Aima news ,Aligarh Reporter

Aima news ,Aligarh Reporter ALL INDIA MEDIA ASSOCIATION, JAGAT VICHAR NEWS PAPER ,ALIGARH HEAD REPORTER www.aimamedia.org

17/03/2023

अलीगढ(उप्र)

यूपी ओलम्पिक एसोसिएशन के संयुक्त उपाध्यक्ष होंगे सुमित सर्राफ ,
मज़हर ने यूपी ओलम्पिक के सह संयुक्त सचिव का पद रजत गौतम के लिए छोड़ा ।
यूपी ओलंपिक एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का चुनाव विगत 5 मार्च 2022 को लखनऊ के बाबू बनारसी दास बैडमिंटन अकैडमी मैं संपन्न हुआ । जिसमें नई कार्यकारिणी के चुनाव में *उत्तर प्रदेश के माननीय उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक* को सर्व सम्मत से निर्विरोध चेयरमैन चुना गया । तथा विराज सागर दास अध्यक्ष एवं प्रमुख सचिव खेल नवनीत सहगल (आईएएस) को वरिष्ठ उपाध्यक्ष सहित लगातार आठवीं बार डॉ. आनंदेश्वर पांडेय को महासचिव चुना गया । प्रदेश ओलंपिक की इस नई कार्यकारिणी में अलीगढ़ के मज़हर उल कमर को *इ.सी* के प्रमुख की जिम्मेदारी दी गई है । वही अलीगढ़ के मंडलीय ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं शेखर सर्राफ ग्रुप के संस्थापक सुमित सर्राफ को प्रदेश की नई कार्यकारिणी में संयुक्त उपाध्यक्ष की अति महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है । साथ ही विगत 8 वर्षों से यूपी ओलंपिक एसोसिएशन के सह संयुक्त सचिव के पद पर रहे अलीगढ़ के मजहर उल कमर ने जिला ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत गौतम के लिए अपने इस पद को छोड़ने का प्रस्ताव महासचिव डॉ. आनंदेश्वर पांडेय से कर इसकी जिम्मेदारी जिला ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत गौतम के लिए किया था । जिसे डॉ. पांडेय ने स्वीकार करते हुए रजत गौतम को प्रदेश कार्यकारिणी में सह संयुक्त सचिव पद हेतु नामित किया है । उक्त सूचना प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जिला ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव मजहर उल कमर ने दी है ।
यहां यह उल्लेखनीय है कि इससे पहले मजहर उल कमर ने रजत गौतम के लिए जिला ओलम्पिक एसोसिएशन के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देकर उन्होंने रजत को जिला ओलंपिक एसोसिएशन का अध्यक्ष की जिम्मेदारी दिलवाई थी तथा जिला ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव रही एडवोकेट गीतांजलि शर्मा को जिला ओलंपिक एसोसिएशन अलीगढ़ का चेयरमैन नियुक्त कराया था । यूपी ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डॉ. आनंदेश्वर पांडेय के आदेश पर जिला ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव पद की जिम्मेदारी मज़हर उल कमर ने संभाली है । यूपी ओलम्पिक एसोसिएशन में डॉ. आनंदेश्वर पांडेय का लगातार आठवीं बार जीत दर्ज करना,और अलीगढ़ से तीन नामों का प्रदेश में जगह मिलने पर जनपद के विभिन्न खेल संगठनों में खुशी की लहर

12/09/2022
जिला अलीगढ योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन अलीगढ़ में उत्तर प्रदेश योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के  द्वारा एक दिवसीय प्रतियोगिता 1...
12/09/2022

जिला अलीगढ योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन अलीगढ़ में उत्तर प्रदेश योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के द्वारा एक दिवसीय प्रतियोगिता 18 सितम्बर रविवार 2022 को केतन कान्वेंट सीनियर सैकंडरी स्कूल जिरोली मोड़ जी टी रोड अलीगढ पर आयोजित की जा रही है ।
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करे मेघराज सिंह (अध्य्क्ष):-+919149323816

अलीगढ(उप्र)आरडीडब्ल्यूए और मल्लिका गुप्ता ने सड़क से जुड़े बच्चों के लिए विशेष रूप से डिजाइन की गई कक्षा 'समर्थ शाला' का...
18/07/2022

अलीगढ(उप्र)

आरडीडब्ल्यूए और मल्लिका गुप्ता ने सड़क से जुड़े बच्चों के लिए विशेष रूप से डिजाइन की गई कक्षा 'समर्थ शाला' का शुभारंभ किया
रविवार, 17 जुलाई, 2022 को आरडीडब्ल्यूए रेलवे सेंटर, अलीगढ़, (यूपी)

रैग ड्रीम्स वीवर्स एसोसिएशन (RDWA) और मल्लिका गुप्ता (CEPT यूनिवर्सिटी, अहमदाबाद की एक शहरी डिजाइनर और वास्तुकार) ने सड़क से जुड़े बच्चे के लिए 'बिल्डिंग एज़ ए लर्निंग एड' की अवधारणा से प्रेरित एक विशेष रूप से डिज़ाइन की गई कक्षा में बच्चों को खेलने, सीखने और सुरक्षित रूप से सपने देखने के लिए 'समर्थ शाला' के शुभारंभ का आयोजन - रविवार, 17 जुलाई, 2022 को आरडीडब्ल्यूए रेलवे सेंटर, अलीगढ़, उत्तर प्रदेश (यूपी) में किया।

इस परियोजना का उद्देश्य एक ऐसा स्थान प्रदान करना है जो बच्चों को संचार, रचनात्मकता, सहयोग और अन्य जीवन कौशल सीखने के लिए प्रोत्साहित करता है, जो आरडीडब्ल्यूए के परामर्श कार्यक्रम द्वारा समर्थित है।

