PrayagrajRaftaar

PrayagrajRaftaar Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from PrayagrajRaftaar, Media/News Company, Paryagraj, Allahabad.

प्रयागराज के चाका ब्लाक के सामने भीषण सड़क हादसा अनियंत्रित अस्पताल में घुसी किसी प्रकार का कोई हताहत  नहीं सतना  से आ र...
03/03/2024

प्रयागराज के चाका ब्लाक के सामने भीषण सड़क हादसा
अनियंत्रित अस्पताल में घुसी
किसी प्रकार का कोई हताहत नहीं
सतना से आ रही ट्रक अनियंत्रित होकर साइड डिवाइडर तोड़ते हुए अस्पताल के सामने खड़ी कार एवं दुकान को बुरी तरीके से किया क्षतिग्रस्त
घटना सुबह 4:30 बजे की बताया जा रहा है
यह ट्रक प्रयागराज क्षेत्र के विधायक की है
ट्रक पर गेहूं लदा था जो सतना से आ रही थी

भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने आसनसोल से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है. बीजेपी ने पवन सिंह को पश्चिम बंगाल के आसनसोल से अपन...
03/03/2024

भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने आसनसोल से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है. बीजेपी ने पवन सिंह को पश्चिम बंगाल के आसनसोल से अपना उम्मीदवार बनाया था जहां से फिलहाल टीएमसी नेता शत्रुघ्न सिन्हा सांसद हैं.

पवन सिंह ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, 'भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को दिल से आभार प्रकट करता हूं. पार्टी ने मुझ पर विश्वास करके आसनसोल का उम्मीदवार घोषित किया लेकिन किसी कारणवश में आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ पाऊंगा...

प्रयागराज के सुलाकी चौराहा से पहले बैंड पार्टी वाली रोड पर चला बुलडोजर अवैध कब्जा पूर्ण तरह से हटाकर ध्वस्ती करण की कार्...
29/02/2024

प्रयागराज के सुलाकी चौराहा से पहले बैंड पार्टी वाली रोड पर चला बुलडोजर अवैध कब्जा पूर्ण तरह से हटाकर ध्वस्ती करण की कार्यवाही कर रहा विभाग

प्रयागराज फिल्म अभिनेत्री जया प्रदा को हाईकोर्ट से झटका,गैर जमानती वारंट रद्द करने की याचिका खारिजइलाहाबाद हाईकोर्ट ने ज...
29/02/2024

प्रयागराज फिल्म अभिनेत्री जया प्रदा को हाईकोर्ट से झटका,
गैर जमानती वारंट रद्द करने की याचिका खारिज
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जया प्रदा की याचिका खारिज की
चुनाव आचार संहिता उल्लंघन, भड़काऊ भाषण मामला
ट्रायल कोर्ट ने जया के खिलाफ जारी किया है NBW
ट्रायल कोर्ट के आदेश के खिलाफ HC पहुंचीं थीं जया प्रदा.

झूँसी के कोहना छेत्र में इन दिनों आवारा कुत्तों का आतंक फैला हुआ हैं बीते एक हफ़्ते में लगभग दर्जन भर लोगों को काट चुके ...
29/02/2024

झूँसी के कोहना छेत्र में इन दिनों आवारा कुत्तों का आतंक फैला हुआ हैं बीते एक हफ़्ते में लगभग दर्जन भर लोगों को काट चुके है कुत्ते जिसमें बच्चों से लेकर बड़े तक शामिल हैं लगातार नगर निगम प्रशासन से शिकायत करने के बाद भी नही हो रही कारवाई लोगों मे डर का माहोल बना हुवा हैं ।

प्रयागराज में RO/ARO RE- EXAM की मांग को लेकरप्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों के बीच पहुंची नेहा सिंह राठौर को छात्रों ने बोल...
29/02/2024

प्रयागराज में RO/ARO RE- EXAM की मांग को लेकर
प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों के बीच पहुंची नेहा सिंह राठौर को छात्रों ने बोलने नहीं दिया, छात्रों ने को लेकर बड़े दावे किये हैं।

