News Punjab Abohar

News Punjab Abohar Sharma crime reporter

13/05/2024
नीरज अरोड़ा को नगर थाना दो की पुलिस ने 2 दिन के पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया, जेल भेजाअबोहर 06 मई (शर्मा, सोनू...
06/05/2024

नीरज अरोड़ा को नगर थाना दो की पुलिस ने 2 दिन के पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया, जेल भेजा
अबोहर 06 मई (शर्मा, सोनू): नगर थाना 2 के प्रभारी मनिन्द्र सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने नीरज अरोड़ा को मुकदमा नं. 21, 29.2.2020 भांदस की धारा 174ए के तहत गिरफ्तार किया था। नीरज अरोड़ा को न्यायाधीश मैडम नवनीत कौर धारीवाल की अदालत में पेश किया जहां से उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। रिमांड के बाद नीरज अरोड़ा को दोबारा अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। अदालत में जलालाबाद सिटी पुलिस ने भी नीरज अरोड़ा को गिरफ्तार करने की मांग की थी लेकिन उन्हें बैरंग लौटना पड़ा।
मिली जानकारी के अनुसार अबोहर नेचरवे कंपनी के एमडी नीरज अरोडा के खिलाफ नगर थानानं 2, 1, राजस्थान पंजाब अन्य स्टेटों में मामले दर्ज हैं। लोगों के साथ धोखाधडी करने के आरोप में पुलिस ने मामला दर्ज किया था, इसी के साथ लोगों के साथ ठगी मारने के आरोप में अदालत मे केस दायर किया था। नीरज अरोडा को जमानत मिलने के बाद वह फरार हो गया जहां पर अबोहर की अदालत ने नीरज को भगौडा घोषित किया। नीरज अरोडा को उतराखंड से पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किया है अभी नीरज अरोडा पुलिस रिमांड पर चल रहा है। मामले की जांच जारी है। जानकारी अनुसार नगर थाना 2 की पुलिस मुकदमा नं. 21, 29.02.2020 भांदस की धारा 174ए के तहत प्रोटैक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर दो दिन का पुलिस रिमांड लिया था। मामले की जांच जारी है।
फोटो: 5 नीरज अरोड़ा को अदालत में पेश करती पुलिस।

बार एसोसिएशन ने नए आए जजों का किया स्वागतएडीशनल सैशन जज दरबारी लाल को स्मृति चिन्ह देकर वैलकम कियाअबोहर, 06 मई (शर्मा/सो...
06/05/2024

बार एसोसिएशन ने नए आए जजों का किया स्वागत
एडीशनल सैशन जज दरबारी लाल को स्मृति चिन्ह देकर वैलकम किया
अबोहर, 06 मई (शर्मा/सोनू): कोर्ट कम्पलैक्स में पंजाब हरियाणा हाईकोट्र के दिशा निर्देशों पर जजों की बदलियां की गई थीं। जिसमें पांच जज अबोहर में बदले गए थे। महिला कोर्ट के न्यायाधीश दरबारी लाल, न्यायाधीश चेतन शर्मा, न्यायाधीश जगविंद्र सिंह, न्यायाधीश सुखमनदीप सिंह, न्यायाधीश मैडम नवनीत कौर धारीवाल को अबोहर में नियुक्त किया गया है। आज बार एसोसिएशन के प्रधान लखविंद्र सिंह सिद्धू, सैक्ट्री गौरीशंकर माकड़, ज्वाईंट सैक्ट्री दिनेश राजौरा, कैशियर राजिंद्र कांटीवाल ने नए जजों का स्वागत किया। इस अवसर पर न्यायाधीश सतीश शर्मा भी मौजूद थे। नए जजों ने वकीलों से मुलाकात की है बातचीत की। इस मौके पर इस अवसर पर बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान आर.एस. फोर, जय दयाल कांटी, बी.एस. हेयर, नवीन वाटस, जसवीर सिंह जम्मू, राकेश भठेजा, प्रवीण धंजू, मनजीत जसूजा, हरजिंद्र सिंह उर्फ राणा, राहत सिडाना, सनजोत सिंह, राहुल छाबड़ा, अतिंद्रपाल, जसकरण सिंह बराड़, गुरप्रीत सिंह सेखों, प्रकाश सिंह बराड़, गुरसेवक सिंह सिद्धू, सुरिंद्र सिंह जम्मू, धर्मिंद्र बराड़, मनदीप सिंह, लखबीर सिंह, रवि कड़वासरा, सुरीन कड़वासरा, नवीन पूनिया, एडवोकेट हरप्रीत सिंह, विनोद कुमार बेरी, मुकेश कुमार उर्फ लक्की, श्रवण कुमार, गोकल मिढ़ा, सुरिंद्र निराणियां, संदीप ठठई, एडवोकेट देसराज कम्बोज, इंद्रप्रीत सिंह सिद्धू, सुखपाल सिंह सिद्धू, हरिंद्र सिद्धू, मुकेश सियाग मौजूद थे।
फोटो:4 नए जजों का स्वागत करते बार एसोसिएशन के सदस्य व अन्य।

झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से कुलवंत सिंह को कटवाना पड़ा पैरकुलवंत सिंह ने झोलाछाप डॉक्टर राजू के खिलाफ कार्यवाई की मांग...
06/05/2024

झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से कुलवंत सिंह को कटवाना पड़ा पैर
कुलवंत सिंह ने झोलाछाप डॉक्टर राजू के खिलाफ कार्यवाई की मांग की
अबोहर, 06 मई (शर्मा/सोनू): अबोहर के कच्चा सीडफार्म निवासी कुलवंत सिंह पुत्र हाकम सिंह पूर्व मैंबर पंचायत ने बताया कि शूगर होने के कारण उसके पैर में फुंशी हुई थी जिसका ईलाज उसने अबोहर मैडीकल मलोट चौक में बनी लैब्रोरेटर कमल क्लीनिक लैब्रोरैटरी में डॉक्टर राजू से अपना ईलाज करवना शुरू किया था। राजू ने पहले उसके पैर की एक ऊंगली काटने का निर्णय लिया था और बाद में दो ऊंगली काट दी ओर ईलाज शुरू कर दिया। इंफैक्शन होने के कारण उसकी हालत बिगड़ गई। उसे उपचार के सिविल अस्पताल अबोहर लाया गया जहां से उसे फरीदकोट रैफर कर दिया। जहां उसका पूरा पैर काटना पड़ा। कुलवंत सिंह व उसकी धर्मपत्नी तथा पूर्व सरपंच सुंदर सिंह ने फाजिल्का के एसएसपी, डीएसपी व अन्य उच्चाधिकारियों से मांग की है कि झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ कार्यवाई की जाये। कुलवंत सिंह ने बताया कि छोलाछाप डॉक्टर ने उसका गलत इलाज कर उसे अपाहिज बना दिया है। लोग ऐसे डॉक्टरों से सावधान रहें।
फोटो:3, जानकारी देता कुलवंत सिंह व उसकी पत्नी।

सोनू उर्फ कोकी शर्मा के घर बाबा खाटू श्याम का जागरण धूमधाम से सम्पन्नअबोहर, 06 मई (शर्मा/सोनू): नई आबादी गली नं. 15 छोटी...
06/05/2024

सोनू उर्फ कोकी शर्मा के घर बाबा खाटू श्याम का जागरण धूमधाम से सम्पन्न
अबोहर, 06 मई (शर्मा/सोनू): नई आबादी गली नं. 15 छोटी पौड़ी अबोहर निवासी सोनू उर्फ कोकी शर्मा पुत्र स्व. गोपीराम शर्मा ने अपने निवास स्थान पर सुख-शांति के लिए बाबा खाटू श्याम का जागरण करवाया। सांय 6 बजे से 9 बजे तक हुए इस जागरण में बाबा की ज्योत सत्यनारायण शर्मा व उनकी धर्मपत्नी जमना देवी ने प्रज्जवलित की। इस दौरान भजन मंडली द्वारा बाबा जी के सुंदर सुंदर भजनों का गायन किया गया। भजन मंडी ने विशेष स्मृति चिन्ह देकर शर्मा परिवार को सम्मानित किया। इस मौके पर जगदीश शर्मा, पवन शर्मा, विक्रम शर्मा, कार्तिक शर्मा, रॉकी शर्मा, महेंद्र शर्मा, रामस्वरूप, कृष्ण लाल, भजन लाल, बनवारी लाल व अन्य मौजूद थे।
फोटो:2, ज्योति प्रज्जवलित करते शर्मा पत्रकार व उनकी धर्मपत्नी, स्मृति चिन्ह भेंट करते व मौजूद श्रद्धालु।