RDWA एक युवा-आधारित, गैर-लाभकारी संगठन है, जो उत्तर-मध्य रेलवे और कंसोर्टियम फ़ॉर स्ट्रीट चिल्ड्रेन, यूके के सहयोग से उत्तर भारत में सड़क से जुड़े बच्चों की ओर से काम कर रहा है। कक्षा के लिए स्थान पवन कुमार (सचिव स्काउट और गाइड, अलीगढ़ डिवीजन) द्वारा प्रदान किया गया है। कार्यक्रम में डीटीएम टूंडला संजय कुमार, एडेन अलीगढ़ एस.के. शर्मा, स्टेशन अधीक्षक, अलीगढ़, उप एसएस, अलीगढ़ राजा बाबू, रेलवे पुलिस बल, पोस्ट कमांडेंट राजीव वर्मा और एसआई अमित चौधरी। एसोसिएट डीन, आईआईटी दिल्ली डॉ. दीप्ति गुप्ता और वी के थापर एंड कंपनी में सीनियर पार्टनर, चार्टर्ड एकाउंटेंट्स और निदेशक, बैंक ऑफ इंडिया भी आरडीडब्ल्यूए सलाहकार के रूप में उपस्थित थे।

आरडीडब्ल्यूए ने अलीगढ़ में स्कूल क्षेत्रों के पैदल चलने के लिए अलीगढ़ स्मार्ट सिटी के साथ अपने भविष्य के सहयोग की भी घोषणा की, जो नगर आयुक्त आईएएस गौरांग राठी द्वारा समर्थित है।

सहानुभूति और बाल अधिकारों के दृष्टिकोण को संगठन के स्तंभ के रूप में रखते हुए, आरडीडब्ल्यूए प्राथमिक शिक्षा और 21 वीं सदी के कौशल के साथ सशक्त व्यक्ति बनने के लिए सड़क की स्थितियों से बच्चों का समर्थन करने की दिशा में काम करता है। वे अब अलीगढ़, टूंडला और आगरा में केंद्रों के साथ उत्तर-मध्य रेलवे के मान्यता प्राप्त भागीदार हैं। वे कंसोर्टियम फॉर स्ट्रीट चिल्ड्रेन, यूके के डेटा पार्टनर भी हैं- 135 देशों में काम कर रहे 130 से अधिक अंतरराष्ट्रीय संगठनों के साथ सड़क से जुड़े बच्चों की आवाज उठाने के लिए समर्पित एकमात्र वैश्विक नेटवर्क।

08/04/2022

अलीगढ(उप्र)

क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी रानी प्रकाश अवगत कराया है कि वर्ष 2023-24 में खेल छात्रावासों में प्रवेश लेने के लिये 12 वर्ष एवं 15 वर्ष से कम आयु के बालक-बालिकाओं के लिये 16 खेलों के छात्रावासों में 11 अप्रैल 2022 से 19 अप्रैल 2022 तक जिला स्तर एवं 20 अप्रैल से 27 अप्रैल 2022 तक मण्डलीय चयन एवं ट्रायल का आयोजन महारानी अहिल्याबाई होल्कर स्पोर्ट्स स्टेडियम में प्रातः 09 बजे से किये जाएंगे।

उन्होंने बताया कि चयन ट्रायल्स 50 अंक का फिजीकल एवं 50 अंक खेल के कुल 100 अंकों के आधार पर किया जाएगा। चयन ट्रायल्स में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को अपना आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र व प्रधानाचार्य द्वारा जारी जन्मतिथि प्रमाण पत्र की मूल व छायाप्रति लाना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिये उप क्रीडाधिकारी विजय सिंह (9557288336) व कनिष्ठ सहायक शंकर सिंह से किसी भी कार्यदिवस में प्रवेश के लिए फार्म व अन्य जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

अलीगढ(उप्र)जिला अलीगढ टेनिस क्रिकेट संघ के  सचिव प्रदीप रावत ने बताया कि अलीगढ जिले के लिए बहुत ही हर्ष की बात है कि नेप...
16/02/2022

अलीगढ(उप्र)

जिला अलीगढ टेनिस क्रिकेट संघ के सचिव प्रदीप रावत ने बताया कि अलीगढ जिले के लिए बहुत ही हर्ष की बात है कि नेपाल में होने जा रही 23 फरवरी से 27 फरवरी तक दक्षिण एशियन टेनिस क्रिकेट चैंपियनशिप में अलीगढ़ जो की इंटरनेशनल टेनिस क्रिकेट फेडरेशन करा रही है जिसमे अलीगढ के रिंकू दीक्षित अंपायर की भूमिका निभाएंगे। साथ ही बताया कि भारत से 3 अंपायर का चयन इंटरनेशनल टेनिस क्रिकेट फेडरेशन में हो गया है जिसमे उत्तर प्रदेश से रिंकू दीक्षित (अलीगढ) और रजत अग्रवाल (मथुरा) से चयन बहुत हुआ है । गर्व की अनुभूति देता की हमारे जिले और प्रदेश के लिए अंपायर की भूमिका आज इंटरनेशनल पहुंच गई है। टेनिस क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सबसे बेहतर अंपायर में शुमार है अपनी बेहतर निर्णय के जाने जाते है | प्रदीप रावत ने आगे बताया कि रिंकू दीक्षित की मेहनत ही रंग लाई है एक बेहतर अंपायर के साथ अच्छे कोच भी है अंपायर की भूमिका सबसे कठिन मानी जाती है क्योंकि अंपायर के निर्णय से हर खिलाड़ी संतुष्ट नही हो पाता है अक्सर कहा सुनी भी देखी जा सकती है मैच दौरान तो ऐसी भूमिका एक बेहतर इंसान और खिलाड़ी ही अंपायर की भूमिका निभा सकता है हम उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते है |

अलीगढ (उप्र)विधानसभा सामान्य निर्वाचन - 2022*🗳️मतदान प्रतिशत अपडेट- 3 बजे तक🗳️*71 खैर - 50.1%72 बरौली - 46.38%73 अतरौली ...
10/02/2022

अलीगढ (उप्र)

विधानसभा सामान्य निर्वाचन - 2022

*🗳️मतदान प्रतिशत अपडेट- 3 बजे तक🗳️*

71 खैर - 50.1%

72 बरौली - 46.38%

73 अतरौली - 45.7%

74 छर्रा - 44.5%

75 कोल - 46.07%

76 अलीगढ़ - 42.5%

77 इगलास - 46%

*जनपद अलीगढ़ में कुल मतदान- 45.91%*

*कोविड नियमों का पालन करें, अपना वोट अवश्य दें।*

22/01/2022
T20 क्रिकेट वर्ल्ड कप के मैचों का शेड्यूल जारी भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान से होगा; देखें पूरी लिस्ट
21/01/2022

T20 क्रिकेट वर्ल्ड कप के मैचों का शेड्यूल जारी

भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान से होगा; देखें पूरी लिस्ट

