Rdn News Alert

Rdn News Alert Media

 :सवाईमाधोपुर: मुकुल चतुर्वेदी ने की राज्यपाल से भेंटसवाईमाधोपुर। वरिष्ठ भाजपा नेता तथा सेवा निवृत्त प्रोफेसर डॉ. मधु मु...
28/03/2024

:सवाईमाधोपुर: मुकुल चतुर्वेदी ने की राज्यपाल से भेंट

सवाईमाधोपुर। वरिष्ठ भाजपा नेता तथा सेवा निवृत्त प्रोफेसर डॉ. मधु मुकुल चतुर्वेदी ने बुधवार को राजभवन में राज्यपाल कलराज मिश्र से भेंट की। राज्यपाल मिश्र से डॉ. चतुर्वेदी की यह शिष्टाचार भेंट थी। डॉ. चतुर्वेदी ने इस अवसर पर राज्यपाल मिश्र को अपने द्वारा लिखित पुस्तकों "प्राचीन भारतीय राज्यव्यवस्था" तथा "हिंदुत्व एवं राष्ट्रवाद" की प्रति भी भेंट की। राज्यपाल मिश्र से डॉ. चतुर्वेदी की अनेक अकादमिक एवं शैक्षणिक विषयों पर भी चर्चा हुई। इस दौरान डॉ. चतुर्वेदी के सहयोगी तथा आईटी विशेषज्ञ जिनेन्द्र कुमार प्रजापति भी उपस्थित रहे। संवाददाता रामकेश एडवोकेट बरनाला

24/03/2024
 :तहसील  बरनाला :कमलेश मीना बिछौछ ने  होली की  हार्दिक बधाई  एवं शुभ एवं रंग भरी होली की बधाई देते हुए सभी के जीवन में आ...
24/03/2024

:तहसील बरनाला :कमलेश मीना बिछौछ ने होली की हार्दिक बधाई एवं शुभ एवं रंग भरी होली की बधाई देते हुए सभी के जीवन में आनंद एवं उमंग की कामना की होली आनंद ,उमंग सोहार्द ,सहिष्णुता से समरसता सद्भाव व एकता के विविध रंगों का उत्सव है। मेरी कामना है की उमंग और उल्लास का यहां पर हमारी सांस्कृतिक विविधता में निहित राष्ट्रीय चेतना और शक्ति प्रदान करें तथा प्राकृतिक रंगों से ही होली खेलने की अपील की
रंगों और उत्साह का त्योहार होली के अवसर पर लोगों को कानून के दायरे में रहकर ही आनंद उत्सव का लुफ्त उठाना चाहिए होली के शुभ अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं सभी क्षेत्र वासियों को दी है और होली के इस अवसर पर सभी को अपना महत्वपूर्ण कार्य छोड़ कर मतदान जरूर करने की अपील की है। संवाददाता रामकेश एडवोकेट बरनाला

 : तहसील  बरनाला : समस्त क्षेत्रवासियों को मंजू कुमारी मीना सोसायटी सदस्य बरनाला पुर्व सरपंच रामप्रसाद (प्रसादी लाल) की ...
24/03/2024

