Aware News 24

Aware News 24 उन्माद और पक्ष-विपक्ष की पत्रकारिता के बीच समाधान ढूंढता । खबरे वही जिनसे हो आपका सीधा सरोकार।
(2)

100 खबरे भले ही छुट जाए , एक भी फेक न्यूज़ नही प्रसारित होना चाहिए, Aware News 24 जनता की समस्या को उठाता है और उसे सरकार तक पहुचाता है , उसके बाद सरकार ने जनता की समस्या पर क्या कारवाई की इस बात को हम जनता तक पहुचाते हैं । हम किसे के दबाब मे काम नही करते यह कलम और माइक का कोई मालिक नही हम सिर्फ आपकी बात करते हैं, जनकल्याण ही हमारा एक मात्र उद्देश्य है , निष्पक्षता को कायम रखने के लिए हमने पौराणिक

गुरुकुल परम्परा को पुनः जीवित करने का संकल्प लिया है । आपको याद होगा कृष्ण और सुदामा की कहानी जिसमे वो दोनों गुरुकुल के लिए भीख मांगा करते थे आखिर ऐसा क्यों था ? तो आइए समझते हैं , वो ज़माना था राजतंत्र का अगर गुरुकुल चंदे, दान, या डोनेशन पर चलती तो जो दान देता उसका प्रभुत्व उस गुरुकुल पर होता मसलन कोई राजा का बेटा है तो राजा गुरुकुल को निर्देश देते की मेरे बेटे को बेहतर शिक्षा दो जिससे कि भेद भाव उत्तपन होता इसी भेद भाव को खत्म करने के लिए सभी गुरुकुल मे पढ़ने वाले बच्चे भीख मांगा करते थे अब भीख पर किसी का क्या अधिकार ! आज के दौर मे मीडिया संस्थान भी प्रभुत्व मे आ गई कोई सत्ता पक्ष की तरफदारी करता है वही कोई विपक्ष की इसका मूल कारण है पैसा और प्रभुत्व , इन्ही सब से बचने के लिए और निष्पक्षता को कायम रखने के लिए हमने गुरुकुल परम्परा को अपनाया है । इस देश के अंतिम व्यक्ति की आवाज और कठिनाई को सरकार तक पहुचाने का भी संकल्प लिया है इसलिए आपलोग निष्पक्ष पत्रकारिता को समर्थन करने के लिए हमे भीख दे 9308563506 पर Pay Tm, Google Pay, phone pay भी कर सकते हैं हमारा handle है 9308563506@paytm भिक्षाम देहि |

26/12/2023

भारत एक विकासशील देश है और विकास के लिए वित्तीय संसाधनों की आवश्यकता होती है। इसके लिए देश बाहरी ऋण लेता है ताकि उस....

26/12/2023

MV Chem Pluto attack: An official with knowledge of the matter said the nature of attack was of serious concern and if the impact was elsewhere, it could have resulted in a huge explosion on the ship.

26/12/2023

On a lighter note, the most widely known Section 420 of the Indian Penal Code is now history, Mr. Ramesh said, adding that it had even inspired a hit Raj Kapoor-Nargis film “Shree 420” in 1955 that had many superhit songs.

20/11/2023

घोटाले ढकने निकली जातिवाद की फटी चादर - बिहार
बिहार में बिजली की समस्या पर खुल कर बोले पूर्व कृषि मंत्री बिहार

Note:- किसी भी तरह के विवाद उत्प्पन होने की स्थिति में इसकी जिम्मेदारी चैनल या संस्थान या फिर news website की नही होगी लेखक इसके लिए स्वयम जिम्मेदार होगा, संसथान में काम या सहयोग देने वाले लोगो पर ही मुकदमा दायर किया जा सकता है. कोर्ट के आदेश के बाद ही लेखक की सुचना मुहैया करवाई जाएगी धन्यवाद

Disclaimer:-
Copyright Disclaimer under section 107 of the Copyright Act of 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, education and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing.

11/11/2023

दिल्ली शराब नीति मामले में 9 मार्च को गिरफ्तार किए गए दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया अपनी बीमार पत्न....

