INB 24

INB 24 INB 24 ( Independent News Broadcasting ) is one of India's largest media companies across states and media platforms. You can follow us

एस. रामकृष्‍णन बने वाराणसी के वरिष्‍ठ मण्‍डल सुरक्षा आयुक्‍त       वाराणसी मण्‍डल के वरिष्‍ठ मण्‍डल सुरक्षा आयुक्‍त के प...
13/04/2024

एस. रामकृष्‍णन बने वाराणसी के वरिष्‍ठ मण्‍डल सुरक्षा आयुक्‍त

वाराणसी मण्‍डल के वरिष्‍ठ मण्‍डल सुरक्षा आयुक्‍त के पद पर एस. रामकृष्‍णन ने गुरूवार को पदभार ग्रहण कर लिया है। ये संघ लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित वर्ष 2013 बैच के अधिकारी हैं। इससे पहले वह दक्षिण रेलवे में तिरूचिरापल्‍ली मण्‍डल में पदस्‍थापित थे। वहीं से इसी पद पर नियुक्‍त डा. अभिषेक का कार्यकाल पूरा होने के बाद तिरूचिरापल्‍ली में उनका तबादला किया गया है।
एस. रामकृष्‍णन ने पदभार लेने के बाद कहा कि रेलवे के पैसेन्‍जर की सुरक्षा व संरक्षा करना हमारी पहली प्राथमिकता होगी। सभी रेलवे स्‍टेशनों पर सुरक्षा के बेहतर इंतजाम कराये जायेंगे, वहीं स्‍टेशनों एवं ट्रेनों में श्‍वानों से विशेष जांच शुरू करायी जायेगी। महिलाओं एवं बच्‍चों की सुरक्षा पर विशेष ध्‍यान दिया जायेगा। मेरी सहेली अभियान के तहत रेल में अकेली यात्रा करने वाली महिलाओं को सुरक्षित यात्रा पर निगरानी रखी जायेगी। रेल पैसेन्‍जर की मदद हेतु रेलवे द्वारा जारी रेल मदद हेल्‍पलाईन नं- 139 का व्‍यापक प्रचार-प्रसार कराया जायेगा। लोकसभा आम चुनाव के मददेनजर प्रतिबंधित सामानों की जब्‍ती पर विशेष निर्देश दिये गये हैं।

तमिल फिल्म इंडस्ट्री से एक बड़ी खबर सामने आई। मशहूर अभिनेता डेनियल बालाजी की दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गय़ा। 48 वर्षीय...
30/03/2024

तमिल फिल्म इंडस्ट्री से एक बड़ी खबर सामने आई। मशहूर अभिनेता डेनियल बालाजी की दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गय़ा। 48 वर्षीय तमिल अभिनेता डेनियल बालाजी का शुक्रवार रात को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।

30/03/2024

अंतिम यात्रा से पहले मुख्तार की मुछो को ताव देते उनके पुत्र

30/03/2024
माफिया मुख्तार अंसारी  का शव शुक्रवार रात लगभग 1.15 बजे गाजीपुर मुहम्मदाबाद स्थित उनके पैतृक आवास फाटक पहुंच गया. शुक्रव...
30/03/2024

माफिया मुख्तार अंसारी का शव शुक्रवार रात लगभग 1.15 बजे गाजीपुर मुहम्मदाबाद स्थित उनके पैतृक आवास फाटक पहुंच गया. शुक्रवार को शव वाहन से बांदा मेडिकल कॉलेज से शाम लगभग 4.45 बजे मुख्तार का शव लेकर परिवारीजन रवाना हुए थे. बांदा से गाजीपुर पहुंचने में मुख्तार के परिवार को लगभग साढ़े आठ घंटे लगे. शनिवार 30 मार्च को सुबह 10 बजे नमाज ए जनाजा पढ़ी जाएगी. इसके बाद कालीबाग कब्रिस्तान में उसे दफनाया जाएगा. जिसकी तैयारी पहले ही हो चुकी है. बताया जा रहा है कि घर के बार सैकड़ों लोग मुख्तार के शव के आने का इंतजार कर रहे थे. मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद था.

पुलिस की भारी सुरक्षा व्यवस्था
माफिया मुख्तार अंसारी का पोस्टमार्टम पांच डॉक्टरों के पैनल से कराया गया था. इसकी वीडियो रिकार्डिंग भी की गई थी. कई घंटे तक चले पोस्टमार्टम के बाद उनके शव को परिवार को सौंपा गया. शव को गाजीपुर रवाना करने से पहले उमर अंसारी ने डीएम बांदा से एम्स दिल्ली की टीम से पोस्टमार्टम कराने के मामले को लेकर भी बात की. लेकिन इस पर फैसला नहीं हो पाया. इसके बाद शाम लगभग पौने पांच बजे मुख्तार अंसारी के शव को गाजीपुर के लिए रवाना कर दिया गया था.

बताया जा रहा है कि कालीबाग के जिस कब्रिस्तान में मुख्तार अंसारी को दफनाया जाएगा, वहां उनके पिता सुबहानअल्लाह और मां सहित कई पूर्वजों की भी कब्र है. मुख्तार की कब्र माता-पिता के नजदीक ही बनाई गई है. उनके भतीजे शोहेब अंसारी की मौजूदगी में तीन मजदूरों ने कब्र को खोदा. कालीबाग कब्रिस्तान मुख्तार अंसारी के घर से लगभग 500 मीटर की दूरी पर है.

जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी का हार्ट अटैक से निधनमाफिया मुख्तार अंसारी की मौत हो गई है. मुख्तार अंसारी बांदा मेडिक...
28/03/2024

जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी का हार्ट अटैक से निधन

माफिया मुख्तार अंसारी की मौत हो गई है. मुख्तार अंसारी बांदा मेडिकल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था. 9 डॉक्टरों की टीम निगरानी कर रही थी. माफिया मुख्तार अंसारी की मौत हो गई है.
मुख्तार अंसारी बांदा मेडिकल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था. बांदा मेडिकल कॉलेज की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन जारी हो गया है. कार्डियक अरेस्ट की वजह से मुख्तार अंसारी की मौत की वजह बताई गई है. मुख्तार अंसारी पर 65 से ज्यादा मुकदमें दर्ज थे. 21 सितंबर 2002 को पहली बार सजा हुई थी. 2 केस में उम्र कैद की सजा हुई थी. 17 महीने में 8 बार सजा हुई थी.

इसी बीच, मऊ और गाजीपुर और बांदा में सुरक्षा बढ़ाई गई है. बांदा मेडिकल कॉलेज के बाहर
बड़ी संख्या में पैरा मिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई है. डीजीपी मुख्यालय ने सतर्कता बरतने के निर्दश दिए हैं.

