Dainik Ranveer Rajasthan

Dainik Ranveer Rajasthan दैनिक रणवीर राजस्थान
खबर है तो छपेगी
(5)

26/01/2024

#आबूरोड
लाखो का सामान चोरी , चोरों के आतंक में बढ़ोतरी

आबूरोड । आए दिनों आबूरोड में ताबड़ तोड़ चोरियो का सिलसिला जारी है , प्रतिदिन कही न कही चोरियो की खबरे सामने आती रहती है , चोर बेखौफ हो घूम रहे है और चोरियो के आंकड़े में बढ़ोतरी दर्ज करवा प्रशासन को ठेंगा दिखा रहे है । आबूरोड शहर वासियों के मन में खौफ बैठ चुका है । शुक्रवार यानी 26 जनवरी के दिन सुबह 4:30 बजे आबूरोड पारसी चाल मोड़ पर स्थिति करण मोबाइल पर लाखो की चोरी हुई । सीसीटीवी कैमरा में कैद हुई फुटेज से साफ नजर आ रहा है की चोर बेखौफ है , चोर आराम से ताला तोड़ दुकान में प्रवेश किया और सीधा ड्रॉ में पढ़े रुपए बैग में भर दिए उसके बाद मोबाइल में लाइट के सहारे देखते हुए महंगे मोबाइल की छटनी कर सब बॉक्स निकाल कर मोबाइल बैग में भर फुर हो गया । हालांकि पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है । सूत्रों के अनुसार चोर वहा से सीधा रेलवे स्टेशन गया वहा आस पास से सिरोही के लिए टैक्सी ली जिसके उसने 1400 रूप टैक्सी वाले को दिए उसके बाद वह लापता हो गया। पुलिस प्रशासन को इसपर प्रभावी कार्यवाही करनी चाइए ताकि चोरों के मन मे डर और आम जन में विश्वास हो और भरोसे की किरण जाग सके और आम जन बेखौफ चैन की नींद ले सके ।

Sirohi Police Sirohi district Bhajanlal Sharma

17/09/2023


गोदामों में बिक रही शराब , सब मिलीभगत से चल रहा है किया साहब ?
- गोदाम की तर्ज पर बन रखा है होटल में बार , कौन से नियम लागू हुए, जरा बताओगे साहब ?
- सूत्र मुताबिक एक नही अनेक गोदाम में बिक रही शराब खासकर रेवदर और आबूरोड में , खुलेगे सारे राज़
- सूत्र मुताबिक मिल रही मोटी रकम , खुले आम करो सारे गलत कर्म ?

आबूरोड / सिरोही । कहा जाता है सरकार की आंख में धूल झोंकी नही जा सकती और कानून से कभी बचा नही जा सकता , पर किया करे जब जब सरकार के अधिकारियों को शायद मिलीभगत से ही सब गलत काम चल रहा हो ऐसा इसलिए कह रहे है चूंकि आबूरोड -अंबाजी मार्ग स्थित एक होटल जिसका नाम है S9 होटल एंड रेस्टोरेंट है उसमे आबकारी विभाग के जिम्मेदारों ने गोदाम दे दिया जो की नियमों के मुताबिक 220 मीटर की दूरी पर नही है वोह पंचायत क्षेत्र में है , यह तो कुछ नहीं अब होटल में बार की तर्ज पर गोदाम चला रहे है , खुले आम होटल में से रास्ता दिया है , ग्राहक जाता है वहा से शराब लेता है और 50 रुपए चार्ज देकर बैठ के आराम से पिता है , अब यह किसकी शह से होरा है किया आबकारी विभाग की मिलीभगत नही तो और क्या है ?

नियमों की अनदेखी, विभाग के अधिकारियों की मिली भक्ति ? -
आबकारी के नियमों के मुताबिक पंचायत क्षेत्र में दुकान गोदाम और बार को लाइसेंस देने से पहले दूरी देखनी पड़ती है जो की 220 मीटर की होती है , अब यह तो कोई नियम नहीं कोई कायदे नही लाओ और चलाओ वाला काम है ? और गोदाम के नियमों के मुताबिक आप शराब का डिस्प्ले गोदाम में फ्रिज नही लागत सकते यहां सब चला रहा है ।

कैसे करे कार्यवाही ?
सूत्रों के मुताबिक आबकारी विभाग को सब पता होते वे भी वोह कुछ नही कर सकते चूंकि विभाग की देख रेख में ही गोदाम की स्वीकृति हुई है , और सूत्र तो ये भी बता रहे है मोटी रकम विभाग के अधिकारियों तक पहुंची है ? तो फिर कार्यवाही करने से परहेज तो करेगे न ? अब ऐसा रणवीर राजस्थान नही कह रहा ये तो सूत्र कह रहे है ।

एक नही अनेक है -
सूत्रों के अनुसार आबूरोड , रेवदर के कई गोदामों में ये काम हो रहा है , कई गोदाम को दुकान की तर्ज पर चलाके धड़ल्ले से बिक्री की जा रही है बेखौफ अंधादून शराब बिक्री है , अब तो नारे चलते है सूत्रों की माने तो ठेकेदार कमाओ अधिकारियों को मालामाल बनाओ , रणवीर राजस्थान ने हमेशा ऐसे खुलासे करे है अब रोज नए खुलासे करेगे ।

Ashok Gehlot Sirohi Police Sirohi district

05/09/2023

aburoad Job vacancy -
आबूरोड रेलवे स्टेशन पर काम करने के लिए इच्छुक व्यक्तियों के लिए सुनहरा मौका जिस किसे भी काम की तलाश है वह संपर्क करें , रोजगार ही रोजगार , नही रहेगा कोई बेरोजगार ।
संपर्क -9460713596

03/06/2023

We have 2 tanks available of diesel and petrol for SALE:

1. 22000 KL Tank Diesel
2. 9000 KL Tank Petrol

If Anyone Interested for Purchase please Contact the details below:

Address : Hotel Happy Day, Ambaji Road, Siyawa , Abu Road Rajasthan 307026
Contact No : 9460713596
8107782572

Suresh Lalwani

  RBI का बड़ा फैसला:दो हजार रुपये का नोट हुआ बंद? आपके पास है तो करना होगा यह काम , रिजर्व बैंक दो हजार रुपये के नोट वाप...
19/05/2023