लूटपाट करने वाले आरोपी कुलदीप सिंह को पुलिस रिमांड पर भेजाअबोहर, 06 मई (शर्मा/सोनू): फिरोजपुर के डीआईजी रणजीत सिंह, फाजि...
06/05/2024

लूटपाट करने वाले आरोपी कुलदीप सिंह को पुलिस रिमांड पर भेजा
अबोहर, 06 मई (शर्मा/सोनू): फिरोजपुर के डीआईजी रणजीत सिंह, फाजिल्का के एसएसपी डॉ. प्रज्ञा जैन के दिशा निर्देशों पर एसपी आप्रेशनल करणवीर सिंह, एसपी हैडक्वाटर रमनीश कुमार चौधरी, एसपीडी प्रदीप संधू, डीएसपी अरूण मुंडन, डीएसपी बल्लुआना देहाती सुखविंद्र सिंह बराड़ द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए थाना खुईयांसरवर के प्रभारी मैडम राजवीर कौर, चौकी कल्लरखेड़ा के प्रभारी सर्बजीत सिंह, एएसआई लेखराज व अन्य पुलिस पार्टी ने लूटपाट करने वाले आरोपी कुलदीप सिंह उर्फ गेजा पुत्र जसवंत सिंह वासी दलमीरखेड़ा को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी को न्यायाधीश चेतन कुमार शर्मा की अदालत में पेश किया गया जहां से उसे पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। जानकारी अनुसार थाना खुईयांसरवर पुलिस ने सुरिंद्र कुमार पुत्र पप्पू सिंह वासी दीवानखेड़ा के बयानों पर उसके साथ लूटपाट करने के आरोप में मुकदमा नं. 47, 5-5-2024 भांदस की धारा 392, 506 के तहत कुलदीप सिंह उर्फ गेजा पुत्र जसवंत सिंह वासी दलमीरखेड़ा के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मामले की जांच जारी है।
फोटो:1, पुलिस पार्टी व आरोपी।

पंकज कुमार को 7 वर्ष की कैद व 1 लाख रूपये जुर्माने की सजा सुनाई- एडवोकेट अमित असीजा बावा की दलीलें सुनने के बाद पंकज कुम...
01/05/2024

पंकज कुमार को 7 वर्ष की कैद व 1 लाख रूपये जुर्माने की सजा सुनाई
- एडवोकेट अमित असीजा बावा की दलीलें सुनने के बाद पंकज कुमार को अदालत ने सुनाई सजा
अबोहर, 01 मई (शर्मा/सोनू/लोकेश शर्मा): जिला फाजिल्का के एडीशनल सैशन जज जपिंद्र सिंह की अदालत में 306 के आरोपी पंकज कुमार पुत्र हुक्म चंद वासी गली नं. 16 बड़ी पौड़ी नई आबादी अबोहर के वकील ने अपनी दलीलें पेश की। दूसरी ओर शिकायतकर्ता दयावंती पत्नी प्रवीण कुमार के वकील अमित असीजा उर्फ बावा ने अपनी दलीलें पेश की। अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद एडवोकेट अमित असीजा बावा की दलीलों को मद्देनजर रखते हुए दोस्त को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में पंकज कुमार को दोषी करार देते हुए 7 वर्ष की कैद व एक लाख रूपये जुर्माने की सजा सुनाई। जानकारी अनुसार नगर थाना 2 की पुलिस ने दयावंती पत्नी प्रवीण कुमार वासी आर्य नगरी अबोहर के बयानों पर उसके पति को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में मुकदमा नं. 34, 10.5.21, भांदस की धारा 306 आईपीसी के तहत पंकज कुमार पुत्र हुक्म चंद वासी गली नं. 16 बड़ी पौड़ी नई आबादी अबोहर के खिलाफ मामला दर्ज किया था। अदालत ने पंकज कुमार को दोषी करार देते हुए 7 वर्ष की कैद व एक लाख रूपये जुर्माने की सजा सुनाई।
फोटो: 4, एडवोकेट अमित असीजा बावा व आरोपी।

