Awaaznow

Awaaznow दोस्तों, लोग वो दिखाते है जो सरकार चाहते हैं पर हम वो दिखाते हैं जो आप चाहते हैं �
(1)

*राजकुमार चाहर करेंगे 18 अप्रैल को नामांकन*आगरा 17अप्रैल।फतेहपुर सीकरी लोकसभा के रालोद,निषाद पार्टी द्वारा समर्थित भाजपा...
16/04/2024

*राजकुमार चाहर करेंगे 18 अप्रैल को नामांकन*
आगरा 17अप्रैल।फतेहपुर सीकरी लोकसभा के रालोद,निषाद पार्टी द्वारा समर्थित भाजपा प्रत्याशी श्री राजकुमार चाहर 18 अप्रैल को सुबह 10 बजे रामन्ना ग्रांड वेन्यू मैदान ,रानी आवंती बाई चौक,प्रतापपुरा चौराहा आगरा से कलेक्ट्रेट अपने विशाल जुलूस के साथ नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।
इस अवसर पर उनके साथ उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री बृजेश पाठक जी, भाजपा के सभी विधायक,पदाधिकारी,
कार्यकर्ता होंगे।
फतेहपुर सीकरी के सांसद राजकुमार चाहर,भाजपा जिलाध्यक्ष आगरा श्री गिर्राज सिंह कुशवाह ने सभी पदाधिकारियों ,कार्यकर्ताओं एवम जनता जनार्दन से इस ऐतिहासिक नामांकन जुलूस एवम जनसभा में शामिल होने की अपील की है।

16/04/2024
आपने कभी AC हेलमेट देखा है, नहीं न...तो देख लीजिए। कानपुर की ट्रैफिक पुलिस धूप से बचने के लिए एसी हेलमेट लगा रही है...।ह...
16/04/2024

आपने कभी AC हेलमेट देखा है, नहीं न...तो देख लीजिए। कानपुर की ट्रैफिक पुलिस धूप से बचने के लिए एसी हेलमेट लगा रही है...।

हैदराबाद की कंपनी ने बनाया है। फिलहाल कानपुर पुलिस पर इसका ट्रायल चल रहा है...।

बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक नीरज दौनेरिया ने चैत्र नवरात्रि की अष्टमी पर प्रभू श्री रामलला के दर्शन करने पहुँचे। उन्हों...
16/04/2024

बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक नीरज दौनेरिया ने चैत्र नवरात्रि की अष्टमी पर प्रभू श्री रामलला के दर्शन करने पहुँचे। उन्होंने कहा कि वो सौभाग्यशाली हैं जो इस पावन दिन पर दर्शन प्राप्त हुये।

16/04/2024

ठा विश्वदीप सिंह को फिरोजाबाद लोकसभा से मिला भाजपा का टिकट

16/04/2024

फतेहपुर सीकरी में तीसरी बार कमल के सिर पर सजाने को ताज
अपनी टीम के साथ चुनाव में जमकर पसीना बहा रहे हैं जिलाध्यक्ष गिर्राज

खेरागढ़ के इरादतनगर में ट्रैक्टर ट्राली एक्सीडेंट से ओमवती के साथ हुई दुर्घटना को लेकर सांसद राजकुमार चाहर के भाई अनिल च...
16/04/2024

खेरागढ़ के इरादतनगर में ट्रैक्टर ट्राली एक्सीडेंट से ओमवती के साथ हुई दुर्घटना को लेकर सांसद राजकुमार चाहर के भाई अनिल चाहर ने थाना प्रभारी से मुलाकात कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। इस दौरान साथ में विधायक भगवान सिंह कुशवाहा, ब्लॉक प्रमुख श्रीकांत त्यागी, जिला पंचायत सदस्य चीनू त्यागी, प्रधान शैलू कसाना एवं ग्रामवासी मौजूद रहे।

“गंतव्य असंभव हो तो, तैयारी भी भव्य होनी चाहिए।”दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएँ🙏माता रानी आप सभी को आनंदमयी जीवन प्रदान करें...
16/04/2024

“गंतव्य असंभव हो तो, तैयारी भी भव्य होनी चाहिए।”
दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएँ🙏

