Think Filmy India

Think Filmy India "Welcome to The Filmy India, Bollywood ki dhadkan! Yeh hai ek jagah jahan aapko milegi Bollywood ki sabse latest news, gossips, aur updates.

20/09/2024

जहीर खान ने कहा बहुत दुःख हुआ ज़ब टीम इंडिया के गेन्दबाजी कोच के लिए मेरे आवेदन को निरस्त कर मॉर्नि मोर्कल को कोच बनाया ग...
17/09/2024

जहीर खान ने कहा बहुत दुःख हुआ ज़ब टीम इंडिया के गेन्दबाजी कोच के लिए मेरे आवेदन को निरस्त कर मॉर्नि मोर्कल को कोच बनाया गया ❤️🙏

🤨
17/09/2024

🤨

Batao
14/09/2024

Batao

    emer
06/09/2024

emer

04/09/2024
02/09/2024

आदमी अपने व्यक्तित्व से भी और बड़ा हो जाता हैं
24/08/2024

आदमी अपने व्यक्तित्व से भी और बड़ा हो जाता हैं

अब तो सुधर जाओआपको नजर आ रहे हैं सोनाक्षी सिन्हा जहीर इकबाल से ज्यादा सलमान खान से चिपक रही है, आपको बता दें कि यह पहले ...
22/08/2024

अब तो सुधर जाओ
आपको नजर आ रहे हैं सोनाक्षी सिन्हा जहीर इकबाल से ज्यादा सलमान खान से चिपक रही है, आपको बता दें कि यह पहले गर्लफ्रेंड हुआ करती थी सलमान खान की, अब उन्होंने जहीर इकबाल के साथ शादी कर लिए लेकिन आब तो उनको सुधार जाना चाहिए क्योंकि आप बहुत शादीशुदा है

परिवार के साथ सैफ अली खान ने केक काटकर मनाया अपना जन्मदिन.
21/08/2024

परिवार के साथ सैफ अली खान ने केक काटकर मनाया अपना जन्मदिन.

पेरिस ओलंपिक से भारत के लिए दो मेडल जीत के लाने वाली मनु भाकर के विवाह की खबरों पर एक बार मनु के पिता ने विराम लगा दिया ...
21/08/2024

पेरिस ओलंपिक से भारत के लिए दो मेडल जीत के लाने वाली मनु भाकर के विवाह की खबरों पर एक बार मनु के पिता ने विराम लगा दिया है कुछ दिन से खबरें आ रही थी कि सिल्वर मेडल जीतू नीरज चोपड़ा के साथ मनु की शादी हो सकती है लेकिन मनु के पिता ने मीडिया में बताया कि मेरी बेटी अभी छोटी है शादी का कोई इरादा नहीं है ऐसा बयान देकर एक बार मनु की शादी पर पिता ने विराम लगा दिया है

जब कैटरीना कैफ ने विकी कौशल के साथ शादी की थी तो सभी का यही कहना था कि यह शादी लंबा समय चलने वाली नहीं है क्योंकि आपको ब...
21/08/2024

जब कैटरीना कैफ ने विकी कौशल के साथ शादी की थी तो सभी का यही कहना था कि यह शादी लंबा समय चलने वाली नहीं है क्योंकि आपको बता दें कि जो कैटरीना कैफ है वो विदेश की रहने वाली है और जो विक्की कौशिक है यह पंजाब के रहने वाले हैं आजकल मुंबई में रह रहे हैं अच्छी खासी फिल्मों में विकी कौशल और कैटरीना कैफ ने काम किया है जिस वजह से दोनों को प्यार हो गया और शादी होगी लेकिन बहुत से लोगों का मानना था कि यह शादी लंबा समय चलने वाली नहीं है पर दात देनी होगी कैटरीना कैफ की जिन्होंने अपने आप को विकी कौशल के परिवार में डाल लिया

5000 करोड़ की प्रॉपर्टी के मलिक हैं सैफ अली खान, लेकिन बच्चों को नहीं मिलेगी एक फूटी कोडी! जानिए वजह👇बॉलीवुड में कई ऐसे ...
17/08/2024