RBI का बड़ा फैसला:दो हजार रुपये का नोट हुआ बंद? आपके पास है तो करना होगा यह काम , रिजर्व बैंक दो हजार रुपये के नोट वापस लेगा

दिल्ली । आरबीआई ने 2000 रुपये के नोट को चलन से वापस लेने की घोषणा की है। भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों को सलाह दी है कि वे तत्काल प्रभाव से 2000 रुपये मूल्यवर्ग के बैंकनोट जारी करना बंद करें। हालांकि 2000 रुपये मूल्यवर्ग के बैंक नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे। जानकारी के मुताबिक, क्लीन नोट पॉलिसी के तहत आरबीआई ने यह फैसला लिया है। आरबीआई ने कहा है कि यह नोट 30 सितंबर तक कानूनी रूप से वैध रहेंगे।
#2000

    मार्बल से भरा ट्रक पलटा, लग सकता था राह चलते लोगो व व्यवसायों को झटका- पीडब्ल्यूडी विभाग की लापरवाही, कई बार हो चुके...
20/03/2023


मार्बल से भरा ट्रक पलटा, लग सकता था राह चलते लोगो व व्यवसायों को झटका
- पीडब्ल्यूडी विभाग की लापरवाही, कई बार हो चुके है हादसे , नही है बंपर व रोड लाइट
आबूरोड । आबूरोड के सियावा क्षेत्र यानी अंबाजी मार्ग पर हैप्पी डे होटल के निकट मोड़ पर मार्बल से भरा ट्रक पलट गया , यह ट्रक अंबाजी की तरफ से आ रहा था । चश्मदीदों के अनुसार हादसा इतना भयभीत करने वाला था चूंकि राह पर बनी हुई होटलों व ढाबों के निकट ही ट्रक पलट गया , आमजनों का कहना था यह ट्रक होटलों में घुस सकता था जिस हिसाब से पलटी खाया , रोड पे बने टर्न पर आए दिन हादसे होते रहते है पर पीडब्ल्यूडी विभाग ने बंपर नही बना रखे हालांकि बड़ा हादसा होने से टल गया । ट्रक में सिर्फ चालक सवार था , जिसको ट्रक पलट ने का अंदाज होते ही ट्रक से खुद गया और अपने आप को हानि पहुंचने से बचा दिया ।

आए दिन होते है यह हादसे -
यह आज की बात नहीं है , पूर्व में भी कई हादसे हो रखे है यहां, इसका एक मुख्य कारण है हैप्पी डे होटल के बिकुल पास मोड़ है जो काफी भयभीत है , और उस मोड़ पर बंपर होने चाइए जो की नही है , जानकारी के अनुसार यह रोड पीडब्ल्यूडी के अंतर्गत आता है ।

नही रोड लाइट की व्यवस्था -
पूरे सियावा में अंबाजी मार्ग पर रोड लाइट नहीं लगी जो की पीडब्ल्यूडी विभाग में आता है , विभाग को ध्यान रखना चाइए यह रोड पर्यटकों से भरा होता है , राजस्थान -गुजरात के बॉर्डर का इलाका है , इससे आने जाने वाले पर्यटकों को भी कई बार लाइट और बंपर्स नही होने के कारण एक्सीडेंट का सामना करना पढ़ता है, विभाग को लोगो की परवाह करते हुए तुरंत प्रभाव से मोड़ पर बंपर और रोड पर लाइट लगानी चाइए ।
Ashok Gehlot Sirohi District

  ये धंधा रुकेगा कब, शहर बन रहा बाहरी डॉक्टरों का हब Ashok Gehlot Sirohi District
10/10/2022


ये धंधा रुकेगा कब, शहर बन रहा बाहरी डॉक्टरों का हब

Ashok Gehlot Sirohi District

07/10/2022


सिरोही जिले के पेट्रोल पंप डीलर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष की जलाई थी कार , आरोपी हुआ गिरफ्तार
आबूरोड। गत 14 जनवरी 2022 की रात को सिरोही जिले के पेट्रोल पंप डीलर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष की एक व्यक्ति ने आबूरोड शहर स्थिति देव कॉम्प्लेक्स के बाहर खड़ी कार को पेट्रोल छिड़क कर आग के हवाले कर दिया था , वह कार पेट्रोल पंप एसोसिएशन जिला अध्यक्ष संदीप जयसवाल की थी । आरोपी को 9 महीने बाद आबूरोड शहर पुलिस ने गिरफ्तार किया है , आरोपी का नाम काशी उर्फ योगेश बावरी बताया जा रहा है । पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ की जा रही है , आग क्यूं लगाई गई यह खुलासा होना बाकी है ।
#रणवीर_राजस्थान Sirohi Police

    सिंधी कॉलोनी के बाहर बने कॉम्प्लेक्स की अवस्था, कोमा में पार्किंग व्यवस्था- रणवीर का सवाल - बिना पार्किंग व्यवस्था क...
09/08/2022


सिंधी कॉलोनी के बाहर बने कॉम्प्लेक्स की अवस्था, कोमा में पार्किंग व्यवस्था
- रणवीर का सवाल - बिना पार्किंग व्यवस्था के किए है क्या नक्शे पास ?
Sirohi District BJP Rajasthan PCC Rajsthan Sanyam Lodha Satish Poonia Jagsi Ram Koli

    राजस्थान के प्रमुख पर्यटक स्थल आबूरोड को गुजरात के धार्मिक स्थल अंबाजी व तरंगाहिल को जोड़ने के लिए नई रेल लाइन की के...
13/07/2022


राजस्थान के प्रमुख पर्यटक स्थल आबूरोड को गुजरात के धार्मिक स्थल अंबाजी व तरंगाहिल को जोड़ने के लिए नई रेल लाइन की केंद्र सरकार ने दी मंजूरी
आबूरोड। राजस्थान के प्रमुख पर्यटन स्थल आबूरोड को गुजरात के धार्मिक स्थलों अंबाजी और तिरंगाहिल को नई रेल लाइन से जोड़ने को केंद्र सरकार द्वारा मंजूरी दी गई है। प्रधानमंत्री मोदी और रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव का कई पर्यटकों ने आभार जताया । इस परियोजना के पुनः प्रारंभ होना एक सुखद सपना है जो पधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पूरा होने जा रहा है। यह रेल लाइन प्रतिदिन यात्रा करने वाले दैनिक यात्रियों के लिए विशेष रूप से लाभदायक रहेगी और व्यापारिक व सामाजिक कार्यों से आने जाने वाले आमजन को सस्ता व आसान रेल परिवहन उपलब्ध करवाएगी साथ ही देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सीधा रेल संपर्क स्थापित होगा।