माता रानी आप सभी को आनंदमयी जीवन प्रदान करें। शुभप्रभात

16/04/2024

आगरा सुरक्षित लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी प्रो एस पी सिंह बघेल ने किया नामांकन।
नामांकन कक्ष में औपचारिकता पूरी करते हुये प्रो बघेल। साथ में दिख रहे विधायक डा धर्मपाल सिंह, डा जी एस धर्मेश, पुरुषोत्तम खण्डेलवाल आदि

प्रत्येक तहसील स्तर खुलेगा कार्यालय, जनता की समस्याओं का होगा त्वरित समाधान: राजकुमार चाहररोहता में आयोजित बूथ अध्यक्ष स...
16/04/2024

प्रत्येक तहसील स्तर खुलेगा कार्यालय, जनता की समस्याओं का होगा त्वरित समाधान: राजकुमार चाहर

रोहता में आयोजित बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश

आगरा। फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र का सुदूर बाह क्षेत्र हो या जगनेर, जनसमस्याओं के समाधान हेतु उन्हें जिला मुख्यालय या आवास आने की दिक्कत से चुनाव बाद निजात मिलेगी। लोकसभा क्षेत्र की जनता के हित में जनपद की प्रत्येक तहसील स्तर पर कार्यालय का संचालन होगा। समयबद्ध तरीके से नियमित रूप से प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में जनता की समस्याओं का मौके पर ही निदान सुनिश्चित किया जाएगा। भाजपा प्रत्याशी एवं सांसद राजकुमार चाहर की इस घोषणा से पूरा सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
आगरा ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के पीएस गार्डन रोहता में आयोजित बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष विजय बहादुर पाठक ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विधानसभा क्षेत्र के सर्वसमाज के जनप्रतिनिधियों और गणमान्यों ने प्रदेश उपाध्यक्ष और सांसद चाहर का स्वागत सम्मान किया। इस दौरान विजय बहादुर पाठक ने कहा कि फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्रवासियों का सौभाग्य है कि उनके द्वारा चुने गए जनप्रतिनिधि ने पूरे देश के फलक पर अन्नदाता किसानों की समस्याओं को बेहद नजदीक से समझकर सरकार और संगठन में मुखरता से रखा है। किसान का बेटा होने का फर्ज राजकुमार चाहर ने निभाया है। बूथ अध्यक्षों से संवाद करते हुए कहा कि अपने बूथ पर हमें सुनिश्चित करना होगा कि कोई भी मतदाता, मतदान करने से वंचित नहीं रहने पाए। सुबह उठकर सबसे पहले मतदान इसके बाद जलपान करने के लिए प्रेरित करना होगा। देश के प्रधानमंत्री मोदी, विश्व के जिस भी देश में जाते हैं, वहां देश का मान बढ़ाते हैं। विश्व के ताकतवर मुल्क पहले भारत को लेकर नाक सिकोड़ते थे, आज वही देश भारत का गुणगान करते थे। कोरोना काल में प्रधानमंत्री मोदी की मेहनत का ही परिणाम था कि पूरे देश को विकट संकट से बाहर निकाला। विश्व के अन्य देशों की भी मानवता के नाते मदद की। हमें अपने देश का सिर गर्व से ऊंचा रखने के लिए फिर एक बार मोदी सरकार बनाना जरूरी है। हम सभी कमल के पुजारी हैं, कमल बेहतर तरीके से खिले, इसका ख्याल रखना होगा।

18 अप्रैल को नामांकन में आकर दें आशीर्वाद: राजकुमार चाहर

बूथ अध्यक्षों के साथ संवाद में राजकुमार चाहर ने कहा कि आज वह जनप्रतिनिधि के पद पर आप लोगों के बीच से आकर ही बने हैं। कार्यकर्ताओं की मेहनत से ही भारतीय जनता पार्टी तीसरी बार सरकार बनाने हेतु अग्रसर हो रही है। आगामी 18 अप्रैल को नामांकन में आकर हम सभी को एकजुटता दिखानी होगी। हम सभी कार्यकर्ता बनकर जनहित के लिए कार्य कर रहे हैं। जिन कार्यों को हमने वर्तमान कार्यकाल में शुरू किया है, आगामी कार्यकाल में उनको विस्तार देते हुए अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं को धरातल पर उतारा जाएगा। संकल्प पत्र में उठाए गए बिंदुओं पर अमल करके हम फतेहपुर सीकरी को देश की विकसित और आदर्श लोकसभा बनाने हेतु अथक परिश्रम करेंगे।

इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष गिरिराज सिंह कुशवाहा, लोकसभा संयोजक हेमेंद्र शर्मा, पूर्व विधायक कालीचरण सुमन, उपेंद्र सिंह जाटव, अभिनव मौर्या, ब्लॉक प्रमुख उत्तम सिंह काका, राजू प्रधान, सोनू दिवाकर, शिवकुमार प्रमुख,सहदेव शर्मा आदि उपस्थित रहें |

15/04/2024

* डा रामेश्वर चौधरी ने नामांकन से पहले जीआईसी मैदान में भीड़ जुटाकर किया शक्ति प्रदर्शन।
* नामांकन सभा में फतेहपुर सीकरी के विधायक चौधरी बाबूलाल भी रहे मौजूद।

15/04/2024

जमकर वायरल हो रहा विधायक चौधरी बाबूलाल का फतेहाबाद विधानसभा के ऊंचा गांव में बना यह वीडियो।

बूथ अध्यक्षों के दम पर बनेगी तीसरी बार सरकारविधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल का बूथ अध्यक्षों से चुनाव जिताने में जुटने का आह्...
14/04/2024

बूथ अध्यक्षों के दम पर बनेगी तीसरी बार सरकार

विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल का बूथ अध्यक्षों से चुनाव जिताने में जुटने का आह्वान

फतेहाबाद : कस्बे के आगरा रोड स्थित निर्मल वाटिका में भाजपा के फतेहाबाद विधानसभा के बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन का आयोजन किया गया। यूथ अध्यक्षों को मनोयोग से कार्य में जुट जाने का आह्वान किया। विधायक ने कहा कि बूथ अध्यक्षों के दम पर ही हम केंद्र में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाएंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक ने पार्टी के संविधान के रचयिता डा.भीमराव अंबेडकर के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में बूथ अध्यक्षों को प्रत्येक बूथ पर वोटों को बढ़ाना है और फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी सांसद राजकुमार चाहर को दूसरी बार भारी मतों से विजयी बनाकर भाजपा को मजबूत कर तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है। उन्होंने कहा कि फतेहाबाद हमेशा इतिहास रचने का काम किया है। वर्ष 2017 में हुए लोकसभा चुनाव में एक लाख दस हजार मतों से राजकुमार चाहर को विजयी बनाया था। जब कांग्रेस को छोड़कर सभी दलों का गठबंधन था।इस बार निषाद पार्टी, लोकदल और किसान यूनियन आपके साथ है। पूर्व मंत्री रामसकल गुर्जर ने कहा कि इस बार आपको लगभग डेढ़ लाख से अधिक मतों से विजयी बनाकर इतिहास बनाना है। अगर आप प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यों को लेकर जनता के बीच जाए।और उन्हे जानकारी दे।कहीं ऐसा न हो कि इस बार कोई दूसरी विधानसभा इतिहास बना जाएं। विधायक छोटेलाल वर्मा ने भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि भाजपा एक ऐसी पार्टी है जो बूथ कार्यकर्ताओं को सम्मान देती है। पिछले चुनाव भी हम बूथ अध्यक्षों की बदौलत ही जीते थे। पूर्व विधायक डा.राजेन्द्रसिंह ने कहा कि बूथ जीता, चुनाव जीता, मेरा बूथ सबसे मजबूत के नारे वास्तव में बूथ सम्मेलन का मंत्र है। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामलखन दीक्षित द्वारा की गई।इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष गिर्राज कुशवाहा,पूर्व विधायक जितेन्द्र वर्मा, महेश गोयल, कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य के पुत्र अभिनव मौर्य, सहकारी बैंक के चैयरमेन प्रदीप भाटी,चैयरमेन बबीता रविप्रकाश शल्या, ऋषि उपाध्याय,सोनू शर्मा, रघुवीर सिंह वर्मा जिला पंचायत सदस्य, देवेंद्र वर्मा एडवोकेट, श्रीगोपाल शर्मा, बबीता चौहान, हीरा सिंह,अनिल भारद्वाज, मुन्ना लाल त्यागी, शहदेव शर्मा, अजमेर सिंह, रामकुमार शर्मा, नितिन गुप्ता, अन्नू दुबे, मयंक जादौन,अजय जादौन योगेश चौहान, अनिल शर्मा, दिलीप भंडारी, राजेश कुशवाहा आदि मौजूद रहे।

