Barmer News

Barmer News Barmer local news first for for you. All real news no auditing . You get fressnews here.

27/08/2022
23/02/2022

*गहलोत सरकार का बजट थोथी घोषणाओं वाला झूठ का पिटारा, पुरानी घोषणाओं की भी सुध नहीं : कैलाश चौधरी*

*_केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने गहलोत सरकार के प्रादेशिक बजट को बताया आमजन को निराश करने वाला झूठ का पिटारा, कहा- कांग्रेस के डीएनए में ही मौजूद है वादाखिलाफी_*

*दिल्ली-जयपुर/बाड़मेर-जैसलमेर*
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने बुधवार को जारी हुए प्रादेशिक बजट को आमजन की उम्मीदों को तोड़ने वाला और झूठ का पिटारा बताते हुए राजस्थान की कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर तंज कसा है। केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा आज विधानसभा में प्रस्तुत किया गया बजट थोथी घोषणाओं से पूर्ण है। पहले के 3 वर्षों की घोषणाओं को भी धरातल पर लागू करने में विफल कांग्रेस सरकार ने अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए कोई ठोस निर्णय नहीं लिया है।
केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने बालोतरा के जिला घोषित नहीं होने को लेकर प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बालोतरा के जिला बनने को लेकर आश्वस्त क्षेत्रवासी इस बार भी घोषणा का इंतज़ार करते ही रह गए। प्रदेश के किसान सरकार द्वारा किए गए संपूर्ण कर्जमाफी के वादे की घोषणा का इंतज़ार कर रहे थे, लेकिन सरकार की वादाखिलाफी के कारण इस वर्ष भी किसानों को सिर्फ निराशा ही हाथ लगी। कैलाश चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केवल बजट भाषण पढ़ने में ही कल्पनिक रिकॉर्ड बनाया है, प्रदेश की जनता को राहत देने में नहीं। उन्होंने कहा कि लंबे और उबाऊ मुख्यमंत्री के भाषण के दौरान सत्तापक्ष के विधायक भी नींद ले रहे थे, क्योंकि उनके बजट भाषण में आमजन को राहत देने वाला कोई प्रावधान नहीं था।
*गहलोत सरकार के बजट से सभी वर्गों को हुई है निराशा*
केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कांग्रेस सरकार के प्रादेशिक बजट को सभी वर्गों को निराश करने वाला बताते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री गहलोत पहले 3 वर्षों से लगातार की जा रही घोषणाओं को धरातल पर लागू करने में भी पूर्ण रूप से विफल है। वहीं पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष के बजट का अंतर 13000 करोड रुपए का है, जबकि राज्य सरकार द्वारा की गई घोषणाओं से प्रतीत होता है कि उसमें काफी ज्यादा धनराशि खर्च होगी। कैलाश चौधरी ने कहा कि जब से कांग्रेस सरकार प्रदेश में आई है तब से अपराधों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है महिला अत्याचार भी तेजी से देखने को मिल रहे हैं ऐसे में इस बजट में महिला सुरक्षा को लेकर कोई भी प्रावधान नहीं किया जाना आश्चर्यजनक है।

23/02/2022

*_36 कौम के लिए सौगातों भरा बजट - जैन_*
*जयपुर 23 फरवरी 2022*
राजस्थान गौसेवा आयोग के अध्यक्ष एवम बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि प्रदेश के यशस्वी ,जननायक मुख्यमंत्री महोदय आदरणीय अशोक जी गहलोत ने आज जो ऐतिहासिक बजट पेश किया है वाकई 36 कौम के लिए सौगातों भरा है ।
माननीय मुख्यमंत्री महोदय ने पुरानी पेंशन योजना जो नेशनल इश्यू था जिसको 2004 की बीजेपी सरकार ने बंद कर दिया था जिसको लेकर पूरे भारत के कर्मचारी आंदोलनरत थे इसमें मजबूत निर्णय लेते हुए बजट में पुरानी पेंशन बहाली की घोषणा कर प्रदेश के लाखों सरकारी कर्मचारियों ,उनके परिवारजनों का दिल जीत लिया यह कर्मचारियों के लिए बहुत बड़ी सौगात है।
माननीय मुख्यमंत्री ने सामाजिक अधिकारिता की महत्वपूर्ण चिंरजीवी योजना का दायरा का बजट 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख कर आमजन को बड़ा फायदा दिया है।
प्रदेश के इतिहास में अन्नदाताओं के लिए अलग से कृषि बजट जारी कर पूरे देश में यह मिशाल कायम की है।
प्रदेश में घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को 50 यूनिट तक बिजली फ्री करने ,100 से ऊपर 200 यूनिट तक 2 रुपये का अनुदान ,कृषि विद्युत कनेक्शन में बड़ी घोषणा करते हुए आज तक कृषि कनेक्शनों को अगले वर्ष में पूरा करने की घोषणा की है।
प्रदेश की प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्वंय सेवी संस्थाओं के सहयोग से 1 करोड़ की अनुदान देकर गौशाला/पशु आश्रय स्थल खोलने की घोषणा की।
प्रदेश के सभी 3820 माध्यमिक विद्यालयों को उच्च माध्यमिक में क्रमोन्नत करने की बड़ी सौगात दी है। इसके साथ साथ सविंदाकर्मियों के वेतन में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने का जनहितैषी निर्णय लिया है।

