Chhipa sach news

Chhipa sach news news

जो भी सज्जन छिपा सच न्यूज के व्हाट्सएप न्यूज़ ग्रुप से जुड़ना चाहता है वह इस लिंक पर क्लिक करके न्यूज़ ग्रुप से जुड़ सकत...
13/07/2023

जो भी सज्जन छिपा सच न्यूज के व्हाट्सएप न्यूज़ ग्रुप से जुड़ना चाहता है वह इस लिंक पर क्लिक करके न्यूज़ ग्रुप से जुड़ सकता है

WhatsApp Group Invite

26/04/2023

पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल का निधन

02/04/2023

अबोहर में हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष में आयोजित की गई भव्य भगवा यात्रा

28/02/2023

*शाइना कैफे से प्रतिबंधित पॉलीथिन व प्लास्टिक के गिलास बरामद*
अबोहर (छिपा सच न्यूज़)। सरकार द्वारा पाबंदी लगाए जाने के बावजूद कुछ दुकानदारों द्वारा अभी भी पाबंदी शुदा पोलीथीन लिफाफे व प्लास्टिक के गिलासों का इस्तेमाल धड़ल्ले से किया जा रहा है। इस बात का खुलासा आज उस समय हुआ जब एक सूचना के आधार पर नगर निगम की टीम ने कॉलेज रोड स्थित एक नए खुले कैफे पर छापामारी कर वहां से भारी मात्रा में प्रतिबंधित पॉलीथिन के लिफाफे में प्लास्टिक के गिलास बरामद किए। जानकारी के अनुसार कालेज रोड पर हाल में ही खुले शाइना कैफे में नगर निगम की टीम ने रेड की तो बड़ी संख्या में प्रतिबंधित प्लास्टिक का प्रयोग मिला।
नगर निगम को सूचना मिली थी कि शाइना कैफे पर सरकार के आदेशों की परवाह न करते हुए प्रतिबंधित प्लास्टिक लिफाफों व प्रतिबंधित गिलासों का प्रयोग किया जा रहा है। सूचना मिलने पर नगर निगम की टीम ने शाइना कैफे पर दबिश दी। जांच के दौरान वहां से भारी मात्रा में प्लास्टिक व पाबंदीशुदा गिलास बरामद कर लिए।
इस मौके पर नगर निगम के इंस्पेक्टर जसविंदर सिंह, सोनू बुलंदी, रुपिंदर सिंह व राकेश कुमार इत्यादि मौजूद थे। उन्होंने बताया कि इसकी रिपोर्ट नगर निगम के उच्च अधिकारियों को दे दी गई है व नियमानुसार कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जो भी दुकानदार पाबंदीशुदा सामग्री का इस्तेमाल करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

28/02/2023

खरीदार बंद कर आए युवक दुकान से दो मोबाइल फोन लेकर फरार

25/02/2023

बिग ब्रेकिंग
*साधु के भेष में घूम रहे लोगों ने किया बच्चे को अगवा करने का प्रयास*
*ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में भय का माहौल*
अबोहर (छिपा सच न्यूज़)। उपमंडल के गांव खेड़ा रुकनपुरा से एक बड़ी और अहम खबर निकल कर सामने आई है। आज स्कूल से घर लौट रहे करीब 13 वर्षीय एक बालक को स्कूल वैन से उतरने के बाद वहां पर घूम रहे साधु के भेष धारी कुछ लोगों ने अगवा करने का प्रयास किया। इसी दौरान बच्चा शोर मचाता हुआ अपने घर की तरफ भाग निकला जिस पर उसे अगवा करने का प्रयास करने वाले साधु वेशधारी लोग अपनी सफेद रंग की कार में सवार होकर वहां से भाग गए। घटना का पता चलने पर परिजनों ने उपरोक्त लोगों की तलाश शुरू की लेकिन उनका कोई पता नहीं चला, लेकिन यह खबर जंगल की आग की तरह पूरे गांव में फैल गई और लोगों में अपने बच्चों को लेकर दहशत का माहौल पाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार गांव रुकनपुरा से थोड़ा बाहर बनी ढाणी निवासी बलवीर सिंह का करीब 13 वर्षीय बेटा आज दोपहर जब स्कूल वैन से उतर कर घर की तरफ जा रहा था तो सुनसान जगह देख वहां सफेद रंग की आल्टो कार में घूम रहे कुछ साधु वेशधारी लोगों ने उसे जबरन कार में डालने का प्रयास किया लेकिन किसी तरह से बच्चा उनके चंगुल से निकलकर चिल्लाता हुआ अपने घर की तरफ भाग निकला। बच्चे द्वारा शोर मचाए जाने पर उपरोक्त लोग अपनी कार में सवार होकर वहां से भाग निकले।

