Rdn News Alert

Rdn News Alert Media

 :डॉ. मधु मुकुल चतुर्वेदी को पद्म श्री आशापूर्णा देवी साहित्य सम्मान सवाईमाधोपुर। वरिष्ठ भाजपा नेता, साहित्यकार, समाजसेव...
12/01/2025

:डॉ. मधु मुकुल चतुर्वेदी को पद्म श्री आशापूर्णा देवी साहित्य सम्मान

सवाईमाधोपुर। वरिष्ठ भाजपा नेता, साहित्यकार, समाजसेवी तथा सेवा निवृत्त प्रोफेसर डॉ. मधु मुकुल चतुर्वेदी को पद्म श्री आशापूर्णा देवी साहित्य सम्मान 2025 से सम्मानित किया गया है। भावना कला एवं साहित्य फाउंडेशन जयपुर द्वारा बांग्ला भाषा की प्रख्यात उपन्यासकार तथा ज्ञानपीठ एवं पद्म श्री से सम्मानित आशापूर्णा देवी की जयंती पर आयोजित किए गए एक समारोह में डॉ. चतुर्वेदी को संस्था की संस्थापक अध्यक्ष भावना शर्मा द्वारा पद्म श्री आशापूर्णा देवी साहित्य सम्मान 2025 प्रदान कर सम्मानित किया गया। डॉ. मधु मुकुल चतुर्वेदी को संगठनात्मक कार्यों का एक लंबा अनुभव है। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ तथा विविध सामाजिक संगठनों में वे पिछले पैंतीस वर्षों से निरंतर सक्रिय हैं। शैक्षणिक एवं सामाजिक क्षेत्र में वे अपनी एक विशिष्ट पहचान रखते हैं।संवाददाता रामकेश बरनाला

12/01/2025

:बहुत ही निंदनीय घटना

आज जयपुर शहर की लो फ्लोर बस में गुजरात कैडर के सीनियर IAS (रिटायर्ड) रामधन लाल मीना (निवासी दलानपुर, गंगापुरसिटी) वर्तमान में भारतीय मीना समाज, दिल्ली के संरक्षक के साथ बहुत ही निंदनीय हमला हुआ है।
जिसकी जितनी भर्त्सना की जाए वह कम है।
राजस्थान पुलिस इस मामले में सबक सहित सख्त कार्यवाही करे।

12/01/2025
12/01/2025

: जस्टाना से लाइव : कथा स्थल:श्री सीताराम जी का मंदिर जस्टाना कथावाचक -साधवी शिवकांति तिवारी जी अखिल भारतीय हिंदू सभा संत महासभा प्रदेश उपाध्यक्ष मध्य प्रदेश... संवाददाता रामकेश बरनाला

 :सवाईमाधोपुर :डॉ. मधु मुकुल चतुर्वेदी महाकवि चंदबरदाई साहित्य सम्मान से सम्मानित सवाईमाधोपुर। वरिष्ठ भाजपा नेता, साहित्...
30/12/2024

:सवाईमाधोपुर :डॉ. मधु मुकुल चतुर्वेदी महाकवि चंदबरदाई साहित्य सम्मान से सम्मानित

सवाईमाधोपुर। वरिष्ठ भाजपा नेता, साहित्यकार, समाजसेवी तथा सेवा निवृत्त प्रोफेसर डॉ. मधु मुकुल चतुर्वेदी को महाकवि चंदबरदाई साहित्य सम्मान से सम्मानित किया गया है। भावना कला एवं साहित्य फाउंडेशन जयपुर द्वारा आयोजित किए गए एक समारोह में डॉ. चतुर्वेदी को संस्था की संस्थापक अध्यक्ष भावना शर्मा द्वारा महाकवि चंदबरदाई साहित्य सम्मान प्रदान कर सम्मानित किया गया। डॉ. मधु मुकुल चतुर्वेदी को संगठनात्मक कार्यों का एक लंबा अनुभव है। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ तथा विविध सामाजिक संगठनों में वे पिछले पैंतीस वर्षों से निरंतर सक्रिय हैं। शैक्षणिक एवं सामाजिक क्षेत्र में वे अपनी एक विशिष्ट पहचान रखते हैं। डॉ. चतुर्वेदी की 15 पुस्तकें प्रकाशित हुई हैं। डॉ. चतुर्वेदी 17 शोधार्थियों के शोध निदेशक रहे हैं। डॉ. चतुर्वेदी ने लगभग 150 राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठियों में भागीदारी एवं पत्र वाचन किया है। डॉ. चतुर्वेदी ने अनेक साहित्यिक पत्रिकाओं का संपादन भी किया है। डॉ. चतुर्वेदी को भारत के विभिन्न प्रांतों द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर 103 बार सम्मानित किया जा चुका है। डॉ. चतुर्वेदी की 150 कहानियां एवं आलेख विभिन्न पत्र - पत्रिकाओं में प्रकाशित हुए हैं। आकाशवाणी और दूरदर्शन पर डॉ. चतुर्वेदी की अनेक वार्ताएं प्रसारित हो चुकी हैं। डॉ. चतुर्वेदी अनेक सामाजिक क्षेत्रों में निरंतर सक्रिय हैं।संवाददाता रामकेश बरनाला

