Bamanwas-News25

Bamanwas-News25 9950651144

23/06/2024

*प्रातः वंदन* 🙏 संवाददाता रामकेश बरनाला

*सबका मंगल हो, मंगल हो, मंगल हो।।*
एक प्यार भरी मुस्कान गमों का मरहम है।
मुस्कान को तभी रोको जब वह
किसी को पीड़ा पहुंचा रही हो
अन्यथा सदैव खिलखिलाकर हंसते रहो।।
प्रेम की केवल सुगन्ध होती है,
एहसास होता है।
व्याख्या, विज्ञापन, स्पस्टीकरण बिल्कुल नहीं।।
चलो चाँद का किरदार अपना लें
दाग़ अपने पास रखें
और रौशनी फैला दें।।
जब तक रास्ते समझ में आते हैं,
तब तक लौटने का वक़्त हो जाता है,
जी भर के जी लो यही जिंदगी है।।

🌹🙏 *सुप्रभात* 🙏🌹
*🍁आपका दिन मंगलमय हो🍁*

23/06/2024
22/06/2024

राजस्थान सरकार के द्वारा रीट लेवल वन में महिलाओं के लिए जो 50% की घोषणा की है मैं इसे एक सरकार का अच्छा फैसला मानता हूं आपके विचार इस पर अलग हो सकते हैं और अगर आपके विचार इस पर अलग है तो आप इस वीडियो को जरूर देखें कि मेरे इस पर क्या विचार है

22/06/2024

:तहसील बरनाला :राजस्थान के प्रत्येक थाने पर 01 जुलाई 2024 से लागू होने जा रहे नवीन कानून संहिताओं के संबंध में डीजीपी महोदय के निर्देशानुसार प्रातः 10 बजे से 11 बजे वीडीओं कान्फ्रेंस व उपरांत एक संवाद कार्यक्रम रखा है - पंकज चौधरी *IPS*

राजस्थान के सभी थानों में दिनांक *01/07/2024* प्रातः 10 बजे से 11 बजे प्रत्येक थाने पर एक संवाद कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।इसमें पुलिसमित्र ,सीएलजी ,ग्रामरक्षक ,एसपीसी समेत इलाक़े के गणमान्य व्यक्ति व समाज सेवियों को शामिल करने के निर्देश जारी किए गये हैं।आगामी 01 जुलाई 2024 से लागू होने वाले नये भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 और भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 के बारे में लगातार जानकारी प्रदान की जा रही है।

~ राज्य स्तरीय एक घंटे के संवाद कार्यक्रम के बारे में पंकज चौधरी ने बताया की केन्द्र सरकार के अनुमोदन के उपरांत राज्य सरकार के निर्देश पर प्रमुख शासन सचिव गृह ने आदेश जारी किए हैं जिसकी पालना में राज्य के सभी थानों पर एक घंटे का कार्यक्रम रखा गया है जिसे प्रत्येक जिले के एसपी सुपरवाइज़ करेंगे।भारतीय दण्ड संहिता 1860 के स्थान पर भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 के स्थान पर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 और भारतीय साक्ष्य अधिनियम 1872 के स्थान पर भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 को अधिसूचित किया गया है। उक्त सभी कानूनों के उपबंध 01 जुलाई 2024 को या उसके बाद घटित होने वाले अपराधों पर ही लागू होंगे। इन नए कानूनों का उद्देश्य औपनिवेशिक कानूनों में बदलाव, नागरिक केन्द्रित, अभियुक्त केन्द्रित, पीड़ित केन्द्रित कानून एवं कल्याणकारी अवधारणा, अभियोजन को मजबूती प्रदान करना, न्याय को नागरिक अनुकूल बनाना, उचित नियंत्रण और संतुलन के साथ पुलिस का सामंजस्यपूर्ण बनाना, प्रक्रियाओं की सरलता एवं संक्षिप्त ट्रायल को सरल बनाना, अनुसंधान में वैज्ञानिक तकनीक (फोरेंसिक), डिजीटल एवं इलेक्ट्रानिक साक्ष्य के प्रावधान के साथ समयबद्ध प्रक्रिया का पालन किया जाना है। नए कानूनों में पुराने प्रचलित संहिताओं की धारा संख्या में परिवर्तन के साथ कई स्थानों में परिभाषाओं और प्रक्रियाओं में समयानुकूल परिवर्तन किए गए हैं।

भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धारा 106(2) को छोड़कर उपरोक्त तीनों संहिता/अधिनियम के सभी उपबंध संपूर्ण भारत में 01 जुलाई 2024 से लागू हो जाएंगे। इसका उद्देश्य आमजनता को त्वरित रूप से न्याय दिलाकर राहत प्रदान करना है, इसलिए नवीन कानून के बारे में हर आम और खास लोगों को जानकारी होना बहुत आवश्यक है। अपराधियों के लिए नए कानून में गंभीर सजा का प्रावधान किया गया है। समाज को अपराध मुक्त बनाने के लिए कड़े प्रावधान है। नए कानून में कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन एफआईआर दर्ज करवा सकता है । संवाददाता रामकेश एडवोकेट बरनाला

22/06/2024

नौकरी गई तेल लेने हम शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के इस तरह के बयान का विरोध करते है इनको तुरन्त मंत्री पद हटाया जाना चाहिए
- देव प्रकाश IRS

22/06/2024

:कन्हैया दंगल व मूर्ति अनावरण कार्यक्रम संपन्न
तहसील बरनाला के ग्राम बिछौछ में मूर्ति अनावरण एवं कन्हैया दंगल कार्यक्रम आयोजित हुआ। दोपहर 12 बजे स्मारक स्थल पर हरगोविंद पटेल ओर उनकी धर्मपत्नी के साथ उनके पुत्र रामप्रसाद की मूर्ति का अनावरण किया गया। उपस्थित सभी अतिथियों द्वारा उनकी मूर्ति पर फूल माला एवं पुष्प अर्पित किए। आस पास गांव से पधारे सभी अतिथियों का तोलिया व माला पहनाकर श्रीमदभागवत गीता भेंट कर स्वागत किया। मंच संचालन वैद्य शंकरलाल सिरसाली ने किया। पद दंगल कार्यक्रम में ग्राम सुंदरी की पद पार्टी ने भवानी मना कर पद दंगल की शुरुआत की। उसके बाद झाडोदा की पद पार्टी ने पद प्रस्तुत कर श्रोताओं की वाहवाही लूटी। पद दंगल के दौरान महिलाओं ने भी पद पार्टियों नोटों की माला पहनकर पतासो की बारिश करके स्वागत किया। दंगल कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सरपंच संघ अध्यक्ष रामखिलाड़ी मीणा ने कहा कि मूर्ति अनावरण एवं पद दंगल के कार्यक्रम क्षेत्र में होने से लोगों में आपसी भाईचारा ओर प्रेम बढ़ता है। उन्होंने कार्यक्रम आयोजनकर्ता भरतलाल व बनवारी लाल मीणा का आभार व्यक्त किया। युवा नेता नरेश मीणा के पद दंगल में पहुंचने पर युवा पीढ़ी में काफी जोश देखा गया। नरेश मीणा ने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि समाज के लोगों को ऐसे कार्यक्रमों के साथ-साथ शिक्षा पर भी ध्यान देना चाहिए। उन्होंने बुजुर्ग माता-बहनों से बच्चों को विद्यालय भेजने का अनुरोध किया। वहीं उन्होंने टिकट नहीं मिलने की पीड़ा भी लोगों के सामने जाहिर करते हुए कहा कि आगामी होने बाले उपचुनावों की सीट देवली-उनियारा एवं दौसा विधानसभा क्षेत्र में फिर से परिवारवाद की राजनीति होगी। और मुझे फिर से टिकट से वंचित रखा जाएगा। इसलिए मेरे नसीब में राजनीति नहीं लिखी है अगर लिखी होगी तो आपके बीच सेवा जरूर दूंगा। भीषण गर्मी को देखते हुए ठंडी शरबत पिलाई जा रही थी उपस्थित जन समूह को लग ही नहीं रहा था कि आज गर्मी है ऐसी व्यवस्था आयोजनकर्ता द्वारा की गई जगह-जगह बड़े कुलर समय-समय पर पानी की मोटर चला कर चारों ओर छिड़काव किया जा रहा था जिससे भीषण गर्मी में भी ठंड का एहसास हुआ । संवाददाता रामकेश बरनाला

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की भूमिका आज हमारे सामने हमेशा से कुछ अधिक महत्वपूर्ण है। विश्व भर में स्वास्थ्य आज पहली प्राथमिक...
22/06/2024

