25/12/2025
बस्ती- आज दिनांक 25-12-2025 को पंडित अटल बिहारी वाजपेई प्रेक्षागृह, बस्ती में मिलेट्स रेसिपी एवं उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम एवं भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेयी जी की जयन्ती जन्म शताब्दी वर्ष के समापन एवं सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। उक्त मिलेट्स रेसीपी का उद्घाटन जिला पंचायत अघ्यक्ष संजय चौधरी जिलाधिकारी बस्ती कृत्तिका ज्योत्स्ना, जिला अघ्यक्ष भाजपा विवेकानन्द मिश्रा, विधायक हरैया प्रतिनिधि, विधायक महादेवा के प्रतिनिधि एवं विधायक कप्तानगंज के प्रतिनिधि द्वारा स्टाल/प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया। मिलेट्स पुनरोद्वारा योजना के अन्र्तगत एवं फार्मर रजिस्ट्री हेतु प्रचार वाहन वाहन को हरी झण्डी दिखाकर जनपद के प्रत्येक न्याय पंचायतों एवं विकासखण्डों में मिलेट्स (ज्वार बाजरा सावां कोदो एवं रागी) के खेती एवं उससे होने वाले लाभ तथा कृषको को फार्मर रजिस्ट्री से होने वाले लाभों के विषय में जनगारूकता किया जायेगा। भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेयी जी की प्रतिमा पर समस्त उपस्थित अतिथियों द्वारा माल्र्यार्पण कर पूष्प अर्पित किया गया। श्री महेश शुक्ला माननीय उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश गौ सेवा आयोग, मा0 विधायक हरैया अजय सिंह द्वारा प्रतिभाग किया गया।
समारोह को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष श्री विवेकानन्द मिश्रा ने मिलेटृस का उपयोग करे एवं अपने खानपान मे ंमिलेट्स व्यंजन को शामिल करें। एवं श्री अटल बिहारी बाजपेयी के जीवन एवं उनके देश के प्रति योगदान एवं कार्य के प्रति सच्ची श्रृद्धांजली अर्पित किया। जिला पंचायत अध्यक्ष मा0 श्री संजय चौधरी ने किसानों को संबोधित करते हएु कहा कि प्रदेश एवं देश की सरकार कृषक हित में अनेक योजनाओं का संचालन कर रही हैए जिससे किसान लाभान्वित हो रहे है। श्री अटल बिहारी बाजपेयी के जीवन एवं उनके आर्दशो को अपनाने हेतु प्रेरित किया।
मिलेट्स रेसीपी कार्यक्रम में राजकीय कन्या इण्टर कालेज बेगम खैर कन्या इण्टर कालेज एवं पाण्डेय कन्या इण्टर कालेज के छात्राओं द्वारा मिलेट्सी रेसीपी व्यंजन एवं सास्कृतिक कार्यक्रम किया गया है। मिलेट्स रेसीपी में संकर रेस्टोरेन्ट द्वारा बाजरा एवं ज्वार को डोसा एवं इडली तथा बी0टेक् चायवाला के द्वारा ज्वार एवं मक्का के पकौडें बना कर कृषको एवं आम जनमानस को मिलेटृस व्यंजन से प्रेरित किया। मिलेट्स रेसीपी में दुरकर एग्रो फार्मर प्रोड्यूसर, व्हाइट पर्ल फार्मर प्रोड्यूसर एवं साई बाबा फार्मर प्रोड्यूसर द्वारा मिलेट्स (ज्वार बाजरा सावां कोदो एवं रागी) के दाने एवं आटा का स्टाल लगाया गया एवं महिला समूहों द्वारा विभिन्न उत्पादों के स्टाल, इफको के ड्रोन का प्रदर्शन एवं पराग रेशम एवं कृषि विभाग के प्रदर्शनी एंव स्टाल लगायी गयी। प्रेक्षागृह में इण्टर कालेज के छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं काव्य पाठ का प्रस्तुतिकरण किया गया। कार्यक्रम में बिजेता छात्राओं एवं स्टाल/प्रदर्शनी को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
अन्त में उपस्थित अतिथिगण एवं जनप्रतिनिधिगण को पुष्प एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मनित किया गया। कार्यक्रम में संयुक्त कृषि निदेशक बस्ती मण्डल, बस्ती राम बचन राम, प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी/परियोजना निदेशक राजेश कुमार, उप कृषि निदेशक, बस्ती अशोक कुमार गौतम, जिला कृषि अधिकारी, बी0आर0 मौर्या, जिला कृषि रक्षा अधिकारी रतन शंकर ओझा, भूमि संरक्षण अधिकारी डाॅ0 राज मंगल चैधरी, जिला विधालय निरीक्षक संजय सिंह एवं अन्य जनपदीय अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
Akhilesh Singh IAS MYogiAdityanath Government of UP Kirti Prakash Bharti Narendra Modi Amit Shah