North Western Railway Narendra Modi Ashwini Vaishnaw

    होटलों में खाते है खाना फूल, पैसे दिए बिना हो जाते है गुल-गुजरात से आता है गिरोह
14/04/2022


होटलों में खाते है खाना फूल, पैसे दिए बिना हो जाते है गुल
-गुजरात से आता है गिरोह


14/01/2022

 #राजस्थान  राजस्‍थान में 118 आईएएस, आईपीएस, आईएफएस अधिकारियों के तबादले, अब माउंट आबू एसडीएम कनिष्क कटारिया होंगे, सूची...
01/01/2022

#राजस्थान
राजस्‍थान में 118 आईएएस, आईपीएस, आईएफएस अधिकारियों के तबादले, अब माउंट आबू एसडीएम कनिष्क कटारिया होंगे, सूची देखे 👇👇
आबूरोड। राज्‍य सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय पुलिस सेवा और भारतीय वन सेवा के 118 अधिकारियों को पदोन्‍नत कर शुक्रवार देर रात बाद तबादला सूची जारी की है। सूची के अनुसार, कनिष्क कटारिया को माउंट आबू एसडीएम लगाया गया , वर्तमान में रामगंज मंडी ( कोटा) एसडीएम के पद पर कार्यरत थे , आईएएस कनिष्क कटारिया 2018 बैच के टॉपर है वे आईआईटी मुंबई से इंजीनियरिंग ग्रेजुएट है । वहीं, आईएएस अभिषेक सुराना का जोधपुर स्थानांतरण कर उन्हें मुख्य कार्यकारी अधिकारी , जिला परिषद् - क्रम - अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक, ईजीएस एवं पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी (माडा) , जोधपुर लगाया गया।
#रणवीर_राजस्थान
Kanishak Kataria Kanishak Kataria IAS officer

  रणवीर राजस्थान के संपादक ने चिकित्सा एवम जनसंपर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा से की मुलाकातRaghu Sharma
26/10/2021


रणवीर राजस्थान के संपादक ने चिकित्सा एवम जनसंपर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा से की मुलाकात
Raghu Sharma

24/10/2021
 #नवरात्रि  #विशेषनवरात्रि 2021 : सप्तमी आज #रणवीर_राजस्थान
12/10/2021

#नवरात्रि #विशेष
नवरात्रि 2021 : सप्तमी आज
#रणवीर_राजस्थान

03/10/2021


Going live from Falna with Railway minister Ashwini Vaishnaw Ministry of Railways, Government of India North Western Railway Ashwini Vaishnaw

    भारतीय जनता पार्टी  सिरोही के ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष के गोदाम से शराब पेटियां हुई थी बरामद , अब तक पार्टी ने नही ...
28/09/2021


भारतीय जनता पार्टी सिरोही के ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष के गोदाम से शराब पेटियां हुई थी बरामद , अब तक पार्टी ने नही लिया आरोपी जिलाध्यक्ष पर कोई एक्शन, आरोपी अब तक पुलिस गिरफ्त से बाहर

स्वरूपगंज। स्थानीय रोहिडा रोड पर गत दिनो भारतीय जनता पार्टी सिरोही के ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष के गोदाम से शराब की 360 पेटी बरामद हुई थी,पुलिस की मंथर गति से चली कार्रवाई के कारण आरोपी बेखोफ घुम रहे हैं। वही भाजपा के जिलाध्यक्ष ने आरोपी को निलम्बन करना भी मुनासिब नहीं समझा।
जिला पुलिस की स्पेशल टीम व स्थानीय पुलिस की संयुक्त रेड के दौरान पुलिस के मुताबिक रोहिडा सरपंच पवन राठौड के सीमेन्ट व तम्बाकू गौदाम से अंग्रेजी शराब की 360 पेटियां, देशी शराब व तम्बाकू से भरे कट्टे बरामद कर पुलिस ने नामजद मुकदमा दर्ज किया था।पुलिस रेड की सूचना मिलते ही सरपंच पवन राठोड फरार हो गया, पुलिस मात्र खानापुर्ति कर कार्रवाई को मंथर गति दे दी जिससे आरोपी बैखोफ हो गया।वहीं भारतीय जनता पार्टी के सिरोही जिलाध्यक्ष ने पुलिस की कार्रवाई के बाद भी कोई एक्शन ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष के खिलाफ नहीं लिया,घटना की जानकारी भी उच्च अधिकारियों को भी नहीं दी। देश की सबसे बड़ी राजनीति दल भारतीय जनता पार्टी को दोशी के खिलाफ एक्शन लेना चाहिए।
इनका कहना -
ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष पवन राठौड के गोदाम से शराब बरामद होने की सूचना मझे अखबार के माध्यम से जानकारी मिली,मैने अभी तक प्रदेश अधिकारियों को घटना की जानकारी नहीं दी,सूचना देकर मार्गदर्शनुसार कार्यवाही की जाएगी। - नारायणलाल राजपुरोहित
जिलाध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी सिरोही

-बिजली व भमिभवन के मालिकाना के दस्तावेज अनुसंधान के लिए हैं, आरोपी को पकडने के लिए संघन अभियान चलाया जा रहा हैं।-हरीसिंह राजपुरोहित थानाधिकारी स्वरूपगंज
Sirohi Police Bharatiya Janata Party (BJP) BJP Rajasthan

 #आवश्यकता     आनन्द बाल विद्या मंदिर उ. मा. वि. शिवगंजराणावत कॉलोनी, शिवगंजविद्यालय में शिक्षण कार्य हेतु योग्य एवं अनु...
15/09/2021

#आवश्यकता
आनन्द बाल विद्या मंदिर उ. मा. वि. शिवगंज
राणावत कॉलोनी, शिवगंज

विद्यालय में शिक्षण कार्य हेतु योग्य एवं अनुभवी अध्यापक/अध्यापिकाओ एवं कर्मचारियों की निम्न पदों के लिए भर्ती की जा रही है।