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की भूमिका आज हमारे सामने हमेशा से कुछ अधिक महत्वपूर्ण है। विश्व भर में स्वास्थ्य आज पहली प्राथमिकता है और वक्त हमें यह सिखा रहा है कि यही भविष्य में भी हमेशा हमारी पहली प्राथमिकता रहनी चाहिए।
योग निरोग रहने का सरल और सर्वश्रेष्ठ उपाय है और यह भारत की विश्व को अनमोल देन है।
सभी को अंतराष्ट्रीय #योगदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

 :आज नई दिल्ली में माननीय केंद्रीय रेल मंत्री  Ashwini Vaishnaw  से भेंट कर उन्हें पुनः रेल मंत्रालय का दायित्व मिलने पर...
22/06/2024

:आज नई दिल्ली में माननीय केंद्रीय रेल मंत्री Ashwini Vaishnaw से भेंट कर उन्हें पुनः रेल मंत्रालय का दायित्व मिलने पर बधाई दी। उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने

साथ ही बड़ी सादड़ी नीमच ब्राडगेज रेल परियोजना का कार्य शुरू होने व रेलवे ट्रेक के विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण होने पर उनका आभार व्यक्त किया, इस दौरान मारवाड़ मावली रेल लाइन प्रोजेक्ट पर भी विस्तृत चर्चा हुई।

Ministry of Railways, Government of India CMO Rajasthan... संवाददाता रामकेश बरनाला

22/06/2024

भारत का राष्ट्रीय पक्षी मोर हम सभी भारतीयों को राष्ट्रीय पक्षी की सुरक्षा करनी चाहिए। संवाददाता रामकेश बरनाला

भारतीय संत परंपरा के संवाहक, सुप्रसिद्ध कवि एवं महान समाज सुधारक संत कबीरदास जी की जयंती पर उन्हें शत्-शत् नमन। संवाददात...
22/06/2024

भारतीय संत परंपरा के संवाहक, सुप्रसिद्ध कवि एवं महान समाज सुधारक संत कबीरदास जी की जयंती पर उन्हें शत्-शत् नमन। संवाददाता रामकेश बरनाला

 :तहसील बरनाला के ग्राम पंचायत बिछोछ सरपंच ने नहीं दिया अतिक्रमण हटाने पर ध्यान, परेशान ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपा ज्...
22/06/2024

:तहसील बरनाला के ग्राम पंचायत बिछोछ सरपंच ने नहीं दिया अतिक्रमण हटाने पर ध्यान, परेशान ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन।

बरनाला तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत बिछौछ के ग्रामीणों ने रास्ते पर हो रहे अतिक्रमण को लेकर गुरुवार को जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपा, ओर अतिक्रमण हटाने की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि राजीव गांधी केंद्र के पीछे से चांदनहोली की ओर जाने वाल रास्ते पर कब्जा कर रास्ता अवरूद्ध कर रखा है। आने-जाने वाले राहगीरों ओर आसपास के किसानों को आवागमन में परेशानी का समना कना पड़ रहा है आने वाले समय में किसानों को खेती बुआई का समय आ रहा है और खेतों पर जाने का रास्ता नहीं उसको लेकर किसान चिंतित है रास्ते पर अतिक्रमण की समस्या को लेकर पहले भी ग्रामीणों द्वारा ग्राम पंचायत सरपंच को लिखित में दे चुके हैं लेकिन ग्राम पंचायत सरपंच द्वारा अतिक्रमण खुलवाने को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की जबकि राजस्थान सरकार ने ग्राम पंचायत को अतिक्रमण और कई समस्याओं के समाधान लिए बाध्य कर रखा है तथा ग्राम पंचायत सरपंच की अनदेखी के बाद लगभग एक दर्जन ग्रामीगों ने गुरुवार को जिला कलेक्टर को ज्ञापन सोपकर आम रास्ते पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने की मांग की। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि अतिक्रमण ग्राम पंचायत की नाक के नीचे से हो रहा है उसके बाद भी ग्राम पंचायत का इस ओर कोई ध्यान नहीं कई रास्ते ऐसे हैं जिन पर अतिक्रमण हो रहे हैं और ग्राम पंचायत को इन अतिक्रमणों का पता है उसके बाद भी आंखें बंद कर ग्राम पंचायत नजरअंदाज कर रही है और ग्रामीण परेशान हैं। संवाददाता रामकिश बरनाला

 :तहसील  बरनाला  में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन गुरुवार को समारोह पूर्वक किया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि ...
22/06/2024

:तहसील बरनाला में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन गुरुवार को समारोह पूर्वक किया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व सरपंच हंसराज मीणा सहित अतिथियों ने विजेता व उपविजेता टीम को नगद राशि में ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया। इस दौरान विशिष्ट अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता जयराज सिंह ऋषिकेश मीणा, दिनेश कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे। संवाददाता रामकेश बरनाला