माफिया मुख्तार के परिवार के सदस्य बांदा के लिए रवाना हुए हैं. मुख्तार के छोटे बेटे उमर अंसारी बांदा के लिए रवाना हो गए हैं. मुख्तार के बड़े बेटे अब्बास अंसारी की पत्नी निखत और अफजाल अंसारी कुछ देर पहले गाजीपुर से बांदा के लिए रवाना हुए. हाईकोर्ट में मुख्तार अंसारी की पैरवी करने वाले वकील अजय श्रीवास्तव भी बांदा के लिए रवाना हुए ।

मऊ, बांदा और गाजीपुर में धारा 144 लागू

इधर, मुहम्मदाबाद मे मुख्तार के पैतृक घर मे लोगों का इकट्ठा होना शुरू हो गया है. मुख्तार के घर के आसपास पुलिस फोर्स तैनात की गई है.गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़ पुलिस को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं. सोशल मीडिया में अफवाह, भड़काऊ, या आपत्तिजनक पोस्ट पर कार्यवाई के निर्देश दिए गए हैं. मुख्तार की मौत के बाद मऊ, बांदा और गाजीपुर में धारा 144 लागू कर दी गई है.

*बलिया में हादसों की होली , सड़क दुर्घटना मे 7 की मौत*बलिया  जिले में सोमवार को अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसो...
25/03/2024

*बलिया में हादसों की होली , सड़क दुर्घटना मे 7 की मौत*

बलिया जिले में सोमवार को अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में 7 लोगों की मौत की सूचना है। होली के दिन हुए हादसों से न सिर्फ घर परिवार, बल्कि मृतकों के गांव-मुहल्ले में भी कोहराम मच गया। मृतकों में दो बच्चे भी शामिल है।

*पिकअप की टक्कर से युवक की मौत*

उभांव थाना क्षेत्र के अवाया गांव के पास सोमवार को पिकअप की चपेट में आने से बाइक सवार उभांव थाना क्षेत्र के ही टंगुनिया गांव निवासी बजरंजी राजभर (32) की मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची उभांव पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर, घटना से मृतक के परिवार में करूण-क्रंदन व चीत्कार मचा है।

*दो बाइकों की टक्कर में चाचा-भतीजा समेत तीन की मौत*

सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के जमुईपट्टी के पास दो बाइकों की टक्कर में एक बालक समेत तीन लोगों की मौत हो गई।बरहुचा गांव निवासी प्रदीप राम अपनी बहन को पहुंचाने उसके ससुराल गया था। प्रदीप के साथ उसका भतीजा अगत्सय भी था। बहन को उसके घर छोड़कर प्रदीप घर लौट रहा था। वह अभी जमुई चट्टी से सटे भागड पुलिया पर पहुंचा था, तभी सामने से एक बाइक से टक्कर हो गई। दोनों बाइक सवारों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्रदीप और उसके भतीजे 4 वर्षीय भतीजे अगत्सय तथा दूसरी बाइक सवार लक्ष्मण चौरसिया को मृत घोषित कर दिया। लक्ष्मण अपने दोस्त विवेक शर्मा के साथ घाघरा नदी से स्नान कर सिकंदरपुर आ रहा था। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में ले लिया है। वहीं, चाचा भतीजे की मौत ने परिवार सहित पूरे गांव के लोगों को झकझोर कर रख दिया है।

*कार की टक्कर से बालक की मौत*

बांसडीह-बलिया मार्ग पर बड़सरी गांव के पास सोमवार की अपरान्ह अनियंत्रित कार ने 12 वर्षीय बालक को चपेट में ले लिया। बालक को आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक की शिनाख्त बिहार के गया जनपद निवासी वीरेंद्र के पुत्र राहुल के रूप में हुई। उसके पिता साहोडीह गांव में ईट भट्ठे पर काम करते है। वह राजपुर गांव से ठंडा पेय खरीद कर भट्ठा पर स्थित अपने घर पैदल ही जा रहा था, तभी पीछे से कार ने धक्का मार दिया।

*पेड़ से टकराई बाइक, दो युवकों की मौत*

सुखपुरा थाना क्षेत्र के बसंतपुर मोड़ के पास तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार सुखपुरा थाना क्षेत्र के ब्राह्मइन गांव निवासी राहुल बासफोर (18) पुत्र गोरख तथा सुशील गुप्ता (19) पुत्र मनोज गुप्ता (निवासी भरतपुरा थाना सुखपुरा) की मौत हो गई। दोनों युवक एक ही बाइक से अपने गांव की ओर जा रहे थे, तभी बसंतपुर मोड़ के पास उनकी बाइक असंतुलित होकर पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। आस-पास के लोगों की सूचना पर पहुंची सुखपुरा पुलिस ने परिजनों को सूचना देने के बाद दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

*अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी का जोरदार प्रदर्शन**केजरीवाल की गिरफ्तारी कायराना हरकत हैं*---...
22/03/2024

*अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी का जोरदार प्रदर्शन*

*केजरीवाल की गिरफ्तारी कायराना हरकत हैं*
-------------------------------------------
आम आदमी पार्टी वाराणसी के कार्यकर्ताओं ने आज जिला अधिकारी वाराणसी के कार्यालय पर अरविंद केजरीवाल के गिरफ्तारी के विरोध में जोरदार विरोध प्रदर्शन करते हुए केजरीवाल को तुरंत रिहा करने का मांग किया । इसके पूर्व कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी साथ जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव किया वही जिलाधिकारी पोर्टिको में बैठकर जोरदार नारेबाजी करते हुए मोदी सरकार के कार्य प्रणाली का विरोध किया । अरविंद केजरीवाल को तुरंत रिहा करने की मांग किया प्रदर्शन में उपस्थित *प्रदेश प्रवक्ता मुकेश सिंह* ने ed की कार्रवाई की निंदा करते हुए कहा कि 2022 से ही शराब घोटाले की जांच चल रही है और आम आदमी पार्टी के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह जी सहित अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया लेकिन आज तक ed कोई भी सबूत कोर्ट में पेश नहीं कर सकी और ना ही अभी तक चार्ट सीट दाखिल हो सका है और जिस प्रकार कल देर शाम अरविंद केजरीवाल जी को गिरफ्तार किया गया वह बेहद न

लोकेशन- लखनऊआज भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के समक्ष रव...
17/03/2024