: तहसील बरनाला : समस्त क्षेत्रवासियों को मंजू कुमारी मीना सोसायटी सदस्य बरनाला पुर्व सरपंच रामप्रसाद (प्रसादी लाल) की पुत्र वधु ने शुभ एवं रंग भरी होली की बधाई देते हुए सभी के जीवन में आनंद एवं उमंग की कामना की।
ओर बताया की होली आनंद ,उमंग सोहार्द ,सहिष्णुता से समरसता सद्भाव व एकता के विविध रंगों का उत्सव है। मेरी कामना है की उमंग और उल्लास का यहां पर हमारी सांस्कृतिक विविधता में निहित राष्ट्रीय चेतना और शक्ति प्रदान करें तथा प्राकृतिक रंगों से ही होली खेलने की अपील की ।
रंगों और उत्साह का त्योहार होली के अवसर पर लोगों को कानून के दायरे में रहकर ही आनंद उत्सव का लुफ्त उठाना चाहिए ऐसा नहीं है कि आनंद के मध्य में मर्यादा लांघ कर गलत नीयत से किसी को भी जबरन रंग लगाने के चक्कर में जेल की सजा हो जाए ।
मीना ने बताया कि 18 वर्ष से कम बच्चों को भी जबरन रंग लगाने से बचना चाहिए और गलत नीयत से शरीर के संवेदनशील अंगों को छूने पर आईपीसी की धारा 323 ,504, 506 के साथ ही पाक्सो अधिनियम के तहत दंडित किया जा सकता है।
होली पर जोर जबरदस्ती रंग लगाने के बहाने औरत के मान सम्मान के साथ खिलवाड़ करने पर भारतीय दंड संहिता की धारा 354 और 509 के तहत एक साल की सजा जिसके बाद में 5 साल तक बढ़ाया जा सकता है और अर्थ दंड या दोनों ही सजा भुगतनी पड़ सकती है ।
अक्सर देखा जाता है कुछ लोग धुलंडी के दिन रोड़ से निकल कर जाने वालें लोगों से जबरन चंदा वसूल करते हैं जो की कानूनी अपराध है। इसलिए चंदा वसूलने वालें के खिलाफ आईपीसी की धारा 384,386,387,392,394 के खिलाफ मुकदमा कायम कराया जा सकता। है
इस गैर जमानती अपराध के लिए दोषी पाए जाने पर 10 वर्ष की कारावास तक की सजा हो सकती है या फिर आर्थिक दण्ड या दोनों सजा को सकती है।
साथ ही मंजू कुमारी के पति राजेन्द्र प्रसाद मीना ट्राफिक इंस्पेक्टर ने होली के शुभ अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं सभी क्षेत्र वासियों को दी है और होली के इस अवसर पर सभी को अपना महत्वपूर्ण कार्य छोड़ कर मतदान जरूर करने की अपील की है। संवाददाता रामकेश एडवोकेट बरनाला

 : तहसील  बरनाला : सभी क्षेत्र वासियों को मंजू कुमारी  मीना सोसायटी सदस्य बरनाला पूर्व  सरपंच रामप्रसाद  मीना (प्रसादी ल...
24/03/2024

: तहसील बरनाला : सभी क्षेत्र वासियों को मंजू कुमारी मीना सोसायटी सदस्य बरनाला पूर्व सरपंच रामप्रसाद मीना (प्रसादी लाला) की पुत्र वधु ने शुभ एवं रंग भरी होने की बधाई देते हुए सभी के जीवन में आनंद एवं उमंग की कामना की। और बताया की होली आनंद उमंग सोहार्द सहिष्णुता से समरसता सद्भाव व एकता के विविध रंगों का उत्सव है। मेरी कामना है की उमंग और उल्लास का यहां पर हमारी सांस्कृतिक विविधता में निहित राष्ट्रीय चेतना और शक्ति प्रदान करें तथा प्राकृतिक रंगों से ही होली खेलने की अपील की ।
रंगों और उत्साह का त्योहार होली के अवसर पर लोगों को कानून के दायरे में रहकर ही आनंद उत्सव का लुफ्त उठाना चाहिए ऐसा नहीं है कि आनंद के मध्य में मर्यादा लांघ कर गलत नीयत से किसी को भी जबरन रंग लगाने के चक्कर में जेल की सजा हो जाए ।
मंजू मीना ने बताया कि 18 वर्ष से कम बच्चों को भी जबरन रंग लगाने से बचना चाहिए और गलत नीयत से शरीर के संवेदनशील अंगों को छूने पर आईपीसी की धारा 323 ,504, 506 के साथ ही पाक्सो अधिनियम के तहत दंडित किया जा सकता है।
होली पर जोर जबरदस्ती रंग लगाने के बहाने औरत के मान सम्मान के साथ खिलवाड़ करने पर भारतीय दंड संहिता की धारा 354 और 509 के तहत एक साल की सजा जिसके बाद में 5 साल तक बढ़ाया जा सकता है और अर्थ दंड या दोनों ही सजा भुगतनी पड़ सकती है ।
अक्सर देखा जाता है कुछ लोग धुलंडी के दिन रोड़ से निकल कर जाने वालें लोगों से जबरन चंदा वसूल करते हैं जो की कानूनी अपराध है। इसलिए चंदा वसूलने वालें के खिलाफ आईपीसी की धारा 384,386,387,392,394 के खिलाफ मुकदमा कायम कराया जा सकता। है
इस गैर जमानती अपराध के लिए दोषी पाए जाने पर 10 वर्ष की कारावास तक की सजा हो सकती है या फिर आर्थिक दण्ड या दोनों सजा को सकती है। संवाददाता रामकेश एडवोकेट बरनाला

