Bhole Ke Deewane

Bhole Ke Deewane Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Bhole Ke Deewane, Digital creator, dubai, Dubai.

सौराष्ट्रे सोमनाथं च श्रीशैले मल्लिकार्जुनम् ।उज्जयिन्यां महाकालम्ॐकारममलेश्वरम् ॥१॥परल्यां वैद्यनाथं च डाकिन्यां भीमाशं...
14/10/2024

सौराष्ट्रे सोमनाथं च श्रीशैले मल्लिकार्जुनम् ।
उज्जयिन्यां महाकालम्ॐकारममलेश्वरम् ॥१॥

परल्यां वैद्यनाथं च डाकिन्यां भीमाशंकरम् ।
सेतुबंधे तु रामेशं नागेशं दारुकावने ॥२॥

वाराणस्यां तु विश्वेशं त्र्यंबकं गौतमीतटे ।
हिमालये तु केदारम् घुश्मेशं च शिवालये ॥३॥

एतानि ज्योतिर्लिङ्गानि सायं प्रातः पठेन्नरः ।
सप्तजन्मकृतं पापं स्मरणेन विनश्यति ॥४॥

04/10/2024
प्रलयकाल में जगत का संहार करने वाले 'शर्व' नामधारी आपको नमस्कार है। शिवरूप आपको नमस्कार है। आप पुरातन सिद्धरूप हैं, आपको...
27/09/2024

प्रलयकाल में जगत का संहार करने वाले 'शर्व' नामधारी आपको नमस्कार है। शिवरूप आपको नमस्कार है। आप पुरातन सिद्धरूप हैं, आपको नमस्कार है। कालरूप आपको नमस्कार है। आप सबकी कलना (गणना) करने वाले होने के कारण काल नाम से प्रसिद्ध हैं, आपको नमस्कार है। आप काल की कला का अतिक्रमण करके उससे बहुत दूर रहते हैं, आपको नमस्कार है।

ॐ नमः शिवाय 🙏❤

हम त्रि-नेत्रीय वास्तविकता का चिंतन करते हैं जो जीवन की मधुर परिपूर्णता को पोषित करता है और वृद्धि करता है। ककड़ी की तरह...
25/09/2024

हम त्रि-नेत्रीय वास्तविकता का चिंतन करते हैं जो जीवन की मधुर परिपूर्णता को पोषित करता है और वृद्धि करता है। ककड़ी की तरह हम इसके तने से अलग हों, अमरत्व से नहीं बल्कि मृत्यु से हों।

ॐ नम: शिवाय 🙏♥

जो सब प्रकार के रोग-शोक से रहित हैं, उन कल्याणस्वरूप भगवान शिव को नमस्कार है। जो सबके भीतर मन रूप से निवास करते हैं, उन ...
24/09/2024

जो सब प्रकार के रोग-शोक से रहित हैं, उन कल्याणस्वरूप भगवान शिव को नमस्कार है।
जो सबके भीतर मन रूप से निवास करते हैं, उन भगवान शिव को नमस्कार है।
सम्पूर्ण देवताओं से पूजित भगवान शंकर को नमस्कार है।

भक्तजनों पर निरन्तर कृपा करने वाले आप भगवान महेश्वर को नमस्कार है।।

ॐ नमः शिवाय 🙏

हर हर महादेव  मित्रों   !य़ह page Bhole Ke Deewane 2 अप्रैल को किसी chinese डॉक्टर द्वारा hack किया गया था, उसने इस page...
23/09/2024

हर हर महादेव मित्रों !

य़ह page Bhole Ke Deewane 2 अप्रैल को किसी chinese डॉक्टर द्वारा hack किया गया था,

उसने इस page की सभी settings को change करके अपने clinic को promote करना शुरू कर दिया था,

और उसने इस page की सारी posts delete कर दी.

आज 6 महीने के बाद भगवान महादेव की कृपा से सोमवार के दिन मैं इस page का access ले पाया हूँ.

मैं आप सभी से माफ़ी चाहता हूँ. 🙏

और य़ह निवेदन करता हूँ कि आप सब फिर से पहले की तरह इस page पर प्यार बनाए रखे!

धन्यवाद ..!!

Address

Dubai
Dubai
DUBAI

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bhole Ke Deewane posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share