लोकेशन- लखनऊ

आज भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के समक्ष रविवार को पार्टी के राज्यमुख्यालय पर सपा के पूर्व सांसद व पूर्व विधायक देवेन्द्र यादव बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ भाजपा परिवार में शामिल हुए। इसके साथ ही लखनऊ कैंट विधानसभा से बसपा के पूर्व प्रत्याशी अनिल पाण्डेय व लखनऊ के सपा नेता संदीप पाल ने अपने समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान सांसद राजवीर सिंह ‘राजू भैय्या‘, प्रदेश सरकार के मंत्री जेपीएस राठौर, प्रदेश महामंत्री गोविन्द नारायण शुक्ला, प्रदेश मंत्री शिवभूषण सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्विजय सिंह तथा प्रदेश मीडिया सहप्रभारी हिमांशु दुबे उपस्थित रहे।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने भाजपा परिवार में सभी का स्वागत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में चल रही विकास की यात्रा से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल होने वाले सभी लोगों का स्वागत है। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में चलने वाली जनकल्याणकारी योजनाओं से विकसित भारत निर्माण का संकल्प पूर्ण हो रहा है। आज बदलता हुआ भारत पूरे विश्व का नेतृत्व करने के लिए तैयार है। चौधरी ने कहा कि हमारी विचारधारा से जुड़कर पार्टी में शामिल हुए सभी लोग अबकी बार 400 पार के संकल्प को पूर्ण करने में सहभागी बनें और सेवा सुशासन एवं गरीब कल्याण के मार्ग पर मिलकर आगे बढ़े।
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि भाजपा परिवार में शामिल होने वाले सभी लोगों का स्वागत है। उन्होंने कहा कि लोकसभा का चुनाव घोषित हो चुका है और हमें जुटकर पिछले चुनाव की अपेक्षा प्रत्येक बूथ पर 370 वोट बढ़ाने है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के विकासित भारत के संकल्प को पूर्ण करने के लिए मिलकर काम करना है और प्रदेश की सभी 80 सीटों पर भाजपा की बड़ी विजय में सहभागी बनना है। भाजपा में शामिल होने के साथ आप सभी को यह जिम्मेदारी लेकर घर जाना है कि अपने जनपद में पहुंचकर भाजपा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर मोदी जी व योगी जी के नेतृत्व की भाजपा सरकारों की जनकल्याणकारी योजनाओं तथा भाजपा की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाना है।

16/03/2024

दिल्ली
यूपी की पहले चरण की 8 सीटें जिनपर चुनाव।

सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर में पहले चरण में वोटिंग।

बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर में पहले चरण में वोटिंग।

पीलीभीत में भी पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान।

दूसरे चरण की सीटें जहां 26 अप्रैल को मतदान होगा।

अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद में 26 अप्रैल को वोटिंग।

नोएडा, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा में 26 अप्रैल को वोटिंग

तीसरे चरण में 7 मई को यूपी की 10 सीटों पर वोटिंग

संभल, हाथरस और आगरा में 7 मई को वोटिंग होगी।

फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद,मैनपुरी में 7 मई को वोटिंग।

एटा, बदायूं, आंवला, बरेली में 7 मई को वोटिंग।

चौथे चरण में 13 मई को यूपी की 13 सीटों पर वोटिंग।

शाहजहांपुर, खीरी, धौरहरा में 13 मई को मतदान।

सीतापुर, हरदोई, मिश्रिख में 13 मई को वोटिंग होगी।

उन्नाव, फर्रूखाबाद, इटावा में 13 मई को वोटिंग होगी।

कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, बहराइच में 13 मई को वोटिंग।

5वें चरण में 20 मई को यूपी की 13 सीटों पर वोटिंग।

लखनऊ में 20 मई को 5वें चरण में मतदान होगा।

रायबरेली और अमेठी में भी 20 मई को मतदान होगा।

मोहनलालगंज, जालौन, झांसी, हमीरपुर में 20 मई को मतदान

बांदा, फतेहपुर, कौशांबी और बाराबंकी में 20 मई को मतदान

फैजाबाद, कैसरगंज, गोंडा में 20 मई को मतदान होगा

6वें चरण में 25 मई को यूपी की 14 सीटों पर वोटिंग

सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद में 25 मई को वोटिंग

अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज में 25 मई को वोटिंग

बस्ती, संतकबीरनगर, लालगंज में 25 मई को वोटिंग होगी

आजमगढ़, जौनपुर में भी 25 मई को वोटिंग होगी

मछलीशहर और भदोही में भी 25 मई को वोटिंग होगी

# # # #

7वें चरण में 1 जून को यूपी की 13 सीटों पर वोटिंग

वाराणसी में 1 जून को मतदान होगा

महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर में 1 जून को वोटिंग

देवरिया, बांसगांव, घोसी में 1 जून को वोटिंग होगी

सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर में 1 जून को वोटिंग होगी

चंदौली, मिर्जापुर, रॉबर्ट्सगंज में 1 जून को वोटिंग होगी

ब्रेकिंग न्यूज़लोकसभा चुनाव दिनांक 19 अप्रैल से शुरू होगा लोकसभा चुनाव सात चरणों में होगा मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कु...
16/03/2024

ब्रेकिंग न्यूज़
लोकसभा चुनाव दिनांक 19 अप्रैल से शुरू होगा लोकसभा चुनाव सात चरणों में होगा मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने घोषणा की। 2024 लोकसभा चुनाव में 97 करोड़ मतदाता भाग लेंगे, 10.50 लाख पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं 55 लाख EVM का इस्तेमाल होगा,1.5 चुनाव कर्मचारी चुनाव में लगाए जाएंगे.1.82 करोड़ मतदाता पहली बार मतदान का प्रयोग करेंगे, 49.7करोड़ पुरुष मतदाता व 47.1करोड़ महिला मतदाता शामिल होंगी.2.18 लाख वोटर 100 वर्ष के ऊपर व 88 लाख वोटर दिव्यांग, 19 लाख वोटर सर्विस करने वाले हैं। 85 वर्ष के ऊपर वोटरों को घर से मतदान देने की सुविधा होगी। दागी उम्मीदवारों को अखबार में अपने बारे में बताना होगा। दागी में उम्मीदवारों को तीन बार अखबार में बताना होगा।cVIGIL एप के माध्यम से आप अपनी शिकायत को दर्ज कर सकते हैं, जिले में कंट्रोल रूम होगा जो हिंसा रोकने का कार्य करेगा अभय सामानों को रोकने की व्यवस्था होगी शिकायत करने के लिए टोल फ्री नंबर 1950 जारी किया गया। शिकायत करने पर सख्त से सख्त कार्रवाई होगी। विवाह फैलाने वालों पर और फेक न्यूज़ प्रसारित करने वालों पर भी कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी, निगरानी के लिए 2100 आब्जर्वर तैनात किए गए हैं

आज  मुख्तार अंसारी के मामले में न्यायालय विशेष न्यायाधीश एमपी/ एमएलए अवनीश गौतम द्वारा निर्णय पारित किया गया है। धारा 42...
13/03/2024

आज मुख्तार अंसारी के मामले में न्यायालय विशेष न्यायाधीश एमपी/ एमएलए अवनीश गौतम द्वारा निर्णय पारित किया गया है।
धारा 428,467,468,120B भारतीय दंड संहिता व धारा 30आर्म्स एक्ट मे दोषसिद्ध किया गया और धारा 13(२) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम में दोषमुक्त किया गया।

