Rv news bharat

Rv news bharat rvnewsbharat it's 24hours hindi news channel
(3)

 #उत्तर काशी विश्वनाथ पर फिल्म आ रही है। जी हाँ, आपने बिलकुल ठीक पढ़ा है। अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन ...
08/05/2024

#उत्तर काशी विश्वनाथ पर फिल्म आ रही है। जी हाँ, आपने बिलकुल ठीक पढ़ा है। अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन अब इसमें कोई शक नहीं बचा है कि वाराणसी में भगवान विश्वनाथ मंदिर पर इस्लामी आक्रांताओं के हमले, हिन्दुओं के संघर्ष और आज भी न्यायालय में चल रही लड़ाई को बड़े पर्दे पर उतारा जाने वाला है। ये एक बड़ा प्रोजेक्ट होगा, जिसमें उत्तर एवं दक्षिण भारत के कई कलाकार काम करेंगे। फिल्म को लेकर काम शुरू हो गया है। हालाँकि, अभी शूटिंग शुरू नहीं हुई है।

ऑपइंडिया को आंतरिक सूत्रों से पता चला है कि काशी विश्वनाथ के इतिहास पर फिल्म बनाने की तैयारी चालू कर दी गई है। इस फिल्म का निर्माण अभिषेक अग्रवाल करेंगे, जो ‘अभिषेक अग्रवाल आर्ट्स’ नामक फिल्म प्रोडक्शन कंपनी चलाते हैं। अभिषेक अग्रवाल इससे पहले 2022 में आई 2 सफल फिल्मों ‘द कश्मीर फाइल्स’ और ‘कार्तिकेय 2’ का निर्माण कर चुके हैं। एक में जहाँ कश्मीरी पंडितों के घाटी से पलायन और इस्लामी क्रूरता को दिखाया गया, वहीं दूसरी एक एडवेंचर फिल्म थी जिसे भगवान श्रीकृष्ण के इतिहास से जोड़ा गया था।

हैदराबाद स्थित फिल्म निर्माता अभिषेक अग्रवाल हाल ही में वाराणसी पहुँचे और वहाँ प्रोफेसर राणा PB सिंह से मुलाकात कर के वाराणसी के इतीहास और वहाँ की संस्कृतिक को समझा। राणा PB सिंह सांस्कृतिक परिदृश्य एवं विरासतों के अध्ययन में दक्षता रखते हैं। ‘वाराणसी हिन्दू विश्वविद्यालय’ (BHU) के ‘इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस’ स्थित ‘डिपार्टमेंट ऑफ जियोग्राफी’ में उन्होंने लंबे समय तक कार्य किया है। ऐसे में वो इस फिल्म से जुड़ते हैं तो उनके अध्ययन एवं शोध का लाभ इसे मिलेगा।

उनके बारे में ये भी बता दें कि वो सांस्कृतिक मानवशास्त्र, पौराणिक कथाओं, लोक-कथाओं, धार्मिक-सांस्कृतिक-विरासत परिदृश्य और योजना, भारत (उत्तर), दक्षिण कोरिया, जापान में इन क्षेत्र अध्ययनों के साथ शोध-पत्र प्रकाशित कर चुके हैं। वो अपने प्रोजेक्ट ‘Understanding Place & Envisioning the Cosmos’ के माध्यम से ब्रह्मादिया जटिलताओं का अध्ययन भी कर रहे हैं। अभिषेक अग्रवाल के साथ चर्चा के दौरान उन्होंने फिल्म को लेकर मार्गदर्शन दिया।जल्द ही राणा PB सिंह को काशी विश्वनाथ फिल्म प्रोजेक्ट के लिए ऑनबोर्ड लिया जाएगा। असल में इस प्रोजेक्ट को लेकर शुरुआत अभिषेक अग्रवाल और विष्णु शंकर जैन के बीच फोन कॉल के दौरान हुई थी। दोनों ने एक घंटा से भी अधिक वीडियो कॉल कर बात की, जिसमें विष्णु जैन एवं उनके पिता हरिशंकर जैन ने काशी विश्वनाथ को लेकर चल रही न्यायिक लड़ाई के बारे में उन्हें समझाया। तभी इस पर फिल्म बनाने का विचार किया गया और इस पर आगे बढ़ा गया।

विष्णु जैन और हरिशंकर जैन काशी विश्वनाथ को अतिक्रमण मुक्त कराने की न्यायिक लड़ाई के सिपाही हैं। काशी विश्वनाथ मंदिर तोड़ कर मुग़ल बादशाह औरंगजेब ने वहाँ ‘ज्ञानवापी मस्जिद’ खड़ी कर दी थी। ज्ञानवापी ढाँचे के तहखाने में हिन्दुओं को पूजा-अर्चना की अनुमति मिल चुकी है। इलाहाबाद हाईकोर्ट से ज्ञानवापी परिसर को सील करने की अनुमति माँगते हुए एक PIL दायर हुई थी, जिसे स्वीकार नहीं किया गया। हालाँकि, जैन पिता-पुत्र की प्रयासों से ज्ञानवापी ढाँचे का सर्वे हुए और वहाँ शिवलिंग होने की बात पता चली, कई हिन्दू प्रतीक भी मिले।