 :सवाईमाधोपुर :आज शक्ति भक्ति एवं बलिदान की पावन धरती चितौड़गढ़ पर अखिल भारतवर्षीय श्री गुर्जर गौड़ ब्राह्मण महासभा के द...
30/12/2024

:सवाईमाधोपुर :आज शक्ति भक्ति एवं बलिदान की पावन धरती चितौड़गढ़ पर अखिल भारतवर्षीय श्री गुर्जर गौड़ ब्राह्मण महासभा के दो दिवसीय अधिवेशन में गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज के गौरव आचार्य पं ताराचंद जी शास्त्री को उनकी अतुलनीय समाज सेवा, ज्योतिष के क्षेत्र में समाज का नाम को देश विदेश में प्रकाशित करने पर अभिनन्दन पत्र गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज की एकमात्र महिला सांसद श्रीमती मंजू जी शर्मा सांसद जयपुर, श्री हरिमोहन जी शर्मा, विधायक बून्दी के करकमलों द्वारा प्रदत्त किया गया।
अधिवेशन में श्री ओमप्रकाश जी जोशी नवनिर्वाचित राष्टीय अध्यक्ष के शपथ ग्रहण करने के पश्चात् उनकी आगामी कार्याकाल की अगुवाई में समाज की तीन ख्यातिप्राप्त हस्तियां श्री नन्द किशोर जी शर्मा "नेक" जोधपुर, श्री सीताराम जी जोशी पाली, एवं श्री ताराचंद शास्त्री, सवाई माधोपुर को अभिनन्दन कर अलंकृत किया।
समारोह में श्री सी पी जोशी सांसद चितौड़गढ़, समाज के उघोगपति श्री जे. एम जी जोशी दुबेई,श्री भानु प्रकाश जी जोशी पुना, श्री अरुण प्रकाश जी जोशी, मुम्बई , श्री विशाल जीगौतम कोटा, श्री सुशील जी शर्मा पूर्व सभापति चितौड़गढ़, महासभा की महिला राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती माया जी त्रिवेदी , राष्ट्रीय युवक संघ अध्यक्ष श्री अनिल जोशी, श्री राजेश जी तिवारी रतलाम, सहित कई प्रगाढ़ के व्यक्तित्व मंचस्थ अतिथि रहे।
अधिवेशन में देश के कौन कौन से समाज बन्धुओं ने सहभागिता सुनिश्चित की... संवाददाता रामकेश बरनाला

 :सवाईमाधोपुर :डॉ. मधु मुकुल चतुर्वेदी अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति सम्मान से राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित वरिष्ठ भाजपा नेता,...
25/12/2024

:सवाईमाधोपुर :डॉ. मधु मुकुल चतुर्वेदी अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति सम्मान से राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित

वरिष्ठ भाजपा नेता, साहित्यकार, समाजसेवी तथा सेवा निवृत्त प्रोफेसर डॉ. मधु मुकुल चतुर्वेदी को अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति सम्मान से राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया है। ऋषि वैदिक विद्यापीठ आगरा द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की सौवीं जयंती के अवसर पर आयोजित किए गए एक समारोह में डॉ. चतुर्वेदी को शिक्षा, संस्कृति, हिंदी साहित्य सेवा, राष्ट्र भक्ति, संगीत, गायन, राजनीति, खेल, पर्यावरण, कला, शोध तथा समाज सेवा आदि क्षेत्रों में विशेष योगदान हेतु संस्था के निदेशक डॉ. मुकेश कुमार ऋषि वर्मा द्वारा अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति सम्मान प्रदान कर सम्मानित किया गया। डॉ. मधु मुकुल चतुर्वेदी को संगठनात्मक कार्यों का एक लंबा अनुभव है। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ तथा विविध सामाजिक संगठनों में वे पिछले पैंतीस वर्षों से निरंतर सक्रिय हैं। शैक्षणिक एवं सामाजिक क्षेत्र में वे अपनी एक विशिष्ट पहचान रखते हैं। डॉ. चतुर्वेदी की 15 पुस्तकें प्रकाशित हुई हैं। डॉ. चतुर्वेदी 17 शोधार्थियों के शोध निदेशक रहे हैं। डॉ. चतुर्वेदी ने लगभग 150 राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठियों में भागीदारी एवं पत्र वाचन किया है। डॉ. चतुर्वेदी ने अनेक साहित्यिक पत्रिकाओं का संपादन भी किया है। डॉ. चतुर्वेदी को भारत के विभिन्न प्रांतों द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर 102 बार सम्मानित किया जा चुका है। डॉ. चतुर्वेदी की 150 कहानियां एवं आलेख विभिन्न पत्र - पत्रिकाओं में प्रकाशित हुए हैं। आकाशवाणी और दूरदर्शन पर डॉ. चतुर्वेदी की अनेक वार्ताएं प्रसारित हो चुकी हैं। डॉ. चतुर्वेदी अनेक सामाजिक क्षेत्रों में निरंतर सक्रिय हैं।संवाददाता रामकेश बरनाला

29/11/2024

:सोशल मीडिया पर की गयी टिप्पणी हेतु मांगी माफ़ी

सवाईमाधोपुर 28 नवम्बर। सोशल मीडिया पर समाज के एक वर्ग के विषय में की गयी टिप्पणी हेतु सम्बंधित व्यक्ति ने माफ़ी मांगी है। उल्लेखनीय है कि विगत दिनों सेवानिवृत्त प्रोफेसर हरि शंकर तिलकर द्वारा समाज के एक वर्ग के विषय में टिप्पणी की गयी थी जिसे लेकर ब्राह्मण समाज के कुछ लोगों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा था। प्रोफेसर हरि शंकर तिलकर ने पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता से मिलकर उन्हें अपना माफ़ीनामा प्रस्तुत किया है। अपने माफ़ीनामे में प्रोफेसर हरि शंकर तिलकर ने कहा है कि उनकी मंशा किसी की भावनाओं को ठेस पहुँचाने की नहीं थी फिर भी यदि किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची हो तो इस हेतु वे माफ़ी मांगते हैं तथा सभी को विश्वास दिलाते हैं कि उनके द्वारा भविष्य में ऐसी पुनरावृत्ति नहीं की जाएगी। इस विषय में पूर्व में भी वे अपना क्षमा याचना पत्र ब्राह्मण समाज के जिलाध्यक्ष श्रीकिशन शर्मा को दे चुके हैं।

 :*मेहनाज़ पटेल दौसा सहप्रभारी नियुक्त* जयपुर: भाजपा ने विधानसभा उपचुनाव हेतु सभी जगह प्रभारी एवं सह प्रभारी नियुक्त किये...
28/10/2024

:*मेहनाज़ पटेल दौसा सहप्रभारी नियुक्त*

जयपुर: भाजपा ने विधानसभा उपचुनाव हेतु सभी जगह प्रभारी एवं सह प्रभारी नियुक्त किये। जिसमें अल्पसंख्यक मोर्चा से दौसा सह प्रभारी के पद पर श्रीमती मेहनाज पटेल को नियुक्त किया गया है। मेहनाज पूर्व प्रदेश सह प्रभारी सोश्यल मीडिया के पद पर जिम्मेदारी संभाल चुकी हैं।संवाददाता रामकेश बरनाला

20/10/2024

:सवाईमाधोपुर :चीनी आक्रमण आक्रोश दिवस मनाया
चीन का पुतला जलाकर चीनी वस्तुओं की आहुति दी

