ABVP बरबीघा

ABVP  बरबीघा ABVP BARBIGHA
(2)

आगामी 65वा बिहार प्रदेश अदिवेशन निमित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् नगर इकाई बरबीघा के द्वारा एसकेआर महाविद्यालय में पोस...
25/01/2024

आगामी 65वा बिहार प्रदेश अदिवेशन निमित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् नगर इकाई बरबीघा के द्वारा एसकेआर महाविद्यालय में पोस्टर का विमोचन 🚩🚩👈

अभाविप दक्षिण बिहार प्रांत के बरबीघा इकाई के कार्यकर्ताओं ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती के अवसर पर पुष्पांजलि कार्...
23/01/2024

अभाविप दक्षिण बिहार प्रांत के बरबीघा इकाई के कार्यकर्ताओं ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती के अवसर पर पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस अवसर पर हमारे नगर उपाध्यक्ष आचार्य गोपाल जी,यशपाल जी नगर मंत्री शुभम् आनंद नगर सह मंत्री सौरभ कुमार कालेज मंत्री शिवम् कुमार, कालेज अध्यक्ष गोलू कुमार, एनएसएस प्रमुख शुभम और नगर कार्यकारिणी सदस्य अन्य छात्र उपस्थित थे।।


डॉ. कुंदन कुमार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर अध्यक्ष और शुभम आनंद नगर मंत्री।।।  अखिल भारतीय विधार्थी परिषद् ने बरबी...
21/01/2024

डॉ. कुंदन कुमार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर अध्यक्ष और शुभम आनंद नगर मंत्री।।।


अखिल भारतीय विधार्थी परिषद् ने बरबीघा में संगठन का विस्तार किया है ।। रविवार को ड्रीम क्लासेज में आयोजित बैठक में संगठन का विस्तार और पुनर्गठन किया गया । डॉ.कुंदन कुमार को नगर अध्यक्ष और शुभम् आनंद को नगर मंत्री मनोनित किया गया।इससे पहले माता सरस्वती और स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर माल्यार्पण और पूजा अर्चना की गई। वही नगर उपाध्यक्ष के लिए आचार्य गोपाल जी , यसपाल जी , संतोष पटेल और निशांत कुमार को मनोनित किया गया। नगर सहमंत्री के रूप में सत्यम कुमार, सौरब कुमार,सौरव झा,और आकृति कुमारी को दायित्व दिया गया । पवन को जिला सोशल मीडिया संयोजक,सन्नी को नगर सोशल मीडिया प्रमुख , पुष्पराज को नगर एसएफडी(sfd) संयोजक, राधेश्याम को सह sfd संयोजक, ओमशंकर को नगर एसएफएस (sfs) संयोजक, प्रियांशु सिंह बादल को नगर खेल आयाम प्रमुख, निशु को नगर छात्रा प्रमुख, सुप्रिया को राष्ट्रीय कला मंच प्रमुख, मुन्ना को NSS प्रमुख, रोहित कुमार गोलू को एसकेआर कॉलेज का अध्यक्ष और शिवम कुमार कॉलेज मंत्री बाकी अन्य को नगर कार्यकारणी सदस्य के रूप में मनोनित किया गया जिनमे सुधांशु कुमार , प्रिंस कुमार,साहिल कुमार और अन्य को मनोनित किया।।
एबीवीपी शेखपुरा इकाई के अध्यक्ष और पूर्व प्राचार्य गणायक मिश्र ने कहा कि विधार्थी परिषद् अपने स्थापना काल से ही छात्रहित समाजहित और राष्ट्रहित में काम करते आ रही है। ध्येय मार्ग पर चलते हुए छात्रों को आवाज को बुलंद किया है । आज यह संगठन विश्व की सबसे बडी संगठन बनकर उभरी है। युवाओं को इस संगठन में बहुत आस्था है।।मौके पर एबीवीपी के प्रदेश कार्यकारणी सदस्य रोहित ने कहा कि एबीवीपी बरबीघा के छात्रों के कार्य कर रही थी और आगे भी छात्रहित और राष्ट्रहित में कार्य करती रहेगी।।
जिला संयोजक सृष्टि सृजन ने संगठन के सभी नए कार्यकारणी की घोषणा की। घोषणा करते हुए कहा कि बरबीघा की पूर्व की इकाई बहुत ही मजबूत तरीके से काम किया है और छात्रों का आवाज बुलंद किया है। महाविद्यालय में शैक्षणिक वातावरण बनाने के लिए नई कार्यकारणी प्रतिबद्ध है।।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बरबीघा नगर इकाई जिला शेखपुरा में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर स्वामी विवेकानंद जी के चित्...
12/01/2024