सुप्रीम कोर्ट आदेश दे चुका है कि ज्ञानवापी ढाँचे में जहाँ शिवलिंग मिला उस क्षेत्र को संरक्षित किया जाए, क्योंकि मुस्लिम पहले वहाँ ‘वजू’ के नाम पर अपने पाँव धोते थे। जहाँ तक मीनाक्षी जैन की बात है, उनसे भी अभिषेक अग्रवाल मुलाकात कर चुके हैं। मीनाक्षी जैन एक ऐसी इतिहासकार हैं, जिन्होंने वामपंथी इतिहासकारों से इतर नाम कमाया है और उनके प्रपंचों को ध्वस्त किया है। अयोध्या सहित अन्य मंदिरों को लेकर लड़ाई पर वो पुस्तकें लिख चुकी हैं, कई कार्यक्रमों में वो अपने वक्तव्य रखती रही हैं।

‘द ताशकंद फाइल्स’ (2029), ‘द कश्मीर फाइल्स’ (2022) और ‘द वैक्सीन वॉर’ (2023) के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री भी इस फिल्म से जुड़े हुए हैं, लेकिन उन्होंने ये साफ़ नहीं किया है कि वो इसका निर्देशन करेंगे या नहीं। वो फ़िलहाल ‘द दिल्ली फाइल्स’ पर काम कर रहे हैं, जिसमें भारत विभाजन के दौरान पश्चिम बंगाल में हुए हिन्दुओं के नरसंहार की कहानी दिखाई जाएगी। इस फिल्म से भी ‘अभिषेक अग्रवाल आर्ट्स’ जुड़ा हुआ है। अभिषेक अग्रवाल के पिता तेजनारायण अग्रवाल की मौजूदगी में विवेक अग्निहोत्री के साथ कई फिल्मों को लेकर इनकी डील हुई थी।

मीनाक्षी जैन, राणा PB सिंह, विष्णु शंकर जैन, हरिशंकर जैन, विवेक अग्निहोत्री और अभिषेक अग्रवाल – ये ऐसे 6 किरदार हैं जो काशी विश्वनाथ पर बन रही फिल्म का आधार होंगे। आगे अब कौन से अभिनेता-अभिनेत्री इससे जुड़ते हैं, कहानी क्या स्वरूप लेती है और कौन इसका निर्देशन करता है – ये सब समय के साथ पता चलता जाएगा। अभी इसकी पुष्टि समझिए कि फिल्म बन रही है। औरंगजेब के अत्याचार से लेकर संघर्षशील हिन्दुओं की ये कहानी पर्दे पर ज़रूर आ रही है।

 #उत्तर उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के एक गाँव में मुस्लिम शख्स द्वारा हिंदू लड़की को लेकर भागने के बाद शुक्रवार (2 अगस्त...
08/05/2024

#उत्तर उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के एक गाँव में मुस्लिम शख्स द्वारा हिंदू लड़की को लेकर भागने के बाद शुक्रवार (2 अगस्त 2024) की रात को हिंसा भड़क उठी। लड़की पक्ष वालों के साथ गाँव वालों ने आरोपित मुस्लिम व्यक्ति के घर और किराने की दुकान में तोड़फोड़ की और उसमें आग लगा दी। दरअसल, पिछले सप्ताह जिस हिंदू महिला को लेकर सद्दाम अली लेकर भागा है, वह उसकी पड़ोसी थी।

अधिकारियों कहना है कि गुस्साए लोगों ने आरोपित मुस्लिम व्यक्ति की गिरफ्तारी में देरी करने के कारण पुलिस की जीप पर भी हमला किया। ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि इस मामले में उन्होंने पुलिस में शिकायत की, लेकिन पुलिस ने शिकायत दर्ज नहीं की। इसके बाद जिला प्रशासन ने तीन पुलिसकर्मियों को भी निलंबित कर दिया है। आखिरक सद्दाम को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने बताया कि यह घटना हिंदू बहुल गाँव शिवनगर की है। कहा जा रहा है कि 24 साल के सद्दाम अली का 20 साल की पड़ोसी हिंदू लड़की के साथ प्रेम संबंध थे। वह पिछले सप्ताह महिला को लेकर भाग गया। इसको लेकर गाँव के लोग भड़क गए। महिला के परिजनों ने 29 जुलाई को सिरौली थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें सद्दाम अली पर महिला के अपहरण का आरोप लगाया गया था।

एक अधिकारी ने बताया, “गाँव में करीब 10 फीसदी अल्पसंख्यक आबादी है। यहाँ का मुख्य व्यवसाय खेती है। हिंदू लड़की और सद्दाम ने साथ में स्कूल की पढ़ाई की है और दो साल पहले दोनों एक-दूसरे से प्यार करने लगे थे। 29 जुलाई को वे दोनों एक साथ भाग गए और महिला के पिता ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई।” इसके बाद पुलिस ने जाँच शुरू कर दी।

