Kanwhizz Times Aligarh Gaurav Sharma

Kanwhizz Times Aligarh Gaurav Sharma Bureau Chief Kanwhizz Times Aligarh, Uttar Pradesh, Journalist's . http://www.kanwhizztimes.com

20/11/2022

बंगाली एक्ट्रेस एंड्रिला शर्मा अब हमारे बीच नहीं रही। एंड्रिला शर्मा 20 नवंबर यानि रविवार की दोपहर 12:59 बजे जिंदगी से...

20/11/2022

कार्यवाहक एसएसपी एमपी सिंह ने बताया कि मां और भाई ने पोस्टमार्टम गृह पर पहुंचकर आयुषी होने की पुष्टि की है।

20/11/2022

होटल रेडिसन ब्लू के मालिक अमित जैन ने आत्महत्या कर ली है. बताया जा रहा है कि उन पर बैंको का भारी कर्ज था. पुलिस पूरे म.....

20/11/2022

बद्रीनाथ धाम के कपाट आज दोपहर 3 बजकर 35 मिनट पर बंद हो चुके हैं. कपाट बंद होने के साथ ही चार धाम यात्रा का समापन भी हो गया.
पूरी खबर: https://intdy.in/uw3kj3

16/07/2022

Hijab Row in Iran: इसे देश का दुर्भाग्य ही कहा जाएगा कि सेक्युलर भारत में इस्लामिक कट्टरपंथ की जड़ें मजबूत हो रही हैं और वहीं .....

19/05/2022

*रोजगार मेले में 30 नामचीन कम्पनियां 3000 पदों पर लेंगी साक्षात्कार , 24 मई 2022 को प्रातः 10 बजे से*

अलीगढ़ 19 मई 2022 , मा0 अध्यक्ष श्रम एवं सेवायोजन एवं राज्यमंत्री श्री रघुराज सिंह द्वारा विवेकानन्द कालेज ऑफ टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेन्ट में 24 मई को प्रातः 10 बजे से वृहद रोजगार मेले का शुभारम्भ किया जाएगा।
उक्त जानकारी देते हुए सहायक निदेशक सेवायोजन अनिल कुमार सिंह ने बताया कि जनपद के शिक्षित, बेरोजगार युवक एवं युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिये क्षेत्रीय सेवायोजन, कौशल विकास मिशन, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं विवेकानन्द कालेज ऑफ टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेन्ट के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित होने वाले रोजगार मेले में 30 प्रतिष्ठित कम्पनियों द्वारा 3000 पदों पर बेरोजगारों का चयन कर स्थल पर ही ऑफर लैटर दिये जाएंगे।
सहायक निदेशक सेवायोजन ने बताया कि रोजगार मेले में अलीगढ, गुरूग्राम, देहरादून, मेरठ, चन्दौली, गाजियाबाद, लुधियाना की 30 कम्पनियों सी0एल0एम0एल0 व्हीकल्स प्रा0लि0, मस्कट मैटल मैन्यूफैक्चर्स लि0, टाटा स्ट्राईव स्किल डवलपमेन्ट सेन्टर, आई0टी0एम0 एजूटेक, फैन्स बाजार प्रा0 लि0, श्री हरि सर्विस एवं रिलायंस निपोन इन्श्योरेंस अलीगढ़, जी4एस सिक्यौर सौल्यूंसस इण्डिया प्रा0लि0 गुरूग्राम, सिनरजी कन्सलटेन्ट देहरादून, एच0डी0बी0 फाईनेन्स मेरठ, निशान्न्त समाज कल्याण फाउन्डेशन समिति चन्दौली, ए0एन0एस0 डाटा टाईपिंग एंड सोफ्टवेयर सोल्यूशन प्रा0 लि0, अबिलिटीज इंडिया पिस्टन एंड रिंग्स प्रा0 लि0, कन्सट्रक्शन स्किल्स ट्रेनिंग इन्स्टीट्यूट लार्सन एंड टर्बाे लि0 गाजियाबाद, होली हर्ब्स प्रा० लि0 लुधियाना, अलीगढ, एवं अन्य के द्वारा आपरेटर, टैक्नीशियन,एच0आर0, एक्जीक्यूटिव, वेलनेस एडवाईजर, सिक्योरिटी गार्ड, एकउटेन्ट, कम्प्यूटर आपरेटर, सेल्स रिप्रजेन्टिव, बीडीएम, फील्ड आफीसर, ट्रेनर, सुपरवाईजर, प्रोजेक्ट कार्डीनेटर, एरिया सेल्स मैनेजर, मार्केटिंग काउन्सिलिग, प्रोडक्शन एसोसियेटस, ब्रान्च रिलेशनसिप, फेशर, आटोमोबाईल, मैकेनिकल, इलैक्टीकल, लाईफ प्लानिग आफीसर, एजेन्सी पार्टनर के पदों पर हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, स्नातक, परास्नातक, .बी0बी0ए0, बी0सी0ए0, एम0बी0ए0, बी0टेक, डिप्लोमा, आई०टी0आई0, उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा।
श्री सिंह ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी सेवायोजन पोर्टल sewayojan. up. nic.inपर आवेदन कर सकते हैं। ऐसे अभ्यर्थी जिन्होने सेवायोजन पोर्टल पर पंजीकरण नही कराया है, वे तुरन्त आनलाईन पंजीकरण कर आवेदन करें एवं ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने अपना पंजीयन नही कराया है वे भी प्रतिभाग कर सकते है। नियत तिथि पर सभी आवेदित अभ्यर्थी अपने साथ पंजीयन कार्ड (एक्स-10), समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों की फोटो एवं मूल प्रति, फोटो आई0डी0, 02 फोटो एवं रिज्यूमे लेकर अवश्य आयें। किसी भी असुविधा के लिये सेवायोजन कार्यालय एवं दूरभाष नं0 0571-240330 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
---------------