5000 करोड़ की प्रॉपर्टी के मलिक हैं सैफ अली खान, लेकिन बच्चों को नहीं मिलेगी एक फूटी कोडी! जानिए वजह👇
बॉलीवुड में कई ऐसे खानदान मौजूद हैं, जिनका फैमिली बैकग्राउंड काफी बेहतर है। जी हां उनका फैमिली बैकग्राउंड राजा- महाराजाओं जैसा नजर आता है। उन अभिनेताओं को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि उनकी फिल्में हिट साबित होती हैं या फिर फ्लॉप, क्योंकि उन अभिनेताओं के पास उनके बुजुर्गों की अरबों की प्रॉपर्टी मौजूद है। उन्ही बॉलीवुड एक्टरों में से सैफ अली खान का नाम भी मशहूर है, जो बॉलीवुड के एक्टर होने के साथ-साथ पटौदी खानदान के छोटे नवाब भी हैं, इसके साथ-साथ उन्हे बॉलीवुड का नवाब भी कहा जाता हैं। रिपोर्ट्स की माने तो सैफ अली खान के पास लगभग 5000 करोड़ की प्रॉपर्टी है, लेकिन खबर है कि इतनी प्रॉपर्टी होने के बावजूद वह अपने चारों बच्चों में किसी को भी इस प्रॉपर्टी का हिस्सेदार नहीं बना सकते, अगर वह चाहे तब भी वह ऐसा करने में असमर्थ हैं। आइए आज इस आर्टिकल के जरिए आखिर इस राज के पीछे छुपे खास कारण के बारे में जानते हैं।
सैफ अली खान के चार बच्चे हैं, जिनमें सारा अली खान, इब्राहिम, तैमूर और जेह का नाम शामिल है। लेकिन चार बच्चे होने के बावजूद भी वह अपने बच्चों को कुछ भी नहीं दे सकते हैं, कारण जानकर आप भी आश्चर्यचकित हो उठेंगे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर सैफ अली खान के पास हरियाणा स्थित पटौदी पैलेस और भोपाल स्थित पैतृक प्रॉपर्टी को मिलाकर लगभग 5000 करोड़ की संपत्ति है, लेकिन इस दौरान सबसे आश्चर्यजनक बात यह है कि इतनी बड़ी संपत्ति का मालिक होने के बावजूद भी सैफ अली खान अपनी प्रॉपर्टी बच्चों को नहीं दे सकते, जी हां इसके पीछे कोई पारिवारिक विवाद नहीं बल्कि कुछ और ही कारण बताया जा रहा है, जिसके चलते वह अपनी प्रॉपर्टी का बंटवारा अपने बच्चों में करने में असमर्थ हैं। सैफ अली खान की प्रॉपर्टी का बंटवारा ‘ऐनिमी डिस्प्यूट एक्ट 1968’ के अनुसार नहीं किया जा सकता। इसके चलते सैफ अली खान की जितनी भी पैतृक संपत्ति है वह सभी भारत सरकार के ‘ऐनिमी डिस्प्यूट एक्ट’ के अंतर्गत आ जाती है।
करोड़ों की संपत्ति होने के बाद भी सैफ अली खान अपने बच्चों को कुछ नहीं दे सकते। इसके पीछे का मुख्य कारण ‘ऐनिमी डिस्प्यूट एक्ट’ बताया जा रहा है, जिसके अंतर्गत आने वाली पैतृक संपत्ति भारत सरकार के ऐनिमी डिस्प्यूट एक्ट के अंतर्गत आती है। इसके मुताबिक किसी भी इंसान द्वारा प्रॉपर्टी पर अपना हक नहीं जमाया जा सकता।
ऐनिमी डिस्प्यूट एक्ट 1965 के इंडो -‌पाकिस्तान वार के समय पारित हुआ था, जिसमें 2016 में संशोधन किया गया। जिसके मुताबिक अगर किसी को इस एक्ट का विरोध करना हो अथवा फिर संपत्ति पर अपनी दावेदारी पेश करनी हो ,तो उसे कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ेगा। अगर वहां भी उनकी बात नहीं सुनी जा सकी तो वह सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकता है, लेकिन अगर सुप्रीम कोर्ट में भी उसकी बात पर कोई गौर नहीं किया गया तो फिर देश के राष्ट्रपति ही फाइनल निर्णय ले सकते हैं।
सैफ अली खान के ग्रेट ग्रैंडफादर हमीदुल्लाह खान पटौदी ब्रिटिश शासन में नवाब थे, जिन्होंने अपनी संपत्तियों के लिए किसी प्रकार की कोई वसीयत नहीं बनाई, क्योंकि उनके मन में यह डर छुपा हुआ था, कि इस संपत्ति को लेकर उनके परिवार के अंदर ही किसी प्रकार का विवाद खड़ा ना हो जाए।
सैफ अली खान के दादा हमीदुल्लाह खान की दो बेटियां थी एक अबीदा सुल्तान और दूसरी साजिदा सुल्तान। आबिदा के पाकिस्तान चले जाने के बाद नवाब हमीदुल्लाह खान की मौत हो गई और नई मालकिन साजिदा खान बन गई। इसके साथ-साथ यह भी कहा जाता है कि पाकिस्तान में रह रहे इस पटौदी परिवार की इस मामले को लेकर कोई अनबन चल रही है जिसका ताल्लुक प्रॉपर्टी से जुड़ा हुआ है।

एक ऐसा शो जिसे कितना भी देखो बोरिंग सा शो नहीं लगता था,ये शो दूसरा और कोई नहीं पर CID है जो SONY PAL चैनल पर आता था। दया...
16/08/2024