मेरे विधानसभा क्षेत्र बाड़मेर के लिए हमने जो भी मांग की उन सभी को माननीय मुख्यमंत्री महोदय ने बजट घोषणा में पूरा किया इसके लिए बाड़मेरवासियों की तरफ से माननीय मुख्यमंत्री महोदय का ह्रदय से आभार प्रकट करता हूँ ।
बाड़मेर विधानसभा के लिए निम्न घोषणाएं हुई है-
1. बाड़मेर मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशियलिटी की सुविधाएं देते हुए न्यूरोलॉजी,यूरोलॉजी,कार्डियोलॉजी एवम गेस्ट्रोएंट्रोलॉजी की सुविधाएं मिलेंगी।
2. बाड़मेर लिफ्ट केनाल पार्ट ब पेयजल परियोजना हेतु 155 करोड़ की स्वीकृति ।
3. जल जीवन मिशन के तहत blwslp द्वितीय चरण पार्ट स बाड़मेर हेतु 497 करोड़ 41 लाख की स्वीकृति।
4. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भाडखा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नत ।
5. नया पुलिस थाना रीको ,बाड़मेर की घोषणा।
6. बाड़मेर जिला मुख्यालय पर साइबर थाने की घोषणा।
7. विशाला को उपतहसील की घोषणा।
8. बाड़मेर जिला मुख्यालय पर जनजाति छात्रावास की घोषणा।
9. बाड़मेर जिला मुख्यालय पर 50 लाख की लागत से युवाओं के लिए सावित्री बाई फुले पुस्तकालय की घोषणा।
10. बाड़मेर जिला मुख्यालय पर कृषि महाविद्यालय की घोषणा।
11. बाड़मेर शहर में 25 किलोमीटर नवीन सड़को का निर्माण की घोषणा।
12. बाड़मेर में 10 करोड़ की लागत से ग्रामीण सड़को का निर्माण की घोषणा।
13. बाड़मेर में अनार की खेती के लिए अधिकतम 1 करोड़ की अनुदान की घोषणा।
14. बाड़मेर जिला मुख्यालय पर 12.50 करोड़ की लागत से नवीन टाउन हॉल के निर्माण की घोषणा।

29/01/2022

*Jaisalmer*
*_कोतवाली पुलिस की कार्रवाई_*
- अवैध डोडा पोस्त बेचते एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार,
- शहर स्थित विस्तार कॉलोनी में की कार्रवाई,
- 36 किलो डोडा पोस्त के साथ सुनील विश्नोई को किया गिरफ्तार,
- SHO प्रेमदान रतनू ने दी जानकारी !

29/12/2021
29/12/2021
19/12/2021

*दु:खद*
*Exclusive*
*Big Breaking*
*पोकरण*
*_सांकड़ा थाना क्षेत्र में दिल को दहलाने वाली दुखद घटना_*
- तीन बच्चों के साथ माँ ने की सामूहिक आत्महत्या,
- पानी से भरे टांके में कूदी माँ,
- माँ और दो बच्चों की हुई दर्दनाक मौत,
- ग्रामीणों और परिजनों ने एक बच्ची काे बचाया,
- गंभीर घायल बच्ची का पोकरण राजकीय अस्पताल में हुआ प्राथमिक उपचार,
- पोकरण अस्पताल में उपचार के बाद बच्ची को दी छुट्टी,
- सांकड़ा एसएचओ आदेश कुमार, एएसआई खुशालचंद मय जाब्ता मौके पर पहुंचा,
- पुलिस ने मृतका के परिजनों को दी सूचना,
- पुलिस ने तीनों शवों को रखवाया सांकड़ा अस्पताल की मोर्चरी में,
- आत्महत्या के कारणों का नहीं हुआ खुलासा,
- पुलिस कर रही परिजनों का इंतजार,
- मृतका के परिजनों के आने के बाद होगा शवों का पोस्टमार्टम,
- सांकड़ा थाना क्षेत्र के दलपतपुरा गांव की घटना !

