ATN city news

ATN city news Bihar News updates
(1)

हमारा ये न्यूज पोर्टल राष्ट्र के प्रति समर्पित एक निष्पक्ष वेब न्यूज़ पोर्टल है। हमारी अटूट आस्था राष्ट्र के प्रति समर्पित है।हमारा मूलमंत्र है- “पत्रकारिता एक मिशन है।” लिहाजा इस पोर्टल का संचालन भी हम बतौर मिशन ही कर रहे हैं । हम भारत की एकता, अखंडता तथा संप्रभुता की रक्षा के लिए दृढ़ता से संकल्पित हैं। हम विभिन्न जाति, धर्म, लिंग, भाषा, संप्रदाय और संस्कृति के प्रति निरपेक्ष भाव रखते हैं। ख़बरों क

े प्रकाशन में हम निष्पक्षता के साथ पत्रकारिता धर्म का पालन करते हैं। निष्पक्षता एवं निर्भीकता हमारी पहचान है ।अवैतनिक और स्वैक्षिक सेवा करने वाले संवादाता इस न्यूज़ पोर्टल के मेरुदंड हैं। पोर्टल पर प्रकाशित समाचारों ,विचारों तथा आलेखों से संपादक मंडल का सहमत होना जरूरी नहीं है । प्रकाशित तमाम तथ्यों की पूरी जिम्मेदारी संवाददाताओं ,लेखकों तथा विश्लेषकों की होगी ।

28/06/2024
27/06/2024

आरा सदर अस्पताल में आज उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया.जब एक लावारिस बुजुर्ग व्यक्ति का इलाज कराने पहुंची डायल 112 पुलिस टीम में तैनात सिपाही और सदर अस्पताल की सुरक्षा में तैनात गार्ड के बीच तू-तू-मैं-मैं के बाद जमकर मारपीट हुई.दोनों ओर से हुई इस मारपीट की घटना में डायल 112 पुलिस टीम में तैनात 38 वर्षीय सिपाही साबिर रज्जा बुरी तरह से जख्मी हो गया.जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में ही भर्ती कराया गया

27/06/2024

आरा नगर निगम में बोर्ड के साधारण बैठक नगर निगम सभा कक्ष में आयोजित की गई बैठक में महापौर डिप्टी मेयर नगर आयुक्त सिटी मैनेजर के साथ ही सभी वार्ड पार्षद उपस्थित रहे आरा नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत हो रहे नाले की उढाई को लेकर महापौर इंदु देवी ने कहा कि सभी नाले की सफाई की जा रही है

27/06/2024

जनतंत्र आवाज पार्टी ने जिला समहरणलय पर अजय शर्मा के अध्यक्षता मे धरना दिया धरना क़ो सम्बोधित करते हुए,,,, ने कहा शिक्षा पर देश के सभी ब्यक्ति का अधिकार है मगर जान बुझ कर सरकार शिक्षा क़ो महगा करते जा रही जिसे बच्चो क़ो पढ़ाना मुश्किल हो रहा है मोके पर पार्टी के महासचिव कुंदन शर्मा ने कहा शिक्षा मे झुआ झूत आज भी क़ायम है इस लिए गरीब सरकारी बिधालय मे और अमीर महगें प्राइवेट बिलालय मे पढ़ रहा है
पार्टी के संरक्षक प्रेमचंद प्रसाद ने कहा शिक्षा क़ो महगा होने से सरकार क़ो बचाना चाहिए ताकि सभी क़ो शिक्षा मिल सके
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज किशोर शर्मा ने कहा बिगत कई वर्ष से सभी महत्वपूर्ण परीक्षा लिक कर दी जाति है जिसे आर्थिक रुप से कमजोर छात्रों का शोषण होता है

27/06/2024

आरा में एक अजीबोगरीब मामला देखने को मिला है. यहां शराब पीने के लिए पति का अपनी पत्नी से झगड़ा हुआ, तो शराब के नशे में पति टावर पर चढ़कर हाई वोल्टेज ड्रामा करने लगा. पुलिस के कई घण्टे की मशक्कत के बाद जैसे-तैसे व्यक्ति को नीचे उतारा गया. ये पूरा मामला आरा के बड़हरा प्रखंड के सिन्हा गांव का है

आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा मंझौवा हवाई अड्डा --------------- उप विकास आयुक्त, भोजपुर/ अपर समाहर्त्ता, भोजपुर/ जिला भू-अ...
26/06/2024

आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा मंझौवा हवाई अड्डा
--------------- उप विकास आयुक्त, भोजपुर/ अपर समाहर्त्ता, भोजपुर/ जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, भोजपुर/कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल, आरा/ अंचलाधिकारी, सदर आरा/ संबंधित राजस्व कर्मचारी एवं अंचल अमीन के साथ आज मझौवा स्थित हवाई अड्डा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि स्थानीय लोगों द्वारा मंझौवा हवाई अड्डा का चहारदीवारी कई जगह क्षतिग्रस्त कर रास्ता बना दिया गया है। साथ ही 01 मंदिर का स्ट्रक्चर मंझौवा हवाई अड्डा के अंदर बना हुआ पाया गया। इस संबंध में अंचलाधिकारी, सदर आरा को निदेश दिया गया कि चहारदीवारी को क्षतिग्रस्त कर रास्ता बनाने वाले एवं मंदिर का स्ट्रक्चर बनाने वाले लोगों को चिन्ह्ति कर उनके विरूद्ध नोटिस निर्गत करेंगे एवं प्राथमिकी दर्ज करायेंगे।
ऽ अंचलाधिकारी, सदर आरा को निदेश दिया गया कि मंझौवा हवाई अड्डा के अंदर एवं चहारदीवारी से सटे हुए किये गये अतिक्रमण को अतिक्रमणवाद प्रारंभ कर अतिक्रमण हटाना सुनिश्चित करेंगे। कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल, आरा मंझौवा हवाई अड्डा के चहारदीवारी को सुदृढ़ीकरण करने, चहारदीवारी को ऊॅचा करने, चहारदीवारी के ऊपर 04 फीट कटीला वायर लगवाने, अत्याधुनिक एयर स्टीट के निर्माण, सुरक्षा प्रहरी कक्ष, जेनरेटर कक्ष, अतिथि गृह, बोरिंग, शौचालय, लाइटिंग की व्यवस्था, फायर यूनिट आदि का प्राक्कलन तैयार कर एक सप्ताह के अंदर उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया। नगर आयुक्त, नगर निगम, आरा को मंझौवा हवाई अड्डा के सटे हुए आसपास अवैध रूप से बनाये गये घर के मालिक को चिन्ह्ति करते हुए नियम के अनुसार नोटिस निर्गत करने एवं अवैध रूप से बनाये गये घर को तोड़ने, अवैध गृह निर्माण पर रोक लगाने आदि का निदेश दिया गया।

25/06/2024

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में विरोध प्रदर्शन और विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में अनिश्चित काल के लिए ताला बंदी किया गया. इस संबंध में दक्षिण बिहार प्रांत के सह मंत्री डॉ. राज पाण्डेय ने कहा कि जिस तरह से विश्वविद्यालय में लगातार छात्रों के साथ हो रहा अत्याचार और उनका शोषण कभी सहनीय नहीं होगा इसको लेकर विद्यार्थि परिषद अपना यह आंदोलन जारी रहेगा. वहीं दक्षिण बिहार प्रांत के राज्य विश्विद्यालय कार्य प्रमुख छोटू सिंह ने कहा कि विश्विद्यालय में तानाशाही का माहौल है

25/06/2024

भोजपुर पुलिस की बड़ी उपलब्धि थानान्तर्गत अवैध शराब के विरूद्ध छापेमारी के दौरान पुलिस पर हमला के कांड में सलिप्त कुल-06 अभियुक्त गिरफ्तार भोजपुर पुलिस की बड़ी उपलब्धि जगदीशपुर थानान्तर्गत मोबाईल लूट में संलिप्त 03 अपराधकर्मी लूटी गई मोबाईल के साथ गिरफ्तार: भोजपुर पुलिस की बड़ी उपलब्धि मुफस्सिल थाना अन्तर्गत बड़ी घटना को अंजाम देने से पूर्व अवैध आग्नेयास्त्र एवं कारतूस के साथ 01 अपराधकर्मी गिरफ्तार

25/06/2024

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में विरोध प्रदर्शन और विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में अनिश्चित काल के लिए ताला बंदी किया गया

DSP से बन गए कांस्टेबल !ये DSP कृपाशंकर कनौजिया हैं।महिला सिपाही के संग उन्नाव के एक होटल में रंगरलियां मनाते पकड़े गए।स...
24/06/2024

DSP से बन गए कांस्टेबल !

