ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार शर्मा की रिपोर्ट
एसडीएम कार्यालय के सामने किया मटकी फोड़ प्रदर्शन
बहरोड़।
बहरोड़ उपखण्ड के रिवाली गाॅव की महिलाओं ने पेयजल समस्या को लेकर बुधवार को पुरानी कचेहरी में एसडीएम कार्यालय के सामने मटकी फोड़ प्रदर्शन किया और तहसीलदार को एसडीएम के नाम ज्ञापन सौंपा। गर्मी का समय शुरू होते ही पेयजल की समस्याएं उभर कर आने लगी हैं इसी क्रम में बुधवार को पेयजल समस्या से परेशान रिवाली गाॅव की अनीता, बीना, सरोज, कैलाशी, राजेश देवी, शकुन्तला, सविता देवी, सुमन देवी, सुमित्रा देवी, कमलेश आदि महिलाओं ने बहरोड़ उपखण्ड कार्यालय के सामने कचेहरी में खाली मटकी फोड़कर विरोध प्रदर्शन किया। महिलाओं ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि रिवाली गाॅव में पिछले एक महीने से एस.सी.-एस.टी. मौहल्ले में पिछले एक महीने से पेयजल समस्या बनी हुई है। जल कनेक्सन के लिए ग्रामीणों के द्वा
नीलगाय घोड़ारोज खेतों में फसलों को पहुंचा रहे हैं नुकसान
ग्रामीण क्षेत्रों में घरों में घुसकर मचाते हैं उत्पात
किसान हो रहे हैं परेशान प्रशासन से लगाई निजात की गुहार
रिपोर्ट दशरथ माली
रामपुरा समीपस्थ तलहटी क्षेत्र के ग्रामो में आए दिन घोड़ा रोज फसलों को खाने के साथ ही उनको गुण कर खड़ी फसलों धनिया गेहूं चने की फसलों को नुकसान कर रहे हैं वही ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के घरों में घुसकर उत्पात मचा रहे हैं रात रात भर ग्रामीणों को सोने नहीं दे रहे हैं मिली जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के कलेटी शेत्र देवरान चचोर ब्रह्मेश्वर बरलाई सहित पठार क्षेत्र के मजूरिया बैंसला भीमपुरा भुज आदि कई क्षेत्रों में फसलों को चट कर रहे हैं जिसके कारण ग्रामीण किसान इनसे बहुत परेशान है क्षेत्र के ग्रामीण किसानों ने प्रशासन से पर अविलंब रोक लगाने की मांग की है ताकि उनकी फसलों की स