अब डिक्सन रोड से नहीं खुलेगी बसें/ डीएम ने फीता काटकर रिक्शाडीह बस स्टैंड का किया उद्घाटन
जयंत शर्मा की रिपोर्ट
भागलपुर,पद्मा न्यूज7:
भागलपुर जिले के बाईपास टीओपी जगदीशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रिक्शाडीह में अस्थाई नया बस स्टैंड बनाया गया है। 29 फरवरी को जिलाधिकारी के कर कमलों द्वारा फीता काट कर उद्घाटन किया गया। रिक्शा दी बस स्टैंड से डिक्सन मोड़ बस स्टैंड से खुलने वाली सभी बस अब रिक्शाडीह बस स्टैंड से ही खुलेगी।
इस अवसर पर संवाददाताओं को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि शहर के चार लाख लोग यातायात व्यवस्था से परेशान रहते थे, इसलिए अस्थाई तौर पर इसे बनवा कर बिजली, पानी की व्यवस्था के साथ शौचालय का निर्माण कराया जायेगा। इसके ग्राउंड को और दुरुस्त कराया जायेगा ताकि किसी को भी परेशानी का सामना न करना पड़े।
उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी बात यह है कि शहर के
सीएसईआर ने दिया 2023 के साइंटिस्ट अवार्ड दुमका के डॉ रबीउल इस्लाम को
दुमका से जयंत शर्मा की रिपोर्ट
दुमका,पद्मा न्यूज7:
ए एन कालेज के जंतु विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ रबीउल इस्लाम को शोध के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सीएसईर की ओर से सीनियर साइंटिस्ट अवार्ड-2023 से सम्मानित किया गया। के ओ कालेज, गुमला में आयोजित इंटरनेशनल कांफ्रेंस में उन्हें पुरस्कृत किया गया, जहां उन्होंने 'मार्फो मीट्रिक एसेसमेंट आफ द ब्रैंकियोस्टेगल मेंब्रेन एन एक्सेसरी रेस्पिरेटर आर्गन आफ द फ्रेश वाटर क्रैब पी- स्पिनिग्रा' विषय पर शोध पत्र प्रस्तुत किया। बता दें कि लाइफ साइंस रिसर्च वर्क के लिए सीएसआर की तरफ से यह सम्मान दिया जाता है।
डॉ रबीउल ने जापानी वैज्ञानिक के साथ 'एडेप्टिबिलिटी एंड कंजर्वेशन आफ फ्रेश वाटर इलस्मोब्रांच' पर शोध कार्य किया है। इसके अलावा इन्हें 'इ
जन विश्वास यात्रा में उमड़ी जन शैलाब/वीर तेजस्वी तुम वीर हो का गूंजा नारा
जयंत शर्मा की रिपोर्ट
भागलपुर:पद्मा न्यूज7:ए
महागठबंधन के आह्वान पर भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान के अंतर्गत सी"जन विश्वास यात्रा"के क्रम में आए नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव का भागलपुर जिला में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह पर स्वागत किया।पार्टी नेता व कार्यकर्ताओं ने अपने हाथ में पार्टी का झंडा लिए भाजपा हटा-देश बचाओ का नारा लगा रहे थे।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ,बिहार राज्य कार्यकारिणी के सदस्य डॉक्टर सुधीर शर्मा ने कहा कि "जन विश्वास यात्रा में आए पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव का भागलपुर जिला में हुए रोड शो में अपार जानता समर्थन में आई। जनता के अपार समर्थन से यह साबित हो गया है कि बिहार की जनता भाजपा की तानाशाही
22जनवरी 2024 अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम जी के प्राण प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस उपलक्ष्य पर भागलपुर के कवि सह युग पुरुष मोदी पुस्तक के रचनाकार सोहन मंडल जी के साथ जयंत शर्मा ने बातचीत की के अंश।