पुलिस को पता चला कि दोनों सिरौली में छिपे हुए हैं। इसके बाद पुलिस 1 अगस्त 2024 को भागने के 6 दिन बाद दोनों को वापस लेकर आई। लड़की को पुलिस ने उनके रिश्तेदारों एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में परिवार को सौंप दिया। वहीं, सद्दाम अली को पूछताछ के लिए अपने साथ लेकर सिरौली थाने लेकर चली गई। इस घटना से गुस्साए लोगों ने अली के घर में तोड़फोड़ की और उसे आग के हवाले कर दिया।

बरेली पुलिस ने बताया कि इस मामले में लड़की के परिवार के सदस्यों समेत 62 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वहीं, सद्दाम अली के घर में आगजनी के आरोप में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। वहीं, अन्य आरोपितों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। लोगों के गुस्सा को देखते हुए गाँव में भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है।

बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अनुराग आर्य ने कहा कि भागने की घटना के बाद दो समुदायों के बीच तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए बरेली मुख्यालय से लगभग 55 किलोमीटर दूर स्थित गाँव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। उन्होंने कहा कि थाने के स्टेशन हाउस ऑफिसर लव सिरोही, SI सतवीर सिंह और एक कॉन्स्टेबल को निलंबित कर दिया गया है।

एसएसपी आर्य ने कहा, “सद्दाम अली पुलिस की हिरासत में था, लेकिन अफ़वाहें फैलीं कि पुलिस उसे बचा रही है। इसके बाद ग्रामीणों ने उसकी घर और दुकान जला दी और पुलिसकर्मियों पर भी हमला किया। पुलिस अधिकारियों पर हमले और घर में आग लगाने के मामले में सिरौली पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।”

 #उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में चाँद खाँ नाम के सिपाही ने ‘राज’ बनकर हिंदू लड़की को प्रेम जाल में फंसा लिया। उसने उसे पुलि...
08/05/2024

#उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में चाँद खाँ नाम के सिपाही ने ‘राज’ बनकर हिंदू लड़की को प्रेम जाल में फंसा लिया। उसने उसे पुलिस लाइन के अपने सरकारी क्वॉर्टर पर बुलाया और नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। उसने इसका वीडियो भी बना लिया और ब्लैकमेल कर पैसे ऐंठने लगा। बाद में लड़की को पता चला कि उसका ‘राज’ कोई चाँद खाँ है, तो पैरों तले जमीन खिसक गई।

इसके बाद पता चला कि चाँद खाँ 2 निकाह पहले भी कर चुका है और दूसरी बीवी गुलशन आरा उर्फ जेबा उसके साथ रहती है, वो भी इस साजिश में शामिल थी। दोनों हिंदू लड़की पर धर्म परिवर्तन कर निकाह का दबाव डाल रहे थे, यही नहीं, करीब 6 माह पहले दोनों अपने कारनामों को अंजाम देने के बिल्कुल करीब भी पहुँच गए थे, और उसने मौलवी को भी बुला लिया था। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और जाँच शुरू कर दी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिंदू लड़की पीलीभीत कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली है। 2 साल पहले वो कोचिंग में पढ़ती थी, वहीं पर एक लड़के की छेड़छाड़ का विरोध करते हुए उसने पुलिस से सहायता माँगी थी। उसकी सहायता के लिए पहुँचे चाँद खाँ ने अपना परिचय राज के रूप में दिया और लड़की का नंबर ले लिया। इसके बाद चाँद खाँ ने लड़की को शादी के जाल में फंसाया और 2 साल से उसका यौन उत्पीड़न करता रहा। हिंदू लड़की गर्भवती हो गई, तो 2 बार उसने दवाइयों की सहायता से उसका गर्भपात भी करा दिया।

यही नहीं, अब चाँद खाँ और उसकी दूसरी बीवी गुलशन आरा उस पर धर्म परिवर्तन कर चाँद खाँ से निकाह करने का दवाब डाल रहे हैं, जबकि चाँद खाँ दो निकाह पहले ही कर चुका है। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर नरेश त्यागी ने कहा कि शनिवार (3 जुलाई 2024) को कोतवाली में चाँद खाँ और बीवी गुलशन आरा उर्फ जेबा के खिलाफ दुष्कर्म, विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन संप्रेषण अधिनियम, षड्यंत्र रचने एवं ब्लैकमेलिंग की धारा में प्राथमिकी पंजीकृत की गई है।

बताया जा रहा है कि आरोपित चाँद खाँ का तबादला मुरादाबाद जीआरपी में हो चुका है। इसके बावजूद वो वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पैसे की उगाही करता रहता है। हाल ही में उसने पीड़ित लड़की से एक लाख रुपए लिए थे और 50 हजार की माँग अलग से कर रहा था। फिलहाल पुलिस ने जाँच के लिए मुरादाबाद एक टीम भेजने वाली है।

 #कबीरदास
08/05/2024

#कबीरदास

08/05/2024

#कबीरदास ने कभी एक प्रसिद्ध दोहा कहा था, जिसकी पंक्ति थी – ‘परमारथ के कारने, साधुन धरा शरीर’ अर्थात सज्जन लोगों का जन्म ही दूसरों की भलाई के लिए होता है। यह दोहा आज के समय में भी चरितार्थ किया है 25 साल के काँवड़ यात्री सचिन खंडेलवाल ने, जिनका सड़क दुर्घटना में देहांत हो गया है। 25 साल के छोटे से जीवन में महादेव शिव के परम भक्त द्वारा जो भी समय हुआ वो उन्होंने समाज के हित में किया। अब मृत्यु के बाद उनकी देह से दान किए गए अंगों से 5 गंभीर रूप से बीमार लोगों को नया जीवन मिला है।

