Khabre INDIA

Khabre INDIA We will try to deliver all the news related to the political, sports,& entertainment to you by first & faster. Our motive is to make India 'JAGRUK'.
(1)

भाजपा ने ट्विटर पर एक 20 मिनट की डॉक्यूमेंट्री जारी की है जिसके साथ कैप्शन में लिखा है कि 'एक सच्चाई जो आपको हैरान कर दे...
22/02/2024

भाजपा ने ट्विटर पर एक 20 मिनट की डॉक्यूमेंट्री जारी की है जिसके साथ कैप्शन में लिखा है कि 'एक सच्चाई जो आपको हैरान कर देगी। एक सच्चाई जो हमें दर्द देती है और एक सच्चाई जो हमारी अंतरआत्मा को झकझोरती है।'

इस डॉक्यूमेंट्री में पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में जमीन कब्जाने और महिलाओं के खिलाफ यौन शोषण के मामलों को उजागर करने का दावा किया गया है। डॉक्यूमेंट्री में संदेशखाली की कुछ महिलाएं उन कथित अपराधों के बारे में बात कर रही हैं जो उनके साथ हुए थे। पीड़ित महिलाओं ने बताया कि किस तरह से उनकी जमीन टीएमसी नेताओं ने कब्जाई और उनका यौन शोषण किया। पीड़ितों ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने पुलिस से अपने साथ ही ज्यादती की शिकायत की तो पुलिस ने भी आरोपियों से ही बात करके मामले को निपटाने की सलाह दी।
Bharatiya Janata Party (BJP) The Lallantop Khabre INDIA Indian National Congress

विदेश मंत्री श्री एस जयशंकर ने कहा कि भारत ने रूस के साथ अपने आर्थिक संबंधों का विस्तार किया है। उन्होंने कहा कि रूस ने ...
21/02/2024

विदेश मंत्री श्री एस जयशंकर ने कहा कि भारत ने रूस के साथ अपने आर्थिक संबंधों का विस्तार किया है। उन्होंने कहा कि रूस ने कभी भी भारत के हितों का उल्लंघन नहीं किया है और दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध स्थिर और मैत्रीपूर्ण है।

जयशंकर ने संकेत दिए कि जरूरत पड़ने पर रूस और यूक्रेन के विवादों को सुलझाने के लिए भारत मध्यस्थ की भूमिका निभाने के लिए तैयार है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस मामले में भारत खुद से कोई कदम नहीं उठाने वाला है।

टीवी अभिनेता ऋतुराज सिंह का हुआ निधन। उन्होंने 1993 में  प्रसारित टीवी शो 'होगी अपनी बात', 'ज्योति', 'हिटलर दीदी', 'शपथ'...
20/02/2024

टीवी अभिनेता ऋतुराज सिंह का हुआ निधन। उन्होंने 1993 में प्रसारित टीवी शो 'होगी अपनी बात', 'ज्योति', 'हिटलर दीदी', 'शपथ', 'वॉरियर हाई', 'आहट और अदालत', 'दीया और बाती' हम जैसे कई भारतीय टीवी शो में अपनी अलग-अलग भूमिकाएं निभाई थी। अभिनेता के अचानक निधन की खबर सुनकर फैंस काफी अचंभित हो गए हैं। अभिनेता की मौत हार्ट अटैक से हुई है।

ऋतुराज सिंह इन दिनों टीवी के लोकप्रिय शो 'अनुपमा' में नजर आ रहे थे। अभिनेता की अचानक निधन की खबर सुनकर टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। ऋतुराज सिंह ने अपनी स्कूली शिक्षा दिल्ली में पूरी की थी। साल 1993 में मुंबई चले आए और अभिनय को बतौर करियर के रूप में चुना। सोशल मीडिया पर फैंस के साथ टीवी की दिग्गज हस्तियां श्रद्धांजलि दे रही हैं।
Khabre INDIA The Prayagraj The Lallantop

सीएम सोरेन कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात करेंगे। बता दें, मंत्रिमंडल का हिस्सा नहीं होने को लेकर नाराज कु...
18/02/2024

सीएम सोरेन कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात करेंगे। बता दें, मंत्रिमंडल का हिस्सा नहीं होने को लेकर नाराज कुछ विधायक खरगे के साथ अपनी समस्याओं पर चर्चा करने के लिए दिल्ली में हैं।

झारखंड में मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद नई चंपई सोरेन सरकार मुश्किल में फंस गई है। दरअसल, मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद मंत्री पद न मिलने से कई कांग्रेस विधायक नाराज हैं। ये विधायक नई दिल्ली में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। इन सबके बीच, मुख्यमंत्री सोरेन भी शनिवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर के साथ राष्ट्रीय राजधानी स्थित झारखंड भवन पहुंच गए।