सनातनियों का अपमान करने वालों को दे मुंहतोड़ जबाव: सांसद राजकुमार चाहर ने कहा कि कांग्रेस और सपा एक ही थैली के चट्टे-बट्टे हैं। सनातनियों के धर्म को लेकर अनर्गल बातें करने बाले लोग हैं। कांग्रेस और सपा के राममंदिर को लेकर कार सेवकों के खून से रंगे हुए हैं। कांग्रेस सपा के पास कोई योजना नहीं है। उन्होंने कहा कि 4000हजार करोड़ रूपए की लागत से घर घर गंगाजल योजना के तहत इस साल के अंत तक गंगाजल की सप्लाई मिलने लगेगी, आलू अनुसंधान संस्थान सीगना की स्वीकृति , पोलिटिकल कालेज के साथ साथ सड़कों का जाल बिछाने का काम किया गया। किसान मोर्चा का मुझे संगठन की जिम्मेदारी सौंपी गई। इसलिए किसानों की समस्याओं को लेकर बाहर जाना होता था।इस बार मैं आपके बीच ज्यादा से ज्यादा समय दे सकूं ऐसी व्यवस्था बनाऊंगा।


18को भरेंगे नामांकन: सांसद राजकुमार चाहर ने सम्मेलन में कहा कि वे 18अप्रैल को नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए जाएंगे। इसलिए सभी ने हाथ उठाकर नामांकन दाखिल करने के जाते समय सभी आगरा में मौजूद रहने का आश्वासन दिया।

22 को मुख्यमंत्री किरावली में: सांसद राजकुमार चाहर ने कहा कि 22अप्रैल को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ किरावली में जनसभा करेंगे। इसलिए आप लोग वहां भी आवश्यक रुप से पहुंचे।

परम स्नेही स्वजन,आप सभी के स्नेह और बड़ों के आशीर्वाद से भारतीय जनता पार्टी ने मुझे पुनः आगरा लोकसभा से प्रत्याशी बनाया ...
14/04/2024

परम स्नेही स्वजन,
आप सभी के स्नेह और बड़ों के आशीर्वाद से भारतीय जनता पार्टी ने मुझे पुनः आगरा लोकसभा से प्रत्याशी बनाया है। कल दिनांक 15/4/24 को सुबह मैं अपना नामांकन कर रहा हूँ।
नामांकन सभा सुबह 8 बजे आगरा कालेज प्राचार्य आवास के बराबर मैदान में रखी गई है, जिसके मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष श्रीमान भूपेन्द्र चौधरी जी होंगे।
आप से करबद्ध निवेदन है कि अपने बहुमूल्य समय में से कुछ समय निकालकर सुबह 8 बजे आगरा कालेज प्राचार्य निवास के बराबर वाले मैदान में पधार कर मुझे अपना आशीर्वाद प्रदान करें।
आपका अपना,
एस पी सिंह बघेल

आप सभी सादर आमंत्रित हैं।इस बार फतेहपुर सीकरी से दलाली बाहर , अबकी बार जनता की सरकार ।डॉ रामेश्वर बाबूलाल चौधरी निर्दलीय...
14/04/2024

आप सभी सादर आमंत्रित हैं।
इस बार फतेहपुर सीकरी से दलाली बाहर , अबकी बार जनता की सरकार ।
डॉ रामेश्वर बाबूलाल चौधरी
निर्दलीय उम्मीदवार डॉ रामेश्वर चौधरी

