आज जारी हुए राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के कक्षा 12th (कला, विज्ञान, और वाणिज्य) के परिणामों में थार की बेटी तरुणा चौधरी सुपुत्री एडवोकेट विष्णु चौधरी ने विज्ञान संकाय में बाड़मेर का नाम प्रदेश में उच्च किया है। यह सफलता शिक्षा के क्षेत्र में थार की बढ़ती प्रगति का प्रतीक है।
सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को बधाई और उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं। यह परिणाम उनके परिश्रम और भविष्य की सफलता का आधार है। #RajasthanBoard
बाड़मेर का मीडिया अभी भी चुप्पी साधे हुआ है क्या मालूम उनको क्या भय है काले कारनामे उजागर होने के बाद भी
बाड़मेर के पूर्व विधायक मेवाराम जैन के काले कारनामे में मेरे पेज पर दर्शाने से राजस्थान की बहन बेटियों की इज्जत के खातिर शर्मिंदगी महसूस कर रहा हूं मगर मेवाराम जी के कारनामे सोशल मीडिया के माध्यम से सोशल प्लेटफॉर्म पर दो दिन से वायरल हो रहे हैं इससे पहले जो भी वायरल हुई उसमें यह बोल रहे थे की एडिटिंग करके हमारे को बदनाम किया जा रहा है मगर जो दो दिन से वायरल हो रहे हैं उसमें कहीं भी एडिटिंग का नामो निशान सामने नहीं आ रहा है जनता सारी समझदार है मेवाराम जी के कारनामे ्््््
बाबा रामदेव जी का चमत्कार बता रहे हैं लोग
जोधपुर के चेराई गांव में बाबा रामदेव जी की ओरण भूमि में हरि भरी खेजड़ी में अचानक आग लग जाने से लोगों में बना कौतूहल का विषय लोग बता रहे हैं बाबा का कोई चमत्कार ्््
जमाना कितना बदल चुका है इंसान इंसान को काटता है मगर पक्षियों का प्रेम देखिए
जमाना कितना बदल गया है
इंसान इंसान को काटता है मगर पक्षियों का प्रेम देखिए
*एक दिवसीय सामाजिक चिंतन शिविर*
ग्रामीण क्षेत्र में हो रही आत्महत्याओं पर अंकुश लगाने के लिए सरकारी विद्यालय में हो ऐसे आयोजन : *प्रधानाचार्य मूलाराम बेनीवाल*
*चोहटन* : राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय नेतराड़ मैं टीम बचपन बचाऔ फोर्स के बैनर तले चिंतन शिविर का आयोजन किया गया! ग्रामीण क्षेत्र में प्रेम प्रसंग व अन्य कलह विवादों के कारणों से हो रही आत्महत्याओं पर अंकुश लगाने के लिए हर स्तर पर सामाजिक चिंतन शिविरो का आयोजन करना अति आवश्यक है, प्रधानाध्यापक मूलाराम बेनीवाल ने बताया कि छोटी सी उम्र में बड़े सपने ना लेकर अपने छोटे छोटे सपने को साकार बनाएं, पढ़ने वाले बालक बालिकाएं मोबाइल से दूर रहे, और उनका सदुपयोग करें, शिक्षा के साथ साथ माता पिता के बताए हुए संस्कारों पर भी चलने का आह्वान किया !
टीम के संयोजक ठाकराराम जान्दू ग्रामीण क्षेत्र में प्रेम प्रसंग क
*इंकलाब जिंदाबाद युवा साथियों *शहिद ए आजम भगतसिंह की शहादत के उपलक्ष में आज दिनांक 23.03.2019 को भगतसिंह युवा ब्रिगेड द्वारा शहीदों को श्रदा सुमन श्रद्धाजंली देने हेतु किसान छात्रावास चौहटन से शाम 3 बजे बाइक रैली का आयोजन किया गया जिसमें युवा नोजवान बड़े बुजुर्ग और कई गणमान्य लोग की उपस्थिति में शहीदों को सच्ची श्रद्धांजली दी गई
बाड़मेर जिले के ग्राम पंचायत सनावड़ा में रंगो के त्योहार होली के पावन पर्व पर गैर महोत्सव समारोह के मुख्य अतिथि बाड़मेर के जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता के सानिध्य में संपन्न हुआ समाजसेवी खिया राम जाखड़ ने इस गैर
महोत्सव के बारे में अवगत करवाया 18 91 ईसवी से यह गैर नृत्य चल रहा है समाजसेवी खिया राम ने बताया कि पहले हम किसानों के पास में शिवाय खेती के कोई काम नही था तृतीय तिथि को मेला लगता था उसमें महिलाएं यह गैर नृत्य किया करती थी उन महिलाओं के आभूषणों की रखवाली के लिए पुरुष साथ में जाते थे उस नृत्य को देख कर पुरुषों में एक जुनून जगा उन से प्रेरित होकर पुरुषों ने ग्राम पंचायत सनावड़ा में होली के दूसरे दिन धुलंडी के दिनों गैर नृत्य करना शुरू कर दिया वह प्रथा आज तक चली आ रही है गैर के माध्यम से एशियाड खेलों में भी यहा के कलाकारों ने भाग लिया है यदि कलाकारों को डीएम बाड