#NEWS:बहुत ही निंदनीय घटना
आज जयपुर शहर की लो फ्लोर बस में गुजरात कैडर के सीनियर IAS (रिटायर्ड) रामधन लाल मीना (निवासी दलानपुर, गंगापुरसिटी) वर्तमान में भारतीय मीना समाज, दिल्ली के संरक्षक के साथ बहुत ही निंदनीय हमला हुआ है।
जिसकी जितनी भर्त्सना की जाए वह कम है।
राजस्थान पुलिस इस मामले में सबक सहित सख्त कार्यवाही करे।
#NEWS: जस्टाना से लाइव : कथा स्थल:श्री सीताराम जी का मंदिर जस्टाना कथावाचक -साधवी शिवकांति तिवारी जी अखिल भारतीय हिंदू सभा संत महासभा प्रदेश उपाध्यक्ष मध्य प्रदेश... संवाददाता रामकेश बरनाला
#NEWS:सवाईमाधोपुर :चीनी आक्रमण आक्रोश दिवस मनाया
चीन का पुतला जलाकर चीनी वस्तुओं की आहुति दी
सवाईमाधोपुर। भारत तिब्बत सहयोग मंच सवाईमाधोपुर इकाई द्वारा चीनी आक्रमण आक्रोश दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मंच के कार्यकर्ताओं ने चीन का पुतला जलाकर तथा चीनी वस्तुओं की आहुति देकर 1962 में चीन द्वारा भारत पर किये गये आक्रमण के प्रति अपना आक्रोश व्यक्त किया। इस अवसर पर बोलते हुए भारत तिब्बत सहयोग मंच के प्रांतीय महामंत्री डॉ. मधु मुकुल चतुर्वेदी ने कहा कि 20 अक्टूबर 1962 को चीन द्वारा भारत पर आक्रमण किया गया था। इस युद्ध में भारत के 1300 सैनिकों ने अपनी शहादत दी थी तथा चीन द्वारा भारत की 38000 वर्ग किलोमीटर भूमि पर कब्ज़ा कर लिया गया था। इसके पश्चात् भारतीय संसद ने 14 नवम्बर 1962 को यह संकल्प लिया था कि चीन द्वारा कब्ज़ाई गयी भारत की भूमि को चीन से मुक्त कराया जायेगा। परन्तु स्थिति यथावत है
#NEWS: तहसील बरनाला के ग्राम पंचायत बिछौछ में भाजपा एसटी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नारायण मीना ने माँदलगाँव में किया रात्रि प्रवास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भाजपा सदस्य पुन: नवीन सदस्य और नये सदस्य बनाने का आह्वान किया गया। भाजपा सदस्यता अभियान कार्यक्रम को लेकर बामनवास विधानसभा क्षेत्र के माँदलगाँव मे भाजपा एसटी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नारायण मीना, भाजपा के जिलाध्यक्ष सुशील दीक्षित, भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश मंत्री डॉ ममता मीना ने भाजपा मंडल युवा मोर्चा उपअध्यक्ष अशोक माँदलगाँव के घर पर रात्री प्रवास करके अधिक से अधिक सदस्य बनाये जाने जाए। अशोक माँदलगाँव ने बताया है कि भाजपा परिवार में एक कार्यकर्ता को सौ सदस्य बनाने पर उसे आगामी संघठन का सक्रीय सदस्य बन सकता है चारो विधानसभा क्षेत्रो मे बामनवास विधानसभा क्षे
#NEWS:पिपलाई से लाइव : टोंक सवाई माधोपुर सांसद हरिश्चंद्र मीना एवं बामनवास विधायक इंदिरा मीना आज बामनवास दौरे पर रहे। सांसद हरीश मीणा व विधायक इंदिरा मीणा का बामनवास दौरे पर विभिन्न स्थानों पर स्वागत किया गया।मुख्य कार्यक्रम पिपलाई कस्बे में आयोजित किया गया। दरअसल पिपलाई कस्बे में कांग्रेस कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन समारोह पूर्वक किया गया।बतौर अतिथि सांसद हरिश्चंद्र मीणा व विधायक इंदिरा मीणा ने कार्यक्रम में शिरकत की।
स्थानीय ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष घनश्याम मीणा के नेतृत्व में सांसद हरीश मीणा व विधायक इंदिरा मीणा का भव्य स्वागत किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद हरिश्चंद्र मीणा ने क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं के निराकरण को अपनी प्राथमिकता बताया।सांसद हरिश्चंद्र मीणा ने संगठन की मजबूती को लेकर बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं
#NEWS:पाली में भाजपा के घोषणा पत्र को लेकर आयोजित पत्रकार वार्ता में किया गया पत्रकार सुरक्षा कानून को लेकर सवाल
सुभाष त्रिवेदी , वरिष्ठ पत्रकार पाली।
सवाल के जबाब में राज्य मंत्री जोराराम कुमावत ने उपस्थित पत्रकारों को आश्वस्त करते हुए कहा कि संगठन के शिवगंज में आयोजित पाली-सिरोही-जालोर जिलों के संयुक्त सम्मेलन में उनके द्वारा पत्रकार सुरक्षा कानून का समर्थन किया गया था और उनके द्वारा यह प्रश्न विधानसभा में भी उठाया गया था ।
आगे भी वह चुनावों के पश्चात संवेदनशीलता के साथ इस विषय पर पत्रकारों की बात को अवश्य उठाएंगे। ... संवाददाता रामकेश एडवोकेट बरनाला
*जयपुर भंडारा 2024*
*प्रेम, सादगी और भव्यता का अद्भुत समागम*
जयपुर में तीनों परम पूज्य भैया जी और भंडारे की व्यवस्था में लगे सभी वालंटियर्स सबको इतना प्रेम देते हैं साथ ही अथक परिश्रम करते हुए इतना सेवा सत्कार देते हैं कि आने वाले सभी सत्संगी एवं आचार्यगण, सब यही समझते हैं कि सबसे अच्छा ख्याल उन्हीं का रखा जा रहा है, कहीं कोई कमी नहीं है। *यह प्रेम बरबस ही जयपुर में बार बार जाने और साथ ही सेवा करने को आकर्षित करता है।*
*प्रेम से बुलाना, प्रेम से ठहराना , प्रेम से सेवा करना फिर प्रेम से प्रसाद और पूड़ी के पैकेट देकर प्रेम भरी आंखों से विदा करना.... 😢यही है जयपुर भंडारा....*
अंत में.... यह शायद अब तक का सबसे भव्यतम और सबसे व्यवस्थित भंडारे के आयोजनों में से एक था.... वोह बुलाते रहें और हम जाते रहें यही प्रार्थना है....🙏🙏
#NEWS:सवाईमाधोपुर: दिव्यांग कालूराम मीना ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाताओं से की अपील.. जीवन दाता ग्रुप के मीडिया प्रभारी एवं समाज सेवक दिव्यांगजन कालूराम मीणा निवासी जोलंदा को सवाईमाधोपुर सूचना केंद्र एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने ब्रांड एंबेसडर के रूप में पेश कर आगामी लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को रिझाने के लिए अपील करते हुए दिखाया है। कालूराम मीणा दिव्यांग सामाजिक सरोकार की दिशा में जनता के सुख- दु:ख में बराबर की भागीदारी निभाते रहा है। सोशल मीडिया पर उनके लाखों फैन्स एवं फॉलोअर्स है। कालूराम मीणा वीडियो में मतदान की अपील करते दिखाई दे रहे है।... संवाददाता रामकेश बरनाला
#NEWS:सवाईमाधोपुर: दिव्यांग कालूराम मीना ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाताओं से की अपील.. जीवन दाता ग्रुप के मीडिया प्रभारी एवं समाज सेवक दिव्यांगजन कालूराम मीणा निवासी जोलंदा को सवाईमाधोपुर सूचना केंद्र एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने ब्रांड एंबेसडर के रूप में पेश कर आगामी लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को रिझाने के लिए अपील करते हुए दिखाया है। कालूराम मीणा दिव्यांग सामाजिक सरोकार की दिशा में जनता के सुख- दु:ख में बराबर की भागीदारी निभाते रहा है। सोशल मीडिया पर उनके लाखों फैन्स एवं फॉलोअर्स है। कालूराम मीणा वीडियो में मतदान की अपील करते दिखाई दे रहे है।... संवाददाता रामकेश बरनाला
#NEWS: तहसील बरनाला से लाइव हरिराम मीना चाय वाले ने भरना तालाब वाले हेड पम्प को जल्दी से जल्दी सही करने की मांग रखी है