ARRAH JILA

ARRAH JILA आरा जिला सच के साथ

    गरीबी  इंसान को बेबस बना देती है एक रिक्शा वाला बोला भैया कहा जाएंगे, मैंने बोला कि कितना लोगे,रिक्शा वाला बोला 40 र...
02/06/2023



गरीबी इंसान को बेबस बना देती है
एक रिक्शा वाला बोला भैया कहा जाएंगे,
मैंने बोला कि कितना लोगे,रिक्शा वाला बोला 40 रुपया, मैंने कहा ठीक है, तभी वहां पर ई रिक्शा वाला आया बोला भैया हम 20 रुपया में पहुचा देंगे,
तभी रिक्शा वाला बोला भैया आप हमको ही 20 रुपया दे दीजियेगा हम पहुचा दे रहे है सुबह से कोई ग्राहक नहीं मिल रहा है, मेरे कलेजा हिल गया, रिक्शा पर मैं बैठ गया और चल दिया, दोपहर की गर्मी में 2km रिक्शा चलाने के बाद हमको मंजिल मिल गई ,उस रिक्शा वाला का मेहनत देखकर लगा कि उसका मजदूरी 20 रुपया बहुत कम ,मैंने 40 दिया, तब लगा कि गरीबी इंसान को कितना बेबस बना देती है ,
सभी लोगों से निवेदन है कभी कभी आप रिक्शा का भी सवारी कर लीजिए, आपका थोड़ा सा सहयोग एक परिवार का सहारा बन सकता है
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷☺☺☺☺☺☺

    इंडोनेशिया का यह  #शिव_मंदिर अद्भुत है।कहते हैं, यह सभी नाग श्रापित है, इसी कारण सिद्ध शिव स्थान के सामने प्रतिमा बन...
02/06/2023



इंडोनेशिया का यह #शिव_मंदिर अद्भुत है।
कहते हैं, यह सभी नाग श्रापित है, इसी कारण सिद्ध शिव स्थान के सामने प्रतिमा बने पड़े हैं ऐसे नाग कम्बोडिया, वियतनाम में भी हैं। इस पृथवी पर कितने रहस्य हैं, संभवतः हम अपने जीवन में जान भी नही पाते।
हरि अनंत , हरि कथा अनन्ता।

🚩 हर हर महादेव 🚩

आईआईटीयन राहुल के यहां से आरा में रहकर आधा दर्जन से अधिक  स्टूडेंट्स जेईई निकालेमेरिटोरियम एकेडमी के बच्चों ने जेईई मेंस...
05/05/2023

आईआईटीयन राहुल के यहां से आरा में रहकर आधा दर्जन से अधिक स्टूडेंट्स जेईई निकाले

मेरिटोरियम एकेडमी के बच्चों ने जेईई मेंस में धूम मचाया ।

आरा । पकड़ी स्थित मेरिटोरियम एकेडमी आरा के बच्चों ने जेईई मेंस की परीक्षा में99 परसेंटाइल मार्क्स लाकर यहां साबित कर दिया की यदि सही शिक्षा मिले तो हमें अब कोटा जाने की जरूरत नहीं है। बल्कि आरा में ही पढ़कर हम किसी मुकाम तक पहुंचे सकते हैं। एकेडमी के डायरेक्टर राहुल उपाध्याय आईआईटी मुंबई गोल्ड मेडलिस्ट एम टेक के सही शैक्षणिक मार्गदर्शन से एकेडमी के 9 विद्यार्थियों ने जेईई , मेंस 2023 में 99परसेंटाइल मार्क्स लाकर एकेडमी तथा जिले का नाम रौशन किया।99परसेंटाइल मार्क्स लाने वाले विद्यार्थी में देवांश कुमार सिंह, अभिषेक उपाध्याय, अकाश कुमार, आयुष कुमार गुप्ता, अमृत राज, अंकित कुमार, सत्यम कुमार , ज्योति कुमारी , गौरव सिंह हैं।

