Mewat Diary

Mewat Diary Mewati culture, Mewati history, Mewati literature, Mewati Folk music & Mewat news
(2)

UPSC IAS topper of 2015अर्तिका शुक्ला  होंगीं ख़ैरथल- तिजारा की कलेक्टर।। #तिजारा  #खेरतल
15/02/2024

UPSC IAS topper of 2015
अर्तिका शुक्ला होंगीं ख़ैरथल- तिजारा की कलेक्टर।।
#तिजारा #खेरतल

डीग जिला कलेक्टर शरद मेहरा का स्थानांतरण हुआ नीमका थाना, डीग जिले की अब नई कलेक्टर होगीं श्रीमती श्रुति भारद्वाज।।
15/02/2024

डीग जिला कलेक्टर शरद मेहरा का स्थानांतरण हुआ नीमका थाना, डीग जिले की अब नई कलेक्टर होगीं श्रीमती श्रुति भारद्वाज।।

08/02/2024

मेवाती आंचल का एक शुंदर लोकगीत।।
बाबा ने देदी अनपढ लूं केसे होय गुजारो।
लोकगीत के माध्यम से अनपढ़ता पर व्यंग किया गया हे, शिक्षा बहुत ज़रूरी है। पढ़ेगा मेवात तो आगे बढ़ेगा मेवात।।

#मेवाती_लोकगीत #अलवर

05/02/2024

#मेवाती_लोकगीत।।
गइरे जुवानी ना बगदे, चाहे रोज मलीदो खाय।।

#अलवर

केंद्र सरकार ने दर्जन भर बूचड़खानो को हरियाणा के मेवात क्षेत्र में खोलने का लाईसेंस दिया हे।कुछ बूचड़खाने चल रहे हे और क...
01/02/2024

केंद्र सरकार ने दर्जन भर बूचड़खानो को हरियाणा के मेवात क्षेत्र में खोलने का लाईसेंस दिया हे।
कुछ बूचड़खाने चल रहे हे और कुछ पर निर्माण कार्य जारी हे।
इन बूचड़खानो की बदबूदार हवा ने आम लोगो का जीवन संकट में डाल दिया हे, बदबूदार हवा की वजह से सांस लेना दुश्वार हो गया हे। लोगों के स्वास्थ्य पर पड रहा हे असर।

31/01/2024

हिंदू और मुस्लिम परंपराओं का मेवाती लोक-संस्कृति में एक अलग स्थान हे।
तहारो दादा रामचंद लंका चढ़ो, दीनी समुद्र सिला तिराय।
याई वंश में मसनद का दीना तमने दोहरा सूत्र मंगाए।
तम #दंहगल देशापती तहारी गज भर की छाती,
तमने करी फातिहा चौधरी यासीन के, दीनो अडापत हाथी।

मेवाती जोगी लोक कलाकार रामायण की कथा का गायकी के द्वारा वर्णन करते हुये - रामायण की कथा का भाग दो जिसमे रावण, सीता का हरण करके अपनी नगरी लंका ले जाता है।
#अलवर

30/01/2024

खूबसूरत मेवाती लोकगीत।।
आवे हे दुनिया देखण कू।।।
#अलवर

02/01/2024

देश के कोने कोने तक ज़रूरत का सामान पहुँचाने वाले मेहनती ट्रक ड्राइवर नये ‘हिट एंड रन’ क़ानून के ख़िलाफ़ हड़ताल पर हैं. इस काले क़ानून के चलते उन्हें एक्सीडेंट होने पर 10 साल की सज़ा और 7 लाख जुर्माना होगा।
आज देश के गरीब ड्राईवर नये कानून के खिलाफ सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे।
विपक्ष के 150 सांसदों को निलंबित करने के बाद हिट एंड रन काला कानून सरकार ने लागू कर दिया।

तुगलकी फरमानो की सरकार हे ये, न्यायसंगत सरकार नहीं हे।
सरकार देश के ड्राइवरो की बात सुने और इस कानून पर पुनर्विचार करे
कांग्रेस नेत्री एवं प्रवक्ता Supriya Shrinate

02/01/2024

आज नूंह में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुवे पूर्व विधायक ललित नागर।

02/01/2024

मेवाती जोगी ग्रुप द्वारा मेवाती बोली में रामायण।
परंपरागत मेवाती लोकसंगीत की देश में एक अलग पहचान हे।

Traditional Mewati Folk Music.
#मेवात
#अलवर #कांमा #मेवाती

01/01/2024

शहीद हो करीम खां T-20 क्रिकेट कप रंगाला पटपड़बास से लाइव

आप सभी को नववर्ष 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं।ये नया वर्ष आपके जीवन में खुशहाली, शांती और समृद्धि लेकर आये।
01/01/2024