ये DSP कृपाशंकर कनौजिया हैं।

महिला सिपाही के संग उन्नाव के एक होटल में रंगरलियां मनाते पकड़े गए।

सरकार ने इस DSP को डिमोट कर के कांस्टेबल बना दिया और गोरखपुर में पोस्टिंग दी है।

24/06/2024

भोजपुरिया जन मोर्चाभोजपुर इकाई की ओर से जिलाधिकारी भोजपुर के समक्ष पांच सूत्री मांग को लेकर धरना एवम पैदल मार्च किया गया जिस मार्च का नेतृत्व मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोरखनाथ अकेला एवम प्रदेश अध्यक्ष (दलित प्रकोष्ठ )ललन प्रसाद नट, एवम प्रखंड अध्यक्ष कुँअर पासवान ने किया यह पैदल मार्च रेलवे पश्चिमी गुमटी से चलकर जिला समहर्ता भोजपुर कार्यालय तक हुआ जिसमे सैकड़ो लोग सामिल हुवे सभी के हाथ मे पार्टी का झंडा था एवम सभी लोग गरमजोशी से नारे लगारहे थे वोटर पेंशन चालू करो वर्ना कुर्सी खाली करो,
एवम तीन डिसमिल जमीन का वादा पूरा करो, आदि,
फिर जिला समहर्ता के पास जाकर धरना मे तब्दील हो गया जिस धरना का अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष दलित प्रकोष्ठ ललन प्रसाद नट ने किया,
धरना को सम्बोधित करते हुवे मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भरत सिंह सहयोगी ने कहा कि समाज एवम देश हित मे देश के सभी वोटरों को राष्ट्रीय आमदनी का आधा पैसा सीधे वोटर के खाते मे जाना चाहिए और बंदरबाट बाली योजना को बंद कर दिया जाय,
धरना को सम्बोधित करते हुवे राष्ट्रीय प्रवक्ता गोरखनाथ अकेला ने कहा कि :-देश के 90 करोड़ वोटरों को बिना भेद भाव किये हर माह दस हजार रुपया दिया जाय और बेक्तिगत हित वाली लूट योजना को बंद किया जाय यह वही पैसा है जो सरकार चंदा के बदले धंधा देती है इलेक्ट्रॉल बौउंड के माध्यम से 6 हजार करोड़ रुपये देश का लूट लिया गया,साथ ही कई दसको से बने मकान वाली जमीन का पूरा मालिकाना हक दिया जाय,
ललन प्रसाद नट ने कहा कि :-सरकार बार बार घोसणा करती है कि भूमिहानो को तीन डिसमिल जमीन दिया जायगा उस वादा को सरकार पूरा करे कुछ बसगीत पर्चा बना हुआ है उसे तत्काल बटा जाय, एवम भरस्टाचार पर रोक लगाई जाय,
धरना को सम्बोधित करते हुवे प्रवक्ता विनोद सिंह ने कहा कि भोजपुरी भाषा को संबिधान की आठवीं अनुसूची मे सामिल
किया जाय, धरना को सम्बोधित करने वालों मे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राम अयोध्या सिंह,सुनीता देवी, श्रद्धा देवी,जिला अध्यक्ष महिला सीता देवी, जिला अध्यक्ष दलित प्रकोष्ठ बक्सर कमलेश नट, जिला अध्यक्ष भोजपुर दलित बिश्वामित्र, चंद्रशेखर पांडे, जिला अध्यक्ष रोहतास, जितेंद्र कुमार,बीरेंद्र पासवान, पिंकी देवी, बिमला देवी मुख्य थे,
सूचक :-गोरखनाथ अकेलाजी (राष्ट्रीय प्रवक्ता )भोजपुरिया जन मोर्चा,

23/06/2024

आरा शहर के नवादा चौक स्टेशन रोड में द आरा प्राईड होटल एंड रेस्टोरेंट का शुभारंभ किया गया जिसका उद्घाटन संचालक हर्षराज की दादी राधिका देवी डिप्टी मेयर प्रतिनिधि सरोज सिंह ने फीता काटकर किया

23/06/2024

आर्ट इन मोशन (AIM) डांस अकादमी का ग्रांड फेयरवेल शनिवार को देर रात्रि तक संपन्न हुआ. पिछले एक महीने से चल रहे समर कैंप में 200 बच्चे-बच्चियों ने स्कूल की छुट्टियों का सदुपयोग कुछ हुनर सीखने में बिताया जिसका प्रदर्शन उन्होंने शनिवार को अकादमी के ग्रांड फेयरवेल में किया.

