VP News Live

VP News Live VP News Live खबर सिर्फ सच की ....

08/12/2025

यूपी मऊ का लाल BSF जवान अरविन्द यादव का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पंहुचा,अरविंद यादव जो बीएसएफ जवान में 24 सालों से नौकरी कर रहे थे वह अभी इस दुनिया में नहीं रहे
बीएसएफ अरविंद जवान के पिता स्वर्गीय नयपाल यादव भी BSF जवान थे,बीएसएफ अरविंद यादव के दो लड़के जिनमें से एक लड़की आर्या 5 वर्ष की थी जबकि मासूम लड़का 1 वर्ष का अनंत था, दो बहन तीन भाइयों में बीएसएफ जवान अरविंद यादव सबसे बड़े थे भाईयों की पढ़ाई, परिवार की जिम्मेदारी अरविन्द यादव के कंधो पर थी,अभी तीन दिन पहले ही अरविंद अपने छोटे मा***सूम ब***च्चे अनंत का जन्मदिन मनाए थे, पश्चिम बंगाल के बॉर्डर पर तैनात थे,

गाजियाबाद के सिहानी गेट थाना क्षेत्र में पुलिस और ब***दमाश के बीच मुठभेड़ हुई है,मु***ठभेड़ में ₹25000 के इनामी जिला बदर ...
07/12/2025

गाजियाबाद के सिहानी गेट थाना क्षेत्र में पुलिस और ब***दमाश के बीच मुठभेड़ हुई है,मु***ठभेड़ में ₹25000 के इनामी जिला बदर ब***दमाश घा***यल,दरअसल स्वाट टीम को सूचना मिली थी कि गाजियाबाद के थाना शालीमार गार्डन से वांछित चल रहा बदमाश सिहानी गेट इलाके में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए आने वाला है, पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए थाना क्षेत्र में चेकिंग अभियान शुरू किया इसी दौरान पुलिस को एक मोटरसाइकिल पर एक ब***दमाश आता हुआ दिखाई दिया पुलिस को जब मुखबिर के द्वारा यह जानकारी मिली कि ये वही बदमाश है जिसका नाम अनस है तो पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया लेकिन अनस ने मोटरसाइकिल को तेज गति से भगाना शुरू कर दिया
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसका पीछा किया और तभी अनस ने अपने पास रखे तमंचे से पुलिस टीम पर फायर कर दिया जवाबी कार्रवाई करते हुए जब पुलिस ने गो****ली चलाई तो अनस के पैर में गो***ली लगी है,अनस के पास से 4800 रुपए 315 बोर का तमंचा एक जिं**दा का***रतूस एक खोका का***रतूस और एक बाइक बरामद की है, फिलहाल अनस को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है पूछताछ में आरोपी अनस ने यह भी बताया है कि वह दिल्ली एनसीआर समेत गाजियाबाद में कई लू***ट की घ***टनाओं को अंजाम दे चुका है।

इटावा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का बड़ा बयान, इटावा शहर पहुंचे सपा मुखिया अखिलेश यादव, शादी समारो...
07/12/2025

इटावा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का बड़ा बयान, इटावा शहर पहुंचे सपा मुखिया अखिलेश यादव, शादी समारोह में शिरकत करने पहुंचे अखिलेश यादव, मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने सरकार पर साधा निशाना, भाजपा जबसे हारी है वोट बनाने से ज्यादा वोट काटने में लगी है, बाबा साहब का बनाया हुआ संविधान सभी के लिए संजीवनी है, भाजपा संविधान पर हमला कर रही है, संविधान खत्म करने के प्रयास कर रही है सरकार, संविधान और लोकतंत्र तभी मजबूत होगा जब हम बाबा साहब के सिद्धांतों पर चलेंगे- अखिलेश यादव, भाजपा अपराधियों को दे रही है पनाह, जिले में टॉप 5 अपराधी जो भी होंगे वो भाजपा के लोग होंगे, SIR, बाबरी मस्जिद, इंडिको और कफ-सीरप को लेकर भी सरकार को अखिलेश यादव ने घेरा।

मुरादाबाद- करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगेन्द्र सिंह राणा की गिरफ्तारी को लेकर, कटघर थाने का घेराव कार्यकर्ताओं ने...
06/12/2025