#संपर्क :9414546648, 9461255620

#शिवगंज #सिरोही #आबूरोड #जयपुर

प्रिंसिपल सीसीएम ने आबूरोड स्टेशन पर यात्री सुविधाओ का लिया जायजा, दिए जरूरी निर्देश   #आबूरोड  #रेलवे
12/09/2021

प्रिंसिपल सीसीएम ने आबूरोड स्टेशन पर यात्री सुविधाओ का लिया जायजा, दिए जरूरी निर्देश

#आबूरोड #रेलवे

  *विश्व के सबसे ऊंचे चिनाब ब्रिज निर्माण में अनुभवी विजय शर्मा बने उत्तर - पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक*North Western Rai...
02/09/2021


*विश्व के सबसे ऊंचे चिनाब ब्रिज निर्माण में अनुभवी विजय शर्मा बने उत्तर - पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक*

North Western Railway Ministry of Railways, Government of India

   आबूरोड के सदर, सिटी, रिको थाने के थानाधिकारियों का हुआ तबादला सिरोही ।सिरोही जिला पुलिस अधीक्षक हिम्मत अभिलाष के तबाद...
09/06/2021


आबूरोड के सदर, सिटी, रिको थाने के थानाधिकारियों का हुआ तबादला

सिरोही ।सिरोही जिला पुलिस अधीक्षक हिम्मत अभिलाष के तबादले के बाद अब आबूरोड के सदर थाना ,रीको और सिटी थाने में कार्यरत थानाधिकारियो के तबादले हो गए । जानकारी के अनुसार रीको थाने के थानाधिकारी राण सिंह को रीको से जैसलमेर लगाया गया, सदर थानाधिकारी देवी सिंह को भी जिला जैसलमेर तथा आबूरोड शहर थानाधिकारी ओमप्रकाश को बाड़मेर लगाया गया है । वही 3 अन्य जिलों से पुलिस निरीक्षकों का सिरोही जिले में तबादला हुआ । आईजी नवज्योति गोगोई ने जारी किए आदेश ।
Rajasthan Police Sirohi Police

    *पार्ट -1 : ना हवा ना बारिश,फोल्ट के नाम पर घंटों तक कटौति, रख रखाव के नाम पर अलग से करते है कटौति,सियावा क्षेत्र की...
09/06/2021


*पार्ट -1 : ना हवा ना बारिश,फोल्ट के नाम पर घंटों तक कटौति, रख रखाव के नाम पर अलग से करते है कटौति,सियावा क्षेत्र की हालत खराब,पेडो से गुजरती भारी लाईने, गर्मी में ट्रेलर एैसा है,तो सोचो बारिश मे विभाग कैसी दिखाएगा आमजन को पिक्चर*
-अधिकारी देते है फोल्ट का हवाला, पर्यटक मार्ग पर हो रही दिक्कते,चोरों का रहता है आतंक
आबूरोड। देखा जाए तो जहां एक और भीषण गर्मी के चलते वैसे भी आमजन काफी परेशानी मे नजर आ रहे है वही उपर से विद्युत विभाग बिना वजह फोल्ट के नाम पर बेहिसाब विद्युत कटौति कर आमजन के घावों पर नमक डालने का कार्य कर रहा है जिसके चलते आमजन मे काफी रोष है। इतना ही नही कटौति दस मिंट या आधे घंटे की नही होती है पूरे दस से बारह घंटों तक आमजन को अंधेरे में रखा जाता है जिससे विद्युत विभाग पर अनदेखी को लेकर सवाल खडे हो रहे है।
मनमर्जी से होती कटौति
देखा जाए तो आबूरोड में ना तो आंधी आती है,ना बारिश उसके बाद भी विद्युत विभाग की ओर से लाईट कटौति मे कोई कसर नही छोड रहा है । घंटो-घंटों तक बिजली की कटौति कर आमजन व्यापारियों को मुसिबत में डाल रहा है विद्युत विभाग लाईन फोल्ट का हवाला देकर दिन हो चाहे आधी रात जब मनमर्जी हो विद्युत कटौति पर कैची चला देते है जिससे आमजन को भीषण गर्मी व विद्युत कटौति का सामना करने पर मजबूर होना पड रहा है लेकिन विभाग को इससे कोई सरोकार नही है।
सियावा मे दस दस घंटे बिजली गुल
इतना ही नही विद्युत विभाग प्रेस नोट जारी कर आबूरोड से लेकर सियावा तक रख रखाव के नाम पर विद्युत कटौति करता आ रहा है जबकि आपको बता दे कि आज भी पूरे आबूरोड मे पेडो के अंदर से भारी विद्युत लाईने गुजर रही है जो कभी भी हादसो को न्यौता दे सकती है लेकिन उन पेडो की छटाई कर लाईन को खुला नही किया जा रहा है। जब किसी कारण फोल्ट होता है तो उस फोल्ट को ढुूंढने में घंटों लग जाते है । जिसे लेकर विद्युत विभाग व अधिकारियों की लापरवाही व अनदेखी को साफ साफ दर्शाता है यहां तक उनकी कार्यशैली को लेकर भी आमजन अब सवाल खडे करने लग चुका है कि जिसके चलते काफी रोष भी व्याप्त है।
एक ही जवाब बस फोल्ड है
इतना ही नही जब भी विभाग में विद्युत कटौति को लेकर कॉल करते है तब एक ही जवाब आता है फोल्ट हुआ है जबकि ना तो आंधी है ना ही तुफान और ना ही बारिश। आखिरकार बार बार फोल्ट होने का कारण क्या है ये विभाग पूरी तरह से स्थित को स्प्ष्ट नही कर रहा है और ना ही ठिक से जवाब देते है एैसे मे आमजन जाए तो जाए कहा।
सोमवार अंधेरे मे कटी रात
वही बाकी दिनो को छोड दे तो उदाहरण के तौर पर सोमवार को सियावा में करीब दो बजे विद्युत कटौति की गई थी जो सुबह दस बजे पुन आई है जब इस संबध मे रणवीर ने अधिकारियों से बात की तो उन्होंने बताया कि फोल्ट हुआ है। वह फोल्ट किसलिए हुआ है ये बताना मुनासिफ नही समझते है।
सवाल हो रहे खडे
अब विद्युत विभाग पर सवाल खडे होते है कि अगर बार बार फोल्ट हो रहा है तो फिर आए दिन रख रखाव के नाम पर आप लोग क्या करते हो। बेवजह बिजली की कटौति कर आमजन को भीषण गर्मी में किसलिए मरने को छोड रहे हो एैसे कई सवाल है जिनके जवाब विभाग के पास नही है। जब ठिक से जवाब नही होता है तो ये भी बात बोलते है आगे से गई है अब आगे से कहां गई है ये उनको भी पता नही होता है।
सांतपुर व सीटी का भी ये ही हाल
वही सांतपुर व सीटी की बात करे तो वहां पर भी हाल कुछ इसी तरह का है। केवल सोमवार की बात करे तो सोमवार को भी दोपहर,शाम व रात को एक एक घंटा बिजली गुल रहती है और कारण वो ही फोल्ट अब साला फोल्ड बार बार कैसे होता है ये विभाग को जनता को समझना जरूरी है।
होती है आए दिन चोरिया
वही देखा जाए तो सियावा क्षेत्र में आए दिन चोरिया होती रहती है जिससे व्यावसायी काफी परेशान है एैसे में बार बार फोल्ट के नाम पर बिजली गुल करना आमजन व व्यापारियों के लिए चिंता का विषय बनता जा रहा है एैसे में विद्युत विभाग को इस गंभीर समस्या को लेकर ध्यानआकर्षण करना जरूरी है। जबकि अभी बारिश का मौसम शुरू भी नही हुआ है,अगर बेमौसम में ट्रेलर एैसा है तो सोचों बारिश के दिनों मे विद्युत विभाग आमजन को कैसी पिक्चर किस प्रकार दिखाएगा ये देखने वाली बात होगी।
Ashok Gehlot District Sirohi Jagasi Ram Koli Dr B D Kalla