पुलिस ने कहा कि राजस्थान के दौसा जिले में शुक्रवार को एक पुलिस उप-निरीक्षक द्वारा एक नाबालिग लड़की के साथ कथित तौर पर बल...
11/11/2023

पुलिस ने कहा कि राजस्थान के दौसा जिले में शुक्रवार को एक पुलिस उप-निरीक्षक द्वारा एक नाबालिग लड़की के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया गया।

पुलिस ने कहा कि राजस्थान के दौसा जिले में शुक्रवार को एक पुलिस उप-निरीक्षक द्वारा एक नाबालिग लड़की के साथ कथित तौर ....

आरएसएस ने कहा है कि 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर का अभिषेक समारोह “हर किसी के लिए खुशी का एक बड़ा क्षण” होगा और लोग...
11/11/2023

आरएसएस ने कहा है कि 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर का अभिषेक समारोह “हर किसी के लिए खुशी का एक बड़ा क्षण” होगा और लोगों से इस दिन को “त्योहार” के रूप में मनाने का आह्वान किया है।

आरएसएस ने कहा है कि 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर का अभिषेक समारोह "हर किसी के लिए खुशी का एक बड़ा क्षण" होगा और लोग...

बिल्कुल नई बोल्ट मिराज स्मार्टवॉच की खोज करें, जो अब फ्लिपकार्ट और www.boultaudio.com पर 1,799 रुपये की विशेष लॉन्च कीमत...
03/11/2023

बिल्कुल नई बोल्ट मिराज स्मार्टवॉच की खोज करें, जो अब फ्लिपकार्ट और www.boultaudio.com पर 1,799 रुपये की विशेष लॉन्च कीमत पर उपलब्ध है।

नई दिल्ली, 03 नवंबर 2023- भारत में सबसे तेजी से बढ़ते पहनने योग्य ब्रांड, BOULT ने आज अपने नवीनतम इनोवेशन, मिराज स्मार्टवॉच .....

समस्तीपुर , 1 नवंबर: बलिराम भगत काॅलेज में यूथ ड्रीमर्स फाउंडेशन की ओर से आयोजित स्कॉलर सम्मान समारोह में छात्रों को प्र...
02/11/2023

समस्तीपुर , 1 नवंबर: बलिराम भगत काॅलेज में यूथ ड्रीमर्स फाउंडेशन की ओर से आयोजित स्कॉलर सम्मान समारोह में छात्रों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस समारोह में 20 विद्यार्थियों को वीणा उपेंद्र स्कॉलरशिप प्रमाणपत्र दिया गया।

आयोजन समस्तीपुर : बिहार मे छात्रवृति प्रदान करने के लिए हमें कम्युनिटी सोशल रिस्पाॅन्स्बिलिटी बनाने की ज़रूरत Aware ...

संसद के कम से कम तीन विपक्षी सदस्यों ने 31 अक्टूबर, 2023 को कहा कि उन्हें Apple से चेतावनी मिली है कि “राज्य प्रायोजित ह...
31/10/2023

संसद के कम से कम तीन विपक्षी सदस्यों ने 31 अक्टूबर, 2023 को कहा कि उन्हें Apple से चेतावनी मिली है कि “राज्य प्रायोजित हमलावर उनके iPhones को निशाना बना सकते हैं”।

MPs receive Apple warning of state-sponsored attackers targeting their iPhones. Shiv Sena, Trinamool Congress & Congress MPs allege Govt. nexus with Adani & PMO. MPs question Union Home Ministry & call for action. .

विशेषज्ञ स्कूली पाठ्यपुस्तकों में ‘इंडिया’ के स्थान पर ‘भारत’ शब्द के इस्तेमाल का समर्थन करने के लिए आगे आए हैं, और इस ब...
26/10/2023

विशेषज्ञ स्कूली पाठ्यपुस्तकों में ‘इंडिया’ के स्थान पर ‘भारत’ शब्द के इस्तेमाल का समर्थन करने के लिए आगे आए हैं, और इस बात पर जोर दिया है कि ‘इंडिया’ जैसे औपनिवेशिक शब्द के बजाय भारत देश की वास्तविक पहचान को दर्शाता है।

राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) द्वारा नियुक्त एक उच्च स्तरीय समिति ने बुधवार को एक सिफारिश पेश की, जिसमें सभी कक्षाओं में स्कूली पाठ्यपुस्तकों में ‘इंडिया’ के स्थान पर ‘भारत’ का प्रस्ताव दिया गया है।

Experts back use of 'Bharat' to replace 'India' in textbooks, citing its traditional identity. A high-level committee appointed by NCERT proposed the change, with many parents and educators in Hyderabad supporting the move. However, a student suggested it may take time for 'Bharat' to become widely....

