V L News

V L News VL News is a social media place where you are given information related to public interest.
(15)

V L News Network is Best Option For New Update & Information
..Visit Us www.vlnews.online

page - facebook.com/viratlakashyanewspaper/

twitter - twitter.com/

नेता नही,आपका भाई आपका बेटा, आपका सेवकआपकी सेवा,हमारा सौभाग्य -  #सिद्धार्थशंकरमिश्रा #61लोकसभा क्षेत्र जनपद बस्ती M 945...
29/02/2024

नेता नही,आपका भाई आपका बेटा, आपका सेवक
आपकी सेवा,हमारा सौभाग्य - #सिद्धार्थशंकरमिश्रा
#61लोकसभा क्षेत्र जनपद बस्ती
M 9450378592, 8303966792

बस्ती न्यायालय का काम काज जल्द शुरु हो। बस्ती जनपद में सोशल मीडिया पर तैर रहा है, यह वायरल msgजिला प्रशासन बस्ती   जी को...
11/02/2024

बस्ती न्यायालय का काम काज जल्द शुरु हो।
बस्ती जनपद में सोशल मीडिया पर तैर रहा है, यह वायरल msg
जिला प्रशासन बस्ती जी को जन मानस के इस विषय पर विशेष कार्यवाही करनी चाहिए।

Government of UP

Shishir

11/02/2024
केंद्र व प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी मंशानुरूपजनपद में जिला प्रशासन के सहयोग से  #मनरेगा योजना के अंतर्गत गाँवो में वि...
05/02/2024

केंद्र व प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी मंशानुरूप
जनपद में जिला प्रशासन के सहयोग से #मनरेगा योजना के अंतर्गत गाँवो में विकसित किए गए 1085 तालाबों में केला एवं मछली पालन की एकीकृत खेती को बढावा दिया जा रहा है,जो समूहों की #आयमेंवृद्धि हेतु सहायक होंगी...... व शासन की लखपति दीदी बनाने के लक्ष्य की सफलता में ये कार्य सहायक होगी

Government of UP MYogiAdityanath
Narendra Modi Brajesh Pathak


#मत्स्य
Hemant Soren Shishir

एनआरईजीएस के तहत बस्ती जिले में नव विकसित 1085 केला + मछली तालाब। ग्रामीण स्तर की परिसंपत्तियों पर एकीकृत खेती के साथ और भी बहुत कुछ करना है। यह बागवानी और मछलीपालन का मिश्रण है।

1).बनाए गए केले फार्म तालाबों की संख्या - 1085 तालाब

2).सृजित मानव दिवसों की संख्या - 547129 मानव दिवस

3).केले के पौधों की संख्या- 42493 पौधे

4).कवर किए गए गांवों की संख्या- 1085 गांव

5. नियोजित नरेगा जॉब कार्ड धारकों की संख्या- 9150 जॉब कार्ड धारक

6).प्रति तालाब खर्च की गई राशि- 1.28 लाख - 6 लाख रुपये, तालाब के आकार पर निर्भर करता है।

7).प्रति तालाब प्रति वर्ष अपेक्षित मछली उत्पादन। 682 कि.ग्रा.

8).प्रति तालाब प्रति वर्ष अपेक्षित मछली उत्पादन की मात्रा - 1364

इस गतिविधि में शामिल सीडीओ, डीडीओ, बीडीओ, एडीओ, वीडीओ, ग्राम सचिवों और प्रधानों की जोरदार तालियां।

सम्मान,
जिला प्रशासन,बस्ती।

02/02/2024

गणतंत्र दिवस 2024, जिला प्रशासन बस्ती आपके लिए  जिला बस्ती का उन्नत  #गजेटियर। प्रस्तुत करता हैबस्ती जनपद में # सार्वजनि...
27/01/2024

गणतंत्र दिवस 2024, जिला प्रशासन बस्ती आपके लिए जिला बस्ती का उन्नत #गजेटियर। प्रस्तुत करता है
बस्ती जनपद में
# सार्वजनिक डोमेन के लिए एक ड्राफ्ट खुला है और यदि आपका कोई अच्छा सुझाव प्राप्त होता है तो इसे सम्मिलित किया जाएगा। व 26 अप्रैल, 2024 तक इसे अंतिम रूप दिया जाएगा।