23/06/2024

लोजपा रामविलास का ऐतिहासिक जीत कार्यकर्ताओं की देन:- राजेश्वर पासवान
लोजपा रामविलास भोजपुर का कार्यकर्ताओं की बैठक आरा के श्री टोला सामुदायिक भवन में हुई बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राजेश्वर पासवान एवम मंच संचालन सुरेंद्र आजाद ने की।बैठक में सर्व प्रथम सभी कार्यकर्ताओं को फूल माला से सम्मानित किया गया। विदित हो कि आगामी 29 जून को समय 11 बजे दिन में श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल, गांधी मैदान पटना में नव निर्वाचित माननीय सांसदों एवम कार्यकर्ताओ का होने वाले सम्मान समारोह की तैयारी को लेकर बैठक की संवीक्षा किया गया

22/06/2024

डॉ रूंगटा क्लिनिक , आरा द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन डॉ एस के रूंगटा के नेतृत्व में रेड क्रॉस सोसाइटी ब्लड बैंक में लगाया गया। जिसमें क्लीनिक परिवार के सदस्य, मुख्य स्टाफ ,और सहयोगियों द्वारा 35 यूनिट स्वैच्छिक रक्तदान किया गया।
इस अवसर पर डॉ रुंगटा क्लीनिक के वरीय चिकित्सक डॉक्टर सविता रुंगटा, डॉक्टर राखी अग्रवाल, डॉ आनंद अभिषेक एवं अंबिकेश दुबे का सराहनीय सहयोग रहा।
आयोजन के संयोजक और चिकित्सक डॉक्टर एस के रूंगटा ने बताया कि रक्तदान के प्रति आम लोगों में जागरूकता बढ़ाने ,ब्लड बैंक को समृद्ध बनाने के लिए तथा स्वयं रक्तदान कर आम लोगों को प्रेरित करने के लिए यह शिविर लगाने का निर्णय लिया गया।

21/06/2024

जिला गंगा समिति,भोजपुर द्वारा स्वयं एवं समाज के लिए योग के थीम पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम महुली गंगा घाट पर योग शिविर का आयोजन किया गया

21/06/2024

सोनाली कुमारी दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के सहायक शाखा प्रबंधक की विदाई समारोह किया गया
लोजपा रामविलास जिला अध्यक्ष राजेश्वर पासवान ने कहा कि सोनाली कुमारी जी जब से संदिया शाखा में योगदान की तब से शाखा का व्यवसाय बढ़ा है ग्राहकों के साथ अच्छा व्यवसाय करना किसी को सीखना हैं तो कोई सोनाली जी से सीखे,इस क्षेत्र की सभी जनता उनके कार्य से खुश थे।समाज में यही होना चाहिए जो अच्छा करता है उन्हे सामान देना आवश्यक ही नही अनिवार्य है।

21/06/2024

आरा सदर अस्पताल के सामने सड़क किनारे एक लावारिस असहाय व्यक्ति तीन दिनों से भूख प्यास से गिरकर तड़प रहा था।आते-जाते लोग उसे देखकर आगे की ओर बढ़ जा रहे थे
तभी मानव सेवा संस्थान के अध्यक्ष समाज सेवी दीपक कुमार अकेला की नजर उस असहाय पर पड़ी। दीपक ने तत्काल एक स्ट्रेचर पर लाद कर इमरजेंसी वार्ड में उसे भर्ती कराया और डॉक्टर से उपचार करवाया

21/06/2024

उदवतनगर थानान्तर्गत 2.125 किलोग्राम गाजा, 02 पिस्टल एवं 13 कारतूस के साथ 04 कुख्यात अपराधकर्मी-सह-गांजा तस्कर गिरफ्तार भोजपुर पुलिस की महत्वपूर्ण उपलब्धि ...आधा दर्जन से ज्यादा कांडो में संलिप्त 04 कुख्यात अपराधी 2.2 किलो गांजा, 02 पिस्टल, 13 जिंदा कारतूस तथा एक ब्रेजा कार के साथ गिरफ्तार