मेरे हिसाब से आप प्रेमी युगलों की हत्या के समर्थक हैं! क्या हुआ, भावना आहत हो गयी इस आरोप से? ठीक है फिर आगे बात करते है...
26/10/2023

मेरे हिसाब से आप प्रेमी युगलों की हत्या के समर्थक हैं! क्या हुआ, भावना आहत हो गयी इस आरोप से? ठीक है फिर आगे बात करते हैं और बताते हैं कि हम ऐसा क्यों मानते हैं। कुछ ही दिन पहले आप यूनिफार्म सिविल कोड (यूसीसी) का समर्थन कर रहे थे – एक देश में एक विधान। इसका मतलब है कि आप एक पुरुष को चार-चार औरतों से शादी करने के हिमायती तो नहीं ही हैं। इसके अलावा अगर पूछा जाए कि क्या चचेरे-ममेरे भाई-बहनों की आपस में शादी के समर्थक हैं? तो इसका जवाब भी आप ना में ही देंगे! इसी को थोड़ा और आगे बढ़ाया जाए तो एक ही गोत्र का अर्थ होता है कि कई पीढ़ियों पहले वो एक ही परिवार के थे। ऐसे ही एक ही गाँव में रहने वाले एक ही जाति के परिवार भी कुछ आठ-दस पीढ़ियों पहले एक ही परिवार रहे होंगे। तो जो खाप पंचायतें एक ही गाँव में और समगोत्रिय विवाह का विरोध करती हैं आप उसके समर्थक हुए। वो ऐसी शादी करने वालों को कई बार फांसी पर टांग चुके हैं, आप उन प्रेमी-युगलों को फांसी पर टांगने वाले के समर्थक भी हो गए। हाँ सजा आपके हिसाब से फांसी से थोड़ी-बहुत कम या ज्यादा हो सकती है, लेकिन समर्थक तो हैं ही न आप?

आनंद के साथ छोटी सी बात शाकाहारी बनाम मांसाहारी की बहस में सोशल कंस्ट्रक्ट Aware News 24

26/10/2023

मुझे भारतीय होने पर कोई गर्व नही है , आप पूछेंगे कारण ? या फिर कुछ लोग देशद्रोही भी कहेंगे मगर
1.हंगर (भुखमरी) सूची में जब देश 125 में 111 स्थान लायेंगे तब चंद्रमा पर जाने का गर्व करू या भूखे लोगो की रोटी का इंतजाम करू ?
2. करोना की वैक्सीन बनाने पर गर्व करूं या फिर एक बीमार आदमी से लाखो रुपए इलाज के नाम पर लूट लिए जाते हैं। मरीज बचेगा या नही इसकी भी कोई gurantee नही फिर काहे का आयुष्मान भारत काहे का कार्ड सब है बकवास ।
3. डिजिटल इंडिया हो गया मगर आज भी आधार और पैन लिंक नही होने पर जुर्माना दे रहे हैं लिंक जब होना ही है तो अपने आप क्यों नही हो जाता ? न न हमको अज्ञानता का जो पैसा वसूल करना है ।
4. पूरा यूरोप अमेरिका पोस्ट पैड इकोनॉमी है मतलब बिजली के बिल के लिए पैसे पहले नही लिए जाते यहां पर जब हम समस्या को ठीक नही कर पाते तो एक नई व्यवस्था ला देते हैं । प्रीपेड मतलब आज आप मोबाइल से लेकर सभी चीजों का भुगतान पहले करते हैं ।
5. हम अन्नदाता कहलाते हैं और वही अन्नदाता जब 5 किलो गहूम और चावल के लिए लाइन में कटोरा लिए मिलता है क्या इस बात का गर्व करूं ?
6. बिजली पानी शिक्षा स्वास्थ्य जिस देश में धंधा है इंसान की मूलभूत जरूरत का व्यापार करनेवाला देश विश्वगुरु बनेगा ! क्या ऐसे ?
7. पांच अंबानी और आयेंगे और पता नही कितने ट्रिलियन की इकोनॉमी खड़ी हो जाएगी मगर बड़ा सवाल यह है कि क्या गरीबों के लिए अलग per capita income और अमीरों के लिए अलग per capita income नही होनी चाहिए ? क्या कमाई के आधार पर जीडीपी का भी बटवारा नही होना चाहिए ?
8. जनगणना का ढोल पीटा गया मगर यह नही बताया गया की स्वर्ण में कितने गरीब मिले ओबीसी में कितने लोग सबल बने इसका डाटा कहा है ?
9. बचत जीरो खपत है हीरो 😭 एक आदमी कही दूर से बैठा चिल्ला रहा है की मुझे फाइनेंस मिनिस्ट्री दे दो मगर उसको दरकिनार करके चैन से बैठा है निजाम आखिर चाटुकार लोग सत्ता में या फिर सुयोग्य लोग सत्ता में आखिर कौन है सत्ता में ?
10. अंतिम जिसकी चर्चा तो शुरू हुई है आजकल मामला सुप्रीम कोर्ट भी गया है की राजनीतिक पार्टियों को चंदा सार्वजनिक हो मगर इस बात पर सभी चौकीदार चुप क्यों हो जाते हैं क्या सब चोर है 😭