13/05/2022
माननीय ब्लॉक प्रमुख ठा0 हरेन्द्र सिंह द्वारा लोधा में मुंहपका-खुरपका रोग ¼FMD½ नियंत्रण के लिये टीकाकरण अभियान का किया ग...
18/04/2022

माननीय ब्लॉक प्रमुख ठा0 हरेन्द्र सिंह द्वारा लोधा में मुंहपका-खुरपका रोग ¼FMD½ नियंत्रण के लिये टीकाकरण अभियान का किया गया शुभारम्भ

अलीगढ़ 18 अप्रैल 2022 , शासन के निर्देशों के क्रम में सोमवार को सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में मुंहपका-खुरपका रोग ¼FMD½ नियंत्रण हेतु टीकाकरण अभियान शुरू किया गया। इसी क्रम में लोधा-ब्लॉक में माननीय ब्लॉक प्रमुख ठा0 हरेन्द्र सिंह(एड0) द्वारा टीकाकरण अभियान का शुभारम्भ विकास खण्ड परिसर से विभिन्न टीमों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी राजीव कुमार वर्मा, उपमुख्य पशु चिकित्साधिकारी, सदर डा0रमेश एवं क्षेत्रान्तर्गत समस्त सम्बन्धित अधिकारी एवं कर्मचारी, ठा0 बच्चू सिंह, प्रधान, ग्राम प्रधान-बादवामनी डा0 ओमवीर सिंह, ग्राम प्रधान-करीलिया श्री हरेन्द्र शर्मा के साथ ग्राम प्रधान करसुआ समेत सभी पशुधन प्रसार अधिकारी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर उपस्थित पशु चिकित्साधिकारी डा0 रवेन्द्र चौधरी द्वारा क्षेत्र के पशुपालकों को टीकाकरण के महत्व के बारे में बताया गया। ब्लॉक प्रमुख ने समस्त पशुपालकों से अपील की कि सभी पशुओं की मुंहपका-खुरपका रोग ¼FMD½ से बचाने के लिए अवश्य टीकाकरण करायें। कोरोना काल के दौरान इस टीकाकरण कार्यकम में बाधा आ गई थी। अतः यह अति महत्वपूर्ण है कि समस्त पशुओं का आवश्यक रूप से टीकाकरण कराया जाए।

18/04/2022

अलीगढ़ 18 अप्रैल 2022 , भारत के समाचार पत्रों के पंजीयक कार्यालय द्वारा जिलाधिकारी को निर्देशित किया गया है कि जनपद से प्रकाशित होने वाले ऐसे समाचार पत्र जिनके द्वारा विगत 5 वर्षों से वार्षिक विवरण पंजीयक कार्यालय को प्राप्त नहीं कराया गया है। जनपद से प्रकाशित होने वाले ऐसे प्रकाशन को पीआरबी अधिनियम 1867 की धारा 8 के अन्तर्गत रद््द किये जाने की कार्यवाही अमल में लाने के निर्देश दिये गये हैं।

जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने उक्त के क्रम में जनपद के ऐसे समाचार पत्रों के प्रकाशक, जिन्होंने विगत 5 वर्षों से वार्षिक विवरण पंजीयक कार्यालय को उपलब्ध नहीं कराया है और उनका प्रकाशन जारी है, की सूचना अधिकतम 30 अप्रैल तक विकास भवन स्थित जिला सूचना कार्यालय में साक्ष्य सहित लिखित रूप में उपलब्ध करा दें। अन्यथा की दशा में समाचार पत्र के प्रकाशन को शून्य मानते हुए घोषणा पत्र निरस्त किये जाने की कार्यवाही की जाएगी।

मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला का डीएम ने नगला तिकोना एवं बेग़म बाग़ नगरीय स्वास्थ्य केंद्र पर फीता काटकर किया शुभारंभ ...
18/04/2022

मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला का डीएम ने नगला तिकोना एवं बेग़म बाग़ नगरीय स्वास्थ्य केंद्र पर फीता काटकर किया शुभारंभ

अलीगढ़ 14 अप्रैल 2022 जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने शहर के नगला तिकोना एवं बेगमबाग नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लगाए गए मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला का फीता काटकर शुभारंभ किया। कोरोना की तीसरी लहर पर सफलतापूर्वक काबू पाने के बाद फिर भी सरकार द्वारा एक बार पुनः प्रत्येक रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ मेला को आरंभ किया गया है।

प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने जनता का विष्वास प्राप्त कर एक बार फिर से उत्तर प्रदेश की बागडोर संभाल ली है। प्रदेश की जनता ने जिस भरोसे के साथ उन्हें फिर से उत्तर प्रदेश में विकास का जिम्मा सौंपा है, वह भी आम जनता की जरूरतों स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, सड़क, बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं को जन-जन तक पहुंचाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। प्रदेश के मुखिया के रूप में एक बार फिर से प्रदेश की बागडोर संभालने के बाद वह पूरी तरह से जन सामान्य की सेवा में लग गए हैं।

अभी कुछ दिन पूर्व प्रदेश के एक जनपद में कोरोना के मामले मिलने से मुख्यमंत्री जी ने उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य एवं प्रशासनिक महकमे को अलर्ट कर दिया है। मुख्यमंत्री आरोग्य मेला के माध्यम से जन सामान्य को एक ही स्थान पर ट्रिपिल डी यानी डॉक्टर, डायग्नोस्टिक एवं ड्रग्स की मुफ्त सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए गए हैं। मुख्यमंत्री जी द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में जनपद के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर आरोग्य स्वास्थ्य मेला का आयोजन कर निशुल्क परामर्श, जाँच एवं दवाइयां उपलब्ध कराई गई।

जिला अधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने रविवार को नगला तिकोना एवं बेगम बाग नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्थापित मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने क्षय रोग पीड़ितों को पौष्टिक आहार का भी वितरण किया। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नीरज त्यागी को निर्देशित किया कि मेले में आए प्रत्येक मरीज का अच्छे से स्वास्थ्य परीक्षण कर जांच उपरांत चिकित्सकीय परामर्श से निःशुल्क दवाइयां उपलब्ध कराई जाएं। यदि मरीज को भर्ती कराने की आवश्यकता है तो तत्काल एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल या फिर पंडित दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय में एडमिट कराने में संकोच न किया जाए। उन्होंने जनमानस से अपील की है कि वह अपने-अपने क्षेत्र में आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला में मिलने वाली स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाएं। स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने में मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। जिसका लाभ जन सामान्य को प्राप्त हो रहा है।

जिलाधिकारी ने की रुपये 50 लाख से अधिक लागत वाली परियोजनाओं की समीक्षानिर्माणाधीन अधूरी परियोजनाओं की प्रगति को बढ़ाये जान...
08/04/2022

जिलाधिकारी ने की रुपये 50 लाख से अधिक लागत वाली परियोजनाओं की समीक्षा
निर्माणाधीन अधूरी परियोजनाओं की प्रगति को बढ़ाये जाने पर दें जोर