    प्रदेश में 15 आईपीएस की तबादला सूची जारी , सिरोही एसपी हिम्मत अभिलाष टांक का भी तबादला,धर्मेंद्र सिंह होंगे नए एसपी-...
07/06/2021


प्रदेश में 15 आईपीएस की तबादला सूची जारी , सिरोही एसपी हिम्मत अभिलाष टांक का भी तबादला,धर्मेंद्र सिंह होंगे नए एसपी
-टांक को भेजा अजमेर पुलिस प्रशिक्षण केंद्र, प्राचार्य के पद पर
जयपुर/ सिरोही।करोड़ो की हरियाणा निर्मित शराब के मामले और पुलिस और तस्कर के गठजोड़ को लेकर लगातार एसपी हिम्मत अभिलाष पर मिलीभगत के आरोप लगने के साथ साथ मीडिया द्वारा जमकर सवाल उठाये जा रहे थे जिसे लेकर एसपी टांक पर कार्यवाही को लेकर सर पर तलवार लटक रही थी जिसके बाद आखिरकार एसपी टांक का अजमेर तबादला कर दिया और उनके स्थान पर अब धर्मेंद्र सिंह सिरोही के नए एसपी होंगे । राज्य सरकार ने पूरे प्रदेश में कुल 15 एसपी इधर उधर किये है जिसमे सिरोही के टांक भी शामिल है । उनको सिरोही से पुलिस प्रशिक्षण केंद्र अजमेर प्राचार्य के पद पर भेजा गया गया ।
Ashok Gehlot Sirohi Police Rajasthan Police

    आरोप:एसपी ने लिया था बीस लाख कर्ज,पैसे नही लौटाए तो पीड़ित ने किया 420 का मामला दर्ज, पीड़ित ने  बताया अपना दर्द-कुछ...
06/06/2021


आरोप:एसपी ने लिया था बीस लाख कर्ज,पैसे नही लौटाए तो पीड़ित ने किया 420 का मामला दर्ज, पीड़ित ने बताया अपना दर्द
-कुछ साल पहले भी विवादो मे घिर चुके है हमारे सिरोही के एसपी टांक
-पीड़ित लालचंद रेडीवाल का सिरोही एसपी पर बड़ा आरोप
-०पीड़ित बोला: एक माह का बोलकर लिए थे पैसे, फिर मांगे तो मुझ पर किया मुकदमा, फिर दिखाई पद की धोंस
-सुमेरपुर में भी एसपी पर है मामला दर्ज, रणवीर के पास पहुंंची एफआईआर की कोपी