सवाईमाधोपुर। भारत तिब्बत सहयोग मंच सवाईमाधोपुर इकाई द्वारा चीनी आक्रमण आक्रोश दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मंच के कार्यकर्ताओं ने चीन का पुतला जलाकर तथा चीनी वस्तुओं की आहुति देकर 1962 में चीन द्वारा भारत पर किये गये आक्रमण के प्रति अपना आक्रोश व्यक्त किया। इस अवसर पर बोलते हुए भारत तिब्बत सहयोग मंच के प्रांतीय महामंत्री डॉ. मधु मुकुल चतुर्वेदी ने कहा कि 20 अक्टूबर 1962 को चीन द्वारा भारत पर आक्रमण किया गया था। इस युद्ध में भारत के 1300 सैनिकों ने अपनी शहादत दी थी तथा चीन द्वारा भारत की 38000 वर्ग किलोमीटर भूमि पर कब्ज़ा कर लिया गया था। इसके पश्चात् भारतीय संसद ने 14 नवम्बर 1962 को यह संकल्प लिया था कि चीन द्वारा कब्ज़ाई गयी भारत की भूमि को चीन से मुक्त कराया जायेगा। परन्तु स्थिति यथावत है। मंच के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रतिवर्ष 20 अक्टूबर को चीनी आक्रमण आक्रोश दिवस मनाया जाता है तथा 14 नवम्बर को अपने अपने क्षेत्र के सांसदों को ज्ञापन देकर संसद द्वारा लिये गए संकल्प का स्मरण कराया जाता है। मंच के जिलाध्यक्ष पंडित लाल चंद गौत्तम ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर भारत तिब्बत सहयोग मंच के वरिष्ठ प्रांतीय उपाध्यक्ष जगदीश अग्रवाल, प्रांतीय महामंत्री डॉ. मधु मुकुल चतुर्वेदी, जिलाध्यक्ष लाल चंद गौत्तम, युवा विभाग जिलाध्यक्ष नवीन शर्मा, महिला विभाग जिलाध्यक्ष कृष्णा गुप्ता, महामंत्री विजेंद्र सिंह राजावत, रामपाल बालोत, हरि शंकर सुवालका, मोहन लाल कौशिक, पंडित भुवनेश शर्मा, दिव्यांशु शर्मा, मूल सिंह राजावत, प्रणव गौत्तम, श्रीराम शर्मा, पंकज अग्रवाल, सीता राम शुक्ला आदि के साथ ही अनेक कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।संवाददाता रामकेश बरनाला

 : सवाईमाधोपुर :वतन फाउंडेशन ने डाo कलाम की जयंती पर किया पचास प्रतिभाओं को कलाम रत्न अवार्ड से सम्मानित आज के समय में स...
16/10/2024

: सवाईमाधोपुर :वतन फाउंडेशन ने डाo कलाम की जयंती पर किया पचास प्रतिभाओं को कलाम रत्न अवार्ड से सम्मानित
आज के समय में सबसे ज्यादा जरूरत है भाईचारे और मानवता की - जसकौर मीना
सवाई माधोपुर 16 अक्टूबर 2024