राज्यसभा के मतदान से पहले समाजवादी पार्टी में बगावत की सुगबुगाहट तेज हो गई है। सिराथू विधायक पल्लवी पटेल का कहना है पार्...
18/02/2024

राज्यसभा के मतदान से पहले समाजवादी पार्टी में बगावत की सुगबुगाहट तेज हो गई है। सिराथू विधायक पल्लवी पटेल का कहना है पार्टी नहीं संभाल पा रहे हैं अखिलेश यादव

अपना दल कमरोवादी की शीर्ष नेता व सिराथू विधायक पल्लवी पटेल ने कहा कि पिछड़ा और दलित समाज की लड़ाई के लिए कांग्रेस के साथ आई हैं। हमारी पार्टी कांग्रेस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेगी। जहां अन्याय होगा वहां न्याय के लिए लड़ेगी। पल्लवी पटेल ने राहुल गांधी का गोदौलिया पर स्वागत किया।

आज, संयुक्त किसान मोर्चा ने भारत बंद का आह्वान जारी किया है। रोहतक में रोडवेज यूनियन के नेता जय कुमार दहिया ने उनका समर्...
17/02/2024

आज, संयुक्त किसान मोर्चा ने भारत बंद का आह्वान जारी किया है। रोहतक में रोडवेज यूनियन के नेता जय कुमार दहिया ने उनका समर्थन जताया है और इस बात की घोषणा की है कि आज बसें नहीं चलेंगी। उन्होंने एसकेएम और अन्य यूनियनों के आह्वान का समर्थन किया है। इसी बीच, पंजाब-हरियाणा शंभू सीमा पर प्रदर्शनकारी किसानों को तितर-बितर करने के लिए सुरक्षा बलों ने आंसू गैस के गोले दागे हैं।

रोहतक में रोडवेज यूनियन के नेता जय कुमार दहिया ने बताया कि वे बंद का समर्थन कर रहे हैं और आज एसकेएम और अन्य यूनियनों के आह्वान को समर्थन में बसें नहीं चलाएंगी। रोहतक के महराही दयानंद विश्वविद्यालय में गैर-शिक्षण संघ ने बंद का समर्थन करते हुए नियमित काम को निलंबित करने की घोषणा की।

किसान आज दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक भारत के मुख्य सड़कों पर व्यापक चक्का जाम में शामिल होंगे। पंजाब में राज्य और राष्ट्रीय राजमार्गों का एक बड़ा हिस्सा कम से कम चार घंटे तक बंद रहेगा।

भारत मंडपम में शनिवार से होने जा रही दो दिवसीय राष्ट्रीय परिषद की बैठक के जरिये भाजपा आगामी लोकसभा चुनाव में जीत की हैट्...
17/02/2024

भारत मंडपम में शनिवार से होने जा रही दो दिवसीय राष्ट्रीय परिषद की बैठक के जरिये भाजपा आगामी लोकसभा चुनाव में जीत की हैट्रिक का तानाबाना बुनेगी।

बीते चुनाव के मुकाबले 10 फीसदी वोट बढ़ाने और सीटों की संख्या में 67 सीटों का इजाफा करने के लिए बैठक में विस्तार से चर्चा संभव है। पार्टी सूत्रों ने बताया कि बैठक में केंद्रीय योजनाओं के सभी लाभार्थियों के साथ हर गांव तक पहुंचने के लिए पहले से चले आ रहे कार्यक्रमों की रिपोर्टिंग होगी।
बैठक में दक्षिण भारत के चार राज्यों तेलंगाना, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और केरल पर विशेष चर्चा होगी।
Content writer - Swati pandey

चुनाव के एलान से महज दो हफ्ते पहले विपक्षी पार्टी का एक्वाउन हुआ फ्रीज यह लोकतंत्र को फ्रीज करने जैसा यह बयान अजय माकन द...
16/02/2024

चुनाव के एलान से महज दो हफ्ते पहले विपक्षी पार्टी का एक्वाउन हुआ फ्रीज यह लोकतंत्र को फ्रीज करने जैसा यह बयान अजय माकन द्वारा दिया गया है । हालाकि ट्रिब्यूनल ने राहत दी है ।
लोकसभा चुनाव से ठीक पहले मध्य प्रदेश के कई कांग्रेसी नेताओं को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने सम्मन भेजा है. यह सम्मन इंडियन नेशनल कांग्रेस से संबंधित एक मामले के तहत भेजे गए हैं और नेताओं को दिल्ली बुलाया गया है. नियत दिनांक को पेश नहीं होने पर 10,000 का जुर्माना भरने की बात भी कही गई है. कांग्रेस नेताओं को लोकसभा चुनाव से ठीक पहले सम्मन भेजने को कांग्रेस नेता भारतीय जनता पार्टी की दबाव की राजनीति बताते हुए मजबूती से लड़कर भाजपा के मंसूओं को नाकाम करने की बात कह रहे हैं.
Indian National Congress Bharatiya Janata Party (BJP) The Lallantop News18 India The Prayagraj