तीसरी आंख ने पकड़ी बलिया से गजियाबाद तक के 168 सेंटरों की कमियां -कंमाड रूम के कैमरे ने 61 जिलों के एक-एक परीक्षा केंद्र...
29/02/2024

तीसरी आंख ने पकड़ी बलिया से गजियाबाद तक के 168 सेंटरों की कमियां

-कंमाड रूम के कैमरे ने 61 जिलों के एक-एक परीक्षा केंद्रों की पड़ताल
-गाजीपुर और जौनपुर के सबसे अधिक 15 व 13 केंद्रों में मिली कमियां
-फिजकली जांच को निकली प्रदेश में सात सौ टीमें, 3473 का किया निरीक्षण
-गड़बड़ी वाले सेंटरों के केंद्र व्यवस्थापकों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश
माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) के कमांड रूम के कैमरे ने प्रदेश के 75 जिलों के आठ हजार से अधिक परीक्षा केंद्रों पर अपनी गिद्ध दृष्टि गड़ा रखी है। बोर्ड की इस तीसरी आंख ने बलिया से लेकर गाजियाबाद तक गड़बड़ी पकड़ना शुरू कर दिया है। गत दो दिन के भीतर इस कैमरे ने 61 जिलों के विभिन्न परीक्षा केंद्रों की पड़ताल की और कुल 168 सेंटरों में गड़बड़ी को पकड़ा। कंट्रोल रूम की मॉनिटीरिंग कर रहे अफसरों ने गाजीपुर और जौनपुर में सबसे अधिक 15 एवं 13 केंद्रों में कमियों को चिह्नित किया। प्रयागराज में भी आठ सेंटरों में अनियमितता पाई गई। इन सभी केंद्रों के स्ट्रांग रूम के सीसीटीवी एवं डीवीआर आॅफलाइन थे। इन केंद्रों के बंद होने से यह दृश्य नहीं हो रहे थे। कई जगहों के सीसीटीवी की गुणवत्ता ठीक नहीं थीं। बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ला के निर्देश पर प्रदेश के सभी 75 जिलों के शिक्षाधिकारियों ने टीमें गठित करके परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। कुल 700 टीमों ने दाे दिन के भीतर 3473 परीक्षा केंद्रों का पड़ताल की। सबसे ज्यादा 94 टीम अमेठी में गठित की गई थीं। जिन केंद्रों में कमियां पाई गई हैं वहां के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
यूपी बोर्ड परीक्षा के पहले ही दिन से एक्टिव है। शासन की मंशा के अनुरूप नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए रोजाना बोर्ड से दिशा निर्देश जारी हो रहे हैं। जिले के शिक्षाधिकारियों को गूगल मीट के माध्यम से जहां कमियां मिल रहीं हैं, बताया जा रहा है। पिछले दों दिन के भीतर बोर्ड मुख्यालय में बने कमांड रूम का कैमरा प्रदेश 75 जिलों के कुल 8265 परीक्षा की ओर घूमा। इनमें 61 जिलों के 168 परीक्षा केंद्रों के स्ट्रांग रूम की दृश्यता कैमरे को नहीं दिखाई पड़ी। कमांड रूम में बैठे अफसरों ने बारीकी से इसकी जांच पड़ताल की। गाजीपुर, जौनपुर, प्रयागपुर, बलिया, फतेहपुर, कौशांबी, मथुरा, एटा, गोंडा, देवरिया, आजमढ़ जैसे जिलों में सबसे ज्यादा परीक्षा केंद्रों पर कमियां मिली। सचिव दिब्यकांत शुक्ला ने 75 जिलों के जिला विद्यालय निरीक्षकों से अपने यहां के परीक्षा केंद्रों की भौतिक जांच का निर्देश दिया। रात्रि में ही विभिन्न जिलों के शिक्षाधिकारियों ने टीमें गठित करके परीक्षा केंद्रों की जांच की। अमेठी में 94 टीमें जांच में निकली। अंबडेकर नगर 33, गोरखपुर 30 ,रायबरेली 25, लखनऊ 23,, जौनपुर 22, अलीगढ़ 21, गौतमबुद्ध नगर 19, महराजगंज 18, बिजनौर 16, सोनभद्र 15, बाराबंकी 14 एवं प्रयागराज व बाराबंकी में 