03/12/2021

*बाड़मेर*
*_गैस टैंकर व ट्रेलर में भिड़ंत_*
- भिड़ंत के बाद गैस टेंकर से रिसाव की सूचना,
- हादसे में एक की मौके पर मौत,
- दो जने हुए घायल,
- मेगा हाइवे कालूड़ी के पास हादसा,
- बालोतरा पुलिस पहुंची मौके पर,
- घायलों को पहुंचाया हॉस्पिटल,
- वाहनों को सड़क से हटाने की कोशिश |

03/12/2021

*_सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें_*
*03- दिसम्बर- शुक्रवार*

*1* सतर्क रहें! ओमिक्रॉन ने भारत में दे दी है दस्तक, पहली बार कर्नाटक में 2 लोग पॉजिटिव मिले
*2* दोनों में ओमिक्रॉन के हल्के लक्षण देखने को मिले हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि मरीजों में कोई गंभीर लक्षण नहीं दिखे हैं
*3* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘इन्फिनिटी-फोरम’ का उद्घाटन करेंगे
*4* कोरोना पर हुई लोकसभा में बहस पर आज स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया देंगे जवाब
*5* ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पर साधा निशाना, वैक्सीन को लेकर कहा – इनको नहीं मालूम अपोज करें या प्रपोज करें
*6* सुरजेवाला का ममता पर पलटवार, पूछा- आपकी प्राथमिकता प्रधानमंत्री के खिलाफ लड़ना है या कांग्रेस के खिलाफ ?.
*7* अगर कुछ अप्रत्याशित नहीं हुआ तो चार दिसंबर को संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक में आंदोलन खत्म करने का एलान हो सकता है। अगर चार दिसंबर तक सरकार मोर्चा की सभी मांगों को पूरा करती है तो उन्हें ठंड में सड़क पर बैठ कर आंदोलन करने का कोई शौक नहीं है।
*8* किसान आंदोलन: राकेश टिकैत ने कहा- जब तक मांगें नहीं मानेगी सरकार, डटे रहेंगे किसान
*9* सरकार ने निजी क्षेत्र की ताक़त और देश की तरक़्क़ी में उनकी भूमिका को पहचाना है। 2014 से ही देश सेवा का अवसर मिलने के बाद से ही हमने निजी क्षेत्रों में बढ़ोतरी के हर संभव प्रयास किए हैै: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
*10* कांग्रेस की 'महंगाई हटाओ महारैली' के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका, कोरोना प्रकोप के चलते रोक लगाने की मांग
*11* कुशीनगर: प्रवीण तोगड़िया बोले- राम मंदिर तो बन रहा, लेकिन रामराज्य अभी बाकी, अगले 50 वर्ष में हिंदू हो जाएंगे अल्पसंख्यक
*12* कोर्ट की फटकार के बाद दिल्ली के सभी स्कूल बंद, सुप्रीम कोर्ट में आज फिर प्रदूषण पर होगी सुनवाई
*13* सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार से पूछा: एक तरफ बच्चों के स्कूल खोले, दूसरी ओर बड़े कर रहे हैं घर से काम, यह कैसी व्यवस्था
*14* परमबीर सिंह निलंबित: मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त को लगा झटका, महाराष्ट्र सरकार ने दिया आदेश
*15* यूपी के लखनऊ में चोरों ने ऐसी चोरी को अंजाम दिया है, जिसके बारे में सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे. चोरों ने एक ट्रक से मिराज लड़ाकू विमान का टायर ही चुरा लिया. इस ट्रक में मिलिट्री का साजो-सामाज था,
*16* Omicron के बढ़ते खतरे के बीच टीम इंडिया के अफ्रीका दौरे पर सस्पेंस, CSA ने स्थगित किए घरेलू मैच
*17* अमेरिका भी हुआ सतर्क, अंतरारष्ट्रीय यात्रियों को दिखानी होगी 24 घंटे पहले की कोविड-19 जांच रिपोर्ट
*18* ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कोरोना वैक्सीन के बूस्टर डोज को लगवा लिया है. इसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी

*सोना - ३६४= ४७,२१४*
*चांदी - ७३६= ६०,७२४*

01/12/2021

*देशभर के सरकारी बैंकों में 2 दिन की हड़ताल..*
- बैंकों में निजीकरण का बढ़ रहा है विरोध,
- 16 और 17 दिसंबर को होगी बैंकों में देशव्यापी हड़ताल,
- केंद्र सरकार द्वारा बैंकिंग अमेंडमेंट बिल के विरोध में बैंकिंग संगठन,
- ऐसे में लगातार चार दिन बैंक रहेंगे बंद
- 18 और 19 को है शनिवार-रविवार का अवकाश,
- बैंकिंग संगठन UFBU ने हड़ताल के प्रस्ताव को दी हरी झंडी,
- "बैंक बचाओ देश बचाओ" अभियान के तहत हो रहे प्रदर्शन !