राहुल उपाध्याय प्रतिष्ठित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान के प्रतिष्ठित पूर्व छात्र हैं। बंबई। उन्होंने जेईई (मेन्स एंड एडवांस) और एनईईटी के लिए सभी वित्तीय पृष्ठभूमि के छात्रों को गुणवत्ता प्रशिक्षण और मार्गदर्शन प्रदान करने की दृष्टि से मेरिटोरियम अकादमी की स्थापना की।

अपने स्नातक स्तर के दौरान उन्होंने मैकेनिकल इंजीनियरिंग में 9.46 का उच्चतम सीजीपीए हासिल किया और उसी के लिए स्वर्ण पदक भी प्राप्त किया, जिसके बाद उन्होंने 99.75 के प्रतिशत के साथ गेट और अन्य पीएसयू परीक्षा उत्तीर्ण की। इस यात्रा के दौरान उन्हें बहुराष्ट्रीय कंपनियों और पीएसयू जैसे लार्सन एंड टुब्रो, बीपीसीएल, ओएनजीसी, आईओसीएल, एचएएल, एचपीसीएल, एनटीपीसी द्वारा कई नौकरियों की पेशकश की गई। उनकी उपलब्धि की कहानी यहीं समाप्त नहीं होती है क्योंकि उन्होंने बीएआरसी परीक्षा भी उत्तीर्ण की है जिसे हमारे देश में इंजीनियरिंग स्तर पर सबसे कठिन परीक्षा माना जाता है। इन सभी प्रस्तावों के बावजूद उच्च अध्ययन के लिए जाने की उनकी खोज उन्हें उनके सबसे पसंदीदा अनुशासन "एयरोस्पेस प्रोपल्शन" में एम-टेक करने के लिए IITB ले गई। IITB में शिक्षाविदों के अलावा उन्होंने अपने शोध कौशल का भी विकास किया, जिसमें प्रो. कृष्णेंदु सिन्हा के मार्गदर्शन में उन्होंने इसरो द्वारा वित्तपोषित परियोजना "अंडर-विस्तारित रॉकेट नोजल जेट्स के ट्विन जेट इंटरेक्शन" को सफलतापूर्वक पूरा किया और उसी के लिए अपने एम-टेक शोध प्रबंध का सफलतापूर्वक बचाव किया। उन्होंने प्रोफेसर कृष्णेंदु सिन्हा के अधीन एक शिक्षण सहायक के रूप में भी काम किया, जिसमें उन्होंने उनकी पुस्तक "थर्मोडायनामिक्स ऑफ एयरोस्पेस व्हीकल्स" में उनकी मदद की। उन्होंने न केवल थर्मोडायनामिक्स पुस्तक का एक अध्याय लिखा, बल्कि विभिन्न समस्याओं को उत्पन्न और हल किया और इसे पढ़ा।

यह इस बिंदु पर था कि उन्होंने अपने पेशेवर करियर के रूप में शोध और शिक्षण को लेने का फैसला किया और आगे पीएचडी करना चाहते थे। एम-टेक पूरा करने के बाद जब वे अपने गृह नगर लौटे तो उन्होंने जेईई और एनईईटी की तैयारी कर रहे छात्रों के संघर्ष को देखा। अच्छे शिक्षकों द्वारा उचित मार्गदर्शन और बुनियादी सुविधाओं की कमी मुख्य कारण थे जिसके कारण छात्रों का बड़े शहरों में पलायन हुआ जहां उन्हें अपनी तैयारी के लिए बड़ी राशि का भुगतान करना पड़ा। इसने हमारे निदेशक को छात्रों के लिए बहुत ही किफायती शुल्क (2 साल के लिए) पर जेईई और एनईईटी की तैयारी के लिए एक गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण/कोचिंग केंद्र खोलने के लिए प्रेरित किया ताकि प्रत्येक इच्छुक छात्र लाभान्वित हो सके। वह छात्रवृत्ति परीक्षा के आधार पर मेधावी छात्रों को 100 प्रतिशत छात्रवृत्ति भी प्रदान करता है।