12-12 परीक्षा केंद्रों की जांच की गई। सचिव दिब्यकांत शुक्ला ने बताया कि कमांड रूम के कैमरे ने 168 परीक्षा केंद्रों के स्ट्रांग रूम में अनियमितता को पकड़ा है। यहां शासन के मानक के अनुरूप व्यवस्था नहीं थी। सीसीटीवी कैमरे बंद मिले। सचिव ने कहा कि सभी जिलों के जिला विद्यालय निरीक्षकों को एक पत्र जारी करके इन केंद्रों के केंद्र व्यवस्थापकों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा गया है। यह माना गया है कि इन केंद्रों के जिम्मेदार लोगों की मंशा ठीक नहीं है।
=====================
आज हाईस्कूल विज्ञान एवं इंटर में गणित व जीव विज्ञान का महत्वपूर्ण पेपर
-7959 केंद्रों पर 15 लाख से अधिक परीक्षार्थी देंगे परीक्षा
=====================
संस्कृत एवं अर्थशास्त्र की परीक्षा में गैरहाजिर रहे 62 हजार परीक्षार्थी
====================
-गोंडा में तीन छद्म परीक्षार्थी पकड़े गए, प्राथमिकी दर्ज
==================== गुरुवार को यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में अहम विषयों की परीक्षा है। प्रथम पाली में हाईस्कूल में विज्ञान एवं द्वितीय पाली इंटर में गणित व जीव विज्ञान का परचा है। हाईस्कूल में 29,42,374 एवं इंटर में 15,84,212 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। बुधवार को यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटर की परीक्षा मे 62 हजार से अधिक परीक्षा गैरहाजिर रहे। संस्कृत एवं अर्थशास्त्र की परचे में इतनी संख्या में परीक्षार्थियों का अनुपस्थिति रहना सख्ती का नतीजा है। गोंडा जिले में तीन मुन्ना भाईयों को भी पकड़ा गया है। यह तीनों दूसरे की जगह परीक्षा दे रहे थे। हाईस्कूल में दो बालकों को नकल करते हुए पकड़ा गया है।
आज प्रथम पाली में हाईस्कूल की संस्कृत एवं इंटर मे अर्थशास्त्र की परीक्षा थी। प्रथम पाली में 5,19147 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इनमें से 28,632 गैरहाजिर रहे। इसी प्रकार द्वितीय पाली हाईस्कूल में संगीत वादन एवं इंटर में चित्रकला व रंजनकला की परीक्षा आयोजित हुई। जिसमें 4,82,913 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इनमें 33,747 अनुपस्थित रहे। कुल 62,379 परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र तक नहीं पहुंचे। गुरुवार को भी बोर्ड परीक्षा का अहम दिन है। हाईस्कूल की परीक्षा 8273 केंद्रों पर होगी। इंटर की परीक्षा 7,959 परीक्षा केंद्रों पर होगी। हाईस्कूल में विज्ञान एवं इंटर गणित व जीव विज्ञान विषय की परीक्षा होने की वजह से सचल पूरी तरह से सक्रिय रहेंगे। बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ला ने बताया कि सभी अधिकारियों को पूरी तरह से एक्टिव मोड में रहने को कहा गया है। आज दिन में गूगल मीट के माध्यम से सभी 75 जिलों के शिक्षाधिकारियों से बातचीत की गई है। सबको दिशा निर्देश दे दिए गए हैं। सचिव ने बताया कि बुधवार की परीक्षा में गोंडा में तीन छद्म परीक्षार्थी पकड़े गए हैं। इन सबके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिस परीक्षा केंद्र से यह तीनों पकड़े गए हैं वहां के केंद्र व्यवस्थापक के खिलाफ भी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