 :कृषि बजट 2024. 25 को लेकर के सचिवालय सीएमओ में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कृषि मंत्री डॉक्टर किरोडी लाल मीणा गोपालन मंत्...
22/06/2024

:कृषि बजट 2024. 25 को लेकर के सचिवालय सीएमओ में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कृषि मंत्री डॉक्टर किरोडी लाल मीणा गोपालन मंत्री जोगाराम कुमावत गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेडम डिप्टी सीएम दिया कुमारी वित्त मंत्री मुख्य सचिव सुधांश पंत अखिल अरोड़ा किसानों के साथ कृषि बजट चर्चा में उपस्थित रहे करौली सपोटरा से भाजपा युवा नेता प्रताप पाकड़ कोडयाई ने करौली जिले में किसानों को आ रही समस्याओं को लेकर के अपने सुझाव दिए और मुख्यमंत्री के समक्ष रखें कृषि मंत्री डॉक्टर किरोडी लाल मीणा पीसी के माध्यम से सवाई माधोपुर कलेक्ट्रेट से जुड़े उन्होंने हमें मार्गदर्शन दिया डॉक्टर किरोडी लाल मीणा के आशीर्वाद से मुझे करौली जिले से कृषि बजट में सुझाव रखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ करौली जिला पिस्ता हुआ एरिया है यहां ज्यादातर डांग क्षेत्र है जिसमें ना तो पानी है किसने की बातों को मैंने मुख्यमंत्री के समक्ष रखा जो निम्न प्रकार है
1.. किसान सोसायटी सहकारी समिति में अपनी फसल भेजता है तो उनका भुगतान तुरंत किया जाए छोटे काश्तकार किसान अपनी फसल बेचता है तो पैसे के लिए तरसता है इसलिए तुरंत प्रभाव से किसानों का भुगतान किया जाए
2.. खरीफ और रवि की फसल किसान तैयार करता है फसलों में घास हो जाता है निराई गुड़ाई करने के लिए मजदूरों की जरूरत पड़ती है टाइम पर मजदूर नहीं मिलते हैं इसलिए मुख्यमंत्री के समक्ष सुझाव राखा की नरेगा योजना के तहत अगर मेरा गुड़ाई के लिए जोड़ दिया जाए तो किसानों को रोजगार मिलेगा और फसल में मुनाफा होगा समय पर फसल की नीति बधाई होगी दवाइयां नहीं देनी पड़ेगी जिससे फसल अच्छी होगी
3.. किसान अपनी फसल तैयार करता है सर्दी में रहकर सिंचाई करता है आपदा प्रबंधन के कारण ओलावृष्टि हो जाए फसलों में नुकसान हो जाए फसलों का 80% नुकसान हो जाता है तो सरकार के द्वारा 30% ही किसानों को मुआवजा दिया जाता है इसलिए मैं कृषि विभाग के अधिकारियों से और मुख्यमंत्री कृषि से आग्रह करता हूं की फसलों में नुकसान होता है उसका मुआवजा 80% ही दिया जावे
4.. किसानों को फसल तैयार करते हैं तब रासायनिक करो की जरूरत पड़ती है टाइम पर किसानों को खाद उपलब्ध नहीं होता है खाद डीलर किसानों से मनमर्जी से खाद पर कालाबाजारी करते हैं इसलिए कृषि मंत्री मुख्यमंत्री के समक्ष सुझाव रखा की ऐसे खाद डीलरों पर कार्रवाई की जाए और जों खाद् डीलर कालाबाजारी करता है उसका लाइसेंस निरस्त किया जाए
5.. मेरे करौली जिले सपोटरा क्षेत्र के अंदर ज्यादा तर क्षेत्र डांग क्षेत्र है जहां पर पीने को पानी नहीं है रोजगार के लिए किसानों को कोई रोजगार नहीं वहां ज्यादातर लोग पशुओं पर निर्भर रहते हैं इसलिए डांग क्षेत्र के किसानों को ग्राम स्तर पर रोजगार सेंटर खोला जाए डेरी फार्म के लिए डांग क्षेत्र के किसानों को पहली प्राथमिकता दी जाए पहली प्राथमिकता दी जाए जिससे डांग क्षेत्र के किसानों को रोजगार मिल सके डांग क्षेत्र में देरी चलने वाले किसानों को बैंक के द्वारा लोन उपलब्ध कराया जाए जिसमें 70% सब्सिडी दी जाए तब जाकर के डाक क्षेत्र का किसान अपना जीवन यापन कर सकेगा
6.. डांग क्षेत्र में किसानों के लिए लाइट नहीं है मुख्यमंत्री कृषि मंत्री के समक्ष अपने सुझाव रखे और कहा कि डांग क्षेत्र में सोलर लाइट ज्यादा से ज्यादा लगे जावे जिससे डांग क्षेत्र में किसानों को सोलर लाइट लगने से कृषि करने का फायदा मिल सकेगा और किसान मजबूत होगा किसानों को सोलर लाइट लगवाने पर 90% सब्सिडी दी जाए
7.. मेरे करौली जिले सपोटरा में किसानों को मजबूत बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैंक से लोन लेने के लिए कहीं तरह की सरकारी योजना चला रखी है पर किसानों को इनका लाभ नहीं मिल रहा है इसलिए मुख्यमंत्री कृषि मंत्री वित्त मंत्री महोदय के समक्ष अपना सुझाव रखा की सरकारी जो बैंक है वह किसानों को लोन नहीं दे रही है प्रधानमंत्री जी ने बहुत तरह की योजनाएं चला रखी है उन योजनाओं का लाभ किसानों को नहीं मिल रहा है इसलिए मैंने मुख्यमंत्री आगामी बजट में इन योजनाओं का लाभ दिया जावें किसानों को
8.. मेरे करौली जिले सपोटरा में किसानों को अपनी फसल बेचने के लिए गंगापुर लालसोट बाहर जाना पड़ता है मेरे सपोटरा क्षेत्र में कृषि उपज मंडी स्वीकृत वही पड़ी है पर किसानों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है इसलिए मुख्यमंत्री कृषि मंत्री से निवेदन है मंडी को तुरंत प्रभाव चालू किया जाए
9.. किसान अपनी फसल तैयार करता है उसको आवारा सांड और घूमते फिरते हैं गौ माता सड़कों पर घुम रहीं हैं उनके लिए मुख्यमंत्री के समय कृषि मंत्री के समक्ष वित्त मंत्री समक्ष अपना सुझाव रखा की ग्राम स्तर पर गौशाला खुली जाए जिससे गायों की देखभाल सही तरीके से हो सके और किसानों को अपनी फसल बर्बादी होने से निजात मिल सके
10.. गोपालन मंत्री जोगाराम कुमावत मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा वित्त मंत्री दिया कुमारी डिप्टी सीएम के समक्ष अपना सुझाव रखा की हर किसान को अपने घर में एक गौ माता रखनी चाहिए तब जाकर के किस का उद्धार होगा.. संवाददाता रामकेश बरनाला

