नगर पंचायत शेखोपुर सराय एलआईसी कार्यालय का शुभारंभ मैं हूं शतकबीर एलआईसी अभिकर्ता सत्येंद्र कुमार ! पढ़े लिखे युवा युवतियों के लिए LIC कार्यालय में कंपनी के साथ जुड़कर कार्य करने का सुनहरा मौका!
लताराज फाऊंडेशन के निदेशक शबनम लता के द्वारा युवा छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य बनाने के लिए बेहतरीन प्रयास अब गांव घर और शेखपुरा जिला के गरीब मेधावी छात्र को उच्चतर शिक्षा के लिए अपने आर्थिक स्थिति से जुझना नहीं पड़ेगा l बस गरीब मेधावी छात्र अपने आपको संकल्पित करें कि अब हमें भी कुछ करके दिखाना है l और अपने भविष्य में नई उड़ान भरकर दिखाना है l
__________________________________________
जी हाँ बता दें की इंटर तथा स्नातक पास छात्र छात्राएं अपने उज्जवल भविष्य को नई उड़ान देने के लिए राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में स्थित मेवाड़ यूनिवर्सिटी में पैरामेडिकल डी फार्मा मास कम्युनिकेशन MBA,BBA ,CA आदि दर्जनों डिग्री की पढ़ाई पढ़ कर मेवाड़ यूनिवर्सिटी से ही नौकरी प्राप्त कर सकते हैं l सिर्फ मेधावी छात्रों को खाने का खर्च देना होगा l
__________________________________________
बाकी छात्र छात्राओं के भविष्य सवारने का काम और उच्च
नगर पंचायत शेखोपुर सराय के भेड़िया पुल पर संचालित बचपन किड्स प्ले स्कूल में मंगलबार के दिन शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर छोटे छोटे बच्चों ने गुरुजनों का दिल जीता
नगर पंचायत शेखोपुरसराय। के भेड़िया पुल पर संचालित बचपन किड्स प्ले स्कूल में नौनिहाल के छोटे बच्चों ने शिक्षक दिवस हर्षों उल्लास के साथ मनाया।।।।।।
चंद्रयान 3 के सफ़लता पर वैज्ञानिकों को ग्रामीणों ने दिया बधाई।
गांव में डीलर के द्वारा सरकारी राशन उपभोक्ताओं को अपने-अपने आधार कार्ड को राशन कार्ड से लिंक कराने हेतू और नाम जुड़बाने हेतू जागरूकता कराया जा रहा है ।
सड़क हादसे दो सहोदर भाई की मृत्यु CCTV कैमरे में हुई कैद । देखें कैसे हाई स्पीड बाली गाड़ी की टक्कर आमने सामने हुई ।
आज दिनांक 31मार्च (दशमी) शुक्रवार के दिन मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम जी का भव्य जुलुस बजरंग दल कमिटी के द्वारा निकाला गया ।
देश के रक्षक आर्मी जवान नन्दन कुमार पर बिहार पुलिस ने जमकर बरसाई लाठियां 😭😭😭😭😭 बॉर्डर पर अपने जान को हंसते हंसते निःछावर कर देने वाले जवान को बिहार पुलिस ने लाठी से मार कर कर दिया जख्मी हाथ के अंगूली भी तोड़ डाला ।।।
शाहपुर पुलिस ने आर्मी जवान नन्दन कुमार पर जमकर बरसाई लाठी जवान पावापुरी रेफर।
नगर पंचायत शेखोपुर सराय के ग्रीन पार्क स्टेडियम नीमी में खेलाया जा रहा शिव लोक फुटबॉल टूर्नामेंट में आज का मैच चरुआमां बनाम बख्तियारपुर के बीच खेला गया जिसमे चरुआमां की टीम ने 01 से अपनी सफ़लता हासिल किया। लगभग तेरह हज़ार दर्शकों ने इस मैच का आनन्द लिया । फुटबॉल मैच कमांडर / कॉमेंटेटर सोनू सर एसडीएस स्कूल संचालक ( रेफरी बबलू कुमार )
नीमी गांव में संचालित हो रहे शिव लोक फुटबॉल टूर्नामेंट का वह नजारा जो आप शहरों के बड़े बड़े स्टेडियम में देखते होंगे, आज नीमी गांव में आप देख सकते हैं । नीमी गांव को गौरवांवित करता शिव लोक फुटबॉल टूर्नामेंट ग्रीन पार्क स्टेडियम नीमी (शेखपुरा)
बच्चे को प्रोत्साहित कर आगे बढ़ने में मदद अवश्य करें । हर एक दिन इसका विडियो चैप्टर वाइस लोड किया जाता है 🙏🙏🙏🙏
शेखोपुर सराय/ लता राज फाउंडेशन के द्वारा आयोजित सम्मान समारोह सम्पन्न ग्रामीण महिला और पुरुष दोनों में दिखा उत्साह बताया फाउंडेशन गरीब ग्रामीण के बहु बेटियों और छात्र छात्राओं के लिए प्रकाश पुंज है एल आर फाउंडेशन ।।
शेखोपुर सराय प्रखंड में बृहत पैमाने पर किया जाता है गन्ने की खेती बगैर सरकारी मदद के गन्ने की खेती कर मिठास भरते हैं ग्रामीण किसान ।
सरकारी विद्यालय का विधि व्यवस्था आप भी देख दंग रह जाएंगे। यहां की रसोइया तो टूटे वर्तन में आटा साट कर बच्चों का भोजन बनाती है ।
शेखोपुर सराय के ई किसान भवन में बीज वितरण के दौरान किसान का फुट्टा गुस्सा।
सनातन धर्म के महान आस्था के पर्व छठ पूजा का आज सोमवार के दिन श्रद्धालुओं ने सुबह में भास्कर भगवान को अरज्ञ देकर पूजा संपन्न किया ।। ।।
सूर्य मंदिर में आरती उतारते श्रद्धालु 🙏🙏🙏
नीमी सूर्य नारायण मन्दिर में सफाई करते युवा सामाजिक कार्यकर्ता।।।।। संध्या अर्द्ध की तैयारी संपूर्ण
शेखोपुर सराय प्रखंड के मोहब्बतपुर गांव में श्री श्री 1008 राम चरित्र मानस नवाह यज्ञ का शुभारंभ रविवार के दिन 108 कन्याओं ने निकाला भव्य कलश शोभायात्रा हजारों की संख्या में श्रद्धालु जय श्री राम के जयघोष लगाते हुए यज्ञशाला पहुंचे ।।
💐💐💐शेखोपुर सराय प्रखंड के चर्चित सूर्य नारायण मन्दिर नीमी गांव के सकरी नदी के तट पर हज़ारों श्रद्धालु देंगे भगवान भास्कर को अर्द्ध 🙏🙏🙏🙏