अलीगढ(उप्र)भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग ...
21/01/2022

अलीगढ(उप्र)

भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला मजिस्ट्रेट सेल्वा कुमारी जे. के निर्देश पर समस्त अधिकारियों द्वारा युद्ध स्तर पर कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। इस कड़ी में शुक्रवार को पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान कार्मिकों को तीन दिवसीय प्रशिक्षण के दूसरे दिन कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल में चल रहे प्रशिक्षण का डीईओ द्वारा निरीक्षण किया गया। आयोजित प्रशिक्षण में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के संबंध में चुनाव प्रक्रिया के संबंधी सभी पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान कार्मिकों को मास्टर ट्रेनर के द्वारा महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई गई।

प्रभारी अधिकारी कार्मिक एवं मुख्य विकास अधिकारी अंकित खण्डेलवाल ने कहा कि मास्टर ट्रेनर्स द्वारा बताई जा रही बातों को गंभीरता से लें। निर्वाचन प्रक्रिया में छोटी सी गलती पूरी निर्वाचन प्रक्रिया को बाधित कर सकती है। इसीलिए आवश्यक है कि निर्वाचन की बारीकियों को अच्छे से समझें। उन्होंनें अनुपस्थित पीठासीन, प्रथम मतदान अधिकारियों के विरूद्ध जनप्रतिनिधित्व अधिनियम की सुसंगत धाराओं में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने का निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने निरीक्षण करते हुए सभी मतदान कार्मिकों को स्पष्ट करते हुए कहा कि मतदान को आयोग की मंशा के अनुरूप संपन्न कराने में सभी पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान कार्मिकों की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि सभी पीठासीन अधिकारी एवं मतदान कार्मिक भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के संबंध में गहन अध्ययन कर लें और मतदान के दौरान समस्त प्रक्रिया आयोग की मंशा के अनुरूप संपन्न कराने की कार्रवाई सुनिश्चित करें ताकि जनपद में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हो सके। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि जिन मतदान कार्मिकों के द्वारा प्रशिक्षण में भाग नहीं लिया जा रहा है उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। डीएम ने कहा कि सभी पीठासीन अधिकारी एवं मतदान कार्मिक आयोजित होने वाले प्रशिक्षण में शत-प्रतिशत रूप से भाग लेकर लोकतंत्र के महापर्व को सफल बनाने की कार्यवाही सुनिश्चित करें।

जिला कृषि अधिकारी रामप्रवेश ने बताया कि विवेकानन्द कॉलेज में 21 पीठासीन अधिकारी एवं 35 मतदान अधिकारी सहित कुल 56 एवं कृष्णा इंटरनेशल स्कूल में 37 पीठासीन अधिकारी एवं 59 मतदान अधिकारी प्रथम समेत कुल 96 कार्मिक अनुपस्थित रहे। जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार कुल अनुपस्थित 152 मतदान कार्मिकों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है। प्रशिक्षण में डीआईओएस डा0 धर्मेन्द्र शर्मा एव ंबीएसए सतेन्द्र कुमार ढ़ाका का सराहनीय सहयोग रहा।

अलीगढ(उप्र)विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के लिए विभिन्न राजनैतिक दलों द्वारा अपने प्रत्याशियों की घोषणा करने के साथ ही ...
21/01/2022

अलीगढ(उप्र)

विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के लिए विभिन्न राजनैतिक दलों द्वारा अपने प्रत्याशियों की घोषणा करने के साथ ही जनपद में भी नामांकन पत्र लेने एवं नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया आरम्भ हो गयी है। शुक्रवार 21 जनवरी को विधानसभावार 09 नामांकन पत्रो की बिक्री हुई एवं विधानसभा खैर में 06, बरौली, अतरौली, छर्रा एवं कोल में 05-05, शहर एवं इगलास में 06-06 समेत कुल 38 नामांकन पत्र दाखिल किये गये।



नामांकन (38):

71- खैर (6)

ऽ बहुजन समाज पार्टी- चारूकैन 9412274499

ऽ कांग्रेस- श्रीमती मोनिका सूर्यवंशी 7505333988

ऽ मौलिक अधिकार पार्टी- श्री राजकुमार 9058916125

ऽ आम आदमी पार्टी- श्री मोहनेश प्रताप सिंह 9045012938

ऽ निर्दलीय- श्री मूलचन्द 7467874030

ऽ निर्दलीय- श्री जगदीश प्रसाद 8860225002

72- बरौली (5)

ऽ आम आदमी पार्टी- श्रीमती सुनीता शर्मा 8860658579

ऽ किसान मजदूर संघर्ष पार्टी- श्री पवन शर्मा 8178411559

ऽ एआईएमआईएम- श्री साकिर अली 8077639489

ऽ निर्दलीय- श्री केशव सिंह 9410645624

ऽ निर्दलीय- श्रीमती शशि राजपूत 9027581669

73- अतरौली (5)

ऽ लोकदल- श्री बृजेश यादव 9412222363

ऽ मौलिक अधिकार पार्टी- श्रीमती उर्मिला देवी 9627905777

ऽ बहुजन मुक्ति पार्टी- श्री कैलाश वर्मा 7351289037

ऽ निर्दलीय- श्रीमती मंजू रानी 8218925497

ऽ निर्दलीय- श्री अभिषेक यादव मोबाइल नंबर 9627560560

74-छर्रा (5)

ऽ आम आदमी पार्टी- श्री सुशील कुमार 9643915140

ऽ जन अधिकार पार्टी- श्री यादकरन कुशवाह 9758784068

ऽ कांग्रेस- श्री अखिलेश कुमार 9412485228

ऽ मौलिक अधिकार पार्टी- श्री पूरन मल 9012180336

ऽ निर्दलीय- श्री जसवीर 9536895377

75- कोल (5)

ऽ आम आदमी पार्टी- श्री मनोज शर्मा 9410427405

ऽ मौलिक अधिकार पार्टी- श्री पूरन सिंह 7500322954

ऽ निर्दलीय- श्री शम्स तवरेज खॉ 8218023709

ऽ निर्दलीय- श्री नईम साहिल 9412338947

ऽ निर्दलीय- श्री मुन्ना लाल 97198000847

76-शहर (6)

