current news Shekhopur Sarai

current news Shekhopur Sarai क्षेत्र की ख़बर बेधड़क

14/01/2025
14/01/2025

कलयुगी माँ की काली करतूत कपकापाती ठंड मे बेटे को जन्नम देकर रहाड़ के खेत मे फेका क्रांति देवी बनी मशीहा.

07/01/2025

नीमी गाँव के अरविन्द सिंह उर्फ़ मंगल सिंह अनुज भाई नवीन कुमार ने अपने माता पिता जय रानी देवी व कमेंद्र सिंह की इच्छा पूर्ति कर एक मिशाल कायम कर दिया उनके माता पिता की इच्छा हुई की गरीब लोगो को इस कपकाप्ति ठंड से बचने के लिए उनके वदन को कम्बल से ढँके तो पुत्र ने शेखोपुर सराय के 5 गॉवों के गरीब ग्रामीणों के बीच कुछ 500 वेस्किमित कम्बल दान किये. सिर्फ कम्बल हीं नहीं सुबह से बैठे ग्रामीणों को चाय. नास्ता का भी प्रबंध कर दिया.

06/01/2025

नपं शेखोपुरसराय! नीमी गाँव में सोमवार का दिन मानवीय सेवा और सामाजिक समर्पण का अद्वितीय उदाहरण बना, जब गाँव के प्रतिष्ठित व्यवसायी और सामाजिक कार्यकर्ता अरविन्द कुमार उर्फ़ मंगल सिंह के अनुज भाई नवीन कुमार ने सैकड़ों गरीब ग्रामीणों के बीच कंबल वितरण का आयोजन किया। इस अवसर पर सुबह ही पंचायत के विभिन्न गाँव के ग्रामीण बड़ी संख्या में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे।

गाँव में पहली बार इतना बड़ा कंबल वितरण कार्यक्रम

कार्यक्रम में न केवल कंबल वितरित किए गए, बल्कि वहाँ पहुंचे लोगों के लिए सुबह की चाय-नाश्ते और भोजन की भी व्यवस्था की गई। ग्रामीणों ने बताया कि नीमी गाँव में इससे पहले इतनी बड़ी संख्या में कंबल वितरण का आयोजन कभी नहीं हुआ था।

मंगल सिंह की प्रेरणा और माता-पिता का आशीर्वाद

कार्यक्रम के दौरान मंगल सिंह ने कहा, "यह आयोजन मेरे माता-पिता, जय रानी देवी और कमेंद्र सिंह के सौजन्य से उनके आशीर्वाद में किया गया है। सर्दी के इस मौसम में गरीबों को कंबल देकर उनकी मदद करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। ठंड से बचाव के लिए इस तरह के प्रयास को मैं पुण्य कार्य मानता हूँ।"
इस अवसर पर डॉक्टर मधुकर,भाषो सिंह, पंकु सिंह, राम पदारथ सिंह, रामानुज सिंह. राधेश्याम सिंह, अवधेश पासवान, पंकज सिंह रामकिशोर सिंह. जयनन्दन सिंह और शेखोपुरसराय प्रसिद्ध कपड़ा वेवसाई सुरेन्द्र प्रसाद व उनके पुत्र पप्पू कुमार सहित गाँव के ब्रह्मचारी जी, बृजेश कुमार सुमन सामाज सेवक, डाक्टर श्राम सागर सिंह, राज किशोर सिंह, श्रीकांत सिंह, अजय सिंह, सहित दर्जनों अन्य सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।

कंबल और भोजन पाकर ग्रामीणों के चेहरे पर राहत और खुशी साफ झलक रही थी। कई बुजुर्गों और महिलाओं ने मंगल सिंह और उनकी टीम को दिल से धन्यवाद दिया।

नीमी गाँव के इस ऐतिहासिक कार्यक्रम ने सामाजिक सेवा की एक नई मिसाल कायम की है। मंगल सिंह का यह प्रयास अन्य लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत बना है और यह दिखाता है कि सामूहिक प्रयास से समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है।

