VP News Live

VP News Live VP News Live खबर सिर्फ सच की ....

बस्ती-   आज दिनांक 25-12-2025 को पंडित अटल बिहारी वाजपेई प्रेक्षागृह, बस्ती में मिलेट्स रेसिपी एवं उपभोक्ता जागरूकता कार...
25/12/2025

बस्ती- आज दिनांक 25-12-2025 को पंडित अटल बिहारी वाजपेई प्रेक्षागृह, बस्ती में मिलेट्स रेसिपी एवं उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम एवं भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेयी जी की जयन्ती जन्म शताब्दी वर्ष के समापन एवं सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। उक्त मिलेट्स रेसीपी का उद्घाटन जिला पंचायत अघ्यक्ष संजय चौधरी जिलाधिकारी बस्ती कृत्तिका ज्योत्स्ना, जिला अघ्यक्ष भाजपा विवेकानन्द मिश्रा, विधायक हरैया प्रतिनिधि, विधायक महादेवा के प्रतिनिधि एवं विधायक कप्तानगंज के प्रतिनिधि द्वारा स्टाल/प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया। मिलेट्स पुनरोद्वारा योजना के अन्र्तगत एवं फार्मर रजिस्ट्री हेतु प्रचार वाहन वाहन को हरी झण्डी दिखाकर जनपद के प्रत्येक न्याय पंचायतों एवं विकासखण्डों में मिलेट्स (ज्वार बाजरा सावां कोदो एवं रागी) के खेती एवं उससे होने वाले लाभ तथा कृषको को फार्मर रजिस्ट्री से होने वाले लाभों के विषय में जनगारूकता किया जायेगा। भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेयी जी की प्रतिमा पर समस्त उपस्थित अतिथियों द्वारा माल्र्यार्पण कर पूष्प अर्पित किया गया। श्री महेश शुक्ला माननीय उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश गौ सेवा आयोग, मा0 विधायक हरैया अजय सिंह द्वारा प्रतिभाग किया गया।
समारोह को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष श्री विवेकानन्द मिश्रा ने मिलेटृस का उपयोग करे एवं अपने खानपान मे ंमिलेट्स व्यंजन को शामिल करें। एवं श्री अटल बिहारी बाजपेयी के जीवन एवं उनके देश के प्रति योगदान एवं कार्य के प्रति सच्ची श्रृद्धांजली अर्पित किया। जिला पंचायत अध्यक्ष मा0 श्री संजय चौधरी ने किसानों को संबोधित करते हएु कहा कि प्रदेश एवं देश की सरकार कृषक हित में अनेक योजनाओं का संचालन कर रही हैए जिससे किसान लाभान्वित हो रहे है। श्री अटल बिहारी बाजपेयी के जीवन एवं उनके आर्दशो को अपनाने हेतु प्रेरित किया।
मिलेट्स रेसीपी कार्यक्रम में राजकीय कन्या इण्टर कालेज बेगम खैर कन्या इण्टर कालेज एवं पाण्डेय कन्या इण्टर कालेज के छात्राओं द्वारा मिलेट्सी रेसीपी व्यंजन एवं सास्कृतिक कार्यक्रम किया गया है। मिलेट्स रेसीपी में संकर रेस्टोरेन्ट द्वारा बाजरा एवं ज्वार को डोसा एवं इडली तथा बी0टेक् चायवाला के द्वारा ज्वार एवं मक्का के पकौडें बना कर कृषको एवं आम जनमानस को मिलेटृस व्यंजन से प्रेरित किया। मिलेट्स रेसीपी में दुरकर एग्रो फार्मर प्रोड्यूसर, व्हाइट पर्ल फार्मर प्रोड्यूसर एवं साई बाबा फार्मर प्रोड्यूसर द्वारा मिलेट्स (ज्वार बाजरा सावां कोदो एवं रागी) के दाने एवं आटा का स्टाल लगाया गया एवं महिला समूहों द्वारा विभिन्न उत्पादों के स्टाल, इफको के ड्रोन का प्रदर्शन एवं पराग रेशम एवं कृषि विभाग के प्रदर्शनी एंव स्टाल लगायी गयी। प्रेक्षागृह में इण्टर कालेज के छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं काव्य पाठ का प्रस्तुतिकरण किया गया। कार्यक्रम में बिजेता छात्राओं एवं स्टाल/प्रदर्शनी को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
अन्त में उपस्थित अतिथिगण एवं जनप्रतिनिधिगण को पुष्प एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मनित किया गया। कार्यक्रम में संयुक्त कृषि निदेशक बस्ती मण्डल, बस्ती राम बचन राम, प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी/परियोजना निदेशक राजेश कुमार, उप कृषि निदेशक, बस्ती अशोक कुमार गौतम, जिला कृषि अधिकारी, बी0आर0 मौर्या, जिला कृषि रक्षा अधिकारी रतन शंकर ओझा, भूमि संरक्षण अधिकारी डाॅ0 राज मंगल चैधरी, जिला विधालय निरीक्षक संजय सिंह एवं अन्य जनपदीय अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Akhilesh Singh IAS MYogiAdityanath Government of UP Kirti Prakash Bharti Narendra Modi Amit Shah