एक ऐसा शो जिसे कितना भी देखो बोरिंग सा शो नहीं लगता था,ये शो दूसरा और कोई नहीं पर CID है जो SONY PAL चैनल पर आता था। दया, एसीपी प्रध्युमन,अभिजीत और डॉक्टर सालुंखे जैसे किरदारों को अभीके समयमे सभी लोग पहचानते हुए है। साल 1998 में शुरू हुआ ये शो धीरे धीरे सभी लोगोके दिलमे बसने लगा और इस शोने साल 2008 में ही 1000 एपिसोड पुरे कियेथे। उसके बाद इस शोकि लोकप्रियता बढ़ती गई पर 27 ओक्टोबर 2018 को इस शोका आखरी एपिसोड हुआ और तब से लेके आज 2024 तक इस शो की वापसी ही नहीं हुई।
शो बंध होनेके बावजूद लोग इस शोके एपिसोड यूट्यूब या और कोई माध्यमसे देखने लगे,अभी की ही बात करे तो काफी सारे लोग है जो मांग क्र रहे है की इस शोको वापस आना चाहिए इसीसे आप देख सकते हो की इस शोको अभीतक कोई भुला नहीं पाया क्युकी ये शो ही कुछ ऐसा था। बच्चो से लेकर बुज़ुर्गो तकके सभी लोग परिवार संग बैठकर ये शो देख सकते थे।
इस शो के सभी कलाकारोंने अपने किरदारको बखूबी निभाया और इस शोको नयी उच्चाईओ तक पोहचाया पर इस शो के तीन ऐसे किरदार है जो सबसे ज़्यादा फेमस है। वो तीनो और कोई नहीं दया,अभिजीत और एसीपी प्रध्युमन है। आपको बता देखी दया का असली नाम दयानंद शेट्टी,अभिजीत का नाम आदित्य श्रीवास्तव और एसीपी प्रध्युमनका असली नाम शिवाजी सातम है।

It’s been 21 years, but Radhe’s love story in 'Tere Naam' remains iconic. 🖤  Salman Khan      Being Salman Khan
16/08/2024

It’s been 21 years, but Radhe’s love story in 'Tere Naam' remains iconic. 🖤

Salman Khan Being Salman Khan

विनेश फोगाट की अपील खारिज, भारत को सिल्वर मेडल मिलने की उम्मीद टूटी😭😭 पेरिस ओलंपिक 2024 के बाद भारतीय फैन्स को एक तगड़ा ...
14/08/2024

विनेश फोगाट की अपील खारिज, भारत को सिल्वर मेडल मिलने की उम्मीद टूटी😭😭 पेरिस ओलंपिक 2024 के बाद भारतीय फैन्स को एक तगड़ा झटका लगा है. स्टार रेसलर विनेश फोगाट ने सिल्वर मेडल के लिए कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (CAS) में अपील की थी. इसकी सुनवाई पहले ही हो चुकी है, लेकिन फैसला सुनाने की तारीख लगातार टलती जा रही थी. मगर अब इस मामले में बुधवार (14 अगस्त) को फैसला आया है. CAS ने विनेश की अपील खारिज कर दी है.

Global Superstar Shah Rukh Khan ❤️
11/08/2024

Global Superstar Shah Rukh Khan ❤️



गैंग्स ऑफ वासेपुर में एक सीन है. जिसमें ऋचा चड्ढा "तार बिजली से पतले" गाते गाते रो देती है. उस दो सेकंड के सीन में इस दु...
11/08/2024

गैंग्स ऑफ वासेपुर में एक सीन है. जिसमें ऋचा चड्ढा "तार बिजली से पतले" गाते गाते रो देती है. उस दो सेकंड के सीन में इस दुनिया की सारी औरतों का बिम्ब छुपा है. जो बस यूं ही रो देती है रसोई घर में चाय बनाते हुए और किसी भूले गाने को गुनगुनाते हुए.

यूं ही पार्क में खेलते बच्चों को देखती हुई. यूं ही सिलती हुई पैजामे का उधड़ा हुआ सिरा. यूं ही बीनती हुई गेहूं. यूं ही बुनती हुई स्वेटर.

औरत रोती है काम करते हुए. मौजूदा पल का हाथ पकड़े एक औरत कैसे टहल आती है अतीत की सारी गलियां और फिर आंख के किनारे से एक आंसू गिरा के उन्हें कर देती है विदा. ये शायद औरत खुद भी नहीं जानती...

https://youtu.be/4SJGBf5qagE
16/08/2023

https://youtu.be/4SJGBf5qagE

Gadar 2 review by viewer . Gadar 2 featuring Sunny deol $ Ameesha Patel Directed by Anil Sharma is the most anticipated squeal to 2001. Gadar which redefin...

Address

Alwar
301604

Telephone

+919511522875

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Think Filmy India posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Think Filmy India:

Videos

Share


Other Media/News Companies in Alwar

Show All