प्रयागराज उत्तर प्रदेश का दूसरा और प्रयागराज का पहला पर्यटन थाना बनकर तैयार हुआ।42.25 करोड़ की लागत से बना पर्यटन थाना अ...
29/02/2024

प्रयागराज उत्तर प्रदेश का दूसरा और प्रयागराज का पहला पर्यटन थाना बनकर तैयार हुआ।
42.25 करोड़ की लागत से बना पर्यटन थाना
अस्थाई रूप से अभी संचालित होगा थाना
जमीन आवंटन के बाद और आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा पर्यटन थाना
प्रयागराज में लगे 26 पर्यटन दिवस पर्यटन थाने के अंतर्गत कार्य करेंगे

ऑनलाइन धोखाधड़ी के शिकार पीड़ित के 50,000/- रुपये साइबर हेल्प डेस्क थाना झूंसी पुलिस द्वारा वापस कराये गयेआवेदक श्री हरफ...
29/02/2024

ऑनलाइन धोखाधड़ी के शिकार पीड़ित के 50,000/- रुपये साइबर हेल्प डेस्क थाना झूंसी पुलिस द्वारा वापस कराये गये

आवेदक श्री हरफुल यादव पुत्र मुन्नालाल यादव निवासी निबैया छिबैया थाना झूंसी जनपद प्रयागराज द्वारा दिनांक 30.05.2023 को थाना झूंसी पर लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा आवेदक के खाता से ऑनलाइन साइबर फ्रॉड करते हुए 50,000/- रुपये ट्रांसफर करा लिये थे। आवेदक के द्वारा NCRP पोर्टल पर किये गये शिकायत सं0-23105230044304/प्रार्थना पत्र पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आवेदक के खाता से कटे हुये 50,000/- रुपये को तत्काल साइबर हेल्प डेस्क थाना झूंसी द्वारा होल्ड करा दिया गया था जिसको आज दिनांक 28.02.2024 को आवेदक के खाते से कटे हुए व होल्ड कराये हुए 50,000/- रूपये को आवेदक के खाता में वापस कराये गये। अपनी धनराशि वापस पाकर आवेदक व आवेदक के परिजनों का चेहरा खुशी से खिल उठा तथा उनके द्वारा साइबर हेल्प डेस्क थाना झूंसी कमिश्नरेट प्रयागराज के सार्थक प्रयासों की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी।
यदि किसी व्यक्ति के साथ ऑनलाइन फ्रॉड होता है तो उस व्यक्ति को 1930 पर 24 घण्टे के अन्दर शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी गयी और यदि 24 घण्टे से ऊपर हो गये हैं तो www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज कराया जा सकता है।

आवेदक का नाम व पता-
श्री हरफुल यादव पुत्र मुन्नालाल यादव निवासी निबैया छिबैया, थाना झूंसी, जनपद प्रयागराज।

वापस करायी गई धनराशि-
सम्पूर्ण धनराशि 50,000/- रुपये।

पुलिस टीम का विवरण-
1.उ0नि0 मुकेश कुमार पाल, थाना झूंसी कमिश्नरेट प्रयागराज।
2. कम्प्यूटर आपरेटर मनोज कुमार यादव, थाना झूंसी कमिश्नरेट प्रयागराज।

प्रयागराज जिलाधिकारी ने महाकुम्भ-2025 के  चल रहे निर्माण कार्योें का किया स्थलीय निरीक्षणजिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था ...
29/02/2024

प्रयागराज जिलाधिकारी ने महाकुम्भ-2025 के चल रहे निर्माण कार्योें का किया स्थलीय निरीक्षण

जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था को निर्माण कार्य को गुणवत्ता के साथ समयबद्ध ढंग से पूर्ण कराये जाने के दिए निर्देश
जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने बुधवार को महाकुम्भ-2025 के दृष्टिगत कराये जा रहे निर्माण कार्योें का स्थलीय निरीक्षण करते हुए सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है। सर्वप्रथम उन्होंने फाफामऊ में उ0प्र0 राज्य सेतु निगम लि0 द्वारा शान्तीपुरम गोहरी होते हुए सोरांव मार्ग पर रेलवे क्रासिंग संख्या 1सी/2-टी पर निर्माणाधीन फोर लेन रेल उपरगामी सेतु निर्माण का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां पर निर्माण कार्य हेतु प्रयुक्त की जा रही सामाग्रियों की गुणवत्ता एवं उसकी जांच के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए जांच रिपोर्ट को भी देखा। उन्होंने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की जांच नियमित अंतराल पर थर्ड पार्टी से कराये जाने एवं दोनों की संयुक्त रिपोर्ट दिए जाने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने वहां पर प्रयुक्त होने वाली निर्माण सामाग्री को क्यूब टेस्टिंग के माध्यम से भी जांचा तथा प्रयुक्त किए जा रही सामाग्रियों का सैम्पल कलेक्ट कराते हुए उसकी जांच कराये जाने के लिए कहा है। इसी क्रम में जिलाधिकारी ने शांतिपुरम से सोरांव तक बनायी गयी सड़क का भी निरीक्षण किया तथा उसकी खुदायी कराकर उसके गुणवत्ता एवं मानक का भी निरीक्षण किया तथा निर्माण में प्रयुक्त सामाग्री का सैम्पल जांच भी करायी जाने हेतु कहा है। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था को निर्माण की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देते हुए कार्य को समयबद्ध ढंग से पूरा किए जाने के लिए निर्देशित किया है। जिलाधिकारी के साथ मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार सहित कार्यदायी संस्था के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मऊआइमा में हुए कार्यक्रममऊआइमा के हरिसेनगंज, सकरामऊ के युवाओं ने चुनाव महोत्सव में भाग लिय...
29/02/2024

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मऊआइमा में हुए कार्यक्रम

मऊआइमा के हरिसेनगंज, सकरामऊ के युवाओं ने चुनाव महोत्सव में भाग लिया। कार्यक्रम जागृति पांडे (जिला युवा अधिकारी) नेहरू युवा केंद्र प्रयागराज के निर्देशन में तथा अदनान उल्ला खान (कार्यक्रम सहायक) नेहरू युवा केंद्र प्रयागराज के सह निर्देशन में संपन्न हुआ।

युवाओं के बीच मतदाता जागरूकता से संबंधित प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम स्थान सतीश कुमार, द्वितीय स्थान हरिकेश कुमार एवं तृतीय स्थान शिवम कुमार ने प्राप्त किया। कार्यक्रम में मणिलाल विश्वकर्मा, नरेंद्र कुमार राम कैलाश आरती, ज्ञान प्रकाश युगल किशोर तथा राजेश आदि रहे।

चौकी प्रभारी की फूल-मालाओं के साथ विदाईमऊआइमा रामफल इनारी पुलिस चौकी प्रभारी राम बालक सिंह का स्थानांतरण झूंसी पुलिस चौक...
29/02/2024

चौकी प्रभारी की फूल-मालाओं के साथ विदाई

मऊआइमा रामफल इनारी पुलिस चौकी प्रभारी राम बालक सिंह का स्थानांतरण झूंसी पुलिस चौकी हो गया। मऊआइमा थाने में पुलिस कर्मियों ने फूल-माला पहनाकर चौकी प्रभारी को विदा किया। इसमें थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राघवेन्द्र सिंह, सदा शिव, भगवान सिंह, राजेन्द्र प्रसाद, सूर्य प्रकाश तथा धर्मेन्द्र कुमार आदि पुलिस कर्मी रहे।

27 फरवरी, 1931- अमर शहीद नर नाहर चन्द्र शेखर आजाद, जिनके नाम से ब्रिटिश हुकूमत को कंपकंपी छूट जाती थी, के बलिदान दिवस पर...
27/02/2024

27 फरवरी, 1931- अमर शहीद नर नाहर चन्द्र शेखर आजाद, जिनके नाम से ब्रिटिश हुकूमत को कंपकंपी छूट जाती थी, के बलिदान दिवस पर कोटि कोटि नमन।