बस्ती - कृषि विज्ञान केन्द्र बंजरिया जनपद बस्ती में किसान मेले का आयोजन सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल एक्सटेशन (आत्मा) योजनार्न...
23/12/2025

बस्ती - कृषि विज्ञान केन्द्र बंजरिया जनपद बस्ती में किसान मेले का आयोजन सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल एक्सटेशन (आत्मा) योजनार्न्तगत भारत रत्न स्व0 चौधरी चरण सिंह ( भूतपूर्व प्रधानमंत्री) के जन्मदिन के अवसर पर ’’किसान सम्मान दिवस’’ के रूप में मनाया गया। उक्त मेले का उद्घाटन मा0 उपाध्यक्ष, उत्तर प्रदेश गौ सेवा आयोग, उ0प्र0 महेश शुक्ल, जिला पंचायत अघ्यक्ष संजय चौधरी, जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना एवं जिला भाजपा अघ्यक्ष विवेकानन्द मिश्रा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विधायक हर्रैया के प्रतिनिधि सरोज मिश्रा, विधान परिषद सदस्य के प्रतिनिधि हरीश सिंह, उपाध्यक्ष सिंचाई बन्धु गजेन्द्रमणि त्रिपाठी एवं जिला अघ्यक्ष-भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा आलम चौधरी द्वारा प्रतिभाग किया गया।
समारोह को संबोधित करते हुए माननीय उपाध्यक्ष, उत्तर प्रदेश गौ सेवा आयोग ने भारत रत्न स्व0 चौधरी चरण सिंह (भूतपूर्व प्रधानमंत्री) के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वह किसानों के सच्चे मसीहा थे। कृषक हित में उनके द्वारा किए गये उनके कार्य बेहद सराहनीेय हैं। उन्होने कहा कि प्रदेश एवं केन्द्र सरकार कृषक हित में अनेक योजनाओं का संचालन कर रही है, श्री शुक्ला ने सुझाव दिया कि किसान भाई प्राकृतिक खेती के साथ पशुपालन का कार्य भी करें, जिससे खाद्यान्न में रसायनों की मात्रा में कमी होगी। जिला पंचायत अध्यक्ष ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश एवं देश की सरकार कृषक हित में अनेक योजनाओं का संचालन कर रही है, जिससे किसान लाभान्वित हो रहे है। भाजपा जिलाध्यक्ष ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के अन्तर्गत 2019 से अनवरत किसानों को उनके कृषि निवेश हेतु साल में 3 बार दो-दो हजार रूपये दिये जा रहे हैं। जनपद में खाद की कहीं कोई कमी नहीं है, यदि किसी को शिकायत हो तो कृषि विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं। उन्होने अपने उद्बोधन में कहा कि बस्ती जनपद के किसान अपनी बुद्वि एवं परिश्रम से आज विकसित प्रदेश के निर्माण में योगदान दे रहे हैं।
वरिष्ठ सेवानिवृत्त आइ0ए0एस ओ0एन0सिंह ने कृषकों को संबोधित करते हुए कहा कि किसान भाई सब्जी की खेती के साथ ही उन्नतशील खेती में नई तकनीकों का प्रयोग करें एवं राजकीय योजनाओं का लाभ प्राप्त करें।
उप कृषि निदेशक, अशोक कुमार गौतम द्वारा मा0 जनप्रतिनिधियों, भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों एवं उपस्थित कृषको का अभिनन्दन करते हुए अपील किया की फार्मर रजिस्ट्री सभी कृषक बन्धु अनिवार्य रूप से कराये, जिससे भविष्य में विभागीय योजनाओं के साथ ही राजकीय योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक प्राप्त हो सकेगा। और भविष्य में जिन कृषकों ने फार्मर रजिस्ट्री करायी है उन्हें ही पी0एम0 किसान सम्मान निधि का लाभ प्राप्त हो सकेगा।
उक्त अवसर पर जनपद स्तर पर विभिन्न क्षेत्रों में यथा गेंहूँ, सरसों, सांवा, रागी, बाजरा, धान, उर्द, टमाटर, केला एवं सब्जी के अधिक पैदावार करने वाले 36 कृषकों एवं विकास खण्ड स्तर पर अधिक उत्पादन करने वाल 70 कृषकों को प्रसस्ति पत्र एवं शॉल देकर सम्मानित किया गया तथा जिलाधिकारी महोदया द्वारा गर्भवती महिला की गोद भराई की गई एवं पुष्टाहार की पोटली भेंट की गयी।
भूमि संरक्षण अधिकारी डॉ0 राजमंगल चौधरी द्वारा मंच का संचालन किया गया तथा भारत रत्न स्व0 चौधरी चरण सिंह (भूत पूर्व प्रधानमंत्री) के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्व0 चौधरी किसानों के सच्चे हितैषी थे तथा इनका जीवन अनुकरणीय रहा है। पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 चौधरी चरण सिंह जी जीवन भर किसानों के हितों के लिए संघर्ष करते रहे। इसके अलावा कृषि विज्ञान केन्द्र के अध्यक्ष डा0 पी0के0 मिश्रा तथा वरिष्ठ बैज्ञानिक डॉ0 विनोद कुमार सिंह, डॉ0 आर0वी0सिंह, डा0 प्रेम शंकर एवं डॉ0 अंजली वर्मा ने कृषकों को संबोधित करते हुए प्राकृतिक खेती, कृषि तथा बागवानी से संबंधित जानकारी प्रदान की।
अन्त में उपस्थित अतिथिगण एवं जनप्रतिनिधिगण को पुष्प देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अधिक संख्या में महिला एवं पुरूष कृषको ने प्रतिभाग किया।