01/12/2021

*_ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत, मंदिर में प्रसाद चढ़ाकर युवक हाईवे पार कर चढ़ रहा था बस में_*
*बाड़मेर*
मंगलवार देर शाम खेत सिंह की प्याऊ के पास युवक मंदिर में प्रसाद चढ़ा कर हाईवे पार कर बस में चढ़ने के लिए जा रहा था। इस दौरान ट्रक की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर सदर पुलिस मौके पर पहुंची। युवक के शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया।
सदर थाना के एसआई जाकिर अली ने बताया कि मंगलवार देर शाम बाड़मेर से बस में सूरत जा रहा खारा राठौड़ान निवासी प्रेम सिंह (32) पुत्र चैन सिंह माताजी मंदिर खेत सिंह की प्याऊ में प्रसाद चढ़ाने के लिए उतरा। युवक मंदिर में नारियल चढ़ाकर हाईवे पार कर वापस बस में बैठने के लिए आ रहा था। इस दौरान वहां से गुजर रहे ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। युवक को जिला अस्पताल लाया गया। डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। मृतक का शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। मृतक के परिजन पोस्टमार्टम नहीं करवाने पर शव परिजनों को सौंप दिया।
गौरतलब है कि खेत सिंह के प्याऊ माता जी के मंदिर में आने-जाने वाले लोग यहां पर रुक कर दर्शन करते है। श्रद्धालु प्रसाद भी चढ़ाते हैं।

*कांग्रेस जिलाध्यक्षों की आज हुईं घोषणा*- बाड़मेर से फतेह खां,- जैसलमेर से उम्मेदसिंह तंवर
01/12/2021

*कांग्रेस जिलाध्यक्षों की आज हुईं घोषणा*
- बाड़मेर से फतेह खां,
- जैसलमेर से उम्मेदसिंह तंवर

01/12/2021

*बाड़मेर*
*_अनियंत्रित जेसीबी मशीन ने युवक को मारी टक्कर..!!_*
- मौके पर हुई युवक ओमप्रकाश की मौत,
- सदर थाना के आगे की घटना,
- पुलिस ने शव रखवाया मोर्चरी में,
- जेसीबी मशीन चालक मौके से हुआ फरार,
- पुलिस जुटी मामले की जांच में !

01/12/2021

*बाड़मेर*
*_अपहरण किए गए युवक के मामले में नया मोड़_*
- युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला हुआ दर्ज,
- महिला थाने में युवती ने करवाया मामला दर्ज,
- कल दोपहर को बाड़मेर शहर के नवले की चक्की से हुआ अपहरण,
- पुलिस ने तीन घण्टों में गरल के पास से युवक को किया था दस्तयाब !

30/11/2021

*_बाड़मेर शहर में अपरहत युवक मिला गंभीर अवस्था मे*
*बाड़मेर*
- बाड़मेर में दिनदहाड़े युवक के अपहरण का मामला,
- युवक के गरल क्षेत्र में गंभीर हालत में घायल अवस्था में मिलने की सूचना,
- पुलिस की टीम निकली घटना स्थल पर,
- युवक को इलाज के लिए लाया गया हॉस्पिटल
- हीरा राम नामक युवक का हुआ अपहरण,
- गौरतलब है बाड़मेर शहर में
दिनदहाड़े युवक का हुआ था अपहरण,
- पिकअप में डालकर युवक का अपहरण कर हुए थे फरार,
- शहर कोतवाल उगमराज सोनी, सदर थानाधिकारी अनिल कुमार पहुँचे थे घटनास्थल,
- शहर के नवले की चक्की के पास घटित हुई थी घटना,
- पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव भी पहुँचे मौके पर तथा दिए दिशा निर्देश !

30/11/2021

*प्रशासन गांवों के संग अभियान*
*_बुधवार को 13 स्थानों पर लगेंगे शिविर_*
*बाड़मेर, 30 नवम्बर*
प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत बुधवार 01 दिसम्बर को 13 स्थानों पर शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि बुधवार एक दिसम्बर को बाड़मेर ग्रामीण पंचायत समिति में गंगासरा, पाटोदी में लाखाणियों की ढाणी, कल्याणपुर में ग्वालनाड़ा, बायतु में साईयों का तला, गिडा में रतेउ, धोरीमना में मांगता, गडरारोड में रेडाणा, गुडामालानी में सिंधासवा हरणियान, सेड़वा में सोनड़ी, शिव में हाथीसिंह का गांव, सिणधरी में समदड़ों का तला, सिवाना में भीमगोडा तथा चौहटन में डेलुओं का तला ग्राम पंचायत में शिविर का आयोजन किया जाएगा।
इसी प्रकार प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत बुधवार 01 दिसम्बर को नगर परिषद बाडमेर के वार्ड संख्या 17, 18, 19 एवं 20 के लिए सामुदायिक सभा भवन मिश्रीमल जैलिया के मकान के पास शास्त्री नगर में शिविर का आयोजन किया जाएगा।