सिरोही/आबूरोड। सिरोही जिले मे पुलिस व तस्कर की गठजोड़ के मामले मे जिला पुलिस अधीक्षक हिम्मत अभिलाष टांक पर लगे आरोप शांत होने का नाम नही ले रहे थे कि अब एक ओर मामले में एक व्यक्ति द्वारा फेसबूक पर डाली पोस्ट ने एसपी टांक की पोल खोल कर रख दी है। रणवीर द्वारा चलायी जा रही है पुलिस व तस्कर गठजोड की खबर के बाद सूत्रो के हवाले से पता चला कि एक वर्ष से डेढ पूर्व एसपी ने प्लॉट खरीदी के नाम पर एक माह का बोलकर प्रजापति लालचंद रेडिवाल निवासी कोटा से बीस लाख रूपये उधार लिये थे फिर वापस पैसे देने का समय आया तो एसपी ने हाथ खडे कर दिए और केवल दस लाख ही देने की बात कही।
जिसके बाद उक्त व्यक्ति ने एसपी के खिलाफ 420 का मामला भी दर्ज करवा दिया।
पीडि़त के अनुसार इतना ही नही ये भी बता दे कि एसपी ने जिस व्यक्ति से लालचंद रेडीवाल के पास से बीस लाख रूपये मंगवाये थे उसने भी एसपी पर 420 पर मामला दर्ज करवाया था।
सूत्रों की बाते सुनते ही रणवीर पूरी सच्चाई के लिए जुट गया और फेसबूक की पोस्ट से लेकर काफी छानबीन की और उस पीडि़त तक पहुंचा जिसके बाद सारा मामला सामने आया जो आज हम बापको बताने जा रहे है ।
पीडि़त ने लिखी फेसबूक पर एसपी टांक के खिलाफ पोस्ट
सूत्रों के कहे अनुसार रणवीर उस फेसबूक अकाउंट तक जा पहुंंचा जिसने एसपी के खिलाफ आरोप लगाये है। फेसबूक पर लालचंद रेडीवाल ने लिखा कि सिरोही एसपी हिम्मत अभिलाष टंाक भ्रष्ट है जो कुमार और कुमावत समाज के लिए एक शर्मनाक व्यक्ति है । जिसको मैंने मदद के तौर पर 20 लाख रुपए इसके जयपुर निवास स्थान पर दिनांक 24 जनवरी 2019 को दिए जो इसने मुझसे 1 माह के लिए लिए थे, 1 महीने बाद 27 फरवरी 2019 को जब मैंने इसको इसके मोबाइल नंबर पर फोन किया तो इसने मेरा फोन नहीं उठाया उसके बाद मैंने इसको थोड़ी देर बाद व्हाट्सएप मैसेज द्वारा मेरे पैसे का तकाजा किया की आपको जो मैंने 2000000 रुपए की राशि 24 जनवरी 2019 को दी है वह रकम मुझे एक महीने बाद देना तय हुआ था, वह पैसा आप मुझे लौट आएं तो इसका जवाब इसने लिखा कि मैंने रकम 1 साल के लिए ली है और मैं आपको त्रैमासिक इंटरेस्ट देता रहूंगा और 1 साल में रकम अदा करूंगा । 1 साल पूरा होने के बाद भी जब मुझे आईपीएस अधिकारी हिम्मत अभिलाष टाक ने रकम नहीं लौटाई तो मैं इसके घर दिनांक 17 फरवरी 2020 को इसके घर पर मेरे एक रिश्तेदार बाबूलाल छापोला ठेकेदार निवासी जयपुर को लेकर गया तो इसने मुझे यह कहा कि अभी मैं जालौर एसपी हूं और आप वहां पर 15 रोज बाद आ जाना और अपनी रकम ले जाना वादे के मुताबिक मैं और बाबूलाल छापोला जालोर इस के बताए हुए स्थान पर गए और इस के बताए हुए व्यक्तियों से मिले, लेकिन हमें पैसा नहीं दिया गया और हमें गुमराह किया गया इसको मैंने तीन बार फोन किया लेकिन इसने मेरा फोन रिसीव नहीं किया । परेशान होकर हम वापस आ गए कुछ दिनों बाद पता चला कि इस चोर का तबादला जयपुर पुलिस मुख्यालय पर सीआईडी शाखा पर हो गया है तो मैं इसको मिलने मेरे पैसे का तकाजा करने के लिए इसके ऑफिस में गया तो इस एसपी ने मुझे पहचानने से मना कर दिया और कहा कि मैं एक आईपीएस पुलिस अधिकारी हूं मैं आपको झूठे केस में फं सा दूंगा । फि र मैंने पुलिस महानिदेशक भूपेंद सिंह को शिकायत की थी, तो उन्होंने विजिलेंस शाखा मैं जांच के लिए दी जिसकी जांच एडीजी जॉर्ज बिरजू जोसेफ को सौंपी गई जिन्होंने इस आईपीएस अधिकारी को बुलाकर समझाया कि आपने लालचंद रेडी वाल से जो पैसा लिया है 2000000 उसकी रिसिप्ट आपने मोबाइल पर व्हाट्सएप मैसेज द्वारा दे रखी है वह पैसा आप लौटआए नहीं तो आप के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी । इस अधिकारी ने उस समय उनके सामने कहा कि मै लालचंद रेडी वाल को उसके पैसे 3 दिन के अंदर दे दूंगा लेकिन इसने मुझे पैसे 2000000 के बजाय 1000000 रुपए में मामला निपटाना चाहा जो मैंने स्वीकार नहीं किया । कुछ इससे कहासुनी भी हुई जिसकी वजह से मै तनाव मे आ गया मुझे हार्ड अटैक भी आया और कोटा हॉस्पिटल में मैंने स्टैंडल डलवाया । 27 जुलाई 2020 को इस अधिकारी ने मेरे खिलाफ सुमेरपुर थाने जाकर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवा दिया जो अभी विचारादिन है और मैंने फीर इसके खिलाफ जरिए कोर्ट द्वारा जयपुर श्याम नगर थाने में मुकदमा नंबर 325 24 सितंबर 2020 को आईपीसी की धारा 420 , 406, 384, 120 बी के तहत दर्ज करवाया, जिसकी जांच चल रही है । इस चोर और भ्रष्ट अधिकारी के खिलाफ एडीजी स्तर पर विभागीय जांच चल रही है जो ठंडे बस्ते में है । मैं हार्ट पेशेंट होने की वजह से उसके बाद पुलिस मुख्यालय जयपुर नहीं जा सका और श्याम नगर थाने में इसके खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज है । फिर भी इस आईपीएस अधिकारी को निलंबित करने के बजाए राजस्थान सरकार ने सिरोही एसपी के पद पर लगा रखा है जोकि जनता की रक्षा करने के बजाए उनको लूटने में लगा हुआ है लेकिन राजस्थान सरकार बिल्कुल मौन है जिस पर एक प्रश्न चिन्ह है।