 : गंगापुर सिटी अपना घर सेवा समिति, गंगापुर सिटी के अध्यक्ष रमेश चंद पट्टीवालों को सूचना मिली कि एक महिला जिसके साथ एक छ...
22/06/2024

: गंगापुर सिटी अपना घर सेवा समिति, गंगापुर सिटी के अध्यक्ष रमेश चंद पट्टीवालों को सूचना मिली कि एक महिला जिसके साथ एक छोटा बच्चा भी है सदर थाना गंगापुर सिटी पर लावारिस स्थिति में मौजूद है इसी प्रकार थाना जी.आर.पी. गंगापुर सिटी से भी सूचना मिली कि एक पुरुष लावारिस अवस्था में मिले हैं
इन सूचनाओं पर सदर थाना गंगापुर सिटी पर महिला इकाई सचिव कविता राजोरा, आरती शर्मा एवं राजेश राजौरा सदर थाना पहुंचे पहुंच कर महिला से वार्ता की, महिला ने अपना नाम बेबी बताया पता कुछ नहीं बताया। इस पर थाना सदर में आवश्यक कार्यवाही कर महिला व उसके साथ बच्चे को अपना घर आश्रम भिजवाने की व्यवस्था की गई। इसी प्रकार जी.आर.पी.थाना गंगापुर सिटी से प्राप्त सूचना पर समिति पदाधिकारी रमेश चंद पट्टीवाले व सचिव शिवनारायण गुप्ता थाने पर पहुंचे एवं प्रभुजी से वार्ता की प्रभुजी ने अपना नाम राजकुमार बताया परंतु अपने घर वालों का स्पष्ट पता नहीं बता सके इस पर आवश्यक कार्रवाई कर प्रभु जी को अपना घर आश्रम भिजवाया गया।
इन दोनों प्रभुजियों को साथ लेकर अपना घर आश्रम में सचिव कविता राजोरा एवं राजेश राजौरा द्वारा पंहुचाया गया। इस कार्य में थाना सदर गंगापुर सिटी व थाना जी.आर.पी.गंगापुर सिटी के अधिकारियों का विशेष सहयोग रहा। संवाददाता रामकेश बरनाला