# बस्ती वासियों के द्वारा ध्यान में लाए जाने वाले सभी अच्छे व सही सुझावों का, जिला प्रशासन स्वागत करता है।

# इसका नोडल कार्यालय मुख्य विकास अधिकारी बस्ती है।

# इसका ऑनलाइन दस्तावेज़ आपके अवलोकन के लिए उपलब्ध है।

# बस्ती जिले के अप्रलेखित ऐतिहासिक पाठ और वीडियो अनुपूरक जल्द ही आएंगे..✅

जिला प्रशासन, जनपद बस्ती।

*Basti Gazetteer - 2024, Draft for Consultations.*
लिंक👇
https://drive.google.com/file/d/1gh0-UIR6JIJ8002NMeDe8aHdG91M2Z5i/view?usp=sharing

21/01/2024

First Live video From Ayodhya Dham...🙏

12/01/2024

Basti: 3 माह में 42000 मुकदमे निस्तारित,
तारीख पर तारीख से मिला छुटकारा,
DM Basti की पहल लाई रंग ।
●●● UP News●●●
Government of UP
MYogiAdityanath
Chief Minister Office Uttar Pradesh




जिला प्रशासन बस्ती ने पिछले 3 महीनों में काफी हद तक मुकदमो का निपटारा कर दिया है।48750 मामले में से 42000न्यायालय मामले ...
08/01/2024

जिला प्रशासन बस्ती ने पिछले 3 महीनों में काफी हद तक मुकदमो का निपटारा कर दिया है।
48750 मामले में से 42000
न्यायालय मामले निपटाए गए।

नई फाइलिंग के साथ, इतने मामले ही *18750 का शेष* बचे है
_6000 मामले 1 वर्ष से अधिक के लंबित हैं।_*(राजस्व -3500 और अन्य - 2500)*

*हम सभी से शीघ्र निस्तारण की अपील करते हैं।*

_ऐसी किसी भी पेंडेंसी को एडीएम, एसडीएम, तहसीलदारों और पीठासीन अधिकारियों के ध्यान में लाया जा सकता है। हमारी प्राथमिकता 1 वर्ष से अधिक की पेंडेंसी को खत्म करना है।_

जिला प्रशासन बस्ती।

06/01/2024

ji की दूरदर्शिता से
सीडीओ और डॉक्टरों में डीएम ने खत्म कराया गतिरोध।
डीएम कार्यालय पर बात हुई
आपस में कॉर्डिनेशन से काम करने का निर्देश।
1.69 लाख आयुष्मान कार्ड बनाने एक महीने का दिया समय।
आयुष्मान कार्ड बनाने में प्रदेश में नीचे से तीसरे पायदान पर है बस्ती।
Government of UP

06/01/2024

सीने में दर्द है फिर भी बाइट दिया जा रहा है, रिपोर्ट के अनुसार जिला प्रशासन की लैब व हॉस्पिटल पर जांच के कारण विभाग की मिली भगत नही चल पा रही है।
DM व CDO के ऊपर आरोप निराधार लगाए जा रहे कि गाली गलौज किये है।
शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं को आम आदमी तक जिला प्रशासन पहुचाने में कार्य कर रहा है। CMO व स्वास्थ्य अधिकारी इसे प्राथमिकता से जैसा करना चहिये कर नही कर पा रहे है। नौकरी की है तो कार्य करना पड़ेगा। DM व CDO हर विभाग का कार्य खुद तो नही न कर सकते, विभाग को ही करना होगा। जब शासन की आयुष्मान भारत योजना का कार्ड बनना है तो इसे प्राथमिकता से स्वास्थ्य विभाग को बनाना चहिये,
व बाहरी व्यक्तियो को बुलाकर अनावश्यक प्रेसर डॉ द्वारा लगाया जा रहा है।
MYogiAdityanath
Government of UP Shishir Brajesh Pathak
Chief Minister Office Uttar Pradesh

बस्ती में मेडिकल कॉलेज व जिला चिकित्सालय के पास  #स्वास्थ्यविभाग की  #मिलीभगत के नाक के नीचे अवैध लैब संचालित हो रहे है।...
05/01/2024

बस्ती में मेडिकल कॉलेज व जिला चिकित्सालय के पास #स्वास्थ्यविभाग की #मिलीभगत के नाक के नीचे अवैध लैब संचालित हो रहे है। जो जनमानस के लिए जान के आफत है। जिला प्रशासन की कार्यवाही से स्वास्थ्य विभाग का लाभ रुक गया, ये सब केवल अनावश्यक परेशान है।
सोर्स रिपोर्ट के अनुसार
Government of UP
MYogiAdityanath ji
Brajesh Pathak ji