28/04/2023

28/04/2023

23/03/2023

मनीस कस्यप के वकिल ने क्या कहा बिहार की जनता को सुनना चाहिए अभी कितने दिन रहेंगे जेल मे क्या जांच चल रहा है
इन्डि टाईम्स की तरफ से

बिहार खगड़िया कि बेटी  आयुषी नंदन, साइंस टॉपर पूरे बिहार में टॉप किया है । आपको उज्जवल भविष्य कि हार्दिक मंगल कामनाएं आय...
21/03/2023

बिहार खगड़िया कि बेटी आयुषी नंदन,
साइंस टॉपर पूरे बिहार में टॉप किया है ।
आपको उज्जवल भविष्य कि
हार्दिक मंगल कामनाएं आयुषी ।

21/03/2023
     अब आरा मे 5g का आगमन हो चुका है जल्दी जल्दी ही सभी टावर से 5g सर्विस मिलने लगेगी स्पीड 500 से 1000 mbps हो सकता है
11/03/2023



अब आरा मे 5g का आगमन हो चुका है जल्दी जल्दी ही सभी टावर से 5g सर्विस मिलने लगेगी स्पीड 500 से 1000 mbps हो सकता है

 #अस्लिल्तामुक्तबिहार    #भोजपुर आदरणीय श्री नन्द कुमार तिवारी बाबा जी के बहुत बहुत बधाई अउरी शुभकामना बा भोजपुरिया समाज...
19/02/2023

#अस्लिल्तामुक्तबिहार #भोजपुर
आदरणीय श्री नन्द कुमार तिवारी बाबा जी के बहुत बहुत बधाई अउरी शुभकामना बा भोजपुरिया समाज के तरफ़ से!!

"बहुत बहुत बधाई आदरणीय श्री नन्द कुमार तिवारी बाबा!"
-------------------------------------------------------------------------
"कौन कहता है कि आसमां में सुराख नहीं,ज़रा तबियत से एक पत्थर तो उछालो यारों।।"
अश्लील मुक्त भोजपुरी गीत, गवनई अउरी भोजपुरी के सलिलता खातिर अपन तन,मन,धन से जोरदार प्रयास करेवाला आदरणीय श्री नन्द कुमार तिवारी बाबा जी के मुहिम सफल हो रहल बाटे....एगो बानगी एकर सामने बाटे।।
हमरा याद बा बहुत पहिले के बात बा आदरणीय श्री नन्द कुमार तिवारी बाबा जी भोजपुरी के अश्लीलता मुक्त मुहिम के शुरूआत कइले रहनीं त ओह समय हमरा बहुत ध्यान एह चीज के ना रहल कि ई का कर रहल बानी... लेकिन हम अपने रिश्ता में बड़का बाबूजी डॉ विवेकी राय जी के बात सुनलीं भारत के सबसे बड़ साहित्यकार संगे बतियावत कि भोजपुरी के आठवीं अनुसूची में मान्यता मिलल अउरी भोजपुरी में गंदगी खतम कइल बड़ कठिन बा लेकिन एगो अइसनो समय आ रहल बा कि एहपर खूब आन्दोलन होखी...जब बड़ आन्दोलन शुरू हो जाई सब भोजपुरिया समाज जागि जाई...तब भोजपुरी के मान्यता भी मिली आ अश्लीलता भी खतम हो जाई....
.......हम ओह तरह के आदरणीय श्री नन्द कुमार तिवारी बाबा जी में देखलीं कि भोजपुरी के अश्लीलता मुक्त करे खातिर जबर्दस्त आन्दोलन चलावत रहनी...चल रहल बा... आशातीत सफलता भी मिलेके शुरुआत हो गईल...बस अइसहीं सब लागल रहो अपना अपना क्षमता के अनुसार त बहुत जल्दी पूरा भोजपुरिया समाज एह अश्लीलता से मुक्ति मिल सकेला आ मिलबे त करी।।
सलिल भोजपुरी!!साफ सुथरा भोजपुरी!!!
जय भोजपुरी जय भोजपुरिया!!!

