Manoj Kumar

Manoj Kumar On a mission to make friends and try to resolve their problems and help them
मित्र धर्म सर्वोपरि

Welcome summer
03/04/2024

Welcome summer

06/03/2024
05/03/2024

05/03/2024

27/02/2024

*🌞~ आज का हिन्दू पंचांग ~🌞*
*⛅दिनांक - 27 फरवरी 2024*
*⛅दिन - मंगलवार*
*⛅विक्रम संवत् - 2080*
*⛅अयन - उत्तरायण*
*⛅ऋतु - वसंत*
*⛅मास - फाल्गुन*
*⛅पक्ष - कृष्ण*
*⛅तिथि - तृतीया मध्य रात्रि 01:53 तक तत्पश्चात चतुर्थी*
*⛅नक्षत्र - हस्त पूर्ण रात्रि तक*
*⛅योग - शूल शाम 04:25 तक तत्पश्चात गण्ड*
*⛅राहु काल - शाम 03:47 से 05:14 तक*
*⛅सूर्योदय - 07:04*
*⛅सूर्यास्त - 06:4*
*⛅दिशा शूल - उत्तर*
*⛅ब्राह्ममुहूर्त - प्रातः 05:25 से 06:14 तक*
*⛅निशिता मुहूर्त - रात्रि 12:27 से 01:17 तक*
*⛅अभिजीत मुहूर्त - दोपहर 12:29 से 01:16 तक*
*⛅व्रत पर्व विवरण -*
*⛅विशेष - तृतीया को परवल खाना शत्रुओं की वृद्धि करने वाला है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

*🔹देशी गोघृत सेवन के लाभ :🔹*

*🔸(१) हृदय स्वस्थ व बलवान होता है। रक्तदाब नियंत्रित रहता है । हृदय की रक्तवाहिनियों की धमनी प्रतिचय (atherosclerosis) से रक्षा करता है। अतः हृदयरोग से रक्षा हेतु तथा हृदय रोगियों के लिए यह घी अत्यंत लाभदायी है ।*

*🔸(२) इससे ओज की वृद्धि व दीर्घायुष्य की प्राप्ति होती है।*

*🔸(३) मस्तिष्क की कोशिकाएँ (neurons) पुष्ट हो जाती हैं, जिससे बुद्धि व इन्द्रियों की कार्यक्षमता विकसित होती है। बुद्धि, धारणाशक्ति एवं स्मृति की वृद्धि होती है।*

*🔸(४) मन का सत्व गुण विकसित होकर चिंता, तनाव, चिड़चिड़ापन, क्रोध आदि दूर होने में मदद मिलती है । मन की एकाग्रता बढ़ती है । साधना में उन्नति होती है ।*

*🔸(५) नेत्रज्योति बढ़ती है । चश्मा, मोतियाबिंद (cataract), काँचबिंदु (glaucoma) व आँखों की अन्य समस्याओं से रक्षा होती है ।*

*🔸(६) हड्डियाँ व स्नायु सशक्त होते हैं। संधिस्थान (joints) लचीले व मजबूत बनते हैं ।*

*🔸(७) कैंसर से लड़ने व उसकी रोकथाम की आश्चर्यजनक क्षमता प्राप्त होती है ।*

*🔸(८) रोगप्रतिरोधक शक्ति (immunity power) बढ़कर घातक विषाणुजन्य संक्रमणों (viral infections) से प्रतिकार करने की शक्ति मिलती है ।*

*🔸(९) जठराग्नि तीव्र व पाचन-संस्थान सशक्त होता है। मोटापा नहीं आता, वजन नियंत्रित रहता है । वीर्य पुष्ट होता है। यौवन दीर्घकाल तक बना रहता है ।*

*🔸(१०) चेहरे की सौम्यता, तेज एवं सुंदरता बढ़ती है। स्वर उत्तम होता है एवं रंग निखरता है। बाल घने, मुलायम व लम्बे होते हैं ।*

*(११) गर्भवती माँ द्वारा सेवन करने पर गर्भस्थ शिशु 🔸बलवान, पुष्ट और बुद्धिमान बनता है ।*

*इनके अतिरिक्त असंख्य लाभ प्राप्त होते हैं ।*

*🔹यह घी संत श्री आशारामजी आश्रमों में सत्साहित्य सेवा केन्द्रों से व समितियों से प्राप्त हो सकता है ।*

*🔹गार्हस्थ्य ब्रह्मचर्य🔹*

*🔸श्री मनु महाराज ने गृहस्थाश्रम में ब्रह्मचर्य की व्याख्या इस प्रकार की हैः*

*🔹अपनी धर्मपत्नी के साथ केवल ऋतुकाल में समागम करना, इसे गार्हस्थ्य ब्रह्मचर्य कहते हैं ।*

*🔹रजोदर्शन के प्रथम दिन से सोलहवें दिन तक ऋतुकाल माना जाता है । इसमें मासिक धर्म की चार रात्रियाँ तथा ग्यारहवीं व तेरहवीं रात्रि निषिद्ध है । शेष दस रात्रियों से दो सुयोग्य रात्रियों में स्वस्त्री-गमन करने वाला व्यक्ति गृहस्थ ब्रह्मचारी है ।*

*🔸इस प्रकार आहार, निद्रा व ब्रह्मचर्य का युक्तिपूर्वक सेवन व्यक्ति को स्वस्थ, सुखी व सम्मानित जीवन की प्राप्ति में सहायक होता है ।*

26/02/2024

ये पेज केवल मित्र बनाने और उनका सहयोग करने के लिए बनाया गया है पेज से जुड़ने वाले सभी मित्रगण आपसी सहयोग व सहायता के लिए प्रतिबद्ध होंगे। भिन्न भिन्न प्रांतों के मित्र अपने क्षेत्र के मित्रों की समस्याओं के समाधान में सहायता करेंगे।
एक ऐसा दोस्तो का ग्रुप बना दो की दूसरा न हो।

Address

Aligarh
202001

Telephone

+919458203331

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Manoj Kumar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share