जिलाधिकारी बस्ती अन्द्रा वामसी जी ने सभी प्रधानाचार्यो, अध्यापकों,विद्यार्थियों,पत्रकार बंधुओ,अधिकारियों,कर्मचारियों, व्...
02/01/2024

जिलाधिकारी बस्ती अन्द्रा वामसी जी ने सभी प्रधानाचार्यो, अध्यापकों,विद्यार्थियों,पत्रकार बंधुओ,अधिकारियों,कर्मचारियों, व्यापारी भाइयों व जनपद वासियों को नव वर्ष की शुभकामनाए देते हुए उनके स्वस्थ,एवं सुखमय जीवन की कामना की है।

01/01/2024

आप सभी को आंग्ल नव वर्ष 2024 की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।

देश मे सर्वोत्तम कार्य के लिए   #बस्ती  जिले को मिला,  7वा JRDमेमोरियल  #अवार्ड , दिल्ली में पुरस्कार  #जिलाधिकारी बस्ती...
18/12/2023

देश मे सर्वोत्तम कार्य के लिए #बस्ती जिले को मिला, 7वा JRDमेमोरियल #अवार्ड , दिल्ली में पुरस्कार #जिलाधिकारी बस्ती आंद्रे वामसी जी ने टाटा संस के अध्यक्ष श्री एन चन्द्रशेखरन जी से प्राप्त किया।
जिसमे 2लाख की वित्तीय सहायता भी सम्मिलित है। कार्यक्रम में जनपद का प्रतिनिधित्व DM बस्ती ने किया।
बस्ती जनपद के लिए खुशी का पल

Government of UP  यूपी सरकार की जन कल्याणकारी मंशानुरूप,जिला प्रशासन बस्ती ने जनपद में 49500 मामलों में से 31,256 मामले ...
18/12/2023

Government of UP यूपी सरकार की जन कल्याणकारी मंशानुरूप,जिला प्रशासन बस्ती ने जनपद में 49500 मामलों में से 31,256 मामले निपटाए गए व
अभी भी जनपद में 18,250 मामले हैं जिनमें से 7000 मामले 1 वर्ष से अधिक ऊपर के हैं।
इस माह इस पर विशेष अभियान चलाकर व अधिक ध्यान देकर ज्यादा से ज्यादा मामलों का निस्तारण करने के लिए जिला प्रशासन तत्पर है।
#प्रशासन_आपके_द्वार

MYogiAdityanath
Shishir

देश मे  #बस्ती को 7वें JRDमेमोरियल  #अवार्ड के अन्तर्गत चयनित किया गया है।, पुरस्कार के रूप में 2लाख की वित्तीय सहायता भ...
16/12/2023