उक्त मामले में मुख्तार अंसारी पर आरोप यह है कि वह तत्कालीन जिला मजिस्ट्रेट आलोक रंजन व तत्कालीन पुलिस अधीक्षक गाजीपुर देवराज नगर के फर्जी कूट रचित हस्ताक्षर बनवाकर शस्त्र लाइसेंस प्राप्त किया था उक्त मामला सन 1990 में पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना सीबीसीआईडी द्वारा की गई बाद विवेचना उक्त मामले में मुख्तार अंसारी व तत्कालीन शास्त्र लिपिक गौरी शंकर लाल के विरुद्ध आरोप पत्र न्यायालय में प्रेषित किया गया ।

अभियुक्त गणों पर आरोप पत्र में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा का भी आरोप होने के कारण उक्त मामले का विचारण विशेष क्षेत्राधिकार प्राप्त न्यायालय वाराणसी में प्रचलित रहा इसी बीच अश्वनी उपाध्याय बनाम भारत संघ के मामले में माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेश से उक्त मामला विशेष न्यायालय एमपी/एमएलए के न्यायालय में विचाराधीन रहा जिसमें आज निर्णय आया है।

अभियोजन की तरफ से कल 10 साथियों को परीक्षित कराया गया
1:-अशफाक अहमद सीबीसीआईडी
2:-आलोक रंजन तत्कालीन जिलाधिकारी गाजीपुर जो मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन के पद पर भी रहे का बयान दिनांक 5 जुलाई 22 को अंकित किया गया।

3:-श्री प्रकाश शास्त्र लिपिक गाजीपुर

4,:-देवराज नगर तत्कालीन पुलिस अधीक्षक गाजीपुर जो पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के पद पर भी आसीन रहे का बयान दिनांक 21 फरवरी 2023 को अंकित किया गया।
5:- मूलचंद तिवारी विवेचना अधिकारी सीबीसीआईडी।

6:-रामनारायण सिंह विवेचना अधिकारी सीबीसीआईडी।

7:-राम शिरोमणि पांडे विवेचना अधिकारी सीबीसीआईडी

8:-जगन मैथ्यूज तत्कालीन जिलाधिकारी गाजीपुर।

9:-विश्व भूषण सिंह विवेचना अधिकारी सीबीएसई आईडी

10:- मदन सिंह विधि विज्ञान प्रयोगशाला के वैज्ञानिक ।

13/03/2024

*रात 10 बजे की बड़ी खबरें...................*

➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ का कल का कार्यक्रम, सुबह 10 बजे लोकभवन में मेगा ऋण वितरण कार्यक्रम, MSME में 30826 करोड़ का मेगा ऋण वितरण होगा, ODOP के तहत टूल किट का वितरण किया जाएगा, औद्योगिक आस्थानों में पोर्टल का शुभारंभ करेंगे, 12 बजे गुलाब सिंह लोधी की प्रतिमा का अनावरण, उन्नाव में 241 करोड़ की परियोजना का लोकार्पण शिलान्यास, दोपहर 2 बजे फर्रुखाबाद पहुंचेंगे सीएम योगी, फर्रुखाबाद को 288 करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात, 3.30 बजे बरेली पहुंचेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ, बरेली को 328 करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात.

➡लखनऊ- मंत्रिमंडल विस्तार के बाद मंत्रियों को मिले विभाग, CM योगी आदित्यनाथ ने 34 विभाग अपने पास रखे, नियुक्ति,कार्मिक,गृह समेत 34 विभाग CM के पास, मंत्री धर्मपाल को पशुधन,दुग्ध विकास,राजनैतिक पेंशन, मंत्री OP राजभर को पंचायती राज,अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज विभाग भी राजभर को मिला, मंत्री अनिल कुमार को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, मंत्री दारा सिंह चौहान को कारागार विभाग मिला, मंत्री सुनील शर्मा को आईटी एवं इलेक्ट्रानिक विभाग, राज्यमंत्री धर्मवीर प्रजापति को होमगार्ड्स,नागरिक सुरक्षा.

➡लखनऊ- राज्य सेतु निगम के एमडी का नया कारनामा, सहायक अभियंता की सीधी भर्ती निकाल दी, अधीनस्थ चयन आयोग का काम सेतु निगम कर रहा, AE की भर्ती अधीनस्थ चयन आयोग के माध्यम से होती है, राज्य सेतु निगम एमडी धर्मवीर सिंह की मनमानी, धर्मवीर सिंह ने 28 पदों पर सीधी भर्ती निकाल दी, सहायक अभियंता वो भी इंटरव्यू के माध्यम से भर्ती करेंगे, सिर्फ इंटरव्यू दो और सेतु निगम में सहायक अभियंता बनो, आचार संहिता के पहले सेतु निगम एमडी का कारनामा.

➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी ने जल जीवन मिशन की समीक्षा की, प्रदेश के 2.12 करोड़ परिवारों को शुद्ध पेयजल- सीएम, मोदी की गारंटी है हर घर नल से जल-सीएम योगी, गर्मी में न हो पेयजल की समस्या- सीएम योगी, विंध्य-बुंदेलखंड के लिए हों विशेष प्रबन्ध-सीएम योगी, तय समय सीमा के भीतर पूरा हो जाये काम-सीएम, 'परियोजना से खराब हुई रोड की तत्काल कराएं मरम्मत', प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव भी समीक्षा बैठक में मौजूद थे.

➡लखनऊ- यूपी स्वास्थ्य विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले, यूपी में 48 चिकित्सा अधिकारियों का तबादला, सीएमएस स्तर के स्वास्थ्य अफसरों का तबादला,22 पैरामेडिकल स्टाफ को भी नई तैनाती मिली.

➡प्रयागराज- इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर, फ्यूचर ग्रुप सीईओ, बिग बाज़ार के मालिक किशोर बियानी को राहत, गोरखपुर कोर्ट के एनबीडब्ल्यू आदेश को हाईकोर्ट ने किया रद्द, किशोर बियानी ने गोरखपुर कोर्ट के आदेश को चैलेंज किया था, हाईकोर्ट ने समन आदेश, एनबीडब्ल्यू आदेश को रद्द कर दिया.

➡कानपुर- महिला सिपाही और परिजनों पर दर्ज हुआ केस, परिजनों के साथ मिलकर ससुराल वालों को पीटा था, बर्रा पुलिस ने लेडी कांस्टेबल,परिजनों पर केस दर्ज किया, बर्रा कर्रही इलाके की मूल निवासी है महिला आरक्षी, अधिसूचना मुख्यालय लखनऊ में तैनात है महिला सिपाही.

