Samaj sewa vigyapan news auraiya

https://youtu.be/Tp8VReC80wg?si=bq3hViOkFygHI7kK*जनपद मथुरा में ऑल इंडिया पत्रकार एकता सहायता ट्रस्ट राष्ट्रीय अध्यक्ष ग...
08/01/2024

https://youtu.be/Tp8VReC80wg?si=bq3hViOkFygHI7kK

*जनपद मथुरा में ऑल इंडिया पत्रकार एकता सहायता ट्रस्ट राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविंद कुमार गौरव ने पत्रकारों को हक और अधिकार दिलाने की किया मथुरा के पत्रकारों से वाद!*

*SSVA TV NEWS*

*ताजा खबरें और हर खबर से पहली नजर देखने के लिए हमारे चैनल को सब्सक्राइब और बैल आइकन दबाना ना भूले*

20/12/2023

रेलवे विभाग की लापरवाही से डिब्बों बिक रहे खुल्ले आम गुटखे पर रोक लगानी चाहिए।

https://youtu.be/GD_vBKUrnEM?si=kWO8Ap7vL0js37Xv👆👆👆👆👆👆 *पूरी खबर देखने व सुनने के लिए ऊपर दिए लिंक पर क्लिक करें**SSVA T...
26/09/2023

https://youtu.be/GD_vBKUrnEM?si=kWO8Ap7vL0js37Xv

👆👆👆👆👆👆

*पूरी खबर देखने व सुनने के लिए ऊपर दिए लिंक पर क्लिक करें*

*SSVA TV News*

*सदैव सच के साथ*

आगरा ब्रेकिंग न्यूज़ब्यूरों संवाददाता अजीम भारती आगरा की खास रिपोर्ट आगरा में अखिल भारतीय स्वर्णकार जनजागृति ए.....

https://youtu.be/WGSnY92ToGk?si=rEuFepcZCIY7LotZ
26/09/2023

https://youtu.be/WGSnY92ToGk?si=rEuFepcZCIY7LotZ

सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्‍वास और अब सबका प्रयास हमारे हर लक्ष्‍यों की प्राप्‍ति के लिए बहुत महत्‍वपूर्ण प्रद...

https://youtu.be/tMTJZ9Ja6jg
16/12/2022

https://youtu.be/tMTJZ9Ja6jg

*ब्रेकिंग न्यूज़ औरैया-*औरैया पुलिस को मिली बड़ी सफलता,4 अंतर्जनपदीय वाहन चोरों को किया गिरफ्तार।SOG टीम व फफूंद पुल.....

https://youtube.com/watch?v=exDp6_Bl8Nw&feature=share*Gujarat Bridge Collapse:**PM मोदी मंगलवार को मोरबी जाएंगे,अब तक 19...
01/11/2022

https://youtube.com/watch?v=exDp6_Bl8Nw&feature=share
*Gujarat Bridge Collapse:*
*PM मोदी मंगलवार को मोरबी जाएंगे,अब तक 190 की मौत।

Gujarat Bridge Collapse:PM मोदी मंगलवार को मोरबी जाएंगे,अब तक 190 की मौत।।*"नई दिल्ली :* प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को गुजरात .....

02/10/2022
मारवाड़ जंक्शन देश के चौथे स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकार राम सिंह रावत पर हुआ जनलेवा हमला,हर प्रदेश में हो पत्रकार साथियों...
20/12/2021

मारवाड़ जंक्शन देश के चौथे स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकार राम सिंह रावत पर हुआ जनलेवा हमला,हर प्रदेश में हो पत्रकार साथियों पर हमला ।

प्रदेश - राजस्थान
स्थान - मारवाड़ जंक्शन राजस्थान*

*एंकर*
देश के चौथे स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकार अब सुरक्षित नहीं है आए दिन पत्रकारों पर दाग धमकी हमला झूठे केसों में फसाना इस तरह के मामले सामने आते रहे हैं फिर भी प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की जाती है ऐसे में गुरुवार को मारवाड़ जंक्शन के पत्रकार राम सिंह रावत पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया शुक्रवार शाम 7:30 बजे पत्रकार राम सिंह रावत अपने मित्र से मिलकर घर की तरफ लौट रहे थे तब ही घर से कुछ दूरी पर अंधेरे में बिच्छू गेम चलाने वाले मुकुल चौहान और उनके तीन साथियों ने पत्रकार पर धारदार हथियार से हमला कर दिया हमलावर अजमेर जिले के ब्यावर शहर के बिच्छू गैंग के नाम से जाने जाते हैं हमलावर पत्रकार पर हमला करने के लिए पहले से ही घात लगाकर बैठे थे और जैसे ही पत्रकार अपने घर में जाने लगा तब ताबड़तोड़ तरीके से हमला कर दिया पत्रकार ने जैसे तैसे अपनी जान बचाकर घर के अंदर घुस गए और वहीं बाहर खड़ी गाड़ी को तोड़फोड़ कर दी धमकी देते हुए अपने साथियों के साथ गाड़ी में बैठ कर फरार हो गए गाड़ी संख्या *RJ 01 1110*

ऐसे और पोस्ट देखने के लिए और आँल इडिया पत्रकार एकता सहायता ट्रस्ट से जुड़ने के लिए क्लिक करें 👇👇

https://kutumbapp.page.link/vKDc5cZNtUg7C82SA

रिपोर्ट =औरैया सोमपाल बिधूना: बेला थाना क्षेत्र के पटना गांव के निवासी प्रेमी युगल की अलग-अलग फांसी के फंदे पर झूल कर मौ...
22/11/2020