लाश लेने आप मत आना, कुलबीर को भेज देना।कहीं आप रो पड़ी तो लोग कहेंगे कि भगतसिंह की मां रो रही है।  #भगतसिंह
23/03/2024

लाश लेने आप मत आना, कुलबीर को भेज देना।
कहीं आप रो पड़ी तो लोग कहेंगे कि भगतसिंह की मां रो रही है।
#भगतसिंह

23/03/2024

: तहसील बरनाला से लाइव हरिराम मीना चाय वाले ने भरना तालाब वाले हेड पम्प को जल्दी से जल्दी सही करने की मांग रखी है

 : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दो घंटे से भी ज्यादा लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार क...
21/03/2024

: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दो घंटे से भी ज्यादा लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। सीएम की गिरफ्तारी दिल्ली शराब घोटाले में हुई है। इस मामले में यह 16वीं गिरफ्तारी है।

आपको क्या लगता है दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी सही है?

21/03/2024

*शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

👇🏻
*=== संवाददाता रामकेश एडवोकेट बरनाला*

*1* चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति पर रोक लगाने वाली याचिका खारिज, सुप्रीम कोर्ट बोला- चुनाव नजदीक हैं, नए कानून पर रोक लगाई तो सिस्टम बिखर जाएगा

*2* व्हाट्सएप पर ‘विकसित भारत’ संदेश को साझा करना तुरंत बंद करें', निर्वाचन आयोग का सरकार को निर्देश

*3* खाते फ्रीज करने पर सोनिया-राहुल, खड़गे की प्रेस कॉन्फ्रेंस, राहुल बोले- IT का एक्शन नियमों के खिलाफ, पर चुनाव आयोग और कोर्ट ने चूं तक नहीं की

*4* आज भारत में लोकतंत्र है, यह कोरा झूठ है', राहुल गांधी बोले- हमारे बैंक खाते फ्रीज किए गए, हम प्रचार नहीं कर पा रहे

*5* अदालत, मीडिया और आयोग सब चुप, देख रहे ड्रामा, खाते फ्रीज होने पर भड़के राहुल गांधी

*6* हम रेलवे टिकट तक नहीं खरीद सकते': कांग्रेस का खाता फ्रीज होने पर सोनिया, खरगे, राहुल की प्रेस कॉन्फ्रेंस

*7* सारी समस्या राहुल के अल्पज्ञान की है, कांग्रेस सूख कर कांटा हो गई; टैक्स विवाद पर भाजपा

*8* SBI ने इलेक्टोरल बॉन्ड की पूरी डिटेल EC को सौंपी, SC को बताया- हर बॉन्ड का सीरियल नंबर भी दिया; डेडलाइन से डेढ़ घंटे पहले जानकारी दी

*9* आनंद शर्मा ने खड़गे को लिखा-जाति जनगणना कराना सही नहीं, इससे बेरोजगारी, असमानता खत्म नहीं होगी, यह इंदिरा-राजीव के सिद्धांतों का अपमान

*10* विज्ञापन केस में पतंजलि ने सुप्रीम कोर्ट से माफी मांगी, कहा- ऐसे ऐड नहीं दिखाएंगे; कोर्ट ने रामदेव-बालकृष्ण को 2 अप्रैल को तलब किया है

*11* लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान में BJP को झटका, वसुंधरा के करीबी दिग्गज नेता गुंजल ने थामा कांग्रेस का 'हाथ

*12* जयपुर में जिंदा जले बिहार के 5 लोग, इनमें 3 बच्चे; खाना बनाते समय सिलेंडर में आग लगी, दरवाजे पर रखा था तो निकल नहीं सके

*13* हाईकोर्ट ने ED से कहा- केजरीवाल के खिलाफ सबूत दिखाएं, जांच एजेंसी का जवाब- हमने कभी नहीं कहा- दिल्ली CM को अरेस्ट करेंगे

*14* ऋतुराज गायकवाड बने CSK के कप्तान, एमएस धोनी ने कमान छोड़ी; RCB से कल पहला मैच खेलेगी टीम