‘टाइम्स ऑफ़ इंडिया’ के मुताबिक, काँवड़ यात्री सचिन खंडेलवाल हरिद्वार से गंगाजल ले कर वापस अपने घर हरियाणा के महेंद्रगढ़ की तरफ लौट रहे थे। रास्ते में रुड़की के पास एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी। इस हादसे में सचिन गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए ऋषिकेश स्थित AIIMS में भर्ती करवाया गया। डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद सचिन को बचाया नहीं जा सका। सचिन का शोक संतृप्त परिवार एम्स में शव लेने आया तो डॉक्टरों ने वहाँ परिजनों से उनकी अंगदान के बारे में इच्छा पूछी।सचिन के घर वालों ने उन मरीजों की तरफ देखा जो जीवन और मौत से संघर्ष कर रहे थे। परिजन फ़ौरन तैयार हो गए। दान के तौर पर सचिन की किडनी, पैंक्रियाज, लीवर और आँखों को चयनित किया गया। सचिन की किडनी, अग्नाशय और लीवर को चंडीगढ़ के पोस्ट-ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च और दिल्ली के इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर एंड बिलियरी साइंसेज में भेजा गया। इसी के साथ मृतक काँवड़ यात्री द्वारा दान की गई आँखों से अब उत्तराखंड के 2 नेत्र रोगी शनिवार (3 अगस्त) से इस दुनिया को देख रहे हैं।

कुल मिला कर सचिन खंडेलवाल के अंगदान से 5 अलग-अलग लोगों को नई जिंदगी मिली है। एम्स ऋषिकेश की डॉ. मीनू सिंह ने कहा, “सचिन ने कई लोगों को जीवन का तोहफा दिया है। एम्स उन्हें हमेशा एक साइलेंट हीरो के तौर पर याद रखेगा।” दिवंगत काँवड़ यात्री के भाई पंकज खंडेलवाल ने कहा, “यही एक रास्ता था जिससे सचिन कुछ और साल जी सकता था। मेरा मानना ​​है कि जो लोग अंगदान कर सकते हैं, उन्हें अपने प्रियजनों को मृत्यु के बाद भी जीवित रखना चाहिए।” अंगदान के बाद एम्स में सचिन के शव को पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार के लिए उनके परिजनों को सौंप दिया है।

हाथरस जिले में स्थित सिकंदराराऊ क्षेत्र के गांव रतिभानपुर में सत्संग के दौरान भगदड़  में हुई दुर्घटना में महिलाओं और बच्च...
07/02/2024

हाथरस जिले में स्थित सिकंदराराऊ क्षेत्र के गांव रतिभानपुर में सत्संग के दौरान भगदड़ में हुई दुर्घटना में महिलाओं और बच्चों सहित अनेक श्रद्धालुओं की मृत्यु की घटना सामने आई है जिसमें बताया जा रहा है कि भगदड के कारण बहुत से परिवारों ने अपने परिजनो खो दिया है

दिल्ली में NDA नेताओं द्वारा पारित प्रस्ताव में NDA नेताओं ने सर्वसम्मति से नरेन्द्र मोदी को अपना नेता चुना। #दिल्ली    ...
06/05/2024

दिल्ली में NDA नेताओं द्वारा पारित प्रस्ताव में NDA नेताओं ने सर्वसम्मति से नरेन्द्र मोदी को अपना नेता चुना।
#दिल्ली



ministers

05/14/2024

#लखनऊ
डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल हॉस्पिटल में यह है इमरजेंसी का हाल इमरजेंसी के पास तमाम मरीज मौजूद जिनका चल रहा है इलाज वहीं अस्पताल के कर्मचारी आपस में ही तेज आवाजों के साथ भिड़े पड़े हैं, इन्हें नहीं है इमरजेंसी में आए मरीज और भर्ती मरीजों की कोई परवाह,

आनन्द सिंह

 #दिल्ली शराब घोटाला: 'आप' पार्टी को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बनाया जाएगा आरोपी, ईडी ने दिल्ली हाईकोर्ट को बताया* दिल्ली...
05/14/2024

#दिल्ली शराब घोटाला: 'आप' पार्टी को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बनाया जाएगा आरोपी, ईडी ने दिल्ली हाईकोर्ट को बताया*

दिल्ली शराब घोटाले में आम आदमी पार्टी को भी आरोपी बनाया जाएगा। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को दिल्ली हाईकोर्ट में यह जानकारी दी। ईडी ने यह दलील मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका का विरोध करते हुए दी।

 #विवादों में घिरे अरबपति कारोबारी संजीव गोयनका ने क्रिकेटर KL Rahul से गले मिलकर मामले को खत्म करने की कोशिश की।* दरअसल...
05/14/2024

#विवादों में घिरे अरबपति कारोबारी संजीव गोयनका ने क्रिकेटर KL Rahul से गले मिलकर मामले को खत्म करने की कोशिश की।*

