15/06/2023
माननीय खेलमंत्री जी,
भारत सरकार नई दिल्ली,
14 जून 2023 को जनपद लखनऊ से प्रकाशित अमर उजाला अखबार के पृष्ठ संख्या- 10 पर प्रकाशित कुश्ती महासंघ के चुनावी मैदान में 06 जुलाई. 2023 को बृजभूषण शरण सिंह के परिवार एवं उनके सहयोगियों का कोई व्यक्ति नहीं लड़ सकता है।
इस हेडलाइन के नीचे छपी खबर स्तब्धकारी और क्षत्रिय समाज के लिए अपमानजनक है। इस खबर में अखबार ने लिखा है कि दिनांक 07 जून, 2023 को खेल मंत्री और पहलवानों के साथ हुयी बैठक में सहमति बनी थी कि माननीय सांसद श्री बृजभूषण के परिवार और सहयोगी चनुाव नहीं लड़ेंगे। यदि ऐसी सहमति बनी है तो यह लोकतंत्र की मूल भावना के खिलाफ होगी। पहलवानों का धरना राजनीति से प्रेरित और माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी के विरोधियों की रणनीति के साथ ही खेल संघ पर कब्जे का कुत्सित प्रयास है। खेल संघ पर कब्जा हो इसी लक्ष्य को तय करके धरना देने वाले पहलवानों ने नैतिक पतन की गहराई में गिरकर कुश्ती महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष माननीय सांसद श्री बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ साजिश के तहत आधारहीन, कपोलकल्पित, झूठे आरोप लगाये है। धरना देने वाले पहलवान मोदी विरोधियों द्वारा टूलकिट की तरह इस्तेमाल होते रहें है। नाजायज मांगो के लिए झुकने का कोई अंत नही होगा बल्कि एक ऐतिहासिक राजनीतिक भूल होगी।
देवेंद्र प्रताप सिंह (सदस्य, विधान परिषद)