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बरबीघा नगर इकाई जिला शेखपुरा में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया जिसमें हमारे SKR College barbigha के पधानध्यापक महोदय डा नवल प्रसाद राजनीतिक शस्त्र के HOD मौर्य सर इत्यादि और बिहार प्रांत के खेल गतिविधि प्रमुख मुकेश कुमार झा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रोहित कुमार नगर मंत्री विकास कुमार नगर कोषाध्यक्ष बबलू कुमार झा, सुरज कुमार, पवन कुमार, शुभम् कुमार, संजीत कुमार, सौरभ झा एवम अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

BIHAR
BARBIGHA

*बहुत हर्ष की बात है कि हमारे Abvp Barbigha इकाई से बिहार प्रांत के खेल गतिविधि प्रमुख मुकेश कुमार झा और बिहार प्रांत के...
30/11/2023

*बहुत हर्ष की बात है कि हमारे Abvp Barbigha इकाई से बिहार प्रांत के खेल गतिविधि प्रमुख मुकेश कुमार झा और बिहार प्रांत के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रोहित कुमार एवं बरबिघा नगर इकाई के नगर मंत्री विकास कुमार और बरबिघा नगर इकाई के कोषाध्यक्ष बबलू कुमार, ये चारों धुरंधर खिलाड़ियों को Indian team हैंडबॉल प्रतियोगिता में जीत हासिल किये,इससे खेल प्रेमियों में काफी उत्साह का मौहल देखा जा रहा है और पूरे बरबिघा नहीं पूरे बिहार में उत्साह का माहौल देखा जा रहा है , चारों धुरंधर खिलाड़ियों को ABVP BARBIGHA के तरफ से बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।।*

*बहुत हर्ष की बात है हमारे Abvp Barbigha इकाई से बिहार प्रांत के खेल गतिविधा प्रमुख मुकेश कुमार झा और बिहार प्रांत के प्...
18/11/2023

*बहुत हर्ष की बात है हमारे Abvp Barbigha इकाई से बिहार प्रांत के खेल गतिविधा प्रमुख मुकेश कुमार झा और बिहार प्रांत के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रोहित कुमार एवं बरबिघा नगर इकाई के नगर मंत्री विकास कुमार और बरबिघा नगर इकाई के कोषाध्यक्ष बबलू कुमार, ये चारों धुरंधर खिलाड़ियों को अंतराष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में चयन हुआ, खेल प्रेमियों में काफी उत्साह का मौहल देखा जा रहा है , चारों धुरंधर खिलाड़ियो ABVP BARBIGHA के तरफ से बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।।*

आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् बरबिघा इकाई के द्वारा SKR कॉलेज ईकाई का पुर्नगठन किया गया l जिसमें रोहित कुमार गोलू को ...
08/11/2023

आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् बरबिघा इकाई के द्वारा SKR कॉलेज ईकाई का पुर्नगठन किया गया l जिसमें रोहित कुमार गोलू को कॉलेज अध्यक्ष एवं शिवम् कुमार को कॉलेज मंत्री और बरबिघा नगर इकाई के नगर मंत्री शुभम राज को नियुक्त किया गया l

कॉलेज के सभी नए दायित्वान कार्यकर्ताओं को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं l 💐