दरअसल IPL में LSG जब अपना अंतिम मुकाबला बुरी तरह से हारी थी तब गोयनका ने मैदान में राहुल से बदतमीजी से बात करते वीडियो वायरल हुआ था। वायरल video में राहुल बेचारगी का भाव लिए खड़े थे और गोयनका उनके पर चिल्लाते दिख रहे थे।

LSG के मलिक संजीव गोयनका ने इंडियन क्रिकेट स्टार KL Rahul को दिल्ली स्थित आवास पर डिनर के लिए बुलाया। गले मिले।

लेकिन राहुल की भाव भंगिमा देखकर लगा कि मजबूरी में डिनर प्रोग्राम में पहुंचे हैं।

इंटरनेट यूजर्स गोयनका से खासे नाराज हैं।

आप भी अपनी राय कमेंट्स में लिख सकते हैं।

 #जालौन में अखिलेश यादव ने भरी चुनावी हुंकार, बोले-हम मंदिर गए तो BJP ने मंदिर धुलवा दिया…**अखिलेश यादव ने लोगों को संबो...
05/14/2024

#जालौन में अखिलेश यादव ने भरी चुनावी हुंकार, बोले-हम मंदिर गए तो BJP ने मंदिर धुलवा दिया…*

*अखिलेश यादव ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि समाजवादियों का लैपटॉप आज भी चल रहा है.BJP ने नकल की, लेकिन छोटा लैपटॉप दिया है.*

जालौन- लोकसभा चुनाव के रण की वजह से सियासी सरगर्मियां बढ़ी हुई है. इसी कड़ी में जालौन में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हुंकार भरी.

अखिलेश यादव ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि समाजवादियों का लैपटॉप आज भी चल रहा है.BJP ने नकल की, लेकिन छोटा लैपटॉप दिया है.जालौन को मेडिकल कॉलेज सपा ने दिया था.

BJP ने मेडिकल कॉलेज को बर्बाद कर दिया.जो एंबुलेंस हमने दी थी BJP ने बर्बाद कर दी है.पुलिस को 100 नंबर दी थी वो भी बर्बाद कर दी.पुलिस अब दोनों तरफ से पैसा लेने लगी.

उन्होंने आगे कहा कि हम मंदिर गए तो BJP ने मंदिर धुलवा दिया है.BJP के लोग संविधान बदलना चाहते हैं. BJP ने सड़क पर नई भर्ती की, किसान परेशान है.गाय मर रही, उनका चारा कोई और खा रहा है.

 #पीएम मोदी ने काशी से तीसरी बार किया नामांकन, शाह-* राजनाथ-चंद्रबाबू नायडू-चिराग समेत ये दिग्गज रहे मौजूदमंगलवार का दिन...
05/14/2024

#पीएम मोदी ने काशी से तीसरी बार किया नामांकन, शाह-*
राजनाथ-चंद्रबाबू नायडू-चिराग समेत ये दिग्गज रहे मौजूद
मंगलवार का दिन पीएम मोदी के नामांकन के दिन रहा. सुबह से ही पीएम मोदी के नामांकन की तैयारियां शुरू हो गईं. प्रधानमंत्री ने मां गंगा की आरती की और सीधे काल भैरव मंदिर पहुंच गए. इसके बाद पीएम डीएम ऑफिस पहुंचे और नामांकन दाखिल किया.

प्रधानमंत्री मोदी के नामांकन के लिए एनडीए के ज्यादातर नेता मौजूद रहे.
प्रधानमंत्री मोदी के नामांकन के लिए एनडीए के ज्यादातर नेता मौजूद रहे

NDA के कौन से नेता रहे नॉमिनेशन में मौजूद

बीजेपी चीफ जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे, मेघायल के सीएम कोनार्ड संगमा, अजीत गुट के नेता प्रफुल्ल पटेल, रिपब्लिकन पार्टी के चीफ और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले, केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी, आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू, पवन कल्याण, जीतन राम मांझी, उपेंद्र कुशवाहा, संजय निषाद, अनुप्रिया पटेल, ओमप्रकाश राजभर, जयंत चौधरी, अम्बुणि रामदास, जीके वासन, देवनाथन यादव, तुषार वेल्लापल्ली, अतुल बोरा, प्रमोद बोरो, पशुपति पारस, भूपेंद्र चौधरी.

*ये 4 लोग बने PM मोदी के प्रस्तावक*

1. पंडित गणेश्वर शास्त्री
इन्होंने ही अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का शुभ मुहूर्त निकाला था. ये ब्राह्मण समाज से हैं.
2. बैजनाथ पटेल
ये OBC समाज से आते हैं और संघ के पुराने और समर्पित कार्यकर्ता रहे हैं.
3. लालचंद कुशवाहा
ये भी OBC बिरादरी से हैं.
4. संजय सोनकर
ये दलित समाज से हैं.

