27 जुलाई को मनाली ( कुल्लू ) से हरिद्वार जा रही सुंदरनगर डिपो की बस पोंटा साहिब के पास फ्लाइंग स्क्वाड द्वारा इंस्पेक्शन के लिए रोकी गई, बस में परिचालक अभी टिकट काट ही रहे थे तभी चेकिंग टीम द्वारा कंडक्टर के ऊपर ये रिपोर्ट बनादी गई की परिचालक ने 295 रुपए का टांका ( चोरी ) लगाया है लेकिन बस में बैठी सवारियां भी कहती रही की अभी परिचालक ने पैसे लिए ही नहीं है वो टिकट काट रहे है। लेकिन चेकिंग टीम ने एक नही सुनी और परिचालक दिनेश कुमार की 295 रुपए की टांका मार रिपोर्ट बना के खुद नौ दो ग्यारह हो गए, दिन रात - धूप बारिश में भी अपने सेवाएं देने वालो को अगर इस तरह से मानसिक तौर पर बिना वजह परेशान किया जाए यह किस हद तक सही है। आप इस वीडियो को देखके बताए इसमें गलत कौन है ?
Anji-Khad Bridge!
First cable-stayed bridge (193 m height) of Indian Railways.
मध्य प्रदेश के मुरैना के पास एक सुखोई-30 और मिराज 2000 विमान दुर्घटनाग्रस्त, खोज और बचाव अभियान शुरू.
मध्य प्रदेश के मुरैना के पास एक सुखोई-30 और मिराज 2000 विमान दुर्घटनाग्रस्त, खोज और बचाव अभियान शुरू.
Army Fighter Jet Crash : अनियंत्रित होकर भरतपुर के पिंगोरा गांव के पास गिरा प्लेन ! बिखरे टुकडे़ ही टुकड़े
#ArmyFighterJetCrash
बीते कल चंडीगढ़ Sector 26 के Sacred Heart School की बस में आग लग गई। बस के अंदर 23 बच्चे सवार थे, जिन्हें छोड़ने के लिए बस मनीमाजरा टाउन की तरफ जा रही थी। गनीमत रही कि बच्चों को आग के भड़कने से पहले ही बस से निकाल लिया गया था।
(Amar Ujala News)
बेंगलुरु में एक्सीडेंट के बाद स्कूटी सवार ने बुजुर्ग को सड़क पर बेरहमी से घसीटा...वायरल हुआ वीडियो
ओल्ड फरीदाबाद सेक्टर 16 मंडी में एक महिला के साथ दो व्यक्ति ने की मारपीट
#viralvideo
#faridabadpolice
ओल्ड फरीदाबाद सेक्टर 16 मंडी में एक महिला के साथ दो व्यक्ति ने की मारपीट
#viralvideo
Lucknow Viral Video: नवाबों के शहर लखनऊ के हजरतगंज के इलाके से एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तैर रहा है इस वीडियो में एक प्रेमी जोड़ा स्कूटी पर एक दूसरे से लिपटा हुआ है यह वायरल वीडियो लखनऊ के हजरतगंज चौराहे का है, वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरीके से खुलेआम लखनऊ के हजरतगंज चौराहे पर शर्म और हया की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं यह वीडियो कल रात का बताया जा रहा हैं। लखनऊ को तहजीब का शहर माना जाता है लेकिन इस कपल ने तहजीब और तमीज की धज्जियां उड़ा कर रख दी।
Lucknow Viral Video: नवाबों के शहर लखनऊ के हजरतगंज के इलाके से एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तैर रहा है इस वीडियो में एक प्रेमी जोड़ा स्कूटी पर एक दूसरे से लिपटा हुआ है यह वायरल वीडियो लखनऊ के हजरतगंज चौराहे का है, वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरीके से खुलेआम लखनऊ के हजरतगंज चौराहे पर शर्म और हया की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं यह वीडियो कल रात का बताया जा रहा हैं। लखनऊ को तहजीब का शहर माना जाता है लेकिन इस कपल ने तहजीब और तमीज की धज्जियां उड़ा कर रख दी।