08/12/2025

यूपी मऊ का लाल BSF जवान अरविन्द यादव का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पंहुचा,अरविंद यादव जो बीएसएफ जवान में 24 सालों से नौकरी कर रहे थे वह अभी इस दुनिया में नहीं रहे
बीएसएफ अरविंद जवान के पिता स्वर्गीय नयपाल यादव भी BSF जवान थे,बीएसएफ अरविंद यादव के दो लड़के जिनमें से एक लड़की आर्या 5 वर्ष की थी जबकि मासूम लड़का 1 वर्ष का अनंत था, दो बहन तीन भाइयों में बीएसएफ जवान अरविंद यादव सबसे बड़े थे भाईयों की पढ़ाई, परिवार की जिम्मेदारी अरविन्द यादव के कंधो पर थी,अभी तीन दिन पहले ही अरविंद अपने छोटे मा***सूम ब***च्चे अनंत का जन्मदिन मनाए थे, पश्चिम बंगाल के बॉर्डर पर तैनात थे,

गाजियाबाद के सिहानी गेट थाना क्षेत्र में पुलिस और ब***दमाश के बीच मुठभेड़ हुई है,मु***ठभेड़ में ₹25000 के इनामी जिला बदर ...
07/12/2025

गाजियाबाद के सिहानी गेट थाना क्षेत्र में पुलिस और ब***दमाश के बीच मुठभेड़ हुई है,मु***ठभेड़ में ₹25000 के इनामी जिला बदर ब***दमाश घा***यल,दरअसल स्वाट टीम को सूचना मिली थी कि गाजियाबाद के थाना शालीमार गार्डन से वांछित चल रहा बदमाश सिहानी गेट इलाके में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए आने वाला है, पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए थाना क्षेत्र में चेकिंग अभियान शुरू किया इसी दौरान पुलिस को एक मोटरसाइकिल पर एक ब***दमाश आता हुआ दिखाई दिया पुलिस को जब मुखबिर के द्वारा यह जानकारी मिली कि ये वही बदमाश है जिसका नाम अनस है तो पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया लेकिन अनस ने मोटरसाइकिल को तेज गति से भगाना शुरू कर दिया
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसका पीछा किया और तभी अनस ने अपने पास रखे तमंचे से पुलिस टीम पर फायर कर दिया जवाबी कार्रवाई करते हुए जब पुलिस ने गो****ली चलाई तो अनस के पैर में गो***ली लगी है,अनस के पास से 4800 रुपए 315 बोर का तमंचा एक जिं**दा का***रतूस एक खोका का***रतूस और एक बाइक बरामद की है, फिलहाल अनस को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है पूछताछ में आरोपी अनस ने यह भी बताया है कि वह दिल्ली एनसीआर समेत गाजियाबाद में कई लू***ट की घ***टनाओं को अंजाम दे चुका है।