➡कानपुर- स्पेशल सीजेएम की कोर्ट ने पीयूष जैन को किया बरी, पीयूष जैन ने कस्टम विभाग की सभी शर्तें मानी, कोर्ट के आदेश के विरुद्ध पीयूष जैन नहीं करेंगे अपील, 2021 में पीयूष के घर से 23 किलो विदेशी सोना मिला था, पीयूष जैन का 60 लाख में कस्टम विभाग से सेटलमेंट, कस्टम विभाग ने अपने मामले से जैन को बरी भी कर दिया, पीयूष जैन के घर से 197 करोड़ कैश बरामद हुआ था.

➡कौशाम्बी- टीन शेड उखाड़ने को लेकर विवाद, कई महिलाओं ने मिलकर टीन शेड को गिराया , विवाद में युवती को हसिया, सरिया से मारने का आरोप, गंभीर हालत में युवती का अस्पताल में चल रहा इलाज, रास्ते को लेकर कई महीने से चल रहा विवाद, पीड़ित पक्ष ने थाने में दी तहरीर, सैनी कोतवाली इलाके के भरेठाबाग का मामला.

➡कानपुर- स्पेशल सीजेएम की कोर्ट ने पीयूष जैन को किया बरी, कस्टम विभाग ने जब्त किया था 23 किलोग्राम सोना, पीयूष जैन ने विभाग की सभी शर्तें मानी, विभाग ने जब्त किया 23 किलोग्राम सोना , पीयूष ने दी 56 लाख रुपए की पेनाल्टी, कोर्ट के आदेश के विरुद्ध पीयूष जैन नहीं करेंगे अपील.

➡कानपुर- स्पेशल सीजेएम की कोर्ट ने पीयूष जैन को किया बरी, पीयूष जैन ने कस्टम विभाग की सभी शर्तें मानी, कोर्ट के आदेश के विरुद्ध पीयूष जैन नहीं करेंगे अपील, 2021 पीयूष जैन के घर से 23 किलो विदेशी सोना मिला था, पीयूष जैन का 60 लाख में कस्टम विभाग से सेटलमेंट, कस्टम विभाग ने अपने मामले से जैन को बरी भी कर दिया, पीयूष जैन के घर से 197 करोड़ कैश बरामद हुआ था.

➡उन्नाव- खेतों में चारा लेने गई युवती मिली बेहोश, युवती का पंजा कलाई कटा मिला अलग, प्रेमी ने विवाद के बाद घटना को दिया अंजाम-पुलिस, कुछ दिन बाद युवती की होनी थी शादी- पुलिस, सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवती को CHC भेजा, प्राथमिक इलाज के बाद लखनऊ रेफर किया गया, आरोपी प्रेमी को पुलिस ने हिरासत में लिया, बेहटा मुजावर के गौरिया कलां गांव का मामला.

➡प्रतापगढ़-लखनऊ—प्रयागराज हाईवे पर भीषण हादसा, कार और रोडवेज बस में आमने सामने टक्कर, कार में सवार ड्राइवर समेत 3 लोगों की मौत, 1 किशोरी, 1 महिला और 1 पुरुष की मौत, 2 महिला गंभीर रूप से घायल, किया रेफर, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम हाउस भेजा, हथिगंवा थाना के बिसहिया गांव में हुआ हादसा.

➡बस्ती- बहुचर्चित राहुल अपहरण कांड में दूसरे दिन बहस हुई , एमपी एमएलए कोर्ट के न्यायाधीश की पत्रावली को किया था अलग, अमरमणि त्रिपाठी की संपत्तियों की कुर्की की कार्रवाई की गई शुरू, 21 मार्च की तारीख गवाही के लिए की गई नियत, वादी मुकदमा धर्मराज मद्देशिया की हो चुकी है मृत्यु, 6 दिसंबर 2001 में स्कूल जाते समय हुआ था अपहरण, अमरमणि त्रिपाठी सहित 9 आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र .

➡फिरोजाबाद- दो पक्षों के विवाद में जमकर हुई फायरिंग, गोली लगने से घायल युवक ट्रामा में भर्ती, मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी, 3 मार्च को भी डीजे पर डांस में हुआ था विवाद, आज भी मारपीट के बाद जमकर फायरिंग हुई, फरिहा थाना क्षेत्र के नगला शीश का मामला.

➡बहराइच - बहराइच थानों पर जमे निरीक्षक हटाए गए, नानपारा कोतवाल, विशेश्वरगंज थाना अध्यक्ष लाइन हाजिर, पुलिस लाइन से 2 निरीक्षकों को मिली नई जिम्मेदारी, नवीन कुमार सिंह होंगे विशेश्वरगंज के नए थाना अध्यक्ष, राकेश कुमार सिंह होंगे कोतवाली नानपारा के नए कोतवाल, एसपी वृंदा शुक्ला ने किया फेरबदल.

➡फ़तेहपुर - संदिग्ध परिस्थितियों में रेलवे ट्रैक पर मिले दो शव, एक युवक, तीन वर्षीय बच्ची का ट्रैक में मिला शव, क्षत विक्षत शवों को कब्जे में लेकर जांच में जुटी जीआरपी , मृतकों की अभी तक नहीं हो पाई शिनाख्त, ट्रेन के सामने आने से हुई है दोनों की मौत , मलवां थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन की घटना.

➡कुशीनगर- पुलिसकर्मी पर महिला फरियादी की पिटाई का आरोप, पुलिसकर्मी की पिटाई से बेहोश हुई महिला, लोगों ने सेवरही- कसया मार्ग किया जाम, आरोपी सिपाही पर कार्रवाई की मांग, जांच का आश्वासन मिलने के बाद खुला जाम, सेवरही थाने के सामने की घटना.

➡गाज़ियाबाद- लोनी में हुए नरसंहार मामले में दोषी को फांसी की सजा, 2021 में ताऊ, ताई और दो भाइयों की हत्या की थी, 10 लाख उधार देने से इंकार करने पर किया था नरसंहार, दोषी अय्यूब पर 80 हजार का जुर्माना भी लगाया गया, एडीजे पवन शर्मा की कोर्ट ने सुनाया फैसला.

➡उन्नाव- मशरूम फार्म में लगी भीषण आग, किसान का घर समेत 6 मशरूम फार्म जलकर राख, आग लगने के कारणों का नहीं चल सका पता, लगभग 20 लाख रुपए का किसानों का नुकसान, दमकल ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू, बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के नयापुरवा गांव का मामला.

➡कुशीनगर-अतिक्रमण हटवाने के दौरान महिला ने खुद को लगाई आग, मौके पर मौजूद पुलिस और लोगों ने महिला को बचाया, कोर्ट के आदेश पर PWD की जमीन खाली कराने गया था प्रशासन, बिशुनपुरा के दुदही नगर के लाल बहादुर शास्त्री नगर की घटना.