 :सवाईमाधोपुर:नेपाल साहित्य महोत्सव में पशुपति प्रज्ञा सम्मान से सम्मानित हुए डॉ. मधु मुकुल चतुर्वेदी एवं डॉ. इंद्रा चतु...
22/06/2024

:सवाईमाधोपुर:नेपाल साहित्य महोत्सव में पशुपति प्रज्ञा सम्मान से सम्मानित हुए डॉ. मधु मुकुल चतुर्वेदी एवं डॉ. इंद्रा चतुर्वेदी

काठमांडू में आयोजित हो रहे अधिवेशन में दिया गया यह अति प्रतिष्ठित सम्मान

सवाईमाधोपुर। अखिल भारतीय सर्वभाषा संस्कृति समन्वय समिति का 20 वां तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन नेपाल साहित्य महोत्सव, नेपाल की राजधानी काठमांडू में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें देश-विदेश के अनेक साहित्यकार भाग ले रहे हैं। अधिवेशन के शुभारम्भ सत्र के मुख्य अतिथि नेपाल के सुप्रसिद्ध साहित्यकार राजेंद्र शलभ रहे, विशिष्ट अतिथि पूर्व मेजर जनरल अनूप कुमार तथा कुवैत की प्रख्यात कवयित्री संगीता चौबे पंखुड़ी रहे तथा अध्यक्षता संस्था के वैश्विक अध्यक्ष प्रख्यात साहित्यकार एवं पत्रकार पंडित सुरेश नीरव ने की। यह तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय अधिवेशन विश्व बंधुत्व के ज्वलंत संदर्भ को समर्पित है। इस अधिवेशन में पशुपति प्रज्ञा सम्मान के लिए संस्था द्वारा जिन महत्वपूर्ण रचनाकारों का चयन किया गया है उसमें सवाईमाधोपुर राजस्थान से डॉ. मधु मुकुल चतुर्वेदी, डॉ. इंद्रा चतुर्वेदी, कुवैत से लोकप्रिय प्रवासी कवयित्री संगीता चौबे "पंखुड़ी", काठमांडू नेपाल से प्रतिष्ठित साहित्यकार राजेन्द्र "शलभ", नोएडा से लोकप्रिय कवयित्री मधु मिश्रा, काठमांडू नेपाल से लोकप्रिय कवयित्री मोनी बिजय, केरल से पूर्व मेजर जनरल अनूप कुमार, लोकप्रिय गायिका मीरा नायर, कर्नाटक बेंगलुरु से प्रतिष्ठित गीतकार ज्ञान चंद मर्मज्ञ, गिरिजा कुलश्रेष्ठ, शरद सिंह, डॉ. कविता सिंह प्रभा, डॉ. मंजुलता गुप्ता, गुजरात से डॉ राखी सिंह कटियार, श्यामा सिंह, डॉ भागिया "खामोश", मुंबई से डॉक्टर दमयन्ती शर्मा, उत्तराखंड देहरादून से सुभाष चंद्र सैनी, सुमन सैनी,सौम्या दुआ, हरियाणा से राजेन्द्र राज निगम, इंदु "राज" निगम, राजेश प्रभाकर, वीणा अग्रवाल, राजेश "रघुवर", रेणु मिश्रा, बिहार से डॉ. रत्नेश्वर सिंह, ऋषि सिन्हा, डॉ. नीलम श्रीवास्तव, ठाकुर ज्वाला प्रसाद, राशदादा, उत्तर प्रदेश से पंडित सुरेश नीरव, मधु मिश्रा, विजय प्रशांत, निशा भार्गव, सतीश भार्गव, उमानाथ त्रिपाठी, गंगा मणि त्रिपाठी, अजय कुलश्रेष्ठ "अजेय", डॉ. रश्मि कुलश्रेष्ठ, डॉ. ममता वार्ष्णेय, दिल्ली से उमंग सरीन, डॉ. पुष्प लता भट्ट, ब्रह्म देव शर्मा, अंजू क्वात्रा, रंजना मजूमदार तथा सुप्रसन्न मजूमदार के नाम उल्लेखनीय हैं।
अधिवेशन के प्रथम सत्र में सर्वभाषा कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें डॉ. मधु मुकुल चतुर्वेदी ने राजस्थानी, डॉ. राखी सिंह कटियार ने गुजराती, उमंग सरीन ने पंजाबी, रंजना मजूमदार ने बांग्ला, डॉ. दमयन्ती शर्मा ने कुमाऊंनी, सुमन सैनी ने गढ़वाली, सौम्या दुआ ने सारायकी, डॉ. पुष्प लता भट्ट ने कुमाऊंनी, डॉ. रत्नेश्वर सिंह ने भोजपुरी, डॉ. कविता सिंह "प्रभा" ने मैथिली, राजेश प्रभाकर ने हरियाणवी, राशदादा राश ने भोजपुरी, अजय कुलश्रेष्ठ अजेय ने बृज भाषा तथा रश्मि कुलश्रेष्ठ रश्मि ने अवधी भाषा में काव्य पाठ किया। द्वितीय सत्र में साहित्यकारों का अलंकरण समारोह हुआ। तृतीय सत्र में हिंदी कवि सम्मेलन हुआ। अधिवेशन के अंतिम दिन काठमांडू के दर्शनीय स्थलों के शैक्षिक भ्रमण के साथ अधिवेशन संपन्न होगा। संवाददाता रामकेश एडवोकेट बरनाला