रिपोर्ट =औरैया सोमपाल

बिधूना: बेला थाना क्षेत्र के पटना गांव के निवासी प्रेमी युगल की अलग-अलग फांसी के फंदे पर झूल कर मौत हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है साथ ही दोनों पक्षों द्वारा अलग-अलग पुलिस को तहरीर दी गई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बेला थाना क्षेत्र के ग्राम पटना निवासी हिमांशु 20 वर्ष पुत्र अशोक कुमार व इसी गांव निवासी पिंकी 18 वर्ष पुत्री रत्नेश से काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इन दोनों पक्षों के परिवार कहीं दूसरे शहर में कामकाज करते थे और दीपावली के त्यौहार पर दोनों के परिवार गांव आए थे। शुक्रवार की सुबह हिमांशु का शव पटना भिम्मा पुरवा के बीच रोड के समीप एक बबूल के पेड़ पर लटकते पाया गया जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। घटना की सूचना मिलते ही सीओ बिधूना मुकेश प्रताप सिंह थानाध्यक्ष बेला पप्पू सिंह चौकी प्रभारी पुरवा सुजान नीरज त्रिपाठी समेत भारी पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंच गया और तभी पुलिस को सूचना मिली कि उसकी प्रेमिका पिंकी का भी शव घर के अंदर फांसी के फंदे पर लटका हुआ है इस पर तत्काल पुलिस गांव पहुंची और पिंकी के शव को भी फंदे से उतारा। बाद में पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।सीओ मुकेश प्रताप सिंह ने बताया है कि हिमांशु व पिंकी के बीच प्रेम प्रसंग का मामला बताया गया है दोनों पक्षों द्वारा अपनी अपनी तहरीर दी गई है इसकी जांच की जा रही है जांच में जो भी तथ्य सही पाए जाएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। जन चर्चा आम यह है कि हिमांशु व पिंकी के बीच प्रेम प्रसंग के चलते लगभग 2 दिन पूर्व पिंकी के घर वालों ने दोनों को एक साथ देख लिया था जिस पर हिमांशु को मारा पीटा भी गया था और बाद में इसकी शिकायत पुलिस चौकी पुरवा सुजान में की गई थी जिस पर पुलिस द्वारा भी उसे हटाया गया था इसी के चलते वह लगभग 2 दिन से घर से गायब था और शुक्रवार को सुबह उसका शव बबूल के पेड़ पर लटकते पाया गया। सीओ का कहना है कि फिलहाल सभी मामलों की छानबीन की जा रही है अभी इस मामले में कुछ भी कह पाना ठीक नहीं है।

04/10/2020

ो_पर_उतरे_और_हाथों_पर_काली_पट्टी_बांधकर_कैंडिल_मार्च_निकालेंगे
#मनीषाबाल्मीकि
#कैंडिलमार्च
#कालीपट्टी आज औरैया में Bhim Army ji Advocate Chandrashekhar Azad जी के आदेशानुसार मनीषा बाल्मिक को न्याय दिलाने के लिए कैंडल मार्च और काली पट्टी का भीम आर्मी औरैया टीम के समस्त पदाधिकारियों एवं समस्त कार्यकर्ताओं ने candle March नगर भ्रमण कर सरकार से दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की भीम आर्मी औरैया जिला अध्यक्ष धीरेंद्र कबीर जी के संज्ञा अनुसार
जिला प्रभारी आजाद राजन गौतम
जिला मीडिया प्रभारी रविंद्र कुमार गौतम
विधानसभा अध्यक्ष अमन प्रताप सिंह
विधानसभा वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुशांक गौतम
विधानसभा प्रभारी संदीप भारती
विधानसभा महासचिव चंद्र प्रकाश
विधानसभा कोषाध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह
नगर अध्यक्ष मुनेन्द्र दिनकर
नगर महासचिव पर्वत सिंह
अमित पुष्कर ,जगदीश बाल्मिक ,राहुल बाल्मिक ,विनोद बाल्मिक, विमल गौतम शिबू चौधरी राहुल आदि समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे
भीम आर्मी जिंदाबाद

04/10/2020

पत्रकार औरैया )

उत्तर प्रदेश औरैया बीते दिनों हाथरस में चल रहे हैं गुड़िया कांड में हाथरस प्रशासन के द्वारा पत्रकारों से की गई बदसलूकी के चलते इसका विरोध औरैया के पत्रकारों में भी देखने को मिला।
शनिवार की दोपहर जनपद के पत्रकारों ने शहर के सुभाष चौक पर एकजुट होकर हाथरस में पत्रकारों के साथ हुई बदसलूकी का विरोध करते हुए जमकर प्रदर्शन किया। सड़को पर उतरे पत्रकारों ने अपने-अपने माइक कैमरे को सड़क पर रखकर हाथरस डीएम होश में आओ के जमकर नारे लगाए। इसके साथ ही अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के जिलाध्यक्ष अवधेश अवस्थी ने महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम सदर को सौंपा। जिसमे हाथरस जिलाप्रशासन के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग की गई। इस मौके पर जनपद के सभी पत्रकार मौजूद रहे।

04/10/2020

उत्तर प्रदेश औरैया पत्रकारों ने हाथरस डीएम होश में आओ के जमकर लगे नारे पत्रकारों ने माइक कैमरा सड़क पर रख किया विरोध प्रदर्शन

October 3, 2020

Address

Auraiya
206244

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Samaj sewa vigyapan news auraiya posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share

Nearby media companies


Other News & Media Websites in Auraiya

Show All

You may also like