देश मे #बस्ती को 7वें JRDमेमोरियल #अवार्ड के अन्तर्गत चयनित किया गया है।, पुरस्कार के रूप में 2लाख की वित्तीय सहायता भी सम्मिलित है। इस कार्यक्रम में जनपद का प्रतिनिधित्व जिलाधिकारी द्वारा किया जायेंगा।
यह पुरस्कार एक प्रतिष्ठित स्वतंत्र थर्ड पार्टी तकनीकी परामर्श समिति की अनुशंसा पर महिलाओं और किशोरियों के स्वास्थ्य को प्रभावित करने वाले 20 सूचकांक यथा-किशोरी स्वास्थ्य, पेयजल, सफाई एवं स्वच्छता, जनन स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण, महिला संबंधी अपराध, परिवार नियोजन, प्रजनन स्तर इत्यादी में महत्वपूर्ण प्रगति के आधार पर दिया जायेंगा।
जनपद बस्ती में इस क्षेत्र में सार्थक प्रगति हुयी है। राष्ट्रीय परिवार, स्वास्थ्य सर्वेक्षण, एन.एफ.एच.एस.-4 (2015-16) के सापेक्ष एन.एफ.एच.एस.-5 (2019-21) एवं नमूना पंजीकरण प्रणाली के आधार पर और इन मापदण्डों पर उन्नति का मूल्यांकन किया गया है, जिसमें जनपद का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा है। उन्होने बताया कि प्रमुख उपलब्धियों में महिलाओं में एनिमिया (15 से 49 वर्ष) की 55.7 प्रतिशत से घटकर 39.9 प्रतिशत हुयी है तथा किशोरी बालिकाओं में उक्त आयुवर्ग में एनिमिया का प्रतिशत 58.9 से घटकर 41.1 हो गया है।
उन्होने बताया कि सम्पूर्ण टीकाकरण 57.5 प्रतिशत से बढकर 73.8 प्रतिशत तथा 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में स्टंटिंग 48.9 प्रतिशत से घटकर 35.9 प्रतिशत हो गया है। परिवार नियोजन में अन्तराल पद्धति 18.71 प्रतिशत से बढकर 47.6 प्रतिशत तथा गर्भनिरोधक प्रचलन दर 18.3 प्रतिशत से बढकर 72 प्रतिशत हो गया है। परिवार नियोजन की अपूरित आवश्यकताए 29.9 प्रतिशत से घटकर 11.1 प्रतिशत, जबकि बाल विवाह का प्रतिशत 28.3 से घटकर 15.9 हो गया है। जनपद में किशोरी प्रसव की दर 1.3 प्रतिशत से घटकर 1.0 प्रतिशत, उच्च जन्म क्रम (3 या अधिक बच्चे) 4.6 प्रतिशत से घटकर 2.6 प्रतिशत हो गया है। प्रसव पूर्व देख-रेख (कम से कम चार दौरे) 19.8 प्रतिशत से बढकर 31.5 प्रतिशत जबकि जन्म के 48 घण्टो के भीतर प्रसवोत्तर देख-रेख 50.6 प्रतिशत से बढकर 83.8 हो गया है।
उन्होने बताया कि मातृ स्वास्थ्य के लिए औसत व्यक्तिगत व्यय रू0 4428 से घटकर 2062 हुआ है जबकि सुरक्षित प्रसव दर 76.6 प्रतिशत से बढकर 92 प्रतिशत तथा संस्थागत प्रसव 60.5 प्रतिशत से बढकर 79.2 प्रतिशत हो गया है। बेहतर घरेलू स्वच्छता सुविधाए 18.7 प्रतिशत से बढकर 64.2 प्रतिशत, महिलाओं में माहवारी स्वच्छता उत्पाद का उपयोग 35.4 प्रतिशत से बढकर 73.3 प्रतिशत हो गया है।
उन्होने बताया कि जे.आर.डी. टाटा द्वारा 1970 में पापुलेशन आफ इण्डिया संस्था की स्थापना की गयी थी, जिसको महिला संवेदनशीलता, जनसंख्या, स्वास्थ्य एवं विकास नीतियों के क्षेत्र में 5 दशको का शोध अनुभव है। यह संस्था सरकारी व निजी क्षेत्र के विशेषज्ञो से समावेशित प्राख्यात प्रबंधन परिषद एवं परामर्श समिति के मार्गदर्शन में कार्य कर रही है। सातवां जे.आर.डी. मेमोरियल अवार्ड 18 दिसम्बर 2023 को नई दिल्ली में प्रस्तुत किया जायेंगा। इसमें टाटा संस के अध्यक्ष श्रीएन चन्द्रशेखरन का सम्बोधन भी होगा।
-----------

 ji ने गौसंरक्षण कार्यक्रम के लिए लगातार अधिकारियों को निर्देश दिये। SDM सदर गुलाब चंद्र   जी द्वारा रात में भी  छुट्टा ...
11/12/2023


ji ने गौसंरक्षण कार्यक्रम के लिए लगातार अधिकारियों को निर्देश दिये। SDM सदर गुलाब चंद्र जी द्वारा रात में भी
छुट्टा गौवंश को गौशाला में सुरक्षित पहुचाया जा रहा है





Shishir

🇮🇳 देश का फॉर्म भरा क्या ? जनपद बस्ती‘‘हर वोट है जरूरी, मतदाता के रूप में आज ही पंजीकरण करवायें’’         #मैं_हूँ_ना
06/12/2023

🇮🇳 देश का फॉर्म भरा क्या ? जनपद बस्ती
‘‘हर वोट है जरूरी, मतदाता के रूप में आज ही पंजीकरण करवायें’’



#मैं_हूँ_ना

शासन की जन उपयोगी मंशानुरूपजिला प्रशासन बस्ती  ji ने  #गौसंरक्षण कार्यक्रम के लिए लगातार अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे...
26/11/2023

शासन की जन उपयोगी मंशानुरूप
जिला प्रशासन बस्ती
ji ने #गौसंरक्षण कार्यक्रम के लिए लगातार अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे रहे है व छुट्टा गौ वंश को गौशाला में सुरक्षित पहुचाया जा रहा है
MYogiAdityanath