रणवीर की खोज, पीडि़त की आपबीती
वही फेसबूक पर चली पोस्ट के बाद रणवीर सच्चाई को लेकर परिवादी से संपर्क कर पूरी जानकारी ली जिस पर उन्होंने रणवीर को सारा मामला बताया । पीडि़त लालचंद रेडिवाल से रणवीर ने कहा कि आपके द्वारा एसपी के खिलाफ पोस्ट लिखी है क्या सत्य है, हमे बताये। उन्होंने कहा कि मेरा नाम लालचंद रेडिवाल निवासी रामगंज मंडी, कोटा, राजस्थान का रहना वाला हूं और मैने एसपी हिम्मत के खिलाफ 420 व अन्य तीन धाराओं में एफआईआर दर्ज करवायी थी । जयपुर के श्यामनगर थाने में और ये मेरे समाज का ही व्यक्ति है । मैने एसपी को एक माह के लिए बीस लाख रूपये उधार दिए थे जोधपुर मे एसपी को कोई प्लॉट खरीदना था उसके सिलसिले में मेने इसकी मदद की थी। मैअ एसपी को जानता नही था ,लेकिन मेरा एक रिश्तेदार है सुमेरपुर का मगनलाल उसके कहने पर मैने बीस लाख दिए थे और ये दोनों मिले हुए थे और दोनों ने मेरे साथ फ्रोड किया। डीएजी साहब भूपेन्द्रसिंहजी को भी शिकायत दर्ज करवाई थी और इसके खिलाफ विजिलेंस में जांच भी चली है और अभी भी जांच चल रही है, जांच अधिकारी एडीजी जॉर्ज बिरजू जोसेफ को सौंपी फीर एसपी ने दनके सामने कहा था कि मैं इनको बीस लाख रूपये दे दूंगा। फिर तीन दिन बाद एसपी ने एक वकील को बीच में डालकर मुझे आधा पैसा दस लाख रूपये देकर फै सला करना चाहा और कहा कि तुम्हारे पास पैसो को लेकर कोई लिखापढी नही है और ना ही कोई सबूत कि मैने पैसे लिये है फिर भी में आपकेा दस लाख दे देता हूं।
पीडि़त गया था पुलिस महानिदेशक के पास
रणवीर को पीडि़त ने आगे बताया कि उसके बाद मैने कहा कि दस लाख किस बात के मैने आपको बीस लाख दिए है और करीब डेढ वर्ष हो गया पैसा लिये हुए। मुझे आप बार बार चक्कर कटावा रहे हो और पैसे नही दे रहे हो। मुझे बीस लाख पूरा और वकील के खर्चे सहित हक का 27 लाख बनता है वो पूरा चाहिए। फिर मैरी एसपी से कहासुनी हुई । फिर में तनाव में आया और मुझे अटैक की सिंटम पैदा हो गयी फिर मेने कोटा आकर स्टेंडल डलवाया। फिर मेरा जयपुर मुख्यालय पर जाना नही हुआ। फिर एसपी ने इसका फायदा उठाकर के इसने सुमेरपुर थाने मे मेरे खिलाफ एक एफआईआर दर्ज करवा दी ताकि मैं डर जाऊ इससे। पहले मैंने पुलिस महानिदेशक के पास 20 जुलाई 2020 को कंप्लेन की और उसकी जांच विजिलेंस शाखा को सौंपी गई जो एडीजी जॉर्ज बिरजू जोसेफ के निर्देशन में एडिशनल एसपी शालिनी राजा द्वारा की गई उसी के बाद इसने मेरे और मगनलाल के खिलाफ 27 जुलाई 2020 को धोखाधड़ी की रिपोर्ट सुमेरपुर थाने में जाकर की । पहले मैंने ही इसके खिलाफ शिकायत की उसके बाद में इसने मेरे खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया। जब पैसे लिये थे तब भी चैक मगनलाल को दिए थे। ये मगनलाल से मिला हुआ था। जब मगनलाल इससे चैक ले गया चार चैक पोस्टेड के तो उसने दो चैक द्वारा दस लाख रूपये निकाले थे। मगनलाल को पहले मुख्य अभियुक्त बनाया था। मगनलाल ने इसको फिर से दस लाख रूपये डाल दिए।
जांच के आदेशों के बाद भी एसपी पद पर क्यों,उठ रहे सवाल
वही देखा जाए तो सिरोही जिले में अवैध शराब की तस्करी को लेकर एसपी टांक सवालो के घेरे में है और हाल में ही दो डीआईजी तस्कर व पुलिस की गठजोड को लेकर जांच कर रहे है। एैसे में जबतक जांच पूरी नही होती तब तक क्या इनको पद पर रहना चाहिए क्योंकि जांच इनके खिलाफ चल रही है एैसे में पुलिस महकमा उनके अंडर में है एैसे में कभी भी पत्रावलियों सहित जांच में आंच ला सकते है जिसको देखते हुए उनको पद से हटाना चाहिए लेकिन एैसा कुछ भी देखने को नही मिल रहा है जो समझ से परे है। इस मामले में पूर्व जिला प्रमुख पायल परसरामपुरिया ने भी टवीटर पर पोस्ट कर सवाल उठाये है कि जांच के दौरान एसपी को पद पर हटाना चाहिए जबकि आरोपों के बाद भी वे पद पर काबिज है। जांच के दौरान उनको पद से नही हटाने से कभी भी सबूतो के साथ छेड़छाड़ कर सकते है और ये मामला भ्रष्ट से संबंधित है एैसे में विजिलेंस द्वारा जांच किए जाने के बाद भी पद से नही हटाना इसका क्या औचित्य है।
नही लगा एसपी का फोन,नही हुई बात
वही पीडि़त की आपबीती व फेसबूक पर लिखी पोस्ट के बाद रणवीर ने एसपी टांक से बात करनी चाहिए मगर चार पांच बार खबर लिखे जाने तक संपर्क करना चाहा लेकिन उनका फोन नही लगा जिसके चलते उनका पक्ष नही रख पाये।
#रणवीर_राजस्थान Ashok Gehlot Rajasthan Police Sirohi Police Hanuman Beniwal