सपा सांसद डॉक्टर शफीक उर रहमान बर्क का निधन,डॉक्टर बर्क काफ़ी दिनों से थे निजी अस्पताल में भर्ती,सपा मुखिया अखिलेश सिंह ...
27/02/2024

सपा सांसद डॉक्टर शफीक उर रहमान बर्क का निधन,
डॉक्टर बर्क काफ़ी दिनों से थे निजी अस्पताल में भर्ती,
सपा मुखिया अखिलेश सिंह यादव भी पहुंचे थे डॉक्टर बर्क से मिलने अस्पताल,
94 वर्षीय सासंद शफीकुर्रहमान बर्क के राजनीतिक करियर में तक पांच बार सांसद रह चुके हैं.
शफीकुर्रहमान बर्क साल 1996-98 और 2004 में मुरादाबाद लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद रह चुके हैं,
2009 में बसपा से और 2019 में संभल लोकसभा सीट पर सपा से सांसद रहे हैं,
2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी के परमेश्वर लाल सैनी ने सपा के शफीकुर्रहमान बर्क को 5174 वोटो से हरा दिया था.
2024 लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने फिर बनाया था उम्मीदवार...

कोहड़ौर इलाके के नरहरपुर गांव पहुंचे सांसद संगमलाल गुप्ता ने निरीक्षण कर की बड़ी घोषणाप्रतापगढ़, सांसद संगमलाल गुप्ता रे...
26/02/2024

कोहड़ौर इलाके के नरहरपुर गांव पहुंचे सांसद संगमलाल गुप्ता ने निरीक्षण कर की बड़ी घोषणा

प्रतापगढ़, सांसद संगमलाल गुप्ता रेल अफसरों संग पहुंचे नरहरपुर के पास रेल ट्रैक पर और किया ग्राउंड निरीक्षण। कोहड़ौर -चिलबिला रेलवे स्टेशन के बीच वर्षों से अंडरपास की हो रही थी मांग!

प्रतापगढ़ के नरहरपुर गांव के पास बनेगा रेलवे अंडर पास! सांसद संगमलाल गुप्ता के प्रयास से मकूनपुर में अंडरपास बनकर हुआ है तैयार। जल्द ही लोकार्पण कर क्षेत्र में आवागमन को सहज बनायेगें सांसद। मकूनपुर और नरहरपुर के पास रेल ट्रैक पर हुई हैं कई मौतें!

नरहरपुर में वरिष्ठ चिकित्सक सहित कई लोग रेल ट्रैक पार करते वक्त गंवा चुके हैं जान। वर्षों पहले रात में दबिश में जा रही थाने की पुलिस जीप के उड़ गए थे परखच्चे। ग्रामीणों के आंदोलन और मांग को सांसद संगम लाल गुप्ता ने लिया संज्ञान ।

रेल अफसरों के साथ कोहड़ौर इलाके के नरहरपुर गांव पहुंचे सांसद ने निरीक्षण कर की बड़ी घोषणा। ग्रामीणों ने 'संगमलाल गुप्ता जिंदाबाद ' का लगाया नारा! अंडरपास बनने से क्षेत्र के दर्जनों गांवों का आवागमन होगा आसान!

समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी पेपर निरस्त करने की मांग को लेकरहजारों छात्रों ने पत्थर गिरजाघर सिविल लाइन धरना...
26/02/2024

समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी पेपर निरस्त करने की मांग को लेकरहजारों छात्रों ने पत्थर गिरजाघर सिविल लाइन धरना स्थल पर पहुंचकर शुरू किया हंगामा
मौके पर पहुंचे एसीपी डीसीपी और भारी पुलिस फोर्स
छात्रों को समझने का कर रही प्रयास , कुछ छात्र हिरासत में

