vinay mishra

vinay mishra social worker and Rss follower

31/01/2024

निर्मल मन जन सो मोहि पावा मोहि कपट छल छिद्र न भावा
रामहि केवल प्रेमु पिआरा,
जानि लेउ जो जान निहारा
🙏जय जय श्री सीताराम🙏

हे-अहंकार के हर्ता- मेरे रामहरकर सबका -अहम - वहा दो ❤️ प्रेम ❤️ की गंगा
25/01/2024

हे-अहंकार के हर्ता- मेरे राम
हरकर सबका -अहम - वहा दो ❤️ प्रेम ❤️ की गंगा

सियावर रामचंद्र की जय🚩🚩🌺🙏🌺🚩🚩
24/01/2024

सियावर रामचंद्र की जय
🚩🚩🌺🙏🌺🚩🚩

श्री राम जय राम जय जय राम🚩 🚩 🚩 🚩 🚩 🚩 🚩
24/01/2024

श्री राम जय राम जय जय राम
🚩 🚩 🚩 🚩 🚩 🚩 🚩

24/01/2024

सियापति राम चन्द्र की जय

23/01/2024

शीत में आग की तपन-
🚩राम🚩 नाम की औषधि लिए पूज्य संत स्वरूप भक्त श्री मुन्ना लाल कश्यप जी सेवा वस्ती कुसुमनगर ने कल अचानक से श्री अतुल खंडेलवाल जी से श्रीरामचरितमानस पाठ करने की इच्छा जाहिर की और दो दिन इस भीषण सर्द मौसम में नंगे पैरों खड़े रहने की प्रतिज्ञा ली तो ऐसे तपस्वी को प्रणाम करते हुए सभी स्वयंसेवकों ने तुरंत आनन-फ़ानन में टेंट साउंड एवं समस्त सामग्री की व्यवस्था कर कल दोपहर 1:00 बजे श्री रामचरितमानस पाठ कुसुम नगर सेवा बस्ती जहां पर पूर्व कई माह से श्री सुंदरकांड पाठ हरीनगर के स्वयंसेवकों के प्रयास से माह के आखिरी मंगलवार को होता है उसी स्थान पर अखण्ड पाठ कल से आरम्भ हुआ जिसका विश्राम आज दिनांक 23 जनवरी 2024 दोपहर 2:00 बजे होगा तत्पश्चात विशाल भंडारा सायं 3:00 बजे से प्रारंभ होगा जिसकी व्यवस्था जोरो से हो रही है
ऐसे श्री राम काज में आप सभी
राम भक्त उपस्थित होकर प्रसाद अवश्य पावें आप सभी सादर आमंत्रित हैं

सियावर रामचन्द्र की जय🚩🚩
राम काज करिबे को आतुर🚩

22/01/2024

आज पीढ़ियों की वर्षो की तपस्या पूर्ण हुई
हमारा जीवन भी धन्य हो गया
मेरे राम

22/01/2024

🚩🚩जय श्रीराम🚩🚩
शुभकामनाएं - बधाइयाँ
💐💐💐💐💐💐💐
जय जय श्री राम

24/09/2023
21/06/2023

भजन की भीख

*खुशहाली फाउंडेशन* द्वारा व्लाक भोजीपुरा के ग्राम  *जटउपट्टी* में श्री सुंदरकांड पाठ* का आयोजन किया गया जिसे डॉक्टर बृजे...
09/06/2023