  *पामेरा: अनदेखी भारी, गांव में अंधेरा जारी, किस मद से लगाए लाइटें, सरपंच को नहीं जानकारी*- पंचायत दे रही निजी आय का हव...
04/06/2021


*पामेरा: अनदेखी भारी, गांव में अंधेरा जारी, किस मद से लगाए लाइटें, सरपंच को नहीं जानकारी*
- पंचायत दे रही निजी आय का हवाला, जबकि सफाई, लाइट व विकास के लिए आता है फंड
Ashok Gehlot District Sirohi Jagasi Ram Koli

    ऑडियो स्टिंग- तस्करी होती है रोज, ठेका बोर्डर के क्लोज-तस्कर के बोल- रणवीर ने खोली पोल-गाड़ी चालक समझ बैठा पत्रकार क...
03/06/2021


ऑडियो स्टिंग- तस्करी होती है रोज, ठेका बोर्डर के क्लोज
-तस्कर के बोल- रणवीर ने खोली पोल
-गाड़ी चालक समझ बैठा पत्रकार को सप्लायर: ऑडियों में हुआ खुलासा कहां-कहां से भरते है माल, किस प्रकार पहुंचता है गुजरात.......................

आबूरोड। जिले में शराब के अवैध कारोबार व मिलीभगत के आरोप थमने के नाम तक नही ले रहे है ।
आबकारी विभाग द्वारा कुछ दिनो पूर्व हरियाणा निर्मित अवैध शराब का जखीरा पकडऩे के बाद जहां जिला पुलिस कप्तान पर ही मिलीभगत को लेकर सवाल खड़े हो रहे है वही दूसरी और अवैध शराब का मामला अब पूरे प्रदेश में रायते की तरफ फैल चुका है जिसके बाद जिम्मेदारों के खिलाफ कार्यवाही की मांग तक की जा रही है इतना ही नही अब एक एैसा मामला रणवीर के पास पहुंंचा है जिसे पढने के बाद हर कोई दंग रह जाएगा कि इस अवैध कारोबार के तार कहां-कहां तक जुड़े है और पुलिस किस प्रकार तस्करों की मदद करती है ।
जिसका ऑडियों रणवीर के पास मौजूद है जो हम आज आपको बताने जा रहे है।
इस प्रकार टकराया सप्लायर पत्रकार से
मामला इस प्रकार है कि गत 27 मई की देर शाम को एक चालक गाड़ी लेकर आबूरोड सियावा स्थित एक होटल पर गलती से आ पहुंचा उसे लगा कि शराब इस होटल से भरनी है । उस समय उक्त होटल पर रणवीर राजस्थान का पत्रकार खड़ा था और गाड़ी चालक ने पत्रकार को होटल का समझ दारू भरने के लिए बोला। तब पत्रकार को सारी बात समझ मे आ गयी कि ये गाडी चालक मुझे सप्लायर समझ रहा है फिर पत्रकार ने भी सारी हकीकत जानने की कोशिश की पत्रकार ने सप्लायर की तरह बात कर अॅाडियों स्ंिटग का सोचा , उक्त गाड़ी चालक ने पत्रकार से कहा कि सेठ ने बोला है हमे गाड़ी में दारू भरनी है, जिस पर पत्रकार ने मना किया और कहा तुम्हारे सेठ से बात करवाओ । फिर गाड़ी चालक ने कहा कि सेठजी फोन की बजाय व्हाट्सएप कॉल करेगे वो इसलिए कि रिकॉडिंग नही होगी। जिस पर पत्रकार ने कहा कि मुझे तो कॉल पर ही बात करनी है तभी दारू भरवाऊंगा, एैसा इसलीए कहा चूकिं पत्रकार को ऑडियो स्टिंग करना था। जिसके बाद तस्कर से गाड़ी चालक ने फोन पर बात करवाई और उसकी रिकॉडिंग के जरिये सारा खुलासा हुआ।
सियावा ठेके से दारू भरनी है: तस्कर
तस्कर ने पत्रकार को सप्लायर समझते हुए कहा कि पहले हम सर्वाेत्तम होटल के पास से दारू भरते थे अब हमे इस बार सियावा स्थित ठेके से दारू भरने को बोला है और ये गाड़ी चालक नया है। तब रणवीर के पत्रकार ने तस्कर से पूछा कि आपको माल ले जाते समय कोई तकलीफ या चैकिंग तो नहीं होगी। तब तस्कर बोला सिरोही जिले से लेकर पूरे गुजरात में हमारी सेटिंग चलती है आप फिक्र मत करो, सब जगह हमारा भरण है जिसका साफ मतलब है की सब जगह पैसे दिए जाते है। अब इससे साफ-साफ जाहिर हो रहा था कि जिले में किस प्रकार जिम्मेदारो की अनदेखी व शह पर अवैध कारोबार फलफूल रहा है।
हो रही गाढी कमाई
वही देखा जाए तो आबकारी विभाग द्वारा हरियाणा निर्मित अवैध शराब का जखीरा पकडऩे के बाद अब सिरोही जिले से गुजरात तस्करी का खेल सामने आता जा रहा है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये खेल जिम्मेदारों की मिलीभगत से किस प्रकार लंबे समय से खेला जा रहा है और इससे जमकर गाढी कमायी होती जा रही है।
ये हुआ रिकॉडिंग मे खुलासा
तस्कर: मेरा आदमी आया है उसे सियावा होटल के पास दारू की दुकान है वहां से भरवा दो।
पत्रकार: अच्छा सियावा के पास ठेके के वहां पर कितनी गाड़ी और कौन-कौन सी पेटिया भरवानी है बोलो।
तस्कर: केवल एक ही गाड़ी भरनी है। 15 पेटिया ऑफिसर चौईस,15 आरएसएल वोडका और जितनी हो सके बीयर भर देना।
पत्रकार: तो माल कहा अहमदाबाद खाली होगा ?
तस्कर: हां-हां अहमदाबाद।
पत्रकार: ठिक है मैं भरवाता हूं।
पत्रकार: आज तुम्हारा आदमी नया है। कोई आगे सेटिंग-वेटिंग है या नहीं , रस्ते में कोई दिक्कत तो नही आएगी आपको।
तस्कर: नहीं-नहीं ये आदमी इधर नया है लेकिन उधर तो रेगुलर भरता था।
पत्रकार: किधर
तस्कर: पहले रोज सर्वोत्तम होटल के पास ठेके से भरता था लेकिन आज सियावा बुलाया है।
पत्रकार: इधर दो चौकिया आएगी तो कोई तकलीफ तो नही होगी आपको।।
तस्कर: नहीं-नहीं वो कोई दिक्कत नही है। पूरे गुजरात तक फूल सेटिंग है , पुरे गुजरात तक सबको भरण जाता है।
#रणवीर_राजस्थान #सिरोही Ashok Gehlot Rajasthan Police Sirohi Police

   #आबूरोडलगता है चोरों का डेरा : अंबाजी मार्ग पर घोर अंधेरा-बिजली के पोलो के अभाव में आए दिन घटती है घटनाएं, सरकार बदली...
06/05/2021

#आबूरोड
लगता है चोरों का डेरा : अंबाजी मार्ग पर घोर अंधेरा
-बिजली के पोलो के अभाव में आए दिन घटती है घटनाएं, सरकार बदली, पर नही लगी आज तक रोड लाइट
-जिम्मेदार भी नही दे रहे इस ओर ध्यान, जबकि सबसे व्यस्तम मार्ग है, उठ रहे है सुरक्षा पर सवाल
-हो चुकी है काफी चोरियां, पर आज तक चोर नहीं पकड़े
Sirohi Police Rajasthan Police Ashok Gehlot Shanti Dhariwal

Address

Singha Colony, Abu Road
Abu Road
307026

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dainik Ranveer Rajasthan posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Dainik Ranveer Rajasthan:

Videos

Share


Other Abu Road media companies

Show All

You may also like