Happy Baisakhi! 🙏 🌾May Waheguru bless you with growth, health and peace on this festival of harvest. ❤️i🌾
13/04/2024

Happy Baisakhi! 🙏 🌾
May Waheguru bless you with growth, health and peace on this festival of harvest. ❤️i🌾

13/04/2024

* भाजपा जिलाध्यक्ष गिर्राज कुशवाह ने कहा राजनीति में व्यक्ति को महत्वाकांक्षी होना चाहिये अति महत्वाकांक्षी नहीं।
* जनता को सम्बोधित करते हुये कहा देश के लिये नरेन्द्र मोदी जैसा प्रधानमंत्री जरुरी है।
* चुनाव में मतदाता नाली खरंजे से ऊपर उठकर राष्ट्र हित में करें मतदान।

13/04/2024

आओ खुद की नजरों में बढ़ायें खुद का सम्मान
7 मई को पहले मतदान फिर करेंगे जलपान
कुंज सुप्रीम
बोदला सिकन्दरा रोड आगरा

13/04/2024

* पनवारी में यशपाल चौधरी ने आयोजित की संकल्प महापंचायत।
* राजकुमार चाहर के समर्थन में अपने समर्थकों और जनता से की वोट की अपील।
* चांदी का मुकुट और 5 लाख की थैली भेंटकर किया जोरदार स्वागत।

जब सांसद की भी नहीं सुनी जनता ने.........निर्दलीय चुनाव लड़ लेना और निर्दलीय चुनाव लड़कर जीत जाना दोनों अलग अलग बातें है...
12/04/2024

जब सांसद की भी नहीं सुनी जनता ने.........

निर्दलीय चुनाव लड़ लेना और निर्दलीय चुनाव लड़कर जीत जाना दोनों अलग अलग बातें हैं। खेरागढ़ के अन्नी चेयरमैन उनमे से ही एक हैं। जो निर्दलीय लड़े भी और जीते भी। इस बार सत्ता और शारीरिक परिस्थितियों के कारण से भले ही न जीत पाये। लेकिन पहले चुनाव में उन्होंने जनता का इस कदर दिल जीता कि तब के सांसद रामजीलाल सुमन की भी न सुनी। जनता ने साफ कह दिया सांसद का चुनाव होगा तब देखेंगे। इस बार तो उसे वोट देंगे जिसने सूखे कंठों की प्यास बुझाई है। और बाद में लगातार 15 साल अन्नी गर्ग के पास चेयरमैनी रही। दरअसल सालों से अन्नी चेयरमैन टैंकरों के जरिये जल संकट से जूझ रहे लोगों के घरों तक पानी पहुंचाने का काम कर रहे हैं। जाहिर है लोग ऐसे नेता को कैसे भूल जायें। सरकार आयेंगी जायेंगी पर ऐसे नेता हमेशा अपना वजूद कायम रखते हैं।

* आगरा में पहली बार किसी जनप्रतिनिधि की कलम अभिभावकों के हित में चली।* निजी और कान्वेंट स्कूलों की मनमानी और कमीशनखोरी क...
12/04/2024

* आगरा में पहली बार किसी जनप्रतिनिधि की कलम अभिभावकों के हित में चली।
* निजी और कान्वेंट स्कूलों की मनमानी और कमीशनखोरी को लेकर डीएम को कार्रवाई करने के लिये लिखा पत्र।
* पिछले काफी दिनों से अभिभावक बुलंद कर रहे हैं उत्पीड़न के खिलाफ आवाज।

जब बात खानदान बढ़ाने की हो तो हॉस्पिटल भी खानदानी होना चाहिये।मैक्स फोर्ट हॉस्पिटल नेहरु नगर आगरा।क्योंकि मरीज मौका नहीं...
11/04/2024

जब बात खानदान बढ़ाने की हो तो हॉस्पिटल भी खानदानी होना चाहिये।

मैक्स फोर्ट हॉस्पिटल नेहरु नगर आगरा।
क्योंकि मरीज मौका नहीं मानव सेवा है।

11/04/2024

* कलक्ट्रैट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बृजेन्द्र सिंह रावत को हाईकोर्ट से मिली जमानत।
* जेल से बाहर आने के बाद बोले राजनीतिक साजिश का हुआ शिकार।
* बृजेन्द्र रावत ने कहा मुझे और मेरे परिवार को न्यायपालिका पर पूरा भरोसा।