*खुशहाली फाउंडेशन* द्वारा व्लाक भोजीपुरा के ग्राम *जटउपट्टी* में श्री सुंदरकांड पाठ* का आयोजन किया गया जिसे डॉक्टर बृजेश यादव संभव हॉस्पिटल पीलीभीत रोड बरेली *संस्थापक मानस सेवा समिति* के श्री मुख से श्री सुंदरकांड पाठ का गायन सायं 6:00 बजे से प्रारंभ हुआ कार्यक्रम प्रारंभ होने से पूर्व ग्राम से खुशहाली फाउंडेशन कार्यकर्ताओं ने डॉक्टर बृजेश यादव जी पुष्पमाला, श्रीराम नाम के पटुका पहनाकर स्वागत किया एवम डॉक्टर बृजेश यादव जी ने मढी देवस्थल के महंत जी एवं गांव के चार वरिष्ठ नागरिकों को पटुका एवं श्री तुलसी जी का पौधा देकर सम्मानित कर आशीर्वाद लिया, श्री सुन्दरकाण्ड कार्यक्रम में ग्राम जट्उपट्टी के अतिरिक्त आसपुर सहायपुर मकरंदापुर और गौंटिया के भक्तो का आना हुआ डॉक्टर बृजेश यादव जी ने कहा हमें अहिंसा का पाठ पढ़ाया गया जिसका अर्थ ठीक से नहीं बताया गया कहा कि अहिंसा को बनाए रखने के लिए हिंसा को खत्म करना होगा,जिसका उदाहरण हनुमान जी हैं जो लंका में जाकर अहिंसा का सही पाठ पढ़ा कर आए, हिंदुओ को जनसंख्या नियंत्रण के नाम पर *हम दो ,हमारे दो* का पाठ पढ़ाकर सरकारों ने छल किया जब वह 10 -12 बच्चे पाल सकते हैं हम चार क्यों नहीं पाल सकते, हम अहिंसा के षड्यंत्र में ऐसे फसते चले गए कि हम आज अमरनाथ की यात्रा भी बिना आर्मी के नहीं कर सकते, डॉ यादव जी ने कहा की ग्राम का अर्थ राम होता है और राम को वही प्यारा है जो अधर्म के खिलाफ खड़ा होता है फिर वह रावण जैसा भाई ही क्यों ना हो शरणार्थी का अर्थ बताते हुए कहा जो सब कुछ त्याग कर प्रभु की शरण में चला जाता है उसे प्रभु साड़ी बनकर भी लिपट जाते हैं और दुशासन जैसा हजारों हाथियों का बल रखने वाला बेहोश होकर जमीन गिर जाता है अपने बच्चों को माताएं धर्म की शिक्षा दें, नशे से दूर रहने को कहें हमारे बच्चे भारत का भविष्य है इन्हें धर्म से जोड़े, यही भारत को हिंदू राष्ट्र बनाएंगे, सभी बहने रक्षाबंधन पर श्री हनुमान जी को बड़े भाई के रूप में सबसे पहले राखी बाधें, उसके बाद अपने छोटे भाईयों को,
कार्यक्रम के अंत में खुशहाली फाउंडेशन द्वारा बच्चों को हनुमानजी और श्री शंकर जी के नाम के लॉकेट ,और ,बड़ों को श्री तुलसी जी का पौधा, श्री हनुमान चालीसा और सुंदरकांड की पुस्तकें भेंट की गई श्री सुंदरकांड के समापन के बाद आरती के उपरांत सभी भक्तों ने प्रसाद पाया,

कार्यक्रम का संचालन खुशहाली फाउंडेशन से विनय मिश्र: जी ने किया,

कार्यक्रम की व्यवस्था खुशहाली फाउंडेशन के *ग्राम्य समिति* कार्यकर्ताओं द्वारा संभाली गई

जय श्री राम 🙏🚩🚩

09/06/2023

आइए ग्राम बुझिया भोजीपुरा बरेली

आप सादर आमंत्रित है
🙏🙏🙏🙏🙏

खुशहाली फाउंडेशन द्वारा जिला बरेली के भोजीपुरा ब्लॉक के ग्राम जटउपट्टी में एक कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमे खुशहाल...
09/06/2023

खुशहाली फाउंडेशन द्वारा जिला बरेली के भोजीपुरा ब्लॉक के ग्राम जटउपट्टी में एक कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमे खुशहाली फाउंडेशन मुखिया श्री समीर मोहन जी एवम kvk कृषि विज्ञान केंद्र बरेली से डॉ राकेश पांडेय का रहना हुआ, गोष्टी को संबोधित करते हुए डॉ राकेश पांडे ने कृषकों को खरीफ की आगामी फसलों के विषय में जानकारी दी, कहा कि कृषकों को फसल की लागत का भी लेखा-जोखा रखना चाहिए,धान की फसल पर विस्तार से बात करते हुए, उसमे होने बाली पत्ति, लपेटक, झुलसा झुसा रोगों के बचाव और उपचार के बारे में बताया,बताया अगर फसल में पंखुड़ी उड़े तो समझ लीजिए पत्ती लपेटके बीमारी है धान जब 25 से 30 दिन का हो तो उसमें 10 से 12 किलो का पाइप लेकर पटेला लगा दे जिससे किल्ला अधिक निकलेगा लेकिन ध्यान रहे पटेला लगाते समय धान में पानी भरा होना चाहिए जानवरों के लिए हरा चारा देने के लिए शंकर नेपियर घास करें, इसके अतिरिक्त सरसों तिल ,बाजरा मक्का की खेती की जानकारी दी कहा तिल के लिए अभी से खेत जोत देना उचित रहेगा बरसात के बाद बुवाई कर दें हमें गेहूं धान गन्ना के अतिरिक्त भी अन्य फसले भी करें,तभी किसान की आय बढ़ेगी , कृषक गोष्ठी के अंत में किसान भाइयों ने कई प्रकार के डॉ राकेश पांडे से प्रश्न कर अपनी समस्याओं का समाधान किया

कृषक गोष्ठी का संचालन खुशहाली कार्यकर्ता श्री हरीश जी ने किया,

धन्यवाद🙏

20/05/2023

श्री सुंदरकांड पाठ में आप सभी सादर आमंत्रित हैं

Address

Bareilly

Telephone

+919997773655

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when vinay mishra posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to vinay mishra:

Videos

Share

Nearby media companies