रवार को 26वें छात्र दरबार का आयोजन कुलपति प्रो. जवाहर लाल की अध्यक्षता में किया गया। शनिवार को विश्वविद्यालय में अवकाश रहने के कारण छात्र हित को देखते हुए इस बार एक दिन पूर्व ही छात्र दरबार लगाने का निर्णय लिया गया।
मौके पर परीक्षा विभाग से जुड़े कुल 570 मामलों का निष्पादन किया गया।
छात्र दरबार को संबोधित करते हुए तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने कहा कि छात्र दरबार का निरंतर आयोजन एक ऐतिहासिक पहल है। छात्रों की समस्याओं के समाधान के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन कटिबद्ध और जवाबदेय है।
कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने कहा की छात्र दरबार का फीडबैक काफी अच्छा आ रहा है। छात्रों की समस्याओं का निराकरण एक निश्चित टाइम फ्रेम में किया जा रहा है। विश्वविद्यालय में छात्र दरबार का आयोजन आगे निरंतर रूप से जारी रहेगा। छात्र दरबार के आयोजन से छात्रों की समस्याओं का समाधान त्वरित गति से हो रहा है।
पीआरओ डा दीपक कुमार दिनकर ने बताया की 26वें छात्र दरबार में डिग्री सर्टिफिकेट के 538, पीजी रिजल्ट के 10, यूजी पेंडिंग के 12, अंक पत्र के 03, एडमिट कार्ड के 02 मामले आए। जबकि उत्तरपुस्तिका से संबंधित 02 मामलों का भी निष्पादन किया गया।
छात्र दरबार का संचालन संचालन परीक्षा नियंत्रक डा आनंद कुमार झा कर रहे थे। मौके पर प्रॉक्टर डा अर्चना कुमारी साह, डा राम सेवक सिंह सहित कई अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

लोकसभा चुनाव को लेकर डीएम व एसएसपी ने की बैठकशांतिपूर्ण, स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में कराया जायेगा चुनावदब...
23/02/2024

लोकसभा चुनाव को लेकर डीएम व एसएसपी ने की बैठक

शांतिपूर्ण, स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में कराया जायेगा चुनाव

