Music Director Ashiq Arvind

Music Director Ashiq Arvind Ashiq Arvind has been a music director in bhojpuri since 2 year. Music Director :-Ashiq Arvind

एक महाभारत का भीम था , जिसके सामने द्रौपदी की आबरू लुटती रही, और वो देखता रहा ।        एक भारत का भीम था , जिसने करोडों ...
31/07/2022

एक महाभारत का भीम था , जिसके सामने द्रौपदी की आबरू लुटती रही, और वो देखता रहा ।

एक भारत का भीम था , जिसने करोडों द्रौपदीयों(स्त्रीयों)की लाज तो बचाई, साथ में उन्हे लड़ना और पढ़ना भी सिखा दिया.
एक के हाथ में हथियार था, तो दूसरे के हाथ में कलम ✍️✍️

जय भीम जय भारत

कोलंबिया यूनिवर्सिटी के पदलीदान समारोह में ऐक महान व्यक्ति बैठे है।इस दुर्लभ तस्वीर की खास बात यह है की समारोह में सभी क...
30/07/2022

कोलंबिया यूनिवर्सिटी के पदलीदान समारोह में ऐक महान व्यक्ति बैठे है।

इस दुर्लभ तस्वीर की खास बात यह है की समारोह में सभी की नजर वक्ता की ओर है जबकि उस

#महान_शख्सियत की नजर अभी भी किताब में है।
इसीलिये तो वह ज्ञान सागर नहीं, #महासागर है।

ीम ✊🏻

अशिक्षित को शिक्षा दो, अज्ञानी को ज्ञान…शिक्षा से ही बन सकता हैं, भारत देश महान…
26/07/2022

अशिक्षित को शिक्षा दो, अज्ञानी को ज्ञान…
शिक्षा से ही बन सकता हैं, भारत देश महान…

यह बात उन दिनों की है जब बाबासाहेब दिन-रात संविधान लिखने के काम में लगे हुए थे।  #चौधरी_देवीदास_जी इस रात अन्य लोगों के ...
21/07/2022

यह बात उन दिनों की है जब बाबासाहेब दिन-रात संविधान लिखने के काम में लगे हुए थे। #चौधरी_देवीदास_जी इस रात अन्य लोगों के साथ बाबासाहेब की कोठी पर ठहरे हुए थे। रात को जब उनकी आंखें खुली तो उन्होंने देखा की बाबासाहेब के अध्ययन कक्ष की लाइट जली हुई है , खिड़की से झांक कर देखा तो पता चला कि बाबासाहेब ने अपनी बाई टांग छत के पंखे से बांधकर लटका रखी है यह देखकर चौधरी साहब की समझ में कुछ नहीं आया। सुबह होने पर चौधरी साहब ने साहस जुटाकर अचरज भरे स्वर में बाबासाहेब से पूछा बाबासाहेब रात को हमने देखा कि आपने_अपनी_एक_टांग_पंखे_से_बांध_कर_लटका_रखी_है । बाबासाहेब बीच में ही तुरंत हंस पड़े और बोले "अरे_हमारी_टांग_में_बहुत_दर्द_होता_था_और_हमको_नींद_भी_बहुत_जोर_से_आ_रही_थी_टांग_पंखे_से बांधकर लटकाने से दर्द भी भाग गया और नींद भी।अगर हम ऐसा नहीं करेंगे तो संविधान के जरिए आपको कुछ भी नहीं दे पाएंगे" वास्तव में बाबा साहेब प्राकृतिक नियमों को भी ताक पर रखकर संविधान का कार्य पूरा करते रहे।
ना कभी दर्द की परवाह की
ना नींद की ना भूख की
और ना ही प्यास की
संविधान बनाने जैसे कठिन काम के करने से बाबा साहेब का स्वास्थ्य दिन-ब-दिन और अधिक बिगड़ता चला गया।
यह सब बाबासाहेब को हमारे गौरव वर्धन के लिए ही सहना पड़ा।
ऐसे थे हमारे बाबा साहेब ।

इन्सान की बाड़ी एक कीमती आभुसण हैइसके गलत इस्तेमाल से इन्सान की चमक फीकी पड़ जाती है
17/07/2022

इन्सान की बाड़ी एक कीमती आभुसण है
इसके गलत इस्तेमाल से इन्सान की चमक फीकी पड़ जाती है

15/07/2022

Masti time pic rajan ritu and me

06/07/2022
Coming soon
01/07/2022

Coming soon

04/05/2022

Address

Ara
802301

Telephone

+917488125861

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Music Director Ashiq Arvind posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Music Director Ashiq Arvind:

Videos

Share