ईद के मौके परसनातनी  साथियों ने ईदगाह पर मीठा शरबत एवं ठंडा पानी पिलाकर दिया भाई चारे का संदेशसवाई माधोपुर 17 जून (राजेश...
17/06/2024

ईद के मौके पर
सनातनी साथियों ने ईदगाह पर मीठा शरबत एवं ठंडा पानी पिलाकर दिया भाई चारे का संदेश

सवाई माधोपुर 17 जून (राजेश शर्मा) । ईद के मुबारक मौके पर वतन फाउंडेशन से जुड़े सनातनी साथियों ने सोमवार को ईदगाह पर नमाज पढ़ने गए नमाजियों को मीठा शरबत व ठंडा पानी पिलाकर भाई चारे का संदेश दिया।
वतन फाउंडेशन के मनीष जैन ने बताया कि पिछले 9 सालो से निरंतर धरातल पर काम कर रहे वतन फाउंडेशन द्वारा सामाजिक सरोकार से जुड़े जन सेवा से जुड़े कार्यों में अपनी भागीदारी निभाकर सेवाकार्य किए जा रहे हैं।
टीम के कैलाश सिसोदिया ने बताया कि इसी कड़ी में सोमवार को ईद के अवसर पर वतन फाउंडेशन के सनातन धर्म के साथियों द्वारा जिला अस्पताल के पीछे ईदगाह पर नमाज पढ़ने आने वाले मुस्लिम भाइयों को मीठा शरबत और शीतल जल पिलाकर अमन चैन और भाईचारे का पैगाम दिया।इस दौरान सनातन साथियों द्वारा नमाज अदा करने जाने वाले नमाजियों पर पुष्प वर्षा भी की।
वतन फाउंडेशन टीम के सनातन साथी मुकेश जैन ने बताया की टीम वतन फाउंडेशन की सोच हमारा पैगाम भाईचारे के नाम और अमन और भाईचारे को लेकर वतन फाउंडेशन टीम के द्वारा समय समय पर कई अयोजन किए जाते हे जो बहुत ही काबिले तारीफ है।जिला मुख्यालय पर वतन फाउंडेशन की टीम लगातार अपनी सेवाएं देकर लोगो की मदद कर रहे हे।फाउंडेशन के द्वारा पिछले 4 सालो से भीषण गर्मी में रेलवे स्टेशन के सामने ठंडा पानी और मीठा शरबत पिलाकर सेवा कार्य किया जा रहा हे जो की इस साल भी पूरे 29 दिनों तक जारी रहा। वतन फाउंडेशन टीम के हुसैन आर्मी ने कहा की फाउंडेशन के द्वारा हमारा पैगाम भाईचारे के नाम और देश में अमन और भाईचारा कायम रखने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हे वही इस तरह के कई आयोजन टीम के साथियों के सहयोग से किए जाते हे चाहे वो कार्य ईदगाह पर नमाजियों की सेवा का हो या रामनवमी पर निकलने वाले सनातन साथियों की सेवा का हो वतन फाउंडेशन के द्वारा हरसंभव कोशिश कर हर एक कार्य को सौहार्द पूर्ण तरीके से पूरे किए जाते है।इस मौके पर टीम के सदस्य , राजेश शर्मा,कैलाश सिसोदिया,मुकेश जैन,विनोद बैरवा, नरेन्द्र शर्मा,रामचरण बौद्ध,सीताराम कैप्टन,दामोदर बौद्ध,रामसिंह बौद्ध,मनीष जैन, श्वेतांश,यश, छोटू जैन,टीपू सुल्तान,हुसैन आर्मी, उरूज़ हुसैन सहित अनेक सदस्यों ने उपस्थित रहकर सेवा कार्य किया।