ऽ विकास संयुक्त पार्टी- मो0 इरफान 9084375386

ऽ मौलिक अधिकार पार्टी- रिहानुद््दीन

ऽ लोक जनशक्ति पार्टी- श्री दिलीप शर्मा 9568516868

ऽ कांग्रेस- श्री मनोज सक्सेना 9412416833

ऽ राष्ट्रीय सवर्ण दल- श्रीमती रेणुका शर्मा 9719790516

ऽ निर्दलीय- श्री विनय वार्ष्णेय 9286666673

77- इगलास (6)

ऽ ।प्डप्ड श्री मदनकांत 9310283071

ऽ मौलिक अधिकार पार्टी- श्री राजवीर सिंह 9627954777

ऽ आम आदमी पार्टी- श्री हरिओम सिंह 6398850145

ऽ कांग्रेस- श्रीमती प्रीति धनगर 9457773799

ऽ लोकदल- श्री कुंवरपाल 9411802290

ऽ निर्दलीय- श्री पुष्पेंद्र कुमार 7017478622



बिक्री हुए नामांकन पत्रों का विवरण (09):



71-खैर (1)

ऽ निर्दलीय- श्री मूलचन्द 9758024148

72-बरौली (2)

ऽ निर्दलीय- श्री विमल कुमार 6397749897

ऽ श्री राकेश सिंह- 9837474066

73-अतरौली (2)

ऽ निर्दलीय- श्री कैलाश कुमार 7351289037

ऽ निर्दलीय- श्री चन्द्र शेखर राजपूत 9720484949

75-कोल (3)

ऽ स्वदेशी हिन्द पार्टी- श्री प्रभाकर भारद्वाज 9045142002

ऽ निर्दलीय- श्री मुन्ना लाल 9719800847

ऽ बहुजन मुक्ति पार्टी- श्री जितेन्द्र सिंह 9368882801

76- शहर (1)

ऽ आजाद समाज पार्टी- इल्तिजा बेगम 7455044262

20/01/2022

अलीगढ(उप्र)

अपर जिलाधिकारी प्रशासन डीपी पाल, अपर जिलाधिकारी नगर राकेश कुमार पटेल एवं पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा रविवार 23 जनवरी को आयोजित होने वाली उ0प्र0 शिक्षक पात्रता परीक्षा ¼UP-TET½&2021 के सम्बन्ध में एस0एम0बी0 इण्टर कॉलेज में परीक्षा केन्द्रों पर तैनात केन्द्र व्यवस्थापक, सैक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, पर्यवेक्षक एवं सचल दल प्रभारी/सदस्यों के साथ बैठक की गयी।

एडीम प्रशासन ने बताया कि प्राथमिक स्तर (कक्षा-1 से 5) की परीक्षा प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 12ः30 बजे तक होने वाली परीक्षा के लिए 38 परीक्षा केन्द्र बनाए गये हैं जिसमें 18888 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। इसी प्रकार उच्च प्राथमिक स्तर (कक्षा-6 से 8) की परीक्षा मध्याह्न 02ः30 बजे से 05ः00 बजे तक सम्पन्न कराई जाएगी जिसमें 12726 परीक्षार्थियों के लिए 26 परीक्षा केन्द्र बनाए गये हैं। उन्होंने परीक्षा को शान्तिपूर्ण एवं नकलविहीन सम्पन्न कराये जाने के लिए निर्देष देते हुए कहा कि सभी परीक्षा केन्द्रों पर सी0सी0टी0वी0 कैमरे लगाये जाएं और सुनिश्चित किया जाये कि सभी कैमरे क्रियाशील व ठीक ढंग से काम कर रहे हों। सभी कैमरों की फीडिंग/मॉनीटरिंग कन्ट्रोल कक्ष में आ रही हैं। उन्हांेंने कहा कि परीक्षा की संवेदनशीलता को दृष्टिगत अनिवार्य है कि परीक्षा अवधि के समय, परीक्षा केन्द्र की सम्पूर्ण वीडियोग्राफी करायी जाय, जिसमें प्रश्न पत्र खोलने एवं उत्तर पुस्तिकाओं को सील बन्द करने सहित, परीक्षा केन्द्र पर नामित सैक्टर/स्टैटिक मजिस्ट्रेट के प्रत्येक कक्ष में भ्रमण के समय एवं समस्त परीक्षा कक्षों की बारी-बारी रिकॉर्डिंग करायी जाय। उन्होंने निर्देश दिये कि सी0सी0टी0वी0 कैमरों की फीडिंग सहित उक्त सम्पूर्ण वीडियोग्राफी के रिकॉर्डिंग सी0डी0/पेन ड्राइव में तीन प्रतियों में तैयार की जाय जिसे परीक्षा सामग्री के साथ प्राप्त करायी जाय। उन्होंने स्पष्ट किया कि परीक्षा प्रारम्भ होने के निर्धारित समय से 30 मिनट पूर्व के उपरान्त अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र में किसी भी परिस्थिति में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी। परीक्षा की गोपनीयता तथा संवेदनशीलता के दृष्टिगत प्रत्येक परीक्षा केन्द्र के 200 गज की परिधि में सी0आर0पी0सी0 की धारा-144 लागू की जाय तथा उक्त परिधि में परीक्षा से सम्बन्धित लोगों को छोड़कर अन्य किसी भी व्यक्ति के प्रवेश पर पूर्णतः प्रतिबन्ध लगा दिया जाय।