--
SATYA NARAYAN SHARMA
Crime Reporter
Contact No. 70870-64500, 98150-75201
सत्य नारायण शर्मा (शर्मा पत्रकार)
Nai Abadi St. No.11, Kumarawali Gali, ABOHAR
क्राईम रिपोर्टर, अबोहर, जिला फाजिल्का (पंजाब)
हर प्रकार की खबरें, विज्ञापन, जन्मदिन, सालगिरह, शोक बेदखली, बेदखली बहाल करवाने, कोर्ट नोटिस संदेश प्रकाशित करवाने के लिए सम्पर्क करें

चैक बाऊंस के केस में महिला कुलविंद्र कौर को एक वर्ष की कैदएडवोकेट संदीप बजाज की दलीलें सुनने के बाद महिला को चैक बाऊंस क...
01/05/2024

चैक बाऊंस के केस में महिला कुलविंद्र कौर को एक वर्ष की कैद
एडवोकेट संदीप बजाज की दलीलें सुनने के बाद महिला को चैक बाऊंस के मामले में सजा सुनाई
अबोहर, 01 मई (शर्मा/सोनू/लोकेश शर्मा): जिला फाजिल्का के सीनियर सैशन जज मैडम जतिंद्र कौर की अदालत में चैक बाऊंस के आरोपी महिला कुलविंद कौर पत्नी दिलबाग सिंह वासी नई आबादी कंधवाला रोड अबोहर के वकील ने अपनी दलीलें पेश की। दूसरी ओर शिकायतकर्ता कमलजीत सिंह पुत्र मनप्रीत सिंह वासी गली नं. 10 नई आबादी अबोहर के वकील संदीप बजाज ने अपनी दलीलें पेश की। अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद एडवोकेट संदीप बजाज की दलीलों को मद्देनजर रखते हुए 4 लाख चैक बाऊंस के आरोपी महिला को दोषी करार देते हुए 1 वर्ष की कैद की सजा सुनाई।
मिली जानकारी अनुसार अबोहर सबडिवीजन की अदालत ने कुलविंद्र कौर को दो वर्ष की कैद व हर्जाने की सजा सुनाई थी। निचली अदालत के फैसले को चैलेंज करते हुए कुलविंद्र कौर का केस सीनियर सैशन जज मैडम जतिंद्र कौर की अदालत में चला। मैडम ने चैक बाऊंस के मामले में कुलविंद्र कौर को एक वर्ष कैद की सजा सुनाई। उसे जेल भेज दिया गया है।
फोटो:2,शिकायतकर्ता, एडवोकेट व महिला।

नीरज अरोड़ा फिर पुलिस रिमांड परनीरज अरोड़ा की अभी 7 केसों में गिरफ्तारी बाकीअबोहर, 01 मई (शर्मा/सोनू/लोकेश शर्मा): नगर थ...
01/05/2024

नीरज अरोड़ा फिर पुलिस रिमांड पर
नीरज अरोड़ा की अभी 7 केसों में गिरफ्तारी बाकी
अबोहर, 01 मई (शर्मा/सोनू/लोकेश शर्मा): नगर थाना प्रभारी नवप्रीत सिंह , एएसआई रंजीत सिंह अन्य पुलिस पार्टी ने नेचरवे कंपनी के एमडी नीरज अरोडा पुत्र सतपाल अरोडा को 12 दिन के पुलिस रिमांड के बाद न्यायाधीश सतीश कुमार शर्मा की अदालत में पेश किया। योग्य न्यायाधीश ने उसे फिर से एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। नगर थाना पुलिस ने नीरज अरोड़ा को 420 के मामले में अदालत में पेश किया। नीरज अरोड़ा की अभी 7 केसों में गिरफ्तारी बकाया है। मामले की जांच जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार अबोहर नेचरवे कंपनी के एमडी नीरज अरोडा के खिलाफ नगर थानानं 2, 1, राजस्थान पंजाब अन्य स्टेटों में मामले दर्ज हैं। लोगों के साथ धोखाधडी करने के आरोप में पुलिस ने मामला दर्ज किया था, इसी के साथ लोगों के साथ ठगी मारने के आरोप में अदालत मे केस दायर किया था। नीरज अरोडा को जमानत मिलने के बाद वह फरार हो गया जहां पर अबोहर की अदालत ने नीरज को भगौडा घोषित किया। नीरज अरोडा को उतराखंड से पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किया है अभी नीरज अरोडा पुलिस रिमांड पर चल रहा है। मामले की जांच जारी है।
फोटो: 1, पुलिस पार्टी व नीरज अरोड़ा