दबंग कुख्यात व्यक्तियों को थाना में किया जाएगा डिटेन

जयंत शर्मा की रिपोर्ट

भागलपुर,पद्मा न्यूज7:
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी डॉ0 नवल किशोर चौधरी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक भागलपुर आनंद कुमार के संयुक्त अध्यक्षता में लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को शांतिपूर्ण, स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न करवाने को लेकर सभी संबंधित वरीय पदाधिकारी,सभी पुलिस पदाधिकारी, सभी निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी, सभी सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी थाना प्रभारी के साथ समीक्षा भवन में बैठक की गई।
बैठक में जिला पदाधिकारी ने सेक्टर पदाधिकारी एवं संबद्ध पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिए कि वे अपने सभी मतदान केंद्रों के मतदाताओं के गांव एवं टोले में जाकर वलनरेबलीटी की मैपिंग करेंगे, यदि वहां मतदान करने से किसी मतदाता वर्ग को रोकने वाला कोई दबंग या अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति है तो उसे चिन्हित करना है।
सभी थानाध्यक्ष चिन्हित दबंग दबंग या अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्तियों के विरोध सीआरपीसी की धारा 107, 110 के तहत बॉन्ड डॉन करवाएंगे तथा गंभीर प्रवृत्ति के अपराधी जो बार बार अपराध की पुनरावृत्ति के लिए कुख्यात है, के विरुद्ध सीसीए- 3 एवं सीसीए - 12 में थाना बदर/ क्षेत्र बदर करने हेतु प्रस्ताव भेजना सुनिश्चित करेंगे।
थाना बदर/ क्षेत्र बदर किए जानेवाले व्यक्ति के लिए संबंधित थाना प्रतिदिन 10:00 बजे पूर्वाह्न से 5:00 बजे अपराह्न तक उसे डिटेन करना एवं हाजिरी लगवाना सुनिश्चित करेंगे।
सभी थानों में डिटेनशन स्थल की निगरानी CCTV के माध्यम से कराई जाएगी।
लोकसभा चुनाव को लेकर पुनः शस्त्र सत्यापन कराया जाएगा जिसमें जिले में रहने वाले एवं जिले के बाहर रहने वाले के लिए अलग-अलग शस्त्र सत्यापन किया जाएगा।
शस्त्र सत्यापन के दौरान शस्त्र अनुज्ञप्ति धारी द्वारा खरीदी गई कारतूस की संख्या का भी सत्यापन किया जायेगा।
शस्त्र सत्यापन नहीं कराने वाले अनुज्ञप्ति धारियों का शस्त्र अनुज्ञप्ति रद्द किया जाएगा और रद्द शस्त्र अनुज्ञप्ति वालों के शस्त्र को संबंधित थाना जब्ती करेगा।
जिनके शस्त्र अनुज्ञप्ति रद्द कर दिए गए हैं उनके द्वारा शस्त्र जमा नहीं कराने पर उनके विरुद्ध गैर लाइसेंसी हथियार रखने के लिए आर्म्स एक्ट में प्राथमिकी दर्ज करते हुए उसकी गिरफ्तारी करना सुनिश्चित करेंगे।
मद्यनिषेध अभियान के अंतर्गत शराब पर पूर्णत प्रतिबंध है। चेक पोस्ट पर सभी वाहनों की जांच करना तथा गोड्डा एवं साहिबगंज के बड़े शराब विक्रेता के संबंध में आसूचना भी संकलन करते रहना थाना प्रभारी की जिम्मेदारी होगी।
बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि विधानसभा वार तीन-तीन मतदान केंद्रों का चयन केवल महिला मतदान कर्मी के लिए तथा दो-दो आदर्श मतदान केंद्र का चयन संबंधित एआरओ करेंगे। उन्होंने कहा कि पॉलिटेक्निक कॉलेज भागलपुर एवं महिला आईटीआई से मतदान कर्मियों को भेजा जाएगा। लेकिन सभी पोल्ड ईभीएम पॉलिटेक्निक कॉलेज भागलपुर में जमा होंगे। इसके लिए रूट चार्ट उपलब्ध कराने के निर्देश सभी सेक्टर पदाधिकारी तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिए गए।
उन्होंने कहा कि 1500 से अधिक जहां भी मतदाता हैं वहां के लिए चलंत मतदान केंद्र बना लिया जाए।
इस बार के चुनाव के लिए भागलपुर के लिए उन्होंने वोटर टर्न आउट का लक्ष्य 85% रखा है। यदि कोई भी दबंग व्यक्ति कहीं भी किसी मतदाता को मतदान करने से रोकता है, या पूर्व में रोकता रहा है तो उसकी गिरफ्तारी कर चुनाव के दिन थाना पर मतदान संपन्न होने तक डिटेन किया जाए।
उन्होंने कहा कि एक मतदान केंद्र पर केवल दिव्यांग मतदान कर्मी ही मतदान कराएंगे।ऐसे मतदान केंद्र जहां मतदाता की संख्या कम हो, उसे महिला मतदान कर्मी एवं दिव्यांगजन मतदान कर्मी के लिए चयनित किया जाए।
सभी पदाधिकारी एवं सभी कर्मी को चुनाव में निष्पक्ष रहने एवं निष्पक्ष रूप से कार्य करने की सख्त हिदायत दी गई। उन्होंने कहा कि यदि किसी पदाधिकारी या कर्मी के विरुद्ध पक्षपात करने की शिकायत मिलती है और जांच में यह बात सत्य पाई जाती है तो उनके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बैठक को संबोधित करते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने सभी संबंधित पदाधिकारी एवं थानाध्यक्ष को कहा कि चुनाव कार्य में सभी पुलिस पदाधिकारी निष्पक्ष व्यवहार करेंगे। कार्रवाई सबसे दबंग एवं गंभीर प्रवृत्ति के अपराधियों के विरुद्ध होनी चाहिए जो बार-बार अपराध कर रहा है। शास्त्र सत्यापन हथियार और कारतूस दोनों का किया जाए साथ ही कारतूस बिक्री का भी सत्यापन किया जाए कि जिन्होंने कारतूस खरीद किया है उतनी संख्या में कारतूस उनके पास है या नहीं?
वैसे व्यक्ति जो हाल ही में बेल पर छूटा है या जिसका अपराधिक इतिहास है या दंगा के मामले में आरोपित है या चुनाव के मामले में आरोपित है उनका शस्त्र अनुज्ञप्ति रद्द किया जाएगा। ऐसे लोगों का प्रस्ताव थानाध्यक्ष भेजेंगे।
वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि भागलपुर की सीमा पर 8 चेक पोस्ट बने हैं जिनमें कहलगांव थाना का साहूपारा एवं पीरपैंती का मिर्जा चौकी सबसे ज्यादा संवेदनशील है। इन दोनों चौकियों पर परिवहन विभाग, उत्पाद विभाग, खनन विभाग, आयकर विभाग एवं वाणिज्य कर विभाग के पदाधिकारी रहेंगे। साथ ही 24 x 7 सीसीटीवी कार्यरत रहेगा।
उन्होंने कहा कि शराब जब्ती अभियान में तेजी लाई जाए। खासकर स्प्रिट एवं चुलाई से बनने वाले शराब पर विशेष छापामारी अभियान चलाई जाए। गैर जमानती वारंट के निष्पादन में तेजी लाई जाए।
उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान बहुत सारे लोग सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल करते हैं इस पर साइबर सेल 24 घंटे नजर रखेगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनता की ताकत मतदान करने में है। मजबूत लोकतंत्र के लिए सब की भागीदारी जरूरी है। इसलिए सभी मतदाता को मतदान करना चाहिए। मतदाता के लिए नोटा बटन का विकल्प भी उपलब्ध है ।
बैठक में पुलिस अधीक्षक नवगछिया, नगर आयुक्त, नगर पुलिस अधीक्षक, अपर समाहर्ता, अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था, संयुक्त निदेशक जनसंपर्क एवं अनुमंडल पदाधिकारी सदर सहित सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे ।

Address

Bhagalpur
813213

Telephone

+918298470094

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when PADMA NEWS7 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to PADMA NEWS7:

Videos

Share


Other Media/News Companies in Bhagalpur

Show All