➡प्रयागराज- मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि, शाही ईदगाह विवाद मामले में कल सुनवाई, जस्टिस मयंक कुमार जैन की सिंगल बेंच में होगी सुनवाई, दोपहर 2 बजे से मामले में कल सुनवाई होगी, 18 मामलों को लेकर दाखिल याचिका पर HC एक साथ सुनवाई कर रहा.

➡मैनपुरी - युवक के ऊपर फायर करने वाला एक आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने 3 तमंचा 5कारतूस दो खोखा कारतूस किए बरामद , पकड़े गए आरोपी का नाम हनी यादव उर्फ अनुपम सिंह , पकड़े गए आरोपी को जेल भेजा, फरार आरोपी की तलाश जारी.

➡संभल- झोलाछाप अस्पताल पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम, टीम देखकर डॉक्टर अस्पताल छोड़कर फरार, संयुक्त टीम ने अस्पताल को किया सील, गुन्नौर तहसील क्षेत्र में दर्जनों अवैध अस्पताल, गुन्नौर के न्यू अलीगढ़ चाइल्ड हेल्थ केयर सेंटर का मामला.

➡कौशाम्बी- बारात जा रही टाटा सूमो में लगी भीषण आग, कार सवार लोगों ने कूद कर अपनी जान बचाई, टाटा सूमो में लगभग 7 लोग सवार थे,फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आग पर पाया काबू,सैनी कोतवाली के कनवार गांव का मामला.

➡मेरठ- मंदिर में हाथ जोड़कर युवक ने की चोरी, शिवलिंग से नाग की मूर्ति की चोरी, चोरी की घटना सीसीटीवी में हुई कैद, CCTV के आधार पर चोर की तलाश में जुटी, थाना भावनपुर के गांव अब्दुल्लापुर की घटना.

➡देहरादून- उत्तराखंड की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर, कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा से मिले उमेश कुमार, खानपुर से निर्दलीय विधायक हैं उमेश कुमार, कुमारी शैलजा से दिल्ली आवास पर मिले उमेश, करीब 1 घंटे तक हुई दोनों नेताओं की मुलाकात, जल्द कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे से मिलेंगे उमेश कुमार, सोनिया गांधी से भी मिल सकते हैं उमेश कुमार, उमेश को हरिद्वार से प्रत्याशी बना सकती है कांग्रेस.

➡मुजफ्फरनगर- मुजफ्फरनगर में दूल्हे को स्टंट करना पड़ा भारी, गाड़ी की छत पर खड़ा होकर कर रहा था स्टंट, पुलिस ने दूल्हे की गाड़ी को लिया हिरासत में, .थाना मंसूरपुर क्षेत्र के NH 58 का मामला

➡दिल्ली- SBI ने चुनाव आयोग को जानकारी दी, इलेक्टोरल बॉन्ड से जुड़ी जानकारी भेजी, SBI ने इलेक्टोरल बॉन्ड का डेटा भेजा, SC ने चुनावी बॉन्ड का डेटा भेजने को कहा था, 15 मार्च को चुनाव आयोग आंकड़े जारी करेगा.

➡दिल्ली- विदेश सचिव विनय मोहन का कार्यकाल बढ़ाया गया, भारत सरकार ने 6 महीने के लिए कार्यकाल बढ़ाया, 30 अप्रैल को रिटायर हो रहे थे विदेश सचिव विनय मोहन.

थाना मिर्जामुराद पुलिस टीम नें अभियुक्त लकी खरेरा को 1555 पाउच फ्रूटी रॉयल विस्की व मौकडॉवेल विस्की 25 बोतल, इम्पीरीयल ब...
13/03/2024

थाना मिर्जामुराद पुलिस टीम नें अभियुक्त लकी खरेरा को 1555 पाउच फ्रूटी रॉयल विस्की व मौकडॉवेल विस्की 25 बोतल, इम्पीरीयल ब्लू की 15 बोतल (अनुमानित कीमत लगभग 1 लाख 50 हजार रुपये) तथा घटना में प्रयुक्त 01 अदद कार के साथ किया गिरफ्तार

श्रीमान पुलिस आयुक्त व संयुक्त पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा कमिश्नरेट वाराणसी में अपराध की रोकथाम व वांछित अपराधियों के गिरफ्तारी व मादक पदार्थ की बिक्री व तस्करी के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एवं पुलिस उपायुक्त गोमती जोन व अपर पुलिस उपायुक्त गोमती जोन के पर्यवेक्षण में तथा पुलिस उपायुक्त अपराध के सहयोग से सहायक पुलिस आयुक्त राजातालाब के कुशल नेतृत्व में दिनांक 11.03.2024 को थाना मिर्जामुराद पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त लकी खरेरा को गिरफ्तार कर उनके पास से शराब 1555 पाऊच फ्रूटी रॉयल विस्की, मैकडावेल विस्की 25 बोतल 7.50 ML व इम्पीरीयल ब्लू की 15 बोतल 7.50 ML तथा घटना में प्रयुक्त एक अदद कार नं0 BR01FQ9989 टाटा नेक्सान को बरामद किया गया ।
दिनांक 11.03.2024 को थाना मिर्जामुराद पुलिस टीम द्वारा किशान इंटर कॉलेज के सामने मंदिर के आगे कट के पास संदिग्ध व्यक्ति, वाहनों की चेकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक कार आर रही है जो भदोही की तरफ जायेगी उसपर शराब लदा है। इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा बैरकेटिंग लगाकर दोनों तरफ खड़े होकर चेकिंग की जाने लगी तभी कुछ देर बाद एक कार आता हुआ दिखाई दिया चेक करने हेतु रोका गया तो उसमें से एक व्यक्ति चकमा देकर फरार हो गया। दूसरे व्यक्ति को पकड़ कर कार को चेक किया गया तो उसमें 1555 पाऊच फ्रूटी रॉयल विस्की, मैकडावेल विस्की 25 बोतल 7.50 ML व इम्पीरीयल ब्लू की 15 बोतल 7.50 ML बरामद हुआ। अभियुक्त लकी खरेरा पुत्र शिव शंकर निवासी नीम राना थाना नीम राना जिला अलवर राजस्थान को मौके से पुलिस बल द्वारा गिरफ्तार कर उनके पास मौजूद शराब व घटना में प्रयुक्त 01 अदद कार न0 BR01FQ9989 टाटा नेक्सान को कब्जा पुलिस में लिया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना मिर्जामुराद पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 051/2024 धारा 419/420/467/468/471 भा0द0वि0 व 60/63/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही किया जा रही है ।
*पूछताछ विवरण*
पूछताछ के दौरान अभियुक्त लकी खरेरा नें बताया कि वह व उसका साथी ड्राइवर विजय कुमार उर्फ अनिल ग्राम हसनपुर, जिला झंझर हरियाणा तथा गाड़ी मालिक द्वारा हरियाणा के एक व्यापारी से सस्ते दामों में शराब खरीद कर कार द्वारा बिहार में मंहगे दामों में बेच दिया जाता है। गाड़ी पकड़ी न जाये इसके लिए हम लोग इस गाड़ी का नम्बर प्लेट बदल देते हैं।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण*
1. लकी खरेरा पुत्र शिव शंकर निवासी नीम राना थाना नीम राना जिला अलवर राजस्थान उम्र करीब 19 वर्ष ।