जीरो माईल भोजपुर आरा मे जल्दी ही मेडिकल कॉलेज का सपना साकार होने वाला है भोजपुर के लिए यह एक नई दिशा देने का काम करेगा #...
11/02/2023

जीरो माईल भोजपुर आरा मे जल्दी ही मेडिकल कॉलेज का सपना साकार होने वाला है भोजपुर के लिए यह एक नई दिशा देने का काम करेगा

#आरा #भोजपुर

 #आराभभुआरेल  #भोजपुर  #आरा
05/02/2023

#आराभभुआरेल #भोजपुर #आरा

पट्ना आरा सासाराम 4 लेन रोड का 2023 मार्च अप्रैल  मे टेंडर होने की सम्भावना है
04/02/2023

पट्ना आरा सासाराम 4 लेन रोड का 2023
मार्च अप्रैल मे टेंडर होने की सम्भावना है

यदि हमारे पूर्वजो को हवाई जहाज बनाना नहीं आता, तो हमारे पास "विमान" शब्द भी नहीं होता। यदि हमारे पूर्वजों को Electricity...
03/02/2023

यदि हमारे पूर्वजो को हवाई जहाज बनाना नहीं आता, तो हमारे पास "विमान" शब्द भी नहीं होता।

यदि हमारे पूर्वजों को Electricity की जानकारी नहीं थी, तो हमारे पास "विद्युत" शब्द भी नहीं होता।

यदि "Telephone" जैसी तकनीक प्राचीन भारत में नहीं थी तो, "दूरसंचार" शब्द हमारे पास क्यो है।

Atom और electron की जानकारी नहीं थी तो अणु और परमाणू शब्द कहा से आए।

Surgery का ज्ञान नहीं था तो, "शल्य चिकितसा" शब्द कहा ये आया।

विमान, विद्युत, दूरसंचार , ये शब्द स्पष्ट प्रमाण है, कि ये तकनीक भी हमारे पास थी।

फिसिक्स के सारे शब्द आपको हिन्दी में ओर हमारे हजारो वर्ष पूर्व लिखे शाश्त्रो में मिल जाएगे।

बिना परिभाषा के कोई शब्द अस्तित्व में रह नहीं सकता।

सौरमंडल में नौ ग्रह है व सभी सूर्य की परिक्रमा लगा रहे है, व ब्रह्माण्ड अनंत है, ये हमारे पूर्वजो को बहुत पहले से पता था। रामचरित्र मानस में काक भुशुंडि - गरुड संवाद पढिए, बह्ममांड का ऐसा वर्णन है, जो आज के विज्ञान को भी नहीं पता।

अंग्रेज जब 17-18 सदी में भारत आये तभी उन्होने विज्ञान सीखा, 17 सदी के पहले का आपको कोई साइंटिस्ट नहीं मिलेगा,

17 -18 सदी के पहले कोई अविश्कार यूरोप में नहीं हुआ, भारत आकर सीखकर, और चुराकर अंग्रेजो ने अविश्कार करे।

भारत से सिर्फ पैसे की ही लूट नहीं हुई, ज्ञान की भी लूट हुई है।

वेद ही विज्ञान है और हमारे ऋषि ही वैज्ञानिक हैं जिन्होंने दुनिया को कला विज्ञान निर्माण की कल्पना और संहिताए दी
साभार

   #आराजिला
31/12/2022

#आराजिला

 #आराजिला  #भोजपुर
31/12/2022

#आराजिला #भोजपुर

   #आराजिला  #भोजपुर
30/12/2022

#आराजिला #भोजपुर

30/12/2022

आरा मे मेयर पद की प्रत्यासी
इंदू देवी चुनाव चिन्ह मोटरसाइकिल छाप 12000 वोट से आगे चल रही हैं

30/12/2022

आरा मे मेयर पद की प्रत्यासी
इंदू देवी चुनाव चिन्ह मोटरसाइकिल छाप 10000 वोट से आगे चल रही हैं

30/12/2022

आरा मे मेयर पद की प्रत्यासी
इंदू देवी चुनाव चिन्ह मोटरसाइकिल छाप 7000 वोट से आगे चल रही हैं