अब आप पूछेंगे तुम यहां पर क्यों हो ?
तो भईया घर हमारा है हम कोशिश करेंगे साफ करने की आप भी कीजिए । कुछ ऐसा कर कमाल की भारत को आप पर गर्व हो 🙏 उम्मीद देख कर आप अनदेखा करके आगे बढ़ जाएंगे शेयर महाराज ये तो दूर की कौड़ी है लाइक करने में भी यू उंगली में दर्द महसूस होगा ।
हमारी समस्या यह है हम सामनेवाले को चेक कर रहे हैं और जैसे ही वो चेक में खड़ा उतर आए आप डर जाते हैं । आप सीधा जवाब नही देते आप कहते हैं देखो सर्जिकल स्ट्राइक हुआ की नही ! देखो इजराइल बिजराइल में फंस जाते हैं । सोचिएगा बाद बांकी आपका दिन शुभ हो हरे कृष्णा राधे राधे
संपादक की कलम से

25/10/2023
28 सितम्बर को भर्ती हुए थे अरविन्द कुमार मिश्रा और आज दिनांक 24 अक्टूबर 2023 को बिना किसी सुधार के क्रिटिकल कंडीशन वेंटी...
24/10/2023

28 सितम्बर को भर्ती हुए थे अरविन्द कुमार मिश्रा और आज दिनांक 24 अक्टूबर 2023 को बिना किसी सुधार के क्रिटिकल कंडीशन वेंटीलेटर पर रहते हुए ही रिलीज़ कर दिया गया 28 दिन में बनाया गया 12 लाख 41 हजार रूपये का बिल

ख़बर खबर अपोलो स्पेक्ट्रा हॉस्पिटल पहाड़ी पटना से हॉस्पिटल बना लूट का अड्डा , रखते हैं बाउंसर, मरीज के परिजनों को बन....

24/10/2023

हॉस्पिटल बना लूट का अड्डा , रखते हैं बाउंसर, मरीज के परिजनों को बनाया गया बंधक, मार्केट से अधिक एमआरपी पर बेचते हैं दवा, खबर अपोलो स्पेक्ट्रा हॉस्पिटल पहाड़ी पटना से विस्तृत रिपोर्ट जल्द ।

आज  पाकिस्तान VS अफगनिस्तान  का  मैच  है  जिसमे  पाकिस्तान  टॉस  जीतकर  बैटिंग  कर  रहा  है  अफगानिस्तान  और  पाकिस्तान ...
23/10/2023

आज पाकिस्तान VS अफगनिस्तान का मैच है जिसमे पाकिस्तान टॉस जीतकर बैटिंग कर रहा है अफगानिस्तान और पाकिस्तान मच में पाकिस्तान का विनिंग ratio 90% है

क्रिकेट पाकिस्तान Vs अफगानिस्तान मैच पूर्व आकलन आइये देखते हैं कौन जीतेगा कौन हारेगा Aware News 24

Author: Shiwani RoyAstrology, Vastu, Numerology शिवानी रॉय ने तिलका मांझी भागलपुर विश्वविधालय से अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन मे...
20/10/2023