संदेशखली विवाद को बंगाल से बाहर ट्रांसफर करने की मांग की गई है। पीड़ितो के मुवाजे की भी मांग की गई साथ ही अपनी जिम्मेदार...
16/02/2024

संदेशखली विवाद को बंगाल से बाहर ट्रांसफर करने की मांग की गई है। पीड़ितो के मुवाजे की भी मांग की गई साथ ही अपनी जिम्मेदारी ठीक तरह से न निभाने के लिए पश्चिम बंगाल पुलिस के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की गई है।
पश्चिम बंगाल में संदेशखाली विवाद पर सियासत उबाल में है । इसे लेकर भाजपा और टीएमसी के बीच विवाद जारी है । अब यह मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंचा है। वकील आलोक अलख श्रीवास्तव ने संदेशखाली के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल (जनहित याचिका) दायर की है और याचिका में मांग की है कि कोर्ट की देखरेख में सीबीआई या एसआईटी की टीम मामले की जांच करें।

Khabre INDIA News18 India Bharatiya Janata Party (BJP)

07/02/2024

विधान सभा में Raja bhaiya के भाषण से Cm Yogi ने बजाई ताली Akhilesh हुए आग बबूले | Khabre INDIA
The Lallantop News18 India Bharatiya Janata Party (BJP) Jansatta Dal Loktantrik Indian National Congress The Prayagraj The Wire Hindi Bharat Jodo Dileep Pandey

मशहूर शायर मुनव्वर राना का निधन हो गया है। रविवार देर रात दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई। राना पिछले कई दिनों से लख...
14/01/2024

मशहूर शायर मुनव्वर राना का निधन हो गया है। रविवार देर रात दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई। राना पिछले कई दिनों से लखनऊ के पीजीआई में भर्ती थे।
उन्हें किडनी व हृदय रोग से संबंधित समस्या थी। उनकी बेटी सुमैया राना ने बताया कि रात साढ़े 11 बजे के करीब उन्होंने अंतिम सांस ली। दिल का दौरा पड़ा था। रायबरेली में आज अंतिम संस्कार होगा।

12/01/2024

भक्ति में रमे PM मोदी
Bharatiya Janata Party (BJP) Khabre INDIA News18 India
The Lallantop The Wire Hindi

जय श्रीराम https://youtu.be/DAyzVRcjWNw        Bharatiya Janata Party (BJP) News18 India Khabre INDIA The Lallantop Dile...
05/01/2024

जय श्रीराम
https://youtu.be/DAyzVRcjWNw
Bharatiya Janata Party (BJP) News18 India Khabre INDIA The Lallantop Dileep Pandey

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में तैयार रामलला के मंदिर में इस महीने 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह होने जा रहा है. इस.....

01/01/2024
कांग्रेस नेता राहुल गांधी 'भारत जोड़ो यात्रा' के बाद अब 'भारत न्याय' यात्रा शुरू करने जा रहे हैं. कांग्रेस ने बुधवार को ...
29/12/2023

कांग्रेस नेता राहुल गांधी 'भारत जोड़ो यात्रा' के बाद अब 'भारत न्याय' यात्रा शुरू करने जा रहे हैं. कांग्रेस ने बुधवार को राहुल की यात्रा की योजना का ब्योरा दिया था.

पार्टी के मुताबिक़, ये यात्रा पूरब से पश्चिम यानी मणिपुर से मुंबई तक होगी. इसे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे इंफाल में हरी झंडी दिखाकर शुरू कराएंगे.

14 जनवरी से शुरू होने वाली ये यात्रा 20 मार्च तक चलेगी. यानी 2024 के लोकसभा चुनाव से थोड़े दिनों पहले तक.

राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो' यात्रा ठीक एक साल पहले ख़त्म हुई थी. इसके तहत उन्होंने तमिलनाडु में कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक की यात्रा की थी.