महान शिक्षाविद्, दार्शनिक, भारत के पूर्व राष्ट्रपति व भारत रत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन...
05/09/2023

महान शिक्षाविद्, दार्शनिक, भारत के पूर्व राष्ट्रपति व भारत रत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन।

आप सभी को #शिक्षक_दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

17/08/2023

*अतिआवश्यक सूचना:---*

*Skr college barbigha के सभी छात्र छात्राओं से अनुरोध है कि B.SC ,B.A ,B.COM SESSION (2023-27) में नामांकित सभी छात्र छात्राओं से अनुरोध है कि वे कालेज में class करने अवश्य आये। अगर class नहीं आते हैं तो आपका Regestions और Admission रद्द कर दिया जाएगा।। रद्द करने का काम कालेज में शुरू कर दिया गया है इस लिए आप लोग कालेज अवश्य आये*

*Note:-- ये कोई नया नियम नहीं है। जो भी रेगुलर कोर्स में प्रवेश लेता है उसपर यह हमेशा से लागू होता है। पहले इसको ठीक से लागू नहीं किया गया जो अब किया जा रहा है। जिसने भी रेगुलर कोर्स में प्रवेश लिया है उसकी जिम्मेवारी है कि क्लास करे। वह तैयारी कर रहा है या बाहर रह रहा है वो उसकी समस्या है। इसलिए session 2021-24,2022-25,2023-27और 11th ,12th के सभी छात्र छात्राओं से अनुरोध है कि कालेज में क्लास करने अवश्य आये।। अगर क्लास में आपकी 75% उपस्थिति दर्ज नहीं होती है तो आपका नामांकन रद्द कर दिया जाएगा। इसका जवाबदेही छात्र छात्राओं और उनके अभिभावक के होंगे। ये अंतिम मौका है।।*

*ABVP BARBIGHA*
*Skr college barbigha*

यदि आप छात्र हित के साथ-साथ समाज हित एवं राष्ट्रहित में योगदान देना चाहते हैं या अपने अंदर व्यक्तित्व निर्माण करना चाहते...
09/08/2023

यदि आप छात्र हित के साथ-साथ समाज हित एवं राष्ट्रहित में योगदान देना चाहते हैं या अपने अंदर व्यक्तित्व निर्माण करना चाहते हैं तो जुड़िए विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन एबीवीपी (ABVP) से

संपर्क सूत्र :-7903813019
9608938011
9546143323

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद्
नगर इकाई बरबिघा

06/08/2023

अति आवश्यक सूचना

SKR COLLEGE BARBIGHA
के 11th session 2023-25 or 12th session 2022-24 और B.sc, B.a, B.com session 2023-27,2022-25,2021-24 के सभी छात्र छात्राओं को सूचित किया जाता है कि एक सप्ताह के अंदर कक्षाओं में नियमित उपस्थिति देने में असफल होने पर आपका नामांकन रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। यह अंतिम सूचना है।।

Note:-- नामांकन रद्द हो जाने पर छात्राओं और उनके अभिभावक जिम्मेदार होंगे।।

Skr college barbigha

28/07/2023

चलो चले, परिषद् संग जुड़े...

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, बिहार प्रदेश का "सदस्यता अभियान" 07 अगस्त से 29 अगस्त तक चलाया जाएगा। आइए हम सभी 07 अगस्त से शुरू होने वाले "सदस्यता अभियान" का हिस्सा बनें और स्वयं को पंजीकृत करें।


चलो चले, परिषद् संग जुड़े...अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, बिहार प्रदेश का "सदस्यता अभियान" 07 अगस्त से 29 अगस्त तक चलाया...
28/07/2023

चलो चले, परिषद् संग जुड़े...