21/06/2024

समाहरणालय सभागार, आरा में जिला पदाधिकारी, भोजपुर एवं पुलिस अधीक्षक, भोजपुर द्वारा दिनांक 22 जून 2024 (शनिवार) एवं दिनांक 23 जून 2024 (रविवार) को दो पालियों में होने वाले बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पार्षद द्वारा आयोजित डिप्लोमा -सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा- 2024 का सफल संचालन एवं विधि व्यवस्था संधारण हेतु प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ संयुक्त रूप से ब्रीफिंग की गई।
कदाचार मुक्त परीक्षा के सफल संचालन हेतु परीक्षा केंद्रो की भौतिक स्थिति के आधार पर तीन-चार परीक्षा केन्द्रो को एक साथ संबंध करते हुए कल 14 परीक्षा केंद्रो हेतु चार उड़नदस्ता दल दंडाधिकारी का गठन किया गया है

21/06/2024

10वा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर नेहरू युवा केंद्र से संबंधित संस्था प्रयास "एक कोशिश बदलाव का" के द्वारा रमना वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में योग का कार्यक्रम आयोजित किया गया
जिसमे विभिन्न खेल से जुड़े खिलाड़ी, प्रशिक्षक तथा सामाजिक व्यक्ति शामिल हुए । इस अवसर पर आर्ट ऑफ लिविंग से जुड़े योग प्रशिक्षक कुमार जितेंद्र ने योग करवाया तथा योग के महत्व के बारे में उपस्थित लोगों को बताया इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष कुमार प्रतीक सचिव कुमार मंगलम तथा अन्य लोग उपस्थित थे

21/06/2024

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर Yhai Bhojpur Unit Ara, Bihar द्वारा सामूहिक योग शिविर का आयोजन संस्था के कार्यालय परिसर संभावना उच्च विद्यालय, आरा में योग प्रशिक्षक शशि भूषण सिंह की निगरानी में कपाल भांति, अनुलोम-विलोम, पद्मासन, अर्ध चक्रासन आदि का अभ्यास कराया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अध्यक्ष डॉ एसके रूंगटा ने कहा कि योग हमारी भारतीय संस्कृति एवं परम्परा का अटूट हिस्सा रहा है

21/06/2024

21 जून। 'अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज स्थानीय 'शान्ति स्मृतिः सम्भावना आवासीय उच्च विद्यालय, शुभ नारायण नगर, मझौवों, आरा में 'सामूहिक योग अभ्यास शिविर का आयोजन समारोह पूर्वक किया गया।

योग दिवस समारोह का उद्‌घाटन विद्यालय के प्रबंध निर्देशक डॉ० कुमार द्विजेन्द्र और प्राचार्या डॉ० अर्चना सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रजज्वलित कर किया

21/06/2024

अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा,भोजपुर और महिला मोर्चा के संयुक्त तत्वाधान और खेल कीडा के लोग भी साथ में वीर कुँवर सिंह स्टेडियम,में योगाभ्यास किया गया

20/06/2024

भोजपुर पुलिस की बड़ी उपलब्धि जगदीशपुर थाना थानान्तर्गत 300 ग्राम गांजा के साथ 02 गाजा तस्कर गिरफ्तार- जगदीशपुर वार्ड नं0-04 खपटाहा ग्राम में स्थित पप्पू लाल राम के दुकान पर छापेमारी कर 300 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया तथा इसमें संलिप्त 02 गांजा तस्कर को भी गिरफ्तार किया

20/06/2024

स्व रामपूजन राय क्रिकेट टूर्नामेंट रघुटोला शिव मंदिर धनुपरा आरा में फाइनल मुकाबले का आयोजन किया गया विजेता रही रघुटोला के टीम

20/06/2024

पार्टी कार्यालय में राहुल गांधी के जन्मदिन के अवसर पर केक काटा गया और एक दूसरे को केक खिलाकर राहुल गांधी के जन्मदिन को धूमधाम से मनाया गया

19/06/2024

उदवंतनगर थानान्तर्गत घटना को अंजाम देने से पूर्व एक अपराधकर्मी अवैध आग्नेयास्त्र एवं जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार-

Address

JAIL Road ARA
Ara
802301

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when ATN city news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to ATN city news:

Videos

Share


Other News & Media Websites in Ara

Show All