अलीगढ़ 08 अप्रैल 2022 , जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलैक्ट्रेट कार्यालय कक्ष में 50 लाख से अधिक लागत की निर्माणाधीन, अधूरी परियोजनाओं की प्रगति एवं विभिन्न परियोजनाओं की गुणवत्ता को परखने से सम्बन्धित विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्यतः राज्य विश्व विद्यालय, डिफेंस कॉरिडोर, धनीपुर हवाई अड्डा, सेतु निगम द्वारा कराए जा रहे कार्यों के साथ ही विभिन्न नगर पंचायतों में किये जाने वाले विकास कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गयी। जनपद में दो बड़ी मुख्य परियोजनाओं का उद्घाटन मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा मा0 मुख्यमंत्री जी की उपस्थिति में किया जा चुका है। मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा जल्द ही प्रदेश भ्रमण के संकेत प्राप्त हो रहे हैं, ऐसे में भ्रमण के दौरान धरातल पर अपेक्षानुरूप कार्य परिलक्षित न होना परेशानी का सबब बन सकता है। उन्होंने कहा कि परियाजना से जुड़े जो भी कार्य कराए जा रहे हैं, कार्य व्यक्तिगत रूचि लेकर कराना सुनिश्चित करें। स्थानीय स्तर पर यदि कोई समस्या है तो सम्बन्धित एसडीएम, एडीएम, सीडीओ एवं स्वयं उन्हें अवगत कराया जाए।
जिलाधिकारी ने 50 लाख से अधिक लागत की निर्माणाधीन अधूरी परियोजनाओं की प्रगति के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए निर्माणाधीन परियोजनाओं की गुणवत्ता को परखने के साथ-साथ अधूरे कार्यों को शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिए। उन्होंने लक्ष्य के सापेक्ष कम प्रगति पाये जाने पर सम्बन्धित अधिकारियों को कड़ी चेतावनी देते हुये निर्धारित समय में लक्ष्य की पूर्ति करने को कहा। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि सम्बन्धित विभाग यह सुनिश्चित कर लें कि जिन विभागों का कार्य अभी भी लक्ष्य के सापेक्ष पूरा नहीं है उसे तत्काल पूरा कराया जाये। उन्होंने कहा कि यदि परियोजनाओं की स्थापना के लिये यदि कहीं भूमि चिन्हांकन की समस्या है तो सम्बन्धित विभाग एसडीएम के संज्ञान में लाकर निराकरण सुनिश्चित कराएं।
जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन अधूरी परियोजनाओं की प्रगति समीक्षा के दौरान कुछ परियोजनाओं की प्रगति संतोषजनक न पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये सम्बन्धित को कड़े निर्देश दिये। उन्होंने कहा सभी का कार्य ससमय व गुणवत्तापूर्ण तरीके से सम्पन्न करा लिये जायें इसमें किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाये। उन्होंने अधिकारियों को समस्त अधूरे कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण कराने के निर्देश दिये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अंकित खण्डेलवाल, एडीएम सिटी राकेश कुमार पटेल, सिटी मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार वर्मा, एसडीएम कोल संजीव ओझा सहित यूपीडा एवं समस्त सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

08/04/2022

11 अप्रैल से 19 अप्रैल तक जिलास्तरीय एवं 20 अप्रैल से 27 अप्रैल तक होंगे मण्डलीय ट्रायल्स
वर्ष 2023-24 में खेल छात्रो में प्रवेश लेने के लिये र्स्पोट्स स्टेडियम होंगे ट्रायल्स

अलीगढ़ 08 अप्रैल 2022 , क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी रानी प्रकाश अवगत कराया है कि वर्ष 2023-24 में खेल छात्रावासों में प्रवेश लेने के लिये 12 वर्ष एवं 15 वर्ष से कम आयु के बालक-बालिकाओं के लिये 16 खेलों के छात्रावासों में 11 अप्रैल 2022 से 19 अप्रैल 2022 तक जिला स्तर एवं 20 अप्रैल से 27 अप्रैल 2022 तक मण्डलीय चयन एवं ट्रायल का आयोजन महारानी अहिल्याबाई होल्कर स्पोर्ट्स स्टेडियम में प्रातः 09 बजे से किये जाएंगे। उन्होंने बताया कि चयन ट्रायल्स 50 अंक का फिजीकल एवं 50 अंक खेल के कुल 100 अंकों के आधार पर किया जाएगा। चयन ट्रायल्स में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को अपना आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र व प्रधानाचार्य द्वारा जारी जन्मतिथि प्रमाण पत्र की मूल व छायाप्रति लाना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिये उप क्रीडाधिकारी विजय सिंह (9557288336) व कनिष्ठ सहायक शंकर सिंह से किसी भी कार्यदिवस में प्रवेश के लिए फार्म व अन्य जानकारी प्राप्त की जा सकती है

08/04/2022

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजनान्तर्गत 30 मई तक आवेदन आमंत्रित