25/02/2024

कौशाम्बी में एक पटाखा फैक्ट्री में आग लग गई जिसमे लगातार विस्फोट हो रहे हैं। भीषण आग के बीच प्रशासन लोगों का रेस्क्यू करने में लगा हैं। विस्फोट में 4 लोगों की मौत हो गई हैं। मरने वालों कौशर अली, शाहिद अली, शिवनारायण और फैक्ट्री मालिक शराफत अली शामिल हैं। साथ ही फैक्ट्री में एक दर्जन लोगों के फंसे होने की आशंका हैं।
बताया जा रहा हैं कि बुरी तरह से झुलसे तीन लोगों को बाहर निकला गया हैं। जबकि बाकी को निकालने के लिए पुलिस और फायर फाइटर लगातार कोशिश में जुटे हैं। बताया जा रहा हैं कि इस अग्निकांड में आधा दर्जन से ज्यादा लोग बुरी तरह से झुलस गए है। घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल के लिए भेजा जा रहा है। मौके पर एंबुलेंस के साथ भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है।

कौशांबी के भरवारी छेत्र के एक पटाखा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, आग इतनी भयावह की कई सौ मीटर दूर जाकर गिरे लोगों के चीथड़े ...
25/02/2024

कौशांबी के भरवारी छेत्र के एक पटाखा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, आग इतनी भयावह की कई सौ मीटर दूर जाकर गिरे लोगों के चीथड़े और दुकानों के टूटे शीशा ।

24/02/2024

म्योराबाद मिलिट्री कैंट के वीर अब्दुल हमीद गेट के सामने एक बस अनियंत्रित हो कर पलट गई जिसमे सवार लगभग एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए मौके पर पहुंची मिलिट्री और पुलिस के लोगो ने घायल लोगो को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा l

इलाहाबाद विवि की पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष और सामाजवादी पार्टी से राजनीति में आई ऋचा सिंह भाजपा में हुईं शामिल लखनऊ स्थित B...
21/02/2024

इलाहाबाद विवि की पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष और सामाजवादी पार्टी से राजनीति में आई ऋचा सिंह भाजपा में हुईं शामिल लखनऊ स्थित BJP दफ्तर में प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी एवं दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, बृजेश पाठक की उपस्थिति में दिलाई गई सदस्यता...
भाजपा के ज्वाइनिंग कार्यक्रम में शामिल हुई ऋचा सिंह के साथ सामाजवादी पार्टी के नेता ज्वाला प्रसाद के बेटे विवेक यादव, बस्ती चेयरमैन नेहा वर्मा और उनके पति अंकुर राज के साथ ही कर्मचारी नेता हरिकिशोर तिवारी, पूर्व विधायक कालीचरण सोनकर और फेडरेशन ऑफ नोएडा रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा भी हुए भाजपा में शामिल

सिविल लाइंस बस अड्डे पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रमसिविल लाइंस बस अड्डे पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस...
21/02/2024

सिविल लाइंस बस अड्डे पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

सिविल लाइंस बस अड्डे पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नागरिकों व यात्रियों को संबोधित करते हुए वरिष्ठ केंद्र प्रभारी श्रीमती कल्पना तिवारी ने सभी परिचालकों, चालकों , कर्मचारियों व यात्रियों से यह अपील किया कि वह आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान अवश्य करें और लोगों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें।
इस असवर पर स्वीप के नोडल अधिकारी/ज़िला विद्यालय निरीक्षक पी. एन. सिंह, प्रभारी स्वीपगण अनुपम परिहार, एकता शुक्ला, डॉ. राकेश पांडेय, शेषनाथ सिंह, तकनीकी सहायक देवेंद्र कुमार सिंह के अलवा अशोक राय, दीपक चन्द्र वर्मा, रतन शर्मा इत्यादि उपस्थित रहे।
अंत में कल्पना तिवारी के द्वारा उपस्थित लोगों को मतदान करने की शपथ दिलवाई।

प्रयागराज के यमुनापार क्षेत्र में चोरों के बुलंद हौसलेबीयर की दुकान में ताला तोड़ कर किया हाथ साफरुपए सहित कई पेटी बोतल ...
21/02/2024

प्रयागराज के यमुनापार क्षेत्र में चोरों के बुलंद हौसले
बीयर की दुकान में ताला तोड़ कर किया हाथ साफ
रुपए सहित कई पेटी बोतल किया पार
मामला घूरपुर थाना क्षेत्र का है