24/02/2023

छिपा सच ब्रेकिंग न्यूज़
*व्यापारी नेता की अभद्र टिप्पणी पर भड़के अबोहर के पार्षद*
*आपात बैठक बुलाकर व्यापारी नेता की निंदा*
*प्रशासन से व्यापारी नेता के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का प्रस्ताव पास*
अबोहर (छिपा सच न्यूज़)। नगर निगम के अधिकारियों द्वारा अतिक्रमण हटाने के नाम पर की जा रही कार्रवाई के रोष स्वरूप वीरवार की शाम सनातन धर्म मंदिर में आयोजित व्यापार मंडल की बैठक में दुर्गा मार्केट एसोसिएशन के प्रधान राजेश गुप्ता द्वारा अबोहर के समस्त पार्षदों के खिलाफ की गई अपमानजनक टिप्पणी को लेकर पार्षदों में भारी रोष पाया जा रहा है। जिसके चलते पार्षदों द्वारा आज मेयर विमल ठठई की अध्यक्षता में नगर निगम के टाउन हॉल में आपात बैठक का आयोजन कर जहां व्यापारी नेता राजेश गुप्ता द्वारा की गई टिप्पणी के रोष स्वरूप उनकी कड़ी निंदा की गई वहीं बैठक के उपरांत समस्त पार्षदों ने डीएसपी अबोहर को मांग पत्र देकर उपरोक्त व्यापारी नेता राजेश गुप्ता के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

24/02/2023

छिपा सच ब्रेकिंग न्यूज़
*अस्पताल में मरीज की मौत, परिजनों ने लगाया डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप*
अबोहर (छिपा सच न्यूज़)। स्थानीय साहित्य सदन रोड पर स्थित आई एम ए अबोहर के प्रधान डॉ वीरेंद्र चौधरी के अस्पताल वी केयर में आज सुबह एक मरीज की मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने डॉक्टर पर ऑपरेशन के बाद मरीज को ना संभालने की लापरवाही के आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग को लेकर अस्पताल के बाहर धरना लगा दिया। इधर डॉ वीरेंद्र चौधरी ने मरीज के परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए हार्ट अटैक से मरीज की मौत होने की बात कही है।

13/02/2023

ससुरालियों से परेशान विवाहिता ने फंदा लगाकर दी जान

07/02/2023

अबोहर को आवारा पशुओं से मुक्त करने का कार्य शुरू

31/01/2023

20:51

*अबोहर के मेडिकल स्टोर पर बिना बिल के एक लाख 63 हजार गोलियां बरामद*

अबोहर (छिपा सच न्यूज़)। ड्रग इंस्पेक्टरों की एक टीम ने मंगलवार को फाजिल्का, अबोहर व खुइयां सरवर में विभिन्न होलसेल व रिटेल मेडिकलों स्टोरों की जांच की गई। इस दौरान अबोहर एक होलसेल मेडिकल स्टोर से भारी मात्रा में बिना बिल के गोलियां बरामद की गई। जिसके खिलाफ आगामी कारवाई अमल में लाई जा रही है। बताया जाता है कि टीम ने जैन नगरी रोड़ पर लक्की मेडिकल से करीब डेढ़ लाख से अधिक गोलियां बरामद की है, जिसका बिल प्रतिष्ठान संचालक टीम को नहीं दिखा पाया। ड्रग इंस्पेक्टर फाजिल्का नरेश कुमार ने बताया कि जोनल लाइसेंस आथारिटी दिनेश कुमार व ड्रग इंस्पेक्टर श्रीमुक्तसर साहिब औंकार सिंह पर आधारित टीम द्वारा फाजिल्का में 2, खुइयां सरवर में 2 व अबोहर में तीन मेडिकल स्टोरों पर दबिश दी गई व वहां दवाइयों के स्टाक व बिल की जांच की गई। उन्होंने बताया कि अबोहर में एक होलसेल मेडिकल विक्रेता से करीब सवा लाख बिना बिल के गोलियां बरामद की गई व इन गोलियों को सील कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि टीम द्वारा फाजिल्का में 2, खुइयां सरवर में 2 व अबोहर में तीन मेडिकल स्टोरों पर दबिश दी गई व वहां दवाइयों के स्टाक व बिल की जांच की गई। उन्होंने बताया कि अबोहर में एक होलसेल मेडिकल विक्रेता से करीब सवा लाख बिना बिल के गोलियां बरामद की गई व इन गोलियों को सील कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि अब मेडिकल स्टोर संचालक को नोटिस जारी किया जाएगा जिसके बाद आगामी कारवाई अमल में लाई जाएगी जिसमें अगर वह बिल दिखाने में नाकाम रहता है तो उसका लाइसेंस सस्पेंड किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि उनकी जांच का मकसद नशे की दवाओं पर अंकुश लगाना व लोगों को क्वालिटी दवाइयां उपलब्ध करवाना है। उन्होंने मेडिकल स्टोर संचालको को भी चेतावनी दी कि वह बिना बिल की दवाइयां न बेचे व न ही किसी तरह की नशे की दवाइयों का कारोबार करें नहीं तो उनके खिलाफ कड़ी कारवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की अगर कोई मेडिकल स्टोर संचालक नशे की दवाइयां बेचता है तो वह उन्हें सूचना दी मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ कड़ी कारवाई की जाएगी।