किसानों के पैसे छीनकर फरार होने वाला चोर काबूअबोहर, 01 मई (शर्मा/सोनू/लोकेश शर्मा): फिरोजपुर के डीआईजी रणजीत सिंह, फाजिल...
01/05/2024

किसानों के पैसे छीनकर फरार होने वाला चोर काबू
अबोहर, 01 मई (शर्मा/सोनू/लोकेश शर्मा): फिरोजपुर के डीआईजी रणजीत सिंह, फाजिल्का के एसएसपी डॉ. प्रज्ञा जैन के दिशा निर्देशों पर एसपी आप्रेशनल करणवीर सिंह, एसपी हैडक्वाटर रमनीश कुमार चौधरी, एसपीडी प्रदीप संधू, डीएसपी अरूण मुंडन, डीएसपी बल्लुआना देहाती सुखविंद्र सिंह बराड़ द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए नगर थाना के प्रभारी नवप्रीत सिंह, एडीशनल एसएचओ रणजीत सिंह, एएसआई कुलविंद्र सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने किसानों के पैसे छीनकर फरार होने वाले सुनील कुमार पुत्र मोहन लाल वासी निहालखेड़ा केा काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी को न्यायाधीश सतीश कुमार शर्मा की अदालत में पेश किया गया जहां से उसे पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। जानकारी अनुसार रणजीत राम पुत्र सुरजा राम वासी गोबिंदगढ़ के बयानों पर उसका पर्स छीनकर फरार होन के मामले में मुकदमा नं. 78, 30.1.24, भांदस की धारा 379 के तहत सुनील कुमार पुत्र मोहन लाल के खिलाफ मामला दर्ज किया था। पुलिस ने उसे काबू कर लिया है। मामले की जांच जारी है।
फोटो:6 पुलिस पार्टी व आरोपी।

--
SATYA NARAYAN SHARMA
Crime Reporter
Contact No. 70870-64500, 98150-75201
सत्य नारायण शर्मा (शर्मा पत्रकार)
Nai Abadi St. No.11, Kumarawali Gali, ABOHAR
क्राईम रिपोर्टर, अबोहर, जिला फाजिल्का (पंजाब)
हर प्रकार की खबरें, विज्ञापन, जन्मदिन, सालगिरह, शोक बेदखली, बेदखली बहाल करवाने, कोर्ट नोटिस संदेश प्रकाशित करवाने के लिए सम्पर्क करें

धर्मनगरी, सीडफार्म, संतनगरी में चलाया गया सर्च आप्रेशन चलाया गया, कुछ लोगों को लिया हिरासत में, मामले की जांच जारीअबोहर,...
01/05/2024

धर्मनगरी, सीडफार्म, संतनगरी में चलाया गया सर्च आप्रेशन चलाया गया, कुछ लोगों को लिया हिरासत में, मामले की जांच जारी
अबोहर, 01 मई (शर्मा/सोनू/लोकेश शर्मा):फिरोजपुर के डीआईजी रणजीत सिंह, फाजिल्का के एसएसपी प्रज्ञा जैन के दिशा निर्देशों पर जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत डीएसपी अबोहर अरूण मुंडन, एडीशनल एसएचओ रणजीत सिंह, एएसआई मोहन लाल, चौकी प्रभारी राजवीर, एएसआई मनदीप सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने चुनावों के मद्देनजर र्मनगरी, पंचपीर नगर, सीडफार्म, अजीत नगर, सराभा नगर में सर्च अभियान चलाया गया। इस मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। मामले की जांच जारी है। पूछताछ के बाद अगली कार्यवाई अमल में लाई जायेगी।
फोटो: 5, सर्च अभियान चलाते डीएसपी अरूण मुंडन, व अन्य पुलिस पार्टी।

15/04/2024

Address

Nai Abadi Street 11
Abohar
152116

Telephone

+919815075201

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News Punjab Abohar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share


Other Media/News Companies in Abohar

Show All

You may also like