Jan Sanvaad

Jan Sanvaad अविवेकी भीड़ के भेड़िया धसान के खिलाफ अंधे बहरों को सही राह बताने के लिए प्रतिबद्ध हूँ शतधा प्रतिबद्ध
(32)

01/02/2024

हे अर्जुन !
ये है फैसले की घड़ी
गले में भाजपा का पट्टा डालो या हाथ में हथकड़ी !

भाजपा जिला अध्यक्ष आदित्य नारायण झा जी को विनम्रता पूर्वक जानकारी दे दूं की गोली चलाने वाले अपराधियों की सीसीटीवी फुटेज ...
17/08/2023

भाजपा जिला अध्यक्ष आदित्य नारायण झा जी को विनम्रता पूर्वक जानकारी दे दूं की गोली चलाने वाले अपराधियों की सीसीटीवी फुटेज पुलिस ने बरामद कर लिया है और अपराधी “भाजपा जिला मंत्री कैलू सिंह जी के भतीजा” बताए जा रहे हैं
जानकारी यह भी है कि अपराधी भारतीय जनता पार्टी के सदस्य हैं “पुष्टि” तो आप ही करेंगे वह सदस्य हैं या नहीं है
बाकी जनता जान रही कि बिहार में सुनवाई और कार्यवाई की सरकार है दोषी कोई भी हो बख़्शा नहीं जाएगा , इन दिनों भाजपा प्रायोजित अपराध के दंश को बिहार झेल रहा जो “बिहार पुलिस” चलने नहीं देगी

सप्तदश बिहार विधान सभा के मानसून सत्र के दौरान बिहार विधानसभा के अध्यक्ष श्री अवध बिहारी चौधरी जी एवं बिहार विधान परिषद ...
10/07/2023

सप्तदश बिहार विधान सभा के मानसून सत्र के दौरान बिहार विधानसभा के अध्यक्ष श्री अवध बिहारी चौधरी जी एवं बिहार विधान परिषद के सभापति श्री देवेश चंद्र ठाकुर जी का पुष्पगुच्छ देकर अभिवादन करते हमारे नेता बिहार के विकासोन्मुखी सरकार में उपमुख्यमंत्री आदरणीय श्री Tejashwi Yadav जी

28/05/2023

10/03/2023
03/03/2023

बिहार में शराबबंदी है

27/02/2023

शराबबंदी वाले बिहार का इतना बुरा हाल हैबस स्टैंड अररिया में पुलिस की गाड़ी चला रहा ड्राइवर नशे में बेहोश , 5 गाड़ियो...

17/02/2023

समय बदलते देर नहीं लगती है ऐसा बुजुर्गों ने बताया है

पटना- PFI पर बोले RJD सांसद मनोज झा'एजेंसियों को अपना काम करने दीजिए''जो भी संस्था नफ़रत फैलाये उन पर कार्रवाई हो''लेकिन...
05/02/2023

पटना- PFI पर बोले RJD सांसद मनोज झा
'एजेंसियों को अपना काम करने दीजिए'
'जो भी संस्था नफ़रत फैलाये उन पर कार्रवाई हो'
'लेकिन अडानी पर कोई नहीं बोलता क्योंकि वो खास हैं'
' मामले को डाइवर्ट कर दिया जाता है'

05/02/2023

मुंगेर- बीजेपी विधायक का छात्रों को धमकाने का वीडियो हुआ वायरल
मुंगेर यूनिवर्सिटी के सीनेट की बैठक का वीडियो बताया गया है / इस पर‌ छात्र राजद ने इस पर कड़ा रोष जताया है

05/02/2023

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफका का निधन, दुबई के अस्पताल में 9 महीने से चल रहा था इलाज।

05/02/2023

‘जनताराज’

छपरा में तीन युवकों को इतना पीटा कि एक की मौत हो गई, दो अस्पताल में भर्ती हैं. घटना का वीडियो देखकर दिल दहल जाएगा. मुखिया प्रतिनिधि विजय यादव और उसके समर्थकों पर अमितेश सिंह, राहुल सिंह और आलोक सिंह को कमरे में बंद करके बेरहमी से पीटने का आरोप है, अमितेश की मौत हुई.