भारतीय क्रिकेटर खिलाड़ी ऋषभ पंत की कार का दिल्‍ली से घर लौटते समय बड़ा हादसा हो गया। रुड़की के नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर ...
30/12/2022

भारतीय क्रिकेटर खिलाड़ी ऋषभ पंत की कार का दिल्‍ली से घर लौटते समय बड़ा हादसा हो गया। रुड़की के नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झाल के समीप मोड पर उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया। ऋषभ को पहले रुड़की के सक्षम अस्पताल में भर्ती किया गया। अब उन्हें दिल्ली के मैक्स अस्पताल रेफर किया गया है।

#ऋषभपंत #भोजपुर #आराजिला

   #आराजिला
30/12/2022

#आराजिला

आरा, गडहनी और कोइल्वर नगरनिगम और नगर पंचायत मे मतदान प्रतिसत निचे देख सकते है
29/12/2022

आरा, गडहनी और कोइल्वर नगरनिगम और नगर पंचायत मे मतदान प्रतिसत निचे देख सकते है

पहली बार मेयर और डिप्टी मेयर का स्वतंत्र चुनाव को लेकर जनता और प्रत्याशी काफी उत्साहित दिखे जा रहे है । ऐसे में आरा नगर ...
29/12/2022

पहली बार मेयर और डिप्टी मेयर का स्वतंत्र चुनाव को लेकर जनता और प्रत्याशी काफी उत्साहित दिखे जा रहे है ।

ऐसे में आरा नगर निगम चुनाव में मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव काफी दिलचस्प होने वाला है । यहां बीजेपी नेता प्रेम पंकज ललन की पत्नी इंदु देवी,लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप के काफी करीबी प्रिये रंजन उर्फ गोनु की पत्नी स्वीटी कुमारी वही तरारी विधानसभा के माले विधायक सुदामा प्रसाद की पत्नी शोभा देवी के साथ जेडीयू के वर्तमान एमएलसी राधा चरण साह उर्फ सेठ जी की भवह नीलम देवी चुनावी मैदान में है । इनके साथ–साथ निवर्तमान मेयर रूबी तिवारी और मेयर कैंडिडेट की रेस में आरजू खातून का नाम सामने है । ऐसे में माना जा रहा है की नगर निगम की चुनाव त्रिकोणीय होगा ।

वहीं डिप्टी मेयर पद की लड़ाई में निवर्तमान उप महापौर पुष्पा सिंह कुशवाहा जो की जेडीयू की एक वरिष्ठ नेत्री है जो की कुशवाहा समाज से आती है । भाजपा नेता सरोज सिंह की पत्नी पूनम देवी तो वही दूसरी ओर भाजपा के ही अमरेंद्र चौबे की पत्नी आरती देवी उर्फ बेबी देवी चुनावी मैदान में है। नगर निगम का चुनाव किसी भी प्रत्याशियों के लिए आसान नहीं होगा। ऐसे में आरा संसदीय क्षेत्र के लोकप्रिय और कद्दावर नेता आरा सांसद सह केंद्रीय मंत्री राज कुमार सिंह का समर्थन किस प्रत्याशी की ओर है ये अभी तक स्पष्ट नही हो पाया है लेकिन कयास लगाए जा रहे है की उनका झुकाव मेयर के एक प्रत्याशी की ओर जा रहा है ।

#आराजिला #भोजपुर

24/12/2022

सांस्कृतिक कार्यक्रम:मां काली मंदिर बखोरापुर भोजपुर में सांस्कृतिक कार्यक्रम 1 जनवरी 2023 काेमां काली मंदिर बखोरापुर के ...
24/12/2022

सांस्कृतिक कार्यक्रम:मां काली मंदिर बखोरापुर भोजपुर में सांस्कृतिक कार्यक्रम 1 जनवरी 2023 काे