*पंजकृत अभियोग का विवरण*
• मु0अ0स0-051/2023 धारा धारा 419/420/467/468/471 भा0द0वि0 व 60/63/72 आबकारी अधिनिमय थाना मिर्जामुराद कमिश्नरेट वाराणसी ।
*बरामदगी का विवरण*
• 1555 पाउच फ्रूटी रॉयल विस्की व मौकडॉवेल विस्की 25 बोतल, इम्पीरीयल ब्लू की 15 बोतल (अनुमानित कीमत लगभग 1 लाख 50 हजार रुपये)
• एक अदद कार न0 BR01FQ9989 टाटा नेक्सान (अनुमानित कीमत 12 लाख रुपये)
*पुलिस टीम मिर्जामुराद का विवरणः*
• उ0नि0 चौकी प्रभारी खजुरी हरिनारायण शुक्ल थाना मिर्जामुराद, कमिश्नरेट वाराणसी।
• उ0नि0 विजय कुमार यादव थाना मिर्जामुराद, कमिश्नरेट वाराणसी।
• हे0का0 कमलेश कुमार थाना मिर्जामुराद, कमिश्नरेट वाराणसी।
• हे0का0 सर्वेन्द्र कुमार थाना मिर्जामुराद, कमिश्नरेट वाराणसी।
• हे0का0 विनोद कुमार ठाकुर थाना मिर्जामुराद, कमिश्नरेट वाराणसी।
• का0 रामाश्रय सरोज थाना मिर्जामुराद, कमिश्नरेट वाराणसी।
• का0 बबलू गौड़ थाना मिर्जामुराद, कमिश्नरेट वाराणसी।
• आरक्षी चालक हरिराम शुक्ला थाना मिर्जामुराद, कमिश्नरेट वाराणसी।

डेढ़ लाख रुपये के अवैध शराब के साथ एक तस्कर को मिर्जामुराद पुलिस ने किया गिरफ्तार भेजा जेल,दो तस्कर हुए फरार फर्जी नम्बर ...
13/03/2024

डेढ़ लाख रुपये के अवैध शराब के साथ एक तस्कर को मिर्जामुराद पुलिस ने किया गिरफ्तार भेजा जेल,दो तस्कर हुए फरार फर्जी नम्बर प्लेट लगी वाहन हुई सीज

मिर्जामुराद:सन्मार्ग/-आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से लगातार मादक पदार्थ,अवैध शराब,अवैध असलहे एवं नगदी आदि के सम्बन्ध में संचलन के तहत सतर्क दृष्टि रखी जा रही है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक मिर्जामुराद पुलिस टीम को बीती रात मुखबिर द्वारा सूचना मिली की जनपद भदोही के तरफ से एक गाड़ी अवैध शराब लेकर आ रही है इस सूचना के आधार मिर्जामुराद पुलिस टीम द्वारा किसान इण्टर कालेज प्रतापपुर के सामने हाइवे पर चेकिंग लगायी गयी कुछ देर बाद चेकिंग के दौरान एक कार भदोही की तरफ से आती दिखायी दी जिसे मुखबिर द्वारा बताया गया कि यही वह कार है जिसमें अवैध शराब राखी हुई है।भदोही की तरफ से आने वाले वाहनों को रोकते हुए मुखबिर द्वारा कार के पास आने पर रुकने का इशारा किया गया तो कार का चालक अपनी गाड़ी खड़ी कर जिसमे से एक व्यक्ति ने जब भागने का प्रयास किया तो पकड़ लिया गया तथा दुसरा व्यक्ति मोके पर लगे जाम व भीड़ भाड़ का फायदा उठाकर फरार हो गया उक्त गाड़ी को खुलवाकर चेक किया गया तो उसमें से लाखो रुपयों का अवैध शराब बरामद हुआ।पकड़े गए आरोपी की पहचान लकी खरेरा 19 वर्ष निवासी नीम राना थाना नीम राना जिला अलवर राजस्थान बताया गया।आरोपी ने पुलिस को बताया कि हम लोग राजस्थान,चंडीगढ़,हरियाणा से शराब खरीद कर उत्तर प्रदेश व बिहार के बार्डर पर स्थित जिलो में सप्लाई करते थे आज हम लोग जा रहे थे की आप लोग द्वारा पकड़ लिया गया।वही दो आरोपी फरार है जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में मुख्य रूप से उप निरीक्षक चौकी प्रभारी खजुरी हरिनारायण शुक्ल,उप निरीक्षक विजय कुमार यादव,हेड कांस्टेबल सर्वेद्र कुमार,हेड कांस्टेबल कमलेश कुमार,कांस्टेबल रामाश्रय सरोज,कांस्टेबल बबलू गोड,कांस्टेबल रामाश्रय सरोज,आरक्षी चालक हरिराम शुक्ला उपस्थित रहे।*

*प्रयागराज* पीएम मोदी 12 मार्च को भारतीय रेलवे को देंगे सौगातदेशभर की करोड़ों की योजनाओं की सौगात देने जा रहे10 नई और वि...
10/03/2024

*प्रयागराज*

पीएम मोदी 12 मार्च को भारतीय रेलवे को देंगे सौगात

देशभर की करोड़ों की योजनाओं की सौगात देने जा रहे

10 नई और विस्तारित वंदे भारत ट्रेनों का भी शुभारंभ करेंगे

नॉर्थ सेंटर रेलवे की 81 परियोजनाएं भी शामिल

नार्थ सेंट्रल रेलवे को दो वंदे भारत ट्रेनों की मिलेंगी

पहली वंदे भारत ट्रेन प्रयागराज से गोरखपुर के बीच चलेगी

दूसरी वंदे ट्रेन खजुराहो से निजामुद्दीन स्टेशनों के बीच चलेगी

झांसी, आगरा, मथुरा में जनऔषधि केंद्रों का उद्घाटन करेंगे

पूर्वी डीएफसी पर 24 स्थान पर समारोह आयोजित किए जाएंगे

न्यू खुर्जा स्टेशन से 1 मालगाड़ी को हरी झंडी दिखाई जाएगी

प्रधानमंत्री लगभग 9:15 बजे वर्चुअली कार्यक्रम में जुड़ेंगे

कुल 59 स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.