महिला पहलवान विनेश फोगाट ने ट्वीट करके घोषणा की है कि वो अपना खेल रत्न और अर्जुन अवॉर्ड लौटाने जा रही हैं.उन्होंने इसके ...
26/12/2023

महिला पहलवान विनेश फोगाट ने ट्वीट करके घोषणा की है कि वो अपना खेल रत्न और अर्जुन अवॉर्ड लौटाने जा रही हैं.

उन्होंने इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम लिखी चिट्ठी भी ट्वीट की है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि ‘जो शोषणकर्ता है उसने भी अपना दबदबा रहने की मुनादी कर दी है.’

नई दिल्ली में इसराइली दूतावास के नज़दीक एक धमाका होने की ख़बर है.इसराइली दूतावास के एक प्रवक्ता ने बताया है कि दिल्ली पु...
26/12/2023

नई दिल्ली में इसराइली दूतावास के नज़दीक एक धमाका होने की ख़बर है.

इसराइली दूतावास के एक प्रवक्ता ने बताया है कि दिल्ली पुलिस और सुरक्षा टीमें इस मामले की जांच कर रही हैं.

वहीं इसराइली विदेश मंत्रालय ने कहा है कि इसराइली अथॉरिटी अपने भारतीय समकक्षों के साथ दूतावास के नज़दीक धमाके के कारणों की जांच में सहयोग कर रही है.

INS Imphal सुपरसोनिक ब्रह्मोस मिसाइल (Brahmos Missile) दागने की क्षमता से लैस स्टेल्थ गाइडेड मिसाइल विध्वंसक (Stealth-Gu...
26/12/2023

INS Imphal सुपरसोनिक ब्रह्मोस मिसाइल (Brahmos Missile) दागने की क्षमता से लैस स्टेल्थ गाइडेड मिसाइल विध्वंसक (Stealth-Guided Missile Destroyer) 'आइएनएस इंफाल' को मंगलवार को मुंबई में भारतीय नौसेना में शामिल किया गया। इस युद्धपोत से नौसेना को नई ताकत मिली है। रक्षा मंत्री राजनाथ स‍िंह, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ श‍िंदे, नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार युद्धपोत को औपचारिक रूप से नौसेना में शामिल करने के कार्यक्रम में उपस्थित थे।

डीपफेक और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) जैसी तकनीकों का दुरुपयोग रोकने के लिए केंद्र सरकार ने मंगलवार को डिजिटल और सोशल म...
26/12/2023

डीपफेक और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) जैसी तकनीकों का दुरुपयोग रोकने के लिए केंद्र सरकार ने मंगलवार को डिजिटल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं.

पीआईबी के अनुसार, केंद्र सरकार ने इन प्लेटफॉर्म को सलाह दी है कि वे उपभोक्ताओं को साफ तौर पर बताएं कि कोई कॉन्टेन्ट आईटी नियमों के तहत 'प्रतिबंधित कॉन्टेन्ट' है.

सरकार ने कहा है कि ऐसे कॉन्टेन्ट पर 'आईटी नियमों के तहत अनुमति न मिलने वाला कॉन्टेन्ट' लिखकर दर्शकों को बताया जाना चाहिए.

हिमाचल प्रदेश में क्रिसमस और नए साल के मौके पर पहुंचने वाले पर्यटकों की वजह से भारी भीड़ देखने को मिल रही है. हाइवे से ल...
25/12/2023

हिमाचल प्रदेश में क्रिसमस और नए साल के मौके पर पहुंचने वाले पर्यटकों की वजह से भारी भीड़ देखने को मिल रही है. हाइवे से लेकर सड़कों तक हर जगह गाड़ियां ही गाड़ियां नज़र आ रही हैं. राज्य सरकार की ओर से उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के मुताबिक़, इस साल पहले की अपेक्षा काफ़ी ज़्यादा गाड़ियां हिमाचल प्रदेश पहुंची हैं.

मध्य प्रदेश में मोहन यादव के नेतृत्व वाली सरकार ने सोमवार को अपने मंत्रिमंडल को विस्तार दिया है.इस मंत्रिमंडल विस्तार मे...
25/12/2023

मध्य प्रदेश में मोहन यादव के नेतृत्व वाली सरकार ने सोमवार को अपने मंत्रिमंडल को विस्तार दिया है.

इस मंत्रिमंडल विस्तार में प्रह्लाद पटेल और कैलाश विजयवर्गीय जैसे कई बड़े नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली है.

इनके साथ-साथ सरकार में कुल 28 बीजेपी विधायकों को सरकार में मंत्री बनाया गया है.