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, बिहार प्रदेश का "सदस्यता अभियान" 07 अगस्त से 29 अगस्त तक चलाया जाएगा। आइए हम सभी 07 अगस्त से शुरू होने वाले "सदस्यता अभियान" का हिस्सा बनें और स्वयं को पंजीकृत करें।




https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSd1l4dHB-stdw5Hhh79eXB3xQq4QiCWO2WYodLqV2jlZ5gwrA/viewform

16/07/2023

*जरुरी सूचना*

*महाविद्यालय के सभी छात्र छात्राओं को सूचित किया जाता है कि B.A, B.SC,B.COM सेमेस्टर 1 (session 2023-2027) की CLASS दिनांक 17.07.2023 दिन सोमवार से नियमित रूप से संचालित होगी। सभी छात्र छात्राओं महाविद्यालय में उपस्थित होंगे। जिन छात्र छात्राओं को उपस्थिति 75% से कम होगी उन्हें परीक्षा फार्म और practical में नम्बर एवं किसी भी प्रकार के फार्म भरने नहीं दिया जाएगा।। इसकी सारी जवाबदेही संबंधित छात्र छात्राओं और उनके अभिभावक के ऊपर होगी।।*

*Note:-- अगर आप सभी छात्र छात्राओं Class नहीं करते है तो 100% है कि आपका परीक्षा फॉर्म भरने एवं practical में नम्बर नहीं दिया जाएगा और किसी भी तरह के फार्म भरने नहीं दिया जाएगा। इसलिए आप सभी छात्र छात्राओं कल से class करने महाविद्यालय जरूर आये।। अगर आप class नहीं करते हैं तो आप बाद में किसी ABVP के कार्यकर्ताओं को आप बोलेंगे कि मेरा परीक्षा फॉर्म नहीं भरा रहा है एवं मेरा practical में नम्बर नहीं मिला रहा है और किसी भी तरह के फार्म भरने नहीं मिला रहा है तो आपकी सहायता नहीं किया जाएगा।। अगर आप लोगों class करते हैं तो परीक्षा फॉर्म भरने मिलेगा एवं practical में नम्बर मिलेगा अगर नहीं करते हैं तो आपको परीक्षा फॉर्म भरने यह practical में नम्बर मिलेगा और किसी भी तरह के फॉर्म भरने नहीं मिलेगा।। बाद में कोई छात्र नेता और कोई भैया जी की सुनवाई नहीं होगी यह 100% गारंटी है। इसलिए आप लोग कल से class करने आये। अगर नहीं करने आयेंगे तो इसका जवाबदेही छात्र छात्राओं ख़ुद होंगे।*

*ABVP BARBIGHA*
*Skr college barbigha*

*आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 75वें स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर बरबिघा इकाई में अखिल भारतीय खेल गतिविधि के माध्यम ...
09/07/2023

*आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 75वें स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर बरबिघा इकाई में अखिल भारतीय खेल गतिविधि के माध्यम से आज SKR COLLEGE BARBIGHA में एक दिवसीय हैंड बाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बरबिघा थान प्रभारी सुनील दत्त सर एवं हमारे बीच मुंगेर विश्वविद्यालय के सीनेट सदस्य विकी आनंद भैया, बिहार प्रांत के खेल गतिविधि प्रमुख मुकेश भैया, शेखपुरा,लखीसराय,जमुई,मुंगेर के विभाग संगठन मंत्री दिनेश भैया, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनीष भैया (लखीसराय ) प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रोहित भैया (बरबिघा) शेखपुरा,लखीसराय,जमुई के विभाग संयोजक आकाश भैया,शेखपुरा,लखीसराय के जिला संयोजक सृष्टि भैया, बरबिघा के नगर अध्यक्ष गणनायक सर जी,शेखपुरा के नगर सह मंत्री निशांत भैया, बरबिघा के नगर मंत्री विकास भैया नगर सह मंत्री शुभम् भैया, संजीत भैया,पवन भैया,नगर SFD प्रमुख सौरभ भैया, एवं हमारे बड़े भैया धीरज भैया,नगर कार्यकारिणी सदस्य गौरव भैया, नीतीश भैया,सूरज भैया, सत्यम भैया,बबलु भैया अमन भैया, जय सर एवं अन्य ABVP के कार्यकर्ताओं उपस्थित थे।।प्रतियोगिता में पटना, शेखपुरा ,मुंगेर और नालंदा जिला के गर्ल्स और बॉयस के टीमों ने भाग लिया।। और हमारे बिहार प्रांत के खेल गतिविधि प्रमुख मुकेश भैया जी को ABVP BARBIGHA के तरफ से बहुत-बहुत शुभकामनाएं।!*

