17/03/2023
अलीगढ(उप्र)
यूपी ओलम्पिक एसोसिएशन के संयुक्त उपाध्यक्ष होंगे सुमित सर्राफ ,
मज़हर ने यूपी ओलम्पिक के सह संयुक्त सचिव का पद रजत गौतम के लिए छोड़ा ।
यूपी ओलंपिक एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का चुनाव विगत 5 मार्च 2022 को लखनऊ के बाबू बनारसी दास बैडमिंटन अकैडमी मैं संपन्न हुआ । जिसमें नई कार्यकारिणी के चुनाव में *उत्तर प्रदेश के माननीय उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक* को सर्व सम्मत से निर्विरोध चेयरमैन चुना गया । तथा विराज सागर दास अध्यक्ष एवं प्रमुख सचिव खेल नवनीत सहगल (आईएएस) को वरिष्ठ उपाध्यक्ष सहित लगातार आठवीं बार डॉ. आनंदेश्वर पांडेय को महासचिव चुना गया । प्रदेश ओलंपिक की इस नई कार्यकारिणी में अलीगढ़ के मज़हर उल कमर को *इ.सी* के प्रमुख की जिम्मेदारी दी गई है । वही अलीगढ़ के मंडलीय ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं शेखर सर्राफ ग्रुप के संस्थापक सुमित सर्राफ को प्रदेश की नई कार्यकारिणी में संयुक्त उपाध्यक्ष की अति महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है । साथ ही विगत 8 वर्षों से यूपी ओलंपिक एसोसिएशन के सह संयुक्त सचिव के पद पर रहे अलीगढ़ के मजहर उल कमर ने जिला ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत गौतम के लिए अपने इस पद को छोड़ने का प्रस्ताव महासचिव डॉ. आनंदेश्वर पांडेय से कर इसकी जिम्मेदारी जिला ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत गौतम के लिए किया था । जिसे डॉ. पांडेय ने स्वीकार करते हुए रजत गौतम को प्रदेश कार्यकारिणी में सह संयुक्त सचिव पद हेतु नामित किया है । उक्त सूचना प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जिला ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव मजहर उल कमर ने दी है ।
यहां यह उल्लेखनीय है कि इससे पहले मजहर उल कमर ने रजत गौतम के लिए जिला ओलम्पिक एसोसिएशन के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देकर उन्होंने रजत को जिला ओलंपिक एसोसिएशन का अध्यक्ष की जिम्मेदारी दिलवाई थी तथा जिला ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव रही एडवोकेट गीतांजलि शर्मा को जिला ओलंपिक एसोसिएशन अलीगढ़ का चेयरमैन नियुक्त कराया था । यूपी ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डॉ. आनंदेश्वर पांडेय के आदेश पर जिला ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव पद की जिम्मेदारी मज़हर उल कमर ने संभाली है । यूपी ओलम्पिक एसोसिएशन में डॉ. आनंदेश्वर पांडेय का लगातार आठवीं बार जीत दर्ज करना,और अलीगढ़ से तीन नामों का प्रदेश में जगह मिलने पर जनपद के विभिन्न खेल संगठनों में खुशी की लहर