*15* सोना पहली बार 67 हजार पर पहुंचा, इस महीने अब तक 4 हजार रुपए से ज्यादा महंगा हुआ, चांदी भी 75,448 रुपए पर पहुंची

*16* सेंसेक्स 539 अंक की तेजी के साथ 72,641 पर बंद, निफ्टी में भी 172 अंक की बढ़त रही, NTPC टॉप गेनर रहा

21/03/2024

प्रेम की दुनिया हो
व्यवहार भाईचारे की दुनिया हो
क्या साथ लाए हो
क्या साथ ले जाओगे
वसुधैव कुटुम्बकम की दुनिया हो

 :सवाईमाधोपुर:मधु मुकुल चतुर्वेदी श्री राम रतन - धन सम्मान - 2024 से सम्मानित सवाईमाधोपुर। वरिष्ठ भाजपा नेता, साहित्यकार...
21/03/2024

:सवाईमाधोपुर:मधु मुकुल चतुर्वेदी श्री राम रतन - धन सम्मान - 2024 से सम्मानित

सवाईमाधोपुर। वरिष्ठ भाजपा नेता, साहित्यकार, समाजसेवी तथा सेवा निवृत्त प्रोफेसर डॉ. मधु मुकुल चतुर्वेदी को श्री राम रतन - धन सम्मान - 2024 प्रदान कर सम्मानित किया गया है। बृजलोक साहित्य कला संस्कृति अकादमी, फतेहाबाद, आगरा द्वारा आयोजित किए गए एक समारोह में डॉ. चतुर्वेदी को "श्री राम रतन - धन" (साझा संकलन) में उत्कृष्ट योगदान हेतु संस्था के विधिक सलाहकार तथा संकलन के प्रधान संपादक एवं संस्था के अध्यक्ष तथा संकलन के संपादक डॉ. मुकेश कुमार ऋषि वर्मा द्वारा श्री राम रतन - धन सम्मान - 2024 प्रदान कर सम्मानित किया गया। डॉ. मधु मुकुल चतुर्वेदी को संगठनात्मक कार्यों का एक लंबा अनुभव है। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ तथा विविध सामाजिक संगठनों में वे पिछले पैंतीस वर्षों से निरंतर सक्रिय हैं। शैक्षणिक एवं सामाजिक क्षेत्र में वे अपनी एक विशिष्ट पहचान रखते हैं। डॉ. चतुर्वेदी की 15 पुस्तकें प्रकाशित हुई हैं। डॉ. चतुर्वेदी 17 शोधार्थियों के शोध निदेशक रहे हैं। डॉ. चतुर्वेदी ने लगभग 150 राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठियों में भागीदारी एवं पत्र वाचन किया है। डॉ. चतुर्वेदी ने अनेक साहित्यिक पत्रिकाओं का संपादन भी किया है। डॉ. चतुर्वेदी को भारत के विभिन्न प्रांतों द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर 91 बार सम्मानित किया जा चुका है। डॉ. चतुर्वेदी की 150 कहानियां एवं आलेख विभिन्न पत्र - पत्रिकाओं में प्रकाशित हुए हैं। आकाशवाणी और दूरदर्शन पर डॉ. चतुर्वेदी की अनेक वार्ताएं प्रसारित हो चुकी हैं। डॉ. चतुर्वेदी अनेक सामाजिक क्षेत्रों में निरंतर सक्रिय हैं। शिक्षाविद होने के साथ साथ डॉ. चतुर्वेदी पर्यावरणविद, समाजसेवी और साहित्यकार भी हैं। डॉ. चतुर्वेदी ने अबतक लगभग एक हज़ार वृक्ष लगाए हैं तथा वे अब तक 65 बार रक्तदान भी कर चुके हैं। डॉ. चतुर्वेदी भारत विकास परिषद, सवाई माधोपुर के अध्यक्ष रह चुके हैं। अखिल भारतीय साहित्य परिषद, सवाई माधोपुर के महामंत्री रह चुके हैं। अखिल भारतीय साहित्य परिषद के प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य भी रहे हैं। राजस्थान विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय शिक्षक संघ राष्ट्रीय के केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य भी रहे हैं तथा राजस्थान विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय शिक्षक संघ राष्ट्रीय के सवाई माधोपुर के इकाई सचिव भी रह चुके हैं। डॉ. चतुर्वेदी अनेक संस्थाओं के आजीवन सदस्य हैं जैसे - अखिल भारतीय साहित्य परिषद् राजस्थान, भारतीय राजनीति विज्ञान परिषद्, राजस्थान राजनीति विज्ञान परिषद् तथा गांधीय अध्ययन समिति। इसके अतिरिक्त भारत विकास परिषद् , अखिल भारतीय सर्वभाषा संस्कृति समन्वय समिति तथा भारतीय जनता पार्टी में डॉ. चतुर्वेदी निरंतर सक्रिय हैं। इन सबके अतिरिक्त वे एक श्रेष्ठ समीक्षक एवं कुशल मंच संचालक भी हैं।संवाददाता रामकेश एडवोकेट बरनाला