05/02/2023

अररिया में संत शिरोमणि रविदास जी के जयंती के अवसर पर शोभा यात्रा निकाली गई

05/02/2023

मुख्यमंत्री के समाधान यात्रा में शामिल बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री संजय झा जी को अररिया नगर परिषद के ओर से एक मांग पत्र सौंपा गया था इसी विषय को लेकर अररिया नगर परिषद के अध्यक्ष विजय कुमार मिश्रा जी से बातचीत के लिए हम पहुंचे

जहां अररिया बस स्टैंड , श्मशान घाट , विद्युत शवदाह गृह एवं अररिया अस्पताल के नजदीक बने आश्रय स्थल को लेकर चर्चा हुई 🙏

| Goliveindia

अररिया बिहार  आज भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माक्र्सवादी) कमिटी अररिया की बैठक साथी काॅ कैली देवी के अध्यक्षता में पेंशनर...
04/02/2023

अररिया बिहार
आज भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माक्र्सवादी) कमिटी अररिया की बैठक साथी काॅ कैली देवी के अध्यक्षता में पेंशनर भवन के प्रांगण में हुई. बैठक में पार्टी के पूर्व राज्य सचिव सह केंद्रीय समिति के सदस्य काॅ अवधेश कुमार भी उपस्थित हुए. बैठक में जिला सचिव राम विनय राय द्वारा विगत दिनों हुऐ पार्टी के कार्य की रिपोर्ट दिया गया जिसे कमिटी के साथीयों ने संतोष वयक्त किया. बैठक में सदस्यता नविकरण एवं नये सदस्य बनाने का अभिनय चलाने का निर्माण लिया गया. केन्द्रीय बजट को गरीब, मजदूर एवं किसान विरोधी और अमीरों के हीत वाला बताते हुए इसके बिरूद्ध दिनांक 20 से28 फरवरी तक गाँव गाँव में जाकर आम अवाम को बताने एवं अररिया जिले का सभी प्रखंडों पर बास हेतु जमीन, जमीन से बेदख़ल पर्चा धारी को दखल दिलाने, मनरेगा, किसानों के लिए खान, बीज आदि के सवालों पर धरना प्रदर्शन करने का पुर्व राज्य सचिव ने आहवान किया जिसे साथीयों ने प्रखण्ड वार तिथि बनाकर कार्यक्रम करने का फैसला किया गया. दिनांक 05, अप्रैल2023 को दिल्ली रैली सफल बनाने का निर्माय लिए गए जिसमें अररिया जिले के पाचं सौ साथीयों का भाग लिया जाएगा तैय हुआ. बैठक में चन्द्शेखर पासवान, अनिता देवी, नुरूलला, विजय शर्मा, कारी रिशीदेव, प्रमोद सिंह, प्रदिप रिशीदेव, विनदेशवरी यादव, सलीम खान, सजजाद आलम, हरिलाल सिंह, सतिश कुमार, सुवोद पासवान आदि साथीयों ने भाग लिया