#जयंत शर्मा की रिपोर्ट
एनएसयूआई युवाओं का आह्वान/चलाएगी अभियान डरो नहीं हक के लिए लड़ो
जयंत शर्मा की रिपोर्ट
भागलपुर,पद्मा न्यूज7:
एनएसयूआई कैंप कार्यालय सराय में आज युवा कार्यकर्ताओं के द्वारा एक बैठक रखी गई।जिसकी अध्यक्षता पूर्व नगर अध्यक्ष मो० खुसरो रजा ने की।
इस बैठक में निर्णय लिया गया कि केंद्र सरकार जिस तरह से तानाशाही पूरे देश में कर रही है उसके खिलाफ एनएसयूआई युवाओं के द्वारा एक अभियान भागलपुर शहर में चलाया जाएगा।यह अभियान "डरो नहीं हक के लिए लड़ो"की शुरुआत की जाएगी इसलिए की जिस प्रकार से नरेंद्र मोदी की सरकार भाजपा की सभी सदस्ययों ने पूरे हिंदुस्तान के ऐसे व्यक्ति को जो व्यक्ति किसी भी बात के लिए अगर नरेंद्र मोदी या भाजपा को दोषी रहते हुए भी दोषी न कहे। इसके खिलाफ जो भाजपा के विरोध में अभियान चलाया जाएगा। अगर आप किसी के बारे में या नरेंद्र मोदी के बारे में किसी तरह क
भागलपुर के पास कटघर में प्रणव कुमार के द्वारा शास्त्रीय संगीत की प्रस्तुति।
परम्परा शास्त्रीय संगीत संस्था,भागलपुर के बैनर तले दो महान बाल कलाकार के द्वारा प्रस्तुति।
Maharshi mehi ashram,kuppaghat.
बिहार के पटना जिले के हाथीदा जंक्शन की तस्वीर। पूर्व से पश्चिम जहां एक और पटना-हावड़ा मुख्य मार्ग को जोड़ती है।वहीं दूसरी ओर उत्तर से दक्षिण-पूर्व व पश्चिम की ओर गंगा नदी पर राजेंद्र पुल बनी है।यह मार्ग बरौनी से पटना/हावड़ा को जोड़ती है।...... हाथीदा जंक्शन के ऊपरी हिस्से का नजारा।
*'योग अपनाओ, रोग भगाओ' हो स्वास्थ्य विभाग का नारा*
जयंत शर्मा की रिपोर्ट
जमुई,पद्मा न्यूज7:
बिहार राज्य के महामहिम राज्यपाल सह कुलाधिपति एवं मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलपति के निर्देश पर के के एम कॉलेज के परिसर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। योग दिवस के कार्यक्रम में के के एम एम कॉलेज के लाइब्रेरियन सह योग प्रशिक्षक श्री राम चरित्र मानस ने कॉलेज के शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारी, छात्र-छात्राओं एवं एनसीसी एनएसएस के वॉलिंटियर्स को योग प्रशिक्षण दिया गया और 'मानव जाति के लिए योग का महत्व' विषय पर विशेष चर्चा की गई।
योग प्रशिक्षक *श्री राम चरित्र मानस* ने योग के महत्व पर बताया कि योग स्वस्थ और चुस्त रहने का सरल और सस्ता साधन है। योग अच्छे रहन-सहन की कला एवं विज्ञान है। योग द्वारा स्वस्थ शरीर में अच्छे दिमाग को परिमार्जित कर सकते हैं। इससे शरीर के हर अंग पर अच
400 मीटर दौड़ के लिए पटना की और रवाना.... मुंगेर के साहिल भगत
'मां आनंदी' संस्था ने बेसहारा लोगों के लिए सुराही और नए वस्त्र किए वितरण
जयंत शर्मा की रिपोर्ट
भागलपुर,पद्मा न्यूज7:
समाज के हित में काम करने वाली संस्था *मां आनंदी संस्था* इस भीषन गर्मी को देखते हुए निर्धनों एवं जरूरतमंद व्यक्तियों के बीच में कोतवाली चौक स्थित कुपेश्वर स्थान मंदिर के प्रांगण में घड़ा(सुराही) वितरण कार्यक्रम और नए पुराने वस्त्रों का भी वितरण किया जा रहा है ।