30/11/2021

*_शाम देश राज्यों से बड़ी खबरें_*
*1* ओमिक्रॉन वैरिएंट: राज्यों में मचा हड़कंप, पर संसद में केंद्र ने कहा- भारत में अब तक एक भी मामला नहीं
*2* कोरोना: 6990 नए मामले आज, 190 लोगों की मौत,एक्टिव मरीजों की संख्या भी कम हुई
*3* लोकसभा में बोला केंद्र: देश में NRC लागू करने पर अभी फैसला नहीं, CAA के नियमों की अधिसूचना जारी करना बाकी
*4* केंद्र का दावा: 31 दिसंबर तक चलेगा 'हर घर दस्तक' अभियान, 100 प्रतिशत लोगों को दिया जाएगा कोरोना का पहला टीका
*5* शीतकालीन सत्र 2021: निलंबन वापसी पर बोले सभापति- बिना माफी मांगे संभव नहीं, कल गांधी प्रतिमा के समक्ष धरना देगा विपक्ष
*6* राज्यसभा MPs का निलंबन नहीं होगा खारिज, वेंकैया नायडू बोले- यही आखिरी था विकल्प, विपक्ष का वॉकआउट
*7* कैबिनेट की मंजूरी के बाद संसद में आएगा क्रिप्टो बिल: वित्त मंत्री
*8* विजय माल्या अवमानना मामला: 18 जनवरी को आखिरी सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट, कहा- बहुत इंतजार कर चुके
*9* दुश्मनों की खैर नहीं: 'इजरायली ब्रह्मास्त्र' से रखी जाएगी चीन पर पैनी नजर, भारत को मिला हेरॉन ड्रोन
*10* राकेश टिकैत बोले: किसानों की घर वापसी की फैलाई जा रही अफवाह, मांगें पूरी होने तक यहां से कोई नहीं हिलेगा
*11* UPTET पेपर लीक कांड में एक्‍शन: सचिव परीक्षा नियामक सस्‍पेंड, गोपनीयता बरकरार न रख पाने का है आरोप
*12* कांग्रेस मुक्त विपक्ष की रणनीति पर काम कर रही TMC, क्यों जवाब नहीं दे पा रहे सोनिया और राहुल
*13* रेल तत्काल टिकट शुल्क तथा फ्लेक्सी/डायनेमिक किराये पर विवेकपूर्ण ढंग से निर्णय हो : संसदीय समिति
*14* गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स करीब 200 अंक लुढ़कर बंद !

29/11/2021

*युवक पर धारदार हथियारों से हमला*
*पुरानी रंजिश के चलते गांव के युवकों ने किया दलित पर हमला*
*पुलिस कर रही आरोपियों की तलाश*
*चौहटन(बाड़मेर)....!!*
बाड़मेर जिले के चौहटन थानान्तर्गत तारातरा सरहद में दलित युवक पर 5-6 लोगों ने धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। बेहोशी के हालाल में युवक को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। युवक का पैर व कंधा धारदार हथियार के हमले से गंभीर रूप से जख़्मी हो गया है। पुलिस ने रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है। हमले की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है।
राणीगांव निवासी चंपादेवी पत्नी सांगाराम ने पुलिस को रिपोर्ट दी है कि तारातरा सरहद में पति सांगाराम कुछ काम से जा रहा था। इस दौरान राणीगांव निवासी भवानीसिंह, जयसिंह सहित 3-4 लोगों ने रविवार देर शाम को धारदार हथियार तलवार, लाठियों और धारियों से हमला कर दिया। सांगाराम के चिल्लाने पर आसपास के लोग वहां पहुंचे। उन्हें आता देख कर हमलावार वहां से भाग गए।
लोगों ने गंभीर रूप से घायल सांगाराम को अस्पताल में भर्ती करवाया है। जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। अब तक पुलिस जांच में सामने आया है कि पुरानी रंजिश के चलते हमलावरों ने हमला किया।​​​​​​
चौहटन थानाधिकारी भूटाराम के मुताबिक परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की रात से तलाश कर रहे हैं लेकिन अभी तक सफलता हाथ नहीं लगी है। उम्मीद है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेंगे।

29/11/2021

*बाड़मेर*
*_वन एव पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी पहुँचे गुड़ामालानी_*
- केबिनेट मंत्री बनने के बाद पहली बार विधानसभा क्षेत्र पहुँचने पर हुआ भव्य स्वागत,
- राजकीय अंबेडकर अनुसूचित जाति बालक छात्रावास का किया शिलान्यास,
- प्रधान बिजलाराम, सरपंच अनुराधा शर्मा सहित सैकड़ों ग्रामीण रहे मौजूद !

29/11/2021

*चौहटन (बाड़मेर)*
*_प्रेमी युगल ने टांके में कूदकर की आत्महत्या_*
- सूचना मिलने पर चौहटन पुलिस पहुँची मौके पर,
- पुलिस ग्रामीणों के सहयोग से शवों को टांके से बाहर निकलवाने में जुटी,
- चौहटन थाना क्षेत्र के विरात्रा रोड़ की घटना !