मुरादाबाद- करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगेन्द्र सिंह राणा की गिरफ्तारी को लेकर, कटघर थाने का घेराव कार्यकर्ताओं ने किया हंगा*****मा, मुरादाबाद जिले में ब**ढ़ते अप***राध और लगातार बिग***ड़ते कानून-व्यवस्था के बीच पुलिस की सक्रियता एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और क्षेत्र के प्रभावशाली चेहरों में से एक योगेन्द्र सिंह राणा को पुलिस ने दोबारा गिरफ्तार कर लिया जिसके बाद पूरे जिले में राजनीति और समाज दोनों स्तरों पर खल**बली मच गई है करीब दो दिन पहले मझोला पुलिस ने योगेन्द्र सिंह राणा को एक मामले में गिरफ्तार किया था लेकिन अदालत से जमानत मिलने के बाद वह घर लौट आए, जमानत मिलने के 48 घंटे भी पूरे नहीं हुए थे कि पुलिस ने उन्हें फिर से उठाकर हिरा**सत में ले लिया, दूसरी बार हुई इस कार्रवाई ने करणी सेना और राणा के समर्थकों में भारी आक्रोश पैदा कर दिया है थाने के बाहर करणी सेना का ज***लजला समर्थकों का धरना, ना****रेबाज़ी, पुलिस पर गंभीर आरोप रणनीतिक तौर पर संवेदनशील माने जाने वाले कटघर थाने के बाहर शनिवार की शाम अचानक भारी भी***ड़ जमा हो गई जब खबर फैली कि पुलिस ने योगेन्द्र सिंह राणा को फिर से गिरफ्तार कर लिया है,करीब सैकड़ों समर्थक थाने के बाहर धरने पर बैठ गए और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जम**कर ना***रेबाज़ी शुरू कर दी समर्थकों का आरोप है कि पुलिस ने राणा को निशाना बनाया गया है गिरफ्तारी राजनीतिक दबाव में की गई है, मामला पूरी तरह से साजिशन तैयार किया गया गिरफ्तारी के दौरान अमानवीय व्य***वहार किया गया केस दर्ज कराने वाले व्यक्तियों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए स्थिति लगातार बिगड़ती देख पुलिस ने थाने के आसपास अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दिया है पुलिस की सख्त प्रतिक्रिया – अपराध नियंत्रण के लिए आवश्यक कदम बताया रणनीतिक दबाव और बढ़ते हंगामे के बीच भी पुलिस प्रशासन अपने कदम पीछे खींचने के मूड में नहीं है पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अपराध नियंत्रण और कानून-व्यवस्था बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी प्रभावशाली व्यक्ति को कानून से ऊपर नहीं माना जा सकता। कार्रवाई पूरी तरह विधिक प्रक्रिया के तहत की गई है।पुलिस सूत्रों ने भी संकेत दिए हैं कि मामले की जांच में कई ऐसे बिंदु सामने आए हैं जिनके आधार पर राणा की दोबारा गिरफ्तारी जरूरी थी अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई किसी राजनीतिक प्रभाव, दबाव या बाहरी निर्देश पर नहीं बल्कि कानून के अनुसार की जा रही है, एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह मौके पर पहुंचे लोगों को समझाया सुरक्षा व्यवस्था मजबूत हंगामे की स्थिति बढ़ने पर जिले के एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह खुद कटघर थाने पहुंचे उन्होंने भीड़ को शांत करने की कोशिश की और कहा कानून सबके लिए बराबर है। किसी के साथ अन्याय नहीं होगा लेकिन अपराध से जुड़ी कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस की कार्रवाई पूरी तरह नियमों के अनुसार है। शांति व्यवस्था बिगड़ने नहीं दी जाएगी उनके निर्देश पर थाने और आसपास के इलाके में अतिरिक्त PAC और पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।सोशल मीडिया पर भी दो फाड़ पुलिस की कार्रवाई को लेकर जबरदस्त बहस गिरफ्तारी की खबर सोशल मीडिया पर आते ही माहौल और गर्म हो गया। कुछ लोग पुलिस की सख्ती का समर्थन कर रहे हैं और इसे अपराध नियंत्रण की दिशा में जरूरी कदम बता रहे हैं, जबकि बड़ी संख्या में लोग इसे राजनीतिक प्रतिशोध की तरह देख रहे हैं कई पोस्ट और वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें समर्थक पुलिस पर कथित दुर्व्यवहार के आरोप लगा रहे हैं।
मुरादाबाद का सामाजिक और राजनीतिक माहौल बदला प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती योगेन्द्र सिंह राणा क्षेत्र में प्रभावशाली सामाजिक और राजनीतिक पहचान रखते हैं ऐसे में उनकी दोबारा गिरफ्तारी ने जिले का पूरा वातावरण गरमा दिया है कानून-व्यवस्था पर सवाल पुलिस की सख्ती पर चर्चा करणी सेना की प्रतिक्रिया आम जनता में सुरक्षा और न्याय प्रक्रिया को लेकर बहस सबकुछ एक साथ सड़कों और सोशल मीडिया पर उबल रहा है प्रशासन के सामने यह बड़ी चुनौती है कि वह कानून-व्यवस्था भी संभाले
हंगामे को भी नियंत्रित रखे और जांच की पारदर्शिता पर जनता का भरोसा भी बनाए रखे मुरादाबाद में पुलिस की इस कार्रवाई ने जिले की राजनीति सामाजिक माहौल और कानून-व्यवस्था तीनों पर बड़ा प्रभाव डाला है योगेन्द्र सिंह राणा की दोबारा गिरफ्तारी न सिर्फ एक कानूनी कदम है बल्कि आने वाले समय में अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस की नीति का भी संकेत दे रही है फिलहाल कटघर थाने के बाहर प्रदर्शन जारी है और स्थिति लगातार संवेदनशील बनी हुई है।

05/12/2025

छात्रों के लिये ज्ञान विज्ञान के नये द्वार खोलेगी निःशुल्क लाइब्रेरी-मनीष मिश्रा #

05/12/2025

प्रयागराज विश्वविद्यालय के प्रो. के.एन. भट्ट ने प्रैक्सिस विद्यापीठ के छात्रों का किया मार्गदर्शन

05/12/2025

पुलिस की वाहन चेकिंग के दौरान बदमाशों से हुई मुठभेड़

05/12/2025

शाही सवारी का पुष्प वर्षा कर हुआ स्वागत साधुओं में प्रशासन के खिलाफ आक्रोश

05/12/2025

युवकों पर फाय**रिंग करने वालों से पुलिस की मुठ**भेड़

05/12/2025

साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत छात्र छात्राओं को किया गया जागरूक

05/12/2025

बढ़ती हुई ठंड से बेघर लोगो को बचाने के लिये जिला प्रशासन मुस्तैद #2025

Address

Katra Chungi Gandhi Nagr Basti
Basti
272001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when VP News Live posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share