मां आनंदी संस्था की संस्थापिका प्रिया सोनी जी ने यह निर्णय लिया कि इस तपती गर्मी को देखते हुए हमें मानव सेवा के लिए आगे बढ़ना चाहिए संस्था अपनी पहचान मिलनसारिता तथा संबंधों के अटूट विचारधाराओं से बहती हुई आज निर्धनों और जरूरतमंदों के दहलीज पर अमृत्तुल्य जल को रखने के लिए *मटका* जरूरतमंदों के बीच निशुल्क वितरित किया जा रहा है।
संस्था के व्यवस्थापक और सलाहकार राजेश भगत एवं संस्था के सद
एसएम कॉलेज के हिन्दी विभाग में पीजी की छात्राओं को दिया गया फेयरवेल
*दीप प्रज्वलन और केक काटकर हुआ कार्यक्रम का उदघाटन,सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्राओं ने बांधा समा*
जयंत शर्मा की रिपोर्ट
भागलपुर,पद्मा न्यूज7:
सुंदरवती महिला महाविद्यालय के हिन्दी विभाग में शुक्रवार को पीजी सेमेस्टर फोर की छात्राओं को फेयरवेल दिया गया। फेयरवेल समारोह का उदघाटन एसएम कॉलेज के प्राचार्य डॉ मुकेश कुमार सिंह, हिन्दी विभाग की हेड डॉ आशा तिवारी ओझा और विश्वविद्यालय के जनसंपर्क पदाधिकारी (पीआरओ) डॉ दीपक कुमार दिनकर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित और केक काटकर किया।
इस अवसर पर हिन्दी विभाग की छात्राओं ने प्राचार्य सहित सभी अतिथियों का स्वागत बुके भेंट कर किया। प्राचार्य डॉ मुकेश कुमार सिंह ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा की छात्र जीवन में अनुशासन बहुत जरूरी है। छात्राएं
समस्त देशवासियों को पवित्र होली की शुभकामनाएं।
#padmanews7
दहेज प्रथा एक गंभीर सामाजिक बुराई है जिसके कारण समाज में महिलाओं के प्रति यातनाएं और अपराध उत्पन्न होते रहते हैं। मानव द्वारा बनाई गई यह एक ऐसी सभ्यता है जो पूरी दुनिया भर में फैली हुई है। आज इस प्रथा को समाज से खत्म करने का बीड़ा भारत के इतिहास में पहली बार बिहार की धरती से उठाई जा रही है जो आज एक आवाज बन गई है....जिसका नाम दिवाकर शर्मा,समाजसेवी।
आइए उनके द्वारा कही गई कुछ संवाद से अवगत होते हैं।
प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजनांतर्गत की गई जिला स्तरीय समिति की बैठक
जयंत शर्मा की रिपोर्ट
भागलपुर,पद्मा न्यूज़7:
प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजनांतर्गत जिला स्तरीय समिति की बैठक का आयोजन जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में किया गया।बैठक में वर्णित योजना के उद्देश्यों,पात्रता इत्यादि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।मत्स्य उत्पादन एवं उत्पादकता,आधारभूत संरचना,शिकार माही पश्चात प्रबंधन से संबंधित योजनाओं के क्रियान्वयन से राज्य के मत्स्य कृषकों को वैज्ञानिक पद्धति आधारित मत्स्य बीज,मत्स्य उत्पादन,मत्स्य विपणन,मत्स्य संग्रहण,मत्स्य प्रसंकरण एवं मत्स्य चारा उत्पादन आदि व्यवसाय द्वारा सतत गुणवता पूर्ण खाने योग्य मछली की उपलब्धता बाजार में सुनिश्चित करना है।वर्णित योजना हेतु मत्स्य पालक,मत्स्य विक्रेता,मत्स्य मजदूर,मत्स्य विकास
भागलपुर:पद्मा न्यूज़7:
लाइलाज बीमारी फाइलेरिया से बचाव के लिए भारत के मशहूर टीवी एक्ट्रेस ऋषिका सिंह चंदेल ने बिहार में चलाए जा रहे अभियान की पूरी जानकारी दे रही है। घर के लोगों को दवा खाने के लिए प्रेरित करें ताकि फाइलेरिया को समाज से खत्म किया जा सके जो कि एक लाइलाज बीमारी है।
#भागलपुर जिलाधिकारी कार्यालय द्वारा जनहित में जारी
#padmanews7