09/06/2021

*बाड़मेर आगार की बसों का संचालन कल से*

*बाड़मेर, 09 जून।* राज्य सरकार द्वारा जारी नवीन निर्देशों के अनुसर में श्री वृद्धिचन्द जैन केन्द्रीय बस स्टेण्ड से गुरूवार 10 जून से बाड़मेर आगार की बसों का संचालन प्रारम्भ किया जाएगा।
बाड़मेर आगार के मुख्य प्रबंधक उमेश नागर ने बताया कि बाड़मेर से जयपुर रूट के लिए बस सांय 6 बजे, बालोतरा के लिए प्रातः 10.30 बजे, अकली के लिए दोपहर 3 बजे, णिधरी के लिए प्रातः 10.30 बजे, शिवगंज के लिए दोपहर 1.30 बजे, चौहटन के लिए प्रातः 10 बजे एवं सांय 5 बजे, रामसर के लिए सांय 6.30 बजे, जोधपुर के लिए प्रातः 6 बजे, झुंझुनूं के लिए सांय 4.30 बजे, डूंगरपुर के लिए प्रातः 5.45 बजे, चौहटन-बाखासर के लिए प्रातः 6 बजे एवं पाली के लिए प्रातः 10 बजे बाड़मेर आगार की बसें प्रस्थान करेंगी।
उन्होनें बताया कि जयपुर से बाड़मेर के लिए बस सांय 7.05 बजे, बालोतरा से दोपहर 1.30 बजे, अकली से प्रातः 6 बजे, सिणधरी से दोपहर 1 बजे, शिवगंज से प्रातः 6 बजे, चौहटन से प्रातः 7 एवं दोपहर 12 बजे, रामसर से प्रातः 7 बजे एवं जोधपुर से प्रातः 11.30 बजे बाड़मेर के लिए बसों का संचालन होगा।
उन्होनें बताया कि यदि इन रूटों पर ऑनलाईन बुकिंग करनी है तो राजस्थान रोडवेज की वेबसाईट तथा आरएसआरटीसी रिजर्वेशन एप पर बुकिंग कराई जा सकती है। ऑनलाईन बुकिंग पर 5 प्रतिशत कैश बैक दिया जाएगा।

*बाड़मेर कोरोना अपडेट*- बाड़मेर में आज 284 कोरोना पॉजिटिव,- 461 मरीज को डिस्चार्ज किया गया- 6 मरीजों की हुई मौत !
15/05/2021

*बाड़मेर कोरोना अपडेट*
- बाड़मेर में आज 284 कोरोना पॉजिटिव,
- 461 मरीज को डिस्चार्ज किया गया
- 6 मरीजों की हुई मौत !

Showing Booked
09/05/2021

Showing Booked

06/05/2021

*लेट नाइट अपडेट*

*CM राजस्थान*
✒️
*बुधवार को निवास पर हुई राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में कोरोना संक्रमण की चिंताजनक स्थिति पर गहन मंथन किया गया। मंत्रिपरिषद ने संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए और सख्त कदम उठाने की आवश्यकता पर बल देते हुए इसके लिए 5 मंत्रियों के एक समूह का गठन किया है।*
*यह संभावित कदमों पर विचार कर गुरूवार को सुझाव देगा, जिसके आधार पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। नगरीय विकास मंत्री श्री शांति धारीवाल,जलदाय मंत्री श्री बीडी कल्ला,चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा,शिक्षा राज्यमंत्री श्री गोविंदसिंह डोटासरा,चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ सुभाष गर्ग इसमें शामिल है*

*बैठक में कहा गया कि कोरोना की दूसरी लहर से गांवों में एवं युवाओं में संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है। उपचार के लिए शहर आते-आते रोगियों की स्थिति गंभीर हो रही है।ऐसे में बैठक में आम राय थी कि संक्रमण की इस चिंताजनक स्थिति पर अंकुश लगाने के लिए _कुछ समय तक विवाह आयोजनों को स्थगित कर दिया जाए।_ बहुत अधिक आवश्यकता हो तो केवल कोर्ट मैरिज ही की जाए।*

*बैठक में महामारी रेड अलर्ट-जन अनुशासन पखवाड़े की पालना, ऑक्सीजन कॉन्सन्ट्रेटर की खरीद तथा ऑक्सीजन एवं रेमडेसिविर एवं टोसिलीजुमैब दवाओं की आपूर्ति पर विस्तृत चर्चा की गई।*
*संक्रमण के गहराते संकट से निपटने के लिए और भी कड़े कदम उठाने, चिकित्सा सुविधाओं के निरंतर विस्तार, सुदृढी़करण हेतु महत्वपूर्ण निर्णय किए गए।*
*मंत्रिपरिषद ने संक्रमण के प्रसार को रोकने हेतु रेड अलर्ट कर्फ्यू की गाइडलाइन को सख्ती से लागू करते हुए आवागमन न्यूनतम किए जाने का सुझाव दिये*