ABVP Bihar


ABVP Bihar


ABVP Bihar

*SKR COLLEGE BARBIGHA* *=================* ( Students Helpline number) *ABVP BARBIGHA**ROHIT KUMAR:-- 9693537418* *प्रदे...
08/07/2023

*SKR COLLEGE BARBIGHA* *=================*
( Students Helpline number) *ABVP BARBIGHA*

*ROHIT KUMAR:-- 9693537418* *प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बिहार*
*VIKASH KUMAR:-- 9142108197* *नगर मंत्री बरबिघा*
*MUKESH KUMAR JHA:-- 9122743877* *प्रदेश खेल गतिविधि प्रमुख बिहार*
*SAURAV JHA :-- 9608938011* *नगर एसएफडी प्रमुख बरबिघा*
*SHUBHAM KUMAR:-- 7543915028* *नगर सह मंत्री बरबिघा*
*SHUBHAM RAJ :-- 7903813019* *नगर कार्यालय मंत्री बरबिघा*
*SANJEET KUMAR :-- 8873959902* *नगर सह मंत्री बरबिघा*
*PAWAN KUMAR :-- 9546143323* *नगर सह मंत्री बरबिघा*

Note :-- *जरुरत पड़ने पर एक बार एबीवीपी के कार्यकर्ताओं को अवश्य याद करें और सेवा करने का मौका दे।।*

*THANK YOU ABVP BARBIGHA*

Sky viewJst amazing
26/06/2023

Sky view
Jst amazing

*अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई बरबीघा के द्वारा SKR कॉलेज बरबीघा में किया गया धरना प्रदर्शन और ताला बंदी किया गया मु...
15/06/2023

*अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई बरबीघा के द्वारा SKR कॉलेज बरबीघा में किया गया धरना प्रदर्शन और ताला बंदी किया गया मुंगेर विश्वविद्यालय के सभी महाविद्यालय में चल रहे स्नातक पार्ट 1 के नामांकन के लिए विश्वविद्यालय के द्वारा आवेदन शुल्क और नामांकन शुल्क में अधिक राशि लिए जाने के चलते यह धरना प्रदर्शन किया गया मुकेश कुमार झा ने बताया कि विश्वविद्यालय के द्वारा लगता छात्र हित में गलत फैसला लिया जाता है और आज के इस फैसले से छात्र तरसत हैं लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन को कोई फर्क नहीं पड़ता है अभी नामांकन चल रहा है तो यह शुल्क पहले 1600 आस पास था लेकिन अब इसमें बढ़ा कर 2500 से 3000 के आस पास कर दिया गया पहले नामांकन लेने से पहले आवेदन शुल्क (ऑनलाइन) 300 लिया जाता था पर इस बार 1000 लिया गया इस तरह से अगर शुल्क बढ़ाया जाएगा तो मध्यम वर्ग के छात्र को स्नातक करने में बहुत मुस्किल होगा इसी लिए हम सभी एबीवीपी के कार्यकर्ता के द्वारा पूर्ण प्रदर्शन किया जा रहा और कॉलेज के सभी गतिविधि को रोक दिया गया है ताकि विश्वविद्यालय प्रशासन होश में आई और छात्र हित को ध्यान में रखकर काम करे s k r कॉलेज बरबीघा के प्राचार्य नवल प्रसाद जी को ज्ञापन सौंपा गया इस अवसर पर एबीवीपी के अखिल भारतीय खेल गतिविधि के प्रांत संयोजक मुकेश कुमार झा नगर सह मंत्री पवन कुमार नगर कार्यकारिणी सदस्य नीतीश कुमार अमन कुमार रोहित कुमार गौरव कुमार और सभी कार्यकर्ता के उपस्थिति में हुआ

*अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बरबिघा इकाई के द्वारा विश्वविद्यालय के सभी महाविद्यालयों में चल रहे स्नातक पार्ट 1 में नाम...
14/06/2023

*अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बरबिघा इकाई के द्वारा विश्वविद्यालय के सभी महाविद्यालयों में चल रहे स्नातक पार्ट 1 में नामांकन के लिए आए छात्रों की मदद के लिए आज skr कॉलेज Barbigha में MAY I HELP YOU काउंटर लगाया गया। जिसमें छात्र छात्रा को नामांकन फर्म और हो रहे समस्या को दूर करने का काम abvp के कार्यकर्ता के द्वारा किया गया इस कार्यक्रम में हमारे बीच अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के पूर्व कार्यकर्ता हमारे संजय कुमार और खेल गतिविधि प्रांत सयोजक मुकेश कुमार झा नगर सह मंत्री पवन कुमार नगर कार्यकारिणी सदस्य रोहित कुमार

खेल गतिविधि आयाम द्वारा डॉ बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष में एक दिवसीय हैंडबॉल प्रतियोगिता के आयोजन एस के आर...
14/04/2023

खेल गतिविधि आयाम द्वारा डॉ बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष में एक दिवसीय हैंडबॉल प्रतियोगिता के आयोजन एस के आर कॉलेज बरबिघा के ग्राउंड में किया गया। जिसमें उपस्थित शेखपुरा जिला हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष सह रग्बी फुटबॉल के जिला सचिव विशाल जी शेखपुरा जिला हैंडबॉल संघ के सचिव आचार्य गोपाल जी सयुक्त सचिव यसपाल जी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शेखपुरा के नगर अध्यक्ष गणनायक मिश्रा खेल गतिविधि आयाम प्रांत प्रमुख मुकेश कुमार झा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रोहित कुमार नगर सह मंत्री पवन कुमार नगर कोषाध्यक्ष बबलू कुमार नगर एसएफडी प्रमुख सौरभ झा एवं सत्यम कुमार मुकेश कुमार झा ने बताया कि संविधान के रचयिता बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर हैंडबॉल मैच का आयोजन किया गया और बाबासाहेब को पुष्पांजलि अर्पित गया किया गया इस मैच में शेखपुरा और बरबीघा के खिलाड़ी भाग लिए बालिका वर्ग और बालक दोनों का मैच कराया गया बालिका वर्ग में बरबीघा के टीम ने शेखपुरा को 6 /1 से हराया और बरबीघा विजय हुआ और बालक वर्ग में बरबीघा और शेखपुरा के बीच मुकाबला में बरबीघा ने शेखपुरा को 17 /12 से शेखपुरा को हराया

बिहार दिवस के शुभ अवसर पर s k r college barbigha के ground में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् नगर इकाई बरबिघा के नगर SFD ...
22/03/2023

बिहार दिवस के शुभ अवसर पर s k r college barbigha के ground में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् नगर इकाई बरबिघा के नगर SFD प्रमुख सौरभ झा जी और अन्य कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर कैंडल जलाकर बिहार दिवस के खुशी मनाया गया।।।

रामचरितमानस के ऊपर अभद्र टिप्पणी करने वाले बिहार के शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर प्रसाद का पुतला दहन अखिल भारतीय विद्यार...
16/01/2023

रामचरितमानस के ऊपर अभद्र टिप्पणी करने वाले बिहार के शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर प्रसाद का पुतला दहन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् बरबिघा नगर इकाई के द्वारा आज SKR COLLEGE के बाहर किया गया| और इस्तीफा का भी माँग किया गया।। जिसने मुख्य रूप से प्रदेश कार्यकारिणी परिषद के सदस्य शिवम् राज थे साथ में नगर मंत्री विकास जी सहमंत्री पवन जी कार्यालयमंत्री शुभम् जी तथा सौरव जी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रोहित जी नगर कार्यकारणी सदस्य अमित त्रिवेदी, कुमार गौरव, पुष्पा राज , मलिंगा और अन्य उपस्थित थे उपस्थित थे ।