Shishir

Urgent Sell Scorpio 2011, asking Price 290000=/-
09/11/2023

Urgent Sell Scorpio 2011, asking Price 290000=/-

06/11/2023

भानपुर क्षेत्र में बन रहे स्टेडियम के निर्माण छत लगने की सेटरिंग गिरने व एक मजदूर के मृत्यु होने पर पत्रकारों को इस विषय पर कार्यवाही की जानकारी देते
Basti आंद्रे वामसी ji

06/11/2023

हर्रैया तहसील सभागार में समाधान दिवस पर हुई आत्मदाह के प्रयास की घटना पर Basti ने जांच में पाया कि प्रार्थिनी के रास्ते की मांग किसी और के जमीन में है। जो न्याय संगत नही है।

हर्रैया तहसील सभागार में समाधान दिवस पर हुई आत्मदाह के प्रयास की घटना पर  Basti ने जांच में पाया कि प्रार्थिनी के रास्ते...
06/11/2023

हर्रैया तहसील सभागार में समाधान दिवस पर हुई आत्मदाह के प्रयास की घटना पर Basti ने जांच में पाया कि प्रार्थिनी के रास्ते की मांग किसी और के जमीन में है। जो न्याय संगत नही है।

03/11/2023

बस्ती। एक बार फिर हिली धरती, महसूस हुई भूकंप के झटके।

-

नेपाल में भूकंप से फिर हिली धरती*

*नेपाल के काठमांडू में भूकंप का केंद्र*

*रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.4 दर्ज की गई*

*शुक्रवार रात्रि 11:32 पर आए भूकंप के तेज झटके*

*उत्तरप्रदेश ,उत्तराखंड ,दिल्ली, पंजाब ,मध्य प्रदेश, पटना में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए ।*

Basti UPआराध्या तिवारी को गूगल से 52 लाख का पैकेट. गांव की रहने वाली लड़की को पहले स्केलर से 32 लाख उसके बाद अब गूगल से ...
19/10/2023

Basti UP

आराध्या तिवारी को गूगल से 52 लाख का पैकेट. गांव की रहने वाली लड़की को पहले स्केलर से 32 लाख उसके बाद अब गूगल से 52 लाख का पैकेज मिला है.

जहां एक तरफ IIT और IIM भारत के सबसे अधिक वेतन पाने वाले छात्र तैयार करते हैं, वहीँ इस बार मदन मदन मोहन मालवीय इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी गोरखपुर की छात्रा और उत्तर प्रदेश के गोठवा गांव की आराध्या त्रिपाठी ने इतिहास लिख दिया है.

आराध्या को गूगल से 52 लाख रुपये का भारी-भरकम पैकेज मिला है, जो एमएमएमयूटी के किसी पूर्व छात्र को दिया गया अब तक का सबसे बड़ा पैकेज है। मेहनत, लगन और परिश्रम से कुछ भी संभव है. बधाई.

बस्ती बीजेपी के जिलाध्यक्ष श्रीमान विवेकानंद जी के नगर पंचायत बभनान में प्रथम आगमन पर बस स्टैंड के समीप भव्य स्वागत सम्म...
03/10/2023

बस्ती बीजेपी के जिलाध्यक्ष श्रीमान विवेकानंद जी के नगर पंचायत बभनान में प्रथम आगमन पर बस स्टैंड के समीप भव्य स्वागत सम्मान किया गया, एव मोमेंटो भेंट किया गया , जिसमे भाजपा नेता अजीत पांडे उर्फ सोनू भैया भाज, व्यापार मंडल के राष्ट्रीय सचिव राजकुमार जायसवाल, वरुण पांडे,दुर्गेश कमलापुरी अर्जुन जायसवाल एवं भारी संख्या में कार्यकर्ता व्यापारी एवं जनता जनार्दन सम्मिलित हुए।

30/08/2023

भाई-बहन के असीम प्रेम, अटूट विश्‍वास एवं समर्पण के प्रतीक रक्षाबंधन पर्व की आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
प्रियंका निरंजन
जिलाधिकारी बस्ती

Address

Mahson
Basti
272124

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when V L News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to V L News:

Videos

Share

VL News

V L News Is The Best News Portal of india, Visit Us https://www.vlnews.online/ page - facebook.com/vlnewslive/ twitter - twitter.com/vlnews/


Other News & Media Websites in Basti

Show All

You may also like