एडीएम सिटी राकेश कुमार पटेल ने निर्देश दिये कि प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर अभ्यर्थियों के प्रवेश के समय प्रवेश द्वार पर अभ्यर्थियों की वीडियो रिकॉर्डिंग की जाय। उक्त के साथ ही प्रत्येक परीक्षा केन्द्रों पर सचल दल, स्टेटिक मजिस्ट्रेट तथा पयवेक्षक दलों द्वारा परीक्षा केन्द्रों का सघन निरीक्षण करते हुए सुनिश्चित कर लिया जाय कि परीक्षा केन्द्रों पर इस प्रकार की कोई सामग्री उपलब्ध न हो जिससे कि परीक्षा की शुचिता प्रभावित होने की सम्भावना उत्पन्न हो सके। परीक्षा कक्ष में कक्ष निरीक्षक द्वारा उपस्थित वास्तविक अभ्यर्थी का मिलान उनके प्रवेश पत्र, पहचान पत्र, परिचय पत्र पर अंकित फोटो तथा उपस्थित पत्रक में अंकित फोटो से कर लिया जायेगा। परीक्षा केन्द्र पर अभ्यर्थियों के साथ-साथ, कक्ष निरीक्षक तथा अन्य किसी भी कर्मचारी की मोबाइल, नोटबुक या अन्य कोई यांत्रिक एवं इलैक्ट्रोनिक डिवाइस ले जाने की अनुमति नहीं है, पाये जाने पर उनके विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। अभ्यर्थियों को परीक्षा हाल/कक्ष के भीतर प्रवेश पत्र तथा काले बाल प्वाइंट पेन के अलावा किसी भी प्रकार की पाठ्य सामग्री, कैलकुलेटर, डाकुपेन, स्लाइड रूलर, लॉग टेबल तथा कैलकुलेटर की सुविध वाली इलैक्ट्रोनिक घड़ियां, मुद्रित अथवा लिखित सामग्री, कागज के टुकड़े, मोबाइल फोन, पेजर अथवा किसी अन्य प्रकार इलैक्ट्रोनिक उपकरण लाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रश्न पत्र खोले जाने के समय का वीडियो रिकॉर्डिंग कराया जाना अनिवार्य है तथा इस आशय का प्रमाण पत्र पर हस्ताक्षर लिये जायेंगे। जिस अभ्यर्थी के पास वैध प्रवेश पत्र, पहचान पत्र की मूल प्रति एवं निम्नलिखित प्रमाण पत्र नहीं होगा, उसे केन्द्र अधीक्षक द्वारा किसी भी स्थिति में परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जायेगी।

पुलिस अधीक्षक(नगर), अलीगढ़ द्वारा निर्देश दिये गये कि परीक्षा तिथि 23.01.2022 को परीक्षा केन्द्र के निकट फोटो स्टेट की दुकानें बन्द रहेंगी। परीक्षा केन्द्र पर केन्द्र व्यवस्थापक, नामित पयवेक्षक एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट/सैक्टर मजिस्ट्रेट को भी कैमरा युक्त मोबाइल फोन, स्मार्ट फोन ले जाने की अनुमति नहीं है। केन्द्र व्यवस्थापक, पयवेक्षक एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट/ सैक्टर मजिस्ट्रेट परीक्षा केन्द्र पर अपने साथ ऐसा मोबाइल ले जा सकते हैं जो सामन्य कीपैड वाला, कैमरा रहित फोन हो और स्मार्ट फोन की श्रेणी में न आता हो। प्रशिक्षण योग्यता का मूल प्रमाण अथवा किसी भी सैमेस्टर के निर्गत अंकपत्र की मूल प्रति। सम्बन्धित प्रशिक्षण संस्था के प्राचार्य/सक्षम अधिकारी द्वारा इंटरनेट से प्राप्त अंकपत्र की प्रमाणित प्रति।

20/01/2022

अलीगढ(उप्र)

विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के लिए गुरूवार को बिके 14 नामांकन पत्र एवं 24 प्रत्याशियों ने किया नामांकन



विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के लिए विभिन्न राजनैतिक दलों द्वारा अपने प्रत्याशियों की घोषणा करने के साथ ही जनपद में भी नामांकन पत्र लेने एवं नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया आरम्भ हो गयी है। गुरूवार 20 जनवरी को विधानसभावार 14 नामांकन पत्रो की बिक्री हुई एवं विधानसभा खैर में 02, बरौली एवं अतरौली में 04-04, छर्रा में 02, कोल में 05, शहर में 06 एवं इगलास में 01 समेत कुल 24 नामांकन पत्र दाखिल किये गये।



नामांकन (24):

71- खैर (2)

ऽ भारतीय जनता पार्टी- श्री अनूप प्रधान 9568787777

ऽ राष्ट्रीय लोक दल- श्री भगवती प्रसाद 8765954770

72- बरौली (4)

ऽ राष्ट्रीय लोक दल- श्री प्रमोद गौड़ 9997781222

ऽ जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक)- श्री हेवन्त सिंह चौहान (हेमवन्त सिंह चौहान) 7088888858

ऽ निर्दलीय- श्री अनार सिंह वर्मा 7983204396

ऽ निर्दलीय- श्री विनीत कुमार 9084019723

73- अतरौली (4)

ऽ बहुजन समाज पार्टी- डॉ0 ओमवीर कुमार सिंह 9045270146

ऽ आम आदमी पार्टी- श्री खेम सिंह 9810525410

ऽ निर्दलीय- सलीम खॉ 9927270147

ऽ निर्दलीय- श्री राहुल सिंह 9412358322

74-छर्रा (2)

ऽ निर्दलीय- श्री अक्षय कुमार 9536074506

ऽ भारतीय सुभाष सेना- श्री राजेश कुमार शर्मा 7217565706

75- कोल (5)

ऽ भारतीय जनता पार्टी- श्री अनिल पाराशर 9412275111

ऽ भारतीय सुभाष सेना- श्री साहब सिंह 8532882790

ऽ बहुजन समाज पार्टी- मो0 बिलाल 8630782771

ऽ समाजवादी पार्टी- शाह इशहाक (अज्जू) 9997600221

ऽ निर्दलीय- श्री शिवप्रसाद 9412731202





76-शहर (6)

ऽ भारतीय जनता पार्टी- श्रीमती मुक्ता राजा 941227327

ऽ बहुजन समाज पार्टी- श्रीमती रजिया खान 9837175165

ऽ कांग्रेस- सलमान इम्तियाज 9259155125

ऽ आम आदमी पार्टी- सुश्री मोनिका थापर 7902091386

ऽ स्वराज न्याय पार्टी- श्री विनोद कुमार सिंह 9808146202

ऽ स्वतंत्र जनता पार्टी- श्री रामगोपाल 8273036653

77- इगलास (1)

ऽ भारतीय जनता पार्टी- श्री राजकुमार सहयोगी 9412517252



बिक्री हुए नामांकन पत्रों का विवरण (14):



71-खैर (2)

ऽ कांग्रेस- मोनिका 8587874745

ऽ बहुजन समाज पार्टी- चारूकैन 9412274499

72-बरौली (2)

ऽ आम आदमी पार्टी- सुनीता शर्मा 8860658579

ऽ निर्दलीय- श्री नितिन कुमार शर्मा 8077030364

73-अतरौली (0)

74-छर्रा (3)