अलीगढ़ 08 अप्रैल 2022 , सहायक आयुक्त उद्योग अर्चना कुमारी ने अवगत कराया है कि बेरोजगार युवकों को रोजगार के अधिकतम अवसर प्रदान करने के लिये नये उद्यम स्थापित करने के इच्छुक अभ्यर्थियों से वित्तीय वर्ष 2022-23 मे प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पी0एम0ई0जी0पी0) योजनान्तर्गत आवेदन पत्र आमत्रित किये गये हैं। उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयु के अभ्यर्थी जिसके पास उद्योग स्थापनार्थ पर्याप्त भूमि एवं भवन की व्यवस्था हो WWW.KVIC.ORG.IN /PMEGP E-PORTAL पर 30 मई तक आवेदन कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि सामान्य जाति के उद्यमियों के लिये 10 प्रतिशत व अनुसुचित जाति, जनजाति, ओ0बी0सी0, महिला, अल्पसंख्यक, दिव्यांग, भूतपूर्व सैनिक श्रेणी के उद्यमियों को 5 प्रतिशत अंशदान के रूप में अपनी निजी पूजी लगानी होगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि योजना का लाभ लेने के लिये आवेदक या उसके परिवार के किसी व्यक्ति द्वारा पूर्व में किसी ऐसी योजना से ऋण प्राप्त न किया हो जिसमें उसको अनुदान या सब्सिडी मिली हो। अभ्यर्थी को आवेदन पत्र के साथ निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, शैक्षिक योग्यता प्रमाण-पत्र, जन्मतिथि प्रमाण-पत्र एवं आरक्षित व विशिष्ट श्रेणी के लाभार्थियों को सक्षम प्राधिकारी से तद्सम्बधी प्रमाण पत्र व ग्रामीण क्षेत्र के अभ्यर्थियों को ग्राम प्रधान का अनापत्ति प्रमाण पत्र व निवास प्रमाण पत्र अपलोड करना आवश्यक है।

---------

08/04/2022

मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजनान्तर्गत 30 मई तक करें आवेदन

अलीगढ़ 08 अप्रैल 2022 , सहायक आयुक्त उद्योग अर्चना कुमारी ने अवगत कराया है कि बेरोजगार युवकों को रोजगार के अधिकतम अवसर प्रदान करने के लिये नये उद्यम स्थापित करने के इच्छुक अभ्यर्थियों से मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजनान्तर्गत (एम0वाई0एस0वाई0) आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं। उन्होंने बताया कि योजना की गाइड लाइन के अनुसार 18 से 40 वर्ष आयु वर्ग के पर्याप्त अनुभव, तकनीकी योग्यता, भौगोलिक स्थिति व उद्योग की विशेष समझ रखने वाले एवं जिनकी स्किल प्रोजेक्ट की बाईबिलटी अच्छी है हाईस्कूल उत्तीर्ण अभ्यर्थी अधिकतम 25 लाख रूपये एवं सेवा कार्य के लिये अधिकतम 10 लाख रूपये तक की परियोजना में बैको के माध्यम से आनलाइन DIUPMSME.UPSDC.GOV.IN पर 30 मई तक ऋण आवेदन कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि योजनान्तर्गत बैंक द्वारा स्वीकृत परियोजना राशि का 25 प्रतिशत अधिकतम 6.25 लाख अनुदान देय है। आफलाइन आवेदन पत्र स्वीकार्य नहीं किये जायेगें। आवेदक के पास उद्योग स्थापनार्थ पर्याप्त भूमि एवं भवन की व्यवस्था हो। सामान्य जाति के उद्यमियों के लिये 10 प्रतिशत व अनुसुचित जाति, जनजाति, ओ0बी0सी0, महिला, अल्पसंख्यक, दिव्यांग एवं भूतपूर्व सैनिक श्रेणी के उद्यमियों को 5 प्रतिशत अंशदान के रूप में अपनी निजी पूंजी लगानी होगी। आवेदक या उसके परिवार के किसी व्यक्ति द्वारा पूर्व में किसी ऐसी योजना से ऋण प्राप्त न किया हो जिसमें उसको अनुदान या सब्सिडी मिली हो। आवेदनकर्ता किसी भी बैंक का चूककर्ता (डिफाल्टर) नहीं होना चाहिये। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी को आवेदन पत्र के साथ निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, शैक्षिक योग्यता प्रमाण-पत्र, जन्मतिथि प्रमाण-पत्र एवं आरक्षित व विशिष्ट श्रेणी के लाभार्थियों को सक्षम प्राधिकारी से तद्सम्बधी प्रमाण पत्र और ग्रामीण क्षेत्र के अभ्यर्थियों को ग्राम प्रधान का अनापत्ति प्रमाण पत्र व निवास प्रमाण पत्र अपलोड करना आवश्यक है।

29/03/2022

Address

09 , GROUND FLOOR , ALIGARH CORPORATE Plaza , MARRIS ROAD
Aligarh
202001

Opening Hours

Monday 9am - 7pm
Tuesday 9am - 7pm
Wednesday 9am - 7pm
Thursday 9am - 7pm
Friday 9am - 7pm
Saturday 9am - 7pm

Telephone

+919897785454

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Kanwhizz Times Aligarh Gaurav Sharma posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share



You may also like