*मंत्रिपरिषद ने केंद्र सरकार से लगातार आग्रह के बावजूद राज्य को एक्टिव केसेज के अनुपात में मेडिकल ऑक्सीजन व रेमडेसिविर की आपूर्ति नहीं मिलने पर चिंता व्यक्त की और देश के सुदूर स्थानों से ऑक्सीजन का उठाव करने के लिए पर्याप्त संख्या में केंद्र से टैंकर उपलब्ध करवाने की मांग रखी।*
*साथ ही राजस्थान की भौगोलिक परिस्थितियों के दृष्टिगत बर्नपुर तथा कलिंगानगर की बजाय जामनगर एवं भिवाड़ी से ऑक्सीजन का आवंटन बढ़ाने पर बल दिया। इससे ऑक्सीजन का जल्द उठाव किया जाना संभव हो सकेगा।*

02/05/2021

राजस्थान में तीन सीटों पर उप चुनाव
- सहाड़ा और सुजानगढ़ की सीट कांग्रेस ने जीती,
- राजसमंद भाजपा के हिस्से में !
Desert Voice News

बाड़मेर कोरोना अपडेट- एक बार फिर से कोरोना का कहर- बाड़मेर में कोरोना का तिहरा शतक- बाड़मेर में आज 302 कोरोना पॉजिटिव !D...
02/05/2021

बाड़मेर कोरोना अपडेट
- एक बार फिर से कोरोना का कहर
- बाड़मेर में कोरोना का तिहरा शतक
- बाड़मेर में आज 302 कोरोना पॉजिटिव !
Desert Voice News

26/04/2021

*बाड़मेर*
*करीब एक पंखवाड़े में 20 से अधिक मौतो से सनसनी*
- धोरीमन्ना क्षेत्र के ग्रामीणों से की पूछताछ,
- बामणोर, अमीमोहम्मद शाह की बस्ती व बांडाबेरा में हुई मौते,
- अतिरिक्त CMHO ड़ॉ सताराम भाखर के नेतृत्व में टीम पहुँची बामणोर,
- स्वास्थ्य विभाग टीम मौत के कारणों का पता लगाने में जुटी !
*Desert Voice News*

26/04/2021

*बाड़मेर*
*जिले में आज कोविड-19 के 202 नए मरीज*
- वही 1 कोरोना संक्रमित मरीज की हुई मौत,
- जिले में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा पहुँचा 7785,
- CMHO ड़ॉ बाबुलाल विश्नोई ने दी जानकारी !
*Desert Voice News*

जिला कलक्टर ने किया ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण- कोविड-19 के मरीजों के लिए ऑक्सीजन के पुख्ता इंतजाम - लोकबंधुबाड़मेर, 25 अ...
26/04/2021

जिला कलक्टर ने किया ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण
- कोविड-19 के मरीजों के लिए ऑक्सीजन के पुख्ता इंतजाम - लोकबंधु
बाड़मेर, 25 अप्रेल। कोविड-19 के मरीजों के लिए ऑक्सीजन के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करने के लिए जिला कलक्टर लोकबंधु ने रविवार को राजकीय चिकित्सालय एवं जालीपा स्थित ऑक्सीजन उत्पादन प्लांट का निरीक्षण किया। उन्होनें ऑक्सीजन उत्पादन के बारे में जानकारी लेने के साथ संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवष्यक निर्देश दिए।
जिला कलक्टर लोकबंधु ने रविवार को राजकीय चिकित्सालय एवं जालीपा स्थित गुलजग ऑक्सीजन प्राइवेट लिमिटेड की ओर से संचालित ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला कलक्टर लोकबंधु को अवगत कराया गया कि गुलजग ऑक्सीजन प्राइवेट लिमिटेड के प्लांट में प्रतिदिन 350 सिलेंडर ऑक्सीजन उत्पादन की क्षमता है। इसकी आपूर्ति राजकीय चिकित्सालय में नियमित रूप से की जा रही है। जिला कलक्टर लोकबंधु ने किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर के पुख्ता इंतजाम सुनिष्चित करने के निर्देश दिए। इ पहले राजकीय चिकित्सालय मे जिला कलक्टर लोकबंधु ने ऑक्सीजन के प्रतिदिन उत्पादन एवं खपत के बारे में विस्तार से जानकारी ली। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.विश्नोई समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
Desert Voice News