मां काली मंदिर बखोरापुर के प्रांगण में नये साल के आगमन पर सांस्कृतिक महोत्सव होगा। मंदिर ट्रस्ट 51 लोगों को उनके कार्यो के लिये सम्मानित करेगा। मंदिर के चारों तरफ साफ-सफाई कर दी गई है। इस बार अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना जताई जा रही है। मुख्य संरक्षक सुनील सिंह गोपाल ने बताया कि कार्यक्रम की तैयार के लिए मंदिर ट्रस्ट की बैठक की गई। अध्यक्षता बीडी सिंह व संचालन मीडिया प्रबंधक अखिलेश बाबा ने किया। सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अंजनी सिंह को सांस्कृतिक कमान व मंच पर सुरक्षा की जिम्मेवारी अनुराग मिश्रा को दी गई।

#आराजिला #बखोरापुरमंदिर #भोजपुर

नई दिल्ली: सिक्किम में एक बड़ा हादसा हो गया है. इस हादसे में भारतीय सेना की एक बस खाई में गिर गई. इसमें सेना के 16 आर्मी...
23/12/2022

नई दिल्ली: सिक्किम में एक बड़ा हादसा हो गया है. इस हादसे में भारतीय सेना की एक बस खाई में गिर गई. इसमें सेना के 16 आर्मी के जवान शहीद हो गए हैं. यह हादसा उत्तरी सिक्किम के लाचेन से 15 किमी दूर जेमा इलाके में हुआ.

बता दें कि सेना के तीन वाहन सुबह जवानों को लेकर जा रहे थे. सेना का काफिला चटन से थंगू की ओर जा रहा था कि तभी अचानक एक वाहन का चालक मोड़ पर खड़ी ढलान की वजह से संतुलन खो बैठा और वाहन नीचे खाई में जा गिरा. इसके बारे में सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया. 4 घायल जवानों को रेस्क्यू कर निकाला गया. वहीं 3 JCO's और 13 सैनिकों की दुर्घटना में मौत हो गई.

इस हादसे को लेकर भारतीय सेना ने बयान जारी कर कहा है कि वो इस दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़ी है. सभी शहीदों के परिजनों की हर संभव मदद की जाएगी. सेना के एक अधिकारी ने बताया कि उत्तरी सिक्किम में दुर्घटना में शामिल सेना का वाहन चाटेन से थंगू की ओर जा रहे तीन वाहनों के काफिले का हिस्सा था. मौके पर रेस्क्यू कर लिया गया है.

#आराजिला

UP के मिर्जापुर की रहने वाली सानिया मिर्जा NDA जा रही हैं। सानिया के पिता TV मकैनिक हैं। फ्लाइट लेफ्टिनेंट अवनी चतुर्वेद...
23/12/2022

UP के मिर्जापुर की रहने वाली सानिया मिर्जा NDA जा रही हैं। सानिया के पिता TV मकैनिक हैं। फ्लाइट लेफ्टिनेंट अवनी चतुर्वेदी को आदर्श मानने वाली सानिया खुद भी फाइटर पायलट बनना चाहती हैं।

#आराजिला

बिहार सारण कमिश्नरी गोपालगंज के लाल टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को  #दिल्ली कैप्टिल ने  #आईपीएल2023 के लिए 5.5...
23/12/2022

बिहार सारण कमिश्नरी गोपालगंज के लाल टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को #दिल्ली कैप्टिल ने #आईपीएल2023 के लिए 5.50 करोड़ में खरीदा
बहुत बहुत बधाई💐

#आराजिला

   #आराजिला  #भोजपुरबिहार
23/12/2022

#आराजिला #भोजपुरबिहार

बिहार पुलिस भोजपुर आरा के द्वारा किये गये कार्य 15 दिसम्बर से 21 दिसंबर तक #भोजपुरपुलिस
22/12/2022

बिहार पुलिस भोजपुर आरा के द्वारा किये गये कार्य 15 दिसम्बर से 21 दिसंबर तक
#भोजपुरपुलिस

   in Ara   #आराजिला
22/12/2022

in Ara

#आराजिला

Address

Ara
802301

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when ARRAH JILA posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share


Other News & Media Websites in Ara

Show All