  Rahul के बारे में मैच से ज्‍यादा क्‍यों हो रही है चर्चा? कप्‍तानी छोड़ने को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट*दिल्‍ली कैपिटल्‍...
05/14/2024

Rahul के बारे में मैच से ज्‍यादा क्‍यों हो रही है चर्चा? कप्‍तानी छोड़ने को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट*

दिल्‍ली कैपिटल्‍स और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच मंगलवार को अरुण जेटली स्‍टेडियम पर आईपीएल 2024 का 64वां मैच खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्‍तान केएल राहुल लगातार चर्चा का केंद्र बने हुए हैं। चर्चा थी कि अंतिम दो मुकाबलों में राहुल कप्तानी छोड़ सकते हैं और उनकी जगह निकोलस पूरन को कप्तान बनाया जा सकता है।

 #दिल्ली नगर निगम में सोमवर को सदन की बैठक शुरू होते ही भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया. बीज...
05/14/2024

#दिल्ली नगर निगम में सोमवर को सदन की बैठक शुरू होते ही भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया. बीजेपी पार्षदों ने सदन में मेयर चुनाव का मसला उठाया।*

वे इस मसले पर बहस की मांग कर रहे थे. इस पर ऐतराज होते ही बीजेपी के पार्षद सदन के अंदर नारेबाजी करने लगे. बीजेपी के पार्षद हाथ में पोस्ट और बैनर लेकर नारेबाजी कर रहे हैं।

​बीजेपी पार्षदों की वजह से संदन की बैठक पूरी तरह से बाधित है. बीजेपी के पार्षदों ने सदर के अंदर आम आदमी पार्टी के राज्यसभी सांसद स्वाति मालीवाल का मसला भी उठाया है. फिलहाल, बीजेपी पार्षदों के हंगामे को देखते हुए मेयर ने सदन को स्थगित कर दिया है।

 #भारत ने दस सालों के लिए ईरान का चाबहार पोर्ट ऑपरेट करने के लिए तेहरान के साथ एग्रीमेंट किया है. भारत इस पोर्ट को ऑपरेट...
05/14/2024

#भारत ने दस सालों के लिए ईरान का चाबहार पोर्ट ऑपरेट करने के लिए तेहरान के साथ एग्रीमेंट किया है. भारत इस पोर्ट को ऑपरेट करने के साथ-साथ इसे डेवलप भी करेगा. लेकिन अब अमेरिका ने इस डील को लेकर वॉर्निंग दे दी है।अमेरिका ने चेताते हुए कहा है कि जो भी ईरान के साथ कारोबार करने पर विचार कर रहा है, उसे हमारी ओर से संभावित प्रतिबंधों के जोखिमों से वाकिफ रहने की जरूरत है।*

अमेरिका के विदेश विभाग के प्रधान उप प्रवक्ता वेदांत पटेल से जब चाबहार पोर्ट को लेकर भारत और ईरान के एग्रीमेंट को लेकर सवाल किया गया तो पटेल ने कहा कि हम इन खबरों से वाकिफ हैं कि ईरान और भारत ने चाबहार पोर्ट को लेकर एक डील की है. भारत सरकार की अपनी विदेश नीति है. ईरान के साथ चाबहार पोर्ट को लेकर की गई डील और ईरान के साथ उनके द्विपक्षीय संबंधों को वह बेहतर तरीके से समझता है. लेकिन जहां तक अमेरिका की बात है. ईरान पर अमेरिकी प्रतिबंध जारी रहेंगे.।

 #पाबंदियां लगा देंगे...', भारत और ईरान के बीच चाबहार समझौते पर तिलमिलाया अमेरिका; दे डाली ये धमकी*चाबहार पोर्ट के प्रबं...
05/14/2024

#पाबंदियां लगा देंगे...', भारत और ईरान के बीच चाबहार समझौते पर तिलमिलाया अमेरिका; दे डाली ये धमकी*

चाबहार पोर्ट के प्रबंधन का 10 वर्षों का ठेका भारत को मिल गया है। अमेरिका ने कहा कि कहा कि कोई भी देश जो ईरान के साथ व्यापार सौदे को अंजाम दे रहा है उन्हें संभावित प्रतिबंध के लिए तैयार रहना चाहिए।

05/14/2024

#काशी के मेरे परिवारजनों ने रोड शो में जो स्नेह और आशीर्वाद बरसाया, वह मेरे जीवन का अविस्मरणीय क्षण बन गया है*। *प्रधान मंत्री।*

05/14/2024

में बगावत पर उतरे लोग*

PoK में सड़कों पर हो रहा हिंसक विरोध प्रदर्शन,
हिंसक प्रदर्शन से पाकिस्तान सरकार आई घुटनों पर,
शहबाज शरीफ सरकार ने PoK को तत्काल प्रभाव से 23 अरब रुपये का बजट मंजूर किया,
पाकिस्तान के सुरक्षाबलों ने लोगों पर बरसाईं गोलियां,
4 दिन से जारी प्रदर्शन में 3 मौतें और 100 से ज्यादा जख्मी,
बिजली बिल, टैक्स और आटे की कीमतों में भारी वृद्धि को लेकर जारी है प्रदर्शन

 #बांदाबहुत ही दुखःद खबर*मेरा पड़ोसी न्यूज-18 के पत्रकार साथी अंकित त्रिपाठी ने फांसी लगाकर आत्म हत्या की*पुलिस ने शव को...
05/14/2024