31/01/2023

*राजस्थान से पंजाब आ रही निजी ट्रांसपोर्ट की स्लीपर कोच बस से 1 किलो 600 ग्राम अफीम बरामद*
अबोहर (छिपा सच न्यूज़)। राजस्थान से पंजाब में होने वाली नशीले पदार्थों की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है। पंजाब में पुलिस की सख्ती के चलते तस्कर आए दिन नए तरीके अपना रहे हैं। नशीले पदार्थों की तस्करी से जुड़े लोगों ने अब राजस्थान से पंजाब आने वाली स्लीपर कोच बस के जरिए मादक पदार्थों की तस्करी करनी शुरू कर दी है। इस बात का खुलासा बीती रात उस समय हुआ जब खुईयां सरवर पुलिस की ओर से गुम जाल के निकट की गई नाकाबंदी के दौरान चेकिंग करते समय राजस्थान से पंजाब आ रही निजी ट्रांसपोर्ट कंपनी की स्लीपर कोच बस से 1 किलो 600 ग्राम अफीम बरामद होने के बाद हुआ। जानकारी के अनुसार थाना खुईयां सरवर में तैनात एएसआई हरमिंदर सिंह ने गुमजाल बैरियर के निकट नाकाबंदी के दौरान राजस्थान से आ रही चंद्रा राज ट्रैवल्स की स्लीपर कोच बस आरजे 19 पीबी 2668 को रोककर जांच शुरू की तो बस के पिछले हिस्से मैं सीट के ऊपर एक हरे व काले रंग का बैग रखा हुआ था। जब बेग की जांच की गई तो उसमें से 1 किलो 600 ग्राम अफीम बरामद हुई। जिस पर एएसआई द्वारा इसकी सूचना थाना प्रभारी बलजीत सिंह जट्टाना को दी गई। मौके पर पहुंची थाना प्रभारी ने अफीम को कब्जे में लेकर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी बलजीत सिंह ने बताया कि पूरे मामले की बारीकी से जांच की जा रही है और जांच के दौरान अगर बस का चालक परिचालक या कोई अन्य दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी और बस को कब्जे में ले लिया जाएगा।

*कार की टक्कर से साइकिल सवार वृद्ध की मौत*अबोहर (छिपा सच न्यूज़)। अब और मलोट सड़क मार्ग पर तेज रफ्तार कार द्वारा टक्कर म...
31/01/2023

*कार की टक्कर से साइकिल सवार वृद्ध की मौत*
अबोहर (छिपा सच न्यूज़)। अब और मलोट सड़क मार्ग पर तेज रफ्तार कार द्वारा टक्कर मार दिए जाने से साइकिल सवार वृद्ध की मौत हो गई। वृद्ध के शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से गांव कुंडल निवासी सोहन सिंह अपने साइकिल से गांव की तरफ जा रहा था कि मलोट बाईपास के निकट विपरीत दिशा से आ रही है तेज रफ्तार कार एचआर 26 बीवी 7683 ने उसे टक्कर मार दी। जिससे सोहन सिंह दूर सड़क पर जा गिरा उसे अर्ध बेहोशी की हालत में उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर की सूचना पर नगर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवा कर घटना की जांच शुरू कर दी है।

*रैडटेप शोरूम वाले अंकित गिरधर का निधन**अबोहर (छिपा सच न्यूज़): स्थानीय नई अनाज मंडी के सामने स्थित रैडटेप शोरूम व सुधीर...
31/01/2023