प्रयागराज में छात्रों का प्रदर्शन लोक सेवा आयोग के मुख्य गेट पर हो रहा है। RO/ARO पेपर लीक होने का आरोप है। पेपर 11 फरवर...
21/02/2024

प्रयागराज में छात्रों का प्रदर्शन लोक सेवा आयोग के मुख्य गेट पर हो रहा है। RO/ARO पेपर लीक होने का आरोप है। पेपर 11 फरवरी को हुआ था। स्टूडेंट्स दोबारा पेपर कराने की डिमांड कर रहे हैं। इसमें तमाम स्टूडेंट्स ऐसे हैं, जो हर बार पेपर लीक के चलते खाली हाथ रह जाते हैं।

20/02/2024

प्रयागराज के कीडगंज थाना अंतर्गत नाका चौकी के परेड ग्राउंड मे दो बच्चों के साथ एक महिला ने गाड़ियों के सामने आकर किया आत्महत्या का प्रयास,पास से गुज़र रही समाजसेवी महिला क्षमा दुबे ने हाँथ पकड़ कर खींचा और महिला की जान बचायी,

नैनी के एक नर्सिंग होम में डिलेवरी से पहले ही नवजात की कोख में हुई मौत से परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा लगाया अस्पत...
20/02/2024

नैनी के एक नर्सिंग होम में डिलेवरी से पहले ही नवजात की कोख में हुई मौत से परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा लगाया अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप अस्पताल प्रशासन और कुछ स्थानीय लोगो ने मिलकर परिजन को किया समझाने का प्रयास

प्रयागराज मे यूपी पुलिस और ro/aro की परीक्षा में धांधली,पेपर लीक मामले को लेकर छात्रों का प्रदर्शनलोक सेवा आयोग अध्यक्ष ...
20/02/2024

प्रयागराज मे यूपी पुलिस और ro/aro की परीक्षा में धांधली,पेपर लीक मामले को लेकर छात्रों का प्रदर्शन
लोक सेवा आयोग अध्यक्ष के घर के सामने धरने पर बैठे सैकड़ों छात्र
प्रयागराज के मेडिकल कॉलेज चौराहे पर लगा जाम
पुनः परीक्षा कराने और दोषियों को सजा देने की मांग पर अड़े छात्र

लखनऊ- स्वामी प्रसाद मौर्य ने नई पार्टी का गठन कियास्वामी की पार्टी का नाम, राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टीस्वामी ने राष्ट्री...
20/02/2024

लखनऊ- स्वामी प्रसाद मौर्य ने नई पार्टी का गठन किया

स्वामी की पार्टी का नाम, राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टीस्वामी ने राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी का गठन किया
22 फरवरी को दिल्ली में प्रतिनिधि कार्यकर्ता सम्मेलन
तालकटोरा स्टेडियम दिल्ली में 22 फरवरी को कार्यक्रम
स्वामी प्रसाद मौर्य जनसभा को संबोधित करेंगे
स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपनी पार्टी का झंडा लॉन्च किया.

20/02/2024

नैनी में चलती हुई ट्रक छोड़कर भागा चालक ,ट्रैफिक पुलिस की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टला ।

19/02/2024

प्रयागराज के शास्त्री पुल से एक महिला ने छलांग लगादी कुम्भ मेला के चलते गंगा में मौजूद एनडीआरएफ और सिविल गोताखोरों की टीम ने मिलकर उस महिला को सुरक्षित गंगा से बाहर निकाल मेले मे बने त्रिवेणी अस्पताल में वहां पर भर्ती करा दिया महिला अभी सुरक्षित हालत में है ।

प्रयागराज... माघ मेले में रामतीर्थ भक्तमाल शिविर खाक चौक मैं लगी भीषण आग,मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम बुझाने में ज...
19/02/2024

प्रयागराज... माघ मेले में रामतीर्थ भक्तमाल शिविर खाक चौक मैं लगी भीषण आग,मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम बुझाने में जुटी।

Address

Paryagraj
Allahabad

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when PrayagrajRaftaar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share