आयो रे अधिवेशन आयो रे.....छपरा में होने जा रहे अभाविप बिहार के 64वें प्रदेश अधिवेशन का  ाई_Barbigha (जिला, शेखपुरा) में ...
31/12/2022

आयो रे अधिवेशन आयो रे.....

छपरा में होने जा रहे अभाविप बिहार के 64वें प्रदेश अधिवेशन का ाई_Barbigha (जिला, शेखपुरा) में सभी कार्यकर्ताओं के साथ पोस्टर चिपकाया गया।

बरबिघा में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् द्वारा Dream classes में सदस्यता अभियान चलाया गया जिसमें Dream classes के संतोष...
25/08/2022

बरबिघा में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् द्वारा Dream classes में सदस्यता अभियान चलाया गया जिसमें Dream classes के संतोष पटेल सर जी और राहुल सर जी और, विभिन्न विद्यार्थियों ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् की सदस्यता ग्रहण की।
आइए, विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन का सदस्य बनकर राष्ट्र पुनर्निर्माण के ध्येय की प्राप्ति हेतु अपनी भूमिका सुनिश्चित करें।

BARBIGHA

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई बरबिघा द्वारा वृक्षारोपण महाभियान के तहत मिशन जीवन रक्षक अभियान के अंतर्गत ग्राम क...
01/08/2022

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई बरबिघा द्वारा वृक्षारोपण महाभियान के तहत मिशन जीवन रक्षक अभियान के अंतर्गत ग्राम कोतरा में पौधारोपण किया गया... जिसमें बिहार प्रांत के खेल गतिविधि के प्रमुख मुकेश कुमार झा और कालेज अध्यक्ष रोहित कुमार और नगर सह मंत्री पवन कुमार और नगर कार्यकारिणी सदस्य रोहित कुमार उपस्थित रहे ।


#जीवनरक्षक #वृक्षमित्र

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बरबिघा इकाई के द्वारा 9 जुलाई राष्ट्रीय छात्र दिवस व (अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के स्थाप...
09/07/2022

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बरबिघा इकाई के द्वारा 9 जुलाई राष्ट्रीय छात्र दिवस व (अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के स्थापना दिवस) के शुभ अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिता रखा गया l
यह प्रतियोगिता S.K.R college BARBIGHA में रखा गया
नगर मंत्री विकास कुमार के द्वारा झंडा तोलन किया गया , तत्पश्चात हैंडबॉल टूर्नामेंट प्रतियोगिता आरंभ किया गया .
इस अवसर पर हमारे बीच s k r college के वनस्पति विभाग के प्रोफेसर परफूल सर जी पूर्व कार्यकर्ता अमर सर जी ,नगर अध्यक्ष गोपाल जी , बिहार प्रांत के खेल गतिविधि प्रमुख मुकेश झा जी , बिहार राज्य के हैंडबॉल के स्टेट रेफरी बबलू जी, शेखपुरा जिला संयोजक अकाश कश्यप जी, नगर सह मंत्री संजीत कुमार जी , शुभम जी , पवन जी ,कार्यालय मंत्री शुभम कुमार जी एवं कॉलेज अध्यक्ष रोहित कुमार भी उपस्थित थे l
इस प्रतियोगिता में बाढ़, नालंदा, शेखपुरा, बरबीघा इत्यादि स्थानों के प्रतिभागी अपने टीम के साथ मौजूद हुए .....

Bihar

Address

Sheikhpura
Bar Bigha
811101

Telephone

+919122743877

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when ABVP बरबीघा posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to ABVP बरबीघा:

Share

Category