आप सभी को नववर्ष 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं।
ये नया वर्ष आपके जीवन में खुशहाली, शांती और समृद्धि लेकर आये।

राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री, राज्यमंत्री–स्वतंत्र प्रभार एवं राज्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले मंत्रीगण।तिजारा से वि...
30/12/2023

राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री, राज्यमंत्री–स्वतंत्र प्रभार एवं राज्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले मंत्रीगण।
तिजारा से विधायक बाबा बालकनाथ का नाम मंत्रिमंडल में सामिल नहीं।

हरियाणा की नूंह पुलिस ने 3 करोड़ 60 लाख रुपए के लैपटॉप चोरी मामले में राजस्थान के रहने वाले दो आरोपियों को अरेस्ट कर लिय...
29/12/2023

हरियाणा की नूंह पुलिस ने 3 करोड़ 60 लाख रुपए के लैपटॉप चोरी मामले में राजस्थान के रहने वाले दो आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है. साथ ही उनसे चोरी किए गए 300 लैपटॉप भी बरामद कर लिए हैं. वहीं एक आरोपी अभी भी फरार है.

नूंह :हरियाणा के नूंह में 3 करोड़ 60 लाख रुपए के लैपटॉप चोरी के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों बदमाशों के ठिकानों से कुल 300 लैपटॉप भी बरामद किए गए हैं.
// //607 लैपटॉप चोरी कर डाले : नूंह पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पिछले 11 दिसंबर को ट्रक मालिक पवन के बयान के आधार पर केस दर्ज किया गया था. थाना रोजका मेव पुलिस ने राजस्थान के अलवर जिले के रहने वाले चाक वकरम और भरतपुर के रहने वाले अरशद को मामले में आरोपी बनाया था. शिकायत में कहा गया था कि 30 नवंबर को ट्रक तमिलनाडु के तिरुवल्लुर जिले से 1311 लैपटॉप लेकर चेन्नई से नागपुर होता हुआ गुरुग्राम के लिए रवाना किया गया था. नागपुर में कुछ लैपटॉप और कंप्यूटर डिवाइस को उतारने के बाद ट्रक पिछले एक दिसंबर को शाम के वक्त नूंह के रेवासन गांव की सीमा पर पहुंचता है. आरोप है कि यहां आने के बाद ट्रक के ड्राइवर और खलासी ने एक साथ मिलकर गाड़ी से 607 लैपटॉप चोरी कर डाले. इसके बाद दोनों ने घमडोज गुरुग्राम टोल प्लाजा के पास गाड़ी को लावारिस हालत में खड़ा किया और मौके से फरार हो गए. ट्रक मालिक ने पुलिस को बताया कि गाड़ी में लगे जीपीएस से जब लोकेशन पता लगी, तो वे मौके पर पहुंचे. इसके बाद उन्होंने पुलिस में पूरे मामले की शिकायत की. इसके बाद भोंडसी थाना पुलिस ने पूरी वारदात की जानकारी लेते हुए जीरो एफआईआर दर्ज कर ली.

29/12/2023
33 करोड की लागत से मांडीखेडा में बनेगा अत्याधुनिक सुविधा युक्त ट्रामा सेंटर।
28/12/2023

33 करोड की लागत से मांडीखेडा में बनेगा अत्याधुनिक सुविधा युक्त ट्रामा सेंटर।

वर्ष 2023 का मेवात की वो महिला जिसने, ये दिखा दिया था मेवात की महिलाएं चूल्हा- चोखट और घूंघट में रहकर भी हक और इंशाफ की ...
28/12/2023

वर्ष 2023 का मेवात की वो महिला जिसने, ये दिखा दिया था मेवात की महिलाएं चूल्हा- चोखट और घूंघट में रहकर भी हक और इंशाफ की आवाज उठा सकती हे।

अलवर, राजस्थान में तांबे और लोहे के खनन का दृश्य - वर्ष 1873।     #अलवर  #मेवात
26/12/2023

अलवर, राजस्थान में तांबे और लोहे के खनन का दृश्य - वर्ष 1873।

#अलवर #मेवात

24/12/2023

#कांमा
कैथवाड़ा थाना क्षेत्र के गांव खेडा में दबिश, हरियाणा पुलिस ने दो आरोपियों को लिया हिरासत में, कार्रवाई के दौरान हरियाणा पुलिस को करना पड़ा ग्रामीणों के विरोध का सामना, ग्रामीणों ने पत्थराव कर तोड़ दिए हरियाणा पुलिस की गाड़ियों के शीशे, आमद करने के बाद कैथवाड़ा पुलिस को साथ लेकर नहीं गई थी हरियाणा पुलिस, लैपटॉप चोरी के आरोपियों को पकड़ने आई थी, हरियाणा से भाग कर गांव खेड़ा में रह रहे थे दोनों आरोपी।