ऽ निर्दलीय- श्री जसवीर 9536895377

ऽ निर्दलीय- मो0 यामीन सिद््दीकी 7392839356

ऽ श्री आशीष शर्मा- 8279668965

75-कोल (2)

ऽ जन अधिकार पार्टी- श्री अनूप सैनी 9634990600

ऽ भारतीय जनता पार्टी- श्री अनिल पाराशर

76- शहर अलीगढ (4)

ऽ बहुजन मुक्ति पार्टी- श्रीमती वेद कुमारी 8864937813

ऽ निर्दलीय- श्री प्रदीप शुक्ला 7351356505

ऽ निर्दलीय- श्रीमती रेखा शर्मा

ऽ निर्दलीय- श्रीमती रेणुका शर्मा

77-इगलास (1)

ऽ निर्दलीय- श्री अरविन्द पाल धनगर 9837430249

अलीगढ(उप्र)https://aimamedia.org/newsdetails.aspx?nid=107211विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के लिए विभिन्न राजनैतिक दलों ...
15/01/2022

अलीगढ(उप्र)

https://aimamedia.org/newsdetails.aspx?nid=107211

विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के लिए विभिन्न राजनैतिक दलों द्वारा अपने प्रत्याशियों की घोषणा करने के साथ ही जनपद में भी नामांकन पत्र लेने की प्रक्रिया आरम्भ हो गयी है। शनिवार 15 जनवरी को विधानसभावार खरीदे गये नामांकन पत्रों का विवरणः-

71-खैर (2)

ऽ भारतीय जनता पार्टी- श्री अनूप प्रधान 9568787777

ऽ निर्दलीय- श्री जगदीश प्रसाद 8860225002

72-बरौली (6)

ऽ भारतीय जनता पार्टी- ठा0 जयवीर सिंह 9412416681

ऽ लेबर पार्टी सैक्यूलर श्री रामकिशन 9411489271

ऽ निर्दलीय- श्री महेश कुमार 9012136293

ऽ निर्दलीय- श्री अनार सिंह वर्मा 7983204396

ऽ निर्दलीय- श्री मुकेश कुमार 9837094158

ऽ कांग्रेस- श्री ब्रजेश कुमार 9412671631

73-अतरौली (5)

ऽ कांग्रेस- श्री धर्मेन्द्र कुमार 9759291000

ऽ समाजवादी पार्टी- श्री रामवीर सिंह 9140711125

ऽ भारतीय जनता पार्टी- श्री संदीप कुमार सिंह 9412444444

ऽ समाजवादी पार्टी- श्री वीरेश यादव 9759666444

ऽ मौलिक अधिकार पार्टी- श्री उर्मिला देवी 9639400976

74-छर्रा (3)

ऽ भारतीय जनता पार्टी- ठा0 रवेन्द्र पाल सिंह 9997788871

ऽ भारतीय सुभाष सेना पार्टी- श्री राजेश कुमार शर्मा 7217565706

ऽ निर्दलीय- श्री सतीश लोधी 8218876129

75-कोल (6)

ऽ समाजवादी पार्टी- जफर शहीद 97205333483

ऽ समाजवादी पार्टी- यामीन खॉ 9411803786

ऽ समाजवादी पार्टी- मो0 उस्मान खान 9759450384

ऽ समाजवादी पार्टी- अहमद सईद सिद््दीकी 9319945318

ऽ आम आदमी पार्टी- इंजी0 विनोद कुमार

ऽ बहुजन समाज पार्टी- मो0 बिलाल 8630782771

76-अलीगढ (2)

ऽ समाजवादी पार्टी- जफर आलम 9837095249

ऽ भारतीय जनता पार्टी- श्री मनीष कुमार 8439439240

77-इगलास (8)

ऽ बहुजन समाज पार्टी- निशा 8630540238

ऽ राष्ट्रीय लोकदल- श्री प्रेम सिंह 9358253199

ऽ भारतीय जनता पार्टी- श्री सुनील कुमार 9897206031

ऽ राष्ट्रीय लोकदल- श्री संजीव कुमार सूर्यवंशी 921438111

ऽ राष्ट्रीय लोकदल- श्री पूरन सिंह 8218041081

ऽ राष्ट्रीय लोकदल- श्रीमती सुमन देवी 8368288526

ऽ निर्दलीय- देवेश कुमार 8439713148

ऽ निर्दलीय- श्री चरण सिंह 9756555500

अलीगढ(उप्र) विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के लिए विभिन्न राजनैतिक दलों द्वारा अपने प्रत्याशियों की घोषणा करने क

अलीगढ(उप्र)- बरसात की परवाह किए बिना वॉलीबाल खिलाड़ी डटे रहे मैदान में । राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी के प्रदर्शनी...
05/01/2022

अलीगढ(उप्र)