02/02/2023

एक तरफ देश में वित्त वर्ष 2023-24 के लिए बजट पेश किया जा रहा था, तो दूसरी तरफ दुनिया के टॉप अरबपतियों (Billinoires List) की लिस्ट में उथल-पुथल मची थी. अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट ( ) के बाद से भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी ( ) को जो झटका लगा है, उससे हाल फिलहाल उन्हें राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. बुधवार को अडानी की नेटवर्थ में एक बार फिर बड़ी गिरावट आई और वे अरबपतियों की लिस्ट में खिसककर सीधे 15वें नंबर पर पहुंच गए. बता दें गौतम अडानी के साम्राज्य ( ) में ये सुनामी महज एक हफ्ते में ही आई है. Hindenburg ने बीते 24 जनवरी को अडानी ग्रुप को लेकर अपनी रिपोर्ट पब्लिश की थी, जिसमें ग्रुप पर कर्ज को लेकर भी दावे किए गए थे. इस रिपोर्ट के बाद से ही के निवेशकों के सेंटिमेंट पर ऐसा असर पड़ा कि गौतम अडानी की कंपनियों के शेयर भरभराकर टूटने लगे. यही नहीं गिरावट का ये सिलसिला तब से अब तक लगातार जारी है.शेयरों में जारी गिरावट के चलते गौतम अडानी की नेटवर्थ (Gautam Adani Net Worth) में हर रोज कमी आ रही है. मंगलवार को ही अडानी Top-10 Billionaires की लिस्ट से बाहर हुए थे, वहीं अब वे खिसककर 15वें पायदान पर पहुंच गए हैं. फोर्ब्स के रियल टाइम बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, गौतम अडानी की नेटवर्थ में बीते 24 घंटे में ही 13.1 अरब डॉलर की कमी आई है और अब उनकी कुल संपत्ति महज 75.1 अरब डॉलर रह गई है. बीते साल 2022 में गौतम अडानी दुनिया के अन्य अमीरों की तुलना में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अरबपति रहे थे और टॉप-10 की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए थे. वहीं नया साल 2023 उनके लिए अच्छा साबित नहीं हुआ. पहले जेफ बेजोस ने उन्हें पीछे छोड़ा और अडानी चौथे नंबर पर खिसक गए. वहीं हिंडनबर्ग की रिसर्च रिपोर्ट आने के बाद से हर दिन के साथ वे लिस्ट में पिछड़ते चले गए. रिपोर्ट पब्लिश होने के चार दिन बाद ही Top-10 Billionaires List में वे खिसकर 10वें नंबर तक लुढ़कते हुए लिस्ट से बाहर निकल गए. वहीं 1 फरवरी को उनकी नेटवर्थ में 13 अरब डॉलर की जो बड़ी गिरावट आई, उससे वे 15वें नंबर पर लुढ़क गए हैं. अडानी ग्रुप के Stock Market में लिस्टेड सातों कंपनियों के शेयरों में जो गिरावट आई है, उसके चलते अडानी ग्रुप की कंपनियों के कुल मार्केट कैप में सिर्फ चार दिनों में ही करीब 7 लाख करोड़ रुपये घट गया है. और के शेयरों में बीते पांच दिनों से सबसे ज्यादा 20 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है. इसके अलावा शेयर बाजार में लिस्टेड उनकी कंपनियों से लेकर तक के शेयर बुरी तरह टूटे हैं और गिरावट का ये सिलसिला अभी भी जारी है.Budget Day यानी बुधवार को शेयर बाजार में कारोबार के दौरान गौतम अडानी की कंपनियों के शेयरों में आई गिरावट की बात करें तो के शेयर सबसे ज्यादा टूटे. कंपनी के स्टॉक 26.70% या 794.15 रुपये की गिरावट के साथ 2,179.75 रुपये के स्तर पर बंद हुए. इसके बाद Adani Ports के शेयर 17.73 फीसदी या 108.65 रुपये फिसलकर 504 रुपये पर बंद हुए.अडानी ग्रुप की अन्य कंपनी के शेयरों की बात करें तो Adani Total Gas के स्टॉक में 10 फीसदी या 210 रुपये की गिरावट आई और ये 1,897.40 के लेवल पर बंद हुए. इसके अलावा Adani Green Energy Ltd के शेयर 5.19 फीसदी टूटकर 1,160.40 रुपये पर, Adani Wilmar के शेयर 5 फीसदी गिरावट लेकर 443.15 रुपये पर और Adani Power स्टॉक 4.98 फीसदी गिरकर 212.65 रुपये पर बंद हुए.अरबपतियों की लिस्ट में आए इस उतार-चढ़ाव के बीच भले ही गौतम अडानी टॉप-10 अमीरों की लिस्ट से बाहर हुए, लेकिन दूसरे भारतीय उद्योगपति रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी इसमें शामिल हो गए हैं. मुकेश अंबानी 83.7 अरब डॉलर के साथ दुनिया के नौंवे सबसे अमीर व्यक्ति हैं.लंबे समय तक अडानी से पीछ रहे अंबानी की संपत्ति अब उनसे 8.7 अरब डॉलर हो गई है.
| Goliveindia