#बांदा

बहुत ही दुखःद खबर

*मेरा पड़ोसी न्यूज-18 के पत्रकार साथी अंकित त्रिपाठी ने फांसी लगाकर आत्म हत्या की*

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के बांदा मेडिकल कालेज भेजा

भगवान दुखःद परिजनों को दुख सहने की ताकत दे और मृत आत्मा को सद्धगति प्राप्त हो भगवन अपने श्री चरणों में स्थान दे

ओम शान्ति ओम शान्ति

 #शिक्षण की सेवा पवित्र सेवा- कमिश्नर* *शिक्षक समाज का गढ़ता है भविष्य- कमिश्नर*  *शिक्षा के क्षेत्र में शहडोल संभाग को ...
05/14/2024

#शिक्षण की सेवा पवित्र सेवा- कमिश्नर*

*शिक्षक समाज का गढ़ता है भविष्य- कमिश्नर*

*शिक्षा के क्षेत्र में शहडोल संभाग को अग्रणी बनाएं- कमिश्नर*

*कमिश्नर ने संभाग स्तरीय मोटिवेशनल शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम को किया संबोधित*

अनूपपुर( मध्य प्रदेश, राजेश शिवहरे)13 मई कमिश्नर शहडोल संभाग बी.एस. जामोद ने कहा है कि शिक्षण की सेवा बहुत ही पवित्र सेवा होती है। हम सब का धर्म है कि हम जिस क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं, उस क्षेत्र का मान और सम्मान बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि शिक्षक जैसा चाहे वैसा समाज का निर्माण कर सकता है, शिक्षक ही बेहतर समाज गढ़ता है। शहडोल संभाग में शिक्षा के क्षेत्र में एक बेहतर वातावरण का निर्माण हो इस हेतु सभी शिक्षक मिलकर समन्वित प्रयास करें। उन्होंने कहा कि सभी शिक्षक विद्यार्थियों को कैसे पढ़ना है कैसे आगे बढ़ाना है, वह बखूबी जानते हैं, बस जरूरत है, मिलकर प्रयास करने की। सभी शिक्षक समन्वय स्थापित करते हुए विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करें। कमिश्नर शहडोल संभाग बी.एस. जामोद आज शासकीय एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय अनूपपुर में आयोजित संभाग स्तरीय मोटिवेशन शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम "उन्मेष" में शिक्षकों को संबोधित कर रहे थे।

कमिश्नर ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में शहडोल संभाग को सभी शिक्षक अग्रणी बनाएं। शिक्षा एवं विकास एक दूसरे के पूरक होते हैं। जहां बेहतर शिक्षा होगा, वहां विकास भी बेहतर होगा। उन्होंने कहा कि हमारा संभाग खनिज, वन, प्राकृतिक संपदा से विकसित है, इसी प्रकार हम सभी समन्वित प्रयास करें तो हमारा संभाग शिक्षा में भी विकसित हो सकता है। शिक्षक समाज का दर्पण होता है, सभी शिक्षक अपना दायित्व जिम्मेदारी के साथ निभाए,
कमिश्नर ने कहा कि सभी शिक्षक विद्यालय में विद्यार्थियों को ऐसा माहौल प्रदान करें कि जिससे विद्यार्थी आनंद और उत्साह के साथ विद्यालय आए। उन्होंने कहा कि हर एक विद्यार्थी में कुछ ना कुछ विशेष टैलेंट होता है, जरूरत है उसे टैलेंट को पहचानने की। सभी शिक्षक विद्यार्थियों में वह टैलेंट खोजें तथा उसे उस क्षेत्र में आगे बढ़ाने का प्रयास करें। जिससे गांव जिला एवं प्रदेश में हमारे संभाग का नाम गूंजे,उन्होंने कहा कि पुराने समय में जो गुरु की प्रतिष्ठा कायम थी, वह धीरे-धीरे कम हो रही है। वह प्रतिष्ठा पुनः एक बार कायम करना है।

कमिश्नर ने कहा कि सभी शिक्षक विद्यालय से घर जाते समय आत्म चिंतन जरूर करें कि विद्यालय को बेहतर बनाने के दिशा में आज क्या बेहतर प्रयास किया है। अगर प्रयास में कुछ कमी रह जाती है तो दूसरे दिन दुगनी रफ़्तार से आनंद के साथ वह कमी पूरी करें। उन्होंने कहा कि ज्यादातर शिक्षक शहडोल संभाग के निवासी हैं, यह बहुत ही सौभाग्य की बात है कि आपको आपके जन्म एवं कर्मभूमि में ही सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ है। इस अवसर का लाभ उठाएं और शहडोल संभाग के विद्यार्थियों का जीवन श्रेष्ठ बनाएं यह आपका कर्तव्य है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त जनजातीय कार्य विभाग उषा सिंह ने कहा कि शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है। बच्चे शत् प्रतिशत स्कूल पहुंचे, बच्चों को शिक्षा के मुख्य धारा में कैसे जोड़ना है, इस हेतु यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। गुरु और शिष्य के स्नेह के संबंध में जो कमी आ रही है, उसे दूर करने हेतु प्रशिक्षण कार्य आयोजित किया गया है, उसका विश्लेषण कार्यक्रम है। सभी शिक्षक यह प्रशिक्षण पूरे मनोयोग से ले।