- बरसात की परवाह किए बिना वॉलीबाल खिलाड़ी डटे रहे मैदान में ।
राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी के प्रदर्शनी स्पोर्ट्स के अंतर्गत अहिल्याबाई स्पोर्ट्स स्टेडियम में वालीबॉल महिला /पुरुष की प्रतियोगिता का उद्घाटन क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी रानी प्रकाश एवं यूपी ओलम्पिक एसोसिएशन के सह संयुक्त सचिव मज़हर उल कमर ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया, दो दिन तक चलने वाली वालीबाल प्रतियोगिता में महिला एवं पुरुष की 21 से अधिक टीमें प्रतिभाग कर रही हैं । आज के पहले दिन के मैच में महिला वर्ग में
प्रेमपुर एवं डीएवी के बीच पहला मैच खेला गया जिसमें 2-1 के सेट से प्रेमपुर ने मैच जीता ,दूसरा मैच स्टेडियम एवं क्राउन बी के बीच खेला गया जिसमें स्टेडियम ने 2-1 के सेट से मैच जीता, तीसरा मैच टप्पल एवं वेरियस क्लब के बीच खेला गया जिसमें वेरियस क्लब में 2-1 के सेट से जीत दर्ज की ,चौथा मैच गोंडा एवं क्राउन ए के बीच खेला गया जिसमें 2-1 के सेट से क्राउन ने जीत दर्ज की ।
महिलाओं का प्रथम सेमीफाइनल मैच स्टेडियम एवं प्रेमपुर के बीच खेला गया इस मैच में 2-1 के सेट से प्रेमपुर विजई रहा । दूसरा सेमीफाइनल गोंडा एवं गौरियस के बीच खेला गया जिसमें सीधे सेटों में गौरियस 0-2 से फाइनल में जगह बनायी । कल दिनांक 6 जनवरी 2021 को प्रेमपुर एवं गौरियस के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा ।
पुरुष वर्ग में -
पहला मैच अलीगढ़ स्टेडियम बी एवं इगलास के बीच खेला गया , जिसमें सीधे सेट में 0- 2 से स्टेडियम विजयी रहा, दूसरा मैच रेडिनस्टार एवं मैक्स फिटनेस के बीच खेला गया जिसमें मैक्स फिटनेस ने 0 - 2 में मैच जीता, तीसरा मैच गोंडा एवं नौरंगीलाल के बीच खेला गया जिसमें 0 - 1 से नौरंगीलाल की टीम विजई रही । चौथा मैच अलीगढ़ स्टेडियम एवं सरौल के बीच खेला गया जिसमें 0- 1के स्कोर से स्टेडियम में मैच जीता ,पांचवा मैच एलबीके एवं सिधौली क्लब के बीच खेला गया जिसमें 0-1 सिधौली क्लब ने मैच जीता , छटा मैच अलीगढ़ स्टेडियम एवं मैलरोज़ क्लब के बीच खेला गया जिसमे मैलरोज़ विजयी रहा
पुरुष वर्ग का सेमीफाइनल और फाइनल मैच खेला जाएगा ।
रेफरी एएमयू वालीबॉल कोच सरदार हुसैन, नवीन कुमार बिट्टू ,कुमारी दीक्षा शर्मा रही । अतिथियों का स्वागत आयोजन सचिव एवं कार्यक्रम संयोजक प्रेम सिंह लोधी द्वारा किया गया । इस अवसर पर मोहम्मद अली, अवधेश सारस्वत, हरी राज, अजय सिंह ,भगत सिंह बाबा, उपस्थित रहे।

अलीगढ(उप्र)महिलाओं में अलीगढ़ और पुरूष में आगरा बना चैंपियनराजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी के प्रदर्शनी स्पोर्ट्स के अ...
04/01/2022

अलीगढ(उप्र)
महिलाओं में अलीगढ़ और पुरूष में आगरा बना चैंपियन
राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी के प्रदर्शनी स्पोर्ट्स के अंतर्गत आज हैंडबॉल, खो खो ,बैडमिंटन, टेनिस ,शूटिंग, प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । महारानी अहिल्याबाई जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में हैंडबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी श्रीमती रानी प्रकाश के द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया तथा हैंडबॉल के फाइनल मुकाबले में महिला वर्ग में चिरंजी लाल बालिका इंटर कॉलेज विजेता एवं डीएस कॉलेज उप विजेता रहा ।पुरुष वर्ग में आगरा स्पोर्ट्स स्टेडियम विजेता एवं ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल उप विजेता बना । पुरस्कार वितरण में मुख्य अतिथि के रूप में अपर नगर आयुक्त अलीगढ़ अरुण कुमार गुप्ता एवं प्रदर्शनी स्पोर्ट्स के संयोजक तथा सह जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल कुमार ने संयुक्त रुप से विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए । इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में मंडलीय ओलंपिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष संजय महेश्वरी, एसडीओ विद्युत विभाग सत्यवीर सिंह, सचिन चौधरी, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी रानी प्रकाश, उप क्रीड़ा अधिकारी विजय सिंह उपस्थित रहकर विजेताओं को अपना आशीर्वाद प्रदान किया । अतिथियों का स्वागत जिला हैंडबॉल एसोसिएशन के सचिव एवं हैंडबॉल प्रतियोगिता के संयोजक सुधीर कुमार सिंह द्वारा किया गया । प्रतियोगिता का विस्तृत परिणाम निम्नलिखित है ।
पहला मैच चिरंजी लाल बालिका इंटर कॉलेज एवं प्रिंस हैंडबॉल क्लब के बीच हुआ जिसमें चिरंजी लाल बालिका इंटर कॉलेज 6-3 से मैच जीता । दूसरा मैच बीपीएस अलीगढ़ और आगरा स्टेडियम के बीच खेला गया जिसमें आगरा 5- 4 से विजेता बना ।
महिलाओं का पहला सेमीफाइनल आगरा स्टेडियम एवं डीएस कॉलेज के बीच खेला गया जिसमें डीएस कॉलेज ने 6 - 4 के स्कोर से मैच अपने पक्ष में कर फाइनल में जगह बनाई वही दूसरा सेमीफाइनल चिरंजीलाल बालिका इंटर कालेज और एटा स्टेडियम के बीच खेला गया जिसमें 6- 5 से चिरंजी लाल बालिका इंटर कॉलेज ने मैच जीत कर फाइनल में प्रवेश किया ।
फाइनल मुकाबला चिरंजीलाल बालिका इंटर कॉलेज एवं डीएस कॉलेज के बीच खेला गया जिसमें चिरंजी लाल बालिका इंटर कॉलेज की बालिकाओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 - 5 के स्कोर से विजेता बनी ।
पुरुष वर्ग में
पहला मैच आगरा स्टेडियम और एटा के बीच खेला गया जिसमे आगरा स्टेडियम ने 13 - 3 से मैच जीता दूसरा मैच बीपीएस अलीगढ़ एवं स्टेडियम के बीच खेला गया जिसमें बीपीएस ने 11-5 से मैच जीता पहला सेमीफाइनल डी एस कॉलेज एवं आगरा स्टेडियम के बीच खेला गया जिसमें आगरा स्टेडियम ने 20-15 से मैच जीतकर फाइनल में अपना स्थान बनाया । दूसरा सेमीफाइनल बीपीएस एवं ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया इस मैच में ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 10-5 के स्कोर से मैच जीतकर फाइनल में पहुंची । फाइनल मुकाबला ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल एवं आगरा स्पोर्ट्स स्टेडियम के बीच खेला गया फाइनल मैच में हाफ टाइम तक दोनों टीमें 11-11के स्कोर से बराबर रही परंतु हाफ टाइम के बाद आगरा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 16 -18 के स्कोर से चैंपियन बनी । इस अवसर पर शमशाद निसार आज़मी, धीरेंद्र प्रताप सिंह, मुशर्रफ अली ,मुजाहिद असलम, भगत सिंह बाबा, सतवीर, सचिन चौधरी आदि लोग उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन मजहर उल कमर द्वारा किया गया ।
खो खो, टेनिस ,बैडमिंटन, शूटिंग का फाइनल मुकाबला कल खेला जाएगा