29/01/2023

बिहार के लाल पूर्व रेल मंत्री ललित नारायण मिश्रा जी के शताब्दी जन्मोत्सव को “विप्र स्वाभिमान दिवस” के रूप में आयोजित किया जा रहा
कार्यक्रम के आयोजक संजीव कुमार मिश्रा निदेशक पनोरमा सिटी ने बताया छातापुर के पनोरमा पब्लिक स्कूल के नजदीक 2 फरवरी को ललित बाबू के जयंती उत्सव पर विप्र स्वाभिमान सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है इस अवसर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस को राष्ट्रीय परशुराम परिषद के अध्यक्ष अजय कुमार झा जी समग्र मिथिला चैरिटेबल ट्रस्ट के त्रिलोक नाथ झा जी एसडीएम ग्रुप के संजय कुमार मिश्रा जी अभियंता मनोज कुमार झा आदि ने संबोधित किया सबने एक स्वर से इस कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की और कहा कि जिले से अच्छी संख्या में लोग सम्मेलन में भाग लेने पहुंच रहे हैं
प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन शहर के चर्चित वंदना विजय मैरिज हॉल में किया गया था इस अवसर पर राजा मिश्रा युवा नेता पप्पू झा बबलू झा धीरज नयन प्रणव रोशन मुखिया संतोष झा मुखिया लाल बाबू झा सहित दर्जनों की संख्या में लोग उपस्थित थे
| Goliveindia

शराबबंदी पर एक बार फिर जीतन राम मांझी ने उठाए सवाल, तेजस्वी से CM के सामने मांग रखने की अपील की और कहा शराबबंदी से बिहार...
28/01/2023

शराबबंदी पर एक बार फिर जीतन राम मांझी ने उठाए सवाल, तेजस्वी से CM के सामने मांग रखने की अपील की और कहा शराबबंदी से बिहार को नुकसान हो रहा है।

28/01/2023

कटिहार के सदर अस्पताल प्रशासन पर गंभीर आरोप, पैसे नहीं देने पर इलाज के अभाव में प्रसव के लिए आई महिला की मौत

28/01/2023

सहरसा में प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई फायरिंग, एक को लगी गोली, एक के सिर में आई चोट, 10 से 15 लोगों पर फायरिंग का लगा आरोप।

28/01/2023

छपरा में शराब तस्करों ने पुलिस पर किया हमला, तस्करों के हमले में तीन पुलिसकर्मी घायल।

28/01/2023

बोधगया में #बौद्ध_महोत्सव का आगाज
DyCM तेजस्वी यादव ने किया शुभारंभ
'तथागत' पुस्तिका का किया लोकार्पण
तीन दिनों तक चलेगा बौद्ध महोत्सव
गीत- संगीत और नृत्य की होगी प्रस्तुति

राष्ट्रीय जनता दल जिला कार्यालय अररिया में जननायक कर्पूरी ठाकुर जी के जयंती को संविधान बचाओ देश बचाओ दिवस के रूप में आयो...
24/01/2023

राष्ट्रीय जनता दल जिला कार्यालय अररिया में जननायक कर्पूरी ठाकुर जी के जयंती को संविधान बचाओ देश बचाओ दिवस के रूप में आयोजित किया गया इस अवसर पर कार्यक्रम प्रभारी अविनाश आनंद ने समारोह का संचालन किया कार्यक्रम में महिला राजद जिला अध्यक्ष लवली नवाब जिला उपाध्यक्ष राजू यादव नगर अध्यक्ष सुधीर कुमार यादव युवा राजद जिलाध्यक्ष गौरव कुमार बिट्टू राजन मीडिया सेल प्रभारी रामनारायण विश्वास लालू यादव सहित दर्जनों नेता उपस्थित हुए

Address

एक नजर Araria
Araria
854311

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jan Sanvaad posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Jan Sanvaad:

Videos

Share

Nearby media companies