इटावा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का बड़ा बयान, इटावा शहर पहुंचे सपा मुखिया अखिलेश यादव, शादी समारो...
07/12/2025

इटावा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का बड़ा बयान, इटावा शहर पहुंचे सपा मुखिया अखिलेश यादव, शादी समारोह में शिरकत करने पहुंचे अखिलेश यादव, मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने सरकार पर साधा निशाना, भाजपा जबसे हारी है वोट बनाने से ज्यादा वोट काटने में लगी है, बाबा साहब का बनाया हुआ संविधान सभी के लिए संजीवनी है, भाजपा संविधान पर हमला कर रही है, संविधान खत्म करने के प्रयास कर रही है सरकार, संविधान और लोकतंत्र तभी मजबूत होगा जब हम बाबा साहब के सिद्धांतों पर चलेंगे- अखिलेश यादव, भाजपा अपराधियों को दे रही है पनाह, जिले में टॉप 5 अपराधी जो भी होंगे वो भाजपा के लोग होंगे, SIR, बाबरी मस्जिद, इंडिको और कफ-सीरप को लेकर भी सरकार को अखिलेश यादव ने घेरा।

मुरादाबाद- करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगेन्द्र सिंह राणा की गिरफ्तारी को लेकर, कटघर थाने का घेराव कार्यकर्ताओं ने...
06/12/2025