*               *श्री गुरवे नमः*               *रामाश्रम सत्संग मथुरा*          *विशेष सत्संग कार्यक्रम*         *जयपुर ...
29/02/2024

* *श्री गुरवे नमः*
*रामाश्रम सत्संग मथुरा*

*विशेष सत्संग कार्यक्रम*
*जयपुर से लाइव प्रसारण*

*29 फरवरी 2024*
सायंकाल 7:00 बजे

*1. यूट्यूब का लिंक* https://www.youtube.com/live/R_RiWaOewTk?si=ejk0JnHi-KNqjC8S

*2. वेबेक्स* rsm.webex.com
मीटिंग नंबर -. *803589906*
Password - *4321*
आप नीचे दिए लिंक को टच करके वेबेक्स द्वारा ऑनलाइन सत्संग ज्वॉइन कर सकते हैं
https://rsm.webex.com/rsm/j.php?MTID=mbfb9269d61476f8c521a8a4a07f4fa1c

*3. साधारण फ़ोन कॉल द्वारा*
पहले यह नंबर डायल करें-
01164802006
कोड मांगने पर डायल करें -
803589906
फिर 2 बार # दबायें ।

29/02/2024

*प्रातः वंदन* 🙏

*सबका मंगल हो, सबकी स्वस्थ बुद्धि हो।।*
अगर आप का जमीर और नीयत साफ है,
तो इस बात से कोई फर्क नहीं पडता कि
कोई आप को अच्छा कहे या बुरा।।
आप अपनी नीयत से जाने जाएंगे
दूसरो की सोच से नहीं।।
यह एक विडम्बना है कि
कुछ लोग सोचते हैं राष्ट्रीय एकता की
जबकि वास्तव में उनकी एकता
कभी-कभी पड़ोसी से भी नहीं है,
परिवार या भाई से भी नहीं है।
असंतुलित व्यक्तित्व इनके लिए उत्तरदायी है,
जिस दिन हमारा व्यक्तित्व संतुलित होगा
एकता का स्वर स्वत: उदय हो जायेगा।
अपनी कमजोरियों के बजाय,
अपनी ताकत का निर्माण करना चाहिए,
समभाव, सदाचार से सबके लिए मंगल मैत्री
करना चाहिए फिर स्वयं का मंगल स्वतः ही
होने लगेगा।।

🌹🙏 *सुप्रभात* 🙏🌹
*🍁आपका दिन मंगलमय हो🍁*

28/02/2024

ज़िंदगी में तू मेरा हमराह बन सके तो चल
मेरे कदमों से तू कदम मिला सके तो चल
यहाँ हर कदम पे हसिल हैं दुश्वारियाँ बहुत...
तू अपने पाओं के ज़ख़्मों से निभा सके तो चल
है पत्थरों से मेरा इश्क़, जन्म जन्मांतर का
तू मेरे हाथ को अपने हाथ में थाम सके तो चल...
मंज़िल की तलाश में नई राहें आजमाएँगी
तू अपने हौसलों को, खुद में बचा सके तो चल
गुलशन में मोहब्बत के गुल भी है और ख़ार भी
तू काँटों से अपना दामन उलझा सके तो चल...
बहुत टूट चुकी है ' अपनों के हीं फरेब से
तू उम्र भर गर साथ निभा सके तो चल....।।

'

Address

Bamanwas
322214

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rdn News Alert posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Rdn News Alert:

Videos

Share


Other Media/News Companies in Bamanwas

Show All

You may also like