राजस्थान के कोटा शहर में में ऐसा निकाह हुआ जिसमें महज कुछ ही हजार रुपये खर्च किए गए. ना ही दहेज दिया गया. ना ही रिसेप्शन हुआ. इतना सादा निकाह का समारोह हुआ जो कुछ ही घंटों में खत्म हो गया. ये निकाह बेहद ही सादे रूप में संपन्न किया गया. दुल्हा भी घोड़ी नहीं चढ़ा और ना ही दहेज में कोई सामान दिया गया दरअसल यह अनोखी शादी
कोटा के चंद्रघंटा की रहने वाली मरियम सिद्दीकी और विज्ञान नगर के रहने वाले जीशान अली की थी दोनों ने एक सादे समारोह में एक दूसरे को निकाह में कबूल कर लिया.
बांदा में वोट डालने पहुंची नई दुल्हन
विदाई से पहले वोट का धर्म निभाया
गाय ने किया रेस्टोरेंट का उद्घाटन
कौन हैं ये? राष्ट्रगान का अपमान करने के आरोप में इन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए।
Sonu Sood के लिए चाचा ने गाया गाना
फौज की खूबसूरती और दीवानगी एक मासूम रत्नेश आदिवासी के चेहरे में देखने को मिली जो शाम के वक्त फौजी के भेष में अपने नाना व पापा को साथ लेकर कार्यालय में दोस्ती करने आया।
गाजीपुर की जखनिया विधानसभा से सुभासपा विधायक वेदी राम ने गाजीपुर के जंगीपुर से यूसुफपुर को जोड़ने वाली करीब साढ़े चार किलोमीटर की बन रही सड़क के घटिया निर्माण को लेकर सवाल उठाए हैं.
उन्होंने जब अपने जूते से ठोकर मारी तो सड़क से तारकोल- बजरी, कंकड़ ऐसे निकली जैसे बस कोटा पूरा कर काम निपटा दिया गया हो। विधायक बेदीराम जूते से सड़क को रगड़ कर ठेकेदार को डांटते हुए कहते हैं- ये रोड है..ये रोड है..इस पर गाड़ी चलेगी।
नशामुक्ति अभियान के तहत एक प्रयास जो बेटियों द्वारा भावुक अपील की गई है।
दौलत शकल से नहीं अकल व मेहनत से नहीं माइंड से मिलती है..परिश्रम की कहानी-एक मजदूर की जुबानी
कुत्ते के बच्चे का किडनैप किया बंदर ने