26/04/2021

आज का हिन्दू पंचांग ~ 🌞
⛅ दिनांक 26 अप्रैल 2021
⛅ दिन - सोमवार
⛅ विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)
⛅ शक संवत - 1943
⛅ अयन - उत्तरायण
⛅ ऋतु - ग्रीष्म
⛅ मास - चैत्र
⛅ पक्ष - शुक्ल
⛅ तिथि - चतुर्दशी दोपहर 12:44 तक तत्पश्चात पूर्णिमा
⛅ नक्षत्र - चित्रा रात्रि 11:06 तक तत्पश्चात स्वाती
⛅ योग - वज्र रात्रि 12:17 तक तत्पश्चात सिद्धि
⛅ राहुकाल - सुबह 07:48 से सुबह 09:24 तक
⛅ सूर्योदय - 06:12
⛅ सूर्यास्त - 19:00
⛅ दिशाशूल - पूर्व दिशा में
⛅ व्रत पर्व विवरण - व्रत पूर्णिमा
💥 विशेष - चतुर्दशी और पूर्णिमा के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)
इस महामारी से यह मंत्र करेगा आपका और आपके परिवार का बचाव ➡️
🌞 ~ हिन्दू पंचांग ~ 🌞

25/04/2021

*रविवार को मिले 226 नये कोविड पॉजिटिव*
*बाड़मेर, 25 अप्रैल*
जिले में रविवार को प्राप्त 2701 आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट में 226 नये कोविड पॉजिटिव मरीज मिले है ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एल बिश्नोई ने बताया कि रविवार को एक्टिव केस बढ़कर 1709 हो गये है । 248 मरीज राजकीय अस्पताल बाड़मेर, 21 मरीज कोविड केयर सेंटर आईटीआई बाड़मेर, 35 मरीज राजकीय अस्पताल बालोतरा एवं 24 मरीज निजी अस्पताल में भर्ती है । 1381 मरीज होम आइसोलेशन में रखे गये है । 38 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया । नये मामलो के साथ ही जिले में अप्रैल 2020 से अब तक 7583 पॉजिटिव मरीज मिले है एवं 94 लोगों की मौत हुई है । साथ ही एचआरसीटी जांच में स्कोर वाले 145 संदिग्ध कोविड मरीज राजकीय अस्पताल बाड़मेर एवं 62 संदिग्ध कोविड मरीज राजकीय अस्पताल बालोतरा में भर्ती है ।
डॉ विश्नोई ने बताया कि कोविड-19 के बिना लक्षणों वाले मरीजो को होम आइसोलेशन के दौरान चिकित्सकीय सलाह, दवा आदि उपलब्ध कराने तथा लक्षणों वाले मरीजो को कोविड केयर सेंटर अथवा कोविड डैडीकैटेड अस्पताल में एम्बुलेंस के माध्यम से आवश्यक रूप से भर्ती करवाने, समुचित उपचार एवं बैड उपलब्ध करवाने के मद्देनजर विभाग द्वारा जिले में डैडीकैटेड अस्पताल में जिला स्तरीय वॉर रूम संचालित किया जा रहा है । इस वॉर रूम का दूरभाष नंबर सी.एम. हेल्पलाइन नंबर 181 एवं दूरभाष नंबर 02982-230008 है । डॉ विश्नोई ने आवश्यकतानुसार इस सुविधा को उपयोग में लेने एवं साथ ही अपना क्रम आने पर अधिक से अधिक टीकाकरण करवाने की अपील जिलेवासियों से की है ।
*Desert Voice News*

25/04/2021

अशोक गहलोत ने की घोषणा राजस्थान में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग को लगेगा कोरोना का निशुल्क टीका!

*14 RPS के तबादले**- बाड़मेर उपाधीक्षक महावीर प्रसाद का बीकानेर तबादला**- आनंद सिंह राजपुरोहित होंगे बाड़मेर के नए CO**Des...
25/04/2021

*14 RPS के तबादले*
*- बाड़मेर उपाधीक्षक महावीर प्रसाद का बीकानेर तबादला*
*- आनंद सिंह राजपुरोहित होंगे बाड़मेर के नए CO*
*Desert Voice News*

25/04/2021

*शिव (बाड़मेर) से दुःखद खबर*
*शिव विधायक एंव पूर्व मंत्री अमीन खान की पत्नी का निधन*
- लंबे समय से बीमारी के बाद आज हुआ निधन,
- 78 वर्ष की उम्र में आज सुबह ली आखिरी सांस,
- पैतृक गांव देतानी में ली आखिरी सांस,
- आज दोपहर बाद 2:30 बजे किया जाएगा सुपुर्दे खाक !
*Desert Voice News*

24/04/2021

*शराब के नशेड़ियों के लिए बड़ी खबर*
*बाड़मेर*
- आबकारी की दुकाने अब शनिवार, रविवार को कर्फ्यू में पूर्णत बंद रहेगी,
- साथ ही सोमवार से शुक्रवार को समय सुबह 6 बजे से दोपहर 11 बजे तक रहेगा खोलने का समय,
- उसके बाद बन्द रहेगी शराब की दुकाने,
- उसके बाद अगर कोई भी व्यक्ति दुकान खोलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी !
*Desert Voice News*

Address

Barmer

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Barmer News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share


Other News & Media Websites in Barmer

Show All