भारत रत्न मिसाइल मैन पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती के अवसर पर मंगलवार को सवाई माधोपुर के आलनपुर स्थित एक गार्डन में हमारा पैग़ाम भाईचारे के नाम , थीम पर काम करने वाली वतन फाउंडेशन संस्था द्वारा "कलाम रत्न अवार्ड" सम्मान समारोह का आगाज कलाम साहब के चित्र पटल पर पुष्पांजलि एवं भारत के संविधान की उद्देशिका के प्रतिज्ञान केसाथ ही
अवार्ड समारोह, डॉo कलाम साहब के सारथी सीकर से आए चूनाराम के मुख्य आतिथ्य एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्रीमति जसकौर मीना की अध्यक्षता में प्रारम्भ हुआ।कार्यक्रम में उपभोक्ता संरक्षण मंच की अध्यक्ष कीर्ति जैन ने विशिष्ठ अतिथि के रूप में भाग लिया। सम्मान समारोह में जिले के बौंली,चौथ का बरवाडा़, खण्डार, मलारना डूंगर व सवाई माधोपुर ब्लाक के विभिन्न सरकारी विद्यालयों करीब 25 प्रतिभाशाली विद्यार्थी जो माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा 2024में कक्षा 12 वीं में (कला, विज्ञान, कृषि,वाणिज्य) वर्ग तथा 10वीं में अव्वल रहे उन्हे तथा जिले में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 25 प्रतिभाओं को कलाम रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया । जिनमे शिक्षा , चिकित्सा , सामाजिक कार्य ,खेल कूद ,वाइल्डलाइफ , पर्यावरण ,महिला सशक्तिकरण , पत्रकारिता जगत,मानव जीवन की रक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाऐं शामिल थी।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में वतन फाउण्डेशन टीम के मुखिया हुसैन आर्मी ने टीम साथियों के साथ अतिथियों का स्वागत किया।
फाउंडेशन महिला विंग मुखिया रूमा नाज़ द्वारा संस्थान के प्रतिवेदन का पठन किया।
इस मौके पर वतन फाउण्डेशन की स्थापना से लेकर आज तक किये गये कार्यों की लघु पटकथा दिखाई गई।
साथ ही स्टेप बाई स्टेप स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गये जबकि कलाम रत्न से सम्मानित होने वाले शिक्षक मोहम्मद नासिर द्वारा दर्शकों को एजुकेशन टु थियेटर के माध्यम से हाथों के हुनर से दर्शकों को रोमांचित कर दिया।
वतन फाउण्डेशन की महिला एवं पुरुष विंग सदस्ययो के मार्गदर्शन में अतिथियों का प्रवेश द्वार पर फूल वर्षा कर माल्यार्पण से स्वागत किया गया।

संस्था के हुसैन आर्मी ने बताया कि संस्था द्वारा विगत दो वर्षों से डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम साहब कीजयंती के अवसर पर कलाम रत्न अवॉर्ड सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है । इस मौके पर अतिथियों एवं
सम्मानित होने वाली प्रतिभाओ से खचा खच भरे हाल को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद कलाम साहब के सारथी
चूनाराम ने कहा कि डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम एक महान विभूति थी , उनके जैसा महान व्यक्तित्व वाला इंसान सदियों में पैदा होता है । चूनाराम ने कहा कि मिसाइल मैन भारत रत्न डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती पर वतन फाउंडेशन द्वारा शुरू की गई कलाम रत्न अवार्ड समारोह की पहल सराहनीय है ,इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजनों से प्रतिभाओं को हौसला मिलता है और उनके कार्यो में ओर भी निखार आता
है ।
कार्यक्रम की खास मेहमानऔर महिला सशक्तिकरण का बेहतरीन उदाहरण पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्रीमती जसकौर मीना ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कलाम साहब की जयंती पर कलाम साहब के जीवन की सबसे महत्वपूर्ण बातें जो उनकी सादगी और ईमानदारी से जुड़ी रही उन बातों को व्यक्त करते हुए कहा की हर व्यक्ति को कलाम साहब की बातों को जीवन में कहीं ना कहीं उतरना चाहिए
साथ ही उन्होंने वतन फाउंडेशन के कार्यों की सराहना करते हुए वतन फाउंडेशन की विचारधारा से खुश होते हुए कहा कि आज के दौर में सबसे ज्यादा जरूरत ही भाईचारे मोहब्बत और मानवता की है जो कि समाज में कहीं ना कहीं लुप्त होता जा रहा है।उन्होंने कहा कि यदि हर व्यक्ति अपने इर्द-गिर्द के पांच पांच मकान में रहने वाले लोगों से बहुत अच्छी मोहब्बत और भाईचारे के साथ रहे तो हम एक बेहतरीन समाज का निर्माण कर सकते हैं ,ओर हम फिर से वही पुराना भारत देख सकते हैं उन्होंने कहा की सबसे ज्यादा जरूरत आज के दौर में महिलाओं व बच्चों के शिक्षा की भी है जिसके बिना हर चीज अधूरी है ।
श्रीमती जसकौर ने कहा कि यह खुशी की बात है की वतन फाउंडेशन हर क्षेत्र में अपनी गतिविधियों के साथ सेवा मानवता और भाईचारे के साथ अच्छी पहल कर रहा है । कार्यक्रम की खास मेहमान रही उपभोक्ता जिला मंच की अध्यक्ष श्रीमती कीर्ति जैन ने भी वतन फाउंडेशन के इस कार्य की तारीफ करते हुए समाज में भाईचारा मोहब्बत और मानवता का संदेश देने की बात कही जिसके तहत वतन फाउंडेशन हर व्यक्ति को एक दूसरे से जोड़ने की भाईचारे की बात कर रहा है।
इस अवसर पर वतन फाउण्डेशन के कार्यक्रम में सहयोग करने वाले भामाशाहों , अतिथियों के साथ ही पत्रकारों,वतन फाऊंडेशन की रीड की हड्डी बन कर दिन रात फाउंडेशन के लिए काम करने वाले टीम कार्यकर्ताओ का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
अंत मे राष्ट्रगान से कार्यक्रम का समापन हुआ। संवाददाता रामकेश बरनाला