अलीगढ(उप्र)खेल प्रतियोगिता में हार जीत महत्वपूर्ण नहीं बल्कि महत्वपूर्ण है प्रतियोगिता में प्रतिभाग करना- जिलाधिकारी अली...
03/01/2022

अलीगढ(उप्र)

खेल प्रतियोगिता में हार जीत महत्वपूर्ण नहीं बल्कि महत्वपूर्ण है प्रतियोगिता में प्रतिभाग करना- जिलाधिकारी अलीगढ़

राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी द्वारा आयोजित होने वाली प्रदर्शनी स्पोर्टस 2022 का भव्य एवं रंगारंग उद्घाटन जिलाधिकारी अलीगढ़ श्रीमती सेल्वा कुमारी जे. के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ । उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महोदया को नुमाइश गेस्ट हाउस पर प्रदर्शनी स्पोर्ट्स के अध्यक्ष एडीएम प्रशासन श्री डीपी पाल ने बुके भेंट कर स्वागत किया तथा इसी स्थान पर अग्रसेन इंटर कॉलेज हरदुआगंज के एनसीसी छात्रों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर देकर मुख्य अतिथि को सलामी दी गई साथ ही गेस्ट हाउस के छतों से खिलाड़ियों द्वारा मुख्य अतिथि के सम्मान में उन पर फूलों की भव्य बारिश की गई । साथ ही यहां पर शमशाद निसार आज़मी के नेतृत्व में एथलीट खिलाड़ियों के मशाल जिलाधिकारी द्वारा जलाई गई जिसे एथलीटटो नी मशाल को लेकर पूरी प्रदर्शनी का चक्कर लगाया ।
गेस्ट हाउस से क्रीड़ा स्थल तक स्केटिंग के प्रशिक्षक प्रदीप रावत के नेतृत्व में स्केटिंग के बच्चों द्वारा मुख्य अतिथि एवं अतिथियों पर फूल बरसाए गए तथा एनसीसी कैडेट ने राष्ट्रीय धुन पर मार्च पास्ट किया । क्रीडा स्थल पर प्रदेश सरकार द्वारा खेलों के विकास में किए गए कार्यों की प्रदर्शनी का फीता काटकर जिलाधिकारी द्वारा उद्घाटन किया गया तथा सरकार द्वारा खेलों के विकास में किए गए कार्यों की प्रदर्शनी का जिलाधिकारी द्वारा बारीकी से निरीक्षण किया गया तथा इससे सम्बंधित उप जिला क्रीड़ा अधिकारी विजय सिंह एवं कार्यक्रम संयोजक कौशल कुमार से जानकारी प्राप्त की , इसके बाद जिलाधिकारी महोदया वर्ष 2022 में आयोजित होने वाले 22 खेलों के खिलाड़ियों के पास जाकर परिचय प्राप्त किया, सह जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कार्यक्रम संयोजक श्री कौशल कुमार ने अतिथियों को पटके एवं कैप पहनाकर स्वागत किया तथा प्रदर्शनी स्पोर्ट्स के अध्यक्ष डी पी पाल ने मुख्य अतिथि महोदया को शक्ति का प्रतीक गदा भेंट कर अभिनंदन किया ।
एथलीटों द्वारा पूरे नुमाइश मैं मशाल लेकर चक्कर लगाकर मशाल को क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी रानी प्रकाश को सौंपते हुए मशाल वहां उपस्थित एडीएम सिटी राकेश पटेल एवं एडीएम प्रशासन डीपी पाल और कौशल कुमार के हाथों से होते हुए जिलाधिकारी महोदय के हाथों में पहुंची जिसे उन्होंने वहां रखे बड़े मशाल को जलाया साथ ही हवा में रंग बिरंगे गुब्बारे छोड़े गए और पटाखों एवं सामूहिक राष्ट्रीय गीत के साथ प्रदर्शनी स्पोर्ट्स का भव्य उद्घाटन हुआ । उद्घाटन कार्यक्रम में जनपद के खिलाड़ियों के अनुशाशन से प्रफुल्लित जिलाधिकारी महोदय ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों एवं जनपद के सभी खेल संगठनों एवं खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि खेल में हार-जीत उतना महत्वपूर्ण नहीं जितना प्रतियोगिता में प्रतिभाग करना है उन्होंने आगे कहां की जनपद में खेलों के विकास के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे तथा सरकार द्वारा खेलों के विकास की योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर लागू किया जाएगा । उद्घाटन कार्यक्रम में बेसिक शिक्षा विभाग के छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए तथा ताइक्वांडो की बच्चियों ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर सबको अचंभित किया एवं योग के बच्चों द्वारा योग का प्रदर्शन किया गया इस अवसर पर प्रदर्शनी के सदस्य डॉ . राकेश सक्सेना, विष्णु कुमार बंटी ,मुबीन खान, भगत सिंह बाबा, मुजाहिद असलम, सुनील शर्मा, अवधेश सारस्वत, डाक्टर शम्भू दयाल रावत, प्रेम सिंह, सुधीश कुमार सिंह ,शमशाद निसार आज़मी , वलीउज़्ज़मा , डॉ प्रशांत शर्मा ,अर्जुन सिंह फकीरा, कल्पना जादौन, दीक्षा शर्मा, मनोज चौधरी, चौधरी नवीन कुमार बिट्टू, रिंकू दिक्षित, श्रीमती शालिनी चौहान, प्रदीप रावत ,राहुल भाटी, ईश्वरदास वर्मा, सहित सैकड़ों खिलाड़ी एवं खेल संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन मजहर उल कमर द्वारा किया गया है ।

08/10/2021
https://aimamedia.org/newsdetails.aspx?nid=85347&y=1
21/09/2021

https://aimamedia.org/newsdetails.aspx?nid=85347&y=1

जिला विकास अधिकारी ने ब्लॉक जवां एवं बिजौली के विकास कार्यों की समीक्षा की

Address

Aligarh
202001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Aima news ,Aligarh Reporter posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Aima news ,Aligarh Reporter:

Videos

Share

Nearby media companies



You may also like