क्रिसमस के मौक़े पर पीएम मोदी ने ईसाई समुदाय के लोगों से मुलाक़ात की और एक समारोह में शिरकत की. इस मौक़े पर पीएम मोदी ने...
25/12/2023

क्रिसमस के मौक़े पर पीएम मोदी ने ईसाई समुदाय के लोगों से मुलाक़ात की और एक समारोह में शिरकत की. इस मौक़े पर पीएम मोदी ने कहा, ''ईसाई समुदाय से मेरा रिश्ता बहुत पुराना है. मैं जब गुजरात का सीएम था, तब मैं ईसाई समुदाय के गुरुओं से मिला करता था. जहां से मैं चुनाव लड़ता था, वहां अच्छी ख़ासी संख्या में ईसाई रहते थे.''

संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान पिछले हफ़्ते राज्यसभा के सभापति और उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री करके विवादों में...
25/12/2023

संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान पिछले हफ़्ते राज्यसभा के सभापति और उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री करके विवादों में आए टीएमसी के राज्यसभा सांसद कल्याण बनर्जी ने एक बार फिर उनकी मिमिक्री की है.

वो पश्चिम बंगाल के श्रीरामपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे.

शीतकालीन सत्र के दौरान निलंबित हुए 146 सांसदों में शामिल रहे बनर्जी ने कहा कि मिमिक्री करना एक प्रकार की कला है.

केंद्र सरकार के खेल मंत्रालय ने नवनिर्वाचित भारतीय कुश्ती संघ को निलंबित करने का एलान किया है. सरकार के इस फ़ैसले के बाद...
24/12/2023

केंद्र सरकार के खेल मंत्रालय ने नवनिर्वाचित भारतीय कुश्ती संघ को निलंबित करने का एलान किया है. सरकार के इस फ़ैसले के बाद दो दिन पहले अपना पद्मश्री सम्मान सरकार को लौटाने वाले बजरंग पुनिया ने ख़ुशी जाहिर की है.

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने टेस्ट टूर्नामेंट के इकलौते मैच में ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हराकर इतिहास रच दिया है. टेस्ट...
24/12/2023

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने टेस्ट टूर्नामेंट के इकलौते मैच में ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हराकर इतिहास रच दिया है. टेस्ट में यह भारतीय महिला टीम की ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ पहली जीत है.

भारत ने पिछले हफ़्ते इंग्लैंड को भी इकलौते टेस्ट में 347 रन से हराकर इतिहास रचा था.

अमेरिका में कैलिफॉर्निया स्थित स्वामीनारायण संप्रदाय के एक मंदिर पर भड़काऊ नारे लिखने का मामला सामने आया है. भारतीय विदे...
23/12/2023

अमेरिका में कैलिफॉर्निया स्थित स्वामीनारायण संप्रदाय के एक मंदिर पर भड़काऊ नारे लिखने का मामला सामने आया है. भारतीय विदेश मंत्रालय ने इस घटना की निंदा की है और अमेरिका से इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की है.

कई मामलों में पिछले नौ महीने से जेल में बंद बिहार के यूट्यूबर मनीष कश्यप पटना हाईकोर्ट से ज़मानत मिलने के बाद शनिवार को ...
23/12/2023

कई मामलों में पिछले नौ महीने से जेल में बंद बिहार के यूट्यूबर मनीष कश्यप पटना हाईकोर्ट से ज़मानत मिलने के बाद शनिवार को बाहर आ गए.

पटना के बेऊर जेल से बाहर निकलने पर उनके हज़ारों समर्थकों ने उनका ज़ोरदार स्वागत किया.

पटना हाईकोर्ट ने बुधवार को उन्हें दो मामलों में ज़मानत दे दी थी. उन्हें पहले ही 11 मामलों में ज़मानत मिल चुकी थी.

जेल से बाहर आने के बाद कश्यप ने कहा, ''बिहार का डीएनए इतना ख़राब नहीं है कि वे डर जाएंगे. वे पहले जैसी ही पत्रकारिता करते रहेंगे, वे किसी से डरेंगे नहीं.''

अगले साल होने जा रहे लोकसभा चुनावों से पहले कांग्रेस ने अपने संगठन में कई अहम बदलाव किए हैं.कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी...
23/12/2023

अगले साल होने जा रहे लोकसभा चुनावों से पहले कांग्रेस ने अपने संगठन में कई अहम बदलाव किए हैं.
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी को यूपी कांग्रेस के प्रभारी पद से मुक्त कर दिया गया है. उन्हें फ़िलहाल कोई नई ज़िम्मेदारी नहीं दी गई है, लेकिन वह एआईसीसी महासचिव बनी रहेंगी.

Address

Allahabad

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Khabre INDIA posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Khabre INDIA:

Videos

Share