लखनऊक़र्ज़ से परेशान व्यापारी ने खुद को मारी गोली40 वर्षीय अतुल विश्वकर्मा ने गोली मारकर किया सुसाइडघर के कमरे मे खुद को ब...
10/03/2024

लखनऊ

क़र्ज़ से परेशान व्यापारी ने खुद को मारी गोली

40 वर्षीय अतुल विश्वकर्मा ने गोली मारकर किया सुसाइड

घर के कमरे मे खुद को बंद कर मारी गोली

गोली लगने से 40 वर्षीय अतुल विश्वकर्मा की मौत

व्यापार के नाम पर लिया था 10 लाख का लोन

व्यापार ठप चलने से परेशान था क़र्ज़ मे डूबा व्यापारी अतुल विश्वकर्मा

315 बोर के तमंचे से खुद को मारी अतुल ने गोली

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

BKT थाना क्षेत्र के अचरामऊ इलाके की घटना |

*आजमगढ़**आजमगढ़ में 27 मिनट में मोदी की गारंटी का मतलब समझा गए पीएम, कहा- तुष्टिकरण का जहर कम हो रहा, दस वर्षों में आस्था...
10/03/2024

*आजमगढ़*

*आजमगढ़ में 27 मिनट में मोदी की गारंटी का मतलब समझा गए पीएम, कहा- तुष्टिकरण का जहर कम हो रहा, दस वर्षों में आस्था के सम्मान संग समृद्धि व विकास के रास्ते पर चल रहा देश*

आजमगढ़ के मंदुरी में अपनी 27 मिनट के संबोधन में नरेंद्र मोदी ने आजमगढ़ की जनता से लेकर देश को कई संदेश दिए और अबकी बार 400 पार की हुंकार भरवा कर मोदी की गारंटी का मतलब समझा गए। अपने संबोधन की शुरुआत में उन्होंने कहा कि आज आजमगढ़ का सितारा चमक रहा है। एक जमाना था जब दिल्ली से कोई कार्यक्रम होता था तो आजमगढ़ में काम का उद्घाटन होता था आज आजमगढ़ में कार्यक्रम हो रहा है यहां से आजमगढ़ समेत देश भर में 34700 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास हो रहा है। आज आजमगढ़ में कार्यक्रम हो रहा है और देश भर के लोग यहां से जुड़े हुए हैं। आजमगढ़ को कभी पिछड़ा समझा जाता था आज विकास का नया अध्याय लिखा जा रहा है।

उन्होंने कहा की आजमगढ़ के साथ ही श्रावस्ती, मुरादाबाद,अलीगढ़, चित्रकूट में भी एयरपोर्ट का लोकार्पण हो रहा है। इसके साथ रेलवे और सड़कों के कार्यों का भी लोकार्पण शिलान्यास हो रहा है लेकिन कई विपक्षी नेता जो पुरानी सोच के हैं। उनका कहना है कि चुनाव का मौसम है इसलिए मोदी ऐसा कर रहा है। लेकिन वह नहीं जानते की मोदी दूसरी मिट्टी का इंसान है जो 19 में शिलान्यास किया उसका उद्घाटन भी किया और उनके किसी कार्य को चुनाव के चश्मे से ना देखें। देश को 2047 में विकसित समृद्ध बनाने की अनंत यात्रा मोदी कर रहा है और इसको लेकर विकास का पहिया दौड़ा रहे हैं विकास परियोजनाओं के लिए उन्होंने जनता को बधाई दी।

मोदी ने कहा की कितनी बड़ी संख्या में लोग आशीर्वाद देने आज आए हैं।साथी कहा कि मोदी एक और गारंटी देता है कि आजमगढ़ आजन्म विकास का गढ़ रहेगा यह मोदी की गारंटी है। आज आजमगढ़ में एक नया इतिहास लिखा जा रहा। भोजपुरी में पीएम ने बोला कि जै भी आजमगढ़ का रहे वाला है सबके बहुत खुशी मिलत होई। एकरे पहले जब पूर्वांचल एक्सप्रेस का लोकार्पण करे आयल रहनी। अब आजमगढ़ में मेडिकल कॉलेज और अपना यूनिवर्सिटी रही। पढ़ाई और दवाई के लिए बनारस जायेके जरूरत नही। जातिवाद और परिवार वाद के भरोसे इंडी गठबंधन की नींद उड़ रही है।

जातिवाद और तुष्टिकरण को लोगों ने देखा अब पिछले कुछ वर्षों से विकास की राजनीति देख रहे हैं। यहां के लोगों ने माफिया और कट्टरता को देखा आज आजमगढ़ की जनता कानून का राज देख रही। आजमगढ़ कभी छोटा पिछड़ा शहर था और इसको कोई पूछने वाला नहीं था लेकिन आज तेजी से विकास के रास्ते में चल रहा है औद्योगिक विस्तार भी हो रहा है। आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर के चलते छोटे शहरों में भी अर्बनाइजेशन को ताकत बनाकर आगे ले जा रहे हैं। सबका साथ सबका विकास डबल इंजन सरकार का मूल मंत्र है। वहीं किसानों को लेकर कहा कि किसानों को कई गुना एमएसपी मिली। गन्ना के लाभकारी मूल्य में 8% बढ़ाया गया। पहले गन्ना किसानों का पैसा नहीं मिलता था। हजारों करोड़ों का बकाया जो रुका था उसको भुगतान कराया। अब सही मूल्य दे रहे हैं। गन्ना से एथेनॉल, पराली से बायोगैस बना रहे। चीनी मिले जो बंद हो गईं उसको शुरू कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि आजमगढ़ में करीब आठ लाख किसानों को सम्मान निधि का 2000 करोड रुपए मिला। यह सरकार सही नियत से काम कर रही है। पहले भ्रष्टाचार और परिवार में डूबी सरकार थी। विकास कार्य असंभव था। आजमगढ़ की छवि खराब करने की पिछली सरकार जिम्मेदार थी। आतंक माफिया को संरक्षण देते लोगों ने देखा आज यह सरकार युवाओं को नए अवसर देने का काम कर रही है। आजमगढ़ में नया विश्वविद्यालय खुल रहा है। अब आजमगढ़ मंडल के बच्चों को दूसरी जगह नहीं भेजना होगा। दूसरी जगह भेजने पर आर्थिक बोझ पड़ता था। यह उच्च शिक्षा के रास्ते को आसान करेगा। तुष्टिकरण का जहर कमजोर पड़ गया है। आजमगढ़ की जनता ने दिखाया है। विपक्षी दल के लोग मोदी को गाली दे रहे थे लेकिन मोदी का परिवार 140 करोड लोगों का परिवार है।

*संबोधन:- नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री*

Address

Azamgarh

Opening Hours

Monday 9am - 5pm
Tuesday 9am - 5pm
Wednesday 9am - 5pm
Thursday 9am - 5pm
Friday 9am - 5pm
Saturday 9am - 5pm

Telephone

+919222220400

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when INB 24 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to INB 24:

Videos

Share


Other News & Media Websites in Azamgarh

Show All