मुरादाबाद- करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगेन्द्र सिंह राणा की गिरफ्तारी को लेकर, कटघर थाने का घेराव कार्यकर्ताओं ने किया हंगा*****मा, मुरादाबाद जिले में ब**ढ़ते अप***राध और लगातार बिग***ड़ते कानून-व्यवस्था के बीच पुलिस की सक्रियता एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और क्षेत्र के प्रभावशाली चेहरों में से एक योगेन्द्र सिंह राणा को पुलिस ने दोबारा गिरफ्तार कर लिया जिसके बाद पूरे जिले में राजनीति और समाज दोनों स्तरों पर खल**बली मच गई है करीब दो दिन पहले मझोला पुलिस ने योगेन्द्र सिंह राणा को एक मामले में गिरफ्तार किया था लेकिन अदालत से जमानत मिलने के बाद वह घर लौट आए, जमानत मिलने के 48 घंटे भी पूरे नहीं हुए थे कि पुलिस ने उन्हें फिर से उठाकर हिरा**सत में ले लिया, दूसरी बार हुई इस कार्रवाई ने करणी सेना और राणा के समर्थकों में भारी आक्रोश पैदा कर दिया है थाने के बाहर करणी सेना का ज***लजला समर्थकों का धरना, ना****रेबाज़ी, पुलिस पर गंभीर आरोप रणनीतिक तौर पर संवेदनशील माने जाने वाले कटघर थाने के बाहर शनिवार की शाम अचानक भारी भी***ड़ जमा हो गई जब खबर फैली कि पुलिस ने योगेन्द्र सिंह राणा को फिर से गिरफ्तार कर लिया है,करीब सैकड़ों समर्थक थाने के बाहर धरने पर बैठ गए और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जम**कर ना***रेबाज़ी शुरू कर दी समर्थकों का आरोप है कि पुलिस ने राणा को निशाना बनाया गया है गिरफ्तारी राजनीतिक दबाव में की गई है, मामला पूरी तरह से साजिशन तैयार किया गया गिरफ्तारी के दौरान अमानवीय व्य***वहार किया गया केस दर्ज कराने वाले व्यक्तियों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए स्थिति लगातार बिगड़ती देख पुलिस ने थाने के आसपास अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दिया है पुलिस की सख्त प्रतिक्रिया – अपराध नियंत्रण के लिए आवश्यक कदम बताया रणनीतिक दबाव और बढ़ते हंगामे के बीच भी पुलिस प्रशासन अपने कदम पीछे खींचने के मूड में नहीं है पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अपराध नियंत्रण और कानून-व्यवस्था बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी प्रभावशाली व्यक्ति को कानून से ऊपर नहीं माना जा सकता। कार्रवाई पूरी तरह विधिक प्रक्रिया के तहत की गई है।पुलिस सूत्रों ने भी संकेत दिए हैं कि मामले की जांच में कई ऐसे बिंदु सामने आए हैं जिनके आधार पर राणा की दोबारा गिरफ्तारी जरूरी थी अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई किसी राजनीतिक प्रभाव, दबाव या बाहरी निर्देश पर नहीं बल्कि कानून के अनुसार की जा रही है, एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह मौके पर पहुंचे लोगों को समझाया सुरक्षा व्यवस्था मजबूत हंगामे की स्थिति बढ़ने पर जिले के एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह खुद कटघर थाने पहुंचे उन्होंने भीड़ को शांत करने की कोशिश की और कहा कानून सबके लिए बराबर है। किसी के साथ अन्याय नहीं होगा लेकिन अपराध से जुड़ी कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस की कार्रवाई पूरी तरह नियमों के अनुसार है। शांति व्यवस्था बिगड़ने नहीं दी जाएगी उनके निर्देश पर थाने और आसपास के इलाके में अतिरिक्त PAC और पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।सोशल मीडिया पर भी दो फाड़ पुलिस की कार्रवाई को लेकर जबरदस्त बहस गिरफ्तारी की खबर सोशल मीडिया पर आते ही माहौल और गर्म हो गया। कुछ लोग पुलिस की सख्ती का समर्थन कर रहे हैं और इसे अपराध नियंत्रण की दिशा में जरूरी कदम बता रहे हैं, जबकि बड़ी संख्या में लोग इसे राजनीतिक प्रतिशोध की तरह देख रहे हैं कई पोस्ट और वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें समर्थक पुलिस पर कथित दुर्व्यवहार के आरोप लगा रहे हैं।
मुरादाबाद का सामाजिक और राजनीतिक माहौल बदला प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती योगेन्द्र सिंह राणा क्षेत्र में प्रभावशाली सामाजिक और राजनीतिक पहचान रखते हैं ऐसे में उनकी दोबारा गिरफ्तारी ने जिले का पूरा वातावरण गरमा दिया है कानून-व्यवस्था पर सवाल पुलिस की सख्ती पर चर्चा करणी सेना की प्रतिक्रिया आम जनता में सुरक्षा और न्याय प्रक्रिया को लेकर बहस सबकुछ एक साथ सड़कों और सोशल मीडिया पर उबल रहा है प्रशासन के सामने यह बड़ी चुनौती है कि वह कानून-व्यवस्था भी संभाले
हंगामे को भी नियंत्रित रखे और जांच की पारदर्शिता पर जनता का भरोसा भी बनाए रखे मुरादाबाद में पुलिस की इस कार्रवाई ने जिले की राजनीति सामाजिक माहौल और कानून-व्यवस्था तीनों पर बड़ा प्रभाव डाला है योगेन्द्र सिंह राणा की दोबारा गिरफ्तारी न सिर्फ एक कानूनी कदम है बल्कि आने वाले समय में अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस की नीति का भी संकेत दे रही है फिलहाल कटघर थाने के बाहर प्रदर्शन जारी है और स्थिति लगातार संवेदनशील बनी हुई है।

05/12/2025

छात्रों के लिये ज्ञान विज्ञान के नये द्वार खोलेगी निःशुल्क लाइब्रेरी-मनीष मिश्रा #

05/12/2025

प्रयागराज विश्वविद्यालय के प्रो. के.एन. भट्ट ने प्रैक्सिस विद्यापीठ के छात्रों का किया मार्गदर्शन

05/12/2025

पुलिस की वाहन चेकिंग के दौरान बदमाशों से हुई मुठभेड़

05/12/2025

शाही सवारी का पुष्प वर्षा कर हुआ स्वागत साधुओं में प्रशासन के खिलाफ आक्रोश

05/12/2025

साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत छात्र छात्राओं को किया गया जागरूक

Address

Katra Chungi Gandhi Nagr Basti
Basti
272001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when VP News Live posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share