14/10/2024

: तहसील बरनाला के ग्राम पंचायत बिछौछ में भाजपा एसटी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नारायण मीना ने माँदलगाँव में किया रात्रि प्रवास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भाजपा सदस्य पुन: नवीन सदस्य और नये सदस्य बनाने का आह्वान किया गया। भाजपा सदस्यता अभियान कार्यक्रम को लेकर बामनवास विधानसभा क्षेत्र के माँदलगाँव मे भाजपा एसटी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नारायण मीना, भाजपा के जिलाध्यक्ष सुशील दीक्षित, भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश मंत्री डॉ ममता मीना ने भाजपा मंडल युवा मोर्चा उपअध्यक्ष अशोक माँदलगाँव के घर पर रात्री प्रवास करके अधिक से अधिक सदस्य बनाये जाने जाए। अशोक माँदलगाँव ने बताया है कि भाजपा परिवार में एक कार्यकर्ता को सौ सदस्य बनाने पर उसे आगामी संघठन का सक्रीय सदस्य बन सकता है चारो विधानसभा क्षेत्रो मे बामनवास विधानसभा क्षेत्र सबसे कम सदस्य बने है जिसे लेकर पार्टी पद अधिकारियो ने चिंता जताई गई। बामनवास मे आगामी भाजपा सदस्य अभियान की मिटिंग मे सबसे अव्वल स्थान पर सदस्य बनाने का निर्देशित किया है। रात्री प्रवास कार्यक्रम मे सवाईमाधोपुर के एसटी मोर्चा के जिला अध्यक्ष ॠषिकेश मीना, बामनवास सदस्य अभियान संयोजक शिवचरण मीना बिछौछ , सहयोजक गिर्राज भावड, मंडल एसटी रामअवतार मीना, नेमीचंद मीना, नवीन ,राधेश्याम पारिक, बृजलाल,रामदास मीना, सहित सैकडौ कार्यकर्ता उपस्थित रहे। संवाददाता रामकेश बरनाला

खुद की जिंदगी का रास्ता कभी बना बनाया नहीं मिलता उसे खुद ही बनाना पड़ता है ।।💞❣️ NGO नारी स्वयं अंतरिक्ष उत्थान (भारत)अध...
14/10/2024

खुद की जिंदगी का रास्ता कभी बना बनाया नहीं मिलता उसे खुद ही बनाना पड़ता है ।।💞❣️
NGO नारी स्वयं अंतरिक्ष उत्थान (भारत)अध्यक्ष एवं फाउंडर मंजू गौतम

 :पांचला सिद्धा नागौर में राज्य स्तरीय बालीबोल प्रतियोगिता व वार्षिक मां उत्सव के आयोजन में राजस्थान के सभी जिलों से आई ...
06/10/2024

:पांचला सिद्धा नागौर में राज्य स्तरीय बालीबोल प्रतियोगिता व वार्षिक मां उत्सव के आयोजन में राजस्थान के सभी जिलों से आई बालीकाओं से रूबरू हुई।
जसनाथ आसन पांचला के मंहत योगी श्री श्री 1008 सूरजनाथ जी द्वारा लगभग 1500 बालीकाओं के आवास भोजन व सांस्कृतिक आयोजन की बहुत अच्छी व्यवस्था देखने को मिली। संवाददाता रामकेश बरनाला

Address

Bamanwas
322214

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rdn News Alert posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Rdn News Alert:

Videos

Share