*रैडटेप शोरूम वाले अंकित गिरधर का निधन*

*अबोहर (छिपा सच न्यूज़): स्थानीय नई अनाज मंडी के सामने स्थित रैडटेप शोरूम व सुधीर गन हाऊस के संचालक सुधीर गिरधर के सुपुत्र अंकित गिरधर की थोड़ी देर पहले नई अनाज मंडी के बाहर कैंटर की चपेट में आने से मौत हो गई। लगभग 26 वर्षीय अंकित अविवाहित था। अंकित थोड़ी देर पहले वहां सड़क पार कर रहा था और इतने मेंं वह तेज गति से आ रहे कैंटर की चपेट में आ गया। अंकित के दर्दनाक मौत की सूचना मिलने पर पूरे बाजार में शोक की लहर दौड़ गई। शोकस्वरूप पुरानी तहसील रोड स्थित दुकानदारों ने अपने शोरूम्स को बंद रखा।*

*"छिपा सच" परिवार गहरा शोक व्यक्त करता है।*

*नगर थाना पुलिस ने बरामद किए चोरी के7मोटरसाइकिल*अबोहर (छिपा सच न्यूज़)। नगर थाना पुलिस द्वारा 2 दिन पूर्व पकड़े गए चोरी ...
31/01/2023

*नगर थाना पुलिस ने बरामद किए चोरी के7मोटरसाइकिल*
अबोहर (छिपा सच न्यूज़)। नगर थाना पुलिस द्वारा 2 दिन पूर्व पकड़े गए चोरी के मोटरसाइकिल सहित दो युवकों की निशानदेही पर 7 और मोटरसाइकिल बरामद किए है।

*गोबिंदगढ़ निवासी व्यक्ति की संदिग्ध अवस्था में मौत**👉 आभा स्केयर के निकट स्थित होटल में मिला शव*अबोहर (छिपा सच न्यूज़)।...
31/01/2023

*गोबिंदगढ़ निवासी व्यक्ति की संदिग्ध अवस्था में मौत*
*👉 आभा स्केयर के निकट स्थित होटल में मिला शव*
अबोहर (छिपा सच न्यूज़)।अबोहर के नजदीकी गांव गोबिंदगढ़ निवासी प्रदीप सिंह सेखों पुत्र बलदेव सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। प्रदीप सिंह अबोहर के आभा स्केयर के निकट स्थित एक होटल में रुका हुआ था। सुबह होटल कर्मचारियों ने उसे अचेत अवस्था में देखा तो तुरंत सरकारी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।

29/01/2023

*मोबाइल व मोटरसाइकिल चोर गिरोह के तीन सदस्य खरीददार सहित काबू*
*चोरी के 81 मोबाइल, 10 मोटरसाइकिल व एक एक्टिवा बरामद*
अबोहर (छिपा सच न्यूज़)। शहर में पिछले कुछ समय से हो रही मोबाइल व दोपहिया वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए जिला पुलिस प्रमुख भूपेंद्र सिंह के निर्देशों पर डीएसपी सुखविंदर सिंह बराड़ की अगुवाई में कार्य करते हुए नगर थाना नंबर दो की पुलिस ने चोर गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार करने के बाद उनसे चोरी किया गया सामान खरीदने वाले खरीदार को काबू कर उससे चोरी के 81 मोबाइल ,10 मोटरसाइकिल व एक एक्टिवा बरामद की है।
डीएसपी सुखविंदर सिंह बराड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ रोज पूर्व ठाकर आबादी में जूतियां बनाने वाली एक दुकान पर चोरी हुई थी। उस चोरी को ट्रेस करते हुए पुलिस ने आकाश पुत्र सुरेश कुमार गौरव पुत्र राजेंद्र कुमार वह हनी पुत्र संजय कुमार को गिरफ्तार किया था जबकि उनका चौथा साथी करण पुत्र तुलगीराम फरार होने में सफल रहा था। पूछताछ के दौरान उपरोक्त तीनों ने कबूल किया कि वे लोग पिछले कुछ समय से शहर में मोबाइल में दो पहिया वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि वे लोग जो भी मोबाइल या दो पहिया वाहन चोरी करते हैं उसे हरविंदर सिंह उर्फ हैप्पी पुत्र कुलदीप सिंह निवासी कंबोज मोहल्ला को बेचते हैं। जिस पर थाना प्रभारी हरप्रीत सिंह की टीम ने कार्रवाई करते हुए हरविंदर सिंह को काबू कर उसकी निशानदेही पर 81 मोबाइल, 10 मोटरसाइकिल व एक एक्टिवा बरामद की है। उन्होंने कहा कि उपरोक्त सभी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड लेकर और पूछताछ की जाएगी।

