बहुत दिनो से स्कूटी का उपयोग नही होने से, विचार आया #Olx पे बेच दे..
कीमत Rs 30000/- डाल दी
बहुत आफर आये 15 से 28 हजार तक।
एक का 29 का प्रस्ताव आया।
उसे भी waiting में रखा।
कल सुबह काल आया, उसने कहा-
"साहब नमस्कार 🙏 ,
आपकी गाडी का add देखा। पसंद भी आयी है। परंतु 30 जमाने का बहुत प्रयत्न किया, 24 ही इकठ्ठा कर पाया हूँ। बेटा #इंजिनियरिंग के अंतिम वर्ष में है। बहुत मेहनत किया है उसने। कभी पैदल, कभी सायकल, कभी बस, कभी किसी के साथ। सोचा अंतिम वर्ष तो वह अपनी गाडी से ही जाये। आप कृपया स्कूटी मुझे ही दिजीएगा। नयी गाडी मेरी हैसियत से बहुत ज्यादा है। थोडा समय दिजीए। मै पैसो का इंतजाम करता हूँ। मोबाइल बेच कर कुछ रुपये मिलेंगें। परंतु हाथ जोड़कर कर निवेदन है साहब,मुझे ही दिजीएगा।"
मैने औपचारिकता में मात्र #Ok बोलकर फोन रख दिया।
कुछ विचार मन में आये।
वापस काल बैक किया और कहा
"आप अपना #मोबाइल मत बेचिए, कल सुबह क
ब्रेकिंग न्यूज़।
खुइयाँ सरवर,5 नवम्बर (संदीप के एस)। अमृतसर सुधीर सुरी गोली हत्याकांड को लेकर आज पंजाब बन्द की कॉल को लेकर खुईयां सरवर मार्किट पूर्ण रुप से बंद दिखाई दी है।जिससे पंजाब बंद कॉल को दुकानदारों ने भरपूर समर्थन दिया। बाजार में बिल्कुल सन्नाटा पसरा हुआ है।
न जला रे इंसान तूं पराली, धरती माँ भी रोती है!!!
-: Big Breaking News:-
डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु सन्त डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पैरोल मंजूर हो गई है। पूज्य गुरु जी को 40 दिन की पैरोल मिली है। पैरोल के दौरान वह यूपी के बागपत आश्रम में रहेंगे। इसके अलावा राजस्थान के आश्रम का भी विकल्प खुला है। वह राजस्थान में भी जा सकते है।
रामसरा माइनर की सफाई अभियान शुरू
*हुड़दंगी युवकों की ओर से एक दुकानदार युवक पर कापे से वार*
अबोहर। *आनंद नगरी गली नंबर दो* में बुधवार देर सायं उस समय दहशत का माहौल बन गया, जब मोटरसाईकिल पर सवार होकर आए हुड़दंगी युवकों की ओर से एक दुकानदार युवक पर कापे से वार कर उसे लहूलुहान कर दिया, जबकि इस घटना में उसकी मां बाल-बाल बच गई। घायल युवक को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। *मामले की सूचना पुलिस को दी गई, तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अपनी जांच शुरू कर दी है*।
*अबोहर * सरकारी अस्पताल अबोहर की महिला रोग माहिर Dr एक बार फिर चर्चा में। मरीज के परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप। आज अबोहर दौरे पर आए सिविल सर्जन ने जांच का दिया भरोसा।
*अबोहर के गांव शेरगढ़ से बड़ी खबर*
*धू-धू कर जलता हुआ रावण का पुतला*
*अबोहर, 05 अक्टूबर (हरीश ढुढाड़ा)/* बलुआना के अंतर्गत के गांव शेरगढ़ में दलियावाली रोड़ पर जाने गली में बच्चों द्वारा तैयार किया गया रावण का पुतला आज दुश्हरे के दिन रात आठ बजे दहन किया किया गया |
आप को बता दें हर साल की तरह इस साल भी बच्चों द्वारा दशहरा बड़ी धूम धाम से मनाया गया |
बताया जा रहा है अभिषेक, अंकित, हिमांशु, प्रदीप, विपुल, अमित, रोहित बच्चों ने मिलकर रावण का पुतला तैयार किया गया |