 : तहसील बरनाला के  बिछोछ गांव में आज  मूर्ति अनावरण एवं का दंगल समारोह मैं सांसद हरिश चंद मीना शिरकत करेंगे... संवाददात...
16/06/2024

: तहसील बरनाला के बिछोछ गांव में आज मूर्ति अनावरण एवं का दंगल समारोह मैं सांसद हरिश चंद मीना शिरकत करेंगे... संवाददाता रामकेश बरनाला

वनमंडल सवाई माधोपुर अधीन नर्सरी गंगापुर सिटी मे विभागीय लक्ष्यानुसार पौध तैयारी कर ली गई है,नर्सरी मे विभिन्न प्रजातियो ...
10/06/2024

वनमंडल सवाई माधोपुर अधीन नर्सरी गंगापुर सिटी मे विभागीय लक्ष्यानुसार पौध तैयारी कर ली गई है,नर्सरी मे विभिन्न प्रजातियो के छायादार,फूलदार,फलदार पौधे उपलब्ध है,दिनांक 1 जुलाई से पौध वितरण आमजनता,सरकारी संस्था,स्कूल आदि के लिऐ शुरू हो जायेगा !
Rajasthan Forest Department ... संवाददाता रामकेश बरनाला

फिल्म निर्माताओं के दफ्तर में चक्कर लगाने के लिए वे मीलों पैदल चलते थे ताकि पैसे बचा सके और उससे कुछ खा सके। कई बार वह च...
10/06/2024

फिल्म निर्माताओं के दफ्तर में चक्कर लगाने के लिए वे मीलों पैदल चलते थे ताकि पैसे बचा सके और उससे कुछ खा सके। कई बार वह चने खाकर बेंच पर सो जाते और कभी-कभी तो चना भी नसीब नहीं होता। धर्मेंद्र ने 1960 में दिल भी तेरा हम भी तेरे फिल्म से अभिनय की शुरूआत की। आकर्षक धर्मेद्र अर्जुन हिंगोरानी को भा गए थे और उन्हें महज 51 रुपये देकर फिल्म 'दिल भी तेरा हम भी तेरे' (1960) में नायिका कुमकुम के साथ हीरो की भूमिका के लिए साइन कर लिया।

धर्मेंद्र को फिल्म 'फूल और पत्थर' से पहचान मिली। यह उनके करियर की पहली हिट फिल्म थी। धर्मेंद्र एक ऐसे कलाकार है जिन्होंने फिल्मों में निभाई गई अपनी भूमिकाओं की विविधता से दर्शकों को सुखद आश्चर्य में डाला है। 'शोले' फिल्म में बसंती को कच्चे आम तोड़ते सिखाते धर्मेंद्र अलग हैं, 'चुपके-चुपके' फिल्म में प्रोफेसर परिमल त्रिपाठी बने धर्मेंद्र अलग हैं, 'मेरा गांव मेरा देश' में डाकुओं से जूझते धर्मेंद्र अलग हैं और 'सत्यकाम' में ईमानदारी में जीने वाले जूनियर इंजीनियर धर्मेंद्र अलग हैं।

*** धर्म पाजी की पोस्ट है लाइक किए बगैर मत जाना और अपनी फेवरेट फिल्म कमेंट में बताओ🙏🙏🙏🙏

 : तहसील बरनाला :मीना समाज की महिला जो एक प्रिंसिपल मैडम होते हुए भी राजगढ़ रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को पानी पिला रही ह...
10/06/2024

: तहसील बरनाला :मीना समाज की महिला जो एक प्रिंसिपल मैडम होते हुए भी राजगढ़ रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को पानी पिला रही है 👍
बहुत ही अच्छा और धर्म का काम कर रही हो मैडम जी 🙏🙏 संवाददाता रामकेश बरनाला

Address

Bamanwas
322211

Telephone

+918058106231

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bamanwas-News25 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Bamanwas-News25:

Videos

Share