Skmath # # #@@ # #
04/01/2025

Skmath # # #@@ # #

Skmath # # #@@ #
04/01/2025

Skmath # # #@@ #

Skmath # # #@ #@
04/01/2025

Skmath # # #@ #@

04/01/2025

Skmath
# # # # # #@ # #@

04/01/2025

सडक पर कुहाशे के दिन आपके लिए काफी कारगर हो सकते हैं मोबाइल मे रिकॉर्डड तस्वीर वाहन चालक के लिए बेहद जरुरी है . आप अपने लेन मे चले सुरक्षित चले और सचेत होकर चले.....

दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक शेखोपुर सराय शाखा प्रबंधक
01/01/2025

दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक शेखोपुर सराय शाखा प्रबंधक

01/01/2025

माही मिश्रा गिनती के नूतन वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें.

वेवस हुआ सरकारी विद्यालय के सफाई कर्मी और रसोया 9 माह से वेतन बंद...
31/12/2024

वेवस हुआ सरकारी विद्यालय के सफाई कर्मी और रसोया 9 माह से वेतन बंद...

Shekhopur Sarai, Sheikhpura : शेखोपुर सराय: किशनपुर के सरकारी विद्यालय में रसोइया अनीता देवी और सफाईकर्मी सैन्नू पासवान को पिछले नौ ...

29/12/2024

नीमी महाविद्यालय के प्रांगण में रविवार को ब्रह्मज्ञान कूलम के बैनर तले ब्राह्मण समाज और हिंदू राष्ट्र पर केंद्रित एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें मगध क्षेत्र के सैकड़ों ब्राह्मणों ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत बरबीघा के मिशन चौक पर बजरंग बली की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई। इसके बाद, भारी संख्या में ब्राह्मण समास स्थित विष्णु भगवान मंदिर और बाबा महेश की पूजा-अर्चना कर महाविद्यालय पहुंचे। वहां दीप प्रज्वलन के साथ सम्मेलन का शुभारंभ हुआ। ब्राह्मण समाज और संस्कृति पर चिंता सम्मेलन में वक्ताओं ने कहा कि इतिहास गवाह है कि ब्राह्मण समाज ने सदैव धर्म, नीति, और संस्कारों को दिशा दी है। आज ब्राह्मणों का मान-सम्मान और उनकी परंपराएं क्षीण हो रही हैं। संस्कृत, जो सभी विषयों की जननी है, विलुप्ति के कगार पर है। यदि इसे संरक्षित नहीं किया गया तो देश की संस्कृति समाप्त हो जाएगी। ब्रह्मज्ञान कूलम के वरिष्ठ ब्राह्मणों ने कहा कि ब्राह्मण समाज को अपनी परंपराओं और संस्कारों को पुनर्जीवित करना होगा। बच्चों को संस्कार सिखाने और आधुनिक समय के युवाओं को जागरूक करने की आवश्यकता है। गरीब ब्राह्मण छात्रों की मदद: शशांक पांडेय ने आश्वासन दिया कि मेधावी छात्रों की शिक्षा में आर्थिक बाधा नहीं आने दी जाएगी। सभी ने दहेज जैसी कुप्रथाओं को समाप्त करने का संकल्प लिया। कमिटी कार्यालय निर्माण: मुख्य अतिथि डॉक्टर वच्चन पांडेय ने कमिटी कार्यालय के निर्माण का सुझाव दिया और हरसंभव सहयोग का वादा किया। इस कार्यक्रम में ब्राह्मण समाज की एकता, संस्कृति और संस्कृत के संरक्षण के साथ भविष्य में समाज के उत्थान के लिए ठोस कदम उठाने की अपील की गई। # # # # # # # # # #@ # #@@

Address

Shekhopur Sarai
Bar Bigha

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when current news Shekhopur Sarai posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share