Author: Shiwani Roy
Astrology, Vastu, Numerology शिवानी रॉय ने तिलका मांझी भागलपुर विश्वविधालय से अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन में डिग्री हांसिल की है शिवानी अभी शिक्षिका के तौर पर कार्यरत भी और अपने खाली समय में शिवानी अपनी ज्योतिष से सम्बंधित वास्तु शाश्त्र अंक ज्योतिष और अन्य ज्योतिष सास्त्र से सबंधित सामग्री को अपने youtube पर साझा करती है . शिवानी का मानना है की लोगो की जिंदगी को आसान बानाने के लिए वो अपने ज्ञान को आम लोगो तक पहुचाने की इच्छा भी रखती है बाद बांकी आप इनके विडियो देखे इनसे अगर लाभ हो तो हमें लिख भेजे आपकी समस्या और शिवानी के ज्योतिष के टिप्स हो सकता है आपकी जिंदगी को आसान बानाए तो आइये देखते है क्या कुछ ख़ास है इनके पेज पर

Astrology, Vastu, Numerology शिवानी रॉय ने तिलका मांझी भागलपुर विश्वविधालय से अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन में डिग्री हांसिल की है शिवानी .....

20/10/2023

बिहार में बिजली की समस्या पर खुल कर बोले पूर्व कृषि मंत्री बिहार ,nbpdcl ,sbpdcl prepaidmeter ,news ,sudhkarsingh ,biharnews ,elecricity ,prepaidmeter ,smartmeter ,meter ,bijlivibhag ,nbpdcl ,sbpdcl ,krishimantri ,rjdleader ,reelsnews ,viralnews ,dhakarsingh ,reelsvideo ,instagramnews ,fbnewreels ,awarenews24

परिचालन कारणों से 30 नवंबर 2023 तक गो फर्स्ट उड़ानें रद्द कर दी गई हैं।
19/10/2023

परिचालन कारणों से 30 नवंबर 2023 तक गो फर्स्ट उड़ानें रद्द कर दी गई हैं।

रिपोर्टर बनने के लिए सहनशीलता सालिंता और हाजरी-जबाबी का होना महत्वपूर्ण है, पत्रकार बनने के लिए विश्लेषण , वर्तमान और भू...
13/10/2023

रिपोर्टर बनने के लिए सहनशीलता सालिंता और हाजरी-जबाबी का होना महत्वपूर्ण है, पत्रकार बनने के लिए विश्लेषण , वर्तमान और भूतकाल में जो हो रहा है और हों चुका और जो होनेवाला है उसकी ठीक ठीक जानकारी और उसपर एक सटीक और निष्पक्ष दृष्टिकोण का रखना।

शुभेन्दु के कमेंट्स रिपोर्टर पत्रकार और माइक के लाल में कौन कौन सी क्वालिटी का होना जरूरी है आखिर क्यों विलुप्त हो...

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा के बाद टिकट वितरण से नाखुश कुछ नेताओं के साथ पार्टी में विद्रोह की स्थि...
11/10/2023

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा के बाद टिकट वितरण से नाखुश कुछ नेताओं के साथ पार्टी में विद्रोह की स्थिति बन रही है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व सांसद (सांसद) लक्ष्मी नारायण यादव ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए उनके बेटे सुधीर यादव को पार्टी द्वारा टिकट नहीं दिए जाने पर नाराजगी व्यक्त की है।

After the announcement of the date for the Assembly election in Madhya Pradesh, a rebellion is brewing in the party with some leaders unhappy with ticket distribution. A former Bharatiya Janata Party (BJP) Member of Parliament (MP) Lakshmi Narayan Yadav has expressed his displeasure after the party....

11/10/2023

The Aam Aadmi Party (AAP) welcomed the special court’s direction to the Enforcement Directorate (ED) not to take arrested party leader Sanjay Singh anywhere without informing the court. Addressing a press conference in New Delhi, AAP MLA Dilip Pandey reiterated Sanjay Singh’s claims that the ED ...

Address

Near Nidan Hospital, Nawab Path New Bypass Rd Anisabad Patna
Patna
800002

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Aware News 24 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Aware News 24:

Videos

Share

Nearby media companies


Other News & Media Websites in Patna

Show All