कार्यक्रम में शिक्षक सुनीता साकेत, ऋषि पाठक, रामनिवास शाह, नीरज गुप्ता सहित अन्य शिक्षको ने भी अपने विचार व्यक्त किए। शिक्षकों को पिरामल फाऊंडेशन के प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कार्यक्रम में वीडियो के माध्यम से शिक्षकों को शिक्षा पद्धति में विद्यार्थियों से व्यवहार, विचार, समन्वय एवं मार्गदर्शन संबंधी बातें भी बताई जा रही है। कार्यक्रम में अपर कलेक्टर अनूपपुर अमन वैष्णव, संयुक्त कलेक्टर दिलीप कुमार पांडेय, सहायक संचालक जनजातिया कार्य विभाग अशोक शर्मा सहित शिक्षक गण उपस्थित थे।

 #पंजाब के लिए आप स्टार प्रचारकों की सूची जारी*आम आदमी पार्टी ने स्टार प्रचारकों का लिस्ट जारी कीपंजाब में सीएम केजरीवाल...
05/14/2024

#पंजाब के लिए आप स्टार प्रचारकों की सूची जारी*
आम आदमी पार्टी ने स्टार प्रचारकों का लिस्ट जारी की
पंजाब में सीएम केजरीवाल करेंगे चुनाव प्रचार

05/13/2024

#पटना - प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तख्त श्री हरिमंदिर साहिब पहुंचे*

इस दौरान पीएम मोदी ने लंगर सेवा भी की

सिखों के दसवें गुरु गुरु गोविंद सिंह जी के जन्मस्थली तख्त श्री हरमंदिर जी साहिब आने वाले नरेन्द्र मोदी भारत के पहले प्रधानमंत्री हैं

05/13/2024

#सीतापुर जिले में शांतिपूर्ण चल रहा लोकसभा का मतदान पोलिंग बूथ का लगातार डीएम और SSP चक्रेश मिश्र कर रहे हैं निरीक्षण।

 #कन्नौज से BJP सांसद सुब्रत पाठक का आरोप है कि पीठासीन अधिकारी अर्चना यादव वोटरों पर सपा के पक्ष में वोट डालने का दबाव ...
05/13/2024

#कन्नौज से BJP सांसद सुब्रत पाठक का आरोप है कि पीठासीन अधिकारी अर्चना यादव वोटरों पर सपा के पक्ष में वोट डालने का दबाव बना रही हैं..।

05/13/2024

*11 करोड़ 51 लाख 101 रुपया दहेज मे दिये*

*राजस्थान के गांव - कराहन का पुरा, महवा (दौसा) मे इतनी बड़ी रकम गुर्जर समाज मे लड़की पक्ष ने लडके पक्ष को बतौर दहेज दी*

*शोशल मीडिया पर वायरल हुआ विडिओ*

05/13/2024

रायबरेली: कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी, कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी पहुची जनसभा स्थल

प्रियंका राहुल के साथ कांग्रेसी नेता प्रमोद तिवारी भी मंच पर मौजूद

बछरावां विधानसभा क्षेत्र के महराजगंज में विशाल जनसभा को करेंगे सबोधित

05/13/2024



स्कूल जा रही छात्रा को परिवहन विभाग की बस ने रौंदा।

सड़क से गुजर रहे राहगीरो ने बस के नीचे से छात्रा को निकाला।

मिलेट्री पुलिस ने अपनी गाड़ी से पहुंचाया अस्पताल।

बस के नीचे आने से छात्रा हुई घायल भेजा गया अस्पताल। कैंट थाना क्षेत्र की घटना ।

05/13/2024

औरैया- पुलिस प्रशासन और मतदान कर्मियों की लापरवाही आई सामने। अछल्दा मंडल अध्यक्ष राजवर्धन ने वोट डालते हुए EVM मशीन से बनाया वीडियो। बूथ के अंदर मोबाइल वर्जित होने के बावजूद लगातार वोट डालते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर हो रहे हैं वायरल। अछल्दा थाना क्षेत्र का मामला।

05/13/2024

प्रतापगढ़

बाइक सवार बदमाशों ने पत्रकार को मारी गोली कानून व्यवस्था को बदमाशों ने दिया चुनौती

कोल।बंजर डीह गांव के प्रधान पति बसंत सिंह पत्रकार को बदमाशों ने मारी गली इलाके में मचा हड़कंप

पेसे से विद्यालय में अध्यापक हैं और आज अखबार में पत्रकार हैं सांडवा चंद्रिका क्षेत्र से बसंत सिंह

विद्यालय के पास बाइक सवार हमलावरों ने घटना को दिया अंजाम पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटी

अंतू थाना क्षेत्र के कटका बाजार के पास की बताई जा रही है घटना

इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज प्रतापगढ़ भेजा गया मेडिकल कॉलेज में सीओ सिटी प्रभारी निरीक्षक अंतू मौजूद

Address

Mohan Garden
Santa Ana, CA
110059

Telephone

+917500989032

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rv news bharat posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Rv news bharat:

Videos

Share

Category


Other Media Agencies in Santa Ana

Show All

You may also like