28/01/2023

*हनुमानगढ़ रोड पर युवक के हाथ से मोबाइल झपट कर भागे मोटरसाइकिल सवार*
अबोहर (छिपा सच न्यूज़)। अबोहर शहर में पिछले लंबे समय से चला रहा चोरी वचना जबकि का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस के लाख दावों के बावजूद शहर में आए दिन मोबाइल झपटमारी की वारदातें बढ़ती जा रही है। इसी के चलते देर शाम हनुमानगढ़ रोड पर पैदल जा रहे युवक के हादसे तीन मोटरसाइकिल सवार युवक मोबाइल झपट कर ले गए। जानकारी के अनुसार पुरानी तहसील रोड पर स्थित पायल स्टूडियो के संचालक शालू झांब के बेटे प्रणव झांब कॉलेज रोड पर पैदल आ रहे थे। इसी दौरान मोटरसाइकिल पर आए तीन युवक उनके हाथ में पकड़ा सैमसंग का मोबाइल झपट कर फरार हो गए। इससे पहले भी शहर में इस प्रकार की अनेक वारदातें हो चुकी हैं और बार बार हो रही वारदातों पर पुलिस अंकुश लगा पाने में सफल नहीं हो पा रही हैं।

28/01/2023

फाजिल्का में चल रहे बूचड़खाने का पर्दाफाश

*इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान से मोटर चुराकर भागता युवक काबू*अबोहर (छिपा सच न्यूज़)। स्थानीय निरंकारी भवन रोड पर स्थित एक इले...
27/01/2023

*इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान से मोटर चुराकर भागता युवक काबू*
अबोहर (छिपा सच न्यूज़)। स्थानीय निरंकारी भवन रोड पर स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक की दुकान से दिनदहाड़े पानी वाली मोटर चुरा कर भाग रहे युवक को दुकानदार ने अन्य लोगों की सहायता से काबू कर लिया। पकड़े गए युवकों नगर थाना पुलिस के हवाले किया गया है। जानकारी के अनुसार निरंकारी भवन रोड पर स्थित एमके इलेक्ट्रॉनिक्स के संचालकों द्वारा दुकान के बाहर बेचने के लिए मोटर व अन्य सामान रखा गया था। दुकान संचालक का ध्यान सामान की तरफ नहीं होने का फायदा उठाकर सुनील नामक एक युवक वहां से पानी की मोटर उठाकर भाग निकला। इस बात का पता चलते ही दुकानदार बिट्टू वर्मा व अन्य लोगों ने पीछा कर बस स्टैंड के निकट ही उपरोक्त युवकों काबू कर लिया। पकड़े गए युवकों बाद में पुलिस के हवाले कर दिया गया।

25/01/2023

*ब्रेकिंग न्यूज़*
*नई आबादी में गुंडागर्दी का नंगा नाच*
*तेजधार हथियारों से लैस युवकों ने विद्यार्थी को पीटा*
अबोहर (छिपा सच न्यूज़)। प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार आने के बाद अराजक तत्वों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। जिसका असर अबोहर में भी साफ दिखाई दे रहा। कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखाकर अराजक तत्व आए दिन वारदात पर वारदात अंजाम किए जा रहे हैं लेकिन पुलिस इस पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है। इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए आज नई आबादी बढ़ी पौड़ी 10 नंबर गली में तेजधार हथियारों से लैस कुछ युवकों द्वारा स्कूल से छुट्टी होने के बाद अपने घर वापस लौट रहे विद्यार्थी की बुरी तरह से पिटाई कर दी। गनीमत यह रही कि आसपास के लोगों द्वारा बीच-बचाव कर दिया गया नहीं तो जिस प्रकार से तेजधार हथियार लहराते हुए युवक विद्यार्थी से मारपीट करने के लिए आए थे उसका क्या हाल करते इस बात का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता। विद्यार्थी नई आबादी के एक निजी स्कूल में अध्ययनरत बताया जा रहा है। इससे पूर्व भी शहर में अराजक तत्वों द्वारा इस प्रकार की वारदात को अंजाम देकर दहशत फैलाई जो चुकी है। आज की इस घटना से उसी स्कूल में पढ़ने वाले अन्य छात्रों में भी दहशत का माहौल पाया जा रहा है।

अबोहर में लुटेरों का आतंक
05/01/2023

अबोहर में लुटेरों का आतंक

23/12/2022

Address

Abohar

Telephone

+918558809393

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Chhipa sach news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Chhipa sach news:

Videos

Share


Other Media/News Companies in Abohar

Show All