कोई भी लालच न कर पाया जिनकी निष्ठा का अंत, कांग्रेस के ऐसे निष्ठावान नेता है दुष्यंत।यूथ कांग्रेस के लम्बे समय तक जिलाध्...
11/04/2024

कोई भी लालच न कर पाया जिनकी निष्ठा का अंत, कांग्रेस के ऐसे निष्ठावान नेता है दुष्यंत।

यूथ कांग्रेस के लम्बे समय तक जिलाध्यक्ष रहे। सत्ता में कांग्रेस नेताओं की तूती बोलती थी। सत्ता का सुख भोगा तो आज संक्रमण काल में भी डटे हुये हैं। कांग्रेस का जिलाध्यक्ष बनने के बाद बुरे दौर में कांग्रेस का नाम फिर से आगरा में जिन्दा किया। ऐसा नहीं है कि इन्हें दूसरे दलों में जाने का अवसर नहीं मिला। राम लहर में बहनोई और भाजपा के बड़े नेता रमेश कांत लवानियां ने कहा था भाजपा में आ जाओ विधायक बन जाओगेे। लेकिन दुष्यंत शर्मा न कभी निष्ठा त्याग पाये न विचारधारा। आज के समय में जब नेता कपड़ों की तरह दल बदल रहे हों तब अपने विचार परिवार के साथ डटे रहना कुछ चंद लोगों के ही बात है और दुष्यंत शर्मा उनमें से एक हैं।

यूं ही नहीं बढ़ गये शिवहरे विजय के पथ पर। लम्बे समय तक सवार रहे हैं संघर्ष के रथ पर।विधायक और लोकप्रिय नेता होने के नाते...
11/04/2024

यूं ही नहीं बढ़ गये शिवहरे विजय के पथ पर।
लम्बे समय तक सवार रहे हैं संघर्ष के रथ पर।

विधायक और लोकप्रिय नेता होने के नाते विजय शिवहरे की न केवल शहर बल्कि देहात में भी मजबूत पकड़ है। या यूं कहें कि हर समाज में वो उस समाज के नेता से कहीं ज्यादा जुड़े हुये हैं। यह इसलिये हो पाया है क्योंकि कोई भी उनसे बिना किसी रोक टोक के सीधे मिल पाता है। अपना फोन खुद उठाते हैं। ठोक कर सिफारिश करते है। संघर्ष से जन्मे हैं। विपक्ष में संगठन चलाने का लम्बा अनुभव है। इसलिये उनकी काम करने की अपनी शैली है। माता पिता और ईश्वर के आशीर्वाद से विजय नाम लेकर पैदा हुये हैं। आसमान में कामयाबी की उड़ान भर रहे हैं। लेकिन फिर भी अपनी जमीन से जुड़े हैं। यह उन नेताओं में से एक हैं जो सत्ता में रहें न रहें पर उनका वजूद हमेशा रहेगा।

* भाजपा प्रत्याशी प्रो एस पी सिंह बघेल के दक्षिण विधानसभा कार्यालय का शुभारंभ।* जयपुर हाऊस में खोला गया दक्षिण विधानसभा ...
11/04/2024

* भाजपा प्रत्याशी प्रो एस पी सिंह बघेल के दक्षिण विधानसभा कार्यालय का शुभारंभ।
* जयपुर हाऊस में खोला गया दक्षिण विधानसभा का चुनाव कार्यालय।

10/04/2024

भाजपा प्रत्याशी राजकुमार चाहर के फतेहपुर सीकरी विधानसभा के कार्यालय उद्घाटन के मौके पर भाजपा किसान मोर्चा के ब्रजक्षेत्र अध्यक्ष प्रशांत पोनियां ने नाम न लेते हुये निर्दलीय डा रामेश्वर चौधरी पर किये शब्दों के तीखे प्रहार।

Address

Agra

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Awaaznow posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Awaaznow:

Videos

Share


Other News & Media Websites in Agra

Show All

You may also like