 #कामां कामां प्रधान डॉ. शहनाज खान के खिलाफ आया अविश्वास प्रस्ताव, जिला परिषद के CEO दाताराम के समक्ष पेश हुआ अविश्वास प...
21/12/2023

#कामां
कामां प्रधान डॉ. शहनाज खान के खिलाफ आया अविश्वास प्रस्ताव, जिला परिषद के CEO दाताराम के समक्ष पेश हुआ अविश्वास प्रस्ताव, 9 जनवरी को कामां SDM की अध्यक्षता में होगी बैठक, 9 जनवरी की बैठक में ही होगी अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा, कामां पंचायत समिति से जुड़ा है मामला।।

रामचन्द्र बण में फिरो, पाँचू पाँडू फिरा परदेस,हरिश्चन्द्र बिकतो फिरो, नरन पे बिपदा पड़ी हमेस।।
21/12/2023

रामचन्द्र बण में फिरो, पाँचू पाँडू फिरा परदेस,
हरिश्चन्द्र बिकतो फिरो, नरन पे बिपदा पड़ी हमेस।।

20/12/2023

मेरी ऐसी हे मर्दानी मेवात, कदी भी पीछे ना हटसे।
19 दिसंबर को दिल्ली में मेवात दिवस प्रोग्राम मे, मेवाती लोकसंगीत के कलाकारो ने मेवातियों की बहादुरी भरे इतिहास को लोकगीत के माध्यम से बेहतरीन अंदाज में गाया।
जिसे सुनकर हर मेवाती गर्व करेगा।।

19/12/2023

#राजस्थान
बाल- बाल बचे राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा,
गिरिराज जी जाते समय हुआ हादसा,
सड़क से नीचे उतरकर नाले में गिरी कार।
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की कार का मथुरा में एक्सीडेंट, दर्शन करने के लिए जा रहे थे गोवर्धन।

19/12/2023

दिल्ली से मेवात दिवश लाईव ।



नुंह जिले के किसानों में जल्द वितरित होगा 32 करोड़ रुपए का मुआवजा, बरसात के बाद हुए जलभराव के चलते नूंह जिले के जिन किसा...
19/12/2023

नुंह जिले के किसानों में जल्द वितरित होगा 32 करोड़ रुपए का मुआवजा, बरसात के बाद हुए जलभराव के चलते नूंह जिले के जिन किसानों की फसलें खराब हो गई थी, उनको अब जल्दी ही मुआवजा राशि वितरित की जाएगी।
नूंह शहर के कब्रिस्तान भूमि से पानी निकालने को लेकर 32 करोड़ का बनेगा एस्टीमेट।

मेवात दिवस पर आप सभी साथियों को हार्दिक शुभकामनाएं। 19 दिसंबर 1947 को चौधरी यासीन की अपील के बाद महात्मा गांधी जी मेवात ...
19/12/2023

मेवात दिवस पर आप सभी साथियों को हार्दिक शुभकामनाएं।
19 दिसंबर 1947 को चौधरी यासीन की अपील के बाद महात्मा गांधी जी मेवात आये, और मेवातियों की जान-माल, सुरक्षा का वादा किया। उजड़ा मेवात फिर से आबाद हुआ।।

हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर का ऐलान हरियाणा के टोल प्लाजा बंद होंगे।मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रदेश के लोगों...
15/12/2023

हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर का ऐलान हरियाणा के टोल प्लाजा बंद होंगे।
मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रदेश के लोगों को टोल फ्री की सुविधा देने की कड़ी में एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए आज 8 और टोल प्लाजा को लोगों के लिए फ्री करने की घोषणा की है। इनमें 7 लोक निर्माण विभाग के टोल शामिल हैं।


#हरियाणा

ये खूबसूरत नजारा दिल्ली गुड़गांव का नहीं हे बल्कि ये नजारा हे नुंह जिले के  #मालब गांव के तालाब का।नूंह में जिला प्रसाशन...
10/12/2023

ये खूबसूरत नजारा दिल्ली गुड़गांव का नहीं हे बल्कि ये नजारा हे नुंह जिले के #मालब गांव के तालाब का।
नूंह में जिला प्रसाशन द्वारा मालब गांव में तालाब का निर्माण करवाया गया है जो अब लोगों के आकर्षण का केंद्र बन गया है।

10/12/2023

मेवात की एक मशहूर लोकगाथा।
कोलाणी की लडाई।

Address

Alwar

Telephone

+919813869975

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Mewat Diary posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share